लाडली बहना योजना : सवा करोड़ महिलाओ ने जताया सरकार पर भरोसा: लता वानखेड़े, प्रदेश मंत्री भाजपा

लाडली बहना योजना : सवा करोड़ महिलाओ ने जताया सरकार पर भरोसा: लता वानखेड़े, प्रदेश मंत्री भाजपा

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 मई,2023 । महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण के लक्ष्य को लेकर मान.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व राज्य सरकार कार्य कर रही हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण "लाडली बहना योजना" हैं योजना में संपूर्ण मध्यप्रदेश में पंजीकृत 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहिनों में से सभी पात्र बहनों के बैंक खातों आगमी 10 जून से प्रति माह 1000 रु.भेजे जायेंगे यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही ।


लाडली सेनाए बनेंगी
साथ ही श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा की लाड़ली बहना योजना मेरी बहनों के जीवन में बदलाव का नया अध्याय लिखेगी इस योजना से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार आएगा, साथ ही महिलाओं में बचत की प्रवृत्ति बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करेगी और उनके सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी योजना में इतनी बड़ी संख्या में बहनों का पंजीकरण हमारी नीतियों और हमारी नीयत के प्रति प्रदेश की माताओं-बहनों के अटूट विश्वास का प्रतीक है । सभी ग्रामों में लाड़ली बहना सेनाएँ बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य शामिल किए जाएंगे ।।


साथ ही श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा की सदैव ही भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं जिसके कारण आज बड़ी संख्या में संपत्तियाँ महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हो रही हैं।
वर्ष 2023-24 के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए रिकॉर्ड 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।वही स्व-सहायता समूहों की सदस्य संख्या को 46 लाख से बढ़ाकर 65 लाख तक ले जाने और हर समूह की आमदनी न्यूनतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


कांग्रेस कर रही है भ्रमित

वही दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार में 
महिलाओं की जिन्दगी कष्ट का पर्याय थी कांग्रेस सरकार में महिलाएं असहाय थी बेटियां बोझ थीं,लिंगानुपात बदतर था महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे कार्रवाई के अभाव में अपराधियों के हौसले बुलंद थे जिस कारण महिलाएं घर से नहीं निकलती थीं, चुनाव नहीं लड़ती थीं और तो और सुवधाओं के आभाव में प्रसव के समय अधिकांश महिलाएं काल के गाल में समा जाती थीं बेटियों का विवाह गरीबों के लिए बोझ बन गया था न रोजगार के अवसर थे न निर्णय लेने की ताकत  वही बाल-विवाह की दर 57 प्रतिशत से अधिक थी। परंतु भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए  महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सशक्तिकरण किया ।  कांग्रेस ने केवल मध्य प्रदेश ही नहीं समूचे भारत वर्ष की महिलाओं को   झूठ बोलकर छला हैं एवं उन्हें अपमानित किया मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 2018 चुनाव से पहले कहा था कि प्रति सिलेंडर ₹100 कम किया जाएगा चुनावी वादे के अनुसार कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में 500 रू. का सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाया गया छत्तीसगढ़ में घरेलू सिलेंडर का मूल्य 1174 रू. राजस्थान में घरेलू सिलेंडर का मूल्य 1140 रू हैं।  इस बार फिर से आप बहनों का आधार कार्ड लेकर कांग्रेस आपके बैंक खाते और सिम कार्ड लेकर आपको Cyber Fraud की ओर धकेल रही है । कांग्रेस के झूठ में न फंसे और अपना कोई भी गोपनीय दस्तावेज और खास तौर पर आधार कार्ड षड्यंत्र कारी कांग्रेस के नेताओं के हाथ में ना दें।
ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता का संचालन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी ने एवं आभार जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।  भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव,महामंत्री तृप्ति सिंह लोधी,नेहा जैन,पार्षद मेघा दुबे, जय श्री रैकवार, नीतू शर्मा उपस्थित रहीं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

PANNA: भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो सगे चाचाओ की हत्या की ,दादी घायल▪️जन्मदिन की पार्टी मना रहा था चाचा का परिवार

PANNA: भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर  दो सगे चाचाओ की हत्या की ,दादी घायल

▪️जन्मदिन की पार्टी मना रहा था चाचा का परिवार

तीनबत्ती न्यूज
Criime News 
पन्ना, 28मई ,2023 :  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के  देवेंद्र नगर में एक सिरफिरे  ने अंधाधुंध फायरिंग कर अपने दो सगे चाचाओं की हत्या कर दी । इसमें बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है। चाचा अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी परिवार के लोगो के साथ मना रहा था उसी वक्त भतीजे ने गोलियां चला दी। बताया जाता है कि पार्टी के दौरान  बड़े भाई से कुछ विवाद हुआ था।  बड़ा भाई बेटे के साथ आया। उसने देसी कट्टा से फायरिंग कर दी। सात राउंड की फायरिंग में 5 गोली दोनों भाई और मां को लगी ।


बच्चे का जन्मदिन मनाने गांव आया था मृतक

मामला पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के गोल्ही मुड़िया गांव का है। चरण सिंह, महेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह तीन भाई हैं। तीनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजन  देवेंद्र सिंह के मुताबिक  बीती रात देवेंद्रनगर में रहने वाले नरेंद्र सिंह सेल्समैन 37 वर्ष अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने गांव आए हुए थे। जन्मदिन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया और नरेंद्र सिंह अपने भाई देवेंद्र सिंह 40 वर्ष के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी भतीजे के द्वारा मौके पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी


 गई। इस फायरिंग में नरेंद्र सिंह, बबलू सिंह और एक वृद्धा को गोलियां लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद दूसरे व्यक्ति को डाक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया हैं। वहीं घायल का इलाज चल रहा है।  

पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोके मिले हैं। पुलिस ने आज  रविवार सुबह पन्ना जिला अस्पताल से दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया।पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की।


एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी के दौरान तीन भाइयों के बीच कहासुनी हुई थी। सबसे बड़े भाई चरण सिंह व उसके बेटे शुभम सिंह ने गोली चलाई, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 मई से 4 जून 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह :  29 मई से 4 जून 2023 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय

 
जय श्री राम
हनुमान चालीसा की चौपाई है:-

राम दुआरे तुम रखवारे | होत न आज्ञा बिनु पैसारे ||
इस चौपाई का भावार्थ है कि संसार में मनुष्य के बहुत सारी कामनाएं होती हैं परंतु अंतिम कामना होती है मोक्ष की ।  हनुमान जी राम जी के दरबार में बैठे हुए हैं  ।  विभिन्न प्रकार की कामनाओं को लेकर आने वाले पहले हनुमान जी के पास जाते हैं । उसके बाद आगे श्री रामचंद्र जी के पास जाते हैं । हनुमान जी लोगों की   मोक्ष को छोड़कर सभी तरह की कामनाओं की पूर्ति  कर देते हैं  ।  परंतु मोक्ष प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को श्री राम चंद्र जी के पास जाना पड़ता है । श्री रामचंद्र जी के पास जाने के लिए श्री हनुमान जी के पास से होकर जाना पड़ता है । इसीलिए कहा गया है हनुमान जी की आज्ञा के बगैर कोई भी रामचंद्र जी के पास नहीं जा सकता है ।

इस चौपाई को बार बार पाठ करने  से होने वाला लाभ:-
ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का बार बार पाठ करना चाहिए ।
आप सभी को पंडित अनिल कुमार पाण्डेय का नमस्कार । अब मैं आपको 29 मई से 4 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा।


इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा ।उसके उपरांत  31 मई को 4:16  सायंकाल से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।  2 जून को 11:27 रात से  वह वृश्चिक राशि में गोचर करने लगेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य वृष राशि में , मंगल कर्क राशि में , राहु,बुध और गुरु मेष राशि में ,और शनि कुंभ राशि में  गोचर करेंगे। 
आइए  अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह ठीक रह सकता है । लग्न में राहु के होने के कारण सफलताओं में कुछ कमी आ सकती है । भाग्य भी कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । सुख में कमी आएगी । माताजी का स्वास्थ्य खराब होगा ।पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन के आने की मात्रा थोड़ी कम रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम हैं  ।  आपके जीवन साथी को इस दिन कुछ सफलता मिल सकती है ।  1 और 2 जून को आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
वृष राशि का सूर्य इस सप्ताह आपके लग्न में निवास कर रहा है । इस कारण यह  सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा।  इस सप्ताह आपके खर्च की मात्रा में बढ़ोतरी होगी ।कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । भाई बहनों के साथ तकरार संभव है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  इस सप्ताह 1 और 2 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  3 और 4 जून को आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है ।गलत रास्ते से धन आने का पूरा योग है ।
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में केंद्र में एक भी ग्रह नहीं है ।  29 ,30 और 31 मई को धन आने का योग है । बच्चों से आपको मामूली सहायता प्राप्त होगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  3 और 4 जून को आप शत्रुओं को आसानी से पराजित कर पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह  का शुभ दिन बुधवार है । 

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके लिए अच्छे संदेश लेकर आने वाला है । आपके स्वास्थ्य मैं थोड़ी खराबी आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  1 और 2 जून को आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं ।  शत्रुओं को पराजित करने के लिए 3 और 4 जून उत्तम है । राज्य से आपको इस सप्ताह काफी लाभ मिलने की उम्मीद है ।  व्यापार अच्छा चलेगा । धन आएगा परंतु  मात्रा कम रहेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।    सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
आप इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में सफलता पा सकते हैं ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा ।  कार्यालय में आपको कोई परेशानी हो सकती है ।  भाइयों से आपको परेशानी हो सकती है ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आ भी सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जून को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि
आपका और आपके जीवन साथी का  स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । थोड़ा बहुत धन आने की संभावना है । भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। भाग्य से कम मदद मिलेगी ।  शत्रुओं की वृद्धि होगी परंतु कुछ शत्रु समाप्त भी होंगे ।   इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख उत्तम है ।   इन तारीखों में धन आने की भी संभावना है ।   3 और 4 जून को आपको कोई भी कार्य क्रोध में आकर नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
वर्तमान में तुला  लग्न में  केतु विराजमान हैं  ।  जिसके कारण  आपको कई तकलीफों से मुक्ति मिल सकती है ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती हैं  । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  इस वर्ष तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए विवाह के उत्तम योग बन रहे हैं ।  प्रेम संबंध भी बन सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम और लाभकारी है 3 और 4 जून को आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं।  29 ,30 और 31 को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रह सकता है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा  । इस सप्ताह भाग्य आपका कम साथ  देगा  ।  कई दुश्मन आप को एक साथ परेशान करने का प्रयास करेंगे  ।  नए दुश्मन भी बन सकते हैं ।    आपके लिए इस सप्ताह 1 और 2 जून को सावधान रहने की आवश्यकता है ।  3 और 4 जून को  आप आपको भाग्य से विशेष मदद मिलेगी  ।   इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिवजी का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह  सप्ताह मिश्रित फलदायक है । इस सप्ताह में आप दुर्घटनाओं  से बचेंगे ।  कचहरी के कार्यों में 3 और 4 जून को सफलता का योग है । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  धन आने की उम्मीद है ।  शत्रुओं से बचें ।  शत्रु प्रभाव कारी हो सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 मई  शुभ और लाभकारी हैं ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनका आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य मंत्र के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । कार्यालय में आपकी यथास्थिति रहेगी । धन आने का योग है ।  3 और 4 जून को धन आने की उम्मीद है ।  1 और 2 जून को अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं    ।   1 और 2 मई को ही आप जो कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है । भाग्य उत्तम है । शत्रु को आप थोड़े ही प्रयास से समाप्त कर सकते हैं ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से  विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । सामान्य सहयोग प्राप्त होने की पूरी संभावना है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । 29 , 30 और 31 मई को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है । कोई भी कार्य करने के पहले पूरी जांच परख कर लें ।  लालच में न फंसे । अगर आपको कोई रोग है तो उसमें भी इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । धन के प्राप्त होने की पूरी संभावना है  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।  विवाह के मामलों में भी अच्छा परिणाम नहीं निकलेगा । कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है । भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट आएगी । आपके बड़े भाई आपसे रूष्ट हो सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 मई उत्तम है । सफलता दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  3 और 4 जून को आपको भाग्य से बिल्कुल मदद प्राप्त नहीं होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत चल रहे लाखा बंजारा झील के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने चल रहे कार्यों की समीक्षा की और ठेकेदार को किसी भी स्थिति में मानसून के पूर्व सारे कार्य पूर्ण करने के  निर्देश दिए, विधायक जैन ने बताया कि  लाखा बंजारा झील का  तालाब के चारों तरफ लगभग 5 किमी लंबे पाथ वे पर फ्लैग स्टोन लगाने का कार्य अलग अलग 4 टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर प्रारंभ कर दिया गया है,इसके अतिरिक्त  बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य मात्र 200 मीटर शेष रह गया है जो कि इसी सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा, लाइटिंग हेतु पोल के प्लेटफार्म तैयार हो चुके हैं। अगले सप्ताह से पोल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा और 10 दिन के अंदर पूर्ण हो जाएगा, 
झील के चारों ओर  बनाए जा रहे पाथ वे की चौड़ाई 3 मीटर की होगी और इसमें दोनों ओर पौधे लगाएं जाएंगे। पाथवे में सौंदर्यीकरण और पूरे रास्ते पर प्रकाश व्यवस्था होगी इसके अतिरिक्त बीच-बीच में बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। पाथवे पर लोगों की सुविधा हेतु मेडिटेशन सेंटर, योग प्लेटफार्म, नेचुरोपैथी सेंटर,ओपन एयर थिएटर,फूड कोर्ट,ओपन एयर रेस्टोरेंट का निर्माण किया जा रहा है। तालाब में फाउंटेन के माध्यम से वाटर स्क्रीन लगाकर म्यूजिकल-शो चलाए जाएंगे। जो लोगों के लिए अत्यंत रोमांचकारी होगा। 

जलाई-अगस्त माह में झील में शुरू हो जाएंगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी 

जुलाई, अगस्त के माह से तालाब में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी प्रारंभ हो जाएगी। विधायक जैन ने बताया कि हमारे लोगों के प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आर्मी ऑफिसर्स से बात हुई है। उन्होंने अपना सेट अप लगाने और लोगों को प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया है। जॉगिंग के उद्देश्य से छोटी झील के चारो ओर ट्रैक पर 700 मीटर का कच्चा ट्रैक बनाया जा रहा है, इसके अलावा बच्चों के लिए सेंड पिट का भी निर्माण किया जा रहा है। जहां बच्चे रेत में खेल सकेंगे मानसून के दौरान लैंडस्कैपिंग एवं पौधारोपण का काम जारी रहेगा। इसके अलावा तालाब के बीच में महान दानवीर इस झील के निर्माता लाखा बंजारा जी की प्रतिमा स्थापित हो गई है। उन्होंने उसका भी निरीक्षण किया और उसके संबंध में प्रकाश व्यवस्था उसकी पेंट का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं इसके अतिरिक्त तालाब के बीच में एलिवेटेड कॉरिडोर एवं तालाब पुणे निर्माण कंपनी द्वारा जो मिट्टी के अस्थाई मार्ग बनाए गए हैं। उसे बारिश के पूर्व अभिलंब हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि बारिश में मिट्टी तालाब में ही न रहे।
Share:

सागर स्मार्ट सिटी को गुड म्युनिसिपल गवर्नेंस श्रेणी में मिला स्कॉच अवार्ड▪️ कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने अवार्ड प्राप्त किया

सागर स्मार्ट सिटी को गुड म्युनिसिपल गवर्नेंस श्रेणी में मिला स्कॉच अवार्ड

▪️ कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला ने अवार्ड प्राप्त किया



सागर 27 मई 2023  डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेशन में सर्वोत्तम प्रयासों और विकास में योगदान देने वाली असाधारण उपलब्धियों के लिए स्कॉच समूह द्वारा दिया जाने वाला भारत का प्रतिष्ठित ‘स्कॉच पुरस्कार’ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शनिवार को नई दिल्ली में प्राप्त किया। इस दौरान कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता भी उपस्थित रहे।
    गत 4 मई को आयोजित की गई ऑनलाइन अवार्ड सेरेमनी के दौरान म्यूनिसिपल गवर्नेंस श्रेणी में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्कॉच अवार्ड की घोषणा की गई थी। डॉ भीमराव अम्बेडकर सेंटर नई दिल्ली में आयोजित हुए 92वें स्कॉच समिट के अवार्ड वितरण समारोह के दौरान देश की 100 स्मार्ट सिटीज में से सागर एकमात्र स्मार्ट सिटी थी, जिसे बेहतर विकासकार्यों के लिए देश के प्रतिष्ठित इंडियास ऑनेस्ट इंडिपेंडेंट ऑनर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
यह अवार्ड सागर में गुड म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिए किए गए स्मार्ट सिटी के प्रयासों को प्रदान किया गया है। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सिटी गवर्नेंस के बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों की सेवाओं को इंटीग्रेट कर मॉनिटर किया जा रहा है। इसके साथ ही आईटीएमएस, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरा कलेक्शन वाहनों की मॉनीटरिंग, रोड स्वीपिंग मशीन, जेटिंग कम सक्शन मशीनों, लिटर पिकर वाहनों आदि की सतत मॉनीटरिंग ने स्वच्छता में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। फायर व्हीकल्स की मॉनिटरिंग आदि से जुड़ी परियोजनाओं के कुशल संचालन से शहर की लोक सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सका है। लोक सेवाओं के बेहतर संचालन से सागर गुड म्युनिसिपल गवर्नेंस वाला शहर बनने में सक्षम बना है।
     उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित स्वतंत्र ‘स्कॉच पुरस्कार’ के लिए देश के 150 शासकीय विभागों सहित अन्य संस्थाओं और सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रविष्ठियां जमा की थीं।  स्कॉच अवार्ड के जूरी सदस्यों ने विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन करने के बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की थी, जिन्हें शनिवार को नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया। मध्यप्रदेश को स्कॉच अवार्ड की विभिन्न श्रेणियों में मिले कुल 4 अवार्डों में सागर स्मार्ट सिटी भी शामिल है।

Share:

सभी सरपंच सचिव समन्वय के साथ ग्रामों का विकास कार्य करें : मंत्री गोपाल भार्गव ▪️रहली विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सभी सरपंच सचिव समन्वय के साथ ग्रामों का विकास कार्य करें : मंत्री गोपाल भार्गव 
▪️रहली विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न



सागर 27 मई 2023 : सरपंच सचिव आपसी समन्वय के साथ ग्रामों का विकास कार्य करें एवं जरूरतमंदों का कार्य प्राथमिकता के साथ संपन्न कराएं। विकास कार्य आप कराएं राशि उपलब्ध कराना मेरा कार्य है। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में रहली विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।
      इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सुरेश कपस्या, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष ापटेल, सभी जनपद सदस्य, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, नगरपालिका के सीएमओ श्री धनंजय गुमास्ता, जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित ग्रामों से आए सरपंच सचिव सहायक सचिव मौजूद थे।
    रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आप सभी रहली विधानसभा क्षेत्र के एक-एक ग्रामों में विकास कार्य कराएं राशि लाना मेरा कार्य है। विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच हुई। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों का कार्य समय सीमा में प्राथमिकता के साथ करें जिससे उनका समय खराब न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच सचिव सहायक सचिव आपसी समन्वय के साथ ग्रामों का विकास कार्य करें ।
     मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामों में चल रहे नल जल योजना के कार्यों के पश्चात सड़क का रि रेस्टोरेशन की गुणवत्ता की मानिटरिंग करें। जैसे बरसात के समय में ग्रामवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत एवं नगर पालिका में आने वाले व्यक्तियों का कार्य पूरे सम्मान के साथ करें एवं कार्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
    मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 6 ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन मॉडल के रूप में 20 -२०  लाख की लागत से बहुउद्देशीय भवन बनाएं । उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत बहुउद्देशीय भवन गुणवत्ता के साथ एवं समय सीमा बनाएगा उसको पुरस्कार के रूप में अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।
      मंत्री श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि नौरादेही से विस्थापित होने वाले विस्थापितों के लिए समनापुर मध्यप्रदेश की मॉडल कॉलोनी तैयार की जा रही है जहां पर जल संसाधन विभाग के माध्यम से ओवरहेड टैंक बनाएं।
       मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्रीष्म ऋतु में पशुओं के लिए पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए हैंडपंप के समीप पानी की टंकी बनाएं एवं सोक पिट का गड्ढा भी बनाएं । उन्होंने कहा कि नल जल योजना के कार्यों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरपंच, सचिव मानिटरिंग करें। उसके बाद ही टेकओवर करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर को उपलब्ध कराएं ।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नल जल योजना के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं वह पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाएं एवं सरपंच सचिव के साथ स्थानीय स्तर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी व तक सत्यापन करें उसके पश्चात ही टेकओवर करें। उन्होंने कहा कि जो नल जल योजना के माध्यम से नलकूप खनन में मोटर का उपयोग किया जाता है। गारंटी वाली एवं गुणवत्ता वाली हो और यदि वह खराब होती है तो उसका बदलाव संबंधित निर्माण एजेंसी ही करें ।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत के द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्त की राशि का एस्टीमेट बनाकर उसका तकनीकी स्वीकृति 10 दिनों के अंदर प्रस्तुत करें जिससे निर्माण कार्य किए जा सकें । उन्होंने कहा कि हैंड पंप के समीप तैयार होने वाली सोकपिट  की गुणवत्ता की मानिटरिंग करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए थे ग्रामों में हो रहे निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्य समय सीमा में व्यवस्था के साथ पूर्ण करें।

Share:

थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन ने भरा फर्राटा▪️सागर जिले में 63 किलो मीटर थर्ड रेल लाईन ट्रायल सफल


थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन ने भरा फर्राटा
▪️सागर जिले में 63 किलो मीटर थर्ड रेल लाईन ट्रायल सफल


सागर। कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन के गिरवर से ईशुरवारा तक तथा खुरई से सुमरेड़ी तक कुल 63 किलो मीटर का ट्रायल कुल 6 चरणों में सफल हुआ। 6वें चरण में शनिवार को थर्ड रेल लाइन पर लिधौरा से गिरवर तक 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन ने भरा फर्राटा। खास बात यह रही कि सागर जिले में थर्ड रेल लाईन सभी 6 ट्रायल पहली बार में ही सफल हुये। रेल्वे टीम ने सभी को बधाईयां दी है।
लिधौरा से गिरवर तक थर्ड लाइन पर रेलवे के उच्चाधिकारियों की टीम द्वारा ट्रेन दौड़ाकर टेस्टिंग की गई। जिसमें इस दस किमी के रूट पर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन ने फर्राटा भरा और टेस्टिंग पूरी तरह सफल हुई। इस छोटे सेक्शन होने पर भी 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। तरह सागर जिले में बीना-कटनी रेल लाइन का गिरवर से ईशुरवारा तक ग्रीन सिग्नल करीब 54 किमी रूट पूरा हो चुका है। साथ ही खुरई से सुमरेड़ी तक भी 9 किलोमीटर का ट्रायल सफल रहा।


रेलवे लाइन के विस्तार से बुन्देलखण्ड के लिए बड़ी सौगात होगी। अब कटनी-बीना रेल लाइन तीसरी लाइन की कवायद पूरी होती दिखाई देने लगी है, इससे मालगाडिय़ों की रेल ट्रैफकिंग में सुगमता आएगी। अधिकारियों ने काम की जमकर सराहना की और चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने के लिए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन टीम की तारीफ की। अधिकारियों ने काम की गुणवत्ता के साथ-साथ पब्लिक के बीच हुए निर्माण में वर्किंग पॉलिसी की भी सराहना की है।
शनिवार को पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कटनी-बीना रेल लाइन के बीच लिधौरा से गिरवर 10 किमी. रेल लाइन का 6वें चरण का परीक्षण के अवसर पर सीआरएस सेन्ट्रल सर्किल श्री मनोज अरोरा के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आने वाले ब्रिजों और स्टेशन का भी निरीक्षण  सीआरएस द्वारा किया गया। टेस्टिंग की शुरूआत में टीम द्वारा लिधौरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया।


 ब्रिज, और स्टेशन निरीक्षण ओके होने के बाद टेस्टिंग शुरू हुई। संपूर्ण टेस्टिंग और निरीक्षण का कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला। टेस्टिंग और निरीक्षण की टीम में सीआरएस सेन्ट्रल मनोज अरोरा सहित  डिप्टी सीआरएस पीके कटारिया, सीओसी एम.के. अग्रवाल, सीई प्रभात कुमार, डिप्टी सीई एन.एस. बुंदेला,   एक्सईएन ओमकार सिंह, मीणा जी, पंकज जी तथा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के प्रमुख श्री मनीष अग्रवाल टीम सहित मौजूद थे। निरीक्षण टीम के मुखिया सीआरएस सेंट्रल सर्किल श्री मनोज अरोरा का स्वागत कंन्स्ट्रक्शन की ओर से श्री नीरज तिवारी एवं आशीष शुक्ला द्वारा किया गया। टेस्टिंग के पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई और टे्रक पर मनभावन रंगोली सजाई गई।
इस तरह हुआ 63 किलो मीटर रूट ट्रायल
थर्ड रेल लाईन का 63 किलो मीटर का रूट ट्रायल 6 चरणों में हुआ। इनमें खुरई से सुमरेड़ी 9 किलो मीटर, ईशुरवारा से नरयावली 7 किलो मीटर, नरयावली से सागर 22 किमी., सागर से मकरोनिया 7 किलोमीटर, मकरोनिया से लिधौरा 8 किमी. और लिधौरा से गिरवर 10 किमी. शामिल है। 

Share:

नगरीय विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर मध्यप्रदेश को मिले 3 स्कॉच अवार्ड

नगरीय विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर मध्यप्रदेश को मिले 3 स्कॉच अवार्ड


सागर 27 मई, 2023 : नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिये मध्यप्रदेश को 3 स्कॉच अवार्ड प्रदान किए गए हैं।शी-लाउंज महिला सुविधा गृह बनाने के लिये सागर स्मार्ट सिटी, धर्मपुरी सीवेज परियोजना के बेहतर प्रबंधन  के लिये मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी और प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सिल्वर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।  नई दिल्ली में आज आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास  श्री भरत यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के राज्य मिशन संचालक श्री सतेंद्र सिंह तथा अपर आयुक्त श्रीमती रुचिका चौहान ने पुरस्कार प्राप्त किया।
        नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया  है कि देश के हर गरीब नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  प्रधानमंत्री जी द्वारा जून-2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आरंभ की गयी थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का मध्यप्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों में अभी तक 9.5 लाख से अधिक हितग्राहियों के लिए आवास की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा लगभग 6.5 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।



         प्रदेश में योजना की सफलता के लिए राज्य द्वारा किये गये कई नवाचारों तथा अपनाई गई प्रभावी रणनीतियों का विशेष योगदान रहा है। भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे योजना के बी.एल.सी. घटक का लाभ लेने से वंचित न रहें। यह छोटे और मझोले शहरों में योजना का सबसे लोकप्रिय घटक है। योजना के ए.एच.पी. घटक  में हितग्राहियों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने की कठिनाई दूर करने के लिए त्रिपक्षीय अनुबंध के माध्यम से नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ए.एच.पी. घटक के क्रियान्वयन के लिए भू-स्वामी हक़ पर शासकीय भूमि समयबद्ध अवधि में नगरीय निकायों को  उपलब्ध  करायी गई है। इसके अतिरिक्त  पंजीकृत श्रमिक जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए योजना में प्रावधानित राशि के अतिरिक्त  एक लाख रुपये तक अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
       उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को अक्टूबर-2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला दूसरा राज्य तथा अन्य योजनाओं से अभिसरण, आईईसी (प्रचार-प्रसार) गतिविधियों का संचालन एवं राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदर्शन में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा  दिया गया था। साथ ही गोहद और जोबट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पालिका और नगर परिषद तथा देवास सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला दूसरा नगर निगम का पुरस्कार भी भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया था।।   इसके पूर्व भी प्रदेश में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जुलाई-2022 में मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का च्ड।ल् म्उचवूमतपदह प्दकपं ।ूंतके 2022 प्राप्त हुआ है। साथ ही 24 जून 2022 को भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा “खुशियों का आशियाना“ प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश को  चार पुरस्कार दिए गए हैं।  जनवरी-2021 में मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के लिए “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” का दूसरा पुरस्कार और अन्य श्रेणी में तीन  पुरस्कार, इस प्रकार कुल चार  पुरस्कार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गए थे।
Share:

Archive