Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को किया स्मरण


कांग्रेस ने  क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को किया स्मरण          


सागर, 09जून.2023 : देश की आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले आदिवासी समाज के क्रांतिकारी नेता अमर शहीद बिरसा मुंडा की 123 वीं पुण्यतिथि पूर्ण श्रद्धा से मनाई जा रही है। कांग्रेस सेवादल परिवार ने नारी सम्मान योजना के आवेदन और क्रान्तिकारी बिरसा मुंडा को साथ-साथ मनाकर प्रदेश के महान इतिहास को समरण और प्रदेश की महिलाओं के खुशहाल भविष्य की नींब रखी।          
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि बिरसा ने 'अबुआ देश में अबुआ राज' के नारे के साथ अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की। ब्रिटिश हुकूमत की जड़ों को झकझोरने वाले,जल-जमीन-जंगल की रक्षा के लिये उलगुलान करने वाले,हम सभी के आदर्श,धरती आबा बिरसा मुंडा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि हम सब अर्पित करते है। शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बिरसा मुंडा जी का स्मरण करते हुये कहा कि बिरसा मुंडा ने न केवल आजादी में योगदान दिया था, बल्कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए थे। भले ही बिरसा मुंडा बहुत कम उम्र में शहीद हो गए थे, लेकिन उनके साहसिक कार्यों के कारण वह आज भी अमर हैं।            यही सेवादल परिवार ने माताओं बहनों के नारी सम्मान योजना के आवेदन भी भरे।  इस अवसर पर द्वारका चौधरी,प्रदीप पांडे,नितिन पचौरी,अंकुर यादव, रामगोपाल यादव,एड.रामचरन रैकवार,पुष्पा रैकवार,गीता अहिरबार, नीमा ठाकुर,मंजू रैकवार,परी प्रजापति, अभिलाषा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जन नायक से बिरसा मुण्डा जी........ सुरेन्द्र चौधरी


महान आदिवासी नेता,अमर शहीद धरती आबा बिरसा मुण्डा जी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में ग्राम बम्होरी बीका में पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने बिरसा मुंडा जी के चित्र माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बिरसा मुंडा जी स्वंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक थे। जिन्होंने 20 वर्ष की आयु में काले कानूनों को चुनौती देकर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया। भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा जी एक ऐसे नायक थे जिन्होंने आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया। पुण्य स्मरण कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,ठाकुर लगन सिंह, ठाकुर गोविन्द सिंह,देवेंन्द्र पटेल,आर.आर पारासर, राकेश राय, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंन्द्र कुर्मी,शरद राजा सेन, अशरफ खान,राजा बुन्देला आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंन्द्र सिंह, रवि उमाहिया,एम.आई खान, प्रवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुनील सिंह,देवी सिंह, सुरेन्द्र राजपूत,नरेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रूपेश ठाकुर,अजीत सिंह, सन्दीप सोनी, मोहन अहिरवार, गौतम अहिरवार, रूपेश ठाकुर,अबरार सौदागर,राहुल जैन, तुलसी राम मिश्रा, गोपाल तिवारी, सुरेन्द्र कुमार करोसिया, रिक्की गुप्ता,हर्षित तिवारी, दीपक कुर्मी, सलमान खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।


Share:

युवा वर्ग स्किल्ड होगा तो देश के विकास में अपना योगदान दे सकेगाः अभिराज सिंह▪️ भाजपा युवा मोर्चा का सम्मेलन

युवा वर्ग स्किल्ड होगा तो देश के विकास में अपना योगदान दे सकेगाः अभिराज सिंह

▪️ भाजपा युवा मोर्चा का सम्मेलन



तीनबत्ती न्यूज
बांदरी, 9 जून 2023: मैं जब केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी से मिला और उनसे पूंछा की भारत के युवाओं को कैसा बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओं का शिक्षित होना अतिआवश्यक है, दूसरा युवा मेहनती होना चाहिए और उसके अंदर प्रतिभा होनी चाहिए।  इन सबसे युवा वर्ग स्किल्ड होगा तो देश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा। यह बात मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र अभिराज सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा बांदरी मंडल के युवा सम्मेलन में बताई।

     अभिराज सिंह ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी से भेंट पर हुई चर्चा पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस युवा सम्मेलन का उद्देश्य है कि युवा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सपने को कैसे पूरा कर सकते हैं इस बारे में बात करना है। 

बांदरी के मंत्री कार्यालय में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभिराज सिंह ने कहा कि बांदरी से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है। 2017 में मैं बांदरी आया था। मैं उस समय 14 साल का था और किसी को ठीक से जानता नहीं था। पर जब मेरी लोगों से बात हुई तो एक अपनापन महसूस हुआ। 

     अभिराज सिंह ने कहा कि मैं चहूंगा कि आप सब युवा वर्ग पार्टी के लिए मिलकर काम करें। आप पहले भी भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं। हमारी पार्टी की युवावर्ग को लेकर हमेशा सकरात्मक सोच रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि युवा वर्ग के योगदान के साथ ही भारत का विकास संभव है। 

     इस अवसर पर अभिराज सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर विकास न हुआ हो। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाएं हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सीधा पहुंचे ऐसा भाजपा युवा मोर्चा का प्रयास रहना चाहिए। कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री पुत्र अभिराज सिंह का बांदरी के युवा मोर्चा व कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला से स्वागत किया। युवा सम्मेलन स्थल पहुंचने के पूर्व में भी मंत्री पुत्र अभिराज सिंह का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। 

     इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह, बंटी राजपूत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, आशीष दुबे, साहब सिंह चंदेल, राजेन्द्र सिंह लोधी, शेर सिंह यादव, इंद्रराज सिंह लोधी, काशीराम झा, सौरभ साहू, दीपक साहू, मोहित नामदेव, सुरेन्द्र दुबे रजवांस, ओमप्रकाश चौरसिया, आशीष सेन रजवांस, सीताराम नामदेव, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, रानु नामदेव, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, सुनील आदिवासी, रामराजा यादव, केहर आदिवासी, रहीश विश्वकर्मा, रामपाल ठाकुर, देवेन्द्र दांगी, जितेन्द्र अहिरवार, अभय सिंह, सौरभ जैन, केशव अहिरवार, वकील हनोता, छोटेराजा पथरिया, सौरभ साहू, शिभम राजपूत, विक्रम आठिया, सुनील यादव, हरपाल बोबेई सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,9 जून 2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग एवं यू एस ए के विन्सकोसिन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ एमओयू हुआ. एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रो नीलिमा गुप्ता एवं डॉ. अभय चौहान ने विभिन्न संभावित कोलेबोरेटिव शोध अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस अकादमिक समझौते के माध्यम से इंडस्ट्री लिंकेज में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही संस्थाएं लक्ष्य बनाकर कार्य करें और कुछ ठोस नतीजों के माध्यम से समाज के हित में विज्ञान का उपयोग करें. गुणवत्ता और ईमानदारी शोध का अनिवार्य पहलू है. इसे भी हमें ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत विश्वविद्यालय युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगा और उनके रिसर्च आइडिया को बढ़ावा देने का कार्य करेगा. 

डॉ. अभय चौहान ने कहा कि उनकी शोध संस्था विशेष तौर पर क्लिनिकल ट्रायल में संलग्न है. विश्वविद्यालय के साथ यह साझेदारी फार्मेसी के क्षेत्र में नए शोध सामने आयेंगे. हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक साझेदारी कर रहे हैं. से उक्त शैक्षणिक समझौते के अंतर्गत नयी फार्मास्युटिकल फार्मुलेशन पर आधारित शोध परियोजयों पर सहयोगात्मक शोध कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर प्रो. संजय जैन, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. हारेल मानस, प्रो. यू.के. पाटिल, कुलसचिव डॉ. रंजन प्रधान, प्रो. वंदना सोनी  एवं मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.
Share:

15 जुलाई से पहले सभी समस्याओं का निराकरण करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️खुरई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि-अधिकारी से किया संवाद


15 जुलाई से पहले सभी समस्याओं का निराकरण करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि-अधिकारी से किया संवाद



सागर,9 जून 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को प्रशासन के समक्ष अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याएं रखने का सीधा अवसर उपलब्ध कराया। मंत्री श्री सिंह के माध्यम से हुए इस जनप्रतिनिधि- अधिकारी संवाद में अनेक नये विकास कार्य स्वीकृत हुए, लंबित विकास कार्यों के गतिरोध दूर हुए, बहुत सी सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण हुआ और निराकरण की समय सीमा तय की गई।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधि-अधिकारी संवाद में उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रत्यक्ष चर्चा का उद्देश्य क्षेत्र के सभी ग्रामों व वार्डों के विकास कार्यों को गति प्रदान करना है। सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र की मुख्य सार्वजनिक समस्याओं को बताएं, अधिकारी व मंत्री स्टाफ इन समस्याओं को सूचीबद्ध करें और निर्धारित की जा रही समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से सघन वर्षा काल आरंभ होगा अतः इसके पूर्व निर्माण, राजस्व आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उनके क्षेत्र के सभी हितग्राहियों को अधिक से अधिक मिले और हितग्राहियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 10 जून की शाम लाडली बहना योजना की पात्र सभी बहनों  के खातों में एक हजार रुपए की प्रथम किश्त डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस अवसर पर सभी बहनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के सभी वार्डों में हितग्राही बहिनों को एकत्रित करें और इस कल्याणकारी योजना का उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि बहिनों से इस अवसर पर दीप जलवाएं, रंगोली बनवाएं व सभी बहनों को मुख्यमंत्री जी का भाषण टीवी पर लाइव सुनाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 50 हजार लाडली बहिनों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ की राशि आ जाएगी।


मंत्री श्री सिंह ने वर्ष 2014 के पश्चात खुरई विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर में आए समग्र परिवर्तन के मुख्य बिंदु जनप्रतिनिधियों के सामने रखे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 70 सालों के शासन में शायद 7 आवास बने होंगे लेकिन 2014 से अब तक 50 हजार से ज्यादा आवास बन चुके हैं और अभी बनना जारी हैं। 4000 करोड़ की लागत से बन रही बीना नदी परियोजना का पत्थर 1965 में कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल से लगवा कर भूल गई थी। 40 साल बाद उन्होंने इसके लिए राशि आवंटित करा कर कार्य आरंभ कराया जो अब 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की प्रगति देखने के लिए जल्दी ही क्षेत्र के सभी वार्डों व ग्रामों से प्रमुख नागरिकों को परियोजना स्थल का अवलोकन करवाया जाएगा। यह खुरई की अर्थव्यवस्था बदल देने वाली योजना है जिसका जल जीवन मिशन के तहत हर गांव के हर घर में नल की टोंटी से फिल्टर्ड पानी सप्लाई किया जाएगा।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सुशासन की सच्ची तस्वीर हमें खुरई में देखने को मिलती है जहां से दलाली और गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है। सभी सड़कें बन गई हैं, नये भवनों सहित दो कालेज, एक कृषि महाविद्यालय, सीएम राइज स्कूल, चिकित्सकों के साथ नये अस्पताल भवन, एसडीएम व तहसील कार्यालय बन चुके हैं। ज्यूडिशियरी की कोर्ट खुल गई है। ओवर ब्रिज स्वीकृत हो चुके हैं, पर्याप्त बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंधेरे से निकल कर खुरई के विकास की यह उजली तस्वीर सभी जनप्रतिनिधि जन जन तक ले जाएं और बताएं कि यह भाजपा की देन है।

मंत्री श्री सिंह ने इस प्रत्यक्ष संवाद में खुरई के मुख्य बाजारों से भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने के निर्देश देते हुए एसडीएम से कहा कि इसके लिए व्यवस्थित बेरीकेडिंग की प्रक्रिया बनाएं और सिर्फ रात्रि 12 से 4 बजे तक ही भारी वाहनों के परिवहन को अनुमति दें। एक अन्य मांग पर उन्होंने खुरई नगर की ट्रैफिक समस्या को हल करने वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने के लिए परसा चौराहे से भूसा मंडी रेस्ट हाउस रोड का अतिक्रमण हटा कर, निर्माण कर उसे खोलने के आदेश एसडीएम को दिए। तलैया के बाजू की रिक्त भूमि पर पार्क व बाउंड्री वॉल निर्माण बनाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने दुगाहा खुर्द ग्राम में स्कूल के अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए और साधुओं के डेरे पर हैंडपंप स्वीकृत किया। जनपद सदस्य प्यारेलाल जी की मांग पर आदिवासी भवन स्वीकृत किया। ग्राम पंचायत रामछांयरी के अनुसूचित जाति वार्ड में सामुदायिक भवन, सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। समन्वय बैठक खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, मालथौन एसडीएम रोहित बम्होरे एवं सीईओ मीना कश्यप ने भी संबोधित किया।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नवीन कार्य किए स्वीकृत

जनप्रतिनिधि-अधिकारी संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खड़ाखेरी में 2 लाख रूपए सभा मंडप, सिंगपुर में 1 लाख के सभामंडप, ढावरी में 5 लाख के सामुदायिक भवन, पिठोरिया में हनुमान मंदिर के पास 2 लाख लागत का सभामंडप, झंडा चौक पर एईडी लगाने, चकेरी एवं बम्होरी हुड्डा में पानी का टेंकर स्वीकृत, गीधा में धर्मशाला निर्माण हेतु 3 लाख रूपए स्वीकृत किए।

कार्यक्रम में भाजपा के सभी मंडल पदाधिकारी, खुरई नगरपालिका, नगर परिषद मालथौन, बरोदिया कलां व बांदरी के चारों अध्यक्ष ,सभी 77 पार्षद सीएमओ, खुरई व मालथौन जनपदों के अध्यक्ष सभी सरपंच व सीईओ, जिला एवं जनपद सदस्य, एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे, खुरई व मालथौन के तहसीलदार , विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Share:

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक  कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी

▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 9 जून,2023:  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सागर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मंत्री  श्रीमती प्रिया सेठी, सांसद  राज बहादुर सिंह सागर संभाग के प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी जी,भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा , जाहर सिंह ,शैलेश केसरवानी, अर्पित पांडे ,लक्ष्मण सिंह ,श्याम तिवारी ,प्रतिभा रामेश्वर चौबे श्रीमती संध्या भार्गव विक्रम सोनी ,मनीष चौबे ,रितेश मिश्रा, यश अग्रवाल ,सविता साहू रामकुमार साहू ,राजकुमार शर्मा धीरज सिंह हैदर अली धर्मवीर साहू उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता प्रिया शेट्टी ने कहा कि हमारी पार्टी 3 सीट से शुरू होकर आज 303 सीट तक आप जैसे कार्यकर्ताओं के बलबूते पर पहुंचे है,यह सब पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के त्याग और समर्पण के बल पर संभव हुआ है,मैं जिस राज्य से आती हूं वहां पर 26 वर्ष बाद भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में आई एक समय था जब वहां पर सत्ता धारी लोग युवाओं के हाथो में पत्थर देते थे,हथियार देते थे उन्हें बरगलाते थे पर जब से धारा 370 हटी है युवा सही रास्ते पर चल रहा है इसको लक्ष्य मिल गया है वह राष्ट्रवाद को समझ रहा है।आज पूरा विश्व भारत को सम्मान देता है, कुछ देश भारत में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है ।पाकिस्तान,चीन जैसी ताकते चाहती है नरेंद्र मोदी अब पीएम न बने,यह सब धारा 370 के कारण संभव हुआ है।  

कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण बैठक हमारे युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बलिदानियो की पार्टी है, ऐसे लोगों की पार्टी है जो समाज के लिए देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हो, उन्होंने  राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनको जन जन तक पहुंचाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि कल का दिन प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण है कल हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालने जा रहे हैं इसके लिए हम कल उन्हें धन्यवाद दे और लाडली बहनों का स्वागत करें। 


भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज हमने संपर्क से समर्थन कार्यक्रम को सुरखी,नरयावली में संपन्न किया । इसके बाद अब हम यह संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।हम सभी सौभाग्य शाली कार्यकर्ता है जिन्हे भारतीय जनता पार्टी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में दायित्व सौंपा जाता है,कई लाखो कार्यकर्ता जो जनसंघ से कार्य करते आ रहे हैं उन्हें कोई दायित्व नहीं मिला,वे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं जो आज पदाधिकारी है उन्हे पार्टी ने अवसर दिया।  उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमारी मां है और हम अपनी मां के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करते हैं,आगामी 3 माह बाद चुनाव है अपना पूरा समय पार्टी को दे और विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाए।


 कार्यक्रम को सांसद  राज बहादुर सिंह ने  कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री म नरेंद्र मोदी जी ने यह तय किया की हम हर वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने प्रत्येक वर्ष का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा, सरकार की उपलब्धियों को जन कल्याण कारी योजनाओं को हम जैसे लाखो कार्यकर्ता  जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का अति संवेदन शील क्षेत्र है वहां से हमारी बहन राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रिया सेठी आती है आज हमारी सरकार ने वहां पर भी शांति कायम रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है,उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। 
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने और आभार डा हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक, डब्बू साहू, मनोज चौरसिया,देवेंद्र अहिरवार, भरतअहिरवार,अमित कछवाहा, नीरज यादव, गरीबदास जाटव, शैलेंद्र नामदेव, मीरा चौबे, जय श्री चढ़ार, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, राहुल नामदेव, कमल चौरसिया, सुमित यादव,नीरज करोसिया, अरमान सिद्दीकी, माजिद खान,, विनय मिश्रा, दशरथ तिवारी, अंशुल परिहार,रूपेश यादव, शैलू जैन, पराग बजाज, रानी चौधरी, नीतू शर्मा, शैल बाला सुनरिया, गोलू कोरी, जय साहू, भोला अहिरवार,अमन गौतम, सचिन यादव, राहुल कुशवाहा, जय सोनी, सुभम सूर्यवंशी, प्रासुक जैन,अनिल वाल्मीकि, राजा शुक्ला, हेमंत यादव, राजेश कुशवाहा,संतोष बेकरी, राशिद खान, अरविंद अहिरवार,कन्हई पटेल,कैलाश हसानी, सोमित सोनी, शिवशंकर गुड्डू यादव, गगन साहू ,रूबी  कृष्ण कुमार पटेल, देवी पटेल उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले

MP: उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले

भोपाल,8 जून ,2023: राज्य शासन के गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के 25 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 
देखे : सूची



Share:

अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी की आएंगी - मुरलीधर राव▪️प्रबुद्धजन सम्मेलन में बताया 2014 के पहले और बाद के भारत का अंतर

अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी की आएंगी :  मुरलीधर राव

▪️प्रबुद्धजन सम्मेलन में बताया  2014 के पहले और बाद के भारत का अंतर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,8 जून ,2023 : अमेरिका वैक्सीन बना सकता है, रूस वेक्सीन बना सकता है, इंग्लैंड फ्रांस वैक्सीन बना सकते हैं लेकिन 2020 के पहले किसी देश ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि भारत वैक्सीन बना सकता है और निर्यात भी कर सकता है ।। हमने कई गरीब और छोटे देशों को सस्ती वैक्सीन निर्यात कर वहाँ के लोगो का जीवन बचाया । उसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की नीति को जाता है  जिसने देश का सम्मान सम्पूर्ण विश्व मे बढ़ाया ।। यह बात मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी मुरलीधर राव ने पदमाकर सभागार में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कही ।। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले और बाद के भारत मे अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं। मोदीजी की इच्छा शक्ति ने ना सिर्फ देश मे सड़को पुलों का जाल बिछाकर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया बल्कि देश में सत्तर साल की समस्या धारा 370 को खत्म किया जिसे लोग कहते थे कि पाकिस्तान नहीं मानेगा, अमेरिका नहीं मानेगा, सुरक्षा परिषद नहीं मानेगी बहुत बबाल होगा लेकिन सब कुछ वहीं रहा सारे देश देखते रहे और 370 हट गई ,इसे कहते हैं मजबूत नेतृत्व । इसके अलावा 500 वर्षों से चली आ रही समस्या को बिना झगड़े के खत्म करते हुए राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रसस्त किया ।

उन्होंने कहा मोदी सरकार आने के पहले नक्सलवाद का एक बहुत बड़ा रेड कॉरिडोर हुआ करता था जिसमे 200 से अधिक शहर शामिल थे, मुझे नक्सलियों ने गोली मारी क्योंकि मैं भारत माता की जय बोलता था और ये सब नक्सली कहीं जंगल, पहाड़ पर नहीं रहते थे शहरों में खुलेआम घूमते थे ।। आज मोदी सरकार ने नक्सलियों का लगभग सफाया करके आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया और चीन व पाकिस्तान जैसे देशों को भी उन्हीं की भाषा मे जबाब देकर सीमाओं को सुरक्षित किया। 

उन्होंने कहा कि मजबूत देश ही विश्व की शांति की गारंटी दे सकता है कमजोर देश नहीं ।। आज जितनी मजबूती से भारत विश्व की उभरती हुई महाशक्ति बना है, उसके सुरक्षित भविष्य व विश्वगुरु बनाने के लिए फिर से मोदी जी को आना चाहिए और पूर्णबहुमत से आना चाहिए । मैं मध्यप्रदेश प्रदेश का प्रभारी होने के नाते कहता हूँ कि अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है भाजपा महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती, राम और मंदिर की बात करती है । अब कांग्रेस के लोग बताएं कि वैष्णोदेवी मंदिर के कारण वहां रोजगार बड़ा कि नहीं, तिरुपति बालाजी मंदिर से रोजगार बढ़े कि नहीं, महाकाल लोक से उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या पांच गुना बढ़ी तो क्या वहाँ के लोगो को होटल, टैक्सी, खाने पीने , जैसी चीजो की खपत बढ़ी उससे सरकार की आय भी बढ़ी । भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक कल्चर और उसका संबंध रोजगार से कैसे हो ये कभी कांग्रेस समझ ही नहीं पाई । नहीं तो वे मंदिरों का कभी विरोध ही नहीं करते ।

हमने कभी भी किसी भी योजना का लाभ देने में जाति-धर्म का भेद नहीं किया ।  कोई भी धर्म का व्यक्ति इस बात को  नहीं कह सकता  कि उसे भारत सरकार की कोई भी योजना जैसे पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड  आदि को देने में कभी कोई भेदभाव किया गया हो । इसीलिए ये बात भी आप प्रबुद्ध जनों को सभी को समझाना चाहिए ताकि हमारा समर्थन और वोट दोनो और ज्यादा बढ़े ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना सांसद राजबहादुर सिंह ने रखी, स्वागत भाषण विधायक शैलेंद्र जैन ने दिया । मुख्यातिथि मुरलीधर राव का परिचय संतोष रोहित ने दिया, संचालन  कार्यक्रम के संयोजक अनुराग प्यासी ने किया आभार जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने माना ।


ये थे मोजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह,गोविंद सिंह राजपूत, प्रदीप लारिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, सागर जिले के प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े,ललिता यादव, प्रभुदयाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, नगर निगम के पार्षद विनोद तिवारी,नरेश यादव, अनूप उर्मिल, यश अग्रवाल,  सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

   
Share:

SAGAR: थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: अवैध शराब परिवहन करते आरोपी और वाहन पकड़ा, पैसे लेकर छोड़ा

Share:

Archive