कांग्रेस पर्यवेक्षक और सांसद प्रदीप टमटा ने सागर विधानसभा की बैठक ली एवं वन टू वन की चर्चा

कांग्रेस पर्यवेक्षक और सांसद प्रदीप टमटा ने सागर विधानसभा की बैठक ली एवं  वन टू वन  की चर्चा

सागर 7 जून ,2023 ।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गांधी भवन में आज आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।बाैठक मै मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और राज्यसभा सांसद  प्रदीप टमटा ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में अंतर है । भाजपा देश को तोड़ने का काम करती है लोगों के दिलों में नफरत करने का काम करती है जबकि कांग्रेस प्रेम और मोहब्बत से लोगों को जोड़ने का काम करती है  अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा की सागर शहर की हालत खस्ता हाल है  जिसके लिए स्मार्ट सिटी के साथ सागर का विधायक और मंत्री गण जिम्मेदार हैं । कांग्रेस बहुत जल्द उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है।


जबलपुर प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन ने 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी बाड्रा की जबलपुर यात्रा में सागर से कांग्रेस जनो को पहुंचने का  आव्हान किया।
बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया एवं आभार संगठन मंत्री  चक्रेश सिंघई ने व्यक्त किया ।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर  सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी,पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,त्रिलोकी नाथ कटारे,जितेंद्र सिंह चावला,विमल जैन, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,रेखा चौधरी, अंकलेश्वर दुबे,बाबू सिंह यादव,प्रदीप गुप्ता,राहुल चौबे आनंद तोमर,रमाकांत यादव, सिंटू कटारे,महेश जाटव,जितेंद्र रोहन,सुरेंद्र चौबे,अखलेश मोनी केसरवानी,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर विजय साहू,महजबीन अली,माधवी चौधरी,रिचा सिंह,ताहिर खान,वसीम खान,चमन अंसारी,राजिया खान,आनंद तोमर,योगराज कोरी,समीर खान,प्रेम नारायण विश्वकर्मा ,चैतन्य कृष्ण पांडेय,विमल जैन,गुरजीत सिंह अहलूवालिया,नीरज मुखारया,रंजीता राणा,नितिन पचौरी,आनंद हेला,सागर साहू,उमर खान,सुल्तान कुरैशी,नरेंद्र मिश्रा,जय रैकवार,अशोक नागवानी,पप्पू गोस्वामी,अजीत कुर्मी,देवेंद्र पटेरिया, वीरेंद्र अहिरवार,मान सिंह,कमल


 अहिरवार,मुरलीधर चौधरी, हामिद अंसारी,साबिर अली,बिल्ली रजक,राहुल रजक,शालू पठान,मोनू जैन,कौशल यादव,लोकेंद्र विश्वकर्मा,कमलेश तिवारी, अकबर राइन,आदिल राइन,पुरूषोत्तम नायक,पवन पटेल,अनिल दक्ष,मुन्ना यादव,डेलन सिंह,शुभम् उपाध्याय, गंगाराम अहिरवार,सौरभ खटीक, जगदीश साहू,मुकेश जैन,अमित गौतम, चेतन सिंह,धीरज वाल्मीकि,रूपेश ठेकेदार,साबिर,ज़ुबैर खान,इमरान खान,शाहिद,दुलीचंद शकवार,देवेन्द्र प्रजापति,विशाल,आदित्य चौधरी,अवरार सौदागर,गौरव आदि उपस्थित रहे।
Share:

MP: लोकनिर्माण विभाग में यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादले

MP: लोकनिर्माण विभाग में यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादले


भोपाल। लोक निर्माण भाग में में एक दर्जन यंत्रियो /सहायक यंत्रियो के तबादला आदेश जारी किए गए है। 
देखे :सूची




Share:

डेयरी विस्थापन : काम में तेजी लाने के निर्देश ::16 डेयरी संचालको ने कराई आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री

 डेयरी विस्थापन : काम में तेजीलाने के  निर्देश ::16 डेयरी संचालको ने कराई  आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री

सागर, 07 जून 2023:  कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ,नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त सागर क्षेत्र से डेयरियों को शहर से बाहर  करने हेतु चलाई जा रही मुहिम को और तेज करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए हैं । बुधवार को निगम के दलों के द्वारा पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से पशुओं को  शहर से बाहर करने की कार्यवाही करते हुए मधुकर शाह वार्ड से 40 पशुओं को शहर से बाहर भेजने की कार्रवाई की गई । जिसमें बृजेश यादव की 14 पशु ,निहाल यादव के 20 पशु, मुकेश यादव की एवं मुकेश यादव के 6  पशुओं को को शहर से बाहर भेजा गया । इसके अलावा नगर निगम के दल द्वारा मंगलवार  की रात्रि में शहर के मुख्य मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करते हुए 11 पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा गया। कुल 51 जानवरों को शहर से बाहर करने की कार्यवाही की गई।

 रतौना में पशुपालकों द्वारा तेजी से किया जा रहा है शेड बनाने का कार्य

जिन  पशुपालकों को डेयरी विस्थापन स्थल  रतौना में डेयरी संचालन हेतु प्लाट आवंटित किए गए थे उनके द्वारा तेजी से शेड बनाने का कार्य किया जा रहा है, प्रशासन द्वारा  डेयरी संचालकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । निगमायुक्त ने कहा है कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन होने के बाद भी अभी तक  कार्य प्रारंभ नहीं किया है वे शीघ्र ही शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर देवें और अपनी डेरियो का संचालन करें ।

16 डेयरी संचालकों द्वारा विस्थापन स्थल पर आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री 

राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को विस्थापन स्थल रतौना में जो प्लाट आवंटित किए गए हैं उनकी रजिस्ट्री कराई  जा रही है, बुधवार तक 16 डेयरी संचालकों को आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री कराई गई।


Share:

सीएम ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल में मिली शिकायतों पर दिए जांच के निर्देश▪️मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश▪️स्कूल की आड़ में कई धंधे, सऊदी अरब तक कारोबार

सीएम ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल में मिली शिकायतों पर दिए जांच के निर्देश

▪️मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश

▪️स्कूल की आड़ में कई धंधे, सऊदी अरब तक कारोबार



सागर 7 जून 2023 ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के गंगा जमुनाविद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दमोह जिले गंगा जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। विवादों से घिरे दमोह के विद्यालय संचालकों के बारे में और भी गंभीर  शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज दमोह के गंगा जमुना विद्यालय के बारे में प्राप्त शिकायतों के सिलसिले में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को  जांच के निर्देश दिए हैं।


स्कूल की आड़ में कई धंधे

 विद्यालय संचालन से जुड़ी शिकायतों के साथ ही बीड़ी कंपनी गंगा जमना, बीड़ी कम्पनी 352, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, कपड़े कारखाने भोपाल में, हार्डवेयर का कार्य रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू माफिया के रूप में सक्रिय,  लगभग 300 एकड़ जमीन सिटी के आस पास पाई गई, पेट्रोल पंप, वृहद स्तर पर जिहादी भू माफियाओं के लिए फंडिंग डोनेटर और गंगा जमुना दाल मिल जिस दाल की सप्लाई सऊदी अरब यूएई में होती है और यूनाइटेड नेशन अमीरात में होती है। 


इनका  गंगा जमुना धर्म कांटा भी है और शहर के मुख्य बाईपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकान भी है, यही नहीं दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बैंगलोर और हैदराबाद शहरों में कई फ्लैट ऑफिस और मकान होने की जानकारी मिली है। 


कई जिहादी तत्वों ने लव जिहाद में फंडिंग करते हुए उनको अजमेर और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का कार्य भी किया है। आरोपियों पर केंद्रीय एक्साइज की भारी मात्रा में चोरी की भी शंका है। इन सब बिन्दुओं की विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जांच की जाएगी।


इन शिकायतों के लिए जांच समिति भी गठित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि  गत सप्ताह दमोह के गंगा जमुना विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रबंधन द्वारा स्कार्फ और हिजाब का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की शिकायतें सामने आई थीं। स्थानीय नागरिकों द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन के संबंध में शिकायतें की गई हैं। राज्य सरकार ने इन परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग आयामों से जाँच के निर्देश दिए हैं।


Share:

Sagar,लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

Sagar,लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज
सागर,7 जून ,2023 : सागर लोकायुक्त पुलिस ने  सागर के एक पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जमीन के सीमांकन करने के एवज में   पटवारी ने  रिश्वत मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक सुधीर कुमार पाण्डेय पिता राम अवतार पाण्डेय निवासी शांति विहार कालोनी रजाखेड़ी मकरोनिया ने कार्यालय में शिकायत की थी । शिकायत के मुताबिक अवध कुमार श्रीवास्तव पटवारी हल्का न. 89 निवासी तिली वार्ड तिरुपति पुरम सागर  द्वारा आवेदक की ग्राम पामाखेड़ी की जमीन के सीमांकन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है। 



तिराहे पर रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने डीएसपी  प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिकायत की पुष्टि के बाद पटवारी अवध श्रीवास्तव को ग्राम पमाखेड़ी तिराहा सागर  पर पीड़ित सुधीर पांडे से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा और मामला दर्ज किया।  ट्रैप की कार्यवाइ में  उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं विपुस्था स्टाफ शामिल था। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सिंधी समाज की कालोनी पर कब्जा करने और मारपीट का मामला :नाराज लोगो ने दिया प्रशासन को ज्ञापन

Sagar: सिंधी समाज की कालोनी पर कब्जा करने और मारपीट का मामला :नाराज लोगो ने दिया प्रशासन को ज्ञापन




सागर,7 जून ,2023:  सागर के मकरोनिया में सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल गृह निर्माण सहकारी समिति के तहत निर्माणाधीन कालोनी की जमीन पर कब्जा करने और बाउंड्री वाल तोड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें बीजेपी पार्षद और एक अन्य के खिलाफ सिंधी समाज के लोगो पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन दिया और कार्यवाई की मांग की।  इसको लेकर मकरोनिया थाने में भी लोग गए। सिंधी समाज ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ भी नाराजगी जताई। इस अप्रूव्ड कालोनी  में से नियमो के विपरी सड़क को निकाला जा रहा है। जिससे विवाद की स्थित बनी है। सिंधी समाज कल बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव को इस सिलसिले में ज्ञापन देगा। समाज ने चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। उधर इस मामले में बीजेपी नेताओं ने भी अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा है । 


नियमो के अनुरूप बनी कालोनी

               झगड़े का वीडियो




सिंधी समाज की श्री झूलेलाल गृह निर्माण सहकारी समिति  मकरोनिया के अध्यक्ष दीपक गंगवानी ने बताया कि  संस्था के माध्यम से मकरोनिया बुर्जुग वार्ड क्रमांक 2 श्री कृष्ण नगर में जमीन का क्रय कर मकान बनाने की व्यवस्था की गई एवं इस कॉलोनी के निर्माण हेतु संबंधित सभी विभागों से एन.ओ.सी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) प्राप्त कर तथा ग्राम एवं निवेश विभाग एवं नजूल विभाग तथा ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विकास की अनुमतियां विधिवत रूप से ली गई हैं जिसके खसरा नं. 65/10, 66, 70/2,67/2, 68/2, 68/4 1 है। 


दीवाल तोड़ी, सड़क बनाने

उन्होंने बताया कि कालोनी का विकास कार्य जैसे सड़क, नाली एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य लगभग 5 वर्षों से कर रहे हैं। इसी दौरान हम लोगों को ज्ञात हुआ कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत हमारी जमीन की बाउंड्री बॉल को छतिग्रस्त कर हमारी जमीन पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं । आज बुधवार को जब हम अपनी जमीन पर गये तब वहां पर मनोज राय एवं पार्षद विवेक सक्सेना अपने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहें हैं एवं हमें वहां पर निर्माण कार्य एवं बाउंड्री वॉल व गेट निर्माण करने पर बल पूर्वक रोक रहें हैं इसी दौरान हमारे बोलने पर उन्होंने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हमारे ऊपर जानलेवा हमले किये जिससे हमारे बहुत से सदस्यों को शारीरिक चोटें पहुंची है जिसकी वीडियो रिकॉडिंग भी  है।


ज्ञापन देकर मांग की गई है कि प्रशासन अपनी अभिरक्षा में हमारी जमीन पर बाउंड्री वॉल व गेट द्वारा कवर्ड करने हेतु पुलिस सुरक्षा व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग दिया जाये ताकि हम अपनी निजी क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल का निर्माण कर हमारी कॉलोनी की भूमि को पूर्व की तरह कवर्ड किया जा सके एवं साथ ही सिंधी समाज के प्लॉटधारियों की सुरक्षा प्रदान की जाये।
सिंधी समाज ने बताया कि विधायक की मनमानी के खिलाफ  प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव को इस सिलसिले में ज्ञापन देगा। यदि न्याय नहीं मिला तो सिंधी  समाज ने चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेगा ।


एसडीएम विजय डहरिया को ज्ञापन देने वालों में दीपक गंगवानी,राजकुमार धामेचा, प्रताप फूलवानी, घनश्याम पिंजवानी, नददयाल सचदेव, कल्लू ववेजा सहित सिंधी समाज के लोग शामिल है।

आम रास्ता था  पहले से,दिया ज्ञापन 

इस मामले में पार्षद विवेक सक्सेना , वलबंत ठाकुर और मनोज राय सहित क्षेत्र के लोगो ने  पुलिस थाने  को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के मुताबिक श्रीकृष्ण नगर में इस इलाके में पहले से आम रास्ता था। जिसे सिंधी समाज ने बंद किया है।  आम रास्ते में मुरम डाल दी। जब लोगो ने शिकायत की तो सभी लोग पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष दीपक और अन्य लोगो ने गाली गलौज की।
Share:

कोरे भाषणों और जातिवादी हथकंडों से विकास नहीं होताः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई में 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण


कोरे भाषणों और जातिवादी हथकंडों से विकास नहीं होताः मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण 


तीनबत्ती न्यूज
खुरई,7 जून 2023
। कोरे भाषणों और जातिवादी हथकंडों से समाज में समृद्धि नहीं आती। समृद्धि मात्र विकास से आती है और उसके लिए निरंतर चिंता और परिश्रम करना होता है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 70 लाख की लागत के कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान, समामंडप व रोडों के लोकार्पण समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए।

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई नगर में वर्तमान में 1000 करोड़ के विकास कार्य संचालित हैं। मुझे सात साल काम करने का समय मिला है जिसमें खुरई नगर की तस्वीर बदल चुकी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जिस वर्ष मैं विधायक चुना गया था तो मैंने पाया कि यहां कोई पार्क नहीं है। आज 17 बड़े- छोटे सुविधायुक्त पार्क यहां हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी 32 वार्डों में 32 पार्क, जिम, बैडमिंटन कोर्ट और वार्ड के मंदिरों का नवनिर्माण करना है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा हमने 350 करोड़ हाल ही में खुरई के विकास कार्यों के लिए और स्वीकृत किए हैं। खुरई नगर बढ़ रहा है तो सुविधाएं भी बढ़ाई जाना आवश्यक है। वाटर सप्लाई के लिए 42 करोड़ की लागत से नई पाइपलाइनों के साथ पानी की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य आगे बढ़ाया है।


 इंटेक वेल को और बढ़ा करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो खुरई की वाटर सप्लाई को बीना नदी परियोजना से जोड़ दिया जाएगा ताकि कभी पानी की समस्या सामने न आए। उन्होंने बताया कि हमने खुरई तालाब के सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण के साथ गहराई बढ़ाई है जिससे उसकी जलसंग्रहण क्षमता बढ़ी है। इससे नगर के वाटर लेबल में भी सुधार हुआ है।


मंत्री श्री सिंह ने कहा खुरई नगर के विकास को सांस्कृतिक पुनर्स्थापना की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यहां के सभी मंदिरों किला, धर्मस्थलों के जीर्णोद्धार या नवनिर्माण हुए हैं और चल रहे हैं। सभी समाजों के सामुदायिक भवन, महापुरुषों की प्रतिमाएं, स्मारक, म्यूजियम, आडिटोरियम का निर्माण हुआ है जिससे खुरई में भारत और सनातन की पुरातन संस्कृति को दृढ़ता मिली है। इसके साथ आधुनिक सुविधाएं खेल, स्टेडियम, माल व शापिंग कांप्लेक्स, सभी शासकीय भवनों और बसस्टैंड, सड़कों, चौराहों का आधुनिकीकरण करते हुए भविष्य का नगर बनाया है।


 हास्पिटल की सुविधाओं को बढ़ावा दिया और गत माह की बैठक में नये चिकित्सकों की पदस्थानाएं स्वीकृत कराई हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने सिविल अस्पताल के साथ 12 एकड़ भूमि मेडीकल कालेज के लिए पहले ही आरक्षित कर ली है जिसे यहां खुलवाना हमारा संकल्प है।


मंत्री श्री सिंह ने लाडली बहनों को स्वीकृति पत्रों का आवंटन करते हुए कहा कि दो दिन बाद 10 जून से प्रदेश की 1.25 करोड़ लाडली बहिनों के खातों में हर महीने एक हजार रुपए आना शुरू हो जाएंगे। इनमें खुरई की 11099 लाडली बहिनें हैं जिनके खातों में हर महीने लगभग 11 करोड़ की राशि डाली जाएगी।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में नालियों के अभाव में गंदगी और जलभराव की समस्या थी जिसे नाला नाली निर्माण का सिस्टम विकसित कर समाप्त किया गया है। अब नगर में सीवर सिस्टम के प्रोजेक्ट का टेंडर भी हो चुका है जिसके निर्माण से सभी नालियां भूमिगत हो जाएंगी, घरों में सेप्टिक टैंकों की जरूरत नहीं रहेगी। गंदगी, मक्खी , मच्छरों की समस्या समाप्त हो जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने पं. प्रभु दयाल चौबे व एड. बंटू चौबे द्वारा निजी रूप से घरों व मंदिरों की पूजन सामग्री से निकले अवशिष्ट का निष्पादन करने तैयार किया निर्माल्य सामग्री एकत्र वाहन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया और नगर की स्वच्छता के लिए उनके इस योगदान को प्रेरणादायक बताया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मनोज दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, सीएमओ दुर्गेश सिंह, पार्षद बलराम यादव, प्रवीण जैन गढ़ौला, सुनील जैन, हरिशंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र जैन, महेश विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव कल्लू, नीतिराज पटेल, रविंद्र चौरसिया, एड. बंटू चौबे, ओमप्रकाश घोरट, रमेश साहू, विनोद अहिरवार, लखन यादव, संतोष जोशी, डा इम्तियाज, सचिन असाटी, गब्बर, गौरव राय,राजू नड्डा, मनोज राय, काशीराम टेलर मास्टर, कमलेश राय, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार व टीआई खुरई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

16 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव गांधी की हार्ट अटैक से मौत, 41 साल की आयु में

16 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी करने वाले  कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव गांधी की हार्ट अटैक से मौत, 41 साल की आयु में


7 जून 2023  : तीनबत्ती न्यूज

जामनगर,गुजरात: मशूहर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गांधी का निधन हो गया है. 41 साल के गौरव गांधी अपने करियर में 16 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी कर चुके थे. रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते उनकी जान गई.


 घरवालों के मुताबिक, रात में सोए गौरव गांधी सुबह सोकर नहीं उठे. घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि वह पूरी तरह ठीक थे और एक दिन पहले अपने मरीजों का इलाज भी कर रहे थे.


साइलेंट अटैक के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में गुजरात के जामनगर में एक डाॅक्टर के हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया। देश के जाने-माने कार्डियोलाजिस्ट डॉ. गौरव गांधी का मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गौरव गांधी ने अपने मेडिकल करियर में 16 हजार से ज्यादा लोगों की हार्ट सर्जरी की थी और अंत में उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनको देवदूत के रूप में लोग मानते थे। 


रात में सोए सुबह नही उठे

उनकी मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है और घरवाले शोक्ड में है।  परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह छह बजे जब घरवालों ने उन्हें जगाया, तो वह नहीं उठे। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


जानकारी के मुताबिक, डॉ. गौरव गांधी ने हर रोज की तरह सोमवार रात को भी मरिजों का चेक-अप किया था। इसके बाद वह पेलेस रोड स्थित अपने घर चले गए और रात का खाना खाया और फिर थोड़ी देर बाद सोने चले गए।  उनके व्यवहार में या उनके  स्वास्थ्य में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। 


 इसके बाद जब मंगलवार सुबह छह बजे परिवार के लोगों ने उन्हें जगाया, तो वह उठे ही नहीं।  डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। गौरव गांधी महज 41 साल के थे। डॉ. गौरव गांधी ने अपने मेडिकल करियर में 16 हजार से ज्यादा लोगों की हार्ट सर्जरी की थी और लोगों को हमेशा स्ट्रेस से दूर रहने के लिए सलाह देते थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive