Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन को मिले 300 करोड़ , विधायक शैलेंद्र जैन ने कंसल्टेंट के साथ की बैठक

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन को मिले 300 करोड़ ,  विधायक शैलेंद्र जैन ने कंसल्टेंट के साथ की बैठक

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां पर डीन डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डा एस के पिप्पल, पी आई यू के ईई जितेंद्र तिवारी एवं भोपाल से पधारे कंसल्टेंट की टीम के साथ बैठक की।उल्लेखनीय है की लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से 250 एमबीबीएस एवं अतिरिक्त 85 पीजी सीटों के लिए बनने वाले हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल,सेमिनार हाल एवं अन्य  निर्माण कार्यों  के लिए कंसल्टेंट ने अपनी टीम के साथ प्रेजेंटेशन रखा। इस उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ कंसल्टेंट की प्लानिंग  को देखा और स्पॉट पर जाकर उसकी प्लानिंग डिस्कस की। 
सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री म विश्वास सारंग द्वारा सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के लिए एमबीबीएस की सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर ढाई सौ कर दी है जिसके लिए कैबिनेट में 200 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है इसी के साथ पीजी कोर्स के लिए भी 85 सीटों की वृद्धि हुई है जिसके लिए 100 करोड रुपए की स्वीकृति अलग से की गई है

 विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सागर का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज हिंदुस्तान का शायद पहला मेडिकल कालेज होगा जिसमे एक साथ उन्न्यन के लिए 300 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई हैं। एमबीबीएस की यूजी कार्य के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से वर्तमान हॉस्पिटल ब्लॉक का रिनोवेशन और 750 बेड से बढ़ाकर 1150 बेड का विस्तार किया जाएगा इसके लिए आवश्यक संसाधन उपकरण एवं भवन की व्यवस्था की जाएगी। फिजियोथैरेपी चिकित्सा के लिए नवीन भवन का निर्माण,  4 नए लेक्चरर हाल एवं 12 नए क्लास रूमों का निर्माण किया जाएगा, कैंटीन का निर्माण, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल का निर्माण इस राशि के अंतर्गत किया जाएगा। इसके अलावा पीजी कोर्स के लिए वर्तमान हॉस्पिटल ब्लॉक में पीजी एरिया का निर्माण किया जाएगा इसी तरह मेडिकल कॉलेज ब्लॉक में भी पीजी  एरिया का निर्माण किया जाएगा पीजी के मेल एवं फीमेल विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे, फार्मा कॉलोजी का नया पीजी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमे बहुत बड़ी राशि प्राप्त हुई है अब हमारा दायित्व है कि इस राशि का सदुपयोग करें।
हम सभी बीएमसी व्यवस्थाओं को ठीक करने की दिशा में काम कर रहे हैं सीताराम रसोई एवं शहर के गणमान्य लोगों के सहयोग से हम बीएमसी की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य कर रहे हैं इस दिशा में बीएमसी का प्रबंधन भी काफी मदद कर रहा है, बीएमसी की सबसे बड़ी समस्या टॉयलेट की है यह मेरा तीसरा निरीक्षण है जिसमे में अपने पिछले निर्देशों का परिपालन संबंधित एजेंसी से मांगता हूं काफी कुछ सुधार हुआ है सफाई व्यवस्था ठीक हुई है खुले हुए नलों में टोंटिया लगाई जा रही है टॉयलेट को व्यवस्थित किया जा रहा है और असामाजिक तत्वों पर सख्ती की जा रही है, 

 उन्होंने स्पॉट पर जाकर भी पूरी टीम के साथ प्लानिंग डिस्कस की हॉस्पिटल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान खिड़कियों पर लगी शीट को अलग कर वहां पर पीक दान रखने के निर्देश दिए।  सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के उद्देश्य से  8 नई मशीनें आ गई है उन्होंने उसका भी निरीक्षण  किया, सीटी स्कैन, एमआरआई की जांच के लिए रेडियोलॉजी विभाग के पास खाली पड़ी हुए स्थान को व्यवस्थित कर मरीजों और उनके अटेंडरो के बैठने के उपयोग में लेने के निर्देश दिए।
Share:

नारी सम्मान योजना : सागर जिले में फार्म भरवाने में जुटी कांग्रेस

नारी सम्मान योजना : सागर जिले में  फार्म भरवाने में जुटी  कांग्रेस

तीनबत्ती न्यूज
सागर,30 मई 2023 । सागर जिले में कांग्रेसियों द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने का सिलसिला जारी है। सागर के  शनिचरी वार्ड में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी और अन्य पदाधिकारियों ने शनिचरी वार्ड में 200 से अधिक महिलाओं के फॉर्म भरे।
अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि जनता भी समझ चुकी है आने वाला कल कांग्रेस का होने वाला है और प्रदेश की जनता भी बीजेपी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने 24 वर्ष से कम अविवाहित  महिलाओं के साथ में गलत किया है अगर महिलाओं की शादी 24 बर्ष पहले हो जाती है इसमें उनका क्या दोष है उन्हें क्यों इस योजना से वंचित रखा गया।
 इस अवसर पर कांग्रेस के ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी केसरवानी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा पहले ही प्रदेश की जनता के लिए 5 सौगाते दे दी हैं।

 कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारी सरकार द्वारा जनता के लिए  सिलेंडर जो आम आदमी की गले की फांस बन चुका है उसे ₹500 में उपलब्ध कराएंगे। पुरानी पेंशन योजना जो भाजपा के कार्यकाल में बंद हो गई है उसे भी चालू की जावेगी। साथ ही महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रदेश की महिलाओं को दिए जावेंगे। 
इस अवसर पर शनिचरी वार्ड पार्षद ताहिर खान,शैलेंद्र तोमर,जितेंद्र रोहण,अवधेश तोमर,नारायण विश्वकर्मा,अबरार सौदागर, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाये उपस्थित रही।

सेवादल ने भरवाए नारी सम्मान योजना के आवेदन भरे

सेवादल परिवार आज काकागंज और सूबेदार वार्ड में घर घर पहुंचकर महिलाओं के नारी सम्मान योजना के आवेदन भरे।कुछ ऐसी महिलाओ के आवेदन भी किए जो चलने फिरने में असमर्थ थी।

इस दौरान वार्ड वासियों ने कांग्रेस सेवादल परिवार को अपनी समस्याएं भी बताई जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भष्ट्राचार की समस्या दोनों वार्डों में देखने को मिली। सेवादल परिवार से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, द्वारका चौधरी,नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,पवन घोषी आदि उपस्थित रहे।


सदर ब्लॉक कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए 


नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्र. चार के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के निर्देशन में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जा रहें हैं। सदर केन्ट क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मंशा से अवगत कराया।

 इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, रिक्की गुप्ता, शानू मंसूरी,अक्षत कोठारी, समीर मकरानी, दीपक कुर्मी, सलमान खान,सत्यम सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण, जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा : डीजीपी सुधीर सक्सेना ▪️सोशल मीडिया का समय है,सावधानी बरते▪️पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का किया भ्रमण

पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण, जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा : डीजीपी सुधीर सक्सेना  

▪️सोशल मीडिया का समय है,सावधानी बरते

▪️पुलिस  प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का  किया भ्रमण


तीनबत्ती न्यूज
सागर 30 मई 2023 : मध्यप्रदेश के 
पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार  सक्सेना द्वारा आज पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया का भ्रमण किया गया। इस  दौरान सर्वप्रथम आंतरिक प्रशिक्षण शाखा का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के संचालित कक्षो का अवलोकन किया गया एवं साथ ही नव आरक्षकों को तकनीकी रूप से स्मार्ट क्लासेस के  पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।
 पुलिस महानिदेशक द्वारा नव आरक्षकों के छात्रावास का अवलोकन कर नवआरक्षकों से उनके रहने व भोजन आदि के संबंध में चर्चा की गई। श्री सक्सेना द्वारा नव आरक्षकों की भोजन व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया  में संचालित मेस का निरीक्षण किया गया। इसके बाद संस्था के परिसर में पौधरोपण किया गया,। उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन द्वारा भी पौध रोपित किया गया। इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड व आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया गया व प्रभारी आर्म्स शाखा से आर्म्स की उपलब्धता एवं प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान किन किन हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है व फायरिंग के संबंध में जानकारी ली गई।



पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना को कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री गोपाल खांण्डेल पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया द्वारा पीपीटी के माध्यम से इकाई में संचालित 14वाँ नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र की गतिविधियों से अवगत कराया गया ।साथ ही संस्था में स्वीकृत उपलब्ध रिक्त बल की जानकारी के साथ ही बजट आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया । 


इसके उपरान्त इकाई के शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शाखा प्रभारियों से उनके कार्यक्षेत्र व प्रशिक्षण की प्रगति एवं आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई । पुलिस महानिदेशक के आगमन पर पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मकरोनिया  द्वारा गौर भवन में आयोजित प्रशिक्षु संवाद कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुये बताया कि वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान एक माह के लिये जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर आये थे ।उस समय वे पद्माकर छात्रावास में ही रूके थे। प्रशिक्षण में तैनात सभी अधिकारी / कर्मचारियों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षुओं का भविष्य आपके हाथ में है, अच्छा सिखायेंगे वही सीखेंगे ।आपका कार्य बड़ा ही पवित्र एवं जिम्मेदारी का है।  प्रशिक्षण के दौरान आदर्श तरीका बताये। प्रशिक्षण के दौरान नवआरक्षकों को अवकाश जैसी छोटी-छोटी परेशानी आती है, उनका समुचित निराकरण किया जायें। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के दौरान अनुशासन बना रहें। अच्छा व्यवहार रखें एवं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है । हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उसे बरकरार रखे। मध्यप्रदेश पुलिस ने बहुत अच्छी भूमिका का निर्वहन किया है। मध्यप्रदेश पुलिस का मूल मंत्र देश भक्ति जन सेवा है आपकी भी जिम्मेदारी है कि इस मूल मंत्र को आगे बढ़ायें। कोरोना में मध्यप्रदेश पुलिस ने समाज की निःस्वार्थ सेवा की है। कुछ पुलिस अधिकारी शहीद भी हुए हैं ।पुलिस सेवा का माध्यम है।



सीएम की विशेष रुचि
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष रूचि लेकर प्रशिक्षण एवं विभागीय गतिविधियों के संबंध में फीडबैंक लेते रहते है। आप सभी पूरी पारदर्शितापूर्ण प्रक्रिया से पुलिस विभाग में आयें है। इसलिये आप भी इसी पारदर्शिता के साथ पुलिस विभाग की सेवा करें। आप प्रशिक्षण के दौरान जो भी सीखेंगे ,वही आप को आगे भी आपकी पुलिस सेवा के दौरान काम आयेगा। पुलिस की नौकरी चुनौतीपूर्ण है। आप जितना बेसिक सीखेंगे, वही काम आयेगा। अतः आप प्रशिक्षण के बाद मैदानी क्षेत्र में ईमानदारी एवं निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। आप अनुशासित रहकर समाज के लोगों से जितना अधिक संपर्क करेंगे, आपको अपने काम में उतनी अधिक सहुलियत होगी एवं आपका सूचना संकलन अच्छा रहेंगा। जो कि  एक अच्छे पुलिस अधिकारी का परिचायक है। आरक्षक / प्रधान आरक्षक सीधे जनता से जुड़ते हैं। जब आप विभाग में नहीं थे तो आप पुलिस से कैसे व्यवहार की अपेक्षा रखते थे ।अब मौका आया है कि वैसा व्यवहार जनता के साथ करें। टीम भावना से काम करें। पुलिस का टर्न आउट ज्यादा महत्व रखता है । 


डीजीपी ने कहा कि समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है। फर्स्ट इम्प्रेशन होता है। वर्दी का सम्मान करें। सोशल मीडिया का समय है ।आप हमेशा समाज की निगाहों में रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें। नई तकनीक से घबराये नही बल्कि सीखने का प्रयास करें। फिटनेस पर ध्यान दें। प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लेने पर पूरे सेवाकाल में उपयोगी साबित होगा। अच्छा प्रशिक्षण लेने से अच्छे अधिकारी बनेंगे। आप सभी प्रशिक्षु पुलिस विभाग का हिस्सा बन गये है, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।


इस अवसर पर श्री गोपाल खांण्डेल ने आभार व्यक्त किया । भ्रमण के दौरान श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती रसना ठाकुर (भा.पु.से.) 10वीं वाहिनी विसबल, , उपुअ (प्रशा.) रितु उपाध्याय एवं पीटीएस, के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: विश्वकर्मा (मनु) समाज का परिचय सम्मेलन जून में, कार्यकारिणी गठित


SAGAR: विश्वकर्मा (मनु) समाज का परिचय सम्मेलन जून में, कार्यकारिणी गठित


सागर30 मई ,2023 । विश्वकर्मा मनु एवं मय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन जून माह के आखिरी सप्ताह में रविंद्र भवन सागर में आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन के व्यवस्थित आयोजन एवं संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया है । जिसमें अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा (मुन्ना )को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जून माह में विश्वकर्मा मनु एवं मय समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन की विधिवत आयोजन हेतु जगदीश विश्वकर्मा के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया । अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा ने की।  संचालन राजाराम सरवैया ने किया।


 बैठक में सर्वसम्मति से जगदीश विश्वकर्मा (मुन्ना भैया) को परिचय सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा सुआतला, अजय शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा,  संचालन समिति में राजाराम सरवैया,  बब्बल विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा  शामिल किए गए। समिति में संगठन मंत्री छोटे लाल विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, दुर्गा शर्मा,  सचिव गोपाल शर्मा, सहसचिव वीरेंद्र विश्वकर्मा , नन्हे लाल विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा एडवोकेट, एवं रमन  प्रचार मंत्री राजू बेलकम , नरेश विश्वकर्मा पथरिया को नियुक्त किया गया है ।


 संचालन समिति के राजाराम सरवैया ने बताया कि 28 जून बुधवार को रविंद्र भवन सागर में 11:00 बजे से  युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा । जिसमें विवाह योग्य युवक युवती अपना परिचय देंगे । परिचय सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक युवतियों के पंजीयन सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर कराए जा सकते हैं।  उन्होंने समाज के लोगों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: हत्या कर लाश नदी में फेकने वाले आरोपी को आजीवन कारावास: मछली पकड़ने से रोकने पर की थी हत्या

Sagar: हत्या कर लाश नदी में फेकने वाले आरोपी को आजीवन कारावास: मछली पकड़ने से रोकने पर की थी हत्या


सागर ,30मई 2023: जिला न्यायालय सागर के अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल अहमद द्वारा हत्या और साक्ष्यों को नष्ट करने के प्रकरण में धारा 302 धारा 201 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियुक्त करण रैकवार को आजीवन कारावास तथा ₹500 के अर्थदंड से दंडित किया गया। 
मध्यप्रदेश शासन के अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि उक्त घटना नरयावली थाना के अंतर्गत ग्राम खैरा सलैया जहां दिनाँक 13.12.2021 तथा 14.12.2021 की दरमियानी रात 2 बजे के समय जब अभियुक्त करन रैकवार धसान नदी के किनारे आग जलाकर मछली पकड़ने पकड़ रहा था तब  मृतक विष्णु यादव द्वारा उसे मछली पकड़ने से मना किया गया और वहां जल रही आग में उसने लात मारी तब अभियुक्त द्वारा वही पड़ी ऊमर की लकड़ी से उसने मृतक विष्णु यादव को जान से मारने की नियत से सिर में दो-तीन लकड़ी मारी तथा मृतक के गिर जाने के बाद उसके शव को धक्का देकर नदी में फेंक दिया ।जिस कारन अभियुक्त के विरुद्ध साक्षीगणों द्वारा बताए जाने पर थाना नरयावली द्वारा प्रकरण की विवेचना जांच की गई तथा मामला पंजीबद्ध किया गया पूर्व में मृतक के परिजनों ने मृतक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लेख कराई थी,।
पुलिस की जांच विवेचना उपरांत साक्ष्यों सहित कथन अनुसार जांच करके मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया जिसमें मृतक की मृत्यु सिर में चोट होने एवं पानी में डूबने से संयुक्त रूप से होना बताया गया था एवं घटनास्थल से घटनास्थल से पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त लकड़ी मृतक का जूता घटनास्थल के पास से रुमाल की पोटली में सूखी रोटियां स्टील की कटोरी इत्यादि जप्त की गई।
 संपूर्ण विवेचना के उपरांत मामला न्यायालय के समक्ष लाया गया मामले में अभियोजन द्वारा अपना पक्ष रखा गया और न्यायालय द्वारा पाया गया कि विष्णु यादव की मृत्यु अभियुक्त करन रैकवार द्वारा की गई है जिस कारण उसे दोषी मानते धारा 302 में आजीवन कारावास का कठोर दंड आदेश सुनाया गया तथा ₹500 अर्थदंड दिया गया अर्थदंड में व्यतिक्रम के संबंध में 6 माह के अधिक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई तथा पूर्व में अभियुक्त द्वारा जेल में वितायी अवधि को मूल सजा में समायोजित करने का भी आदेश सुनाया गया। दंड आदेश सुनाने के बाद अभियुक्त को केंद्रीय जेल सागर भेज दिया गया है प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू


तीनबत्ती न्यूज
छतरपुर,30 मई ,2023 ।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर की अध्यनशालाओं के लिए नवीन सत्र 2023-24 हेतु 29 मई 23 सोमवार से विश्वविद्यालय की प्रवेश एजेंसी MPONLINE के माध्यम से कुलपति प्रो टीआर थापक तथा रजिस्ट्रार डा एसडी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो गई हैं। यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु  विभिन्न प्रवेश समितियां भी बनाई हैं जो अपना काम देख रहीं हैं।  


           मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सहा प्रभारी श्री एनके पटेल के अनुसार  विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में कुल सीट्स 1790,  तीनों संकायों वाणिज्य , कला तथा विज्ञान के स्नातक प्रथम वर्ष के लिए कुल सीट्स 3750, यूजी/पीजी डिप्लोमा की 325 सीट्स तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमो की कुल 180 सीट्स के लिये प्रथम चरण हेतु प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस वर्ष यूनिवर्सिटी में सभी कक्षाओं में कुल मिला कर 6045 नवीन प्रवेश होना है।


       आई टी प्रभारी डा एचसी नायक के अनुसार विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमो में प्रवेश चाहने बाले आवेदकों को ऑनलाइन लिंक utdadmission.mponline.gov.in के माध्यम से पंजीयन करने के उपरांत, पाठ्यक्रमो के चयन हेतु अपनी वरीयता लॉक करनी होगी। आवेदक एक साथ अधिकतम 07 पाठ्यक्रमों की वरीयता लॉक कर सकेंगे।  


 पंजीयन के लिए आवेदक को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, 10वी, 12वी की अंकसूची, निवास एवं जाति प्रमाणपत्र(यदि लागू हो) मूल प्रति की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। वरीयता लॉक करने के बाद आवेदक को पंजीयन शुल्क एवं पोर्टल शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश बोर्ड से उत्तरीण विद्यार्थियों का आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से डाटा का सत्यापन कर लिया जाएगा। फिर भी सीबीएसई या अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को जिनके आवेदन ऑनलाइन सत्यापित नही होंगे उन्हें विश्वविद्यालय के यूटीडी में आने की आवश्यकता नही होगी। उनके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर अध्ययनशालाओं के सत्यापन अधिकारी ऑनलाइन सत्यापित कर देंगे। किन्तु अपलोडिड डाक्यूमेंट्स सही नही पाए जाने पर सत्यापन निरस्त होने की स्तिथि में आवेदक को सत्यापन हेतु स्वयं अपने मूल प्रमाण पत्र लेकर UTD के सहायता केंद्र पर उपस्थिति होकर सत्यापन करवाना होगा।  


        प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जून2023 एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि 11 जून 2023 निर्धारित हैं। स्नातक कक्षाओं के प्रथम चरण के सीट आबंटन पत्र  15 जून को जारी होंगे एवं प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी को अपना शुल्क 19 जून तक ऑनलाइन जमा करना होगा।वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रथम चरण की आबंटन सूची 16 जून को जारी होगी और विद्यार्थी अपना शुल्क 20 जून तक ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क जमा न करने की स्तिथि में आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Video: मंत्री ओ पी एस भदौरिया सड़क हादसे में घायल, सिर में आई चोट▪️मंत्री वाहन को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, ट्रेक्टर के हुए दो टुकड़े

Video: मंत्री ओ पी एस भदौरिया सड़क हादसे में घायल, सिर में आई चोट
▪️मंत्री वाहन को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, ट्रेक्टर के हुए दो टुकड़े 

तीनबत्ती न्यूज
भिंड ,30 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के  नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। साथ ही मंत्री की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है। हादसा मंगलवार को भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ। ड्राइवर और मंत्री को मामूली चोंटें आई है। उन्हें ग्वालियर के बिरला h हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 
         देखे: हादसे का वीडियो




गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि मंत्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे। दोपहर 3 बजे के लगभग भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए मंत्री की कार को टक्कर मार दी। पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने मंत्री और ड्राइवर को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



मंत्री भदौरिया को सिर में चोट आई 

 राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का इलाज ग्वालियर के बिरला अस्पताल में चल रहा है। उनका इलाज अस्पताल के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. विपुल अग्रवाल कर रहे हैं। बताया गया है कि सड़क हादसे में राज्यमंत्री भदौरिया के सिर में हल्की चोटें लगी हैं और खून भी निकला है।

इस चोट का उनके दिमाग पर कोई असर नहीं दिखाई दिया है। उनकी आवश्यक सभी जांचे की जा रही है और फिलहाल वे बातचीत भी कर रहे हैं। हाथ पैरों में भी गंभीर चोट नहीं होने की खबर बताई गई है।


86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस ▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters


मेहगांव विधानसभा से मंत्री बनने वाले पहले विधायक है ओपीएस भदौरिया

प्रदेश सरकार में नगरीर विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का सियासी सफर काफी दिलचस्प रहा है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के करीबी माने जाने वाले ओपीएस भदौरिया आजादी के बाद मेहगांव विधानसभा से मंत्री बनने वाले पहले विधायक है। इनसे पहले मेहंगाव विधान सभा से किसी भी दल का कोई मंत्री नहीं रहा बना था।


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट

भिड़ ज़िले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। @OPS_Bhadoria

ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

MP: पीएचई के कार्यपालन यंत्री निलंबित , समूह जल योजना में अनियमित भुगतान करने पर

MP: पीएचई के कार्यपालन यंत्री निलंबित , समूह जल योजना में  अनियमित भुगतान करने पर

भोपाल,30 मई ,2023 : राज्य शासन द्वारा श्री अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, पीएचई, बालाघाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। 




कार्यपालन यंत्री अरुण श्रीवास्तव  को समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों में बिना  निविदा के अनियमित भुगतान करने एवं गंभीर अनुशासनहीनता के मामले में मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत ये कार्रवाई की गई है। 




Share:

Archive