लाड़ली बहना योजना : सीएम ने घर घर जाकर की चर्चा लाडली बहनों से ▪️बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी "लाड़ली बहना योजना": मुख्यमंत्री श्री चौहान

लाड़ली बहना योजना : सीएम ने घर घर जाकर की चर्चा लाडली बहनों से 

▪️बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी "लाड़ली बहना योजना": मुख्यमंत्री श्री चौहान


भोपाल, एक जून,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण और योजना के संबंध में उनसे चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। 


सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचाएंगे ताकि मेरी इन बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो भाइयों की हत्या, छह घायल

MP:  पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो भाइयों की हत्या, छह घायल

तीनबत्ती न्यूज
Ashoknagar  double murder: अशोकनगर , एक जून ,23 : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दो पक्षों में  ग्राम पंचायत की चुनावी रंजिश को लेकर  खूनी संघर्ष हुआ। दोनो पक्षों के बीच जमकर हथियार चले। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अशोकनगर जिले के दियाधरी गांव में बुधवार की रात में  ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को भोपाल रेफर किया है।


 पंचायत चुनाव को लेकर थी रंजिश

 इस गांव में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर साहू और कुशवाह परिवार में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। बुधवार रात को साहू परिवार के लोग अनाज बेचकर गांव पहुंचे तो अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी, डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 60 वर्षीय माधोप्रसाद साहू, उनके भाई 45 वर्षीय श्रीकिशन साहू की मौके पर ही मौत हो गई।


परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम तक वे अनाज बेचकर गांव पहुंचे तो अचानक ही रामजीलाल कुशवाह, छतरसिंह कुशवाह,गजराम कुशवाह, जसवंत, प्रदीप, दिनेश, राजू, राजेंद्र सहित अन्य हमलावारों ने अचानक कुल्हाड़ी, डंडों और धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया।


ये हुए घायल

हमले में साहू परिवार के ही पवन, विक्रम, मनोज, बालकिशन, नवीन और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों में पवन और मनोज साहू की स्थिति गंभीर होने की वजह से इनको भोपाल रैफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिला अस्पताल में सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित दोनों थानों का पुलिस बल भी अस्पताल में मौजूद रहा।
Share:

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर मिले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से▪️मोकलपुर बोले : सौजन्य भेंट

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर मिले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से

▪️मोकलपुर बोले : सौजन्य भेंट

तीनबत्ती न्यूज
सागर,1 जून ,2023:  सागर में मंत्रियों के मतभेदों की शिकायतों का मामला अभी शांत भी नही हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और सागर जिले के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर की पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह से मुलाकात की तस्वीरे सामने आई है। बीजेपी नेता मोकलपुर  मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक माने जाते है । सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकिट पर राजेंद्र सिंह मोकलपुर को बतौर कांग्रेस  प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने पराजित किया था। सोशल मीडिया पर मोकलपुर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरखी क्षेत्र से जुड़ी पोस्ट डालते है और उनकी इच्छा भी यहां से चुनाव लडने की है। 




राजेंद्र सिंह ने खुद डाली व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट मुलाकात की

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने आज सागर के विश्वसनीय और चर्चित व्हाट्सएप ग्रुप " तीनबत्ती मित्र मंडल " में  और अपनी फेसबुक पर  सुबह सुबह  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मुलाकात की फोटो पोस्ट कर राजनेतिक गलियारों में सरगर्मियां फैला दी । 
उन्होंने लिखा कि " कांग्रेस से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह जी के सुपुत्र आदरणीय राहुल भैया जी से भोपाल कार्यलाय में सौजन्य भेंट ।"
इस मामले में राजेंद्र सिंह मोकलपुर का कहना है कि स्व अर्जुन सिंह और अजय सिंह से मेरे पारिवारिक रिश्ते है। उनसे मुलाकात होती रहती है। 


पहले कांग्रेस में थे मोकलपुर फिर बीजेपी में आए

सागर जिले के नेता राजेंद्रसिंह मोकलपुर ने सन 2008 में  मंत्री भूपेंद्र सिंह कांग्रेस से बीजेपी में लाए थे। उस समय सुरखी से कांग्रेस एमएलए गोविंद राजपूत से उनकी राजनेतिक अनबन थी। उनको 2008 में बीजेपी से सुरखी सीट से टिकट भी मिला। लेकिन वे गोविंद राजपूत से चुनाव हार गए  थे।  पिछले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राजपूत के मनाने के बाद चुनाव प्रचार में बीजेपी के पक्ष में  उतरे थे। 

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी मिले मोकलपुर से

बीजेपी हाईकमान के निर्देशों के बाद बीजेपी में पार्टी के दिग्गजों को मनाने का दौर भी चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने राजेंद्र सिंह मोकलपुर से उनके निवास पर जाकर लंबी मुलाकात भी की थी। दोनो ने गिले शिक्वे दूर किए। लेकिन आज की पोस्ट ने मामला गरमा दिया है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार और नपा कर्मचारियों से की मारपीट: पुलिस ने किया मामला दर्ज

MP: अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार और नपा कर्मचारियों से की मारपीट: पुलिस ने किया मामला दर्ज 

▪️मयंक भार्गव
बैतूल, 31 मई ,2023 :  अतिक्रमण की जांच करने गए तहसीलदार के साथ अतिक्रमणकारियों ने झूमाझटकी करते हुए मारपीट की है। पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार ने चिचोली थाने में दर्ज कराई है। यह घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी. दूर चिचोली ब्लाक मुख्यालय पर घटित हुई है। 


चिचोली टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 15 में गौठान की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर जांच करने गए तहसीलदार के साथ अतिक्रमण कारी युवक एवं उसके परिजनों ने गाली गलौज कर झूमाझटकी की। इतना ही नहीं तहसीलदार के साथ गए नगर परिषद के कर्मचारियों को पत्थर से मारा। तहसीलदार ने बदसलूकी करने वाले युवक एवं उसकी मां एवं बहन के खिलाफ चिचोली पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। 


वर्षों से कर रखा है अतिक्रमण 

टीआई खान  के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 सड़कपुरा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 104 गौठान मद की लगभग आधा एकड़ जमीन पर रिटायर्ड शिक्षक श्याम किशोर शेषकर उसकी पत्नी पुष्पा शेषकर पुत्र अश्विन शेषकर ने कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी आम लोगों को आने-जाने भी नहीं देते हैं। खाद बीज की दुकान चलाने वाले महेंद्र राठौर को उनके गोडाउन से खाद बीज निकालने नहीं देते हैं। इसके अलावा नगर परिषद को वहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित करने के लिए भूमि चाहिए थी। इसी के चलते तहसील में शिकायत हुई है। 


नहीं करने दिया था सीमांकन 

भूमि का सीमांकन करने चिचोली हल्का के पटवारी गए थे, वहां पर अतिक्रमण कारी परिवार द्वारा  उन्हें सीमांकन करने नहीं दे रहे थे । जानकारी मिलने पर तहसीलदार आर आर विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। वहां तहसीलदार ने उन्हें समझाइश दी, पर अतिक्रमण की जांच कार्रवाई से गुस्साए युवक अश्विन शेषकर ने तहसीलदार के साथ गाली गलौज कर उनकी गर्दन पकड़ ली तथा अश्विन की मां पुष्पा एवं बहन नीतू शेषकर ने नगर परिषद के कर्मचारी संजू वाल्मीकि पर पत्थर मारे। जिससे नप कर्मी को चोट आई। 

तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

चिचोली तहसीलदार  रोहित राज शर्मा ने चिचोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चिचोली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 186 तथा भा द वि 294 34 के तहत अश्विन शेषकर पुष्पा शेषकर एवं नीतू शेषकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना की नगर के गणमान्य नागरिकों ने निंदा की।


 नगर के गौठान की है भूमि
जानकारी में आया है कि वार्ड क्रमांक 15 स्थित खसरा नंबर 104 शासकीय भूमि गौठान मद की भूमि है। जिस पर एक परिवार ने पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही आम लोगों को आने-जाने से भी रोकते हैं, जिसकी शिकायत पर बुधवार 31 मई शाम लगभग 5 बजे पटवारी सीमांकन एवं जांच करने पटवारी तहसीलदार गए थे। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी यहां बनाए जाने का प्लान है, जिसके लिए भूमि उपलब्ध कराना कराने हेतु तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। इस दौरान यह घटना घटी।
Share:

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

सागर,31 मई,2023 : कल 1 जून को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नरयावली विधानसभा के रजाखेड़ी बजरिया में सुबह 8 बजे प्रारम्भ होंगे ।। जिसमे 1000 से ज्यादा विवाह के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं ।। इसके पूर्व आज बुंदेली और सनातनी परंपरा अनुसार मंडप  और मंगलगीत के कार्यक्रम हुए ।।मंडप की परंपरा अनुसार मंडप पंगत का आयोजन भी किया गया जिसमें कढ़ी भात बरा आदि पारंपरिक व्यंजन रखे गए । विधायक प्रदीप लारिया और उपस्थित कार्यकर्ताओ को हल्दी लगाने की रस्म भी की गई ।



वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम 7 शिफ्ट में सम्पन्न होंगे इसके लिए 151 वेदी बनाई गई हैं ।। विवाह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे द्वारा गाए जाएंगे ।


विवाह स्थल पर सभी वैवाहिक जोड़ों के विवाह बुंदेली परंपरा अनुसार ही होंगे जिसमे दलदल घोड़ी होगी,बारात का स्वागत रमतूला और शहनाई से होगा और कन्याओ की विदाई शाही डोली से होगी ।। जिसमें स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया , मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित समाजसेवी व बाराती उपस्थित रहेंगे ।।
Share:

Sagar: घरों में नहीं भरेगा बारिश का पानी, नालों पर अतिक्रमण हटाए▪️कलेक्टर ने स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

Sagar: घरों में नहीं भरेगा बारिश का पानी, नालों पर अतिक्रमण हटाए

▪️कलेक्टर ने स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

तीनबत्ती न्यूज
सागर , 31 मई 2023।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना अंतर्गत किए जा रहे नालों के निर्माण आदि प्रगतिकार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने तिरूपतिपुरम कॉलोनी से होकर गुजरने वाले नाले के प्रगतिकार्यों का निरीक्षण कर निर्देश दिए की नाले के किनारे अतिक्रमणकर किए गए निर्माण को स्वतः हटाने के नोटिस देने के बाद भी यदि रहवासी अतिक्रमण न हटाएं तो शासकीय मशीनरी मंगाकर अतिक्रमण को तोडकर शेष बचा नाला निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने राजीव नगर नाले का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य देखा और स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज परियोजना अंतर्गत शेष बचे कुल नाला निर्माणकार्य की जानकारी ली। 


सहायक यंत्री द्वारा बताया गया की लगभग 12 किलोमीटर से अधिक प्राइमरी नालों के पक्के निर्माण कार्य में से शेष बचा 150 मीटर नाला निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसके साथ ही कल्वर्ट निर्माण एवं सेफ्टी फेंसिंग लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। सेकेण्डरी नालों का शेष बचा 6000 मीटर निर्माणकार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा की आवश्यकतानुसार पर्याप्त चौड़ाई के नाले का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराएं ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। 


उन्होने कहा की शहर के नागरिकों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित करें सभी नवनिर्मित प्राइमरी एवं सेकेण्डरी नालों में पड़े कचरे आदि की सफाई कराएं ताकि कहीं भी बारिश के पानी के बहाव में अवरोध न हो और नालों का प्रापर चैनलाइजेशन सुनिश्चित करें। 
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर हनुमान चालीसा पाठ और विशाल भंडारा

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर  हनुमान चालीसा पाठ और विशाल भंडारा


सागर 31मई 2023:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया तब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने हनुमान चालीसा कराने का संकल्प लिया था। जिसके पहले चरण में बड़ी माता मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया था।उसी संकल्प को  आगे बडाते हुए  विशाल कन्या भोज भंडारा एवं हनुमान चालीसा का पाठ भक्त जनों के सहयोग से कराया गया।

   माता रानी की कृपा से लगभग 3000 भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी गुरजीत सिंह अहलूवालिया पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे राजू राठौर प्रदीप गुप्ता राजकुमार कोरी  गोवर्धन रैकवार चक्रेश सिंघई मुकुल पुरोहित भैयन पटेल प्रदीप राय जितेंद्र रोहन रामगोपाल खटीक मदन सोनी लीलाधर सूर्यवंशी जमुना सोनी रवि सोनी विजय साहू राजा सेन सिंटू कटारे राशिद खान साजिद रायन सुल्तान कुरेशी चमन अंसारी जितेंद्र राठौर जितेंद्र चौधरी जैद खान गफूर खान हरिश्चंद्र पुलिस वाले इंद्रजीत दुबे लक्ष्मीनारायण सोनाकिया रामगोपाल यादव जगदीश सोनी राजेश कोरी हेमराज रजक शरद पुरोहित डॉ किरण लता सोनी गीता कुशवाहा अशोक कुशवाहा युगराज कोरी नारायण विश्वकर्मा समीर खान ऋषभ जैन श्री दास रैकवार ओंकार साहू पवन पटेल भोजराज हरिश्चंद्र सोनवार वीरेंद्र राजे गिरधारी सोनी जगदीश विश्वकर्मा राहुल रजक नरेंद्र अहिरबार नरेंद्र मिश्रा कमलेश तिवारी शिवनारायण सोनी आदित्य सोनी दशरथ यादव आदि सभी उपस्थित थे।
Share:

डीजीपी ने की सागर जोन की कानून व्यवस्था की समीक्षा : भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई ▪️ महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

डीजीपी ने की सागर जोन की कानून व्यवस्था की समीक्षा : भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई 
▪️ महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश 

▪️लूट, नकबजनी, चोरी अपराधों की समीक्षा कर अंकुश लगाये जाने के लिए किया निर्देशित 

▪️ जाेन में माफियाओं के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई पर किया संतोष व्यक्त

तीनबत्ती न्यूज
भोपाल, 31 मई 2023 ::मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस राज्य में कानून-व्‍यवस्‍था काे मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इन्हीं निर्देशों के आधार पर डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना निरंतर संपूर्ण प्रदेश की कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने सागर ज़ोन में घटित अपराधों और उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और ज़ोन की कानून व्यवस्था की विस्‍तृत समीक्षा की।


छतरपुर में की जोन की समीक्षा

बुधवार को छतरपुर जिले में डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि नागरिकों की सुरक्षा, उन्हें न्याय दिलाना और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सागर ज़ोन में गुंडा-बदमाशों पर सतत निगरानी रखने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। विशेषतौर पर अधिकारियों को महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण, सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के समाधान तथा लंबित अपराधों व चालानों के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान आईजी सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, एसपी छतरपुर अमित सांघी, अभिषेक तिवारी,सागर, राकेश कुमार सिंह दमोह, धर्मराज मिश्रा पन्ना, रोहित केशवानी टीकमगढ़ एवं निवाड़ी उपस्थित रहे। 


महिलाओं व बाल अपराधों के विरुद्ध अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति : डीजीपी श्री सक्सेना 

डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की भावना अनुसार राज्य में पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इनकी शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने बेटियों-बहनों को बहला-फुसलाने या धर्मांतरण करवाने वालों पर कड़ी निगाह रखने और ऐसे तत्वों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई इनके विरुद्ध अपराध में लिप्त पाया जाए या इनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता पाया जाए तो दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिये कैरियर काउंसिलिंग एवं लर्निंग सेंटर बनाये जाने के संबंध में निर्देश दिये।


सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के त्वरित व संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश 

डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान सागर ज़ोन की संपूर्ण जानकारी लेने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। अपराध समीक्षा बैठक में अपराधों के निराकरण, जप्तीमाल का निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से ज़ोन में सायबर क्राइम की स्थिति तथा उनकी विवेचना संबंधी उपलब्ध विशेषज्ञता की भी जानकारी ली। उन्होंने सायबर क्राइम के खिलाफ जनता को जागरूक करने और साइबर क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। 


प्रतिमाह ज़ोन में घटित अपराधों की समीक्षा के निर्देश 

बैठक में डीजीपी श्री सक्सेना ने  सागर ज़ोन में अपराधों की कमी और वृद्धि की समीक्षा कर आईजी को निर्देशित किया कि प्रतिमाह अपने जोन में घटित अपराधों की समीक्षा करें। कहीं कोई वृद्धि दिख रही है, तो उस पर  नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं। एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराधों में जिन जिलों में बृद्धी हुई है उनमें हाॅट स्पाट चिन्हित करें एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित चालान की समीक्षा कर निराकरण करायें। एक वर्ष से अधिक लंबित अपराध एवं सभी लंबित चालानों का अभियान चलाकर दो माह के अंदर निराकरण करें।


अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह का अभियान चलाकर सभी थानों का भ्रमण कर उनके रखरखाव, साफ-सफाई , जब्त वाहनों का निराकरण एवं सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही टाइमबार चालानों में जो समस्याऐं आ रही हैं, उसकी मॉनीटरिंग सेल की बैठक में चर्चा कर निराकरण करायें। वारंटों की तामीली बढ़ायें, जो वारंट माननीय न्यायालय से जारी होते हैं व थानों में जो वारंटों का रिकॉर्ड उपलब्ध है उसका मिलान करें। यदि भिन्नता पाई जाती है तो माननीय न्यायालय के रिेकॉर्ड के आधार पर थानों का रिेेकॉर्ड दुरुस्त करायें।
 अधिकारी,कर्मचारियों को कार्यवाहक प्रभार समय पर दिये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। विशेष रूप से  लूट, नकबजनी, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, उनकी समीक्षा कर अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश अधिकारियों को दिए।


अपराधियों पर कसें नकेल 
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। माफिया कितना भी बड़ा हो, उसके आपराधिक कृत्यों का दमन किया जाएगा। जेल हो या अन्य कोई स्थान, उनके आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में ज़ोन में अपराधों पर नियंत्रण रहे और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ज़ोन में शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत किए जाने और अपराधियों पर सख्ती बरते जाने के निर्देश दिए। 


भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई 
डीजीपी श्री सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमाफिया, खनिज माफिया, राशन माफिया, मिलावट माफिया, शराब माफिया के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करें । इसके साथ ही उन्होंने एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही एवं जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया।


Share:

Archive