86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters

86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस

▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा

 #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters


 

82.8 प्रतिशत महिलाओं को मासिक धर्म और उसकी दर्द से काम पर फोकस करने में होती है मुशत के जानेमाने स्त्री हाइजीन ब्रांड ऐवरटीन ने अपने सालाना मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 के तथ्यों को जारी किया है। यह सर्वे 28 मई को मनाए जाने वाले वैश्विक मासिकधर्म स्वच्छता दिवस से ठीक पहले किया गया है। यूनिसेफयूएनएफपीएविश्व बैंकफ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालयजर्मन एजेंसी फॉर इंटरनैशनल कोऑपरेशनबिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन व अन्य संगठनों द्वारा समर्थित इंटरनेशनल मेंसट्रुअल हाइजीन डे 2023 में ऐवरटीन भी पार्टनर है।

 

8वें मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे में दिल्लीमुंबईबैंगलुरुहैदराबादकोलकाताचेन्नईपुणेअहमदाबादलखनऊपटना व अन्य भारतीय शहरों से 18 से 35 वर्ष की तकरीबन 10,000 महिलाओं ने भाग लिया। 73  प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं की कंपनियां उन्हें मासिक धर्म की छुट्टियां लेने की अनुमति दें हालांकि इनमें से 71.7 प्रतिशत महिलाएं नहीं चाहती की ऐसी छुट्टियां सवैतनिक हों क्योंकि उन्हे लगता है कि इससे कंपनियां महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने से परहेज करेंगी। विकल्प के तौर पर 86.6 प्रतिशतमहिलाएं मेंसट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस के पक्ष में नज़र आईं हैंजहां महिलाएं इस विषय पर खुल कर बात करने से हिचकिचाएं नहीं तथा महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन पद्धतियां एवं सहयोगात्मक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। 68.9 प्रतिशत महिलाओं ने बताया की माहवारी के दौरान उन्होंने ऑफिस से छुट्टी ली हैऔर 51.2 प्रतिशत महिलाओं दो या ज्यादा बार छुट्टी ली हैं।

 

पैन हैल्थकेयर के सीईओ श्री चिराग पैन कहते हैं, ’’महिलाओं की अंतरंग हाइजीन के अग्रणी ब्रांड होने के नाते ऐवरटीन मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के बारे में सटीक जागरुकता लाने हेतु प्रतिबद्ध है। साल 2014 से ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वेक्षण भारत में नए रुझानों का खुलासा करने और मासिक धर्म संबंधी महिलाओं की चिंताओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। जरूरत इस बात की है की कॉर्पोरेट्स इसे प्राथमिकता में रखें और मेंसट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। ऐवरटीन सर्वे 2023 में पता चलता है की फिलहाल मात्र 5.2 प्रतिशत महिलाएं ही अपने मैनेजर से मासिक धर्म पर बात करने में सहज महसूस करती हैंजबकि 39.9 प्रतिशत महिलाएं कार्यस्थल पर मासिक धर्म के बारे में अपनी महिला सहकर्मियों के साथ भी बात नहीं करती।’’

 

ऐवरटीन की निर्माता कंपनी वैट् एंड ड्राय पर्सनल केयर के सीईओ श्री हरिओम त्यागी कहते हैं, ’’2022 ऐवरटीन सर्वे की ही तरह इस साल भी हमारे सर्वेक्षण ने दर्शाया है की 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं पीरियड्स के पहले दो दिनों में ठीक से सो नहीं पाती हैं। 63.6 महिलाओं ने माहवारी के दौरान मध्यम से गंभीर मरोड़ का अनुभव किया है। माहवारी के दौरान होने वाली मरोड़ें 30 प्रतिशत महिलाओं के लिए पीरियड्स के दौरान बाहर जाने पर सबसे बड़ी चिंता है। 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड बदलना सबसे बड़ी चिंता है। 82.8 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि माहवारी के दौरान या इससे होने वाले दर्द के चलते वे अपने काम पर ध्यान देने में संघर्ष करती हैं। हमें यह देख कर खुशी है कि 18.3 प्रतिशत महिलाएं मेंसट्रुअल क्रैम्प रोल-ऑन का इस्तेमाल कर रही हैं। यह दर्शाता है कि अधिकतर महिलाएं मासिक धर्म को और सुकूनदायी बनाने के लिए नए उत्पाद अपनाना चाहती हैं।’’

 

सर्वेक्षण के निष्कर्षों ने इस पर भी रोशनी डाली की स्त्रियोचित व मेंसट्रुअल हाइजीन पर जागरुकता बढ़ाने का काम राष्ट्रीय प्राथमिकता में होना चाहिए। एक-चौथाई (25.8 प्रतिशत)  महिलाओं को अब भी नहीं पता की सफेद डिस्चार्ज होने पर क्या करनाचाहिएजबकि 83.4 प्रतिशत महिलाओं ने कभी न कभी सफेद डिस्चार्ज की स्थिति सामना किया है। सिर्फ 18.9 प्रतिशत महिलाएं ही सफेद डिस्चार्ज से बचाव के लिए पैन्टी लाइनर इस्तेमाल करती हैं। 69.3 प्रतिशत महिलाओं ने बताया की अपने जीवन में उन्होंने कभी न कभी अनियमित पीरियड्स का अनुभव किया हैलेकिन फिर भी इनमें से 60 प्रतिशत महिलाओं ने कभी डॉक्टर से मशवरा नहीं लिया

 


इंटरनेशनल मेंसट्रुअल हाइजीन डे 2023 का एक हैशटैग है #PeriodFriendlyToilets जो भारत के संदर्भ में खास तौर पर प्रासंगिक है।ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 दर्शाता है की 80 प्रतिशत महिलाएं पब्लिक टॉयलेट में सैनिटरी पैड बदलना असहज मानती हैं। इतना ही नहीं, 62.9 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने दफ़्तरमॉल या सिनेमा हॉल में सैनिटरी पैड कभी नहीं बदला या कभी एक-दो बार ही बदला है। 92.3 प्रतिशत महिलायें जागृत हैं कि गंदे टॉयलेट से मूत्र मार्ग के संक्रमण होने का खतरा है। 

 सपूर्ण फेमिनाइन इंटिमेट हाइजीन की अग्रणी ब्रांड होने के नाते ऐवरटीन ने स्त्रियोचित एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी कई जागरुकता कैम्पेन चलाए है जैसे फिक्स योर पीरिअड्सशी नीड्स पैड और पैड हर लाइफ। आज ऐवरटीन ब्रांड महिलाओं के लिए सैनिटरी पैडमेंस्ट्रुअल कपबिकिनी लाइन हेयर रिमूवर क्रीमइंटिमेट वॉशटॉयलेट सीट सैनिटाइज़रफर्टिलिटी व प्रेगनेंसी टैस्ट किटफेमिनाइन सीरम आदि 35 विविध इंटिमेट हाइजीन और वैलनेस उत्पाद पेश करता है।

 

वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर के बारे में

2013 में संस्थापित वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड पान हेल्थ की इकाई है जो स्वास्थ्यस्वच्छता और निजी देखभाल उत्पाद बनाती है। दिल्ली-स्थित वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर के चार ब्राण्ड हैं – एवेरटीन (फेमिनाइन इंटिमेट हाइजीन)न्यूड (व्यक्तिगत देखभाल)नेचर श्योर (प्राकृतिक स्वास्थ्य) और मैनश्योर (पुरुष स्वास्थ्य)। वेट एण्ड ड्राइ पर्सनल केयर भारत के सभी ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे ऐमज़ानफ्लिपकार्टनाइकापर्पलमिंत्राजिओमार्टमीशो इत्यादि पर उच्च कोटी का सेलर हैं। हमारे उत्पाद ऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशफ़िजीफ़्रांसफ़िनलैंडघानाहाँगकाँग,  भारतआयरलैंडकेन्यामलेशियानामीबियानाइजीरियाओमानकतारसऊदीअरबियासिंगापुरसाउथअफ्रीकास्पेनश्रीलंकास्विट्ज़रलैंडअमरीकाइंग्लैंडयुगांडावियतनाम और अन्य देशों के ग्राहकों को शिप किए गए हैं। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : सीएम शिवराज सिंह▪️हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी▪️सागर में लाइव प्रसारण

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : सीएम शिवराज सिंह

▪️हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी



तीनबत्ती न्यूज
भोपाल : 29 मई, 2023,: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियाँ लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है। आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूँ कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से लोगों तक पहुँचाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार का धर्म है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1000 रूपए हर महीना बहनों के खाते में डाले जायेंगे। संबल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना में महिलाओं के पोषण, बच्चों की पढ़ाई, इलाज, शादी, दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता की व्यवस्था की गई है। सभी पात्रों को योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलेगा। बारहवीं पास बच्चों को अलग-अलग संस्थाओं में काम सीखने के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उनको काम सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 हजार रूपए भी दिए जायेंगे। मैं आपके परिवार का सदस्य की तरह हूँ । इसलिए आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत बुलाई गई है। सामाजिक क्रांति लाकर स्ट्रीट विक्रेताओं की हालत को बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमजोर नहीं ताकतवर बनें। इसके लिये जरूरी है कि संगठित होकर काम करें। अपना एक संगठन बनायें। हाथठेला में कचरा पेटी रखें और सोलर बेट्री लगायें। शराब नहीं पियें।



86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेन्सट्रुअल फ्रैंडली वर्कप्लेस▪️ऐवरटीन मेंसट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 का खुलासा

 #MHDay2023 | #WeAreCommitted | #MenstruationMatters



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्प-वर्षा कर स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों ने धन्यवाद-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रदेश में योजना से कुल 51 हजार हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं।


पथ विक्रेताओं को लाभ दिलाने में एमपी में प्रथम : भूपेंद्र सिंह



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला-चालक और पथ-विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये। उन्हें शासन की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लगातार पथ-विक्रेताओं की चिंता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व-निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ-विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी। इस योजना में मध्यप्रदेश देश में नम्बर-1 है। योजना में 9 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से 7 लाख एक हजार पथ-विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में 51 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्टॉम्प शुल्क 2500 के स्थान पर मात्र 50 रूपये लिया जा रहा है।



योजनाओ की दी जानकारी

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रूपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। पथ-विक्रेताओं से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली जा रही है। नगरपालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई और बड़ी संख्या में पथ-विक्रेता और रेहड़ी वाले उपस्थित थे।


सागर में लाइव प्रसारण:  सरकार आपके व्यवसाय हेतु उचित स्थानों एवं सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है :  महापौर


इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार मोती नगर चौराहे में की व्यवस्था की गई । जिसमें, नगर की हाथ ठेला चालक, फुटपाथ पर सामग्री विक्रय करने वाली व्यवसायी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं तहत अन्य छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिक गण उपस्थित थे।

इस मौके पर  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि महापंचायत में सागर नगर के उपस्थित समस्त हाथ ठेला चालक एवं पत्र विक्रेताओं का मैं, पूरे नगर की ओर से स्वागत करती हूूॅ।  मैं जानती हूं कि आपका कार्य कितनी समस्याओ से भरा हैं और इन समस्याओं को ही दूर करने के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि  सागर नगर निगम में लगभग 13 हजार पंजीकृत पथ विक्रेता है, कोरोना काल में आप सभी क़ी आजीविका पर प्रभाव पड़ा और इसी समस्या से उभरने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री मान. श्री नरेंद्र मोदी जी और मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई थी। हमारी सरकार शहर के समस्त हाथ ठेला चालक और पथ विक्रेताओं के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का निराकरण करने हेतु कार्य कर रही है। 

     निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार  ने कहा कि करोना कॉल का सबसे बुरा आर्थिक प्रभाव रोड किनारे छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले गरीब व्यक्तियों पर पड़ा था और उनके  परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था ऐसे में मान. प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना लाकर उन्हें सहारा दिया और धीरे-धीरे वह फिर से अपनी पटरी पर आ गए ।
 निगमायुक्त श्री  चंद्रशेखर शुक्ला ने  कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में पथ विक्रेताओं , हाथ ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले नागरिकों  की समस्याओं के निराकरण के लिए भोपाल में महापंचायत आयोजित की है।  उन्होंने कहा कि हाथ ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के पास स्वयं का हाथ ठेला न होने के कारण मेहनत की राशि किराए के रूप में चुका देने से वह परेशान रहते हैं लेकिन अगर उनका खुद का हाथ ठेला हो तो वह राशि किराए के रूप में खर्च न होकर उनके परिवार के काम आएगी । मुख्य कार्यक्रम के पश्चात स्ट्रीट वेंडर को रू. 10 हजार की राशि प्रधानमंत्री स्व निधि  राशि के चेक  सांकेतिक रूप से वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरिवंद जैन ने किया।
 इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री धर्मेंद्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटेल, पार्षद याकृति जड़िया, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, श्री देवेंद्र  अहिरवार, श्री मनोज चौरसिया सहित सोमेश जड़िया, विशाल खटीक, जिला शहरी विकास अभिकरण अधिकाररी श्री सचिन मसीह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन  शहरी सागर नगर निगम शाखा के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

BMC : सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से होगी दर्ज▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक

BMC :  सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से होगी दर्ज
▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक 



सागर, 29 मई 2023 : 
बीएमसी के सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज होगी साथ ही भोपाल-विदिशा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब बीएमसी में भी जाचों की शुल्क लिया जायेगा। उक्त निर्णय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए। कार्यकारिणी की बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का बजट 3 करोड़ रूपये से अधिक का आय का सालाना पारित किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. वर्मा, डॉ. सुनील पिप्पल, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश चंद जैन, डॉ. रोहित त्रिवेदी. डॉ. रमेश पांडे, डॉ अंजू झा, हेमलता पटेल, श्री आर.एल. वर्मा, श्री हरिशंकर जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


3 करोड़ का बजट पारित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में 2022-23 के बजट का अनुमोदन किया गया, जिसमें 18 करोड़ 22 लाख 86 हजार 344 रू. आय, जिसमें से 14 करोड़ 19 लाख रुपए व्यय हुए। इस प्रकार तीन करोड़ 19 लाख का आयेगा बजट पारित किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में डीएमई को 6 करोड़ रुपए का मांग पत्र का निर्णय लिया गया इसी प्रकार वर्ष 2023-24 का बजट भी अनुमोदित किया गया। सामान्य परिषद की बैठक कराए जाने के संबंध में सहमति प्रदान की गई। कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टाफ नर्स की भर्ती के संबंध में प्रक्रिया का लगातार फॉलोअप किया जाए एवं फायर अलार्म सिस्टम लगाने एवं एनओसी के लिए 598000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर सहित सभी वर्गों के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमैट्रिक मशीन से ली जाएगी, जिससे कि सभी लोग समय पर आ जा सकेंगे। उन्होंने निर्णय लिया गया कि जूनियर डॉक्टर के मेडिकल क्लेम हेतु डीएमई को प्रस्ताव भेजा जावे। साथ ही पूर्व छात्र एवं डॉक्टरों के लिए डीएमई से अनुमोदन कराए।
जांचों को लेकर निर्देश
 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भोपाल एवं विदिशा के मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब एक्स-रे, सोनोग्राफी अल्ट्रासोनोग्राफी, कलर डॉपलर की फीस आयुष्मान कार्ड एवं बीपीएल कार्ड धारियों को छोड़कर समस्त व्यक्तियों से ली जावे ।
   बैठक में डॉ प्रवीण तायडे एवं डॉ सुहासिनी तायडे के त्यागपत्र के संबंध में निर्णय लिया गया कि अब इनकी त्यागपत्र वापस लेने योग्य नहीं है। कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अनुरक्षण एवं अपलेखन की कार्रवाई तत्काल की जावे, जिससे कि 1 माह के अंदर छोटे-छोटे रखरखाव कार्य कराए जा सके। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को सुचारू एवं समय पर संचालित करने की लगातार मानिटरिंग की जाए। बीएमसी की स्मार्ट क्लासों के संबंध में डीएमई से बजट की मांग हेतु पत्र भेजा जावे। बीएमसी परिसर में शी लाउंज का लोकार्पण तत्काल कराएं, जिससे कि महिलाओं के लिए सुविधा हो सकेगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जाए।
कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को मेडिकल कॉलेज में सहभागिता प्रदान करने हेतु कार्यवाही की जावे।
Share:

बंडा विधायक ने महिलाओं के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए

बंडा विधायक ने  महिलाओं के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना  के फार्म भरवाए

 सागर, 29मई ,2023 : जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा,आनंद अहिरवार  पूर्व सांसद एवं बंडा के विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कई गांव पहुंचकर जनता के बीच पहुंचकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए।  उन्होंने कहा कि इस साल के अंत के होने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर महिलाओं को 15 सो रुपए की राशि प्रति माह दी । जाएगी आज भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से हर आदमी परेशान है श्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रीआम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं  जनता का विश्वास अब कांग्रेस और कमलनाथ जी के ऊपर है । बंडा के विधायक श्री तरवर सिंह  लोधी ने कहा कमलनाथ कि 18  महीने की सरकार भारतीय जनता पार्टी की 18 वर्षों की सरकार पर भारी पड़ी थी । आज भाजपा के पास विकास के नाम पर कहने को कुछ भी नहीं है किसान नौजवान बेरोजगार महिलाएं सभी परेशान हैं यहां तक कि छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं । आज उन्होंने  कर्रापुर सहित कई गांव पहुंचकर कमलनाथ जी की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार पचौरी चक्रेश सिंघाई हीरालाल चौधरी ,महेश अहिरवार ,विजेंद्र नगरिया राजेश उपाध्याय प्रकाश लोधी सिद्धार्थ बौद्ध ,भूपेंद्र सिंह सिंगदोनी शुभम तिवारी ,राजेंद्र सिंह, शंकर लाल अहिरवार, टीकाराम दीवान सहित कई लोग उपस्थित थे । 

Share:

पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर: डेयरियों के 49 पशुओं को शहर से बाहर भेजा

 पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर:  डेयरियों के 49 पशुओं को शहर से बाहर भेजा

सागर, 29 मई 2023। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सागर शहर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित होने के बाद पशुओं को पकड़ने एवं डेयरियों को शहर को बाहर करने कार्यवाही लगातार की जा रही है। सोमवार को अरविंद यादव मोतीनगर वार्ड 16 भैस एवं गाय, संतोष यादव पंतनगर पिपरिया 12 भैंसे, बलराम राय सुभाषनगर वार्ड 8 जरसी गाय, लाखा बंजारा झील से 12 भैसें एवं 1 गाय को पकड़कर विभिन्न गौ शालाओं में भेजा गया।

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शहर के 175 पशुपालकों द्वारा अभी तक रतौना डेयरी विस्थापन स्थल पर प्लाट आवंटन हेतु राशि जमा की गई है जिनमें से 165 पशु पालकों को प्लाट आवंटित किये गये है, शेष 10 पशु पालकों को उनकी उपस्थिति में प्लाट आवंटन के नम्बर दिये जायेंगे। नगर निगम द्वारा पशुपालकों की सुविाधा हेतु 4 काउंटर पृथक से बनाये गये है जिनमें पशु पालकों के पंजीयन एवं राशि जमा करायी जा रही है। अभी तक 25 नये आवेदन फार्म पंजीयन हेतु लिये गये है, उन्हें भी राशि जमा करने के उपरांत प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम डेयरी विस्थापन स्थल पर अपने जानवरों को लेकर जाने वाले डेयरी संचालकों का लगातार सहयोग कर रहा है जिन डेयरी संचालकों द्वारा अभी तक पंजीयन फार्म प्राप्त नहीं किये है वे निगम द्वारा बनाये गये कांउटर से पंजीयन फार्म प्राप्त कर राशि जमा कर दें जिससे उन्हें प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जा सकें।
निगमायुक्त ने डेयरी संचालकों से अनुरेाध किया है कि जिन्हें प्लाट आवंटन किये जा चुके है वे शीघ्र ही विस्थापन स्थल रतौना में अपना कार्य प्रारंभ कर दें। नगर निगम द्वारा लगातार डेयरियों को शहर से बाहर करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत् प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गो पर आवारा रूप से घूमने वाले पशुओं को पकड़कर गौ शालाओं में भेजा जा रहा है।




Share:

▪️ 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन भीमकुण्ड धाम में▪️स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में

▪️ 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन भीमकुण्ड धाम में

▪️स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 29 मई ,2023 । बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध भीमकुंड धाम में श्री 1008 भीमेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह  का भव्य आयोजन किया गया। समाजसेवी स्व. श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमति गायत्री देवी श्रीवास्तव एवं बेटे अशोक श्रीवास्तव ओम साईराम  परिवार ने यह आयोजन कराया। इस मौके पर आसपास के जिले से बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। 
श्री भीमेश्वर महादेव प्राणप्रतिष्ठा के तीन दिवसीय  कार्यक्रम में सहस्त्रधारा अभिषेक  27मई  से शुरू हुआ। 29 मई को  पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया गया।  




इस अवसर पर ओम साई राम परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गायत्री देवी, अशोक श्रीवास्तव, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, अरविंद  श्रीवास्तव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

इस अवसर पर यूपी के पूर्व मंत्री बादसाह सिंह, बंडा विधायक तरबर सिंह और रिटायर्ड डीएसपी रक्षपाल सिंह  जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ,सम्भागीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, युवा  उद्योगपति राहुल  साहू,राजा,देवेंद्र तोमर, साहूसहित अन्य अतिथियो का सम्मान किया गया।
Share:

MP : बजरंग दल नेता सहित दो गांजा तस्करी करते गिरफ्तार: रेलवे पुलिस ने पकड़ा21 किलो गांजे के साथ


MP : बजरंग दल नेता सहित दो गांजा तस्करी करते गिरफ्तार: रेलवे पुलिस ने पकड़ा21 किलो गांजे के साथ 


वेंकटेश द्विवेदी,
सतना 29 मई ,2023। सतना जिले के उचेहरा रेलवे स्टेशन में दो आरोपियों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई सतना आरपीएफ और जबलपुर रेल्वे क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बजरंग दल का नेता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


आरपीएफ और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्यवाई 

रविवार की शाम आरपीएफ सतना और रेलवे क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पन्ना जिले के देवेंद्र नगर देवरी गढ़ी में रहने वाले सुंदरम तिवारी और उत्तर प्रदेश चंदौली वैदेही नगर के रहने वाले राज चौरसिया को उचेहरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सारनाथ एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी करते पकड़े गए हैं। उनके पास से आरपीएफ ने 21 किलो गांजा बरामद किया है। बड़ी बात यह है कि कुछ महीने पहले ही बजरंग दल संगठन ने आरोपी सुंदरम तिवारी को पन्ना जिले के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसकी आड़ में वह गांजे की तस्करी कर रहा था। जो अब खासा खाकी की गिरफ्त में है।

छत्तीसगढ़ जा रहे थे गांजा लेकर

रेलवे पुलिस ने बताया कि सारनाथ एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लेकर जा रहे पांच आरोपी यूपी ले जा रहे थे। दो आरोपिओं को उचेहरा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे। आरोपी दो ट्राली बैग और दो पिट्ठू बैग में गांजा रखकर जा रहे थे।

एक आरोपी निकला बजरंग दल का नेता पन्ना जिले जा

पकड़े में आए आरोपी सुंदरम तिवारी पन्ना जिले के देवरी गढ़ी का रहने वाला है, जिसको हाल ही में बजरंग दल के सह संयोजक पद पर नियुक्त किया गया था। हालांकि बजरंग दल ने इस बात से नकार रहा है। वहीं दूसरा अरोपी राज चौरसिया उत्तर प्रदेश वैदेही नगर चंदौली का रहने वाला है। दोनों के पास से कुल 21 किलो 9 सौ ग्राम गाँजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Share:

टैलेंट जलसा" में सागर के बच्चों दिखाया अपने हुनर जलवा▪️करीब 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

"टैलेंट जलसा" में सागर के बच्चों दिखाया अपने हुनर जलवा

▪️करीब 200  प्रतिभागियों ने लिया भाग


सागर,29 मई 2023: को एक तरफ सागर बारिश से सराबोर हो रहा था और दूसरी ओर किड्जी प्रीस्कूल सागर में टैलेंट की बारिश हो रही थी। मौका था पीपल्स पब्लिक स्कूल भोपाल और किड्जी प्रीस्कूल द्वारा आयोजित "टैलेंट जलसा" का। इस कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताएं रखी गई थीं।  दो से चार साल तक की उम्र के बच्चों के लिए होगा 'फैशन फिएस्टा' । इसमें बच्चे राम, सैनिक, पंडित आदि बनकर आए और आत्मविश्वास के साथ साथ फैशन का जलवा बिखेरा। विख्यात फैशन मॉडल मीकल ग्रेस इस प्रतियोगिता की जज रहीं। इसमें यशवर्धन सिंह को प्रथम, लक्षिता राय द्वितीय और मोहम्मद तैफी खान तृतीय स्थान पर रहे। 
दूसरी प्रतियोगिता थी 'लेट्स बूगी' जो 5 से 9 साल के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में बच्चे को तीन मिनट के गाने पर डांस परफॉरमेंस देनी थी। इस प्रतियोगिता को  कोरिओग्राफर जोड़ी राम-लीला नामदेव ने जज किया। इसमें धानी शेहोते प्रथम स्थान पर, आराध्य पटेल द्वितीय स्थान पर और हितांशु पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 


तीसरी प्रतियोगिता 10 से 14 साल तक बच्चों के टैलेंट हंट प्रतियोगिता रखी गई थी। 'पीपल्स गॉट टैलेंट' नाम की इस प्रतियोगिता में गाना, ड्रम प्ले, गिटार, कैसियो प्ले के अलावा स्पीच, रैप और डांस जैसा टैलेंट देखने को मिला। इतनी असीम प्रतिभा देखने लायक थी। इस कार्यक्रम के जज थे यूट्यूबर रोहिताश यादव। इसमें राजनंदिनी प्रथम, मुकुल डूबे द्वितीय और भावेश पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 


सभी प्रतियोगिताओं में विनर्स को क्रमशः 3000, 2000 और एक हजार की पुरस्कार राशि और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व गुडी बैग्स प्रदान किए गए। सभी जजेस को पीपल्स पब्लिक स्कूल के अधिकारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। 
कार्यक्रम में सागर के कई बड़ी हस्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं जिनमे अनु शैलेंद्र जैन, डॉ अंकित जैन, कविता लारिया और मनीष श्रीवास्तव शामिल थे।
Share:

Archive