www.richhariyagroup.com

Sagar कार्यालय में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर सीईओ जनपद पंचायत बीना निलंबित

Sagar कार्यालय में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर जनपद पंचायत बीना
सीईओ निलंबित



सागर 26 मई 2023 । संभागायुक्त डा.वीरेंद्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर बीना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  शंकर लाल कुरेले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
     सभागायुक्त डा. रावत के बीना जनपद पंचायत कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये, जनपद पंचायत कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में अत्याधिक अस्वच्छता एवं अव्यवस्था व्याप्त थी । सभी चेयर, अलमारियां में फाइलें अस्त-व्यस्त रखी हुई पायी गईं। श्री शंकरलाल कुरेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर उनके द्वारा किसी भी योजना की प्रगति के संबंध में कोई समाधानकारक उत्तर नहीं दिया गया। श्री कुरेले द्वारा शासकीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
     संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने जारी अपने आदेश में इस बात का उल्लेख किया कि श्री शंकरलाल कुरेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम  का उल्लंघन है। परिणाम स्वरूप  श्री कुरेले को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम  के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया  है। निलंबन अवधि में श्री कुरेले का मुख्यालय, कार्यालय जिला पंचायत सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कुरेले को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सेवादल ने भरवाए योजना के फार्म

सागर ,26, मई,2023:  ज़िला कांग्रेस कमेटी सागर एव सेवादल शहर सागर के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे । शहर के काकागंज वार्ड में कांग्रेसजनों ने कमलनाथ जी निर्देश पर महिला सम्मान योजना के फॉर्म भरने का काम लगातार जारी है इस योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं की ख़ासी रुचि देखने में आई योजना का लाभ लेने के लिए सैकडो महिलाओं ने अपने फॉर्म स्वयं भरवाये। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमित दुबे (रामजी) ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कि महती योजना है मध्यप्रदेश की कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इस उद्देश्य के साथ ये फॉर्म भरवाये जा रहे है ।
सेवादल शहर के अध्याक्ष सिंटू कटारे ने बताया की सागर शहर के कोने कोने में जाकर  माता बहिनों के फॉर्म भरे जा रहे है ताकि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित ना रह जाये इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पप्पू गुप्ता राजेश उपाध्याय ब्रजेंद्र नगरिया नितिन पचौरी राहुल व्यास अंकुर यादव श्रीकांत पटेल श्रीमति पुष्पा रायकवार श्रीमति गीता अहीरवार श्रीमति मंजु रायकवार निकिता प्रजापति श्रीमति कमलाबाई लोकेश बिश्वकर्म मनु सोनी महेश रायकवार आदि उपस्थित रहे। 
Share:

SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा▪️योगचार्य विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन

SAGAR: योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा पहुंचे योग निकेतन, : योग से जुड़े विषयों पर की चर्चा
▪️योगचार्य  विष्णु आर्य के मागदर्शन में हुआ आयोजन


सागर,26 मई 2023 :  मध्यप्रदेश  योग आयोग  के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा रिटायर्ड आईपीएस  ने आज योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान (योग धाम)  सागर में योग निकेतन के संचालक योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में योगाभ्यास ,चर्चा और हवन किया। साथ में राज्य प्रभारी पंतजली योग समिति श्री मति पुष्पांजलि शर्मा मोजूद रही।  अध्यक्ष श्री शर्मा योग निकेतन सागर से पिछले कई दशकों से जुड़े  है । 


इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि योग विज्ञान  हमारी प्राचीन संस्कृति है। हमे योग ,ध्यान हवन नियमित रूप से करना चाहिए। 21 जून को योग दिवस है।  हमे इसमें हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। केंद्र और राज सरकार योग के व्यवस्थित प्रचार प्रसार और आम जन को जोड़ने की दिशा में  लगातार प्रयास कर रही है। 
योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने कहा कि योग वास्तव में एक जीवन शैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग पूरी दुनिया में योग दिवस के रूप में पुन:स्थापित किया है। योग निकेतन में पिछले 50 वर्षो से नियमित योग प्रशिक्षण और चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस को लेकर तैयारिया चल रही है। उनोहने कहा कि योग आयोग बनने से योग परंपरा के लिए मध्यप्रदेश में  विस्तार मिलेगा। 
इस मौके पर योग निकेतन परिवार और रियल कोचिंग सेंटर के सदस्यों ने योग आयोग के अध्यक्ष बनने पर  बेदप्रकाश शर्मा और श्री मती पुष्पांजलि शर्मा का स्वागत किया और राज्य सरकार का आभार जताया। 



इस मौके पर  रामनारायण यादव अध्यक्ष, अमित गुप्ता महामंत्री, श्रीमति सविता मेहता श्रीमति ज्योति शर्मा, आरती ताम्रकार,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,
 अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, महेश नेमा,मनोहर लाल सोनी, राजेश जडिया  पुरषोत्तम सोनी, तिली, बालाजी नेमा,प्रकाश चौधरी,, बी डी साहू, रामकृष्ण कोष्टी, कमलेश नामदेव, डा पुरषोत्तम सोनी, प्रदीप नामदेव, भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य, विनोद सोनी, वीरेंद्र सुहाने,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, दिलीप साहू आदि मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP Board Exam Result :फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उन्हें 'रुक जाना नहीं योजना "▪️जून 2023 में मिलेगा पुनः परीक्षा का मौका ,10वीं एवं 12वीं के फेल विथार्थियो को▪️अब साल बर्बाद नहीं होगा फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उनके लिए जून 2023 से पुनः परीक्षाएं : सीएम शिवराज सिंह चौहान▪️केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2023 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु

MP Board Exam Result :फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उन्हें 'रुक जाना नहीं योजना "

▪️जून  2023 में मिलेगा पुनः परीक्षा का मौका ,10वीं एवं 12वीं के फेल विथार्थियो को

▪️अब साल बर्बाद नहीं होगा फेल विद्यार्थी, निराश ना हों, उनके लिए जून 2023 से पुनः परीक्षाएं : सीएम शिवराज सिंह चौहान

▪️केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2023 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु

तीनबत्ती न्यूज

 MP Board Exam Result

भोपाल ,26 मई 2023: एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें कई स्टूडेंट्स अफसल भी हुए हैं. उनके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हार कर रुकना नहीं. उन्हें रुक जाना नहीं योजना से एक और मौका दिया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट

एमपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी भांजे-भाजियों को हृदय से बधाई. जो असफल भी हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हार कर रुकना नहीं, बल्कि और मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए. “रुक जाना नहीं योजना” से आपके भी आगे बढ़ने का सपना निश्चित ही पूरा होगा. आप सभी विद्यार्थी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का आधार स्तंभ हैं. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है.
अभी तक 10 लाख को मिला लाभ

वर्तमान में विद्यार्थी, परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुसार नहीं आने पर हताश हो जाते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा ने भी इस विषय में चिन्ता व्यक्त की थी और सामान्य जनों से भी इस हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये थे। उसी अनुक्रम में रुक जाना नहीं" योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई थी, इससे अब तक लगभग 10,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभांवित हुये। इसकी सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है।

जाने पूरी योजना

कौन-कौन विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं डिजीटाइज्ड मूल्यांकन, परीक्षा समाप्ति के एक माह में परीक्षा परिणाम, ई- माइग्रेशन एवं ई-अंकसूची और जिला स्तर पर मार्गदर्शन हेतु राज्य ओपन स्कूल के संपर्क व्यक्ति के रूप में एक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था ।

साल 2022 23 के विधयार्थीयो को 

माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल के वर्ष 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी मा.शि. मंडल से ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2023 की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है परंतु वे कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, ऐसे विद्यार्थी भी कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं योजना जून 2025 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवश्यक प्रक्रियाएं ,ऑनलाइन भरे

योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थी 4 जून 2023 तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
जून में परीक्षा 
परीक्षाएं जून 2023 से आयोजित की जायेंगी। परीक्षा के एक सप्ताह के पूर्व म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावेगी।

ये है निर्देश
• परीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा जारी की जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।

जून में चुके तो दिसंबर में परीक्षा

किसी कारणवश परीक्षार्थी माह जून 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा
माह दिसम्बर-2023 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जावेगा।

कक्षा 11 वो की प्रवेश प्रक्रिया

जून 2023 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परंतु वे वर्ष 2025 के जून माह में रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।


परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.mponline.gov.in एवं मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड कर सकेंगे।प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।

इन पर पूछे समाधान

. किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु एम. पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-6720200 पर संपर्क करें।

परीक्षा का पाठ्यक्रय एवं ब्लूप्रिंट म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल अनुसार ही होगा।

निराश नही हो
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में जो विद्यार्थी किसी कारण से सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी सफलता के लिए हमने रुक जाना नहीं योजना को प्रारंभ किया है, जिसमें आप सम्मिलित होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
:इंदर सिंह परमार ,राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: दोस्त की हत्या की इवेंट प्लानर और उसकी एंकर गर्लफ्रेंड ने: दोस्त ने बता दी थी अफेयर की बात हत्यारे की पत्नी को

MP: दोस्त की हत्या की इवेंट प्लानर और उसकी एंकर गर्लफ्रेंड ने: दोस्त ने बता दी थी अफेयर की बात हत्यारे की पत्नी को 

तीनबत्ती न्यूज
Crime News
रीवा ,26 मई ,2023: एमपी के रीवा में कपड़ा व्यापारी की उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी थी। इसमें इवेंट प्लानर दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड एंकर ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अफेयर के बात हत्यारे की पत्नी को दोस्त ने बता दी थी। जिसके चलते इवेंट प्लानर के घर में कलह मचने लगी। पुलिस ने इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या  के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि अफेयर के चलते इवेंट प्लानर ने पीट-पीटकर अपने दोस्त की जान ली।


पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्या का खुलासा

पुलिस जांच में यह कहानी आई सामने
रीवा शहर के अर्जुन नगर में 22 मई को कपड़ा व्यापारी वैभव सिंह 29 वर्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। युवक मूल रूप से जैतवारा सतना का था जो अर्जुन नगर इलाके में रहता था। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में ही वैभव के इवेंट प्लानर दोस्त राजू सिंह बघेल 29 वर्ष को आरोपी मान लिया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि राजू का एंकर बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजलि 24 वर्ष निवासी द्वारिका नगर से अफेयर था। बिट्टू राजू की इवेंट कंपनी से जुड़ी हुई है। पुलिस द्वारा उसे राउंडअप किया गया किंतु शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद उसने सारा राज उगल दिया।


राजू की पत्नी को अफेयर की बात बताना पड़ा महंगा

पुलिस द्वारा बिट्टू से पूछतांछ के दौरान यह बात सामने आई कि उसके और राजू के अफेयर की बात वैभव ने राजू के पत्नी को बता दी थी। अफेयर की बात सुन राजू की पत्नी ने उससे बिट्टू तिवारी को छोड़ने की बात कही, यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसने जान देने तक की बात कह डाली। जिस पर राजू के घर में कलह मच गई। जिसका जिम्मेदार राजू ने अपने दोस्त को माना और उसने अपने दोस्त को ठिकाने लगाने की ठान ली। बिट्टू ने पुलिस को बताया कि 22 मई की रात हमने वैभव को ग्राउंड पर बुलाया और लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।


इनको किया गिरफ्तार

अर्जुन नगर में कपड़ा व्यापारी वैभव की हत्या के मामले में पुलिस ने बिट्टू तिवारी उर्फ गीतांजलि निवासी द्वारिका नगर, राजू सिंह बघेल निवासी पीटीएस चौराहा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी अजीत कुमार पटेल निवासी चोरगड़ी थाना रायपुर कर्चुलियान को भी पुलिस ने पकड़ लिया गया है। बताया गया है कि राजू और कपड़ा व्यापारी बचपन से दोस्त थे। दोनों के घर वाले भी एक-दूसरे को जानते हैं। वैभव अर्जुन नगर में कपड़ा की दुकान चलाता था, जिसकी हत्या कर दी गई थी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं केन्ट वासी▪️छावनी वासियों को उनका हक दिलाकर रहेंगे : सुरेन्द्र चौधरी

शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं केन्ट वासी
▪️छावनी वासियों को उनका हक  दिलाकर रहेंगे : सुरेन्द्र चौधरी


सागर :  नारी सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक महिला को 15 सौ रुपए की सम्मान निधि व 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ तथा 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ देने के संकल्प पूरा करने के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी केन्ट क्षेत्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गये। इस दौरान श्री चौधरी को स्थानीय रहवासियों के द्वारा विभिन्न बुनियादी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। 

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत छावनी केन्ट क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से निवास कर रहे किसानों व आमजनों के साथ भाजपा सरकार द्वारा वायदा खिलाफी व भेदभाव कर केन्ट वासियों को उनके हकों से वंचित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि छावनी कैंट क्षेत्र के लोग आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय आदि अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। श्री चौधरी ने कहा कि केन्ट क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से रह रहे परिवारों और अन्न दाता किसानो को उनका हक दिलाकर रहेंगे।

इस दौरान सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,युकां पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान,रवि उमाहिया,सौरभ चौकसे, राजेश श्रीवास, नोशाद अली,आविद खान, सुनील साहू, सन्दीप चौधरी, हर्षवर्धन कुर्मी, दीपक कुर्मी, सलमान खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : 15 दिन में व्यवस्था सुधारे : विधायक शैलेंद्र जैन

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : 15 दिन में व्यवस्था सुधारे : विधायक शैलेंद्र जैन


सागर। विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर विगत दिनों हुए उनके निरीक्षण और दिए गए निर्देशों के फॉलो अप के लिए पहुंचे उन्होंने सबसे पहले बीएमसी के गेट पर बनाए गए प्याऊ का निरीक्षण किया जिसका संचालन सीताराम रसोई के द्वारा किया जा रहा है यह प्याऊ  बीएमसी में प्रतिदिन आने वाले लोगों के लिए भीषण गर्मी में राहत देने का कार्य कर रही है।इस दौरान उनके साथ सहयोगी संस्था सीताराम रसोई से इंजी प्रकाश चौबे,राजेश गुप्ता, अधिष्ठाता डा आर एस वर्मा, सहायक अधीक्षक डा एस पी सिंह उपस्थित थे उन्होंने बाथरूम की सफाई के लिए दिए गए निर्देशों को लेकर डीन और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सफाई एजेंसी के प्रबंधक  को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए की एक सेपरेट टीम टॉयलेट की सफाई के लिए  नियुक्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की इस मेडिकल कॉलेज की सबसे बड़ी समस्या यहां की टॉयलेट की सफाई है,यदि हमने पूरी इच्छा शक्ति के साथ इस दिशा में काम किया तो हम इस सबसे बड़ी समस्या का निदान कर सकते हैं इसके लिए अभी प्रारंभिक तौर 2 टॉयलेट की सफाई के लिए 1 कर्मचारी पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाए जो हर घंटे टॉयलेट की सफाई करेगा और उसमे लगे हुए उपकरणों की भी सुरक्षा करें, और प्रत्येक टॉयलेट में उस कर्मचारी का नाम और मोबाइल नंबर अंकित करें ताकि गंदगी पाए जाने पर लोग उस नंबर पर सूचना दे सकेउन्होंने सफाई एजेंसी को इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 15 दिन का समय दिया,साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरुस्कृत करने का सुझाव भी उन्होंने दिया,ताकि वह उत्साहपूर्वक कार्य कर सके, उन्होंने कहा की सारी टंकियों की सफाई की जाए और उस पर अगली सफाई की तारीख लिखी जाए ताकि प्रति माह टैंक की सफाई हो। वार्डों में पर्याप्त मात्रा में कूलर की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए जिसमे  प्रबंधन द्वारा बजट का हवाला दिया गया इसके लिए उन्होंने भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री से इस संबंध में बात करने हेतु आश्वस्त किया, प्रबंधन ने 52 कूलरों की डिमांड रखी जिसके लिए विधायक जैन ने कहा कि आप कितने कूलरों की व्यवस्था कर सकते हैं वह मुझे बताए उसके अतिरिक्त शेष कूलरों की व्यवस्था हम और हमारे सहयोगी करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी संजय मिश्रा,डा ठाकुर, हाइट्स कंपनी के प्रबंधक विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

Sagar: कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए

Sagar: कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए


सागर। मध्यप्रदेश के कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवाहन पर प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरना शुरू हुए सागर में मधुकर शाह वार्ड में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के अगुवाई में कांग्रेश के पदाधिकारियों द्वारा नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए। जिसमे कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुनील जैन,मुकुल पुरोहित,कांग्रेस नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक्,कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश तोमर,वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तोमर पार्षद रिचा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा प्रीतम यादव, रमाकांत यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
मधुकर शाह वार्ड में 143 महिलाओं के फॉर्म भरते हुए कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश मोनी केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ जी  के आवाहन पर प्रदेश के समस्त शहरों में नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। भाजपा का झूठ जनता के सामने आ चुका है। कमलनाथ जी द्वारा बिना कोई नियमों के प्रत्येक माह 15 सौ रुपए, ₹500 में सिलेंडर बिजली 100 यूनिट तक फ्री और 200 यूनिट पर हाफ करने  का वादा किया है। माननीय कमलनाथ जी जो भी वादा करते हैं उसे वह हमेशा निभाते हैं अभी भाजपा के शासनकाल में घोषणा की मशीन लगी हुई है जो जल्द ही बंद हो जाएगी।
Share:

Archive