Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: लाड़ली बहना योजना:योजना के स्वीकृति पत्र वितरण जारी▪️पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी


Sagar: लाड़ली बहना योजना:
योजना के स्वीकृति पत्र वितरण जारी

▪️पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी

सागर। सागर जिले में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य जारी  है। वही पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की डीबीटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी बैंको में जाकर इस कार्य को बेहतर कराने में जुटे है। 

केंट क्षेत्र में विधायक प्रदीप लारिया और पूनम पटेल ने बांटे पत्र

छावनी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम श्री परेड हनुमान मंदिर पर रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 की महिलाएं उपस्थित रहीं। 
अतिथि नगर नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि लाडली बहना योजना सबसे महत्वकांक्षी योजना के रूप में लागू की गई है।महिलाओं के लिए पहले भी लाडली लक्ष्मी, उज्जवला योजना के साथ अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने दिखा रही है। बाजू के राज्यों में पिछले 5 वर्षों से छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान मैं उनकी सरकार है। 500 रुपया में सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह क्यों नहीं दिए। छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री श्रीमती पूनम वीरेंद्र पटेल अपने उद्बोधन में महिलाओं की ओर से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि छोटे-छोटे खर्चा के लिए बहनों को परेशान होना पड़ता था। उन समस्याओं का समाधान मामा जी करा रहे हैं। भविष्य में हम सभी बहनें भाजपा सरकार को पुनः सत्ता में लाएंगे। हम सभी श्री परेड हनुमान मंदिर पर यह संकल्प लेते हैं कि भाजपा की जीत दिलाएंगे। 


ऑल इंडिया कैंटोनमेंट उपाध्यक्ष संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छावनी परिषद के पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 से 473 फार्म स्वीकृत हुए हैं एवं 188 फार्म में डीबीटी होना बाकी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परेड हनुमान जी के महंत श्री राघवेंद्र गिरी, नरयावली विधानसभा के प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, परियोजना अधिकारी विजय जैन, सुपरवाइजर स्वाति राय,पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत राठौर, सदर मंडल  की अध्यक्ष मधु मौर्य, सदर मंडल मीडिया प्रभारी नासिर मकरानी, राम प्रसाद विश्वकर्मा, निक्की ठाकुर, कुंदन पटेल, उमाशंकर पटेल, मीना मौर्य, संध्या साहू, किरण शुक्ला, सुरेश पटेल, विजय पटेल, रमेश पटेल, इंद्राज पटेल, नीरज पटेल बड़ी संख्या में महिलाएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


दस जून से सभी लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे प्रतिमाह एक हजार रूपए

 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित करने के लिए प्रदेश के साथ जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बहनो को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे है। लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित करेंगे।


लाडली बहन योजना महिलाओं को सशक्त करने के लिए :  विधायक श्री शैलेंद्र जैन

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आज केशव गंज वार्ड पहुंचकर लाडली बहना योजना के हितग्राही बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए, सरकार ने लाडली बहिनों के सशक्तिकरण से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना“ में पात्र बहिनों को योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कर सभी बहनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद चमन अंसारी एवं बड़ी संख्या में बहने मौजूद थी। ं  
 उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना ने बहनों को मजबूरी और आत्मनिर्भर बनाया है। जब किसी के घर में बेटा होता है तो गाजे बाजे के साथ में सभी लोग खुशियां मनाते हैं और जब बेटी होती है तो उनके चेहरे की रौनक ही चली जाती है लेकिन अब सरकार ने बेटियों के जन्म लेने पर १लाख ४५हजार रुपए सरकार दे रही है जिससे आज कोई भी बेटी को बोझ नहीं समझते सरकार ने बेटी को लाली बेटी बना दिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चमन अंसारी,अजीज अंसारी, प्रदीप यादव,विशाल खटीक, रूपेश साहू,नीतू शर्मा, बंटू खान,अरमान सिद्दीकी उपस्थित थे।

पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी




       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून को समस्त लाडली बहनों के खाते में ₹1000 की राशि हस्तांतरित की जाएगी। जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त लाडली बहनों की बैंक खाते डीबीटी एवं आधार बैंक लिंक कराने के लिए आज रविवार को समस्त बैंक खोले गए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त राजस्व अधिकारी एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा बैंकों में जाकर एवं अधिकारियों से संपर्क किया एवं खातों में डीवीटी एवं आधार लिंकिंग कराने में सहयोग प्रदान किया ।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में आज 5099 लाडली बहनों की बैंक खाते में डीवीटी एवं आधार लिंकेज का कार्य किया गया। जबकि 500 से अधिक नए खाते भी खोले गए। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 7 जून तक लगातार संचालित रहेगी एवं 10 जून को समस्त लाडली बहनों के खाते में 1000 रू. की राशि हस्तांतरित होगी ।
     कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा ने खुरई, बीना, मालथोन के बैंकों में जाकर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया एवं लाडली बहनों की कार्यों में गति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार मानिटरिंग की।




Share:

Vidisha: जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

Vidisha:  जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

          रमेश घोंसले

विदिशा,4 जून ,2023 : मध्यप्रदेश  के विदिशा जिला अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखे एक बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर दिया. एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले रमेश घोंसले के शव में चूहे के कुतरने से चोट के निशान मिले हैं. इतना ही नहीं उनके शव में काफी चीटियां भी हो गई थीं. जिला अस्पताल में ऐसी लापरवाही का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इस तरह की घटनाएं विदिशा से लगे सागर जिले में भी आ चुकी है। 


दरअसल 78 वर्षीय रमेश कामरेड मूलतः महाराष्ट्र के निवासी है, लेकिन अभी विदिशा के लालपुरा इलाके में अकेले ही रहते थे. रमेश घोंसले रोज सुबह घूमने जाया करते थे. इसी दौरान एक बुलेट चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके कुछ मित्र जिला अस्पताल ले लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया था.

चूहों ने कुतर डाला शव

पोस्ट मार्टम के लिए रखे हुए शव को लेने जब रमेश घोंसले के मित्र पहुंचे तो वे उसे देखकर हैरान रह गए. जब पीएम के लिए शव से चादर हटाई गई तो उनके मित्रों ने देखा कि चादर पूरी तरीके से खून से सनी पड़ी थी. शव की बुरी हालत हो रखी थी. नाक और हाथ को बुरी तरीके से चूहों ने कुतर रखा था और शव के ऊपर चीटियां चढ़ रही थीं. हालत इतनी बुरी थी कि मृतक के चेहरे को छुपाकर और बांधकर अंतिम संस्कार करना पड़ा. मृतक रमेश घोंसले के मित्रों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.


पीएम रूम पैक रहता है,जांच के निर्देश

इस मामले के सामने आने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनूप वर्मा का कहना है कि पीएम रूम पूरी तरीके से पैक रहता है. ऐसा होना असंभव है. यह सब कैसे हुआ यह जांच का विषय है और हमने इसको लेकर 3 डॉक्टरों की एक टीम बना दी है. जो 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट हमें सोंपेगी और इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 जून से 11 जून 2023 तक

साप्ताहिक राशिफल  : 5 जून से 11 जून 2023 तक 


▪️पंडित अनिल पाण्डेय

तीनबत्ती न्यूज: 4 जून 2023
हनुमान चालीसा की चौपाइयां जो  मंत्रों की तरह है उसमें से आज की चौपाई है:-
सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रच्छक काहू को डर ना ||

भावार्थ:-
आप सुखों की खान है ,सुख निधान हैं , आप अपने भक्तों को सुख प्रदान करने वाले हैं । आपकी कृपा से सभी प्रकार के सुख सलभ हैं । आप की शरण में जाने से सभी सुख सुलभ हो जाते हैं ।  शाश्वत शांति प्राप्त होती है । अगर तुम हमारे रक्षक हो तो सभी प्रकार के दैहिक ,  दैविक और भौतिक भय  समाप्त हो जाते हैं । आपके भक्तों के सभी प्रकार के डर से दूर हो जाते हैं और उनको किसी प्रकार का भय नहीं सताता है ।
 
इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
1-सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रच्छक काहू को डर ना ||
अगर आपको कोई डराने की कोशिश कर रहा है या आपके सुख में  कमी आ रही है तो आपको इन चौपाइयों का बार बार पाठ करना चाहिए ।
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार ।
आइए हम अब हम  5 जून से 11 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की प्रथमा से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के  ग्रह गोचर के संबंध में चर्चा करते हैं ।   सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि का रहेगा । 7 तारीख को 7:33 प्रातः से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।   इसके उपरांत 9 तारीख को 9:55 दिन से कुंभ राशि में तथा 11 तारीख को 12:30 दिन से मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य वृष राशि में मंगल कर्क राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे । इस पूरे सप्ताह राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे तथा 7 जून को रात 9:43 से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। 
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  धन आने के थोड़े योग बनेंगे ।  व्यापार उत्तम चलेगा। भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके सुख में भी कमी आएगी ।  भाग्य आपका अच्छा साथ देगा ।  7 और 8 जून को आपके माताजी के स्वास्थ्य में परिवर्तन होगा ।  आपके सुख में भी वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून सफलता दायक है  ।  11 जून को दोपहर के बाद से आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए  गरीबों के बीच में गुड़ का दान करें ।  इस सप्ताह आपके लिए बृहस्पतिवार का दिन उत्तम है।

वृष राशि 
 इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।मानसिक क्रोध बढ़ सकता है ।  भाई बहनों के साथ खराब संबंध रहेंगे ।  खर्च बढ़ेगा ।  धन आने की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी ।  आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  एक भाई   या एक बहन से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह 9 और 10 जून को आपके सभी कार्य उत्तम रुप से संपन्न होंगे ।  5 और 6 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल  पुष्प डालकर सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक-ठाक रहेगा ।  भाग्य से आपको मदद भी मिलेगी।  धन आने की संभावना है ।  आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।   अगर आपके ऊपर कर्ज है  तो उसमें कमी आएगी  । कचहरी के मामले में सफलता का योग कम है ।  5 और 6 जून को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है । 5 और 6 जून को ही आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे।  7 और 8 जून को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें ।  शुक्रवार को ही मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।  किसी एक भाई या बहन के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे । अगर विंशोत्तरी दशा ठीक है तो विवाह हो भी जाएगा । धन आने की उम्मीद है ।   धन अल्प मात्रा में आएगा । व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख परिणाममूलक है । 7 और 8 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों के  आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे । और सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 

सिंह राशि
कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रुओं का सत्यानाश भी हो सकता है ।   आपका भाग्य कभी आपका साथ देगा और कभी नहीं देगा । आपको भाग्य पर ज्यादा यकीन नहीं करना चाहिए  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम और सफलता दायक  हैं ।  7 ,8 और 11 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके शत्रु आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे । धन आने का बहुत सामान्य योग है । 5 ,6 और 11 तारीख को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य हो सकते हैं । परंतु भाग्य के ऊपर ज्यादा निर्भर ना रहें । इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 11 तारीख  फलदायक है । 9 और 10 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष  उत्तम है ।  अगर उनकी उम्र 25 वर्ष या उसके ऊपर है तो उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कार्यालय में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून उत्तम और फलदायक है । आपको 11 जून को सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है । इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा । यात्राएं भी हो सकती हैं । भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई मदद नहीं मिलेगी ।   आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।उनका मानसिक तनाव बढ़ सकता है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है ।  आपको अपने भाइयों का सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम और सफलता दायक है । नो और दस तारीख को भाग्य आपकी मदद कर सकता । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से भी बचेंगे ।  धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपको  अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  माता पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 , 6 और 11 तारीख उत्तम फलदायक है ।  आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल  स्नान के उपरांत जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । अगर उनकी  आयु 28 वर्ष के ऊपर हो गई है तो उनके विवाह के उत्तम योग बनेंगे ।  धन आने का भी ठीक-ठाक योग है ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  कार्यालय में आपको निरंतर सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा आप पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून उत्तम फलदायक है ।  5 और 6 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  5 और 6 जून को कोई भी कार्य करने के पहले आपको हर तरह से विचार कर लेना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ा बहुत मानसिक कष्ट हो सकता है ।  आपके पैर में चोट लग सकती है ।  इस सप्ताह आपके शत्रुओं की पराजय निश्चित है ।  शत्रुओं के पराजय के लिए आपको थोड़ा बहुत ही प्रयास करना पड़ेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।  उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 जून उत्तम फलदायक है ।   7 और 8 जून को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ा तनाव हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । थोड़ा बहुत धन भी आएगा । आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 , 6 और 11 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 9 और 10 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । 9 और 10 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में उलझने की आवश्यकता नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

 

नरयावली 04 जून 2023: पिछले दिनों चले आंधी तूफान और बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। बिजली  व्यवस्था बिगड़ गई। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा की और सर्व कराकर नुकसान की भरपाई को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा। 


कई गांवों की बिजली बंद

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरयावली, किषनपुरा, जरूआखेड़ा, ईशुरवारा, तोड़ापाली, हनौता पारीक्षत, सेमरा लहरिया, कनेरानीखर, नगना, ढांेगा, सामोस, ढाना, मुढिया, लुहारी, डाबरी, बेलईगुरू, कांचरी, मदनपुरा, खिरिया, बसोना, एवं आसपास के ग्रामों में अत्याधिक आंधी- तूफान से ग्राम वासियों के घर के छप्पर उड़ गये एवं अन्य सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से विद्युत सप्लाई बंद है।





कलेक्टर और बिजली विभाग को लिखा पत्र

 जिस पर विधायक प्रदीप लारिया ने तुरंत कलेक्टर सागर, एसडीएम सागर, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग से दूरभाष पर चर्चा कर पत्र लिखा। चर्चा के दौरान विधायक श्री लारिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को राजस्व टीम के साथ शीघ्र सर्वे कार्य कराये जाने एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल में सुधार कार्य कराया जाकर विद्युत सप्लाई चालू कराये जाने के निर्देश दिये।

Share:

मध्यप्रदेश में शिक्षको की छुटि्टयां खत्म, आदेश हुए जारी

मध्यप्रदेश में शिक्षको की छुटि्टयां खत्म, आदेश हुए जारी

भोपाल,3 जून ,2023 : राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने मध्यप्रदेश में स्कूलों में नामांकन कार्य को लेकर शिक्षको की छुट्टियां खत्म कर दी है। इस आशय के आदेश जारी किए गए है। संचालक लोकेश कुमार जांगिड  ने इसके आदेश जारी किए। 

आदेश के मुताबिक वर्तमान में नामांकन का कार्य प्रगतिरत् है, जिसके अंतर्गत शाला से बाहर बच्चें (OoSc). कक्षा-1 में नवप्रवेशी बच्चे, निजी विद्यालय से शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र अगली कक्षा में ट्रांजिशन करने वाले बच्चे, इत्यादि का नामांकन किया जाना है। अतएव यह सुनिश्चित किया जाये कि समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में यथास्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक विद्यालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहे, ताकि नवीन नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। इसे सुनिश्चित करने हेतु आपके द्वारा रैण्डम तरीके से विद्यालयों का भ्रमण किया जाये तथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।


Share:

ऊषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ने स्कूल बैग, वाटर कूलर एवं पुस्तके प्रदान की

ऊषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ने स्कूल बैग, वाटर कूलर एवं पुस्तके प्रदान की


सागर,3 जून ,2023 ।उषाकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा श्रीमती सविता सुहाने आईपीएस ने अपने माता पिता की स्मृति में गठित किया गया संगठन है।  इसके द्वारा। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जाता है। रविंद्र भवन में संगठन का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि आयुक्त नगर निगम चंद्र शेखर शुक्ला, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष निकेश गुप्ता उपस्थित थे। ट्रस्ट द्वारा मोराजी स्कूल के लिए पुस्तके एवं वाटर कूलर,100 विद्यार्थियों को स्कूल बैग,डा सर हरिसिंह गौर महाविद्यालय के लिए एक वाटर कूलर एवं सार्वजनिक स्थलों पर रखने के 10 सीमेंट की कुर्सियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम में इंदौर के श्री रवि अतरेलिया ने  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जुड़े हुए तथ्यो को लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 
 कार्यक्रम को ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सविता सुहाने ने ट्रस्ट की गतिविधियों और लिए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। वैश्य समाज के अध्यक्ष निकेश गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना आसान नहीं होता है सविता सुहाने जी ने अपने माता पिता की स्मृति में इस ट्रस्ट का गठन करके एक बहुत अच्छा कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि आयुक्त नगर निगम चंद्र शेखर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों, शोषितो की मदद के लिए मैडम सविता सुहाने ने इस ट्रस्ट का गठन किया है इसके माध्यम से उन परिवारों की मदद हो सकेगी जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सविता जी एक ऐसे  प्रोफेशन में है जो काफी कठिन काम है। उन्होंने चैरिटेबल ट्रस्ट और जनभागीदारी विषय पर  प्रकाश डालते हुए उनके गुजरात भ्रमण के अनुभव साझा किए की किस प्रकार वहां पर जनभागीदारी से अपने क्षेत्र का लोग विकास करते हैं,। बाहर कार्य करने वाले लोग प्रतिवर्ष अपनी आय का का निश्चित हिस्सा अपने गांव के विकार के लिए देते हैं। यही वजह है की देश का सबसे विकसित राज्य गुजरात है। उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जनभागीदारी से दी जा रही सामग्री का उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि सागर में सदैव दान देने की परंपरा रही है पहला महिला विद्यालय भी यमुना ताई ने एक एक रुपए दान का इकठ्ठा करके इसका निर्माण किया।
कार्यक्रम का संचालन डा अरविंद जैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिरंगा अभियान के प्रमुख श्री रवि अतरेलिया,रामकुमार सुहाने, श्याम गुप्ता, संजय डेंगरे,नितिन गुगोरिया,सौम्या डेंगरे उपस्थित थे।
Share:

Sagar: कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

Sagar: कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज
सागर ,3 जून,2023 । कार से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी सुनील जाट को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 20(इ)(पप)(ब) के तहत 10 वर्ष कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनॉक 08.09.2020 को थाना महाराजपुर प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक- एच आर 39 डी 0663 में मादक पदार्थ रखा हुआ है जो नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रही है । मुखबिर की सूचना के बताये स्थान तीतरपानी टोल प्लाजा पहुॅचकर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान एक होण्डा अमेज कार सफेद रंग की जिसका नंबर एच आर 39 डी 0663 नरसिंहपुर तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोककर वाहन में सवार व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पिता राजकुमार निवासी- पेटवाड़ पतवार जिला-हिसार हरियाणा का होना बताया और वाहन स्वयं का होना बताया। विधिक कार्यवाही उपरांत कार की तलाषी लेने पर उसके पीछे वाली सीट के नीचे बने बॉक्स में खाकी रंग की टेप में पैक कुल 17 पैकेट लिपटे हुये रखे पाये गये जिनमें गांजा जैसा पदार्थ पाया गया उक्त मादक पदार्थ की पहचान रगड़कर , सूॅघकर एवं जलाकर मौके पर की गई। मादक पदार्थ को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल करने पर गांजे का कुल वजन 34 किलोग्राम पाया गया उक्त समस्त कार्यवाहियों के पंचनामा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष तैयार किये गये । आरोपी का कृत्य धारा- 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पाये जाने से उसे गिरफ्तार किया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-महाराजपुर में धारा-8 सहपठित धारा-20(इ)(पप)(ब) एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985)जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।




Share:

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

सागर,3 जून ,2023 । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 4 जून से 11 जून तक चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है। योग दिवस की तैयारिया भी जारी है। 
संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून 
योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।


 इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
 शिविर दिनाँक 4/6/23 दिन रविवार से  11/6/23 रविवार तक 
समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक,योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है। 


 योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर,  सोमेश जड़ी,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive