www.richhariyagroup.com

Sagar: मंत्री पुत्र ने रास्ते में मिले घायलो को अपने वाहन से पहुंचाया हॉस्पिटल, ▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के पुत्र आकाश सिंह खुद स्ट्रेचर लेकर दौड़े

Sagar: मंत्री पुत्र ने रास्ते में मिले घायलो को अपने वाहन से पहुंचाया हॉस्पिटल, 

▪️राजस्व  मंत्री गोविंद राजपूत के पुत्र आकाश सिंह  खुद स्ट्रेचर लेकर दौड़े 



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 7 जून ,2023 : सड़क हादसे में घायल तड़प रहे दो लोगो को  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश सिंह ने अपनी गाड़ी में तुरंत अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच पाई। आकाश घायल को स्ट्रेचर पर लेकर खुद दौड़े और आईटी तक गए। 


शादी समारोह से लौट रहे थे आकाश 

घटना मंगलवार की रात ग्राम बिछुआ के पास की है जहां से रात लगभग 9:00 बजे आकाश सिंह राजपूत एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि तभी ग्राम बिछुआ के पास 2 लोग लहूलुहान तड़पते हुए नजर आए यह देख आकाश राजपूत ने अपनी गाड़ी रोकी तथा दोनों घायलों को अपनी निजी कार  से बीएमसी ले गए जहां अपने सामने ही इन घायलों का इलाज शुरू कराया।


                 वीडियो







       एक घायल भोपाल रिफर





 एक गंभीर घायल को तुरंत ही भोपाल पहुंचाया गया । जानकारी के अनुसार घायल व्यक्तियों में एक व्यक्ति का नाम गणेश राम ठाकुर हैं जो ग्राम सेवन के निवासी हैं तथा दूसरे का नाम राम प्रकाश ठाकुर है जो ग्राम ढाकरई के निवासी हैं । आकाश सिंह राजपूत खुद लहूलुहान दोनों व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर अस्पताल में ले जाते हुए नजर आए। 
आकाश सिंह राजपूत मौके पर एंबुलेंस का इंतजार करते तो घायलों के इलाज में बहुत देरी हो जाती। 


बीएमसी के चिकित्सकों का कहना है कि अगर घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलता तो उनकी जान बचाना बहुत मुश्किल होता । मौके पर आकाश राजपूत ने जब एंबुलेंस को फोन लगाया था तो एंबुलेंस को आने में समय लग रहा था।  जिसके कारण आकाश सिंह राजपूत ने बिना देरी किए अपनी कार में दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: दो मोटरसाइकल आपस में टकराई, चार घायल, डायल 100 ने पहुंचाया हॉस्पिटल

Sagar: दो मोटरसाइकल आपस में टकराई, चार घायल, डायल 100 ने पहुंचाया हॉस्पिटल

 

सागर,6 जून 2023: सागर जिले के मालथोन – खिमलासा रोड पर अंडेला ग्राम के पास आमने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई ।जिस पर सवार 4 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम सागर को प्राप्त हुई ।पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा माल्थोन डायल हंड्रेड  को तत्काल मौके पर भेजा गया ।






 एफआर व्ही माल्थोंन ने तत्परता पूर्वक मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को माल्थोन शासकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया एवं उनके परिजनों को सूचना दी एफआर व्ही मैं पायलट सुग्रीव लोधी एवं आरक्षक कामता प्रसाद द्वारा तत्परता पूर्वक घायलों की मदद करने पर डायल हंड्रेड एवं स्टाफ को सभी ने धन्यवाद दिया एवं उनके कार्य की सराहना की।इसमें दो युवक,एक महिला और लड़की घायल हुई।



Share:

SAGAR: स्कूल मिली बंद, 4 जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस :प्रधानाध्यापक का कटा 1 दिन का वेतन

SAGAR: स्कूल मिली बंद, 4 जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस :
प्रधानाध्यापक का कटा 1 दिन का वेतन 
तीनबत्ती न्यूज
सागर 6 जून 2023।  राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक संचालित होने के निर्देश प्राप्त हुई थे जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला समन्वयक राज्य जिला शिक्षा केंद्र श्री गिरीश मिश्रा के द्वारा आज जिले की विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें 2 शालाएं बंद पाई गई शाला बंद पाए जाने पर संबंधित जन शिक्षा केंद्र की जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।  


 जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री गिरीश मिश्रा ने बताया कि श्री वीरेन्द्र लहरिया जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र गौरनगर, श्री गौरीशंकर अवस्थी जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्रित ध्यान केंद्रित जनपद शिक्षा केन्द्र सागर, श्री देवेंद्र अहिरवार जन शिक्षक एवं श्री अशोक मिश्रा जन शिक्षक परसोरिया जन शिक्षा केंद्र परसोरिया शामिल है।


    उन्होंने बताया कि  राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार  समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में यथास्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक विधालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहें ताकि नवीन नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई उपत्पन्न न हो।


6 जून को  दोपहर 01ः00 बजे शा.मा.शाला बहेरिया गदगद एवं शासकीय माध्यमिक शाला परसोरिया का दोपहर 12ः00 बजे  आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें शाला बंद पायी गई। इससे यह प्रतीत होता हैं कि आपके द्वारा शालाओं की मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है जो आपके पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही का प्रतीक हैं।


उपरोक्त कृत के लिए एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई। तत्संबंध में तीन दिवस में कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब जिला शिक्षा केंन्द्र में भेजे जवाब समयावधि एवं समाधान कारक न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानाध्यापक का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी


संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तत्काल पश्चात जिला शिक्षा केंद्र की परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा द्वारा जिले की शालाओं की मानिटरिंग की जा रही है श्री गिरीश मिश्रा द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र के अनुसार सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रातः 10:00 से 1:00 तक संचालित होना है जिसमें निम्नलिखित शालाये बंद पाई गई।
समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विधालयों में यथास्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक विधालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहें ताकि नवीन नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई उपत्पन्न न हो । अतः संबंधित श्रीमति मनीषा आदर्श प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.शाला बहेरियागदगद का एक दिवस का अवैतनिक अवकाश किया जाता है।


दिनांक 06.06.2023 को समय दोपहर 1:00 बजे शा.मा.शाला बहेरिया गदगद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें शाला बंद पायी गई। इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक शाला परसोरिया का 12:00 बजे निरीक्षण किया गया जिसमें साला बंद पाई गई ।
शाला के प्रधानाध्यापक श्री मनु लाल अहिरवार का 1 दिन का वेतन काटा जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री गिरीश मिश्रा ने समस्त प्राथमिक माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया है कि राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार सभी साला एवं प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हों जिसमें प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहकर शाला से संबंधित कार्य संपादित करेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar,: कांग्रेस सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Sagar,: कांग्रेस सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


सागर,6 जून ,2023।आषाढ़ माह के पहले मंगलवार को शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।इस पावन दिन के उपलक्ष्य पर हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि शहर और राज्य की उन्नति,विकास और समृद्धि के लिये आज हम सबने हनुमान जी सरकार से मन से प्रार्थना की। कांग्रेस ने देश में सद्भाव और प्रेम का माहौल बनाया है और हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत की दुकान शुरू की है जो बीजेपी के नफरत भरे माहौल को खत्म करेगी जिसकी शुरुआत कर्नाटक से हो गई है अब मध्यप्रदेश में भी मोहब्बत की दुकान खुलेगी और हनुमान जी की गदा चलेगी।


शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी बजरंग बली के परम भक्त है ,उन्होंने नारी सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश की हर महिला को 1500₹ और 500₹ में गैस सिलेंडर देगे जिससे हर घर में खुशहाली आएगी।

ये रहे मोजूद

हनुमान चालीसा वाचन में ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, रामकुमार पचौरी,प्रदीप गुप्ता,समीर खान,जितेन्द्र चौधरी,शैलेन्द्र गुप्ता,रूपेश जडिया,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,आनंद हेला,नीलेश अहिरवार,अकबर,लल्ला यादव,अन्नू घोषी,अंकुर यादव,भैयालाल अहिरवार,छोटू शर्मा, विक्की यादव,अरविंद ठाकुर,रोहित सोनी,आयुष सेन,परख शुक्ला,रोहित सेन, कमलेश अग्रवाल,वासु सोनी,रामजी शुक्ला,पप्पू सैनी,यश सोनी,जय ताम्रकार,नरेंद्र सैनी,शिवा सोनी,निक्की यादव,आदेश,
मयंक साहू,अजीत चौबे,गौरव साहू,रवि तिवारी,रवि जैन,पवन घोषी,लकी दुबे,तरुण ठाकुर,मोंटी सेन आदि ने किया।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दमोह : बीजेपी नेताओं द्वारा डीईओ पर स्याही फेंकने का मामला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा और इसे ग़लत बताया

दमोह : बीजेपी नेताओं द्वारा डीईओ पर स्याही फेंकने का मामला : भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा और इसे ग़लत बताया


भोपाल,6 जून ,2023 : दमोह में हिजाब और धर्मांतरण के मामले में फंसी गंगा जमुना स्कूल की जांच में कथित लापरवाही को लेकर नाराज बीजेपी नेताओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी DEO एस के मिश्रा पर स्याही फेंकने के मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने निंदा करते हुए इसे गलत बताया है। इस मामले की मिडिया में जमकर आलोचना बीजेपी की हो रही है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को आड़े हाथों ले लिया।

          डीईओ एस के मिश्रा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना के बाद ट्वीट किया कि
दमोह के गंगा जमुना स्कूल की घटना के संबन्ध में कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को सजा भी होगी लेकिन भावनाओं में बहकर शासकीय अधिकारी पर स्याही फेंकने जैसे कृत्य करने का अधिकार किसी को भी नहीं है।
@BJP4MP इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती है।




ये था मामला
:
दमोह के  गंगा जमुना स्कूल के हिजाब कांड और धर्मांतरण  के मामले में लगातार नए-नए घटनाक्रम  और खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा पर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया है। उनके मुंह पर नीली स्याही पोत दी और नारेबाजी की।  जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी। इस मामले में डीईओ का कहना है कि मेने कोई जांच नही की है। स्याही पोतने वालो के बिल बकाया है।इसके बदले में यह किया। 


आफिस से निकलते समय फेंकी स्याही :

मंगलवार दोपहर जब जिला शिक्षा अधिकारी अपने वाहन में बैठकर कार्यालय से निकल रहे थे।  तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने जिला शिक्षा पर स्याही फेंकी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने गंगा जमना स्कूल से पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दिया था। यह पूरे हिंदू समाज का अपमान था इसलिए उनके मुंह पर कालिख फेंकी है।

पढ़ने क्लिक करे




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूतीः श्रीमती सरोज सिंह

लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूतीः श्रीमती सरोज सिंह

मालथौन,5 जून ,2033 । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के उत्थान के लिए यह योजना बनाई है। इस माह से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्र बहनों, महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। यह बात मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन के तीन स्थानों पर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटते हुए कही।

     कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर पात्र बहन तक पहुंच सके इसलिए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी ने दिन रात एक कर खुरई विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पात्र बहनों के आवेदन जमा कराए हैं। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने सेमरालोधी में 2 लाख रूपए लागत के चबूतरा निर्माण, 3 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन निर्माण, खिरियाकलां में 2 लाख रूपए लागत के यात्री प्रतीक्षालय, भेलैया में 4 लाख रूपए लागत के शिखर निर्माण एवं 5 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन सहित अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

     भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रत्येक पात्र बहन को प्रत्येक माह में एक हजार व पूरे साल में 12 हजार रूपए का सीधा लाभ दिया जाएगा। इस राशि के वितरण में कोई गड़बड़ी न हो इस हेतु पात्र बहन के बैंक खातें में यह राशि भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। महिलाएं मजबूत होंगी तो परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह निरंतर क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे हैं। इसके साथ ही मंत्री श्री सिंह जनमानस के लिए चलाईं जा रहीं अनेक योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने का प्रयास किया है। मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में गरीब बेटियों का विवाह कराया गया। उन्होंने महिलाओं को रोजगार दिलाने क्षेत्र में अनेक स्व सहायता समूहों का निर्माण कराया और इन समूहों को बैंकों से कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया है।

     इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने बहन, बेटियों के लिए चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रमों में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, आमजन एवं बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं।


Share:

Sagar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि“ योजना : लापरवाहएक राजस्व निरीक्षक और दो पटवारियों को नोटिस

Sagar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि“ योजना : लापरवाह
एक राजस्व निरीक्षक और दो पटवारियों को नोटिस


सागर, 06 जून 2023।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर श्री विजय कुमार डेहरिया ने “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि“ योजना में ई-केवायसी एवं एनपीसीआई के कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण लापरवाही के चलते एक राजस्व निरीक्षक और दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। अन्यथा की स्थिति में निलंबन की कार्यवाही होगी।
    अनुविभागीय अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक वृत परसोरिया श्री प्रंशात कोरी और पटवारी हल्का नं. 84 मझगुंवा अभय शुक्ला तथा पटवारी हल्का नं. 82 कर्रापुर  विजय पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान हल्कों में उक्त दोनों पटवारी अनुपस्थित पाये गये और उनके मोबाइल नंबर भी बंद पाये गए। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक का भी मोबाइल भी बंद पाया गया। जिससे कार्य की समीक्षा नहीं की जा सकी।
     नोटिस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जिसको किसानों तक पहुँचाने का दायित्व पटवारी का है। कार्य में रूचि न लेने के कारण इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पायेगा। अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नहीं किया गया साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। उक्त कृत्य घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है। जो कि मध्यप्रदेश सिविल आचरण नियम 1965 नियम तीन एवं नियम तीन-क का घोर उल्लंघन है। उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर लिखित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा मध्यप्रदेश सिविल आचरण नियम 1965 नियम तीन एवं नियम तीन-क के तहत निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।





Share:

SAGAR: राहतगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित

SAGAR: राहतगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित



सागर, 06 जून 2023 । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता अनुशासनहीनता, शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता के कारण राहतगढ के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गगन चौकसे़ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


       श्री चौकसे द्वारा 12 मई से 14 मई तक आकस्मिक अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की प्रभारी अधिकारी के समक्ष मौखिक रूप से अनुमति चाही गई थी। 14 मई को मुख्यमंत्री जी का सागर आगमन एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम होने के कारण प्रभारी अधिकारी द्वारा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति देने से स्पष्ट मना किया गया। प्रभारी अधिकारी को अनदेखा कर बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ा गया एवं 5 जून तक कार्यालय से अनुपस्थित रहे।


        समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अंतर्गत गेहूं उपार्जन का भुगतान न होने संबंधी 2 जून की स्थिति में राहतगढ़ की 11 शिकायते लंबित है, जिसका निराकरण श्री चौकसे द्वारा नहीं कराया गया। कार्यालय में इनकी अनुपस्थिति से सीएम हेल्पलाईन की 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायत-14, 100 दिवस-6 कुल लंबित शिकायत 2 जून की स्थिति में 73 है। एक मई से 2 जून की स्थिति में कुल 57 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमे श्री चौकसे द्वारा मात्र 03 शिकायतों का निराकरण किया गया है एवं जिसका निराकारण प्रतिशत 5 प्रतिशत है कुल 51 शिकायतें निराकरण हेतु लंबित है।


     सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (एक) (दो) एवं म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 09 का उपयोग करते हुए श्री गगन चौकसे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहतगढ़ जिला सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री चौकसे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive