Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अजब एमपी : लग्जरी कार से आए चोर , नमक की तीन बोरिया चुरा ले गए ▪️देखे: वीडियो

अजब एमपी : लग्जरी कार से आए चोर , नमक  की तीन बोरिया चुरा ले गए

देखे: वीडियो


भिंड ,2 जून ,2023 :  एमपी के भिंड जिले के लहार कस्बे का है, जहां के बाजार में चार युवक अपनी लग्जरी गाड़ी से आए और एक दुकान के बाहर से नमक की तीन बोरियां गाड़ी में भरकर फरार हो गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका फुटेज सामने आया है.

        देखे: वीडियो



देश विदेश में हीरे जवाहरात क़ीमतों साजो सामान की बड़ी बड़ी चोरियों , फ़िल्मों में हाईटेक चोरियों की खबरें, आपने बहुत देखी सुनी होंगी।लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई 10 लाख रुपये की लक्ज़री कार में 150 रुपये का नमक चुरा कर ले गया तो। आपको अचंभा जरूर होगा। लेकिन इस प्रकार की अजब-ग़ज़ब चोरी की बारदात बुधवार बीती देर रात भिण्ड के लहार क़स्बे से सामने आयी है। भिंड जिले में इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 


जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,इस वीडियो में चार युवक लक्ज़री कार के पास बैठ कर बात करते नजर आ रहे इसी दौरान एक युवक एक-एक कर नमक की तीन बोरियों को चोरी से उठाकर कार की डिक्गी में डालते नजर आ रहा है.। यह वीडियो लहार कस्बे के बाज़ार में स्थित एक किराने की दुकान का बताया जा रहा है। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Share:

Video : MP: पति की सरेराह की बेल्ट से पिटाई! पति दिखा था दूसरी युवती के साथ

Video : MP: पति की सरेराह की बेल्ट से पिटाई! पति दिखा था दूसरी युवती के साथ



छिंदवाड़ा परासिया रोड में एक महिला ने अपने पति की सरेराह बेल्ट से पिटाई कर दी । जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल वीडियो में महिला अपने पति को बेल्टसे मारते हुए  नजर आ रही है। वह कह रही है.. कि बताइए कौन है तेरी अब तक तूने मेरे साथ खूब कुकर्म किया। मेरे साथ खूब मारपीट की । बता दे जिस समय यह मारपीट चल रही थी। उस समय कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन महिला ने जमकर अपने पति की बेल्ट से मारपीट करती रही।  जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीती रात तकरीबन 1:30 बजे का है पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को समझा दे दी गई है कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 

       देखे:वीडियो



बताया जाता है कि शिव नगर कॉलोनी का है युवक । देहात थाना टीआई जी एस उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस युवक की पिटाई उसकी पत्नी ने की है वह शिव नगर कॉलोनी में रहता है। महिला ने उसके पति को एक अन्य युवती के साथ घूमते हुए सड़क पर देख लिया था । जहां उसने आव देखा न ताव पहले युवती के साथ मारपीट की उसके बाद जब पति बचाव करने लगा तो उसको भी बेल्ट से पीटने लगा।

Share:

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति पद से हटाए गए सुशील तिवारी ▪️प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मामले में वायरल पत्र को लेकर

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति पद से हटाए गए सुशील तिवारी 
▪️प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मामले में वायरल पत्र को लेकर


भोपाल,एक जून,2023:  मध्यप्रदेश भाजपा ने सागर के नेता डा सुशेल तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद से हटा दिया है।  सागर की महापौर श्री मति संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के एक वायरल पत्र को सोशल मिडिया पर पोस्ट किया था। इस मामले में सुशील तिवारी ने अपना जवाब भी पार्टी हाईकमान को लिखित में दिया था। इस जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई। श्री तिवारी नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक है। 

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि 25 मई को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का उत्तर प्राप्त हुआ है । आपका उत्तर संतोषजनक नहीं है अतः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा आप को तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व से मुक्त किया जाता है।

पीए ने किया था मेज फारवर्ड

वायरल मेसेज को फारवर्ड करने के मामले में सुशील तिवारी ने जवाब दिया था कि   उनके पीए के द्वारा मैसेज धोखे में  फॉरवर्ड हो गया है। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। 


Share:

MP: कांग्रेस सेवादल के खरगोन,रीवा ,रतलाम ग्रामीण, सिंगरोली शहर, विदिशा, सागर ग्रामीण और जबलपुर शहर के जिला मुख्य संगठक ( अध्यक्ष ) की घोषणा▪️पूर्व पार्षद महेश जाटव बने सागर ग्रामीण सेवादल के जिला अध्यक्ष

MP: कांग्रेस सेवादल के खरगोन,रीवा ,रतलाम ग्रामीण, सिंगरोली शहर, विदिशा, सागर ग्रामीण और जबलपुर शहर के जिला मुख्य संगठक ( अध्यक्ष ) की घोषणा

▪️पूर्व पार्षद महेश जाटव बने सागर ग्रामीण सेवादल के जिला अध्यक्ष 


सागर,एक जून ,2023 :  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल  के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने मध्यप्रदेश के खरगोन,रीवा ,रतलाम ग्रामीण, सिंगरोली शहर, विदिशा, सागर ग्रामीण और जबलपुर शहर के जिला मुख्य संगठक ( अध्यक्ष ) की घोषणा की है। 



सागर में बने महेश जाटव 


सूची के मुताबिक सागर ग्रामीण का अध्यक्ष महेश जाटव को बनाया गया है। मां अभी तक  राजेंद्र चोबे इस पद पर थे। नवनियुक्त जिला ग्रामीण सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश जाटव  ने अपनी  नियुक्ति पर  भारतीय राष्ट्रीय सेवा दल कांग्रेस के अध्यक्ष लाल जी देसाई ,भारत निर्माण के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, प्रदेश सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश यादव  का आभार व समस्त सेवा दल के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों का बहुत आभार व्यक्त किया है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

SAGAR: शर्मनाक घटना: बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भरकर पीटा ,चार पर मामला दर्ज

SAGAR: शर्मनाक घटना:  बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भरकर पीटा ,चार पर मामला दर्ज


सागर,एक जून ,2023 ।  सागर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोसियों ने बर्बरता की। महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर भरकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल सागर में भर्ती कराया गया है। महिला गांव के एक मंदिर के पास प्रसाद की दुकान चलाती है। पुलिस ने महिलाओ सहित चार पर मामला दर्ज कर लिया है। 


पूरा मामला नरयावली थाना क्षेत्र के जालंधर गांव का है। जहां 64 वर्षीय महिला के साथ पड़ोसियों ने झोपड़ी में घुसकर मारपीट की है, महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों तलाश को जा रही है।


प्राइवेट पार्ट में भर दी मिर्ची
नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्ष्कार ने बताया कि आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने की बात सामने आने के बाद महिला का मेडिकल कराया गया। आरोपियों का महिला से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। घटना गुरुवार दोहपर की है। महिला प्रसिद्ध जालंधर माता मंदिर के पास प्रसाद की दुकान में चाय बना रही थी, तभी सामने रहने वाला शिवप्रसाद जोगी, धर्मेंद्र जोगी, बेबी जोगी और वर्षा जोगी महिला की झोपड़ी में घुसे और पुराने विवाद में राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाने लगे। जब महिला नहीं मानी और परिवार से रायशुमारी कर बाद में बात करना का बोली। इसके बाद चारों ने 64 वर्षीय महिला से जमकर मारपीट की।
चीखती रही बुजुर्ग महिला, कोई बचाने भी नहीं आया


पीड़िता के अनुसार उसके साथ बर्बरता करते हुए पहले तो उसे घसीटकर बाहर लाये और दो महिलाओं ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी। वह चीखती रही और रहम की भीख मांगती रही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। शिवप्रसाद जोगी और परिवार लगातार बयान बदलने को लेकर कहता रहा। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नाबालिग से। दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को आजीवन कारावास

Sagar: नाबालिग से। दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को आजीवन कारावास

तीनबत्ती न्यूज
सागर,एक जून,2023 । नाबालिग के साथ जबरन दुष्कृत्य करने वाले आरोपी सौतेले पिता को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376(3) के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-  376(2)(के) के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-506 (भाग-2)  के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा-5(एल) सहपठित धारा-6 पॉक्सों एक्ट के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा-5(एन) सहपठित धारा-6 पॉक्सों एक्ट के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, की सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा बालिका के पुर्नवास के लिये उसे क्षतिपूर्ति के रूप में युक्तियुक्त प्रतिकर 4,00,000/- (चार लाख रूपये) दिये जाने का आदेष दिया गया ।मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचनाकर्ता/बालिका ने दिनांक 29.01.2022 को थाना मोतीनगर में रिपोर्ट लेख कराई कि उसके घर में उसकी दादी, मॉ, सौतेला पिता/अभियुक्त ,छोटी बहन व भाई रहते हैं। करीब 06 दिन पहले दिनांक 22.01.2022 रात करीब 9.30 बजे उसकी मॉ और दादी काम पर गये थे तथा वह, उसका भाई, बहन एवं उसका सौतेला पिता/अभियुक्त घर पर थे। वह सो रही थी तो उसका सौतेला पिता/अभियुक्त उसे उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। बालिका के मना करने पर अभियुक्त ने उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। इसके पहले भी करीब 10-12 बार अभियुक्त ने जबरदस्ती बालिका के साथ बलात्कार किया है लेकिन डर के कारण उसने यह बात घर में किसी को नहीं बताई। फिर जब बालिका की मॉ काम से वापस आई तो उसने पूरी घटना उसकी मॉ और दादी को बताई। अभियुक्त ने बालिका की मॉ को उसके खिलाफ रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए वे रिपोर्ट करने नहीं आये। फिर दिनांक 29.01.2022 को बालिका ने उसकी मॉ, उसके मौसाजी एवं पड़ोसी के साथ थाना में लिखित आवेदन पेश किया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर द्वारा धारा-376(3), 376(2)(एन), 506 भा.दं.सं. एवं धारा-3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                  
Share:

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रिया शेट्टी 9 एवं 16 जून को सागर में

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रिया शेट्टी 9 एवं 16 जून को सागर में

सागर,,एक जून ,2023। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले बृहद जन संपर्क अभियान की  तैयारियों की समीक्षा हेतु भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,सांसद राज बहादुर सिंह,प्रदेश मंत्री ललिता यादव प्रभु दयाल पटेल लता वानखेड़े जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक शैलेंद्र जैन महापौर संगीता तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुशील तिवारी,सुधीर यादव जिला महामंत्री श्याम तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

बैठक में संभागीय प्रभारी चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की क्रमशः जानकारी ली एवं कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायेंगे। अभियान में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जायेगा।
साथ ही सागर लोकसभा में स्थित विकास के प्रमुख स्थल जो विकास तीर्थ हैं, ऐसे स्थलों पर स्थानीय विकास से लाभान्वित लोगों के साथ चर्चा की जाएगी साथ ही सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा की 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को व्यापक रूप में सुनने का आव्हान किया।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया की अभियान के अंतर्गत आगमी 9 जून को प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव सागर प्रवास पर रहेंगे प्रवास के दौरान श्री राव संपर्क से समर्थन,पत्रकार वार्ता,सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीट, प्रबुद्ध जन सम्मेलन,के साथ वरिष्ठ जन के साथ परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही 16 जून को पुनः सागर प्रवास के श्री मुरली धर राव जी विशाल जन सभा,संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम,व्यापारी सम्मेलन, कार्यक्रम में शामिल होंगे श्री राव के सागर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रिया शेट्टी जी भी साथ रहेंगी।

बैठक में पूर्व विधायक भानु राणा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नारायण कबीरपंथी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी  संभागीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाठक जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह,कमलेश बघेल,नवीन भट्ट, संतोष रोहित अर्पित पांडे अनिल तिवारी सुखदेव मिश्रा सुषमा यादव निकेश गुप्ता श्रीकांत जैन  बाल किशन सोनी अंशुल परिहार नेहा जैन राहुल कुशवाहा मंगल सिंह एवं विधानसभा संयोजक गण, विस्तारक गण उपस्थित रहें।
Share:

दमोह में हिदू छात्राओं की हिजाब वाली तस्वीर पर सीएम ने दिए जांच के निर्देश▪️जांच समिति में दो सदस्य और शामिल

दमोह में हिदू छात्राओं की हिजाब वाली तस्वीर पर सीएम ने दिए जांच के निर्देश

▪️जांच समिति में दो सदस्य और शामिल

दमोह : 01 जून 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आज जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध प्राप्त ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं की जांच के लिए गठित जांच  समिति  को पुनर्गठित किया है। जांच समिति में दो और सदस्यों को शामिल किया गया है ।इस प्रकार अब जिला स्तरीय जांच समिति में 5 सदस्य  स्कूल  मामले की जांच करेंगे । जिन दो सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें डिप्टी कलेक्टर दमोह श्री आरएल बागरी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्रीमती भावना दांगी शामिल है। इसके अलावा श्री मोहित जैन तहसीलदार, श्री पीके रैकवार जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं सुश्री रितु पुरोहित प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह भी शामिल है। उक्त पुनर्गठित जिला स्तरीय  जांच समिति ज्ञापन में वर्णित शिकायतों के  बिंदुओं की जांच के अतिरिक्त जांच के दौरान प्राप्त शिकायतों /विषयों की जांच भी करेगी । जांच पूरी होने के बाद प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को कार्यालय को सौंपा जाएगा।


दमोह जिले की एक स्कूल के सफल विद्यार्थियों के पोस्टर में हिंदू बालिकाओं के हिजाब पहने तस्वीर नजर आने के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर तल्ख है और उन्होंने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
दमोह में गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है और परीक्षा परिणामों में सफल विद्यार्थियों की तस्वीरों का एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें हिंदू छात्राएं भी हिजाब जैसा स्कार्फ सिर पर लपेटे नजर आईं। उसके बाद से यह मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने भी इस मामले पर गुरुवार के नाराजगी जताई है साथ ही कलेक्टर दमोह के मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे, मगर परिवार की ओर से किसी ने भी शिकायत नहीं की, जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की जांच करने को कहा।

Share:

Archive