Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: राशन दुकानदार वसूल रहा था गुलाबी कार्ड के 25-25 रूपये* तहसीलदार को जांच में शिकायत सही मिली, स्टॉक भी मिला कम

SAGAR: राशन दुकानदार वसूल रहा था गुलाबी कार्ड के  25-25 रूपये

* तहसीलदार को जांच में शिकायत सही मिली, स्टॉक भी मिला कम 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,31 मई,2023 : सागर जिले के जैसीनगर शासकीय को उचित मूल्य राशन दुकान क्रमांक 02 के विक्रेता दीपक श्रीवास्तव बिना किसी शासकीय आदेश के उपभोक्ता को जबरदस्ती गुलाबी कार्ड थमा कर प्रत्येक कार्ड के ₹25 वसूल रहा था, और जो उपभोक्ता  ₹25 नहीं देता था तो उनको राशन नहीं दे रहा था,इसकी शिकायत ग्रामीणों ने फोन पर कलेक्टर से की।


कलेक्टर दीपक आर्य ने तुरंत ही मौक़े पर जैसीनगर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह को भेजा तो मौके पर बड़ी संख्या में गुलाबी कार्ड पाए गए साथ ही एक कार्ड के बदले उपभोक्ताओं से ₹25 लेना पाया गया, तहसीलदार ने विक्रेता से पूछा यह गुलाबी कार्ड देने के किसने आदेश दिए तो वह कुछ बता सका, इसके साथ ही तहसीलदार ने मौके पर स्टॉक की जांच की तो बड़ी मात्रा में अनियमितताएं मिली, साथ ही दुकान पर ना ही विक्रय पंजी और ना ही स्टॉक रजिस्टर मिला!


 उपभोक्ता ने बताया कि  एक तो राशन विक्रेता समय पर दुकान नहीं खोलता साथ 31 मई होने के बाद भी अप्रैल माह का राशन का वितरण नहीं किया,मौके पर तहसीलदार ने पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन बनाया है।



     तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह

 तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने कहा कि मौके पर गुलाबी कार्ड के ₹25 प्रत्येक उपभोक्ता से लेने की पुष्टि हुई है साथ ही स्टॉक में भी बड़ी अनियमितता पाई गई है, जिन उपभोक्ताओं से गुलाबी कार्ड के बदले 25 - 25 रूपये लिए गए हैं उनके पैसे वापस दिलाये जाएंगे दुकानदार पर वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा!





Share:

DAMOH: स्कूल के पोस्टर में हिन्दू छात्राओं को हिजाब में दिखाया: गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

DAMOH: स्कूल के पोस्टर में हिन्दू छात्राओं को हिजाब में दिखाया: गृहमंत्री  ने दिए जांच के आदेश



दमोह,31 मई ,2023 : मध्य0आदेश के दमोह शहर में  संचालित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप लगा है। दरअसल छात्रों के परीक्षा परिणाम का एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें छात्राएं हिजाब पहने हुए थी और उसके बाद इस मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है। इस पोस्टर में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के जो फोटो लगे हुए हैं, जिसमें हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा अपने सिर पर लपेटा हुआ है। पूरा विवाद इसी इस कपड़े को लेकर शुरू हुआ है स्कूल पर मतांंतरण के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भी ट्वीट कर जांच के निर्देश दिए है।


स्कूल की मान्यता रद करने की मांग

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने शिक्षा अधिकारी की जांच को गलत ठहराते हुए जांच अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं। स्कूल की मान्यता रद करने की भी मांग की है और जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई के लिए कहा है। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में शामिल मोंटी रैकवार ने कहा कि हिंदू धर्म की बेटियों को जानबूझकर हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।


गृहमंत्री  ने दिए जांच के आदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में मीडिया से कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।


ट्वीट के बाद दमोह कलेक्टर ने जांच कराई


खबर फैली तो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने एक ट्वीट किया और उसके बाद दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस मामले की जांच भी करा ली। जांच में मतांतरण की बात अफवाह निकली, लेकिन मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए।


 दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि मामले की खबर मिलने के बाद हमने कोतवाली टीआइ और कुछ अधिकारियों को मिलाकर एक टीम बनाई थी जिसने इस पूरे मामले की जांच की। अभिभावकों से बात हुई है। स्कूल प्रबंधन से भी बात हुई, लेकिन मतांतरण का मामला कहीं सामने नहीं आया।

स्कूल प्रबंधन बोला- किसी को मजबूर नहीं किया

जांच टीम में शामिल दमोह कोतवाली टीआइ विजय सिंह राजपूत का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने बताया, इस स्कार्फ को हिजाब समझा जा रहा है। स्कूल के संचालक मुस्ताक खान ने बताया कि स्कूल में यूनिफॉर्म में स्कार्फ शामिल है, लेकिन इसे पहनने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है।


कलेक्टर बोले- फिर से बना रहे जांच टीम
कलेक्टर अग्रवाल का कहना है कि जांच मेरे द्वारा कराई जा चुकी है, लेकिन अब गृह मंत्री के आदेश हुए हैं इसलिए फिर से एक जांच टीम बनाई जा रही है, जिसमें तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे और उन सभी के द्वारा जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी उसे गृहमंत्री तक भेज दिया जाएगा।

गंगा जमुना स्कूल मामले में कलेक्टर ने जांच समिति की गठित

दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले के सबंध में आज कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी एसडीएम श्री आर .एल. बागरी को ज्ञापन सौंपा गया। इस सबंध में कलेक्टर ने ज्ञापन के  विभिन्न बिंदुओ की जांच के लिए 03 सदस्यीय समिति गठित की हैं। समिति में तहसीलदार दमोह, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान (डीपीसी) और दमोह मुख्य नगरपालिका आधिकारी  शामिल हैं। समिति जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: हरदा में कार हादसा, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, जिन्दा जलने से चार की मौत

MP:  हरदा में कार हादसा, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, जिन्दा जलने से चार की मौत

तीनबत्ती न्यूज
31मई,2023 
MP News: मध्य प्रदेश में कार के पेड़ से टकराने के बाद आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई.  थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया, आज सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया.

          वीडियो:जलती कार






हरदा में बुधवार सुबह कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य थे. उनकी कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद उसमें आग लग गई. गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.


जानकारी अनुसार  राकेश कुशवाहा टिमरनी में  पेट्रोल पंप पर काम करता था. उसका छोटा भाई अखिलेश चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था. उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था. आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर के दीपगांव गए थे. वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था. राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी. 

प्रभारी सुशील पटेल ने दी जानकारी
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि चारों शव बुरी तरह से जल गए हैं. कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है. इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे.


 राकेश और अखिलेश सगे भाई थे. सभी वरकला चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है. एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है.

Share:

Sagar: बीमारी से परेशान शिक्षिका ने लगाई फांसी : शिक्षक पति गया था ट्रेनिग पर

Sagar: बीमारी से परेशान शिक्षिका ने लगाई फांसी : शिक्षक पति गया था ट्रेनिग पर

सागर,30 मई,2023 :  सागर जिले के गढ़ाकोटा में बीमारी से परेशान एक शिक्षिका ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शिक्षक मति ट्रेनिग पर सागर आया हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शिक्षिका ने सुसाइड नोट भी लिखा है। 


जानकारी के अनुसार आज मंगलवार के दिन एक 58 वर्षीय शिक्षिका ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या हत्या कर  ली। महिला शिक्षिका श्रीमती सुधा पति संतोष रावत निवासी दमोह रोड गढ़ाकोटा के पति भी शिक्षक है और वे ट्रेनिंग के लिए सागर गये थे।


 घर में किरायेदारों द्वारा परिजनों को सूचित कर शिक्षिका को फांसी के फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शिक्षिका के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है।  जिसमें शिक्षिका द्वारा बीमारी से परेशान हो कर आत्महत्या करने की बात कही गई। 


पुलिस ने जांच शुरू की

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह रोड पर एक शिक्षिका कि सुसाइड करने कि सूचना मिली थी । जिस पर पुलिस द्वारा प्रारंभिक शव पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है प्रथम दृष्टया सोसाइट का कारण परिजनों ने यह बताया है कि शिक्षिका कुछ समय से बीमार चल रही थी और परेशान रहती थी इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है इसमें जांच जारी है प्रारंभिक जांच की जा रही है।

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन को मिले 300 करोड़ , विधायक शैलेंद्र जैन ने कंसल्टेंट के साथ की बैठक

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन को मिले 300 करोड़ ,  विधायक शैलेंद्र जैन ने कंसल्टेंट के साथ की बैठक

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां पर डीन डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डा एस के पिप्पल, पी आई यू के ईई जितेंद्र तिवारी एवं भोपाल से पधारे कंसल्टेंट की टीम के साथ बैठक की।उल्लेखनीय है की लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से 250 एमबीबीएस एवं अतिरिक्त 85 पीजी सीटों के लिए बनने वाले हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल,सेमिनार हाल एवं अन्य  निर्माण कार्यों  के लिए कंसल्टेंट ने अपनी टीम के साथ प्रेजेंटेशन रखा। इस उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ कंसल्टेंट की प्लानिंग  को देखा और स्पॉट पर जाकर उसकी प्लानिंग डिस्कस की। 
सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री म विश्वास सारंग द्वारा सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के लिए एमबीबीएस की सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर ढाई सौ कर दी है जिसके लिए कैबिनेट में 200 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है इसी के साथ पीजी कोर्स के लिए भी 85 सीटों की वृद्धि हुई है जिसके लिए 100 करोड रुपए की स्वीकृति अलग से की गई है

 विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सागर का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज हिंदुस्तान का शायद पहला मेडिकल कालेज होगा जिसमे एक साथ उन्न्यन के लिए 300 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई हैं। एमबीबीएस की यूजी कार्य के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से वर्तमान हॉस्पिटल ब्लॉक का रिनोवेशन और 750 बेड से बढ़ाकर 1150 बेड का विस्तार किया जाएगा इसके लिए आवश्यक संसाधन उपकरण एवं भवन की व्यवस्था की जाएगी। फिजियोथैरेपी चिकित्सा के लिए नवीन भवन का निर्माण,  4 नए लेक्चरर हाल एवं 12 नए क्लास रूमों का निर्माण किया जाएगा, कैंटीन का निर्माण, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल का निर्माण इस राशि के अंतर्गत किया जाएगा। इसके अलावा पीजी कोर्स के लिए वर्तमान हॉस्पिटल ब्लॉक में पीजी एरिया का निर्माण किया जाएगा इसी तरह मेडिकल कॉलेज ब्लॉक में भी पीजी  एरिया का निर्माण किया जाएगा पीजी के मेल एवं फीमेल विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे, फार्मा कॉलोजी का नया पीजी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमे बहुत बड़ी राशि प्राप्त हुई है अब हमारा दायित्व है कि इस राशि का सदुपयोग करें।
हम सभी बीएमसी व्यवस्थाओं को ठीक करने की दिशा में काम कर रहे हैं सीताराम रसोई एवं शहर के गणमान्य लोगों के सहयोग से हम बीएमसी की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य कर रहे हैं इस दिशा में बीएमसी का प्रबंधन भी काफी मदद कर रहा है, बीएमसी की सबसे बड़ी समस्या टॉयलेट की है यह मेरा तीसरा निरीक्षण है जिसमे में अपने पिछले निर्देशों का परिपालन संबंधित एजेंसी से मांगता हूं काफी कुछ सुधार हुआ है सफाई व्यवस्था ठीक हुई है खुले हुए नलों में टोंटिया लगाई जा रही है टॉयलेट को व्यवस्थित किया जा रहा है और असामाजिक तत्वों पर सख्ती की जा रही है, 

 उन्होंने स्पॉट पर जाकर भी पूरी टीम के साथ प्लानिंग डिस्कस की हॉस्पिटल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान खिड़कियों पर लगी शीट को अलग कर वहां पर पीक दान रखने के निर्देश दिए।  सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के उद्देश्य से  8 नई मशीनें आ गई है उन्होंने उसका भी निरीक्षण  किया, सीटी स्कैन, एमआरआई की जांच के लिए रेडियोलॉजी विभाग के पास खाली पड़ी हुए स्थान को व्यवस्थित कर मरीजों और उनके अटेंडरो के बैठने के उपयोग में लेने के निर्देश दिए।
Share:

नारी सम्मान योजना : सागर जिले में फार्म भरवाने में जुटी कांग्रेस

नारी सम्मान योजना : सागर जिले में  फार्म भरवाने में जुटी  कांग्रेस

तीनबत्ती न्यूज
सागर,30 मई 2023 । सागर जिले में कांग्रेसियों द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने का सिलसिला जारी है। सागर के  शनिचरी वार्ड में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी और अन्य पदाधिकारियों ने शनिचरी वार्ड में 200 से अधिक महिलाओं के फॉर्म भरे।
अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि जनता भी समझ चुकी है आने वाला कल कांग्रेस का होने वाला है और प्रदेश की जनता भी बीजेपी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने 24 वर्ष से कम अविवाहित  महिलाओं के साथ में गलत किया है अगर महिलाओं की शादी 24 बर्ष पहले हो जाती है इसमें उनका क्या दोष है उन्हें क्यों इस योजना से वंचित रखा गया।
 इस अवसर पर कांग्रेस के ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी केसरवानी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा पहले ही प्रदेश की जनता के लिए 5 सौगाते दे दी हैं।

 कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारी सरकार द्वारा जनता के लिए  सिलेंडर जो आम आदमी की गले की फांस बन चुका है उसे ₹500 में उपलब्ध कराएंगे। पुरानी पेंशन योजना जो भाजपा के कार्यकाल में बंद हो गई है उसे भी चालू की जावेगी। साथ ही महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रदेश की महिलाओं को दिए जावेंगे। 
इस अवसर पर शनिचरी वार्ड पार्षद ताहिर खान,शैलेंद्र तोमर,जितेंद्र रोहण,अवधेश तोमर,नारायण विश्वकर्मा,अबरार सौदागर, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाये उपस्थित रही।

सेवादल ने भरवाए नारी सम्मान योजना के आवेदन भरे

सेवादल परिवार आज काकागंज और सूबेदार वार्ड में घर घर पहुंचकर महिलाओं के नारी सम्मान योजना के आवेदन भरे।कुछ ऐसी महिलाओ के आवेदन भी किए जो चलने फिरने में असमर्थ थी।

इस दौरान वार्ड वासियों ने कांग्रेस सेवादल परिवार को अपनी समस्याएं भी बताई जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भष्ट्राचार की समस्या दोनों वार्डों में देखने को मिली। सेवादल परिवार से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, द्वारका चौधरी,नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,पवन घोषी आदि उपस्थित रहे।


सदर ब्लॉक कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए 


नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्र. चार के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के निर्देशन में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जा रहें हैं। सदर केन्ट क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मंशा से अवगत कराया।

 इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, रिक्की गुप्ता, शानू मंसूरी,अक्षत कोठारी, समीर मकरानी, दीपक कुर्मी, सलमान खान,सत्यम सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण, जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा : डीजीपी सुधीर सक्सेना ▪️सोशल मीडिया का समय है,सावधानी बरते▪️पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का किया भ्रमण

पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण, जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा : डीजीपी सुधीर सक्सेना  

▪️सोशल मीडिया का समय है,सावधानी बरते

▪️पुलिस  प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का  किया भ्रमण


तीनबत्ती न्यूज
सागर 30 मई 2023 : मध्यप्रदेश के 
पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार  सक्सेना द्वारा आज पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का भ्रमण किया गया। इस  दौरान सर्वप्रथम आंतरिक प्रशिक्षण शाखा का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के संचालित कक्षो का अवलोकन किया गया एवं साथ ही नव आरक्षकों को तकनीकी रूप से स्मार्ट क्लासेस के  पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।
 पुलिस महानिदेशक द्वारा नव आरक्षकों के छात्रावास का अवलोकन कर नवआरक्षकों से उनके रहने व भोजन आदि के संबंध में चर्चा की गई। श्री सक्सेना द्वारा नव आरक्षकों की भोजन व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया  में संचालित मेस का निरीक्षण किया गया। इसके बाद संस्था के परिसर में पौधरोपण किया गया,। उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन द्वारा भी पौध रोपित किया गया। इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड व आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया गया व प्रभारी आर्म्स शाखा से आर्म्स की उपलब्धता एवं प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान किन किन हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है व फायरिंग के संबंध में जानकारी ली गई।



पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना को कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री गोपाल खांण्डेल पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया द्वारा पीपीटी के माध्यम से इकाई में संचालित 14वाँ नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र की गतिविधियों से अवगत कराया गया ।साथ ही संस्था में स्वीकृत उपलब्ध रिक्त बल की जानकारी के साथ ही बजट आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया । 


इसके उपरान्त इकाई के शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शाखा प्रभारियों से उनके कार्यक्षेत्र व प्रशिक्षण की प्रगति एवं आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई । पुलिस महानिदेशक के आगमन पर पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया  द्वारा गौर भवन में आयोजित प्रशिक्षु संवाद कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुये बताया कि वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान एक माह के लिये जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर आये थे ।उस समय वे पद्माकर छात्रावास में ही रूके थे। प्रशिक्षण में तैनात सभी अधिकारी / कर्मचारियों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षुओं का भविष्य आपके हाथ में है, अच्छा सिखायेंगे वही सीखेंगे ।आपका कार्य बड़ा ही पवित्र एवं जिम्मेदारी का है।  प्रशिक्षण के दौरान आदर्श तरीका बताये। प्रशिक्षण के दौरान नवआरक्षकों को अवकाश जैसी छोटी-छोटी परेशानी आती है, उनका समुचित निराकरण किया जायें। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के दौरान अनुशासन बना रहें। अच्छा व्यवहार रखें एवं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है । हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उसे बरकरार रखे। मध्यप्रदेश पुलिस ने बहुत अच्छी भूमिका का निर्वहन किया है। मध्यप्रदेश पुलिस का मूल मंत्र देश भक्ति जन सेवा है आपकी भी जिम्मेदारी है कि इस मूल मंत्र को आगे बढ़ायें। कोरोना में मध्यप्रदेश पुलिस ने समाज की निःस्वार्थ सेवा की है। कुछ पुलिस अधिकारी शहीद भी हुए हैं ।पुलिस सेवा का माध्यम है।



सीएम की विशेष रुचि
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष रूचि लेकर प्रशिक्षण एवं विभागीय गतिविधियों के संबंध में फीडबैंक लेते रहते है। आप सभी पूरी पारदर्शितापूर्ण प्रक्रिया से पुलिस विभाग में आयें है। इसलिये आप भी इसी पारदर्शिता के साथ पुलिस विभाग की सेवा करें। आप प्रशिक्षण के दौरान जो भी सीखेंगे ,वही आप को आगे भी आपकी पुलिस सेवा के दौरान काम आयेगा। पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण है। आप जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा। अतः आप प्रशिक्षण के बाद मैदानी क्षेत्र में ईमानदारी एवं निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। आप अनुशासित रहकर समाज के लोगों से जितना अधिक संपर्क करेंगे, आपको अपने काम में उतनी अधिक सहुलियत होगी एवं आपका सूचना संकलन अच्छा रहेंगा। जो कि  एक अच्छे पुलिस अधिकारी का परिचायक है। आरक्षक / प्रधान आरक्षक सीधे जनता से जुड़ते हैं। जब आप विभाग में नहीं थे तो आप पुलिस से कैसे व्यवहार की अपेक्षा रखते थे ।अब मौका आया है कि वैसा व्यवहार जनता के साथ करें। टीम भावना से काम करें। पुलिस का टर्न आउट ज्यादा महत्व रखता है । 


डीजीपी ने कहा कि समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है। फर्स्ट इम्प्रेशन होता है। वर्दी का सम्मान करें। सोशल मीडिया का समय है ।आप हमेशा समाज की निगाहों में रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें। नई तकनीक से घबराये नही बल्कि सीखने का प्रयास करें। फिटनेस पर ध्यान दें। प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लेने पर पूरे सेवाकाल में उपयोगी साबित होगा। अच्छा प्रशिक्षण लेने से अच्छे अधिकारी बनेंगे। आप सभी प्रशिक्षु पुलिस विभाग का हिस्सा बन गये है, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।


इस अवसर पर श्री गोपाल खांण्डेल ने आभार व्यक्त किया । भ्रमण के दौरान श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती रसना ठाकुर (भा.पु.से.) 10वीं वाहिनी विसबल, , उपुअ (प्रशा.) रितु उपाध्याय एवं पीटीएस, के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: विश्वकर्मा (मनु) समाज का परिचय सम्मेलन जून में, कार्यकारिणी गठित


SAGAR: विश्वकर्मा (मनु) समाज का परिचय सम्मेलन जून में, कार्यकारिणी गठित


सागर30 मई ,2023 । विश्वकर्मा मनु एवं मय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन जून माह के आखिरी सप्ताह में रविंद्र भवन सागर में आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन के व्यवस्थित आयोजन एवं संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया है । जिसमें अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा (मुन्ना )को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जून माह में विश्वकर्मा मनु एवं मय समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन की विधिवत आयोजन हेतु जगदीश विश्वकर्मा के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया । अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा ने की।  संचालन राजाराम सरवैया ने किया।


 बैठक में सर्वसम्मति से जगदीश विश्वकर्मा (मुन्ना भैया) को परिचय सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा सुआतला, अजय शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा,  संचालन समिति में राजाराम सरवैया,  बब्बल विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा  शामिल किए गए। समिति में संगठन मंत्री छोटे लाल विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, दुर्गा शर्मा,  सचिव गोपाल शर्मा, सहसचिव वीरेंद्र विश्वकर्मा , नन्हे लाल विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा एडवोकेट, एवं रमन  प्रचार मंत्री राजू बेलकम , नरेश विश्वकर्मा पथरिया को नियुक्त किया गया है ।


 संचालन समिति के राजाराम सरवैया ने बताया कि 28 जून बुधवार को रविंद्र भवन सागर में 11:00 बजे से  युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा । जिसमें विवाह योग्य युवक युवती अपना परिचय देंगे । परिचय सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक युवतियों के पंजीयन सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर कराए जा सकते हैं।  उन्होंने समाज के लोगों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive