टैलेंट जलसा" में सागर के बच्चों दिखाया अपने हुनर जलवा▪️करीब 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

"टैलेंट जलसा" में सागर के बच्चों दिखाया अपने हुनर जलवा

▪️करीब 200  प्रतिभागियों ने लिया भाग


सागर,29 मई 2023: को एक तरफ सागर बारिश से सराबोर हो रहा था और दूसरी ओर किड्जी प्रीस्कूल सागर में टैलेंट की बारिश हो रही थी। मौका था पीपल्स पब्लिक स्कूल भोपाल और किड्जी प्रीस्कूल द्वारा आयोजित "टैलेंट जलसा" का। इस कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताएं रखी गई थीं।  दो से चार साल तक की उम्र के बच्चों के लिए होगा 'फैशन फिएस्टा' । इसमें बच्चे राम, सैनिक, पंडित आदि बनकर आए और आत्मविश्वास के साथ साथ फैशन का जलवा बिखेरा। विख्यात फैशन मॉडल मीकल ग्रेस इस प्रतियोगिता की जज रहीं। इसमें यशवर्धन सिंह को प्रथम, लक्षिता राय द्वितीय और मोहम्मद तैफी खान तृतीय स्थान पर रहे। 
दूसरी प्रतियोगिता थी 'लेट्स बूगी' जो 5 से 9 साल के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में बच्चे को तीन मिनट के गाने पर डांस परफॉरमेंस देनी थी। इस प्रतियोगिता को  कोरिओग्राफर जोड़ी राम-लीला नामदेव ने जज किया। इसमें धानी शेहोते प्रथम स्थान पर, आराध्य पटेल द्वितीय स्थान पर और हितांशु पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 


तीसरी प्रतियोगिता 10 से 14 साल तक बच्चों के टैलेंट हंट प्रतियोगिता रखी गई थी। 'पीपल्स गॉट टैलेंट' नाम की इस प्रतियोगिता में गाना, ड्रम प्ले, गिटार, कैसियो प्ले के अलावा स्पीच, रैप और डांस जैसा टैलेंट देखने को मिला। इतनी असीम प्रतिभा देखने लायक थी। इस कार्यक्रम के जज थे यूट्यूबर रोहिताश यादव। इसमें राजनंदिनी प्रथम, मुकुल डूबे द्वितीय और भावेश पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 


सभी प्रतियोगिताओं में विनर्स को क्रमशः 3000, 2000 और एक हजार की पुरस्कार राशि और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व गुडी बैग्स प्रदान किए गए। सभी जजेस को पीपल्स पब्लिक स्कूल के अधिकारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। 
कार्यक्रम में सागर के कई बड़ी हस्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं जिनमे अनु शैलेंद्र जैन, डॉ अंकित जैन, कविता लारिया और मनीष श्रीवास्तव शामिल थे।
Share:

Sagar: फोर लाइन पर दो डंपर आपस में टकराए, दो घायल

Sagar:  फोर लाइन पर दो डंपर आपस में टकराए,  दो घायल 

सागर,29 मई 2023  : सागर जिले  के  देवरी में फोर लाईन पर  सागर तरफ से आ रहे   दो डंपर आपस में टकरा गए ।  एक डंपर ने पीछे से दूसरे डंपर को टक्कर मार दी । जिसमें दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए ।  इसकी सूचना राज्य स्तरीय डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से सागर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा थाना देवरी की एफआर व्ही 12 को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद करने हेतु आदेशित किया गया। 

दो हुए घायल
 
जिस पर एफआर v12 में उपस्थित स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल   दोनों व्यक्तियों  प्रेम पिता  लखन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कुसुम विहार कॉलोनी देवरी और  कौशल पिता परसोत्तम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी को देवरी सीएससी हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवाया गया । दोनो घायल खतरे से बाहर है देवरी अस्पताल में उनका इलाज जारी है । इसमें एफआर व्ही स्टॉप आरक्षक 1153 कुलवंत
पायलट आदर्श मिश्रा एफआर व्ही 12 थाना देवरी का कार्य सराहनीय रहा। 
Share:

पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी स्मृति अ.भा. कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन

पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी स्मृति अ.भा. कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन 

सागर,28 मई,2023 । ख्यात साहित्यकार, कवि, स्वतंत्रता सेनानी,नाटककार, पत्रकार और सागर के विधायक व सांसद जैसे प्रतिष्ठित व महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करने वाले लोकप्रिय समाजसेवी स्व.पं.ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी की स्मृति में शनिवार को पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन सागर द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,मुशायरा एवं सम्मान समारोह का अभिनव और कर आयोजन पुलिस चौकी के निकट कटरा बाजार में किया गया। इस अवसर पर आयोजक संस्था जे.जे.फाउंडेशन के सचिव,स्व.ज्योतिषी के पौत्र साहित्यकार आशीष ज्योतिषी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि  उन्होंने सागर की महान विभूति डॉ.हरीसिंह गौर का स्मरण करते हुए महाकवि पद्माकर, शिव कुमार श्रीवास्तव और ज्योतिषी जी की साहित्यिक सृजनशीलता का उल्लेख किया। उन्होंने स्व.ज्योतिषी के पं.जवाहर लाल नेहरू से आत्मीय संबंधों को रेखांकित करते हुए उन्हें साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रणेता युग पुरुष के रूप में स्मृत किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद आनंद ने कहा कि  सौहार्द और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक थे दादा ज्योतिषी जी । शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भी अपने विचार रखते हुए स्व.ज्योतिषी के साहित्य मै सामाजिक समरसता को स्मृत किया। उनके कद का राजनेता सागर मे दूसरा नहीं हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं स्व.ज्योतिषी जी‌ तथा पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्रों पर मंचासीन अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। वरिष्ठ कवि पूरन सिंह राजपूत ने मधुर सरस्वती वंदना की। स्वर संगम समिति के अध्यक्ष हरिसिंह ठाकुर ने स्व. ज्योतिषी के जीवन परिचय का वाचन किया। मशहूर आकाशवाणी उद्घोषिका साहिबा नासिर ने कुशल और प्रशंसनीय संचालन किया और कार्यक्रम के संयोजक चर्चित युवा शायर आदर्श दुबे ने आभार व्यक्त किया।
दो चरणों में संपन्न हुए इस गरिमामय कार्यक्रम की महत्वपूर्ण विशेषता रही कि नगर के इतिहास में सर्वथा पहली बार समस्त साहित्यकारों का जो कि कहानी, कविता, शायरी और लेखन कार्य से जुड़े हैं एक मंच से सार्वजनिक अभिनंदन और सम्मान पुष्पहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया जिसे उपस्थित श्रोता वर्ग ने करतल ध्वनि से सराहा। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय भूमिका निभाने वालों में 
हरगोविंद विश्व व डॉ गजाधर सागर को सामाजिक समरसता के ईद दिवाली कार्यक्रम के लिए, नगर की प्रतिष्ठित और बहुचर्चित संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र को साहित्य के क्षेत्र में चेतना जागृत करने के लिए साहित्य सेवी सम्मान, नगर में विभिन्न धर्मों के समारोहों में अपने रचनात्मक  योगदान से सर्व धर्म समभाव की भावना विकसित करने वाले उत्सव समिति के अध्यक्ष उमेश सराफ एवं सभी सदस्य और इसी तरह से अपनी संस्था रंग के साथी ग्रुप के माध्यम से श्री गणेश जी और श्रीराम जी के चित्रों का चित्रण कर अनेक स्थानों पर उनकी प्रदर्शनी लगाकर भाईचारे का संदेश देने वाले चित्रकार असरार अहमद का विशेष सम्मान इस समारोह में किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सागर के कविता और शायरी के शौकीन श्रोताओं और नागरिकों के लिए अरसे बाद आयोजित हुए बहुप्रतीक्षित अ.भा.कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम में देश के जाने-माने कवि और‌ शाइर जिनमें नीम अख्तर खादमी बुरहानपुर,विजय तिवारी भोपाल, हामिद भुसावली भुसावल, मन्नान फरोज मुंबई,अनवर कमाल मधुबनी बिहार, मोहतरमा आरिफ़ा शबनम आगरा, सिद्धार्थ शांडिल्य मुंबई,निकहत अमरोहवी अमरोहा,सुंदर मालेगांवी महाराष्ट्र, इमरान राशिद मालेगांव ने शिरकत कर अपने शानदार कलाम से पूरे समारोह स्थल में जादू बिखेर दिया। आगरा से पधारी शायरा आरिफ़ा शबनम द्वारा की गई सरस्वती वंदना की बेहद प्रभावशाली प्रस्तुति से मुशायरे का आगाज़ हुआ। मंचासीन कवि -शायरों का स्वागत आशीष ज्योतिषी ने पुष्पहार पहनाकर किया। इस मौके पर‌‌ श्यामलम् संस्था के सचिव कपिल बैसाखिया और‌ सह-सचिव संतोष पाठक ने श्यामलम् द्वारा प्रकाशित सागर के ख्यात और प्रिय शायर स्व.यार मोहम्मद यार की ग़ज़लों के संग्रह "याराॅ॑" मंचासीन कलमकारों को भेंट कर यार साहब की यादें ताजा कर दीं। संयोजक आदर्श दुबे ने कलमकारों का परिचय दिया। सम्मेलन का शानदार संचालन ‌मुंबई के लोकप्रिय शायर मन्नान फरोज ने किया।
कार्यक्रम में नईम अख्तर खादमी ने "वो मेरे पास आना चाहता है 
मगर कोई बहाना चाहता है",हामिद भुसावली ने  "दर्द मेरा तू नहीं समझा तो फिर समझेगा कौन मेरे हक़ में तू नहीं बोला तो फिर बोलेगा कौन", विजय तिवारी ने "इब्तिदा है लाज़मी है लड़खड़ा जाना मुझे आते आते आएंगे आदाबे मैखाना मुझे", आरिफ़ा शबनम ने "नींद आती नहीं रात भर हाय मुझको ये क्या हो गया उनसे नज़दीकियां क्या बढ़ीं ये ज़माना खफा हो गया"
निकहत अमरोहवी ने "दोस्तों में भी दुश्मन छुपे हैं दोस्ती का भरोसा नहीं है हाले दिल अपना किसको सुनाएँ अब किसी का भरोसा नहीं है", सुन्दर मालेगांवी ने "है लड़की पुलिस की मगर क्या बताएं उसे किस तमन्ना से हम देखते हैं ",सिद्धार्थ शांडिल्य ने देख चाहत से यूँ न देखने वाले मुझको ये करम तेरा कहीं मार न डाले मुझको",इमरान राशीद ने "मैं हूँ जुगनू वो है सूरज उसको खुद पर नाज़ है रात होने दीजिये खुद फैसला हो जाएगा", मन्नान फ़राज़ ने "वो जिसके हाथ में दुनिया का तनाबाना है उसे पता है कहा पर किसे बिठाना है",अनवर कमाल  ने "सिमटती चांदनी है या सरापा है नमी दानम,नमी दानम मेरा महबूब क्या क्या है नमी दानम" और‌ आदर्श दुबे ने बाद मुद्दत के खत लिखे वो मुझे 
और कबूतर को मार दे कोई" देर रात तक चले प्रोग्राम में बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्य प्रेमी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में    पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,प्पुर्व् विधायक सुनील जैन डॉ अंकलेश्वर दुबे डा संतोष सहगोरा,सेवादल अध्यक्ष सिंटू  कटारे,युवक कांग्ग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,पवन केशरवानी, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, शुकदेव प्रसाद तिवारी, , राजकुमार तिवारी, शिव रतन यादव,  डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया, विजय साहू ,अशोक मिजाज, वृंदावन राय सरल,राजेश शास्त्री, सुनील भदौरिया, रमाकांत शास्त्री, वसीम खान,डा अनी जैन, डॉ राजेश दुबे, डॉ अनिल जैन, हरी शुक्ला, डॉ आशीष द्विवेदी, अंबिका यादव,अकवर राईन, ममता भूरिया, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share:

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 03 जून को सागर में:शहर जिला कांग्रेस कमेटी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 03 जून को सागर में:शहर जिला कांग्रेस कमेटी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे 


सागर: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव शुक्रवार 03 जून को सुबह 11 बजे लक्ष्मी नारायण वाटिका में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा तथा कांग्रेसजनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए शुक्रवार 2 जून को रात्रि में सागर पहुंच रहे हैं। वे शनिवार 3 जून को सुबह 11 बजे से राहतगढ़ बस स्टैंड के नजदीक स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में सागर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटियों, मोर्चा संगठनों, सभी विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से 1- 2- 1 चर्चा भी करेंगे। श्री अरुण यादव इसी जगह सभी कांग्रेसजनों के साथ सहभोज में शामिल होंगे तथा दोपहर 2:30 बजे नरयावली विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे। 
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्री अरुण यादव  को यहां का प्रभार सौंपा जाना तथा उनका सागर आगमन सभी कांग्रेसजनों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने श्री अरुण यादव के भव्य और गरिमा में स्वागत के साथ कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की सभी से की है। बैठक का संचालन सिंटू कटारे तथा आभार प्रदर्शन योगराज कोरी ने किया।
               मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि अरुण यादव जी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री जेपी अग्रवाल ने  बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का परचम फहराने की जिम्मेदारी दी है। 
        ये रहे मोजूद       
 इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली अवधेश तोमर गोपाल तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र रोहन नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव प्रदीप पांडे समीर खान अकरम खान राकेश राय नीलोफर चमन अंसारी दीनदयाल तिवारी जमना प्रसाद सोनी देवराज तिवारी सागर साहू लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल बंटी कोरी रंजीता राणा रूपनारायण तोता यादव साजिद राईन अकबर राईन रसीद राईन हनी खान राहुल रजक प्रीतम यादव अर्चना कनौजिया संजय राय सुदीप पटेरिया नितिन पचोरी आदर्श दुबे लल्ला यादव अंकुर यादव सूरज रैकवार मुमताज खान  मुकेश प्रजापति गोपाल प्रजापति समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
               
                           
Share:

हम सरकार से संघर्ष नहीं चाहते किंतु शोषण बर्दाश्त नहीं होगा : अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा▪️ मोर्चा का संभागीय सम्मेलन संपन्न

हम  सरकार से संघर्ष नहीं चाहते किंतु शोषण बर्दाश्त नहीं होगा : अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा

▪️ मोर्चा का संभागीय सम्मेलन संपन्न

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 मई,2023 :  हम सरकार से किसी  प्रकार का संघर्ष नहीं चाहते परंतु शोषण बर्दाश्त नहीं होगा उक्त विचार अध्यापक शिक्षक संवर्ग संयुक्त मोर्चा के संभागीय सम्मेलन में प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश दुबे ने व्यक्त किए।


 इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा की में समस्त संघों की प्रांत अध्यक्ष श्री  मनोहर दुबे श्री राकेश दुबे श्री भरत पटेल श्री जगदीश यादव श्री राकेश नायक सहित संभाग से आए सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक साथी मौजूद थे।
हम सरकार से किसी प्रकार का संघर्ष नहीं चाहते किंतु अध्यापक शिक्षक संवर्ग आप शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।
 उक्त विचार अध्यापक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा की संभागीय संगोष्ठी में शासकीय अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश दुबे ने व्यक्त किए ।

श्री राकेश दुबे ने कहा कि सरकार लगातार अध्यापक शिक्षक संवर्ग का शोषण कर रही है हम किसी भी प्रकार का सरकार से संघर्ष नहीं चाहती किंतु हमारे साथ शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे 
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में अनुकंपा नियुक्ति के लिए हमारी बहने भटक रही हैं किंतु उनको पात्रता परीक्षा एवं b.Ed d.Ed की परीक्षा पास होना अनिवार्य बताकर लंबित किया जा रहा है।


 श्री दुबे ने कहा कि हमारी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही मिलनी चाहिए क्योंकि कभी भी किसी के भी दो वल्दियत नहीं होती सभी की एक ही वल्दियत से जाना जाता है किंतु इस सरकार के द्वारा अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के साथियों की एक नहीं अनेक वल्दियत बना दी गई है जिससे कि आज हमारा शिक्षक दर-दर भटकने के लिए मजबूर है उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अधिकारियों के माया जाल में फस कर कार्य कर रहे हैं जिससे कि उनको हमारी चिंता ही नहीं है उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विशेषकर 20 अगस्त से भोपाल में आंदोलन का शंखनाद होगा और इसके बाद भी यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 5 सितंबर से सामूहिक अवकाश लेकर शालाओं में तालाबंदी की जाएगी 


आजाद अध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री भरत पटेल ने कहा कि सरकार की शोषण के खिलाफ अब हम अपना साथ करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आप सरकार के लिए हम चरणबद्ध रूप से चेताने का काम कर रहे हैं उसके बाद भी यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम भोपाल में आंदोलन करके सरकार को अपनी शक्ति बताने का कार्य करेंगे ।
श्री पटेल ने कहा कि आज शिक्षक अनेक समस्याओं से ग्रसित है किंतु शासन आपने माया जाल में फंसा हुआ है उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है और वही सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं नेताओं को बनाने का कार्य करता है।


 शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री मनोहर दुबे ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में भारी असमंजस की स्थिति चल रही है जिससे ना केवल हमारे शिक्षक संवर्ग बल्कि सभी कर्मचारी परेशानी का सामना कर रही हैं।

 उन्होंने कहा कि हम सभी सरकार से मिलकर आप सभी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिलाने के लिए चर्चा कर रहे हैं उसके उपरांत भी यदि हम सभी की यह मांग पूरी नहीं होती है तो 11 जून को पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा उसके पश्चात 20 अगस्त से भोपाल में आंदोलन प्रारंभ होगा।
राज्य शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा कि अब हम सभी पांच संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी शिक्षक एक साथ हैं अब हमारी सभी मांगें शासन को माननी ही होगी और यदि नहीं सरकार द्वारा हमारी मांगें मानी जाती है तू सरकार को हम 20 अगस्त के बाद मांगे पूरी करने के लिए विवश कर देंगे।

 राज्य शिक्षक कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश  नायक ने कहा कि आप सरकार को हमारी मांगे पर गंभीरता से विचार करना ही होगा क्योंकि अब हम सब एक हैं और एक रहेंगे ।उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की भोपाल के अधिकारियों के साथ लगातार मांगों के संबंध में चर्चा की जा रही है ।


ये रहे मोजूद
संभागीय सम्मेलन में श्री आरिफ अंजुम  दमोह श्री राम मिलन मिश्रा श्री धर्मेंद्र दुबे जिला अध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता श्री राकेश राजपूत श्री मुकेश नेमा श्री बलवंत यादव श्री शैलेंद्र गंभीरिया श्री डीसी राय श्री राकेश सैंडल श्री सुरेंद्र पाराशर श्री राजकुमार कपूर श्रीमती शांति ताम्रकार  श्रीमती कृष्णा साहू श्रीमती नीति अवस्थी श्रीमती ममता वर्मा श्रीमती संध्या साहू श्रीमती हेमलता पचोरिया श्री संजय श्रीवास्तव सतीश खरे टीकमगढ़ राजकुमार शर्मा छतरपुर अजेंद्र राजपूत विजय सिंह   श्री अरुण दुबे श्री अनिल चौबे श्री महेश राय श्री अर्जुन पटेल श्री कृष्ण दीक्षित श्री दिनेश राय महेश राय श्री शैलेंद्र जैन सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक मौजूद थे।मंच संचालन श्री राम मिलन मिश्रा एवं श्री मुकेश नेमा द्वारा किया गया आभार श्री हरिशंकर डिमोले द्वारा माना गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : देखे : वीडियो: सांडो की लड़ाई, बाजार में मची अफरा तफरी, कई बाइक क्षतिग्रस्त,जान बचाकर भागे लोग▪️सागर शहर को घोषित किया है पशु विचरण मुक्त शहर

SAGAR : देखे : वीडियो: सांडो की लड़ाई, बाजार में मची अफरा तफरी, कई बाइक क्षतिग्रस्त,जान बचाकर भागे लोग

▪️सागर शहर को घोषित किया है  पशु विचरण मुक्त शहर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28मई ,2023 । सागर नगर निगम ने शहर को पशु विचरण मुक्त शहर घोषित किया है। डेयरी विस्थापन को लेकर रोजाना सड़क पर आवारा पशुओं को प्रशासन उठाकर ले जा रहा है। इसके बावजूद आवारा पशु सड़को पर घूमते नजर आते है। आए दिन इनकी लड़ाईयां होती है और लोग परेशान नजर आते है। वाहन भी क्षतिग्रस्त होते है। 


      ▪️ देखे : दो वायरल वीडियो


आज सागर शहर के सबसे भीड़भाड़ भरे इलाके इतवारा बाजार में दो सांड आपस में लड़ पड़े।  इसी बीच दो गाए भी आ गई  करीब आधा घंटे इनका तमाशा चलता रहा। पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। कई लोग लाठियो से इनको भगाते नजर आए। इस दौरान दो तीन दुपहिया वाहन भी गिर पड़े। कई दुकानदार अपना सामान  समेटते नजर आए। 


          वीडियो:2



लोग आपने वाहन छोड़कर भागे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस बाजार में आए दिन आवारा पशुओं के उपद्रव होते रहते है। पिछले दिनों एक महिला इनके मारने से घायल हुए थी। जिसका इलाज भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में चल रहा है। इसके वीडियो भी सामने आए है। जो वायरल हो रहे है। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: आन-बान-शान से हुआ सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

Sagar: आन-बान-शान से हुआ सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

सागर,28 मई.2023 ।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग अलग स्थान पर ध्वजवंदन कार्यक्रम करता आ रहा है, इसी श्रृंखला में मई माह के इस अंतिम रविवार को इतवारी वार्ड, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय पार्षद बाबूसिंह यादव(बब्बू) के करकमलों द्वारा किया गया। स्थानीय वार्डवासियों खासकर बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दी।


कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूसिंह यादव ने कहा कि सेवादल का यह कार्यक्रम जनमानस में देशप्रेम की भावना जागृत करना है और नई पीढ़ी को पता चलना चाहिये कि देश को यह आजादी कितने संघर्ष के बाद मिली है।
नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना महिला सम्मान योजना का उल्लेख करते हुये बताया कि महिलाओं को सुदृढ़ और आत्मनिर्भर करने के लिये यह योजना बहुत जरूरी है जिससे महिलाओं को प्रतिवर्ष 18000₹ और रसोई गैस 500₹ में मिलेगी।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि मंहगाई से समाज के सभी वर्ग त्रस्त है पर सत्ताधारी अभिमान से ग्रसित है जो मुद्दे से भटकाकर धर्म जाति में उलझायें है।

पूर्व पार्षद श्रीमति किरण मिश्रा ने इस बार हम सब महिलाएं की इस चुनाव में निर्णायक होगी और इस सरकार को हटा कर ही चैन लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,महेश जाटव,राकेश राय,राहुल चौबे,पकंज सिंघई,सागर साहू,समीर खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हैला,प्रीतम यादव,श्रीदास रैकवार,राजेश पारासर,हरिश्चंद्र सोनवार,अंकुर यादव,पप्पू मिश्रा,जगदीश दुबे,रूपेश जडिया,अरविंद सेंगर,अमन चौहान,रजित सोनी,इमरान खान,अंकित घोषी,संदीप साहू,लीला यादव,लल्लू दाऊ, पुष्पेन्द्र जैन,दिग्विजय सिंह राजपूत,आदित्य सेन,शोएब कुरैशी,आशीष राय,अभि सेन,रूपेश साहू के साथ वार्डवासी महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।


Share:

Sagar : मां महलवार मंदिर परिसर में आडिटोरियम हेतु 1 करोड़ की मंजूरी दी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

मां महलवार मंदिर परिसर में आडिटोरियम हेतु 1 करोड़ की मंजूरी दी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 

▪️चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह




सागर। पंतनगर वार्ड स्थित मां महलवार देवी मंदिर प्रांगण में आडिटोरियम निर्माण के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगले वर्ष का यह आयोजन इसी जगह नवनिर्मित आडिटोरियम से संपन्न होगा।

    स्वागत किया मंत्री का बाजे गाजे से

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपके इस कार्यक्रम का पंडाल आंधी तूफान में गिर गया लेकिन ईश्वर की बड़ी कृपा है कि कोई हानि नहीं हुई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मां महलवार देवी सिद्ध स्थान है और यहां लगातार बड़े सामाजिक आयोजन होते रहते हैं। इसलिए यहां पंडाल और डोम की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए 1 करोड़ की लागत से आडिटोरियम निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे यहां पूर्व में भी भवन, हाल निर्माण के लिए राशि आवंटित करते रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चौरसिया समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और भाजपा सरकार भी चौरसिया समाज के कल्याण के लिए लगातार काम करती रही है।




कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी, नेवी जैन, नवीन भट्ट, अर्पित पांडे, रिशांक तिवारी, अखिल भारतीय चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की चौरसिया, श्रीराम पहलवान अध्यक्ष चौरसिया समाज सागर, बसंत हरिओम बाबा, महलवार समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार बबलू पहलवान, विजय चौरसिया, पार्षद आयुषी अमन चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, इंजीनियर हरगोविंद चौरसिया, इंजीनियर रमेश चौरसिया, डॉ आशीष चौरसिया, खेमचंद चौरसिया, पुरषोत्तम चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, लोकेश चौरसिया, सीताराम


पचकोडी, सुशील चौरसिया, संजय सहारा, राम सेवक मोदी, राम दास मोदी, अरविंद चौरसिया, भरत चौरसिया, नंदकिशोर चौरसिया, राहुल चौरसिया, जीवेश चौरसिया, संजय चौरसिया, सोमेश चौरसिया, पृहलाद चौरसिया, श्रीमती संध्या चौरसिया, रानी चौरसिया, सरिता चौरसिया, मंजू मुरारी चौरसिया आशा चौरसिया, फूलचंद चौरसिया, घनश्याम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में समाज के युवक युवतियों व अनेक गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive