Sagar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

Sagar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित


सागर, 06 जून 2023। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर श्री विजय डेहरिया ने शासकीय कार्य में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में सागर तहसील के एक पटवारी श्री धमेन्द्र रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


     कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं एनपीसीआई कराने हेतु प्रतिदिवस वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। 4 जून को समीक्षा में सभी ग्रामों के पटवारियों को अपने ग्राम के 30 कृषकों को बैंक ले जाकर उक्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री आर्य द्वारा दिए गए थे। 

जिसके पालन में सभी पटवारियों को ग्राम में उपस्थित होकर उक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु 5 जून को निरीक्षण के दौरान पटवारी श्री धर्मेन्द्र रजक ग्राम में अनुपस्थित पाए गए हैं। उनके द्वारा शासन की उक्त महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में कोई रुचि नहीं ली गई।      


     पटवारी श्री धमेन्द्र रजक का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन करने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम -66 के नियम-10 के तहत दण्डनीय है। श्री रजक को निलंबित किया जाकर तहसील सागर की कानूनगो शाखा में संलग्न किया गया है।





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

DAMOH : हिजाब प्रकरण: जिला शिक्षा अधिकारी DEO पर भाजपा नेताओं ने फेंकी स्याही▪️संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नेगंगा जमुना स्कूल को दिया नोटिस देखे: वीडियो

DAMOH : हिजाब प्रकरण: जिला शिक्षा अधिकारी DEO  पर भाजपा नेताओं ने फेंकी स्याही

▪️संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने
गंगा जमुना स्कूल को दिया नोटिस 

देखे: वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
दमोह,6 जून ,2023: दमोह के  गंगा जमुना स्कूल के हिजाब कांड और धर्मांतरण  के मामले में लगातार नए-नए घटनाक्रम  और खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा पर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया है। उनके मुंह पर नीली स्याही पोत दी और नारेबाजी की।  जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी। इस मामले में डीईओ का कहना है कि मेने कोई जांच नही की है। स्याही पोतने वालो के बिल बकाया है।इसके बदले में यह किया। 


आफिस से निकलते समय फेंकी स्याही : देखे वीडियो




मंगलवार दोपहर जब जिला शिक्षा अधिकारी अपने वाहन में बैठकर कार्यालय से निकल रहे थे।  तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने जिला शिक्षा पर स्याही फेंकी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने गंगा जमना स्कूल से पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दिया था। यह पूरे हिंदू समाज का अपमान था इसलिए उनके मुंह पर कालिख फेंकी है।


 मोंटी रैकवार ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया, जबकि गंगा जमुना स्कूल में क्या गतिविधियां चल रही थीं, यह सभी को मालूम था। इससे हिंदू समाज काफी आहत था और मैंने पहले ही कहा था कि जिला शिक्षा अधिकारी का मुंह काला किया जाएगा इसलिए आज उनके मुंह पर कालिख फेंकी है और अपना विरोध जताया है। उसके बाद सभी लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये।

हिजाब - धर्मांतरण मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं



      सुने क्या कहा डीईओ ने

डीईओ एस के मिश्रा के मुताबिक बताया वे अपने दफ्तर से निकल रहे थे। इसी बीच कुछ लोग आए, गाड़ी रोकने के लिए कहा और अचानक स्याही फेंक दी। वे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। मिश्रा ने कहा, 'मैं उनके नाम जानता हूं। वे दमोह के ही रहने वाले हैं। वे गंगा जमना स्कूल मामले में यह सब करने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। न इस मामले में मुझे कोई जांच सौंपी गई है, न ही मैंने कोई रिपोर्ट सबमिट की है। '


बिलो का पेमेंट नहीं हुआ इसलिए बदले  लिया

मिश्रा ने बताया, 'पूरे मामले की जांच हाई पावर कमेटी को दी गई है। स्याही फेंकने वालों में से एक-दो चेहरों को मैंने देखा है। इनके कुछ बिल पेंडिंग थे। इन्होंने बिल लेट जमा किए इसलिए पेमेंट लैप्स हो गया था। संभवत: बदले की भावना से ही यह किया गया होगा। ये बिल अनुरक्षण वाले थे। कुछ स्कूलों की मरम्मत करवाई गई थी। बजट आएगा तो पेमेंट कर दिया जाएगा। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कानूनी कार्रवाई के बारे में सोचूंगा
 
छात्र बोले जबरदस्ती पढ़ाई जाती थी नमाज
गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जाती थी और ऐसा न करने पर शिक्षक उन्हें डांटते थे। एक छात्रा ने बताया कि स्कूल के अंदर जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जाती थी और हिजाब पहनाया जाता था। जो छात्रा हिजाब पहनकर नहीं जाती थी उन्हें डांट पड़ती थी और पिटाई भी होती थी। इसके अलावा कई प्रकार की दुआएं पढ़ाई जाती थीं। जब किसी व्यक्ति की मौत होती थी तब स्कूल में नमाज होती थी और छात्रों से नमाज कराई जाती थी। जिस पर नमाज पढ़ते नहीं बनती थी उसकी पिटाई होती थी। किसी की मौत होने पर कहा जाता था कि इस व्यक्ति को जन्नत नसीब हो रही है।



कलावा बांधने पर स्कूल में डांटा जाता था
इसी तरह एक छात्र ने बताया कि छात्रों को कलावा बांधने पर स्कूल में डांटा जाता था। यदि कोई छात्र कलावा हाथ में बांधकर स्कूल जाता था तो उसे निकलवा दिया जाता था और यदि कोई छात्र तिलक लगाकर जाता था तो उसे भी स्कूल के बड़े सर डांटते थे। इसी तरह अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अब खुलकर स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। एक के बाद एक नए-नए खुलासे होने के बाद गंगा जमुना स्कूल में किस प्रकार से यह गतिविधियां चलती थीं इसका खुलासा होता जा रहा है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा दमोह के
गंगा जमुना स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी


संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री मनीष वर्मा द्वारा दमोह जिले के गंगा जमना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह को विगत दिनों जिला शिक्षा अधिकारी दमोह द्वारा किये गए निरीक्षण में पाई गई कमियों के दृष्टिगत मान्यता निरस्त किये जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। म.प्र. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता संशोधन नियम 2020 के नियम 5 एवं 9 के अधीन विहित मानकों, शर्तों और उत्तरदायित्वों तथा म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का शिक्षण संस्था में प्रथम दृष्टया पालन नहीं होने के फलस्वरूप मान्यता नियम-11 (2) के तहत यह कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।


     नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय में पुस्तकालय की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। विद्यालय के भौतिक शास्त्र प्रयोग शाला में पुराना फर्नीचर रखा पाया गया एवं समुचित प्रायोगिक सामग्री नहीं पाई गई। केमिस्ट्री प्रयोग शाला कक्ष में पुरानी सामग्री रखी हुई है, आवश्यक प्रायोगिक सामग्री नहीं पाई गई। विद्यालय में दर्ज 1208 बालक/बालिकाओं के मान से स्वच्छ पृथक-पृथक शौचालयों की एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था नहीं पाई गई। कम्प्यूटर लैब में निर्धारित कम्प्यूटर नहीं पाये गये। विद्यालय में विद्यार्थियों के मान से अध्यापन कक्षों में बैठक व्यवस्था हेतु पर्याप्त फर्नीचर नहीं पाया गया। विद्यालय में मान्यता नियमों के तहत खेल मैदान एवं बच्चों के खेलने जैसे बॉलीबॉल, फुटबाल, खो-खो, टेबिल-टेनिस इत्यादि हेतु पर्याप्त खेल सामान, खेल मैदान की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई।
      विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिवहन के लिए वाहन रखरखाव हेतु पर्याप्त स्थान एवं दिशा निर्देशों का पालन नहीं पाया गया है। उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 04.12.2020 के परिपालन में आपके ऑनलाईन आवेदन क्रमांक डीपीआई 2111125 अनुसार कक्षा 9 वीं / 11 में 40-40 विद्यार्थियों की दर्ज संख्या मान से कमीपूर्ति का प्रतिपरीक्षण कराने के उपरांत दिनांक 12.01.2021 को मान्यता प्रदान करने की कार्यवाही की गई थी।
      जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के परीक्षण में सत्र 2022-23 में विद्यालय में उक्त मान से अधिक संख्या में विद्यार्थी दर्ज पाए गए हैं। म०प्र० बाल अधिकार संरक्षण परिषद भोपाल सदस्यों के द्वारा 2 जून को किए गए निरीक्षण में प्रचलित पाठ्यक्रम से भिन्न उर्दू साहित्य की पुस्तकें पाई जाना एवं अन्य शिकायतें भी 3 जून को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं जबकि मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम 5 (5) (ख) में स्पष्ट प्रावधान है कि “शाला पुस्तकालय में कोई ऐसी पुस्तक या अन्य रूपों का साहित्य अंतर्विष्ट नहीं होगा जो साम्प्रदायिक विवाद या जातिवाद या धर्म, क्षेत्र या भाषा आदि के आधार पर भेदभाव का समर्थन अथवा प्रचार करें। शाला पुस्तकालय में भारत सरकार या मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित किसी पुस्तक को नहीं रखा जाएगा।“ उपरोक्तानुसार अशास. शिक्षण संस्था- गंगा जमना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के अशासकीय शिक्षण संस्था- गंगा जमना स्कूल दमोह की मध्यप्रदेश माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 11 के तहत मान्यता क्यों नहीं निरस्त की जावे? इस संबंध में आप अपना लिखित प्रतिवाद सुसंगत प्रमाणित दस्तावेजों के साथ 3 दिवस में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण  कार्यालय में समक्ष में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।


   
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

VIDEO : छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव: :गांव में रास निकालने की बात पर भड़के दबंग:पुलिस कर्मी भी घायल पुलिस ने 50 लोगों को आरोपी बनाया▪️पुलिस सुरक्षा में बारात सागर रवाना

VIDEO : छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव: :गांव में रास निकालने की बात पर भड़के दबंग :पुलिस कर्मी भी घायल पुलिस ने 50 लोगों को आरोपी बनाया

▪️पुलिस सुरक्षा में बारात सागर रवाना



तीनबत्ती न्यूज
छतरपुर, 6 जून,2023 : मध्यप्रदेश के  छतरपुर जिले में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव करने का मामला सामने आया है। दलित दूल्हे को घोड़े पर सवार देख गांव के दबंग नाराज हो गए। ​​​​​ उन्होंने ​​दूल्हे की रास निकालने की बात पर पथराव कर दिया। इसमें पुलिस भी घायल हुई। यह घटना तब हुई, जब बारात के साथ पुलिस फोर्स मौजूद था। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें पुलिसवाले भी दबंगों से डरकर दूल्हे को दूसरी तरफ न जाने की हिदायत देते दिखे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे-तैसे बारात को रवाना किया जा सका। बुंदेलखंड में पहले भी दलित दूल्हे की बारात निकलने पर विवाद सामने आते रहे हैं।

                  देखे :वीडियो





DSP शशांक जैन बोले- बारात को पुलिस ने दी सुरक्षा

बड़ा मलहरा DSP शशांक जैन ने बताया कि बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव से रितेश अहिरवार की बारात सागर जिले के शाहगढ़ जा रही थी । इससे पहले गांव में घोड़ी पर बैठकर दूल्हे की रास फैराई (घुमाई ) जानी थी। जिस पर गांव के एक समुदाय के लोगों ने विरोध किया। यह विरोध बलवा में बदल गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली।

       सोशल मिडिया में वायरल वीडियो



बुंदेलखंड के छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात निकलने पर हुए विवाद का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के चौरई में गांव के ऊंची जाति के दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ा देखकर पथराव किया।


चूंकि मामला पहले से बिगड़ा हुआ था, लिहाजा बारात के संग पुलिस फोर्स पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी। बावजूद दबंगों ने बारात पर जमकर पथराव किया। हालांकि बाद में और पुलिस फोर्स बुलाई गई और फिर बारात निकलवाई गई। इस दौरान दूल्हा डरा-सहमा दिखा। बाराती भी पुलिस की ओट लिए दिखे। कुछ लोग वीडियो में कहते सुने गए कि जब पुलिस साथ है, कानून साथ है, तो क्यों डरें।


दलित बारात पर पथराव, पुलिसकर्मी घायल

दबंगों ने पहले ही दलित दूल्हे को गांव से बारात नहीं निकालने की चेतावनी दी थी। बारात पर हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ बारातियों को भी चोटें आई हैं। बारात में महिलाएं भी साथ थीं। वे भी यहां-वहां भागती दिखीं। पुलिस उन्हें एक साथ चलने की हिदायत देती नजर आई। इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें 20 नामजद एवं 30 अज्ञात हैं। पुलिस में शिकायत दूल्हे रितेश अहिरवार ने दर्ज कराई है।


भारी पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी लगते ही बड़ामलहारा एसडीओपी शशांक जैन सहित एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और दो थाना प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बारात को सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना किया गया। सिक्योरिटी के लिहाज से दो थाना प्रभारियों की 15 सदस्यीय टीम भी बारात के साथ गई है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रियंका गांधी करेंगी जबलपुर से चुनावी शंखनाद, युवा कांग्रेस जुटी तैयारियों में: डा विक्रांत भूरिया▪️सागर में प्रेस कांफ्रेंस

प्रियंका गांधी करेंगी जबलपुर से चुनावी शंखनाद, युवा कांग्रेस जुटी तैयारियों में: डा विक्रांत भूरिया

▪️सागर में प्रेस कांफ्रेंस


तीनबत्ती न्यूज
सागर,5 जून ,2023: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  डा विक्रांत भूरिया ने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि 12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर के कार्यक्रम से प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद शुरुकारन वाली है। कांग्रेस इसकी तैयारियों में जुटी है। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा कांग्रेस भूमिका  निभाएगा।इसके लिए पूरेप्रदेश में दौरे कर रहे है अभी तक 9 जिलों के दौरे हो चुके है। इसमें संगठन की मजबूती और कमजोरिया दूर करने का काम भी किया जा रहा है। ताकि आने वाले चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बने। 

सागर जिले के हालात खराब, मंत्रियों से प्रशासन परेशान

विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि सागर जिले में तीन तीन मंत्रियों के होने के बावजूद भय ,भूख और भ्रष्टाचार का माहोल बना है। ज्या और अवेध शराब का कारोबार राजनेतिक सरक्षण में कल रहा है। कांग्रेसियों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है। सागर जिले में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि इनकी 2013 के बाद बेहिसाब संपत्ति बढ़ी। वही  मंत्री गोविंद राजपूत के कालेज से शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक हुआ। प्रमाणों के बावजूद कोई कार्यवाए नही हुई। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के खिलाफ मन बना चकी है इसका जवाब जनता देगी। बीजेपी मंत्रियों में वर्चस्व की लड़ाई  सामने आ चुकी है। इससे प्रशासनिक अधिकारी परेशान नजर आ रहे है। 

युवा कांग्रेस बूथ पर मजबूत बनाने का काम कर रही है

प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने बताया कि बूथ पर मजबूत जरूरी है। तभी हम बीजेपी के खिलाफ बने माहोल को वोटो में बदल सकेंगे। हमने एप के जरिए 30 हजार वेरिफाइड सदस्य बनाए है। एक बूथ 5 यूथ की योजना एक साल से चल रही है। 

यूथ को टिकिट तभी जब बूथ पर मजबूत हो

उन्होंने कहा कि हमने 40 टिकिट युवा वर्ग के लिए पार्टी से मांगे है। इसको लेकर तैयारिया भी कर रहे है। लेकिन साफ कहा है कि जो युवा पोलिंग बूथ पर मजबूत होगा और कमलनाथ जी के सर्वे में टॉप थ्री में होगा उसी के टिकिट दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। टिकिट से भी अहम हमे सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार ले डूबा। बजरंगबली हमारे साथ थे। अब मध्यप्रदेश में बीजेपी को  भगवान महाकाल लोक का भ्रष्टाचार ले डूबेगा।
Share:

Sagar: प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक

 Sagar: प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे को लेकर  कांग्रेस की हुई बैठक


सागर: 05.जून.2023 अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जी के 12 जून को जबलपुर में होने वाली आम सभा की तैयारियों को लेकर आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के सहप्रभारी और राष्ट्रीय सचिव सी.पी.मित्तल उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।

 मुख्य अतिथि सी.पी.मित्तल ने कहा कि प्रियंका गांधी जी का मध्य प्रदेश आगमन से सभी कांग्रेस जन और सभी आमजन में उत्साह का माहौल है,भाजपा के शासन में महिलाओं पर अनाचार, अत्याचार बढ़ा है। प्रियंका जी का प्रदेश आगमन इस निरंकुश,भष्ट्र और नफ़रत फैलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद है।इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने अपनी बात में सागर से 100 वाहन ले जाने की बात कही।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,शारदा खटीक,अमित दुबे रामजी,रमाकांत यादव,सिंटू कटारे,जितेन्द्र रोहण,नीरज मुखारया आदि ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने की बात कही।
बैठक का संचालन आशीष ज्योतिषी और आभार राकेश राय ने माना।
बैठक के अंत में जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश जाटव और जिला किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद तोमर का पुष्पमाला पहनाकर नयी जिम्मेदारी के लिये उन्हें शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष पाण्डेय,त्रिलोकीनाथ कटारे,चक्रेश सिंघई,बाबूसिंह यादव,महेश जाटव,सुरेंद्र चौबे,अखलेश मोनी केशरवानी,प्रदीप गुप्ता,जितेंद्र रोहन,संदीप सबलोक,आनंद तोमर,शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,रंजीता राणा,विमल जैन,समीर खान,योगराज कोरी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,ताहिर खान,चमन अंसारी, दीन दयाल तिवारी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,उमर खान,प्रदीप पटेल,पवन पटेल,काशीराम प्रजापति, किशोरीलाल खटीक, शकील, अकरम खान,अमोल सिंह,सुनील सिन्हा,अन्नू भाई,जुबेर खान,कुंजी लाल, हामिद अंसारी,राहुल रजक,जाहिद ठेकेदार,इमरान खान,साजिद राइन,रसीद राइन,अनिल सोनी,मजहर हासमी,विनोद कोरी,स्वप्निल गुप्ता,आदिल राइन आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर भाजपा पार्षद दल के सचेतक नियुक्त

Sagar: पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर भाजपा पार्षद दल के सचेतक नियुक्त

सागर, 6 जून 2023: नगर निगम सभाकक्ष में सोमवार को भाजपा पार्षददल की बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सर्वसम्मति से परकोटा वार्ड के पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर को भाजपा पार्षददल का सचेतक नियुक्त किया है।
श्री शैलेन्द्र ठाकुर की नियुक्ति पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, श्री विनोद तिवारी, श्री धर्मेन्द्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्री रीतेश तिवारी, हेमंत यादव, अब्दुल नईम खान, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति रोमा कैलाश हासानी, रानी

 अहिरवार, नरेश धानक, सुमन रामराकेश साहू, रानी घोषी, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, अशोक साहू चकिया, प्रहलाद पटैल, याकृति जड़िया, रूबी पटैल, वैदेही पुरोहित, डाली जयकुमार सोनी, भरतकुमार अहिरवार, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, नीरज गोलू कोरी, मनोज कुमार चौरसिया एवं श्रीमति सरिता विशाल खटीक ने श्री शैलेन्द्र ठाकुर को बधाई देते हुये जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया का आभार व्यकत किया।
Share:

डेयरी विस्थापन: मिल रहा है व्यापक जनसमर्थन , नागरिकों ने किया निगम को धन्यवाद ज्ञापित

डेयरी विस्थापन: मिल रहा है व्यापक जनसमर्थन , नागरिकों ने किया निगम को धन्यवाद ज्ञापित



सागर। नगर निगम 6 जून। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा प्रारंभ किए गए डेयरी विस्थापन कार्य को अब व्यापक रूप से जन समर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है मंगलवार को संत रविदास वार्ड के नागरिकों ने समाजसेवी राजू तिवारी, राकेश चौबे, विशाल गुरु, श्याम जी दुबे, मनोज शुक्ला एवं निकेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगर निगम आकर निगम सभाकक्ष में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला का डेयरी विस्थापन कार्य योजना के अमल के लिये पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।



इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सागर नगर की 3 लाख 50 हजार जनता चाहती है कि सागर शहर से बाहर डेरियोें का विस्थापन हो जिसके लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह जी की सागर नगर के विकास एवं स्वच्छता की परिकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा डेयरी विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। मुख्य मार्गो पर पषुओं के विचरण करने पर आये दिन दुघर्टनायें होती रहती है। सागर नगर के डेयरी संचालक इस कार्य में स्वयं सहयोग कर रहे है और अपनी डेयरियां शहर से बाहर ले जा रहे है।  मेै, सभी सहयोग करने वाले डेयरी संचालकों का अभिनंदन करती हूॅ, आशा करती हूॅॅ और आशा करती हूॅ कि बहुत जल्दी सागर शहर से सभी डेयरियॉं विस्थापित हो जायेंगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि जिला प्रषासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलायी जा रही डेयरी विस्थापन योजना समय की मांग है, पूर्ववर्ती परिषदों में इस विषय पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया। इस परिषद में इस योजना पर कार्य हो रहा है जिसमें आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी की नगर विकास की अवधारणा के कारण डेयरी विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। नगर के पषु पालको के लिये शासन द्वारा अलग से राषि प्रदान की गई है जिसमें विस्थापन स्थल रतौना में बिजली, पानी, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी गई है साथ ही मान.मंत्री जी के निर्देष पर पषु पालकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये मात्र रू. 20/- प्रति वर्गफुट प्लांट आवंटित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि शहर की जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द डेयरियॉं शहर से बाहर हों, इस कार्य में शहर के डेयरी संचालकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है जो सराहनीय है।
निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि डेयरी विस्थापन कार्य से सागर नगर स्वच्छता की दिषा में आगे बढ़ेगा। शहर की जनता की मांग एवं माननीय न्यायालय के निर्देषों के अनुरूप ही जिला प्रषासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन सयुक्त रूप से पषुओं को लगातार शहर से बाहर भेज रहा है तथा इस कार्य में डेयरी संचालक भी स्वेच्छा से अपने पषुओं को शहर से बाहर ले जा रहे है। मेरी पषुपालकों से अपील है कि जनहित की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें एवं नगर विकास में सहभागी बनें।
संतरविदास वार्ड से आये नागरिकों ने कहा कि जिला प्रषासन, नगर निगम द्वारा डेयरी विस्थापन का कार्य बहुत ही सराहनीय है शहर की जनता उनके साथ है, डेयरी विस्थापन होने से सागर नगर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और स्वच्छता की दिषा में अच्छा संदेष जायेगा।
इस अवसर पर संतरविदास वार्ड से श्री राजू तिवारी, विषाल गुरू, राकेष चौबे, मनोज शुक्ला, निकेष गुप्ता, श्यामजी दुबे, रज्जू रैकवार, मनीष रैकवार, नत्थूसिंह घोषी, महेन्द्र पटैल, आशीष दीक्षित, राकेष शुक्ला, संतोष खटीक, अरविंद अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, राजू साहू बाबाजी, संतोष बेकरी, अक्षय राजपूत, सचिन साहू, त्रिलोकी शर्मा, अनिल सैनी, मोहित दुबे, बंटी जैन, आशीष सोनी, सुनील साहू, राकेष पटैल सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।
Share:

लम्पी पीड़ित पशुओं का तत्काल कराएं इलाज, करें आइसोलेट : कलेक्टर

लम्पी पीड़ित पशुओं का तत्काल कराएं इलाज, करें आइसोलेट : कलेक्टर
                             
                   
सागर, 05 जून 2023। जिले में लम्पी पीड़ित पशुओं की मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त पशु चिकित्सा एवं संबंधितअधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्पी प्रभावित गाय सहित अन्य पशुओं का इलाज करें एवं उनको अन्य जगह आइसोलेट करें।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि परकोटा, बड़े बाजार में कुछ गायों को लम्पी रोग प्रभावित घूम रही हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पशु एंबुलेंस के माध्यम से उनको आइसोलेट किया गया एवं इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, पशु चिकित्सालय के डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित अधिकारियों द्वारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई कर आइसोलेट किया गया एवं ईलाज प्रारंभ किया गया।।

गोसेवक  परांग और बासु ने दिए सुझाव

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लंपी पीड़ित गायों के उपचार में आगे आने वाले गौसेवक पारंग शुक्ला और बासु चौबे को बैठक के लिए आमंत्रित किया और लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशुचिकित्सा विभाग को गौसेवकों के सहयोग से ठोस कार्रवाई और समुचित रणनीति बनाने के निर्देश दिए। पारंग और बासु ने कलेक्टर श्री आर्य को गौ वंश संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

Share:

Archive