Editor: Vinod Arya | 94244 37885

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

सागर,3 जून ,2023 । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 4 जून से 11 जून तक चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है। योग दिवस की तैयारिया भी जारी है। 
संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून 
योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।


 इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
 शिविर दिनाँक 4/6/23 दिन रविवार से  11/6/23 रविवार तक 
समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक,योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है। 


 योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर,  सोमेश जड़ी,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

डेयरी विस्थापन: डेयरी संचालक कर रहे है सहयोग▪️रतौना में पशुपालकों के लिये सभी सुविधायें उपलब्ध : निगमायुक्त

डेयरी विस्थापन: डेयरी संचालक कर रहे है सहयोग

▪️रतौना में पशुपालकों के लिये सभी सुविधायें उपलब्ध : निगमायुक्त


सागर 03 जून 2023 ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला प्रषासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सागर शहर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित होने के बाद पशुओं को पकड़ने एवं पशुपालकों की सहमति से उनके द्वारा बताए गए स्थान पर डेयरियों को शहर से बाहर करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिसके तहत् शनिवार को नगर निगम सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत के नेतृत्व में नगर निगम के दलों के प्रभारी एवं टीम के साथ पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से पशुओं को को शहर से बाहर करने की कार्यवाही करते हुए  शिवाजी नगर वार्ड स्थित मनोज यादव की डेयरी के 17 पशु ,इंदिरानगर वार्ड से 16 पशुओं को शहर से बाहर किया गया। इसके अलावा नगर निगम के दल द्वारा 8 डेयरी संचालकों को समझाइश दी गई कि वे जल्दी से जल्दी अपनी डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कर ले।

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने कहा है कि शहर के  डेयरी संचालक अपनी सहमति से पशुओं को शहर से बाहर ले जा रहे हैं ।उनके बताए गए स्थान पर नगर निगम की टीम द्वारा उनके पशुओं को भेजा जा रहा है। शहर को पशु विचरण मुक्त शहर बनाने में लगातार डेयरी संचालकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है जो डेयरी संचालक अभी तक अपने पशुओं को लेकर विस्थापन स्थल पर नहीं पहुंचे हैं उनसे निगमायुक्त ने अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी विस्थापन स्थल पर अपने जानवरों को ले जाकर अपनी डेरियों का संचालन शुरू कर सहयोग प्रदान करें। प्रशासन द्वारा डेयरी विस्थापन स्थल ग्राम रतौना में पशुपालकों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गई है, जिसमें स्थल पर स्वच्छ वातावरण एवं बिजली ,पानी  एवं सड़़क का निर्माण किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्य शेष रह जाता है तो उसे भी पूर्ण किया जायेगा इसलिए सभी पशुपालक एवं डेयरी संचालक शहर हित को देखते हुये  विस्थापन स्थल पर अपनी डेयरियॉं विस्थापित कर लें। नगर निगम द्वारा रात्रि में भी आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत शुक्रवार  की रात्रि में 7 आवारा पशुओं को पकड़कर शहर से बाहर भेजा गया। नगर निगम के दलों द्वारा कुल 41 पशु शहर से बाहर भेजे ।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव रैकवार राजू रैकवार एवं रात्रि में श्री संजय सोनी उपस्थित थे।
    पार्षद श्री विनोद तिवारी एवं हेमंत यादव ने डेरी विस्थापन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ रखने एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए डेरी विस्थापन का कार्य किया जा रहा है जिसमें डेरी संचालक स्वयं सहयोग कर रहे हैं और अपने पशुओं को शहर से बाहर ले जा रहे हैं यह स्वागत योग्य है उन्होंने डेयरी संचालकों से अनुरोध किया है कि शहर हित को दृष्टिगत रखते हुए जल्दी से जल्दी डेरी विस्थापन स्थल पर अपना कार्य प्रारंभ करें, नगर निगम एवं जिला प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।
Share:

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया हनुमान चालीसा का पाठ : बोले ....जैसा कर्नाटक में हुआ वैसा एमपी में होगा...▪️सागर विधानसभा का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया हनुमान चालीसा का पाठ : बोले ....जैसा कर्नाटक में हुआ वैसा एमपी में होगा...

▪️सागर विधानसभा का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 3 जून ,2023।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव ने सागर के हृदयस्थल तीनबत्ती पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने व प्रदेश की जनता की रक्षा करने के साथ साथ उड़ीसा रेलदुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।तीन बत्ती तिराहा स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनको कांग्रेसियों ने मुगदर भेंट किया। 



जैसा कर्नाटक में हुआ बीजेपी के साथ वैसा ही एमपी में होगा

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का इलाज बजरंगबली ने कर्नाटक में किया है। 40 प्रतिशत वाली सरकार की कर्नाटक में क्या स्थिति बनी आप सब जानते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में होने वाला है। वहां 40 प्रतिशत था, यहां 50 प्रतिशत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाबली भगवान बजरंगबली हम सबको न्याय दिलाएंगे।

              हनुमान चालीसा


 प्रदेश की जनता को न्याय दिलाएंगे। वह भ्रष्टाचारी, जिन्होंने भगवान महाकाल को नहीं छोड़ा। ये पहली बार हम देख रहे हैं कि देश में ऐसे भ्रष्टाचारी पैदा हो गए हैं जो भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि ईश्वर हमारे साथ हैं। ईश्वर मप्र की जनता के साथ हैं। महाबली की गदा जिस तरह कर्नाटक में चली। वैसे ही मध्यप्रदेश में चलेगी। 


कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की धड़कन है-अरुण यादव
 सागर विधानसभा का जनसंवादद कार्यक्रम संपन्न

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की। जनसंवाद कार्यक्रम के आरंभ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं पूज्य महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उड़ीसा में हुई भीषण रेल दुर्घटना में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मोन के लिए कासन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दिया । 


मंत्रियों से डरे नहीं कार्यकर्ता

इस अवसर पर अरुण यादव ने कहा कि हम तीनों मंत्रियों को अच्छे से जानते हैं ।कार्यकर्ताओं को उनसे डरने की जरूरत नहीं है । प्रदेश में लूट मची है भ्रष्टाचार चरम पर है इसका हिसाब हम लेंगे मैं हमेशा खड़ा रहूंगा आपके साथ। चुनाव हम पूरी ताकत से लड़ेंगे ।आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की धड़कन है ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आया हूं, मेरी रग-रग में कांग्रेस है सभी कार्यकर्ताओं और  नेताओं से विनम्रता से मैं कहना चाहता हूं कि सभी एकजुट होगे, सभी कांग्रेसी विजय हो पाएगी। 

इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने कहा कि सागर में मंडल स्तर का संगठन तैयार है । साथ ही बी एल ए  तैयार हैं । चुनाव में कांग्रेस पूरी तत्पर पर है । बंडा के विधायक अरुण तरवर सिंह लोधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत  है। उन्हीं के बल पर हम चुनाव लड़ते और जीतत्ते  हैं।


इस अवसर पर ग्रामीण  जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार , पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, ,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, डॉ अंकलेश्वर दुबे ,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव , विजय साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेंहजमीन अली, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रमाकांत यादव, वसीम खान ,भावना जितेंद्र रोहन , अभिनव  योगराज पुरी गुरजीत सिंह , राहुल रजक आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया । आभार प्रदर्शन  सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई द्वारा दिया गया ।

ये रहे मोजूद

जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित संतोष पांडे पंडित त्रिलोकीनाथ कटारे ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, अशोक श्रीवास्तव ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,  निधि श्रीवास्तव वीर सिंह यादव दीनदयाल तिवारी विकास शर्मा अशोक कुशवाहा, भैयन पटेल,सुल्तान कुरैशी, जब्बार पठान,
 कल्लू पटेल अनीता जैन ,माधुरी  चौधरी प्रमिला सिंह राजपूत सुधा रजक अर्चना कनौजिया , मीना पवन पटेल पार्षद गण सुरेखा राकेश राय ताहिर खान रिचा सिंह नीलू पर चमनअंसारी ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण विश्वकर्मा समीर खान
 हीरालाल चौधरी विमल जैन राकेश राय राजा सेन जगदीश साहू मुकेश जैन लीलाधर सूर्यवंशी गोपाल प्रजापति पंडित राम शर्मा ,अमित यादव गोपी यादव मुन्ना यादव, शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर आवधेश तोमर,भूरे खटीक कमलेश तिवारी अकबर रायन् जिला प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण  सोनकिया अरुण मिश्रा , प्रदीप गुप्ता शरद पुरोहित चैतन्य कृष्ण पांडे मीरा अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

 4 जून को रहली में कार्यकर्ता बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस के युवा नेता और 2018 में प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव जी हमारे संभाग के संगठन के प्रभारी हैं, और संगठन की मजबूती के लिए वह पूरे संभाग में निरंतर प्रवास पर हैं, इसी क्रम में कल रहली विधानसभा क्षेत्र के मंडलम, सेक्टर, बीएलए, ब्लॉक की कार्यकारिणी, नगर की कार्यकारिणी, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेश, युवक कांग्रेस, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ एवं सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रघुनाथ गार्डन रहली में कल 4 जून को  प्रातः 11:00 बजे से रखी गई है जो कि शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर  अरुण यादव सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे, बैठक के पूर्व प्रातः 11:00 बजे रहली में ही पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है,। जिसमें श्री यादव पत्रकारों मित्रों से चर्चा करेंगे । 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: मुरुम का अवैध खनन: एक पोकलेन एवं 6 डंपर जब्त, 52 लाख का जुर्माना

Sagar: मुरुम का अवैध खनन:  एक पोकलेन एवं 6 डंपर जब्त, 52 लाख का जुर्माना

सागर 03 जून 2023
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर तहसील खुरई के ग्राम बनहट में श्री इसरार खान तहसीलदार खुरई द्वारा रेलवे ठेकेदार आशीष शुक्ला के विरुद्ध खनिज मुरुम का अवैध खनन करते पाए जाने पर 1 पोकलेन एवं 6 डंपर जब्त कर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया।



 खनिज विभाग द्वारा उक्त प्रकरण में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने पर कलेक्टर श्री आर्य  द्वारा तत्काल प्रकरण का निराकरण कर अवैध उतखननकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 52,51,000 रू. का अर्थदण्ड जमा करने हेतु आदेशित किया गया। संबंधित ठेकेदार द्वारा सम्पूर्ण राशि खनिज मद में जमा कर दी गई है।
Share:

वट पूर्णिमा: स्ट्राबेरी मून की चमक का मुकाबला चमचमाते वीनस से 4 जून को: सारिका घारू


वट पूर्णिमा: स्ट्राबेरी मून की चमक का मुकाबला चमचमाते वीनस से 4 जून को:  सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 3 जून 2023

वट पूर्णिमा का चांद जहां आज (4 जून) पूर्व दिशा में स्‍ट्राबेरी मून नाम के साथ चमक रहा होगा तो वहीं पश्चिम दिशा में शुक्र अपनी चमक बढ़ाये हुये सूर्य के साथ सबसे अधिक कोणीय दूरी पर रहेगा । चमकते खगोलीय पिंडों की शाम की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पश्चिमी देशों में आज पूर्णिमा के इस चंद्रमा को स्‍ट्राबेरी के पकने के आरंभ होने के समय को देखते हुये स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है । कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून , मीड मून कहा जाता है । पूर्णिमा का चांद महने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है ।
सारिका ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि आज पश्चिमी आकाश में चमकता दिखने वाला वीनस इस साल के लिये,  पृथ्‍वी से देखने पर सूर्य से सबसे अधिक कोणीय दूरी पर पहुंचेगा । यह इस समय माईनस 4.3 के मैग्‍नीट्यूड से चमचमायेगा । आज की यह खगोलीय घटना वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन कहलाती है जिसमें इसकी डिस्‍क का आधा भाग सूर्यप्रकाश से चमचमाता दिखेगा । वीनस कुछ दिन पहले ही क्षितिज से इसके सबसे अधिक एल्‍टीट्यूड 42 डिग्री पर पहुंचा है । इसके बाद भी वीनस अपनी चमक बढ़ाता रहेगा और 9 जुलाई को यह सबसे चमकदार होगा ।

सारिका ने बताया अगले साल स्‍ट्राबेरी मून 22 जून 2024 को होगा तो वहीं वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन की यह घटना 10 जनवरी 2025 को देखी जा सकेगी ।
आकाश में चमचमाते स्‍ट्राबेरी मून और चमकते वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन का मुकाबला देखने के लिये हो जाईये तैयार ।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सिंधिया का इतिहास दगाबाजी,आगे भी करेंगे: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव▪️महाकाल लोक में मूर्तिया गिरनेकी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो

सिंधिया का इतिहास दगाबाजी,आगे भी करेंगे: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव

▪️महाकाल लोक में मूर्तिया गिरनेकी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो



तीनबत्ती न्यूज
सागर,3 जून 2023। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने का मुद्दा बरकरार है। इसको लेकर कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव ने आज सागर में मीडिया से चर्चा में सिंधिया परिवार को धोखेबाज बताया । 
अरुण यादव ने कहा कि जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी । तब सिंधिया कहां थे। उनके पूर्वजों ने जो किया। वही इन्होंने किया। 
उन्होंने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर में हजारों एकड़ बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा है। उनके काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं। रही बात कांग्रेस में वापसी की तो सिंधिया के लिए कांग्रेस में 'नो वैकेंसी' का साइन बोर्ड लगा है। यही लाइन बाकी दल-बदलुओं पर भी लागू होगी। 
            सुने :अरुण यादव को




महाकाल लोक में मूर्ति गिरने की घटना की न्यायिक जांच हो

उन्होंने महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्ति गिरने के बारे में लंबी-चौड़े आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि इसकी  स्तरीय न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।महाकाल लोक घोटाला शिवराज सरकार का सबसे बड़ा पाप है। 
उन्होंने कहा कि  श्रद्धालु जानते हैं कि इससे हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान महाकाल के विग्रह और मुख्य मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, महाकाल की कृपा से शिवराज मामा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ जरूर हो गया।
अक्टूबर 2022 में जब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था, तो झूठ की राजनीति करने वाली भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी को श्रेय देने से पूरी तरह इंकार कर दिया था। लेकिन अब जब बजरंगवली के भक्त श्री कमलनाथ जी की सेवा से प्रसन्न होकर पवन पुत्र हनुमान जी ने हवा चलाकर कर सारी सच्चाई उजागर कर दी।  आज इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम महाकाल लोक घोटाले में भाजपा के कारनामों को मप्र की जनता तक लेकर आये हैं। सिलसिलेवार इन तथ्यों को जानने पर सबको पता चल जायेगा कि महाकाल की महिमा का भव्य निर्माण करने का संकल्प श्री कमलनाथ जी का ही था और महाकाल लोक के नाम पर खुद का प्रचार करने और जमकर घोटाला करने का संकल्प कमीशनराज मामा का था।
 अरुणयादव ने कहा कि मप्र में गुजरात के ठेकेदारों का बोल-बाला है। कांग्रेस के घोषणाओं को लेकर बोले कि हमारी पार्टी बिजली, कुकिंग गैस, महिला सुरक्षा निधि के बारे में पहले ही घोषणा कर चुकी है। हम ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। संविदा या अन्य मद में काम कर रहे कर्मचारी-अधिकारियों का नियमितीकरण भी करेंगे। हमारी पिछली सरकार में किसानों की कर्ज माफी अधूरी रह गई। उसे पूरा करेंगे।



सागर के तीनों मंत्रियों के विस क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन पर चुप्पी साधी

पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष यादव से पूछा गया कि सागर जिले के तीन विस क्षेत्र रहली, खुरई और सुरखी जहां से प्रदेश में तीन केबिनेट मंत्री हैं। वहां कांग्रेस के प्रत्याशियों की तस्वीर बहुत धुंधली है। जवाब में यादव ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। अभी तो बुंदेलखंड की बाकी सीट्स पर बूथ- मंडलम स्तर पर काम शुरु किया गया है। बतौर बुंदेलखंड प्रभारी स्वयं की रणनीति के बारे में पूछने पर यादव ने कहा कि मैं यहां का काम समझ रहा हूं। रिजल्ट अच्छा आएगा। कांग्रेस मिशन- 150 पर काम कर रही है। 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी आ रही हैं। उनके बाद संभाग स्तर पर पूर्व राष्टरीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता प्रदेश का दौरा करेंगे।

झील भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

पत्रकारों के चर्चा की शुरुआत में अरुण ने कहा कि सागर की सुंदर लाखा बंजारा झील भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उसे बरबाद कर दिया गया। यहां अवैध शराब का भी कारोबार बेखौफ चल रहा है।  मेने रात में शहर देखा है बुरे हाल है। 
ये रहे मोजूद
 इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, विधायक हर्ष यादव व तरवर सिंह लोधी, पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव, अंजू बघेल, अजय दांतरे, सुरेंद्र रघुवंशी,  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, नीरज मुखारया, प्रवक्ता संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर व निधि श्रीवास्तव, संगठन मंत्री चक्रेश सिघई, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रमाकांत यादव, आनंद, तोमर डॉ दिनेश पटेरिया, सुरेंद्र चोबे,  आदि मौजूद थे।आभार संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने माना।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर को पहली बार मिला ‘ए प्लस’ ग्रेड

डॉ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर  को पहली बार मिला ‘ए प्लस’ ग्रेड



सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (National Assessment and Accreditation Council )  NAAC 
द्वारा ‘ए प्लस’ ग्रेड प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में पिछले माह 12 से 14 मई तक चौथे चक्र का नैक मूल्यांकन संपन्न हुआ था. इसके पहले के तीन चक्रों के मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए ग्रेड हासिल हुआ था. ‘ए प्लस’ ग्रेड से अब विश्वविद्यालय में भारत सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने की पात्रता हो जायेगी. 

नए न्वाचारो को मिलेगा मौका

इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को साझा करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता के कारण हमारे विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है. 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में क्रियान्वित कई नवाचारी कार्यों एवं गतिविधियों का हमें लाभ मिला है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, अंतर अनुशासनिक शोध, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शोध के आधुनिक लैब एवं उपकरण, गवर्नेंस और लीडरशिप, वैल्यूज एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस, नवीन पाठ्यक्रम आदि में हमें अच्छे अंक मिले हैं जिनके कारण हम उत्कृष्ट विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हैं. इसके अलावा इको फ्रेंडली परिसर, प्रदूषण रहित कैम्पस का हरा-भरा वातावरण, एक्स्ट्राकरीकुलर गतिविधियाँ, छात्रों का संतोषजनक फीडबैक, अकादमिक साझेदारी, कंसल्टेंसी में हमने उत्तम प्रदर्शन किया है. विभिन्न शोध योजनाओं जैसे सैप, पर्स के तहत चल रही शोध गतिविधियाँ, शोध-पत्रों एवं शिक्षकों की उच्चतम शैक्षणिक योग्यता आदि के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 


उन्होंने कहा कि यह डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धि है. आज समस्त विश्वविद्यालय परिवार इस उपलब्धि का साक्षी बन रहा है. हम अपने इसी तरह के अकादमिक प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखेंगे और आने वाले समय में हम सर्वोत्कृष्टता के परम लक्ष्य को हासिल करेंगे. उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.

Share:

DAMOH: हिजाब को लेकर विवादो में घिरी गंगा जमुना स्कूल की मान्यता को निलंबित,जांच में मिली कमियां

DAMOH: हिजाब को लेकर विवादो में घिरी गंगा जमुना स्कूल की मान्यता को निलंबित,जांच में मिली कमियां


सागर,2 जून ,2023 : दमोह जिले में हिजाब को लेकर विवादो में घिरी  गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक स्कूल की मान्यता को निलंबित कर दिया है। स्कूल की जांच में अनेक खामियां मिली है। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की।

सन्युक्त संचालक  लोक शिक्षण सागर संभाग  द्वारा जारी आदेश के अनुसार  दमोह जिले में संचालित अशासकीय शिक्षण संस्था गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के किए गए निरीक्षण में मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता संशोधन नियम 2020 में वर्णित निर्धारित मापदण्ड का विद्यालय में पालन नहीं करना प्रतिवेदित किया गया है। 


स्कूल में मिली कमियां

जिसमें उक्त विद्यालय में पुस्तकालय की समुचित व्यवस्था नहीं होना, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र की पृथक-पृथक प्रयोगशाला कक्षों में पुराना फर्नीचर एवं पुरानी सामग्री रखा होना, भौतिक / रसायन शास्त्र की समुचित प्रायोगिक सामग्री नहीं होना, विद्यालय में दर्ज 1208 बालक एवं बालिकाओं के मान से पृथक-पृथक शौचालयों तथा शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होना, विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के मान से अध्यापन कक्षों में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध नहीं होना, विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान एवं खेल सामग्री की समुचित व्यवस्था नहीं होना तथा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिवहन हेतु वाहन रख-रखाव की व्यवस्था एवं गाईड लाइन का पालन नहीं होना इत्यादि का उल्लेख किया गया है।


मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम - 11 ( 1 ) के तहत अशासकीय शिक्षण संस्था- गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह (डाइस कोड-23120318304) की मान्यता, उपरोक्तानुसार मान्यता नियम 5 और 9 के अधीन विहित मानको, शर्तो और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों का प्रथम दृष्टया पालन नहीं किए जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


मुख्यमंत्री के सख़्त और तीखे तेवर के बाद ,दमोह कलेक्टर ने करी कार्यवाही, हिजाब का बंधन हटा

दमोह के गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ , हिजाब का बंधन हटाया साथ ही लब पे आती है दुआ सरीखे गीत भी नहीं गाए जाएँगे । प्रातः क़ालीन प्रार्थना में अब केवल जन गन मन होगा।
कलेक्टर दमोह ने कहा मुख्यमंत्री जी के सख़्त निर्देश पर स्कूल मामले  में गठित  समिति द्वारा जांच जारी रहेगी कि ये सब किन परिस्थितियों में हुआ।



Share:

Archive