www.richhariyagroup.com

Sagar: सीसीटीवी की मदद से ढूंढा ऑटो में छूटा हुआ बैग

Sagar: सीसीटीवी की मदद से ढूंढा ऑटो में छूटा हुआ बैग

सागर,26 मई,2023 : पिछले दिनों 12 मई को खेल परिसर में कार्यरत श्याम पाल जी का बैग राजरानी से उतरकर रेलवे स्टेशन से घर जाते समय ऑटो में छूट गया था ।जिसमें उनके बच्चे के जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज थे 
श्याम पाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना के  समक्ष आकर बैग का पता लगाने हेतु निवेदन किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा सीसीटीवी अधिकारियों को बैग ढूंढने हेतु निर्देशित किया गया ।लगातार सीसीटीवी में देखने पर सीसीटीवी लोकेशन राधा  तिराहा पर ऑटो निकलते हुए दिखा जिसका नंबर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पता करके पुलिस द्वारा ऑटो का पता लगाकर आज द श्याम पाल जी का बैग सभी दस्तावेज एवं सामान के साथ वापिस करवाया गया। साथ ही ऑटो मालिक एवं चालक को हिदायत दी गई कि कभी भी कोई सामान किसी सवारी का आपके ऑटो में छूटता है तो उसको किसी भी पास के थाना या पुलिस अधिकारी को जमा करें अन्यथा आप के विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है।
श्याम पाल  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीसीटीवी स्टॉप को धन्यवाद  दिया गया उक्त बैग को ढूंढने में सीसीटीवी कंट्रोल से उप निरीक्षक आरकेएस चौहान थाना कैंट से मणिशंकर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संदीप त्रिपाठी ,सुरभि स्वर्णकार   का विशेष योगदान रहा।
Share:

SAGAR: 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित ,कक्षा दसवीं का 67 प्रतिशत एवं कक्षा बारहवीं का 50 प्रतिशत से अधिक रहा ▪️प्रावीण्य सूची में खुरई का नाम रोशन करने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी बधाई

SAGAR: 10वीं 12वीं बोर्ड  परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित  ,कक्षा दसवीं का 67 प्रतिशत एवं कक्षा बारहवीं का 50 प्रतिशत से अधिक रहा 

▪️प्रावीण्य सूची में खुरई  का नाम रोशन करने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी बधाई


               दीक्षा खरे

सागर 25 मई 2023 ।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल एवं हॉयर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के घोषित हुए परिणाम के अनुसार सागर जिले के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है।
     जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा में 30843 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। जिसमें से 20918 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 67.82 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 8271 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये। जिनमें से 8102 परीक्षार्थी पास हुए। विज्ञान संकाय में 8643 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 6544 परीक्षार्थी पास हुए। वाणिज्य विषय में 2904 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 1504 परीक्षार्थी पास हुये। इसी प्रकार अन्य विषय में 833 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 435 परीक्षार्थी बांसुरी एवं होम साइंस विषय में एक परीक्षार्थी सम्मिलित हुआ और पास भी हुआ।

 जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि हाई एवं हॉयर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की धमक रही। सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के तीन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की मैरिट सूची आठवां स्थान हासिल किया है। वहीं एक छात्र नौवें स्थान पर रहा। कक्षा बारहवीं में  रहली की छात्रा दीक्षा खरे ने आठवां स्थान हासिल किया है।

ये रहे मेरिट सूची में
 जानकारी के मुताबिक देवरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्रा गीतिमा पिता राजेश बाजपेयी ने 487 अंक के साथ प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया। वहीं देवरी ब्लॅाक के ही गौरझामर ग्राम पंचायत के अंसार पिता राशिद खान व मालथौन ब्लॉक के बरौदिया कलां ग्राम पंचायत के शीतल पिता सुधीर श्रीवास्तव ने भी 487 अंक के साथ प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह कक्षा दसवीं में खुरई के तक्षशिला हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी जगदीश पिता जगभान दांगी ने 446 अंक हासिल कर प्रदेश की मैरिट सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। वहीं रहली के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्रा दीपा पिता वीरेंद्र खरे ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश की सूची में आठवां एवं पुष्पा पिता बलवीर सेन विज्ञान संकाय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी बामोरा तहसील बीना ने प्रदेश की मैरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है।
     सागर जिले के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहायक संचालक डॉ. आशुतोष गोस्वामी, श्री अरविंद जैन रहली के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री इंदू नाथ तिवारी ,संस्था के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

प्रदेश व जिले की मेरिट सूची में खुरई विधानसभा के चार विद्यार्थियों ने स्थान बनाया, मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दी बधाई



     सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एमपी बोर्ड की हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणामों में प्रावीण्य सूची के टाप टेन में स्थान बनाने वाले खुरई विधानसभा क्षेत्र की छात्रा कु. शीतल श्रीवास्तव व छात्र जगदीश दांगी को बधाई दी है। मंत्री श्री सिंह ने जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाली छात्रा रूपल विश्वकर्मा व हायर सेकंडरी की जिला प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र अनंदी साहू को भी शुभकामनाएं दीं हैं।


     उल्लेखनीय है कि प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान अर्जित करने वाली कु शीतल श्रीवास्तव पुत्री श्री सुधीर श्रीवास्तव बरोदिया स्थित श्री विशाद सागर हाईस्कूल की छात्रा है। प्रावीण्य सूची में नौंवा स्थान अर्जित करने वाले जगदीश दांगी पुत्र श्री जगभान दांगी खुरई की तक्षशिला हाईस्कूल के छात्र हैं। जिलास्तरीय हाईस्कूल प्रावीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रूपल विश्वकर्मा मालथौन के माडल स्कूल की छात्रा है। जिलास्तरीय हायर सेकंडरी प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले आनंद साहू खुरई की पर्ल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चारों  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को खुरई विधानसभा क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए उन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।

     मंत्री श्री सिंह संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के परिवार जनों को भी बधाई देते हुए सराहना की है। साथ ही मंत्री श्री सिंह ने परीक्षा में बैठने वाले ऐसे विद्यार्थियों को भी संदेश दिया है जिनको अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा है कि एक परीक्षा से पूरे जीवन की तुलना नहीं करें व मन छोटा नहीं करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में पास हुए छात्र  छात्राओं को बधाई दी, कक्षा 12वीं की दो छात्राओं को मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में आने पर शुभकामनाएं बधाई दी

 

देवरी की गीतिमा ने प्रदेश में 10वीं में हासिल किया 8वां स्थान, गौरझामर के अंसार ने 10वीं 8वां स्थान


 माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है। देवरी की गीतिमा बाजपेई शामिल है। गीतिमा ने कक्षा दसवीं में 487 अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही बेटी के रिजल्ट का परिवार वालों को पता चला तो वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। गीतिमा ने के पिता अतिथि शिक्षक है,।।

वहीं दूसरे गौरझामर के अंसार खान ने 10वीं में 487 अंक 8वां स्थान प्राप्त की है। वह अंसार ने बताया इंजीनियर बनना चाहता अंसार के पिता किराना दुकान का व्यापार करते हैं, दोनों बच्चें सरस्वती शिशु मंदिर देवरी एवं गौरझामर के विद्यार्थी है


उत्कृष्ट विद्यालय सहित जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में रहा भारी उत्साह उत्कृष्ट विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत से अधिक


     माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय सागर सहित जिले की समस्त ग्रामीण एवं शहर के स्कूलों में परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह का वातावरण रहा। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.85 प्रतिशत रहा जबकि कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम 96.85 प्रतिशत रहा ।
    इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी बीका, शासकीय हाई स्कूल मैनपानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागराज तिली सहित अन्य शासकीय विद्यालयों की परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं में उत्साह का वातावरण है। बमोरी बीका विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता कुमार एवं हाई स्कूल मैन पानी की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा ने समस्त छात्र छात्राओं की उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। शासकीय विद्यालयों की परीक्षा परिणाम पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री अरविंद जैन ने समस्त छात्र छात्राओं प्राचार्य शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।


अंशुल यादव ने  बारहवी, और अभिजीत असाटी ने दसवीं कक्षा में
पाया शाहगढ़ तहसील में पहला स्थान




     माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में शाहगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय का 95 प्रतिशत रिजल्ट आया है, यहां के भी छात्रों ने समूची तहसील सहित जिले में परचम लहराया, एक्सीलेंस  स्कूल की बारहवी गणित के छात्र अंशुल यादव ने 94.50प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील में पहला स्थान हासिल किया, वही अभिजीत असाटी पिता मुकेश असाटी शिक्षक ने कक्षा दसवीं भी 480अंक 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील में पहला स्थान हासिल किया, इसी असाटी परिवार के दिनेश के पुत्र रामजी असाटी ने दसवीं में 479अंकों को प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, भविष्य पिता जिनेश जैन ने दसवीं कक्षा में 95.50अंक प्राप्त कर तहसील में तीसरा स्थान हासिल किया , इंग्लिश मीडियम की छात्रा कु प्रियल पाटकर  ने दशवीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
      छात्र छात्राओं  की सफलता के लिये नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक , श्री कुंवर रंजोर सिंह बुंदेला, पुनीत जैन ,जनपद अध्यक्ष मनीष यादव, संकुल प्राचार्य अशोक तिवारी , सीएमओ एमजी गोस्वामी, ब्लॉक  शिक्षा अधिकारी एमके चढ़ार, थाना प्रभारी कृपाल मार्को, बीएमओ डा अमित आनंद असाटी, प्राचार्य राजीव तिवारी, सहित गुरूजनों तथा उन्नति के परिवार वालों ने शुभकामनायें दी।


EFA स्कूल सागर कक्षा 10वीं एवं 12वीं वर्ष 2022-23 का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत 

ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शासकीय कन्या उ.मा.वि. सागर का कक्षा 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा। 


इस विद्यालय के ई.एफ.ए. बनने के पूर्व विगत वर्ष हाईस्कूल का 46% परीक्षा परिणाम था जिसमें 100% से अधिक वृद्धि होकर 97% हुआ है इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 19% की वृद्धि हुई है। जो कि ई.एफ.ए. स्कूल में गुणवत्तापूर्ण परिणाम (सर्वाधिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण) है विद्यालय के शिक्षकों द्वारा घर में विद्यालय दस्तक एवं शिक्षा सरोकार योजना व KYS (Know Your Student) योजना की सफलता है। जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिला संभाग एवं प्रदेश से अधिक रहा।






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पशु विचरण मुक्त सागर क्षेत्र की डेयरियों से 20 पशुओं को शहर से भेजा बाहर, कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

पशु विचरण मुक्त सागर क्षेत्र  की डेयरियों से  20 पशुओं को शहर से भेजा बाहर, कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी



सागर, 25 मई 2023
    पशु विचरण मुक्त सागर बनाने के लिए लगातार कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज गुरु गोविंद सिंह वार्ड  में सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह“ नगर निगम सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग एवं समझाइश के बाद श्री मोहर सिंह के 12 जानवर एवं कमल जैन के 8 जानवरों को शहर से बाहर ले जाया गया।


     सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर स्वच्छ एवं पशु विचरण सागर बनाने के लिए डेयरी संचालकों को डेयरी विस्थापन स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज  डेयरी संचालकों द्वारा अपने-अपने कुल 20 पशुओं को शहर से बाहर ले जाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने सागर के अन्य डेयरी संचालकों से अपील की है कि सभी डेयरी संचालक अपने- अपने पशुओं को डेयरी विस्थापन स्थल पर ले जाएं एवं सागर शहर को साफ स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें।
क्रमांक 522/2801/मनोज नेमा /फोटो ए संलग्न है ।
Share:

खबर पर थाने पहुँचे पत्रकारों का पुलिस ने मोबाइल छीना ,होमगार्ड सैनिक की हुई एमएलसी, थाने से हटाया गया

खबर पर थाने पहुँचे पत्रकारों का पुलिस ने मोबाइल छीना ,होमगार्ड सैनिक की हुई एमएलसी, थाने से हटाया गया


सागर, 25 मई,2033। जिले में पत्रकारों के खिलाफ हो रही लगातार झूठी कार्यवाहियां जिसके चलते पत्रकार आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
बुधवार की सुबह करीब 10:30 पर जब पत्रकारगण शिवम तिवारी और अर्पित बिल्थरे और सहयोगी सोनू मोतीनगर थाने किसी घटना की जानकारी लेने पहुचे तो वहाँ बैठे हवलदार महेंद्र और सैनिक तेजराम अहिरवार ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए पेंट की जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और मोबाइल की गैलरी में देखने लगे, उक्त सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, बताया गया है कि होम गार्ड सैनिक शराब के नशे में धुत था
मामले में आहत पत्रकारों ने अन्य पत्रकारों को सूचना दी जिसपर अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों,सदस्यों ने मोतीनगर थाने पहुचकर इस घटना का कड़ा विरोध किया और महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप दुबे के साथ बड़ी संख्या में पत्रकारों ने थाने के बाहर धरना दिया
मौके पर पहुचे सीएसपी केपी सिंह ने मामला शांत कराते हुए होमगार्ड सैनिक तेजराम की एमएलसी कराने थाना प्रभारी मानस दुवेदी से बोला जिसपर उन्होंने 2 घण्टे टालमटोल करते रहे इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की जिसके बाद आरोपी सैनिक को घर से लाने पुलिस टीम गयी और एमएलसी के लिए अस्पताल भेजा गया।

पत्रकार कल्याण महासंघ ने पत्रकारो के खिलाफ हो रहे अभद्र व्यवहार और झूठे मामलो पर उग्र आन्दोल की चेतावनी दी है, पत्रकारों के खिलाफ झूठे आवेदन पर पुलिस सीबीआई जैसी जांच बैठाये रहती है और जब पत्रकार कोई शिकायत करता हैं तो पुलिस इसपर टालमटोल करती है महासंघ ने आन्दोल करने के साथ साथ कोर्ट का भी रुख कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ स्तगासा लगाने का मन बनाया हैं जो पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्र करने से बाज नही आ रहें हैं।

इनका कहना हैं
पत्रकारों की बात मौके ओर जाकर सुनी, थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए उक्त सैनिक की एमएलसी कराने का कहा, थाना से उसकी होमगार्ड लाइन में बापसी कराई गई और एमएलसी रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जाएगी - के.पी. सिंह सीएसपी सागर

मौके पर मौजूद पत्रकारगण
प्रदीप दुबे, सुनील जैन, मनीष तिवारी,राकेश तिवारी, गजेंद्र ठाकुर, अर्पित बिल्थरे, शिवम् तिवारी, शिवम् साहू, देवेंद्र कश्यप, जागेश्वर पांडे, अभिषेक रजक, दिनेश शर्मा,  मुकुल शुक्ला, राजू खान, कौस्तुभ पचौरी, नीरज जैन, आशुतोष सोनी, विकास यादव, अमित मिश्रा, सोनू अहिरवार, शिरीष सिलाकारी और भी कई पत्रकार साथी मौके पर उपस्थित थे।
Share:

गौर विश्वविद्यालय: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश एवं अनुसंधान हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रकोष्ठ का गठन

गौर विश्वविद्यालय: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश एवं अनुसंधान हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रकोष्ठ का गठन


सागर,24 मई 2023:. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा गठित इस समिति में प्रो. हारेल थॉमस, डीओआरडी अध्यक्ष हैं जिसमें प्रो. संजय के. जैन (फार्मेसी विभाग), प्रो. नवीन कांगो (निदेशक अकादमिक अफेयर्स), प्रो. देवाशीष बोस (अपराध विज्ञान), प्रो. उमेश के. पाटिल (फार्मेसी), प्रो. श्वेता यादव (जंतु विज्ञान विभाग), डॉ. वंदना विनायक (अपराध विज्ञान) विभाग तथा डॉ. सर्वेंद्र यादव (मानव विज्ञान विभाग) सदस्य के रूप में हैं. यह समिति यूजी, पीजी और पीएचडी स्तरों पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश को बढ़ावा देने, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सहयोग, शिक्षकों एवं छात्रों के विनिमय को बढ़ावा देने, अनुसंधान गतिविधियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना, हितधारकों के साथ जुड़ने संबंधी सुझाव देने तथा प्रकोष्ठ के प्रभावी कामकाज के लिए जरूरी अन्य सभी महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने की दिशा में कार्य करेगी. कुलसचिव डॉ. रंजन कुमार प्रधान द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बांदरी व रोंड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भवनों के मरम्मत कार्य हेतु 1.52 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली

बांदरी व रोंड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भवनों के मरम्मत कार्य हेतु 1.52 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अनुरक्षण कार्य के लिए 1.52 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में प्रदेश व जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक गत 15 मई को भोपाल में बुलाई थी जिसके बाद यह स्वीकृती जारी की गई है।

आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय सेवाएं  मध्यप्रदेश श्री सुदाम खाड़े द्वारा दि 19/05/23 को जारी आदेश के अनुसार विकासखंड खुरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदरी के जर्जर भवन में  मरम्मत कार्य के लिए 61.71 लाख की प्रशासकीय स्वीकृती दी है। उक्त आदेश में ही विकासखंड खुरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोंड़ा में जर्जर भवन के मरम्मत कार्य हेतु 90.64 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती जारी की गई है।

स्वीकृती आदेश के अनुसार दोनों चिकित्सा केंद्रों में मरम्मत/ संधारण के विस्तृत प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के तहत विभिन्न कार्य होंगे। इन कार्यों में ट्यूबवेल, स्लेब कास्टिंग, बाउंड्री वाल, फ्लोर टाइल्स भवन की रंगाई पुताई, आवश्यकता अनुसार दरवाजे खिड़की की मरम्मत व पेंट कार्य तथा विद्युतीकरण कार्य की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसी वित्त वर्ष में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।



Share:

Sagar: बीजेपी की नगर मंडल और हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न

Sagar: बीजेपी की नगर मंडल और  हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न

सागर।विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डा हरिसिंह गौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,विस्तारक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा डी पी चौबे उपस्थित थे।

बैठक का अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने आगामी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करने की चर्चा की गई ।इसके अलावा बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। विधानसभा विस्तारक राजकुमार शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की मंशानूरूप बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पूर्ण करें बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें 
बैठक को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास काम करने के लिए सीमित समय है आप सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं हमारी विधानसभा के मंडलों द्वारा बूथ सशक्तिकरण में बहुत अच्छा कार्य किया है हमारा सागर जिला प्रदेश में टॉप 10 में है यह सब हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ है यह कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उसकी चिंता करना हमारा नैतिक दायित्व है।  30 मई 2019 को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिसमे मंडल स्तर पर और शक्ति केंद्र स्तर पर समिति गठित करने पर चर्चा की गई और इस एक माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई ।बैठक में मुख्य रूप से शरदमोहन दुबे, राकेश लारिया,विनय मिश्रा,विकास केसरवानी,मीरा चौबे, सुमित यादव,मनोज चौरसिया, शैलू जैन, उषा पटेल,प्रहलाद पटेल, शिरीष सिंह ठाकुर,पुरषोत्तम चौरसिया,गोरी दक्ष,अनिल सेन,नीरज यादव,राहुल तिवारी, सोमेश यादव,प्रशांत जैन,एड अमित तिवारी,चंद्रप्रकाश पांडे,विजय ब्राह्मणकर,माजिद खान,शैलेंद्र नामदेव,पंकज जैन,अनिल चौरसिया,देवी पटेल,डा नीलेन्द्र राजपूत, बंशी केसरवानी,शुभम बाला गोस्वामी,अमन गौतम,प्रियंक भल्ला,अरुण दुबे,राजा पवार, अनीत पटेल उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

 विधानसभा के सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की,
विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण सिंह,विधानसभा के संयोजक रामकुमार साहू, देवेंद्र फुसकेले,विस्तारक राजकुमार शर्मा,कीर्ति मनोज जैन,प्रतिभा चौबे उपस्थित थे।
बैठक को विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं बूथ विस्तारक अभियान की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है,प्रत्येक सड़क का निर्माण हो रहा है,युवाओं को रोजगार हेतु इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से उनको स्वरोजगार की दिशा में अनेक अवसर प्राप्त होंगे,खेल के क्षेत्र में सागर का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है हमारा सिटी स्टेडियम और खेल परिसर एस्ट्रो टर्फ देश के गिने चुने शहरो में है प्रत्येक व्यक्ति को मन में आज भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्मान और विश्वास का भाव है आज हमारा नेतृत्व एक ऐसे विलक्षण व्यक्ति के हाथों में है जो वैश्विक नेता हैं उन्होंने भारत की साख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक ले जाने का आव्हान किया,मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके संबंध में भी बैठक में रूप रेखा तय की गई।  बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र खटीक,गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा,कपिल नाहर,अमित बैसाखिया,श्रीकांत जैन,आनंद विश्वकर्मा,अंशुल हर्ष,नितिन सोनी, राहुल वैद्य,जुगल प्रजापति,श्याम चोबे,डा दशरथ मालवीय,नरेंद्र अहिरवार,राहुल नामदेव, शैल बाला सुनरिया,नीतू शर्मा,हर्षा चौरसिया,मनोरमा उपाध्याय,शिवम सोनी, वासु सोनी, रिंकू नामदेव,लकी सराफ,कैलाश गुप्ता,रामेश्वर सोनी,राजकुमार पटेल,जय सोनी,अक्षय बलैया,अमीर खान,अमन तिवारी,गोलू कोरी,सुनील कोरी,विनीत भट्ट,जगन कोष्टी,राम खटीक,मुरारी कोरी,राजेश पटेल,विजय नामदेव,प्रदीप यादव, मिन्ते महाराज उपस्थित थे

Share:

MP: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादलेदेखे : सूची

MP:  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले
देखे : सूची

भोपाल, 24 मई ,2023 : राज्य शासन  के गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के नवीन स्थापना आदेश जारी किए है। 

देखे सूची

गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के सहायक सेनानी-उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।





गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।





गृह विभाग द्वारा श्री राकेश कुमार पांडेय, उप सेनानी, 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुये अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजभवन सुरक्षा, भोपाल के पद पर पदस्थ किया जाता है। 





        कार्यवाहक डीएसपी




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive