Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनता तक केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ताः मुरलीधर राव▪️ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से संवाद, दिए उपयोगी टिप्स▪️विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

जनता तक केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ताः मुरलीधर राव

▪️ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से संवाद, दिए उपयोगी टिप्स

▪️विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

सागर,8 जून ,2023 :  सोशल मीडिया देश में लोकतंत्र और राष्ट्रवाद की मजबूती में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। भाजपा ने इस क्रांति को आगे बढ़ाया है। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया की अपनी समय सीमाएं और तकनीकी सीमाएं रहती हैं, इन प्लेटफार्म पर प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात नही रख सकता। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज देश दुनिया में लोग अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। यह बात भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करते हुए कही।

गुड गर्वेंनेस का माध्यम बन रहा सोशल मीडिया

श्री राव ने कहा अब लोग अपनी समस्या या क्षेत्र की परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,ट्वीटर आदि पर पोस्ट करते हैं, इसका असर दिखता है। इन पोस्ट को देखकर जनप्रतिनिधि हो या प्रशासन समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल अब मीडिया गुड गवर्नेंस का हिस्सा भी बनती जा रही है। व्यक्ति 24 घंटे इन पर अपना काम करते नजर आते है। तेज गति से सूचनाएं पहुंचाने के इस माध्यम का बेहतर उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लोकतंत्र में अपनी बात रखने का माध्यम है। इसके साथ ही देश की संस्कृति और परम्पराओं और राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। लोग अपने अपने क्षेत्रों की संस्कृति और विशेषताओं को प्रचारित करने से लेकर खानपान तक से अवगत कराने का कार्य देशभर में सोशल मीडिया तेजी से कर रहा है।

लोकतंत्र को मजबूत कर रहे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स

श्री राव ने सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक आम जन तक पहुचाने में अपनी सक्रियता को बढ़ाएं। पार्टी सोशल मीडिया से जुड़े लोगां को जोड़ने का कार्य कर रही है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स वास्तव में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर श्री मुरलीधर राव ने सोशल मीडिया के प्रभाव से जुडे़ कुछ उदाहरण भी दिए। कार्यक्रम में अतिथि परिचय सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कराया। कार्यक्रम की प्रस्तावना सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया ने व्यक्त किया। सोशल मीडिया जिला संयोजक  अंशुल सिंह परिहार ने  स्वागत भाषण दििया ।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री  गोपाल भार्गव,  भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  राज बहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े,  प्रभुदयाल कुशवाहा, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिला महामंत्री  मितेंद्र मोनू चौहान, सोशल मीडिया जिला संयोजक  अंशुल सिंह परिहारआईटी सेल जिला संयोजक श्री बालकृष्ण सोनी, श्री राहुल कुशवाहा उपस्थित रहे।
श्री राव ने पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया मीट को संबोधित किया। पदमाकर सभागार हॉल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश प्रभारी अटल पार्क में विकास तीर्थ अभियान के अंतर्गत स्थानीय प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

          पद्म श्री रामसहाय पांडे

          योगाचार्य विष्णु आर्य

 प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जी ने सागर प्रवास के दौरान संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विशिष्टजनों से भेंट की एवं पार्टी के लिए समर्थन मांगा। श्री मुरलीधर राव पद्मश्री श्री रामसहाय पांडे जी,  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी श्री टीकाराम कोरी इंजीनियर भीष्म जैन जी एवं कर्नल राम सिंह जी के निवास पर पहुंचर  विशिष्ठ जनों का सम्मान कर विगत 9 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सांझा किया।


इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी,राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी,संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी,सांसद राज बहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी,विधायक श्री शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया महापौर संगीता सुशील तिवारी,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें।

योगाचार्य विष्णु आर्य ने भेंट किए योग  कैलेंडर

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी ने ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के तहत्  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य से मिलने उनके निवास पर पधारे और उनका स्वागत किया।  इस अवसर पर संभागीय भाजपा प्रभारी श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  विधायक

 शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, लक्ष्मण सिंह ठाकुर  यश अग्रवाल, सोमेश जाडिया , गोलू श्रीवास्तव आदि मोजूद रहे। इस अवसर पर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने अतिथियों का शाल श्री फल,श्री यंत्र और योग कैलेंडर भेंट किया। अतिथियों का स्वागत आर्य परिवार के सदस्य प्रमोद आर्य,सुबोध आर्य,प्रतीक आर्य ,प्रियांश आर्य और शिवांश आर्य ने किया।

युवा मोर्चा सदस्य  राहुल साहू ने स्वागत 

 भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव जी का एक दिवसीय आयोजन के लिए सागर आगमन हुआ। जिसके अंतर्गत उन्होंने होटल क्राउन पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा मध्यप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं होटल क्राउन पैलेस के एमडी  राहुल साहू ने भगवान श्री राधा कृष्ण के चित्र से उनका स्वागत किया। 

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी 9 जून को सागर में

सा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रिया सेठी 9 जून को सागर  प्रवास पर रहेंगी। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की श्रीमती सेठी 9 जून को प्रातः 10 बजे सागर में संपर्क से समर्थन के अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 12 बजे गणेश एंजोरा मकरोनिया सागर में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.30 बजे होटल सागर सरोज अंबेडकर वार्ड में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं शाम 6 बजे विधानसभा बीना के सर्वोदय चौराहा पर आमसभा को संबोधित करेंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को पैसे खाने वालों से आजाद कराया: मुरलीधर राव▪️कर्नाटक और हिमाचल में हारे लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा ,एमपी में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को पैसे खाने वालों से आजाद कराया:  मुरलीधर राव
▪️कर्नाटक और हिमाचल में हारे लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा ,एमपी में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

तीमबत्ती न्यूज : प्रेस कांफ्रेंस
सागर, 8 जून 2023। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा है कि रेसलर आंदोलन को लेकर जल्द ही स्कारातम्क नतीजे सामने आएंगे। केंद्र सरकार पहलवानों से बात कर रही है। चर्चा अब निर्णायक दौर में है।  अब 15 जून के बाद इसके आगे बढ़ने की नौबत नहीं आयेगी। इस तरह के  प्रयास चल रहे है। 
सागर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों पर मिड़िया से चर्चा कर रहे है मुरलीधर राव ने कहा कर्नाटक और हिमाचल में पार्टी की हार पर कहा कि इन राज्यों में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा है। हमारी कोशिश थी कि यह  परंपरा टूटे। लेकिन एसा नही हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सीट  घटी है लेकिन वोटो का प्रतिष्ट बढ़ा है। जिन राज्यों में हम लगातार हार रहे है। वहा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। हमारे प्रति जनसमर्थन बढ़ रहा है। 
मध्यप्रदेश में जीतेंगे पूर्ण बहुमत से 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगातार जीत रहे है। इस दी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। मध्यप्रदेश में एक भी बड़ा जनांदोलन नही आया है। यह प्रमाण है कि जनता हमारे साथ है। केंद्र और राज्य सरकार की  जनकल्याणकारी नीतियों और कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कार्यों के तुलनातमक बिकास का चिठ्ठा लेकर जनता के बीच जाएगी।
उन्होंने मणिपुर की हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र सरकार की नीतियों के चलते हिंसा की घटनाएं में कमी आई है।  ताजा मामले में केंद्र सरकार अपना कदम उठा रही है। जल्द ही वह के हालात सुधरेंगे।

ओबीसी का  व्यापक समर्थन 

एक सवाल के जवाब में  मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी ने जितनी तेजी से आगे बढ़ी है। उसमे ओबीसी का खूब समर्थन मिला है। बीजेपी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उसकी नीतियों का लाभ इन वर्गो को।मिला है। यही वजह है कि  बीजेपी का साथ बना है


 अब हर गरीब के खाते में पहुंचता है दिल्ली से भेजा पूरा एक रुपया


सागर। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि गरीबों को एक रूपया भेजते हैं, तो उनके पास तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। न जाने कौन था कि एक रूपये में से 85 पैसे खा जाता था। आज देश में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और गरीबों के लिए एक रुपया भेजा जाता है, तो पूरे 100 पैसे उसके खाते में पहुंचते हैं। जिन राज्यों में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है, वहां तो यह पैसा और बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 85 पैसे खा जाने वालों के पंजे से मुक्त कराया है और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। बिचौलिया संस्कृति और भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म कर दिया गया है। यह बात पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर में विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत होटल क्राउन पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
*देश के नवनिर्माण, गरीब कल्याण को समर्पित मोदी जी के 9 साल*
श्री मुरलीधर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने ’पॉलिसी पेरालिसिस’ से ’डिसीसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ’फ्रेजाइल फाइव’ से टॉप फाइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 सालों में एक पार्टी के ’अपना परिवार अपनी विकास नीति’  को दरकिनार कर ’सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज दुनिया में अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थीं, आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी हैं। 


मोदी जी के नेतृत्व में देश ने तोड़ी गुलामी की बेड़ियां

श्री मुरलीधर राव ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के सोचने के स्तर को ऊपर उठाया है। धारा 370 धाराशायी हो चुकी है, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक की गई। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया गेट पूरी तरह से बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी, आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है। 

ये सपनों को साकार करने वाला भारत है

श्री राव ने कहा कि बीते 9 वर्षो में देश में लगभग 48 करोड़  लोगों के जन-धन एकाउंट खोले गए। उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गये। देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक आवास निर्मित हुए है और देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। श्री राव ने कहा की बीते 9 वर्षों में भारत गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला, नारी शक्ति को संबल देने वाला, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला तथा निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है। आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है और संयम भी। यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है।
घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा सरकार की योजनाएं
श्री राव ने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मोदी सरकार की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजनाओं को केंद्र में रखते हुए एक महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान 30 मई से 30 जून तक, लगभग एक महीने चलेगा। इस दौरान प्रत्येक लोकसभा में 1000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। लाभार्थी संपर्क और विभिन्न वर्गों से संपर्क एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे विभिन्न कार्यक्रम विधानसभा एवं बूथ स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने एक गीत भी जारी किया। साथ ही, पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया गया।
ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष व क्लस्टर प्रभारी श्रीमती ललिता यादव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बघेल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री नवीन भट्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री आशीष तिवारी, श्री सुशील तिवारी श्री अनिल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, सह मीडिया प्रभारी श्री आलोक केशवानी, श्री रिशांक तिवारी उपस्थित थे।


    
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस पर्यवेक्षक और सांसद प्रदीप टमटा ने सागर विधानसभा की बैठक ली एवं वन टू वन की चर्चा

कांग्रेस पर्यवेक्षक और सांसद प्रदीप टमटा ने सागर विधानसभा की बैठक ली एवं  वन टू वन  की चर्चा

सागर 7 जून ,2023 ।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गांधी भवन में आज आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।बाैठक मै मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और राज्यसभा सांसद  प्रदीप टमटा ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में अंतर है । भाजपा देश को तोड़ने का काम करती है लोगों के दिलों में नफरत करने का काम करती है जबकि कांग्रेस प्रेम और मोहब्बत से लोगों को जोड़ने का काम करती है  अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा की सागर शहर की हालत खस्ता हाल है  जिसके लिए स्मार्ट सिटी के साथ सागर का विधायक और मंत्री गण जिम्मेदार हैं । कांग्रेस बहुत जल्द उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है।


जबलपुर प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन ने 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी बाड्रा की जबलपुर यात्रा में सागर से कांग्रेस जनो को पहुंचने का  आव्हान किया।
बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया एवं आभार संगठन मंत्री  चक्रेश सिंघई ने व्यक्त किया ।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर  सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,त्रिलोकी नाथ कटारे,जितेंद्र सिंह चावला,विमल जैन, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,रेखा चौधरी, अंकलेश्वर दुबे,बाबू सिंह यादव,प्रदीप गुप्ता,राहुल चौबे आनंद तोमर,रमाकांत यादव, सिंटू कटारे,महेश जाटव,जितेंद्र रोहन,सुरेंद्र चौबे,अखलेश मोनी केसरवानी,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर विजय साहू,महजबीन अली,माधवी चौधरी,रिचा सिंह,ताहिर खान,वसीम खान,चमन अंसारी,राजिया खान,आनंद तोमर,योगराज कोरी,समीर खान,प्रेम नारायण विश्वकर्मा ,चैतन्य कृष्ण पांडेय,विमल जैन,गुरजीत सिंह अहलूवालिया,नीरज मुखारया,रंजीता राणा,नितिन पचौरी,आनंद हेला,सागर साहू,उमर खान,सुल्तान कुरैशी,नरेंद्र मिश्रा,जय रैकवार,अशोक नागवानी,पप्पू गोस्वामी,अजीत कुर्मी,देवेंद्र पटेरिया, वीरेंद्र अहिरवार,मान सिंह,कमल


 अहिरवार,मुरलीधर चौधरी, हामिद अंसारी,साबिर अली,बिल्ली रजक,राहुल रजक,शालू पठान,मोनू जैन,कौशल यादव,लोकेंद्र विश्वकर्मा,कमलेश तिवारी, अकबर राइन,आदिल राइन,पुरूषोत्तम नायक,पवन पटेल,अनिल दक्ष,मुन्ना यादव,डेलन सिंह,शुभम् उपाध्याय, गंगाराम अहिरवार,सौरभ खटीक, जगदीश साहू,मुकेश जैन,अमित गौतम, चेतन सिंह,धीरज वाल्मीकि,रूपेश ठेकेदार,साबिर,ज़ुबैर खान,इमरान खान,शाहिद,दुलीचंद शकवार,देवेन्द्र प्रजापति,विशाल,आदित्य चौधरी,अवरार सौदागर,गौरव आदि उपस्थित रहे।
Share:

MP: लोकनिर्माण विभाग में यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादले

MP: लोकनिर्माण विभाग में यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादले


भोपाल। लोक निर्माण भाग में में एक दर्जन यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादला आदेश जारी किए गए है। 
देखे :सूची




Share:

डेयरी विस्थापन : काम में तेजी लाने के निर्देश ::16 डेयरी संचालको ने कराई आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री

 डेयरी विस्थापन : काम में तेजीलाने के  निर्देश ::16 डेयरी संचालको ने कराई  आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री

सागर, 07 जून 2023:  कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ,नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त सागर क्षेत्र से डेयरियों को शहर से बाहर  करने हेतु चलाई जा रही मुहिम को और तेज करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए हैं । बुधवार को निगम के दलों के द्वारा पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से पशुओं को  शहर से बाहर करने की कार्यवाही करते हुए मधुकर शाह वार्ड से 40 पशुओं को शहर से बाहर भेजने की कार्रवाई की गई । जिसमें बृजेश यादव की 14 पशु ,निहाल यादव के 20 पशु, मुकेश यादव की एवं मुकेश यादव के 6  पशुओं को को शहर से बाहर भेजा गया । इसके अलावा नगर निगम के दल द्वारा मंगलवार  की रात्रि में शहर के मुख्य मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करते हुए 11 पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा गया। कुल 51 जानवरों को शहर से बाहर करने की कार्यवाही की गई।

 रतौना में पशुपालकों द्वारा तेजी से किया जा रहा है शेड बनाने का कार्य

जिन  पशुपालकों को डेयरी विस्थापन स्थल  रतौना में डेयरी संचालन हेतु प्लाट आवंटित किए गए थे उनके द्वारा तेजी से शेड बनाने का कार्य किया जा रहा है, प्रशासन द्वारा  डेयरी संचालकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । निगमायुक्त ने कहा है कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन होने के बाद भी अभी तक  कार्य प्रारंभ नहीं किया है वे शीघ्र ही शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर देवें और अपनी डेरियो का संचालन करें ।

16 डेयरी संचालकों द्वारा विस्थापन स्थल पर आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री 

राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को विस्थापन स्थल रतौना में जो प्लाट आवंटित किए गए हैं उनकी रजिस्ट्री कराई  जा रही है, बुधवार तक 16 डेयरी संचालकों को आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री कराई गई।


Share:

सीएम ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल में मिली शिकायतों पर दिए जांच के निर्देश▪️मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश▪️स्कूल की आड़ में कई धंधे, सऊदी अरब तक कारोबार

सीएम ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल में मिली शिकायतों पर दिए जांच के निर्देश

▪️मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश

▪️स्कूल की आड़ में कई धंधे, सऊदी अरब तक कारोबार



सागर 7 जून 2023 ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के गंगा जमुनाविद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दमोह जिले गंगा जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। विवादों से घिरे दमोह के विद्यालय संचालकों के बारे में और भी गंभीर  शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज दमोह के गंगा जमुना विद्यालय के बारे में प्राप्त शिकायतों के सिलसिले में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को  जांच के निर्देश दिए हैं।


स्कूल की आड़ में कई धंधे

 विद्यालय संचालन से जुड़ी शिकायतों के साथ ही बीड़ी कंपनी गंगा जमना, बीड़ी कम्पनी 352, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, कपड़े कारखाने भोपाल में, हार्डवेयर का कार्य रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू माफिया के रूप में सक्रिय,  लगभग 300 एकड़ जमीन सिटी के आस पास पाई गई, पेट्रोल पंप, वृहद स्तर पर जिहादी भू माफियाओं के लिए फंडिंग डोनेटर और गंगा जमुना दाल मिल जिस दाल की सप्लाई सऊदी अरब यूएई में होती है और यूनाइटेड नेशन अमीरात में होती है। 


इनका  गंगा जमुना धर्म कांटा भी है और शहर के मुख्य बाईपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकान भी है, यही नहीं दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बैंगलोर और हैदराबाद शहरों में कई फ्लैट ऑफिस और मकान होने की जानकारी मिली है। 


कई जिहादी तत्वों ने लव जिहाद में फंडिंग करते हुए उनको अजमेर और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का कार्य भी किया है। आरोपियों पर केंद्रीय एक्साइज की भारी मात्रा में चोरी की भी शंका है। इन सब बिन्दुओं की विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जांच की जाएगी।


इन शिकायतों के लिए जांच समिति भी गठित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि  गत सप्ताह दमोह के गंगा जमुना विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रबंधन द्वारा स्कार्फ और हिजाब का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की शिकायतें सामने आई थीं। स्थानीय नागरिकों द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन के संबंध में शिकायतें की गई हैं। राज्य सरकार ने इन परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग आयामों से जाँच के निर्देश दिए हैं।


Share:

Sagar,लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

Sagar,लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज
सागर,7 जून ,2023 : सागर लोकायुक्त पुलिस ने  सागर के एक पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जमीन के सीमांकन करने के एवज में   पटवारी ने  रिश्वत मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक सुधीर कुमार पाण्डेय पिता राम अवतार पाण्डेय निवासी शांति विहार कालोनी रजाखेड़ी मकरोनिया ने कार्यालय में शिकायत की थी । शिकायत के मुताबिक अवध कुमार श्रीवास्तव पटवारी हल्का न. 89 निवासी तिली वार्ड तिरुपति पुरम सागर  द्वारा आवेदक की ग्राम पामाखेड़ी की जमीन के सीमांकन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है। 



तिराहे पर रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने डीएसपी  प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिकायत की पुष्टि के बाद पटवारी अवध श्रीवास्तव को ग्राम पमाखेड़ी तिराहा सागर  पर पीड़ित सुधीर पांडे से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा और मामला दर्ज किया।  ट्रैप की कार्यवाइ में  उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं विपुस्था स्टाफ शामिल था। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सिंधी समाज की कालोनी पर कब्जा करने और मारपीट का मामला :नाराज लोगो ने दिया प्रशासन को ज्ञापन

Sagar: सिंधी समाज की कालोनी पर कब्जा करने और मारपीट का मामला :नाराज लोगो ने दिया प्रशासन को ज्ञापन




सागर,7 जून ,2023:  सागर के मकरोनिया में सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल गृह निर्माण सहकारी समिति के तहत निर्माणाधीन कालोनी की जमीन पर कब्जा करने और बाउंड्री वाल तोड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें बीजेपी पार्षद और एक अन्य के खिलाफ सिंधी समाज के लोगो पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन दिया और कार्यवाई की मांग की।  इसको लेकर मकरोनिया थाने में भी लोग गए। सिंधी समाज ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ भी नाराजगी जताई। इस अप्रूव्ड कालोनी  में से नियमो के विपरी सड़क को निकाला जा रहा है। जिससे विवाद की स्थित बनी है। सिंधी समाज कल बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव को इस सिलसिले में ज्ञापन देगा। समाज ने चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। उधर इस मामले में बीजेपी नेताओं ने भी अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा है । 


नियमो के अनुरूप बनी कालोनी

               झगड़े का वीडियो




सिंधी समाज की श्री झूलेलाल गृह निर्माण सहकारी समिति  मकरोनिया के अध्यक्ष दीपक गंगवानी ने बताया कि  संस्था के माध्यम से मकरोनिया बुर्जुग वार्ड क्रमांक 2 श्री कृष्ण नगर में जमीन का क्रय कर मकान बनाने की व्यवस्था की गई एवं इस कॉलोनी के निर्माण हेतु संबंधित सभी विभागों से एन.ओ.सी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) प्राप्त कर तथा ग्राम एवं निवेश विभाग एवं नजूल विभाग तथा ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विकास की अनुमतियां विधिवत रूप से ली गई हैं जिसके खसरा नं. 65/10, 66, 70/2,67/2, 68/2, 68/4 1 है। 


दीवाल तोड़ी, सड़क बनाने

उन्होंने बताया कि कालोनी का विकास कार्य जैसे सड़क, नाली एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य लगभग 5 वर्षों से कर रहे हैं। इसी दौरान हम लोगों को ज्ञात हुआ कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत हमारी जमीन की बाउंड्री बॉल को छतिग्रस्त कर हमारी जमीन पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं । आज बुधवार को जब हम अपनी जमीन पर गये तब वहां पर मनोज राय एवं पार्षद विवेक सक्सेना अपने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहें हैं एवं हमें वहां पर निर्माण कार्य एवं बाउंड्री वॉल व गेट निर्माण करने पर बल पूर्वक रोक रहें हैं इसी दौरान हमारे बोलने पर उन्होंने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हमारे ऊपर जानलेवा हमले किये जिससे हमारे बहुत से सदस्यों को शारीरिक चोटें पहुंची है जिसकी वीडियो रिकॉडिंग भी  है।


ज्ञापन देकर मांग की गई है कि प्रशासन अपनी अभिरक्षा में हमारी जमीन पर बाउंड्री वॉल व गेट द्वारा कवर्ड करने हेतु पुलिस सुरक्षा व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग दिया जाये ताकि हम अपनी निजी क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल का निर्माण कर हमारी कॉलोनी की भूमि को पूर्व की तरह कवर्ड किया जा सके एवं साथ ही सिंधी समाज के प्लॉटधारियों की सुरक्षा प्रदान की जाये।
सिंधी समाज ने बताया कि विधायक की मनमानी के खिलाफ  प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव को इस सिलसिले में ज्ञापन देगा। यदि न्याय नहीं मिला तो सिंधी  समाज ने चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेगा ।


एसडीएम विजय डहरिया को ज्ञापन देने वालों में दीपक गंगवानी,राजकुमार धामेचा, प्रताप फूलवानी, घनश्याम पिंजवानी, नददयाल सचदेव, कल्लू ववेजा सहित सिंधी समाज के लोग शामिल है।

आम रास्ता था  पहले से,दिया ज्ञापन 

इस मामले में पार्षद विवेक सक्सेना , वलबंत ठाकुर और मनोज राय सहित क्षेत्र के लोगो ने  पुलिस थाने  को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के मुताबिक श्रीकृष्ण नगर में इस इलाके में पहले से आम रास्ता था। जिसे सिंधी समाज ने बंद किया है।  आम रास्ते में मुरम डाल दी। जब लोगो ने शिकायत की तो सभी लोग पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष दीपक और अन्य लोगो ने गाली गलौज की।
Share:

Archive