Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: सांची के प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में बेचने के एवज में रिश्वत लेने वाले थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी आरपीएफ एवं सहयोगी सजा

MP: सांची के प्रोडक्ट  प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में बेचने के एवज में रिश्वत लेने वाले  थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी आरपीएफ एवं सहयोगी सजा


   
शाजापुर,26 मई,2023:  विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्रीमती नीतूकांता वर्मा) के द्वारा आरोपीगण  शैलन्द्र यादव निरीक्षक थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बैरागढ, को धारा 7 भ्र.नि.अधि.  में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000 रूपये का अर्थदण्ड , धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अधि. में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000/- रू अर्थदण्ड  तथा धारा 120 बी भादवि में चार वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000 रूपये के अर्थदण्ड  से दण्डित किया गया।
 आरोपी सुरेश कुमार यादव सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ चौकी प्रभारी मक्सीे थाना बैरागढ भोपाल, को धारा 7 भ्र.नि.अधि.  में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अधि. में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000/- रू अर्थदण्ड तथा धारा 120 बी भादवि में चार वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
आरोपी जीवन चौधरी टी स्टॉल कॉन्ट्रेक्टर प्लेकटफॉर्म नम्बर 2 मक्सी रेलवे स्टेशन को धारा 7 भ्र.नि.अधि.  में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000 रूपये  अर्थदण्ड, धारा 8 भ्र.नि.अधि. में 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 3,000 रूपये अर्थदण्ड , धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अधि. में चार वर्ष का सश्रम कारावास और 5,000/- रू अर्थदण्ड तथा धारा 120 बी भादवि में चार वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000 रूपये के अर्थदण्ड  से दण्डित किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, आवेदक राजेश बौरसी द्वारा दिनांक 16-05-2013 को विपुस्था  लोक आयुक्त  कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि, उसने सांची पांइट रेलवे स्टेशन मक्सी में ठेकेदार प्रफुल शुक्ला से किराये से ले रखा है। वह मक्सी  रेलवे  स्टेशन पर तथा ट्रेनों के अंदर सांची पांइट के प्रोडक्ट. बेचने का उसके बडे भाई किशन बौरासी एवं हेल्पेरों की मदद से कार्य करता है। उक्त प्रोडक्ट को प्लेेटफॉर्म एवं ट्रेनों के अंदर बेचने के लिए उससे थाना प्रभारी आरपीएफ बैरागढ का निरीक्षक शैलेन्द्र  यादव 5,000 रूपये एजेन्टं जीवन चौधरी केन्टीन संचालक मक्सी् प्लेएटफॉर्म नम्बर 2 के माध्यम से रिश्वत मांग रहा है तथा आरपीएफ मक्सी  चौकी प्रभारी सुरेश यादव 1,000 रूपये रिश्वत मांग रहा है। 
दिनांक 16-05-2013 को लोकायुक्त  उज्जैन द्वारा ट्रेप कार्यवाही के अंतर्गत संपादित डिजीटल वाईस रिकार्डर कार्यवाही में आरोपी शैलन्द्र यादव ने आवेदक राजेश बौरासी से सांची पाईन्ट के प्रोडक्ट मक्सी रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों के अंदर  बेचने के लिए तथा परेशान न करने के एवज में आरोपी शैलेन्द्रे यादव ने अपने लिए 5,000 रूपये रिश्वत आरोपी जीवन चौधरी रेलवे केंटीन संचालक रेलवे प्लेनट फॉर्म नम्बर 2 मक्सीे के माध्यम से तथा आरोपी सुरेश यादव सहायक उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा आउटपोस्ट  मक्सी को देने हेतु 1,000 रूपये रिश्वत की मांग की। तत्पश्चात दिनांक 18-05-2013 को आरोपी सुरेश कुमार यादव आरपीएफ चौकी प्रभारी आउटपोस्ट मक्सी  द्वारा 1,000 रूपये की रिश्वत राशि किशन बौरासी से तथा जीवन चौधरी रेलवे केंटीन संचालक रेलवे प्लेटफॉर्म मक्सी द्वारा आरोपी शैलेन्द्र यादव निरीक्षक थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बैरागढ के लिए 5,000  की रिश्वत राशि आवेदक राजेश बौरासी से प्राप्त  की।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान विशेष न्या‍यालय शाजापुर में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सचिन रायकवार, विशेष लोक अभियोजक जिला शाजापुर द्वारा की गई। 
माननीय न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार के द्वारा लिखित में अंतिम तर्क भी प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया । प्रकरण में ट्रेप कार्यवाही तत्कालीन डीएसपी पदमसिंह बघेल, निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव विपुस्था‍ लोकायुक्त  कार्यालय उज्जैन के द्वारा की गई थी।


Share:

स्पोर्ट्स अकादमी सागर की खेल प्रतिभाओं को अवसर पैदा करेगी- मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️ सिटी स्टेडियम में ओलंपिया स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ

स्पोर्ट्स अकादमी सागर की खेल प्रतिभाओं को अवसर पैदा करेगी- मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️ सिटी स्टेडियम में ओलंपिया स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ 


सागर,26 मई ,2023:  प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है। मध्यप्रदेश ने "खेलो इंडिया " प्रतिस्पर्धा की मेजबानी करके देश के स्तर पर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रदेश की रैंकिंग सुधारी है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सिटी स्टेडियम में ओलंपिया स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ करते हुए कही। 
     प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में खेल सुविधाओं के विकास में यह स्पोर्ट्स अकादमी शहर के खिलाड़ियों को बड़े अवसर लेकर आएगी।  उन्होंने कहा कि इस अकादमी का उद्देश्य सागर में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं सागर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने के लिए है। स्पोर्ट्स एकेडमी में शासन से मान्यता प्राप्त, जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों से कहा कि सागर का विकास भाजपा के ही शासन में हुआ है। मुझे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के रूप में काम करने का अवसर देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर के द्रुत विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया था। उन्होंने कहा कि आप सभी देख रहे हैं कि सागर के विकास के लिए मेरे विभाग से जो भी मांग की जाती है उसके लिए फंड की कमी आड़े नहीं आती। स्मार्ट सिटी,नगरनिगम ने जब जो कहा हमने उपलब्ध कराया है। 


अकादमी के संचालक संदीप कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया। अजय व्यास ने अकादमी के कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन नवीन भट्ट ने किया। कार्यक्रम में निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नरेश यादव, नेवी जैन, सर्बजीत सिंह, लखन सिंह, सत्येंद्र सिंह बामोरा, रिशांक तिवारी, डा संतोष राय, जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, सिद्धार्थ कुशवाहा, राजेंद्र दुबे, रानी अहिरवार, मोंटी यादव रूपेश यादव, सोमेश जड़िया, लक्ष्मण सिंह, अनीता रामू ठेकेदार, विशाल खटीक, गुड्डा खटीक, सूरज घोसी ,निर्भय घोसी, अनूप उर्मिल सहित अनेक नेतागण, भाजपा कार्यकर्ता एवं सागर की खेल प्रतिभाएं व ओलंपिया स्पोटर्स एकेडमी के कोच उपस्थित थे।



Share:

खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के भवन निर्माण व अनुरक्षण हेतु राशि 785.55 लाख स्वीकृत▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच खोलने की तैयारी

खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के भवन निर्माण व अनुरक्षण हेतु राशि 785.55 लाख स्वीकृत

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच खोलने की तैयारी

 सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुरई में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन तथा पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रारम्भ करने हेतु अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु राशि 740.00 लाख स्वीकृत की है ।

     सागर जिले में बीना रिफ़ाईनरी प्रारम्भ होने के बाद पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी प्रकार ईलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन ब्रांच प्रारम्भ करने हेतु भी खुरई व आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की मांग थी। खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रारम्भ होने के बाद खुरई क्षेत्र के अलावा सम्पूर्ण सागर जिले के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे व उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगें। श्री सिंह के विशेष प्रयासों से इन दोनों ब्रांचों हेतु अलग से शैक्षणिक भवन निर्माण तकनीकी शिक्षा विभाग हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है।

     साथ ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से तकनीकी शिक्षा विभाग ने खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि 45.55 लाख भी उपलब्ध कराई है। ज्ञात हो कि प्रदेश के पुराने पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में से एक, खुरई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। वर्तमान में महाविद्यालय में सिविल व विद्युत व्यवस्था बहुत खराब हो रही थी। जब मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को तत्सम्बंध में ज्ञात हुआ तो उन्होंने विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की। श्री सिंह के प्रयासों से खुरई पॉलीटेक्निक को अतिरिक्त भवन निर्माण व विभिन्न अनुरक्षण कार्य हेतु राशि उपलब्ध हो सकी।

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में बाटीशाला का लोकार्पण किया


 जरुआखेड़ा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विगत दिनों श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में 24 लाख की लागत से निर्मित बाटी शाला शेड का लोकार्पण किया। जनसहयोग से निर्मित इस बाटीशाला के निर्माण में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 6 लाख रु का योगदान किया है।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  बाल्यकाल में जब वे मां के साथ खुरई में मामा श्री ईश्वर सिंह जी के पास जाया करते थे तब माता जी ठाकुर बब्बा मंदिर के दर्शन किए बिना आगे नहीं बढ़ती थीं। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने परिश्रम करके यहां के परिसर का अच्छा विकास किया है। उन्होंने कहा कि ठाकुर बब्बा मंदिर परिसर में जो भी आवश्यक सहयोग होगा उनकी ओर से किया जाएगा।

     मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से बाटीशाला का नाम मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की पूज्य माता जी श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर के नाम पर रखा गया है। इसके लिए मंत्री श्री सिंह ने ट्रस्ट कमेटी का आभार व्यक्त किया।


     श्री देव ठाकुर बाबा ट्रस्ट कमेटी की ओर से अध्यक्ष दिलीप राय जरुआखेड़ा ने मंत्री श्री सिंह को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।  कार्यक्रम में पं सुखदेव मिश्रा, विश्वहिंदू परिषद के जिला प्रमुख ब्रजेंद्र द्विवेदी, महेंद्र ओसवाल, कृष्णकांत पाठक, रामेश्वर गुप्ता, सत्यजीत सिंह, जयेंद्र सिंह राजपूत, अनिल सैनी, नीलेश दुबे, जयेश ठाकुर, सुदामा राय, विश्वास शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु जन उपस्थित थे।


Share:

Sagar कार्यालय में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर सीईओ जनपद पंचायत बीना निलंबित

Sagar कार्यालय में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर जनपद पंचायत बीना
सीईओ निलंबित



सागर 26 मई 2023 । संभागायुक्त डा.वीरेंद्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर बीना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  शंकर लाल कुरेले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
     सभागायुक्त डा. रावत के बीना जनपद पंचायत कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये, जनपद पंचायत कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में अत्याधिक अस्वच्छता एवं अव्यवस्था व्याप्त थी । सभी चेयर, अलमारियां में फाइलें अस्त-व्यस्त रखी हुई पायी गईं। श्री शंकरलाल कुरेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर उनके द्वारा किसी भी योजना की प्रगति के संबंध में कोई समाधानकारक उत्तर नहीं दिया गया। श्री कुरेले द्वारा शासकीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
     संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने जारी अपने आदेश में इस बात का उल्लेख किया कि श्री शंकरलाल कुरेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम  का उल्लंघन है। परिणाम स्वरूप  श्री कुरेले को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम  के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया  है। निलंबन अवधि में श्री कुरेले का मुख्यालय, कार्यालय जिला पंचायत सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कुरेले को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

सागर ,26, मई,2023:  ज़िला कांग्रेस कमेटी सागर एव सेवादल शहर सागर के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे । शहर के काकागंज वार्ड में कांग्रेसजनों ने कमलनाथ जी निर्देश पर महिला सम्मान योजना के फॉर्म भरने का काम लगातार जारी है इस योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं की ख़ासी रुचि देखने में आई योजना का लाभ लेने के लिए सैकडो महिलाओं ने अपने फॉर्म स्वयं भरवाये। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमित दुबे (रामजी) ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कि महती योजना है मध्यप्रदेश की कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इस उद्देश्य के साथ ये फॉर्म भरवाये जा रहे है ।
सेवादल शहर के अध्याक्ष सिंटू कटारे ने बताया की सागर शहर के कोने कोने में जाकर  माता बहिनों के फॉर्म भरे जा रहे है ताकि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित ना रह जाये इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पप्पू गुप्ता राजेश उपाध्याय ब्रजेंद्र नगरिया नितिन पचौरी राहुल व्यास अंकुर यादव श्रीकांत पटेल श्रीमति पुष्पा रायकवार श्रीमति गीता अहीरवार श्रीमति मंजु रायकवार निकिता प्रजापति श्रीमति कमलाबाई लोकेश बिश्वकर्म मनु सोनी महेश रायकवार आदि उपस्थित रहे। 
Share:

SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा▪️योगचार्य विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन

SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा
▪️योगचार्य  विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन


सागर,26 मई 2023 :  मध्यप्रदेश  योग आयोग  के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा रिटायर्ड आईपीएस  ने आज योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान (योग धाम)  सागर में योग निकेतन के संचालक योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में योगाभ्यास ,चर्चा और हवन किया। साथ में राज्य प्रभारी पंतजली योग समिति श्री मति पुष्पांजलि शर्मा मोजूद रही।  अध्यक्ष श्री शर्मा योग निकेतन सागर से पिछले कई दशकों से जुड़े  है । 


इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि योग विज्ञान  हमारी प्राचीन संस्कृति है। हमे योग ,ध्यान हवन नियमित रूप से करना चाहिए। 21 जून को योग दिवस है।  हमे इसमें हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। केंद्र और राज सरकार योग के व्यवस्थित प्रचार प्रसार और आम जन को जोड़ने की दिशा में  लगातार प्रयास कर रही है। 
योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने कहा कि योग वास्तव में एक जीवन शैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग पूरी दुनिया में योग दिवस के रूप में पुन:स्थापित किया है। योग निकेतन में पिछले 50 वर्षो से नियमित योग प्रशिक्षण और चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस को लेकर तैयारिया चल रही है। उनोहने कहा कि योग आयोग बनने से योग परंपरा के लिए मध्यप्रदेश में  विस्तार मिलेगा। 
इस मौके पर योग निकेतन परिवार और रियल कोचिंग सेंटर के सदस्यों ने योग आयोग के अध्यक्ष बनने पर  बेदप्रकाश शर्मा और श्री मती पुष्पांजलि शर्मा का स्वागत किया और राज्य सरकार का आभार जताया। 



इस मौके पर  रामनारायण यादव अध्यक्ष, अमित गुप्ता महामंत्री, श्रीमति सविता मेहता श्रीमति ज्योति शर्मा, आरती ताम्रकार,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,
 अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, महेश नेमा,मनोहर लाल सोनी, राजेश जडिया  पुरषोत्तम सोनी, तिली, बालाजी नेमा,प्रकाश चौधरी,, बी डी साहू, रामकृष्ण कोष्टी, कमलेश नामदेव, डा पुरषोत्तम सोनी, प्रदीप नामदेव, भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य, विनोद सोनी, वीरेंद्र सुहाने,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, दिलीप साहू आदि मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP Board Exam Result :फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उन्हें 'रुक जाना नहीं योजना "▪️जून 2023 में मिलेगा पुनः परीक्षा का मौका ,10वीं एवं 12वीं के फेल विथार्थियो को▪️अब साल बर्बाद नहीं होगा फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उनके लिए जून 2023 से पुनः परीक्षाएं : सीएम शिवराज सिंह चौहान▪️केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2023 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु

MP Board Exam Result :फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उन्हें 'रुक जाना नहीं योजना "

▪️जून  2023 में मिलेगा पुनः परीक्षा का मौका ,10वीं एवं 12वीं के फेल विथार्थियो को

▪️अब साल बर्बाद नहीं होगा फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उनके लिए जून 2023 से पुनः परीक्षाएं : सीएम शिवराज सिंह चौहान

▪️केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2023 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु

तीनबत्ती न्यूज

 MP Board Exam Result

भोपाल ,26 मई 2023: एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें कई स्टूडेंट्स अफसल भी हुए हैं. उनके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हार कर रुकना नहीं. उन्हें रुक जाना नहीं योजना से एक और मौका दिया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट

एमपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी भांजे-भाजियों को हृदय से बधाई. जो असफल भी हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हार कर रुकना नहीं, बल्कि और मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए. “रुक जाना नहीं योजना” से आपके भी आगे बढ़ने का सपना निश्चित ही पूरा होगा. आप सभी विद्यार्थी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का आधार स्तंभ हैं. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है.
अभी तक 10 लाख को मिला लाभ

वर्तमान में विद्यार्थी, परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुसार नहीं आने पर हताश हो जाते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा ने भी इस विषय में चिन्ता व्यक्त की थी और सामान्य जनों से भी इस हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये थे। उसी अनुक्रम में रुक जाना नहीं" योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई थी, इससे अब तक लगभग 10,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभांवित हुये। इसकी सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है।

जाने पूरी योजना

कौन-कौन विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं डिजीटाइज्ड मूल्यांकन, परीक्षा समाप्ति के एक माह में परीक्षा परिणाम, ई- माइग्रेशन एवं ई-अंकसूची और जिला स्तर पर मार्गदर्शन हेतु राज्य ओपन स्कूल के संपर्क व्यक्ति के रूप में एक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था ।

साल 2022 23 के विधयार्थीयो को 

माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल के वर्ष 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी मा.शि. मंडल से ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2023 की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है परंतु वे कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, ऐसे विद्यार्थी भी कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं योजना जून 2025 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवश्यक प्रक्रियाएं ,ऑनलाइन भरे

योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थी 4 जून 2023 तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
जून में परीक्षा 
परीक्षाएं जून 2023 से आयोजित की जायेंगी। परीक्षा के एक सप्ताह के पूर्व म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावेगी।

ये है निर्देश
• परीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा जारी की जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।

जून में चुके तो दिसंबर में परीक्षा

किसी कारणवश परीक्षार्थी माह जून 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा
माह दिसम्बर-2023 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जावेगा।

कक्षा 11 वो की प्रवेश प्रक्रिया

जून 2023 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परंतु वे वर्ष 2025 के जून माह में रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।


परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.mponline.gov.in एवं मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड कर सकेंगे।प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।

इन पर पूछे समाधान

. किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु एम. पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-6720200 पर संपर्क करें।

परीक्षा का पाठ्यक्रय एवं ब्लूप्रिंट म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल अनुसार ही होगा।

निराश नही हो
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में जो विद्यार्थी किसी कारण से सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी सफलता के लिए हमने रुक जाना नहीं योजना को प्रारंभ किया है, जिसमें आप सम्मिलित होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
:इंदर सिंह परमार ,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: दोस्त की हत्या की इवेंट प्लानर और उसकी एंकर गर्लफ्रेंड ने: दोस्त ने बता दी थी अफेयर की बात हत्यारे की पत्नी को

MP: दोस्त की हत्या की इवेंट प्लानर और उसकी एंकर गर्लफ्रेंड ने: दोस्त ने बता दी थी अफेयर की बात हत्यारे की पत्नी को 

तीनबत्ती न्यूज
Crime News
रीवा ,26 मई ,2023: एमपी के रीवा में कपड़ा व्यापारी की उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी थी। इसमें इवेंट प्लानर दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड एंकर ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अफेयर के बात हत्यारे की पत्नी को दोस्त ने बता दी थी। जिसके चलते इवेंट प्लानर के घर में कलह मचने लगी। पुलिस ने इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या  के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि अफेयर के चलते इवेंट प्लानर ने पीट-पीटकर अपने दोस्त की जान ली।


पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्या का खुलासा

पुलिस जांच में यह कहानी आई सामने
रीवा शहर के अर्जुन नगर में 22 मई को कपड़ा व्यापारी वैभव सिंह 29 वर्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। युवक मूल रूप से जैतवारा सतना का था जो अर्जुन नगर इलाके में रहता था। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में ही वैभव के इवेंट प्लानर दोस्त राजू सिंह बघेल 29 वर्ष को आरोपी मान लिया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि राजू का एंकर बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजलि 24 वर्ष निवासी द्वारिका नगर से अफेयर था। बिट्टू राजू की इवेंट कंपनी से जुड़ी हुई है। पुलिस द्वारा उसे राउंडअप किया गया किंतु शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद उसने सारा राज उगल दिया।


राजू की पत्नी को अफेयर की बात बताना पड़ा महंगा

पुलिस द्वारा बिट्टू से पूछतांछ के दौरान यह बात सामने आई कि उसके और राजू के अफेयर की बात वैभव ने राजू के पत्नी को बता दी थी। अफेयर की बात सुन राजू की पत्नी ने उससे बिट्टू तिवारी को छोड़ने की बात कही, यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसने जान देने तक की बात कह डाली। जिस पर राजू के घर में कलह मच गई। जिसका जिम्मेदार राजू ने अपने दोस्त को माना और उसने अपने दोस्त को ठिकाने लगाने की ठान ली। बिट्टू ने पुलिस को बताया कि 22 मई की रात हमने वैभव को ग्राउंड पर बुलाया और लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।


इनको किया गिरफ्तार

अर्जुन नगर में कपड़ा व्यापारी वैभव की हत्या के मामले में पुलिस ने बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजलि निवासी द्वारिका नगर, राजू सिंह बघेल निवासी पीटीएस चौराहा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी अजीत कुमार पटेल निवासी चोरगड़ी थाना रायपुर कर्चुलियान को भी पुलिस ने पकड़ लिया गया है। बताया गया है कि राजू और कपड़ा व्यापारी बचपन से दोस्त थे। दोनों के घर वाले भी एक-दूसरे को जानते हैं। वैभव अर्जुन नगर में कपड़ा की दुकान चलाता था, जिसकी हत्या कर दी गई थी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive