Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: घरों में नहीं भरेगा बारिश का पानी, नालों पर अतिक्रमण हटाए▪️कलेक्टर ने स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

Sagar: घरों में नहीं भरेगा बारिश का पानी, नालों पर अतिक्रमण हटाए

▪️कलेक्टर ने स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

तीनबत्ती न्यूज
सागर , 31 मई 2023।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना अंतर्गत किए जा रहे नालों के निर्माण आदि प्रगतिकार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने तिरूपतिपुरम कॉलोनी से होकर गुजरने वाले नाले के प्रगतिकार्यों का निरीक्षण कर निर्देश दिए की नाले के किनारे अतिक्रमणकर किए गए निर्माण को स्वतः हटाने के नोटिस देने के बाद भी यदि रहवासी अतिक्रमण न हटाएं तो शासकीय मशीनरी मंगाकर अतिक्रमण को तोडकर शेष बचा नाला निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने राजीव नगर नाले का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य देखा और स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज परियोजना अंतर्गत शेष बचे कुल नाला निर्माणकार्य की जानकारी ली। 


सहायक यंत्री द्वारा बताया गया की लगभग 12 किलोमीटर से अधिक प्राइमरी नालों के पक्के निर्माण कार्य में से शेष बचा 150 मीटर नाला निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसके साथ ही कल्वर्ट निर्माण एवं सेफ्टी फेंसिंग लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। सेकेण्डरी नालों का शेष बचा 6000 मीटर निर्माणकार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा की आवश्यकतानुसार पर्याप्त चौड़ाई के नाले का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराएं ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। 


उन्होने कहा की शहर के नागरिकों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित करें सभी नवनिर्मित प्राइमरी एवं सेकेण्डरी नालों में पड़े कचरे आदि की सफाई कराएं ताकि कहीं भी बारिश के पानी के बहाव में अवरोध न हो और नालों का प्रापर चैनलाइजेशन सुनिश्चित करें। 
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर हनुमान चालीसा पाठ और विशाल भंडारा

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर  हनुमान चालीसा पाठ और विशाल भंडारा


सागर 31मई 2023:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया तब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने हनुमान चालीसा कराने का संकल्प लिया था। जिसके पहले चरण में बड़ी माता मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया था।उसी संकल्प को  आगे बडाते हुए  विशाल कन्या भोज भंडारा एवं हनुमान चालीसा का पाठ भक्त जनों के सहयोग से कराया गया।

   माता रानी की कृपा से लगभग 3000 भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी गुरजीत सिंह अहलूवालिया पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे राजू राठौर प्रदीप गुप्ता राजकुमार कोरी  गोवर्धन रैकवार चक्रेश सिंघई मुकुल पुरोहित भैयन पटेल प्रदीप राय जितेंद्र रोहन रामगोपाल खटीक मदन सोनी लीलाधर सूर्यवंशी जमुना सोनी रवि सोनी विजय साहू राजा सेन सिंटू कटारे राशिद खान साजिद रायन सुल्तान कुरेशी चमन अंसारी जितेंद्र राठौर जितेंद्र चौधरी जैद खान गफूर खान हरिश्चंद्र पुलिस वाले इंद्रजीत दुबे लक्ष्मीनारायण सोनाकिया रामगोपाल यादव जगदीश सोनी राजेश कोरी हेमराज रजक शरद पुरोहित डॉ किरण लता सोनी गीता कुशवाहा अशोक कुशवाहा युगराज कोरी नारायण विश्वकर्मा समीर खान ऋषभ जैन श्री दास रैकवार ओंकार साहू पवन पटेल भोजराज हरिश्चंद्र सोनवार वीरेंद्र राजे गिरधारी सोनी जगदीश विश्वकर्मा राहुल रजक नरेंद्र अहिरबार नरेंद्र मिश्रा कमलेश तिवारी शिवनारायण सोनी आदित्य सोनी दशरथ यादव आदि सभी उपस्थित थे।
Share:

डीजीपी ने की सागर जोन की कानून व्यवस्था की समीक्षा : भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई ▪️ महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

डीजीपी ने की सागर जोन की कानून व्यवस्था की समीक्षा : भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई 
▪️ महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश 

▪️लूट, नकबजनी, चोरी अपराधों की समीक्षा कर अंकुश लगाये जाने के लिए किया निर्देशित 

▪️ जाेन में माफियाओं के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई पर किया संतोष व्यक्त

तीनबत्ती न्यूज
भोपाल, 31 मई 2023 ::मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस राज्य में कानून-व्‍यवस्‍था काे मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इन्हीं निर्देशों के आधार पर डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना निरंतर संपूर्ण प्रदेश की कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने सागर ज़ोन में घटित अपराधों और उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और ज़ोन की कानून व्यवस्था की विस्‍तृत समीक्षा की।


छतरपुर में की जोन की समीक्षा

बुधवार को छतरपुर जिले में डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि नागरिकों की सुरक्षा, उन्हें न्याय दिलाना और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सागर ज़ोन में गुंडा-बदमाशों पर सतत निगरानी रखने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। विशेषतौर पर अधिकारियों को महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण, सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के समाधान तथा लंबित अपराधों व चालानों के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान आईजी सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, एसपी छतरपुर अमित सांघी, अभिषेक तिवारी,सागर, राकेश कुमार सिंह दमोह, धर्मराज मिश्रा पन्ना, रोहित केशवानी टीकमगढ़ एवं निवाड़ी उपस्थित रहे। 


महिलाओं व बाल अपराधों के विरुद्ध अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति : डीजीपी श्री सक्सेना 

डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की भावना अनुसार राज्य में पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इनकी शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने बेटियों-बहनों को बहला-फुसलाने या धर्मांतरण करवाने वालों पर कड़ी निगाह रखने और ऐसे तत्वों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई इनके विरुद्ध अपराध में लिप्त पाया जाए या इनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता पाया जाए तो दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिये कैरियर काउंसिलिंग एवं लर्निंग सेंटर बनाये जाने के संबंध में निर्देश दिये।


सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के त्वरित व संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश 

डीजीपी श्री सक्सेना ने समीक्षा बैठक के दौरान सागर ज़ोन की संपूर्ण जानकारी लेने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। अपराध समीक्षा बैठक में अपराधों के निराकरण, जप्तीमाल का निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से ज़ोन में सायबर क्राइम की स्थिति तथा उनकी विवेचना संबंधी उपलब्ध विशेषज्ञता की भी जानकारी ली। उन्होंने सायबर क्राइम के खिलाफ जनता को जागरूक करने और साइबर क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। 


प्रतिमाह ज़ोन में घटित अपराधों की समीक्षा के निर्देश 

बैठक में डीजीपी श्री सक्सेना ने  सागर ज़ोन में अपराधों की कमी और वृद्धि की समीक्षा कर आईजी को निर्देशित किया कि प्रतिमाह अपने जोन में घटित अपराधों की समीक्षा करें। कहीं कोई वृद्धि दिख रही है, तो उस पर  नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं। एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराधों में जिन जिलों में बृद्धी हुई है उनमें हाॅट स्पाट चिन्हित करें एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित चालान की समीक्षा कर निराकरण करायें। एक वर्ष से अधिक लंबित अपराध एवं सभी लंबित चालानों का अभियान चलाकर दो माह के अंदर निराकरण करें।


अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह का अभियान चलाकर सभी थानों का भ्रमण कर उनके रखरखाव, साफ-सफाई , जब्त वाहनों का निराकरण एवं सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही टाइमबार चालानों में जो समस्याऐं आ रही हैं, उसकी मॉनीटरिंग सेल की बैठक में चर्चा कर निराकरण करायें। वारंटों की तामीली बढ़ायें, जो वारंट माननीय न्यायालय से जारी होते हैं व थानों में जो वारंटों का रिकॉर्ड उपलब्ध है उसका मिलान करें। यदि भिन्नता पाई जाती है तो माननीय न्यायालय के रिेकॉर्ड के आधार पर थानों का रिेेकॉर्ड दुरुस्त करायें।
 अधिकारी,कर्मचारियों को कार्यवाहक प्रभार समय पर दिये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। विशेष रूप से  लूट, नकबजनी, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, उनकी समीक्षा कर अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश अधिकारियों को दिए।


अपराधियों पर कसें नकेल 
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। माफिया कितना भी बड़ा हो, उसके आपराधिक कृत्यों का दमन किया जाएगा। जेल हो या अन्य कोई स्थान, उनके आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में ज़ोन में अपराधों पर नियंत्रण रहे और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ज़ोन में शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत किए जाने और अपराधियों पर सख्ती बरते जाने के निर्देश दिए। 


भूमाफिया और शराब माफिया पर करें कठोर कार्रवाई 
डीजीपी श्री सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमाफिया, खनिज माफिया, राशन माफिया, मिलावट माफिया, शराब माफिया के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करें । इसके साथ ही उन्होंने एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही एवं जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया।


Share:

MP: आईएएस अधिकारियों के तबादले, बाल विकास विभाग की सचिव बनी स्वाति मीणा

MP: आईएएस अधिकारियों के तबादले, बाल विकास विभाग की सचिव बनी स्वाति मीणा 


भोपाल,31 मई,2023 : मध्यप्रदेश शासन ने आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसके तहत जॉन किंग्सली ए आर - नर्मदा घाटी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक बनाए गए हैं। स्वाति मीणा नायक को महिला बाल विकास विभाग में सचिव बनाया है। गोपाल चंद्र डाड चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त बनाए गए हैं। घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति विभाग के संचालक के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभिषेक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बनाया गया है।


देखे : सूची







राकेश सिंह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने


Share:

SAGAR: राशन दुकानदार वसूल रहा था गुलाबी कार्ड के 25-25 रूपये* तहसीलदार को जांच में शिकायत सही मिली, स्टॉक भी मिला कम

SAGAR: राशन दुकानदार वसूल रहा था गुलाबी कार्ड के  25-25 रूपये

* तहसीलदार को जांच में शिकायत सही मिली, स्टॉक भी मिला कम 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,31 मई,2023 : सागर जिले के जैसीनगर शासकीय को उचित मूल्य राशन दुकान क्रमांक 02 के विक्रेता दीपक श्रीवास्तव बिना किसी शासकीय आदेश के उपभोक्ता को जबरदस्ती गुलाबी कार्ड थमा कर प्रत्येक कार्ड के ₹25 वसूल रहा था, और जो उपभोक्ता  ₹25 नहीं देता था तो उनको राशन नहीं दे रहा था,इसकी शिकायत ग्रामीणों ने फोन पर कलेक्टर से की।


कलेक्टर दीपक आर्य ने तुरंत ही मौक़े पर जैसीनगर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह को भेजा तो मौके पर बड़ी संख्या में गुलाबी कार्ड पाए गए साथ ही एक कार्ड के बदले उपभोक्ताओं से ₹25 लेना पाया गया, तहसीलदार ने विक्रेता से पूछा यह गुलाबी कार्ड देने के किसने आदेश दिए तो वह कुछ बता सका, इसके साथ ही तहसीलदार ने मौके पर स्टॉक की जांच की तो बड़ी मात्रा में अनियमितताएं मिली, साथ ही दुकान पर ना ही विक्रय पंजी और ना ही स्टॉक रजिस्टर मिला!


 उपभोक्ता ने बताया कि  एक तो राशन विक्रेता समय पर दुकान नहीं खोलता साथ 31 मई होने के बाद भी अप्रैल माह का राशन का वितरण नहीं किया,मौके पर तहसीलदार ने पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन बनाया है।



     तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह

 तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने कहा कि मौके पर गुलाबी कार्ड के ₹25 प्रत्येक उपभोक्ता से लेने की पुष्टि हुई है साथ ही स्टॉक में भी बड़ी अनियमितता पाई गई है, जिन उपभोक्ताओं से गुलाबी कार्ड के बदले 25 - 25 रूपये लिए गए हैं उनके पैसे वापस दिलाये जाएंगे दुकानदार पर वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा!





Share:

DAMOH: स्कूल के पोस्टर में हिन्दू छात्राओं को हिजाब में दिखाया: गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

DAMOH: स्कूल के पोस्टर में हिन्दू छात्राओं को हिजाब में दिखाया: गृहमंत्री  ने दिए जांच के आदेश



दमोह,31 मई ,2023 : मध्य0आदेश के दमोह शहर में  संचालित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप लगा है। दरअसल छात्रों के परीक्षा परिणाम का एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें छात्राएं हिजाब पहने हुए थी और उसके बाद इस मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है। इस पोस्टर में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के जो फोटो लगे हुए हैं, जिसमें हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा अपने सिर पर लपेटा हुआ है। पूरा विवाद इसी इस कपड़े को लेकर शुरू हुआ है स्कूल पर मतांंतरण के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भी ट्वीट कर जांच के निर्देश दिए है।


स्कूल की मान्यता रद करने की मांग

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने शिक्षा अधिकारी की जांच को गलत ठहराते हुए जांच अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं। स्कूल की मान्यता रद करने की भी मांग की है और जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई के लिए कहा है। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में शामिल मोंटी रैकवार ने कहा कि हिंदू धर्म की बेटियों को जानबूझकर हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।


गृहमंत्री  ने दिए जांच के आदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में मीडिया से कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।


ट्वीट के बाद दमोह कलेक्टर ने जांच कराई


खबर फैली तो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने एक ट्वीट किया और उसके बाद दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस मामले की जांच भी करा ली। जांच में मतांतरण की बात अफवाह निकली, लेकिन मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए।


 दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि मामले की खबर मिलने के बाद हमने कोतवाली टीआइ और कुछ अधिकारियों को मिलाकर एक टीम बनाई थी जिसने इस पूरे मामले की जांच की। अभिभावकों से बात हुई है। स्कूल प्रबंधन से भी बात हुई, लेकिन मतांतरण का मामला कहीं सामने नहीं आया।

स्कूल प्रबंधन बोला- किसी को मजबूर नहीं किया

जांच टीम में शामिल दमोह कोतवाली टीआइ विजय सिंह राजपूत का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने बताया, इस स्कार्फ को हिजाब समझा जा रहा है। स्कूल के संचालक मुस्ताक खान ने बताया कि स्कूल में यूनिफॉर्म में स्कार्फ शामिल है, लेकिन इसे पहनने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है।


कलेक्टर बोले- फिर से बना रहे जांच टीम
कलेक्टर अग्रवाल का कहना है कि जांच मेरे द्वारा कराई जा चुकी है, लेकिन अब गृह मंत्री के आदेश हुए हैं इसलिए फिर से एक जांच टीम बनाई जा रही है, जिसमें तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे और उन सभी के द्वारा जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी उसे गृहमंत्री तक भेज दिया जाएगा।

गंगा जमुना स्कूल मामले में कलेक्टर ने जांच समिति की गठित

दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले के सबंध में आज कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी एसडीएम श्री आर .एल. बागरी को ज्ञापन सौंपा गया। इस सबंध में कलेक्टर ने ज्ञापन के  विभिन्न बिंदुओ की जांच के लिए 03 सदस्यीय समिति गठित की हैं। समिति में तहसीलदार दमोह, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान (डीपीसी) और दमोह मुख्य नगरपालिका आधिकारी  शामिल हैं। समिति जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: हरदा में कार हादसा, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, जिन्दा जलने से चार की मौत

MP:  हरदा में कार हादसा, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, जिन्दा जलने से चार की मौत

तीनबत्ती न्यूज
31मई,2023 
MP News: मध्य प्रदेश में कार के पेड़ से टकराने के बाद आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई.  थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया, आज सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया.

          वीडियो:जलती कार






हरदा में बुधवार सुबह कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य थे. उनकी कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद उसमें आग लग गई. गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.


जानकारी अनुसार  राकेश कुशवाहा टिमरनी में  पेट्रोल पंप पर काम करता था. उसका छोटा भाई अखिलेश चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था. उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था. आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर के दीपगांव गए थे. वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था. राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी. 

प्रभारी सुशील पटेल ने दी जानकारी
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि चारों शव बुरी तरह से जल गए हैं. कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है. इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे.


 राकेश और अखिलेश सगे भाई थे. सभी वरकला चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है. एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है.

Share:

Sagar: बीमारी से परेशान शिक्षिका ने लगाई फांसी : शिक्षक पति गया था ट्रेनिग पर

Sagar: बीमारी से परेशान शिक्षिका ने लगाई फांसी : शिक्षक पति गया था ट्रेनिग पर

सागर,30 मई,2023 :  सागर जिले के गढ़ाकोटा में बीमारी से परेशान एक शिक्षिका ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शिक्षक मति ट्रेनिग पर सागर आया हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शिक्षिका ने सुसाइड नोट भी लिखा है। 


जानकारी के अनुसार आज मंगलवार के दिन एक 58 वर्षीय शिक्षिका ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या हत्या कर  ली। महिला शिक्षिका श्रीमती सुधा पति संतोष रावत निवासी दमोह रोड गढ़ाकोटा के पति भी शिक्षक है और वे ट्रेनिंग के लिए सागर गये थे।


 घर में किरायेदारों द्वारा परिजनों को सूचित कर शिक्षिका को फांसी के फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शिक्षिका के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है।  जिसमें शिक्षिका द्वारा बीमारी से परेशान हो कर आत्महत्या करने की बात कही गई। 


पुलिस ने जांच शुरू की

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह रोड पर एक शिक्षिका कि सुसाइड करने कि सूचना मिली थी । जिस पर पुलिस द्वारा प्रारंभिक शव पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है प्रथम दृष्टया सोसाइट का कारण परिजनों ने यह बताया है कि शिक्षिका कुछ समय से बीमार चल रही थी और परेशान रहती थी इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है इसमें जांच जारी है प्रारंभिक जांच की जा रही है।

Share:

Archive