Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की शादी कब होगी ? बता रहे ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की शादी कब  होगी? बता रहे ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय 

तीनबत्ती न्यूज : 5 जून 2023
www.teenbattinews.com

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं बनती है। मोटिवेशनल कथा वाचक जया किशोरी के साथ उनकी शादी होने की चर्चाएं मिडिया में उछली। अब ज्योतिष के जरिए उनकी शादी की  तारीख खोजी जा रही है। 
पढ़े...कब होगी शादी
आप लोगों में से कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि गुरुजी आजकल बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम बहुत तेजी से चर्चा में है । उनके दिव्य दरबार में बहुत सारे लोग आते हैं और उन्हें अपनी इच्छाओं और कष्टों के बारे में  बताते हैं । इनमें से कुछ लोग यह भी पूछते हैं कि उनकी शादी  कब होगी । इस पर  महाराज जी ने  एक भक्त से कहा तुम तो दो शादियां कर चुके हो मेरी तो एक भी नहीं हो रही है आदि आदि । आप बताएं कि महाराज  जी  का विवाह कब होगा।
_____________
 ज्योतिषीय गणना करने वाले ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय की पुस्तक का विमोचन बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अप्रैल में सागर में की थी।

______________________

पढ़ने क्लिक करे : साप्ताहिक राशिफल : 5 जून से 11 जून 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडे

मैंने आप लोगों द्वारा प्राप्त प्रश्न की प्रश्न कुंडली बनाई । आश्चर्य यह हुआ कि इस प्रश्न कुंडली में महाराज जी के विवाह के योग का समय चल रहा था । जिसके उपरांत मैंने दूसरे व्यक्ति के प्रश्न को लेकर दूसरी  प्रश्न कुंडली बनाई । दोनों प्रश्न कुंडलियों का जवाब एक जैसा ही था । मुझे काफी आश्चर्य हुआ । फिर मैंने स्वयं ही प्रश्न पूछ कर तीसरी प्रश्न कुंडली बनाई ।  मेरा प्रश्न था   की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवाह क्यों नहीं हो पा रहा है ।


इस तीसरी प्रश्न कुंडली से जवाब प्राप्त हुआ कि अभी महाराज जी को विवाह करने की अनुमति  प्राप्त नहीं हुई है । स्पष्ट है कि महाराज जी को अनुमति प्राप्त ना होने के कारण अभी वह विवाह नहीं कर सकते हैं । यह अनुमति संभवत उनके पिताजी या उनके दादा गुरु जी या सन्यासी बाबा या सीधे हनुमान जी से ही प्राप्त होनी  होगी ।


अब प्रश्न उठता है कि उनको यह अनुमति कब प्राप्त होगी 
 
यह प्रश्न कुंडली कन्या लग्न की बनी है जिस के दसवें भाव में मित्र राशि में शुक्र तथा मंगल है । सूर्य अष्टम भाव में राहु के साथ उच्च का होकर विराजमान है । उच्च के सूर्य का अष्टम भाव में विराजमान होना यह बताता है कि अभी महाराज जी को उनके बड़े लोगों से विवाह की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है ।  पिता के घर अर्थात दसवें भाव में शत्रु राशि में  विराजमान मंगल के कारण   अनुमति प्राप्त होने में देरी हो रही है । इसी भाव में मित्र  राशि में शुक्र विराजमान हैं जो कि अपने दशा अंतर्दशा दशा में विवाह की अनुमति का योग बनाएंगे ।


25 दिसंबर 2024 से इस कुंडली  में राहु की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा में शुक्र का प्रत्यंतर प्रारंभ हो रहा है जो कि 18 फरवरी 2025 तक रहेगा । सूर्य इस प्रश्न कुंडली के नवांश कुंडली में नीच का होकर सप्तम भाव में बैठा हुआ है । जिसके कारण इस समय अनुमति प्राप्त होने की उम्मीद कम है। इसके उपरांत 23 अप्रैल 2026 से राहु की महादशा में चंद्र की अंतर्दशा में शुक्र का प्रत्यंतर प्रारंभ हो रहा है इस बात की संभावना है इस समय उनको विवाह की अनुमति प्राप्त हो जाए । हम यह भी जानते हैं कि विवाह के कार्यक्रम में राहु  बाधा उत्पन्न करता है परंतु अगर हनुमान जी ने अनुमति दे दी तो राहु की बाधा समाप्त हो जाएगी ।


पहली प्रश्न कुंडली भी कन्या लग्न की बनी है । इस कुंडली के एकादश भाव में उच्च का गुरु 18 अक्टूबर 2025 से लेकर 31 अक्टूबर 2026 तक रहेगा । यहां से गुरु की दृष्टि सप्तम भाव पर स्वयं की राशि पर रहेगी जो कि  विवाह का एक उत्तम  संयोग बनाएगी । इसी कुंडली में शुक्र की महादशा में सूर्य की अंतर में शुक्र का प्रत्यंतर 15 जुलाई 2026 से प्रारंभ हो रहा है तथा इसके उपरांत शुक्र की महादशा में चंद्रमा के अंतर्दशा में चंद्रमा का प्रत्यंतर 4 नवंबर 2026 तक रहेगा । इस कुंडली के अनुसार उनका विवाह 15 जुलाई 2026 से 31 अक्टूबर 2026 के बीच में राहु को शांत करके हो जाना चाहिए ।
जय श्री राम ,जय बागेश्वर धाम ,जय सन्यासी बाबा ,जय मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल

मुंबई,5 जून ,2023 : महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती थे। गूफी पेंटल का निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार शांम के चार बजे होगा
महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती थे। कहा जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर गया है क्योंकि अभिनेता  गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे। आज ही अभिनेता का निधन हो गया और इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो 'महाभारत' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिल में अपनी बेहद अहम जगह बनाई थी। इन कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है। गूफी पेंटल ने शो में शकुनि मामा का किरदार निभाया था। आज भी जब भी शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, उसमें  गूफी पेंटल का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।

पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही थी। अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी पेंटल का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन हुआ है। अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 

गूफी के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। गूफी को पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। 
 

Share:

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर,तीन घायल : परीक्षा देने आ रहे थे सागर

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर,तीन घायल : परीक्षा देने आ रहे थे सागर


सागर ,5 जून ,2023 : जिले के कर्रापुर कुटी के पास तड़के सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए  मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर घायल होगा जिसमें एक युवती भी शामिल है

मिली जानकारी के अनुसार दमोह निवासी परम सिंह लोधी उम्र 38 साल,नीरज उम्र 24 साल और रजनी 22 साल मोटरसाइकिल से सागर पेपर देने के लिए आ रहे थे तभी कर्रापुर कुटी के पास एक डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये साथ ही मोटरसाइकिल चकराचूर हो गई। 

108 एंबुलेंस ने देखा तो रुकी और मदद की

हादसे के वक्त दलपतपुर की 108 एंबुलेंस मरीज को छोड़कर वापिस आ रही थी, सड़क पर घायलों को पडा देख तुरंत ही एंबुलेंस रोकी और पूरी जानकारी 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रविंद्र खरे को दी । रविंद्र खरे ने तत्काल ही नई आईडी जनरेट की ।

 इसके बाद ईएमटी नरेंद्र वर्मा और पायलट दीपक सेन ने घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर तुरंत ही एंबुलेंस से बुंदेलखंड मेडिकल आए । जहां घायलों का इलाज जारी है। वह घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची!। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और डंपर जब्त कर लिया है। 
Share:

नेपाल में गौर विवि के शोधार्थी डॉ कपिल कुमार गौतम की पुस्तक का विमोचन: अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान भी मिला

नेपाल में गौर विवि के शोधार्थी डॉ कपिल कुमार गौतम की पुस्तक का विमोचन: अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान भी मिला

सागर,5 जून2023:  सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी डा कपिल कुमार गौतम की नव प्रकाशित पुस्तक 'भारतेंदु एवं द्विवेदी युगीन स्त्री काव्य लेखन' का विमोचन रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ।इस अवसर पर डॉ. कपिल कुमार गौतम की गाइड और डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलानुशासक प्रो. चंदा बैन ने उन्हें बधाई दी और कहा कि कपिल गौतम की यह उपलब्धि हिंदी विभाग और विश्वविद्यालय की उपलब्धि है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी और सभी शिक्षकों ने भी डॉ कपिल को बधाई दी।

 गुरु विद्यापीठ और विलक्षणा समिति रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक एवं साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन काठमांडू के रीडर्स इन होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने की। मुख्य अतिथि नेपाल से डॉ. हेमराज न्यौपाने थे। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के विभिन्न विद्वानों ने भाग लिया। पुस्तक विमोचन सम्मानित मंच पर अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि की उपस्थिति में तथा प्रो. अनुराग अग्रवाल बरेली, प्रो. दिलीप कटारे ग्वालियर, डॉ. नरेश केसिहाग भिवानी, डॉ. रिखबचंद रांका राजस्थान, डॉ. विकास शर्मा रोहतक, डॉ. महेश नावरिया जयपुर, डॉ. हरलाल मील इत्यादि के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. अनुराधा शुक्ला ने बताया कि यह पुस्तक हिन्दी साहित्य की गुमनाम कवयित्रियों को प्रकाश में लाने का काम करेगी। डॉ कपिल कुमार गौतम ने पुस्तक लेखन के समय आयी विभिन्न चुनौतियों और समस्याओं से सभी को अवगत कराया तथा पुस्तक को अपनी दादी और नानी को समर्पित किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने भी डॉ गौतम को बधाई दी और पुस्तक की सराहना की। यह पुस्तक हंस प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित है। कार्यक्रम के अंत में गुरु फाउंडेशन के द्वारा डॉ कपिल कुमार गौतम को 'अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान' से भी विभूषित किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रहली में कांग्रेसियों में जोश, 40 साल का गढ़ टूटने वाला है: पूर्व मंत्री अरुण यादव का दावा

रहली में कांग्रेसियों में जोश, 40 साल का गढ़ टूटने वाला है: पूर्व मंत्री अरुण यादव का दावा


सागर,4 जून 2023:  भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री अरुण यादव  ने बुंदेलखंड के अपने प्रवास के तीसरे दिन रहली पहुंचकर हुंकार भरी। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर उनमें जोश भरने का काम किया तथा पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा रेल दुर्घटना के दिवंगतों तथा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौबे के भाई तथा डीडी पटेल की माताजी के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।                         रहली के रघुनाथ गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में बजरंगबली ने अपनी गदा से भाजपा के कुशासन का अंत किया था। ठीक उसी तरह से अब महाकाल लोक में भ्रष्टाचार करने वाले भाजपा के भ्रष्ट शासन का बाबा महाकाल अपने त्रिशूल से मध्यप्रदेश में भी अंत करने वाले हैं।


उन्होंने कहा कि  रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे को देखकर यह साफ संकेत मिलता है कि रहली विधानसभा क्षेत्र अब भाजपा की गुलामी से मुक्त होगा और भाजपा का 40 साल पुराना यह गढ़ अब टूटने वाला है। उन्होंने कहा कि यहां आकर कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लगता है कि रहली विधानसभा सीट को कांग्रेस पार्टी के लिए जीतना कोई मुश्किल काम नहीं है। सिर्फ संकल्प और एकजुटता के साथ इस सीट को आसानी से जीता जा सकता है। 

 उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आपसी गिले-शिकवे को भूल कर कमलनाथ जी द्वारा लिए गए 15 सौ रु की नारी सम्मान योजना, 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों की कर्ज माफी, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे 5 संकल्पों के साथ घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करें। उन्होंने इन संकल्पों को हर गली मोहल्ले और गांव के अंतिम छोर पहुंचाने का आव्हान किया।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अरुण यादव जी के सागर जिले में आगमन से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान योजना से महिलाओं में कांग्रेस को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि कि अब रहली विधानसभा क्षेत्र में गोपाल भार्गव की जगह कांग्रेस का नाम गूंजना चाहिए।
                मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि रहली के रघुनाथ गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में श्री अरुण यादव जी ने सबसे पहले पत्रकार वार्ता को संबोधित किया तथा मीटिंग पंडाल में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

श्री अरुण यादव ने परंपरा से हटकर स्वयं मंच के नीचे तथा महिलाओं व वरिष्ठ नेताओं को मंच पर बैठाया।संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे श्री अरुण यादव ने लगातार 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बातों को बहुत ही गौर से सुना। इस दौरान क्षेत्र के सभी दावेदारों ने अपने अपने संबोधन में संकल्प लिया कि पार्टी जिसे भी टिकिट देगी सभी एकजुटता के साथ उसे जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।      
 बुंदेलखंड में कांग्रेस के विजय अभियान को लेकर अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन श्री अरुण यादव के रहली पहुंचने से पहले पूरे रास्ते में फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों ग्रामीण जनता ने बुंदेली परंपरा से उनका जगह-जगह स्वागत किया।
     सागर से रहली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सौरभ हजारी, ग्राम बड़ौदा में जितेंद्र सिंह राजपूत, ग्राम ढाना में सोम तिवारी, पटना बुजुर्ग में जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल, ग्राम कड़ता में संजय पटेरिया आदि ने बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता के साथ  उनका स्वागत किय। वाहनों के काफिले के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने रहली नगर में प्रवेश किया। मुख्य बाजार से रैली के रूप में निकलते हुए उन्होंने रास्ते में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पहुंचकर पर माल्यार्पण किया।
                 

संवाद कार्यक्रम को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुशील हजारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जीवन पटेल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश साहू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सौरभ हजारी जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल गढ़ाकोटा ब्लॉक अध्यक्ष मजीद भाई अनूप ददरया मनोरथ गर्ग अनिकेत सेन पुरुषोत्तम पटेल आजाद खान  केशव पटेल यासीन खान नीरज पटेल प्रमोद नायक बलराम साहू रामबाबू कुर्मी सत्येंद्र सिंह ठाकुर योगेश पटेल आदेश सेठ आदि ने संबोधित कर एकजुटता और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक जैन ने किया।
                 कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा रेल दुर्घटना के दिवंगतों तथा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौबे के भाई तथा डीडी पटेल की माताजी के निधन पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगतओं की आत्मा की शांति तथा रेल दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई ।               
                 इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन, एडवोकेट प्रमोद सराफ, पीसीसी के सह प्रभारी वीरेंद्र दवे, अशोक नगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, प्रदेश कांग्रेस महासचिव वीरसिंह यादव तथा विकास शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जगदीश यादव,  रामकुमार पचौरी, रामजी दुबे, बब्बू यादव, जितेंद्र रोहन, सिंटू कटारे, महेश जाटव, यासीन खान अंकेश हजारी जयंत बुंदेला महेंद्र सगोरिया धर्मेंद्र बघेल दयाराम बंसल रविंद्र लोधी सोनू जैन समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यादव महासभा ने किया स्वागत


यादव महासभा द्वारा पूर्व मंत्री श्री अरुण यादव  से सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनका पुष्पहार पहनाकर जय माधव जय यादव के गगन भेदी नारे लगाते हुये शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर यादव महासभा के लोगों उनका भव्य स्वागत किया और सामाजिक  गतिविधियों पर चर्चा की ।
पिछले दिनों मकरोनिया में  हुये जगदीश यादव हत्याकांड  के आन्दोलन में अरूण यादव के शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया   इस अवसर पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव यादव महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला यादव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव  जितेंद्र रोहण  प्रमोद यादव  सरपंच दुलारे उस्ताद गोपीलाल यादव गोपाल मोहन यादव  सोनू यादव पार्षद  रोहित यादव वासु यादव  प्रमोद यादव  कमलेश यादव  देवकीनंदन यादव प्रवेश यादव  शिवप्रसाद यादव  रोशन पहलवान प्रीतम यादव  यश यादव श्याम बाबू यादव  मुन्ना यादव  महेन्द्र यादव मुंगेरी यादव राजेन्द्र यादव मुकेश यादव वैभव यादव सनी यादव हनु यादव अभिषेक यादव नयन यादव दीपक यादव हेमंत यादव अनुज यादव  अन्जय यादव लीलाधर यादव विनोद यादव सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे

                 
Share:

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत

▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक 


सागर , 04 जून 2023 : देश में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर हर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र बनाए गए हैं एवं मंडलों में कार्य समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके तहत रविवार को राहतगढ़ मंडल में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक एवं जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए ।

 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रहे जिसमें देश में अनेक सफलता के आयाम प्राप्त किए हैं इसी क्रम में  हर मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है मैं अधिक से अधिक बैठको में शामिल होने का प्रयास करता हूं क्योंकि हमारे कार्यकर्ता सुझावों का भंडार है उनके सुझाव से  पार्टी को जनता से जुड़ने में कई अच्छे सुझाव मिलते हैं इसलिए लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर इस तरह की बैठक हमारी प्राथमिकता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है जिनके बल पर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है ।राहतगढ़ कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय एवं अपने अपने सुझाव सभी ने रखे है ।

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में शामिल हुए जहां श्री राजपूत ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर एक शक्ति केंद्र बनाते हैं हमारे सभी कार्यकर्ता शक्तिपुंज है जिनका हर घर से नाता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना तथा हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़ना हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से ना छूटे इसके लिए हमारे कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में काम करते हैं उसी का नतीजा है कि आज भाजपा हर परिवार हर व्यक्ति की पार्टी है हमें हर व्यक्ति और हर परिवार से जुड़ना है।
 
अवसर पर इस अवसर पर
अमित राय  मण्डल अध्यक्ष  शैलेंद्र श्रीवास्तव , विधानसभा प्रभारी , वीरेंद्र पाठक मण्डल प्रभारी ,नरेंद्र अहिरवार जिलाध्यक्ष अनु जा मोर्चा  धन सिंह लोधी रामेश्वर नामदेव  जिला उपाध्यक्ष , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा ,गोविंद पटेल 
, विनोद ओसवाल,विनोद कपूर विजय सिंह , प्रशांत देवरिया,अनुराग पाठक,जहीर कुरैशी,गोलू राय,विशाल खटीक,नरेन्द्र जैन चंद्रेश टीला ,
,गोलू सोनी, जलंधर के शक्ति केंद्र बैठक में शामिल हुए भाजपा वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, भारत सिंह यादव पूर्व सरपंच, संयोजक संयोजक प्रहलाद पटेल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बलराम यादव, शक्ति केंद्र संयोजक शैलेंद्र ठाकुर ,सह संयोजक देशराज यादव , बूथ अध्यक्ष शीतल कुर्मी, जनपद सदस्य रामबाबू कुर्मी, छोटेलाल चडार सरपंच, वी एल ए राम प्रकाश यादव ,रामनरेश रॉय महामंत्री,भूमन सिंह यादव बूथ अध्यक्ष,ब्रजभान बंसल महामंत्री उपस्थित रहे। 
Share:

विश्व योग दिवस 21जून की तैयारी शुरू, योग निकेतन सागर में

विश्व योग दिवस 21जून की तैयारी शुरू, योगनिकेतन सागर में



सागर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के साथ ही आज 4 जून से चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में शुरू हुआ। चिकित्सा शिविर 11 जून तक चलेगा। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस आयोजन की मुख्य अतिथि आईपीएस स्कूल की प्राचार्या  रश्मि सुंदरानी थी।


21 जून  योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण आरुक्रम आयोजित किए जा रहे है। 
चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। शिविर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव, कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य, दिलीप साहू सर, अभिषेक सोनी आकाश सर , किशोर पटेल स, राजकुमार  अमन प्रजापति , नरेंद्र अहिरवार,  अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश जाडिया पार्षद, अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, महेश नेमा,मनोहर लाल सोनी, राजेश जडिया,  पुरषोत्तम सोनी, तिली, बालाजी नेमा,प्रकाश



 चौधरी,, बी डी साहू,कमलेश नामदेव, पुरषोत्तम सोनी,  योगाचार्य, विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन ,राकेश पटेल, कुनाल साहू, जया, साक्षी, वैशाली, अंकिता भक्ति, तरुणा, दमयंती, अर्पिता, प्रिंस, रोहित, विवेक, रीमा, आर्या, कामनी, खुशी ,  कंचन, नंदिनी आदि ने हिस्सा लिया।
Share:

विनीत जैन ताले वाले चौथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने


विनीत जैन ताले वाले चौथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने

सागर,4 जून ,2023; सागर के कांगे्रस नेता एवं समाजसेवी विनीत जैन ताले वालों को चौथी बार कांग्रेस पार्टी ने उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया है। 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यादव ने आज विनीत ताले वालों को नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चैरड़िया ने  प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार की है।
इस वर्ष विधानसभा चुनाव एवं आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव की विशेष तैयारी हेतु उन्हें यह बडी जिम्मेदारी भरा पद सौंपा गया है। इस मौके पर अरूण यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि विनीत ताले वाले आशा के अनुरूप अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुए इन्द्रा जी, राजीव जी एवं सोनिया जी, राहुल जी के सपनों को साकार करते हुए उद्योग एवं व्यापार से जुडे हुए अपने दायित्वों का निष्ठा एवं मनोयोग से निर्वाहन  करेंगे। कांग्रेस पार्टी में विनीत ताले वाले चैथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इस मौके पर वीर सिंह यादव, विकास शर्मा, राजकुमार पचैरी, आनंद अहिरवार, सुरेन्द्र चैधरी, रेखा चैधरी, बबबू यादव, सुरेन्द्र सुहाने, संदीप सबलोक, मुन्ना चैबे, नीरज मुखारया, जितेन्द्र रोहण, राकेश राय, चक्रेश सिंघई, गुरजीत सिंह अहलुवालिया, रमाकांत यादव, रवि सोनी, हीरालाल चैधरी राहुल चैबे, सिंटू कटारे एवं कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व विधायक सुनील जैन, विधायक तरबरसिंह लोधी, हर्ष यादव, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने विनीत ताले वालों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनायें बधाई प्रेषित की।

Share:

Archive