Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली : 1000 से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न▪️सीएम ने दिया वर्चुअल आशीर्वाद, बोले: मामा की दुआएं लेती जा... तुझको जा सुखी संसार मिले

नरयावली : 1000 से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न

▪️सीएम ने दिया वर्चुअल आशीर्वाद, बोले:  मामा की दुआएं लेती जा... तुझको जा सुखी संसार मिले

                                       
सागर, 01 जून 2023 :  बेटियां देवी का रूप और वरदान होती है। बेटियों के बगैर संसार नहीं चल सकता। उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया रजाखेड़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के अंतर्गत हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1075 नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री नन्हे लाल अहिरवार, श्रीमती लता वानखेड़े, संभागायुक्त डा. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, घराती-बराती मौजूद थे।


 सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर 1075 नव दंपतियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आशीर्वाद देते हुए कहा कि “मामा की दुआएं लेती जा..., तुझको सुखी संसार मिले“। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे बेटे-बेटियों के दो शरीर अवश्य होते हैं किंतु शादी के बाद एक आत्मा बन जाती है। आप सभी अपने अपने परिवार को खुश रखें, खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि बेटियां दो परिवारों को खुशहाल रखने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो हमारे जनप्रतिनिधियों को बताएं। उन्होंने कहा कि आप सभी सात वचनों के साथ सात फेरे भी ले रहे हैं। फेरो एवं सात वचनों को अपने विश्वास में बनाए रखें।



     इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह समारोह के माध्यम से बेटियों के पिताओं की चिंता कम करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बेटियां पहले परिवार में बोझ समझी जाती थी, किंतु आज हमारी बेटियां परिवार में वरदान साबित हो रही हैं।



     इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र की 1075 बेटियों के हाथ पीले कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। विधायक श्री लारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमारी लाड़ली बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से 10 जून से प्रत्येक माह 1000 रू. की राशि उनके खातों में आएगी। उन्होंने कहा कि आज सभी नव दंपत्ति को 49- 49 हजार रुपए की राशि के चैक प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे हमारी बेटियां अपनी पसंद एवं आवश्यकता का सामान खरीद सकेंगी और अपने परिवार को खुशहाल बनाएंगी।


जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ डोली में बिठाकर किया विदा

चलो रे डोली उठाओ कहार... गाने की की गूंज के साथ जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ नवविवाहित बेटियों को डोली में बिठाकर विदा किया। विदा करते समय समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की आंखें नम हो गई। सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया रजाखेड़ी में विधायक श्री प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1075 बेटियों के हाथ पीले करने के उपरांत उनको डोलियां के माध्यम से ससुराल भेजने के लिए डोली की व्यवस्था की गई थी। इनमें 1001 विवाह और 74 कन्याओं के निकाह हुए।



     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली आशीर्वाद देने के पश्चात सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित बेटियों को डोली में बिठाकर ससुराल रवाना किया। आयोजक विधायक श्री लारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समस्त नव दंपतियों को शादी के उपरांत तत्काल 49000 रू. का चेक प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्त नवदंपतियों को 49-49 हजार के चेक भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज इस भव्य कार्यक्रम में मैंने अपनी बेटी की शादी की तरह तैयारियां की थी। जैसी तैयारियों के साथ जिस प्रकार अपनी बेटी को विदा किया जाता है उसी प्रकार मैंने इन बेटियों को विदा किया है।

Share:

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : जनप्रतिनिधियों ने बांटे घर घर स्वीकृति पत्र

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: जनप्रतिनिधियों ने बांटे घर घर स्वीकृति पत्र 

तीनबत्ती न्यूज
सागर 01 जून 2023। शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी  लाडली  बहना योजना के स्वीकृति पत्र पूरे प्रदेश में बाटना शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1000 रू. प्रदान किए जाने के परिप्रेक्ष्य में 1 जून से 7 जून तक लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाना है। । सागर जिले में मंत्री, विधायक, महापौर सहित अन्य नेता इनको वितरित किया। आगनवाड़ी केंद्र से भी इनका वितरण किया गया।  कुछ ने घर घर जाकर तो कई जगहों पर इकठ्ठा कर पात्र महिलाओ की स्वीकृति पत्र दिए गए। 


मंत्री श्री भार्गव ने लाड़ली बहनों को प्रदान की गई स्वीकृति पत्र

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र की गढ़ाकोटा में लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों की सम्मान एवं स्वाभिमान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अब हमारी बहनों को खातों में 10 जून से प्रत्येक माह 1000 रू. की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हमारी लाड़ली बहनें आर्थिक रूप से समृद्ध होगी और अपनी सुविधा से यह 1000 रू. की राशि खर्च कर सकेंगी।
     इस अवसर पर मंजूलता अग्रवाल, गिरजा झारिया, पूनम गुजरिया नर्मदा प्रजापति, सविता जैन, रीना साहू, सविता साहू, सुषमा नामदेव सहित अन्य लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर उनका फूल माला से सम्मान किया।

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने
स्वीकृति  पत्र घर घर जाकर वितरित किये

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज से प्रारंभ हुई स्वीकृति पत्र की वितरण से बहनों में भारी उत्साह नजर आया। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने जब नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न भागों में जाकर लाडली बहनों की घर-घर में बहनों के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


     श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो कहा जाता है वह किया जाता है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से हमारी बहनें आर्थिक रूप से सक्षम होंगी। नगर के व्रन्दावन वार्ड के घरों में लाड़ली बहनों के बीच पहुँचकर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने पहुँचकर उन्हें लाड़ली बहना स्वीकृत पत्र दिए तो बहने व उनके परिजन खुशी से भाव विभोर हो उठे।

 इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन, डीपीओ बृजेश त्रिपाठी, पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी बारोलिया आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित ज़न प्रतिनिधि नागरिकगण उपस्थ्ति थे। उल्लेखनीय है कि नगर के सभी वार्डो में घर घर जाकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर निगम व मवावि की टीम के साथ जाकर लाड़ली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 से 7 जून के बीच किया जा रहा है तथा 10 जून को मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक हजार रु की राशि जमा की जावेगी।


 4 वार्डों के हितग्राहियों का सम्मेलन विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न

अंबेडकर,सूबेदार,काकागंज एवं पंतनगर वार्ड की लाडली बहनो का सम्मेलन आज सागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्रीमती संध्या भार्गव, एमआईसी सदस्य सुश्री मेघा दुबे, अंत्योदय समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे उपस्थित थी। श्रीमती संध्या भार्गव ने महिलाओं  को योजना की जानकारी दी, श्रीमती लता वानखेड़े ने  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शुरू की गई इस अभिनव योजना के लिए धन्यवाद दिया।


   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों की चिंता करते हुए ऐसी अभिनव योजना बनाई है। जिससे हर बहन को आर्थिक संबल मिल सकें। अब हमने बेटियो के लिए बनाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना को कानून बनाया गया ताकि सरकार कोई भी आए परंतु इस योजना को बंद न किया जाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीतेश मिश्रा,गोलू कोरी, भरत अहिरवार, रूबी कृष्ण कुमार पटेल,विशाल खटीक,मीरा चौबे,मनोरमा उपाध्याय,रानी अहिरवार,सुमन साहू,शैल बाला सुनरिया,सुनीता रैकवार,रश्मि कुशवाहा,उषा कुशवाहा, शीला ठाकुर बंडा,नीतू शर्मा,लश्मी गुप्ता,कमला यादव उपस्थित थी।


 इसी क्रम में स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा परियोजना सागर शहरी 2 जून अतंर्गत 01 जून को से संतकंवरराम वार्ड, रामपुरा वार्ड, गांधी चौक वार्ड एवं संतकबीर वार्ड से किया गया।




    विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। श्रीमति कला साहू, श्री आशा जैन, श्रीमति सरोज कोष्टी, श्रीमति वर्षा प्रजापति, श्रीमति लीला पटैल, श्रीमति अपूर्वा पटेल सहित अन्य सभी लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्रों को वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक, पर्यवेक्षक श्रीमति ममता निषाद, सुश्री संध्या दाण्डी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया गया।

लाड़ली बहनों को घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं स्वीकृति पत्र

सागर शहरी 01 परियोजना अंतर्गत लाड़ली बहना का प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे  हरी सिंह गौर वार्ड एवं इंद्र नगर वार्ड की लाडली बहना को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लाड़ली बहनों का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में  महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव, सुपरवाइजर, वार्ड पार्षद टैक्स कलेक्टर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे।

Share:

UP: 10 दलितों की हत्या मामले में 90 वर्षीय बुजुर्ग को उम्रकैद▪️42 साल बाद सुनाई गई सजा, 9 अन्य आरोपियों की हो चुकी मौत

UP: :  10 दलितों की हत्या मामले में 90 वर्षीय बुजुर्ग को उम्रकैद

▪️42 साल बाद सुनाई गई सजा, 9 अन्य आरोपियों की हो चुकी मौत


#UttarPradesh
Dalit murder case Firozabad
एक जून,2023 

उत्तरप्रदेश  के फिरोजाबाद में एक 90 साल के शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 42 साल पहले दलित समुदाय के 10 लोगों की हत्या मामले में जिला अदालत ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हत्या दिसंबर 1981 में शिकोहाबाद के साधपुर गांव में हुई थी. मामले के 10 आरोपियों में से नौ की मौत हो चुकी है. एकमात्र जीवित आरोपी गंगा दयाल को सजा सुनाई गई है.

42 साल पुरानी घटना

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जिला जज हरवीर सिंह ने 42 वर्ष पूर्व  दस दलितों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास एवं 55 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा अर्थदंड अदा ना करने पर 11 महीने का अतिरिक्त कारावास दोषी को भोगना होगा। इस हत्याकांड में पहले की 9 आरोपियों की मौत हो चुकी है।


 10 दलितों की निर्मम हत्या की गई थी और दो अन्य हुए थे घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला थाना शिकोहाबाद के ग्राम सादूपुर का है। जहां वर्ष 1981 में 10 दलितों की निर्मम हत्या की गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। जिस संबंध में 10 आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हत्याकांड के बाद प्रदेश व देश के तमाम नेताओं का गांव में आना हुआ था। घटना के समय शिकोहाबाद थाना मैनपुरी जिले में था और वर्ष 1989 में फिरोजाबाद जिला घोषित होने के बाद फिरोजाबाद में आया।


 90 वर्षीय बुजुर्ग को 42 साल बाद उम्रकैद

 पुलिस ने विवेचना उपरांत 10 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। दौरान ए मुकदमा 9 आरोपियों की मौत हो चुकी है। वहीं अब एक आरोपी गंगा दयाल उम्र 90 वर्ष पुत्र लज्जाराम निवासी गढ़ी दानसहाय थाना शिकोहाबाद को दोषी पाते हुए जिला न्यायाधीश हरवीर सिंह ने सजा सुनाई है। शासन की ओर से पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव उपाध्याय ने पैरवी की। जिला सरकारी वकील फिरोजाबाद राजीव उपाध्याय के अनुसार, हत्याएं दिसंबर 1981 में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के साधपुर नामक गांव में हुई थीं। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी थी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


 
Share:

लाड़ली बहना योजना : सीएम ने घर घर जाकर की चर्चा लाडली बहनों से ▪️बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी "लाड़ली बहना योजना": मुख्यमंत्री श्री चौहान

लाड़ली बहना योजना : सीएम ने घर घर जाकर की चर्चा लाडली बहनों से 

▪️बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी "लाड़ली बहना योजना": मुख्यमंत्री श्री चौहान


भोपाल, एक जून,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण और योजना के संबंध में उनसे चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। 


सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचाएंगे ताकि मेरी इन बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो भाइयों की हत्या, छह घायल

MP:  पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो भाइयों की हत्या, छह घायल

तीनबत्ती न्यूज
Ashoknagar  double murder: अशोकनगर , एक जून ,23 : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दो पक्षों में  ग्राम पंचायत की चुनावी रंजिश को लेकर  खूनी संघर्ष हुआ। दोनो पक्षों के बीच जमकर हथियार चले। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अशोकनगर जिले के दियाधरी गांव में बुधवार की रात में  ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को भोपाल रेफर किया है।


 पंचायत चुनाव को लेकर थी रंजिश

 इस गांव में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर साहू और कुशवाह परिवार में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। बुधवार रात को साहू परिवार के लोग अनाज बेचकर गांव पहुंचे तो अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी, डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 60 वर्षीय माधोप्रसाद साहू, उनके भाई 45 वर्षीय श्रीकिशन साहू की मौके पर ही मौत हो गई।


परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम तक वे अनाज बेचकर गांव पहुंचे तो अचानक ही रामजीलाल कुशवाह, छतरसिंह कुशवाह,गजराम कुशवाह, जसवंत, प्रदीप, दिनेश, राजू, राजेंद्र सहित अन्य हमलावारों ने अचानक कुल्हाड़ी, डंडों और धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया।


ये हुए घायल

हमले में साहू परिवार के ही पवन, विक्रम, मनोज, बालकिशन, नवीन और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों में पवन और मनोज साहू की स्थिति गंभीर होने की वजह से इनको भोपाल रैफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिला अस्पताल में सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित दोनों थानों का पुलिस बल भी अस्पताल में मौजूद रहा।
Share:

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर मिले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से▪️मोकलपुर बोले : सौजन्य भेंट

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर मिले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से

▪️मोकलपुर बोले : सौजन्य भेंट

तीनबत्ती न्यूज
सागर,1 जून ,2023:  सागर में मंत्रियों के मतभेदों की शिकायतों का मामला अभी शांत भी नही हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और सागर जिले के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर की पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से मुलाकात की तस्वीरे सामने आई है। बीजेपी नेता मोकलपुर  मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक माने जाते है । सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकिट पर राजेंद्र सिंह मोकलपुर को बतौर कांग्रेस  प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने पराजित किया था। सोशल मीडिया पर मोकलपुर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरखी क्षेत्र से जुड़ी पोस्ट डालते है और उनकी इच्छा भी यहां से चुनाव लडने की है। 




राजेंद्र सिंह ने खुद डाली व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट मुलाकात की

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने आज सागर के विश्वसनीय और चर्चित व्हाट्सएप ग्रुप " तीनबत्ती मित्र मंडल " में  और अपनी फेसबुक पर  सुबह सुबह  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मुलाकात की फोटो पोस्ट कर राजनेतिक गलियारों में सरगर्मियां फैला दी । 
उन्होंने लिखा कि " कांग्रेस से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह जी के सुपुत्र आदरणीय राहुल भैया जी से भोपाल कार्यलाय में सौजन्य भेंट ।"
इस मामले में राजेंद्र सिंह मोकलपुर का कहना है कि स्व अर्जुन सिंह और अजय सिंह से मेरे पारिवारिक रिश्ते है। उनसे मुलाकात होती रहती है। 


पहले कांग्रेस में थे मोकलपुर फिर बीजेपी में आए

सागर जिले के नेता राजेंद्रसिंह मोकलपुर ने सन 2008 में  मंत्री भूपेंद्र सिंह कांग्रेस से बीजेपी में लाए थे। उस समय सुरखी से कांग्रेस एमएलए गोविंद राजपूत से उनकी राजनेतिक अनबन थी। उनको 2008 में बीजेपी से सुरखी सीट से टिकट भी मिला। लेकिन वे गोविंद राजपूत से चुनाव हार गए  थे।  पिछले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राजपूत के मनाने के बाद चुनाव प्रचार में बीजेपी के पक्ष में  उतरे थे। 

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी मिले मोकलपुर से

बीजेपी हाईकमान के निर्देशों के बाद बीजेपी में पार्टी के दिग्गजों को मनाने का दौर भी चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने राजेंद्र सिंह मोकलपुर से उनके निवास पर जाकर लंबी मुलाकात भी की थी। दोनो ने गिले शिक्वे दूर किए। लेकिन आज की पोस्ट ने मामला गरमा दिया है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार और नपा कर्मचारियों से की मारपीट: पुलिस ने किया मामला दर्ज

MP: अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार और नपा कर्मचारियों से की मारपीट: पुलिस ने किया मामला दर्ज 

▪️मयंक भार्गव
बैतूल, 31 मई ,2023 :  अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार के साथ अतिक्रमणकारियों ने झूमाझटकी करते हुए मारपीट की है। पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार ने चिचोली थाने में दर्ज कराई है। यह घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी. दूर चिचोली ब्लाक मुख्यालय पर घटित हुई है। 


चिचोली टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 में गौठान की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर जांच करने गए तहसीलदार के साथ अतिक्रमण कारी युवक एवं उसके परिजनों ने गाली गलौज कर झूमाझटकी की। इतना ही नहीं तहसीलदार के साथ गए नगर परिषद के कर्मचारियों को पत्थर से मारा। तहसीलदार ने बदसलूकी करने वाले युवक एवं उसकी मां एवं बहन के खिलाफ चिचोली पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। 


वर्षों से कर रखा है अतिक्रमण 

टीआई खान  के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 सड़कपुरा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 104 गौठान मद की लगभग आधा एकड़ जमीन पर रिटायर्ड शिक्षक श्याम किशोर शेषकर उसकी पत्नी पुष्पा शेषकर पुत्र अश्विन शेषकर ने कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी आम लोगों को आने-जाने भी नहीं देते हैं। खाद बीज की दुकान चलाने वाले महेंद्र राठौर को उनके गोडाउन से खाद बीज निकालने नहीं देते हैं। इसके अलावा नगर परिषद को वहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित करने के लिए भूमि चाहिए थी। इसी के चलते तहसील में शिकायत हुई है। 


नहीं करने दिया था सीमांकन 

भूमि का सीमांकन करने चिचोली हल्का के पटवारी गए थे, वहां पर अतिक्रमण कारी परिवार द्वारा  उन्हें सीमांकन करने नहीं दे रहे थे । जानकारी मिलने पर तहसीलदार आर आर विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। वहां तहसीलदार ने उन्हें समझाइश दी, पर अतिक्रमण की जांच कार्रवाई से गुस्साए युवक अश्विन शेषकर ने तहसीलदार के साथ गाली गलौज कर उनकी गर्दन पकड़ ली तथा अश्विन की मां पुष्पा एवं बहन नीतू शेषकर ने नगर परिषद के कर्मचारी संजू वाल्मीकि पर पत्थर मारे। जिससे नप कर्मी को चोट आई। 

तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

चिचोली तहसीलदार  रोहित राज शर्मा ने चिचोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चिचोली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 186 तथा भा द वि 294 34 के तहत अश्विन शेषकर पुष्पा शेषकर एवं नीतू शेषकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना की नगर के गणमान्य नागरिकों ने निंदा की।


 नगर के गौठान की है भूमि
जानकारी में आया है कि वार्ड क्रमांक 15 स्थित खसरा नंबर 104 शासकीय भूमि गौठान मद की भूमि है। जिस पर एक परिवार ने पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही आम लोगों को आने-जाने से भी रोकते हैं, जिसकी शिकायत पर बुधवार 31 मई शाम लगभग 5 बजे पटवारी सीमांकन एवं जांच करने पटवारी तहसीलदार गए थे। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी यहां बनाए जाने का प्लान है, जिसके लिए भूमि उपलब्ध कराना कराने हेतु तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। इस दौरान यह घटना घटी।
Share:

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

सागर,31 मई,2023 : कल 1 जून को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नरयावली विधानसभा के रजाखेड़ी बजरिया में सुबह 8 बजे प्रारम्भ होंगे ।। जिसमे 1000 से ज्यादा विवाह के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं ।। इसके पूर्व आज बुंदेली और सनातनी परंपरा अनुसार मंडप  और मंगलगीत के कार्यक्रम हुए ।।मंडप की परंपरा अनुसार मंडप पंगत का आयोजन भी किया गया जिसमें कढ़ी भात बरा आदि पारंपरिक व्यंजन रखे गए । विधायक प्रदीप लारिया और उपस्थित कार्यकर्ताओ को हल्दी लगाने की रस्म भी की गई ।



वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम 7 शिफ्ट में सम्पन्न होंगे इसके लिए 151 वेदी बनाई गई हैं ।। विवाह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे द्वारा गाए जाएंगे ।


विवाह स्थल पर सभी वैवाहिक जोड़ों के विवाह बुंदेली परंपरा अनुसार ही होंगे जिसमे दलदल घोड़ी होगी,बारात का स्वागत रमतूला और शहनाई से होगा और कन्याओ की विदाई शाही डोली से होगी ।। जिसमें स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया , मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित समाजसेवी व बाराती उपस्थित रहेंगे ।।
Share:

Archive