Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले के 2 प्रतिभागियों का हुआ यूपीएससी में चयन ,दोनों शिक्षकों के पुत्र, पुत्री

सागर जिले के 2 प्रतिभागियों का हुआ यूपीएससी में चयन ,दोनों शिक्षकों के पुत्र, पुत्री


सागर 24 मई 2023 
यूपीएससी में सागर जिले के 2 शिक्षकों के पुत्र पुत्री का चयन हुआ।  इससे संपूर्ण सागर जिले सहित शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है। पामाखेड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  माध्यमिक शिक्षक पर पदस्थ श्रीमती रश्मि दिवाकर की सुपुत्री दामिनी दिवाकर का चयन हुआ है। सुश्री दामिनी दिवाकर की 435 वी रैंक आई है जबकि बीना ब्लाक के सहायक शिक्षक श्री प्रवेश सिंह ठाकुर के पुत्र श्री शुभम सिंह ठाकुर वे यूपीएससी परीक्षा की रैंकिंग में 466 वां स्थान प्राप्त किया

MP: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादलेदेखे : सूची

शुभम ने हिंदी में की पढ़ाई


सागर के शुभम ने हिन्दी में पढ़ाई कर यूपीएससी में 466वीं रैंंक हासिल की
मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिसमें मुरयाना प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक प्रवेश सिंह ठाकुर के पुत्र शुभम सिंह ठाकुर का चयन हुआ है। शुभम को 466वीं रैंक हासिल हुई है। 


परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके कटरा वार्ड स्थित घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने परिवार की तपस्या और शुभम के लिए बधाई दी। पिता प्रवेश सिंह ठाकुर ने कहा कि शुभम का एक ही लक्ष्य था। जिसे उसने हासिल किया। हम सभी बेहद खुश हैं। मां सहित अन्य स्वजनों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।


इंदौर—दिल्ली में रहकर तैयारी करते रहे शुभम 
शुभम ने 2015 में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेज्युएशन करने के लिए बीना से सागर आ गए थे। एक साल बाद इंदौर पहुंचे और वहां बीएससी में ग्रेज्युएशसन करने के बाद बीएड किया। 2019 तक शुभम इंदौर में रहे, फिर एमपीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंच गए। यूपीएससी के साथ-साथ एमपीपीएससी की परीक्षा भी शुभम ने दी है। जिसमें उसका इंटरव्यू हुआ है। जल्द ही परीक्षा परिणाम सकारात्मक आने की उम्मीद है।


पिता की इच्छा थी, बेटा कुछ बड़ा करेगा 
शुभम ने कहा कि फिलहाल खुश हूं, शब्दों में इसे व्यक्त कर पाना संभव नहीं है। शुभम ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी उसे ग्रेजुएशन के बाद से शुरू की। इसके पहले तय नहीं था कि करना क्या है। पिता की इच्छा थी कि कुछ बड़ा किया जाए। समाज सेवा, समाज में बदलाव सिविल सर्विसेज के माध्यम से ही हो सकता है, इसलिए यूपीएससी देने का विचार किया। यह शुभम का तीसरा प्रयास था। इसे पहले 2020, 21 में परीक्षा दी थी।

प्रशासन ने दी बधाई

यूपीएससी परीक्षा में सागर जिले से 
 दोनों शिक्षकों के पुत्र पुत्री के चयन पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित जिले के समाप्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

  

सागर।श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित शिक्षण शिवरों का सामूहिक समापन समारोह गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक  श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित थे,कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित श्रेयांश शास्त्री ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की। उसके बाद दिगंबर जैन मंदिर बाहुबली कालोनी एवं दिगंबर जैन बीच का मंदिर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मोहक नृत्यमय सांस्कृतिक मंगलाचरण की प्रस्तुत किया गया।  आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य मुनिपुंगव सुधा सागर जी महाराज का चित्रअनावरण श्रीमती अरुणा दिनेश जैन मनोरमा कॉलोनी द्वारा एवं दीप प्रज्वलन नरेंद्र रेखा जैन अहिंसा वर्णी कॉलोनी द्वारा किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने अध्यापन कार्य द्वारा संस्कारों का प्रसार कर रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के प्रशिक्षक विद्वानों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर क्षेत्रीय शिविर के संतोष घड़ी एवं शिविर के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघाई वर्णीकॉलोनी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में दादा शिवप्रसाद जी शाहगढ़, दिगंबर जैन पंचायत की कार्याध्यक्ष एडवोकेट रश्मि ऋतु जैन, तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेष केसरवानी, दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री  कपिल मलैया, राकेश जैन चच्चा, बाहुबली कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष ऋषभ जी बांदरी, नेहा नगर दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री अशोक जैन महावीर ट्रांसपोर्ट, आदि समाज के विशिष्ट गणमान्य महानुभाव मंच पर उपस्थित रहे। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजना के बीच   बीस दिगंबर जैन मंदिरों के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार,  मैडल देकर अतिथि महानुभावों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण शिक्षण शिविर का संयोजन कर रहे मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़, उप संयोजक सुनील "सुधाकर" शास्त्री द्रोणगिरि, सह संयोजक राजेश शास्त्री, अरिहंत शास्त्री का तिलक, माल्यार्पण,प्रशस्ति पत्र,  पगड़ी अंगवस्त्र, द्वारा विशेष सम्मान किया गया। नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई ।संपूर्ण शिक्षण शिविर में विभिन्न स्थानों पर अध्यापन कार्य करा रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए हुए लगभग 60 स्नातक विद्वानों का भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर शिविर का कार्य देख रहे स्थानीय संयोजको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य ने श्रमण संस्कृति संस्थान का परिचय एवं संपूर्ण शिविर  की रूपरेखा प्रस्तुत की। विशिष्ट विद्वान के रूप में पंडित मुकेश शास्त्री ललितपुर, डॉ सोनल के. शास्त्री दिल्ली, डॉ शैलेश शास्त्री गनोडा राजस्थान, पंडित राजकुमार, शास्त्री,नन्हे भाई शास्त्री आदि विद्वान विराजमान रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणागिरी, राजेश शास्त्री ललितपुर, अरुण शास्त्री जबलपुर एवं आभार प्रदर्शन अरिहंत शास्त्री बड़ा मलहरा ने  किया। इस अवसर पर विद्यासागर ज्ञानवर्धिनी प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 21 भाग्यशाली विजेताओं को भी लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Share:

Damoh: पथरिया में बीजेपी की बैठक ली महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने

Damoh: पथरिया में बीजेपी की बैठक ली महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने


दमोह,23 मई 2023 । दमोह जिले के भाजपा की आकांक्षी विधानसभा पथरिया के सदगुंवा मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित रहे। बैठक में मंडल के अध्यक्ष श्री महेश पटेल जी, जिले के महामंत्री श्री गोपाल पटेल जी, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल जी,मंडल के प्रभारी सुरेश पटेल जी,युमो के प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री राम पटेल , वरिष्ठ नेता श्री मान पटेल , श्री कोमल सिंह , श्री राम करन पटेल जी,श्री खरगराम पटेल जी, विधानसभा के विस्तारक श्री भूपेन्द्र नामदेव जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल प्रभारी अभिषेक राठौर जी,सीमांत चौरसिया जी सहित मंडल के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। बैठक कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री केदार चौधरी जी ने किया। मंडल अध्यक्ष श्री महेश पटेल  के निवास पर डॉ. सुशील तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया।
Share:

खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का हुआ निरीक्षण

खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का हुआ निरीक्षण


सागर। खुरई खैरा मार्ग पर  रेलवे फाटक क्रमांक 7 का निरीक्षण सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे एवं मंत्री निज़ सचिव प्रवीण शर्मा ने पश्चिम् मध्य रेल जबलपुर मंडल रेलवे के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेक्शन के अधिकारियों के साथ किया। 
 मंत्री श्री भुपेंद्र सिंह के निर्देश  अनुसार  एवं सांसद सागर श्रीं राजबहादुर सिंह जी के मार्गदर्शन में आज खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का रेलवे अधिकारियो के साथ  निरीक्षण  किया !  निरीक्षण उपरांत अधिकारियों ने रेल ओवर ब्रिज से वाया सर्विस रोड कनेक्टिविटी एवं रेलवे फुट ओवर ब्रिज का प्रपोजल भेजा गया। 

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे , मंत्री निज सचिव प्रवीण शर्मा  , रेलवे डिपार्टमेंट से AEN प्रमोद गुप्ता , जबलपुर रेलवे ब्रिज सेक्शन से योगेन्द्र पटेरिया  ,पीडब्ल्यूडी से महेंद्र यादव  , SDO साधना सिंह , नगर पालिका से SE राहुल , अक्षत चौकसे एवं अन्य  लोग उपस्थित रहे !
Share:

Sagar: केसली जनपद का सहायक लेखाधिकारी सस्पेंड▪️मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वर- वधु से लिए थे पैसे

Sagar: केसली जनपद का सहायक लेखाधिकारी सस्पेंड
▪️मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वर- वधु से लिए थे पैसे 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 मई 2023 : मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम  में गड़बड़ी करने पर सागर जिले के केसली जनपद पंचायत के  सहायक लेखा अधिकारी  राजाराम कबीरपंथी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी सी शर्मा ने  निलंबित कर दिया है। कबीरपंथी पर विवाह योजना में पैसे का लेनदेन के साथ ही अभद्रता की शिकायते थी। 



ये रहा आदेश 
जिला पंचायत सीईओ के आदेश के मुताबिक कल सोमवार को   आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त नस्तियों में श्री राजाराम कबीरपंथी सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत केसली द्वारा पैसों का लेन-देन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन में यह भी लेख किया गया कि उनके समक्ष में उपस्थित वर-वधु के द्वारा उक्ताशय की पुष्टि की गई है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संबंधित के कार्यालयीन कक्ष में राशि के लेन देन संबंधी एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है।  जिससे संबंधित के पैसों के लेन देन में संलिप्तता परिलक्षित होती है, जो कि सीधा कदाचरण की श्रेणी में आता है। 


विकास यात्रा में की अभद्रता,जनपद सीईओ से भी

 श्री कबीरपंथी द्वारा दिनांक 22.02.2023 को विकास यात्रा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपशब्द व अभद्र व्यवहार किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसली के पत्र के 58 दिनांक 17.01.22 से प्रतिवेदित किया गया कि श्री कबीरपंथी द्वारा मुझसे (मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. केसली) अभ्रदतापूर्ण बात की गई, इनका रवैया स्वेच्छाचारितापूर्ण अभद्र है। 


 प्रधानमंत्री आवास योजना में एफटीओ हस्ताक्षर हेतु नस्तियों को लंबित रखकर पैसों की मांग की जाती है. इनकी कार्यप्रणाली एवं कार्यव्यवार पूर्णतः दूषित है, जिससे जनपद पंचायत का माहौल खराब हो रहा है। पत्र में यह भी लेख किया गया है कि श्री कबीरपंथी के द्वारा जनपद पंचायत केसली के साथ-साथ जनपद पंचायत खुरई (पूर्व पदस्थी जनपद पंचायत) के भी डिजीटल साइन का उपयोग किया गया है। 


श्री राजाराम कबीरपंथी सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत केसली का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्तृर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों, निर्देशों की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता बरतने एवं वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार करना प्रदर्शित करता है। अतः श्री राजाराम कबीरपंथी सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत केसली को भ्वप्रय पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत के तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत बीना नियत किया जाता है। श्री राजाराम कबीरपंथी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


Share:

सागर में 11 वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

सागर में 11 वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

सागर। 11वा प्रदेश स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट मंगलवार को पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी एवं  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मवीर साहू द्वारा किया गया।
ये रहे विजेता
इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश के इंदौर भोपाल जबलपुर उज्जैन सहित अन्य शहरों के बच्चे शामिल हुए। टूर्नामेंट में पहला स्थान यशस्वी चौकसे, द्वितीय स्थान तीरथ राज कैलासिया, तृतीय यश ने प्राप्त किया। अतिथियो ने सभी विजय हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि शतरंज खेल बच्चों की सोचने की क्षमता को एक नए आयाम पर ले जाता है। पहले शतरंज खेल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था परंतु आज कल प्रत्येक राज्यों में बड़े लेबल पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने लगा है। साथ ही देश स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होने लगी है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री धरमवीर साहू ने कहा कि आप सभी बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं आप शतरंज मैं अपने अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अभिजीत अवस्थी, मुख्य निर्णायक मुरारी लाल कोरी जी, डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन के सचिव नितिन चौरसिया, डिस्टिक चैस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट धर्मेंद्र शर्मा,जुगल किशोर उपाध्याय जी, अभिषेक साहू अरविंद यादव,वंशिता सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।




Share:

SAGAR: ट्रक ने बाइक को रौंदा : दादी पोता सहित तीन की मौत

SAGAR: ट्रक ने बाइक को रौंदा : दादी पोता सहित तीन की मौत

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 मई,2023 : सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक की टक्कर से दादा पोता सहित तीन की मौत हो गई। तीनो ठाकुर बाबा के मंदिर से  बाइक से वापिस लौट रहे थे। ट्रक ने बाइक सहित तीनो को रौंद दिया। 

बांदरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांश पिता भीम कुशवाहा 2 वर्ष दादी मंझली बहू पति हरिराम कुशवाहा 42 वर्ष और प्रेम पिता रामप्रसाद पटेल 35 वर्ष निवासी झिला थाना राहतगढ़ के साथ बाइक से झीकनी घाटी के पास ठाकुर बाबा मंदिर में बाटियों के कार्यक्रम में गए थे. तीनों बाटियां खाकर पिठौरिया के लिए निकले थे, इस दौरान रास्ते में बांदरी बाइपास के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक फंस गई. ड्राइवर ने ट्रक को रोका नहीं, बल्कि वह उसे कई मीटर तक घसीटते ले गया. ट्रक और बाइक के बीच फंसे प्रेम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. 100 ने बुरी तरह घायल दिव्यांश और मंझली बहू को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी मौत रास्ते में ही हो गई. बांदरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार है. ट्रक को जब्त कर लिया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाइक सवार तीन लोगों की हुई मौत

मामला बांदरी बाइपास के पास का है। दिव्यांश पिता भीकम कुशवाहा (2) दादी मंझली बहू पति हरिराम कुशवाहा (42) और प्रेम पिता रामप्रसाद पटेल (35) निवासी झिला थाना राहतगढ़ के साथ बाइक से झीकनी घाटी के पास ठाकुर बाबा मंदिर में बाटियों के कार्यक्रम में गए तीनों बाटियां खाकर पिठौरिया के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में बांदरी बाइपास के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ट्रक की टक्कर से बाइक फंस गई। ड्राइवर ने ट्रक को रोका नहीं, बल्कि वह उसे कई मीटर तक घसीटते ले गया। ट्रक और बाइक के बीच फंसे प्रेम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 100 ने बुरी तरह घायल दिव्यांश और मंझली बहू को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी मौत रास्ते में ही हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल  है। 


उल्लेखनीय है उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दो माह के दौरान ही बीना क्षेत्र में कम से कम आधा दर्जन से अधिक बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गवां चुके है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दिसम्बर 2022 तक की सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध होगी : सीएम शिवराज सिंह ▪️अब अवैध कॉलोनी कटी तो,अफसर होंगे जिम्मेदार

दिसम्बर 2022 तक की सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध होगी :  सीएम शिवराज सिंह 

▪️अब अवैध कॉलोनी कटी तो,अफसर होंगे  जिम्मेदार 



भोपाल : 23मई, 2023.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 दिसंबर 2022 तक निर्मित सभी अनाधिकृत कॉलोनियाँ वैध की जायेंगी। इन कॉलोनियों में विकास के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। अधो-संरचना से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ की जाएंगी। पानी और बिजली के साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेंगी। इन कॉलोनियों के गरीब रहवासियों से विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा। जो मकान जिस रूप में बने हैं उन्हें उसी रूप में स्वीकार कर अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब अगर अवैध कॉलोनी कटी तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें। अवैध कॉलोनी बननी ही नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणाएँ मुख्यमंत्री निवास में अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण और नागरिक अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम में की। कार्यक्रम कन्या-पूजन के साथ शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी आसान बनाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए आवश्यक निर्देश नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिए। अब वैध की गई कॉलोनियों के नागरिकों को बैंक ऋण मिल सकेगा। विकास के लिए विधायक एवं सांसद निधि की राशि दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में रहवासी संघ भी बनाए जाएँ। कॉलोनियाँ स्वच्छता में पीछे न रहें, इस मंशा के साथ जन अभियान प्रारंभ होना चाहिए। मकान बन जाने के बाद संपूर्ण वातावरण स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है। स्वच्छता और सफाई पर सभी नागरिक ध्यान रखें।

Video: SAGAR : बागेश्वर धाम सरकार के दर्शनों के लिए चढ़ा पेड़ पर भक्त: आचार्य ने उतारा आवाज देकर : बोले उतर आओ भाई साहब...▪️देखे : वीडियो

नगरीय निकाय रहवासी संघ को आवश्यक सहयोग करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। यहाँ रहवासी संघों को सभी नगरीय निकाय आवश्यक सहयोग करें। कॉलोनियों को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर सबसे सुंदर होता है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि जीवन में अपना एक मकान जरूर हो। रोटी, कपड़ा और मकान जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। मकान के बिना जिंदगी नहीं काटी जा सकती। मकान ईंट-गारे का भवन नहीं, एक पवित्र मंदिर होता है। मकान हमारे बच्चों के लिए सपनों का घर होता है। भारतीय संस्कृति में यह माना जाता है कि अपनी संतान के लिए मकान बनाना आवश्यक है। शहरों में निम्न मध्यमवर्गीय परिवार, कामकाज के लिए और बच्चों की पढ़ाई के लिए आने वाले लोग रहते हैं। उनका अपना मकान हो, ऐसी इच्छा होती है। जिंदगी भर की पूँजी मकान में पाई-पाई जोड़ कर लगाई जाती है। कई बार ऐसे भू-खंड ले लेते हैं जो अनाधिकृत होते हैं। उस पर मकान निर्मित हो जाने के बाद उसके अवैध होने की जानकारी मिलती है। यह नागरिकों के साथ न्याय नहीं है। अनाधिकृत होने के कलंक को मिटाना है। अपना आशियाना बनाना अवैध नहीं है। राज्य सरकार ग्रामों में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना संचालित कर रही है। शहरों में भी वर्षों पुराने पट्टाधारियों को मालिक बनाया जा रहा है। इसी तरह जीवन भर परिश्रम से अपनी अर्जित कमाई लगा कर मकान बनाने वालों को अनाधिकृत नहीं मान सकते। कॉलोनाइजर गड़बड़ न करें, इस पर भी नियंत्रण आवश्यक है।

Sagar: वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अंतर ,20 लाख लगाया जुर्माना, जीएसटी और सेल्स टैक्स के संयुक्त कार्यवाई


शहरों में गरीबों को मिलेगा 5 रूपये में भोजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काम-काज के लिए शहर आने वाले गरीबों को दीनदयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाये। प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये लेकिन इसमें संतुलन रखें। ठेले वालों की रोजी-रोटी पर संकट नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ नागरिकों को प्रतीक स्वरूप अनुज्ञा प्रमाण-पत्र प्रदान किए।


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी 31 दिसम्बर 2016 तक की 6077 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अगर 31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय लिया जाये तो अतिरिक्त रूप से 2500 कॉलोनियों के रहवासी लाभांवित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में बने ऐसे मकान जो कंपाउंडिंग की सीमा में आ रहे हैं, उनके नक्शे पास किये जाये। श्री सिंह ने कहा कि गरीब रहवासियों से विकास शुल्क लेने का प्रावधान समाप्त किया जाये तो इससे लाखों गरीब लाभान्वित होंगे। इन कॉलोनियों के नक्शे पास करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाये, तो सुविधा होगी। श्री सिंह ने कहा कि अब रहवासियों को समस्त भवन अनुज्ञा, अनुमतियाँ एवं बैंक लोन की पात्रता भी मिल सकेगी। नियमित योजनाओं जैसे अमृत योजना, अधो-संरचना मद तथा सांसद एवं विधायक निधि आदि से विकास कार्य हो सकेंगे। पेयजल, सीवर और विद्युत के वैध कनेक्शन दिये जायेंगे।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज का कार्यक्रम लगभग 20 लाख परिवारों को रोशनी और सम्मान देने का है। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें अब सभी जरूरी सुविधाएँ मिलेगी।


प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने कहा है कि 6 हजार 77 पात्र कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। इनमें से 1662 कॉलोनियों के अभिन्यास का प्रारंभिक प्रकाशन, 1336 कॉलोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन और 1122 कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा देने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। आज 500 भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। सभी पात्र कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जायेगी। सभी जिलों में कार्यक्रम किये गये। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगरीय निकायों में किया गया। नगर पालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना।

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, पार्षद, जन-प्रतिनिधि, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास श्री भरत यादव एवं वैध हुई कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित थे।

Share:

Archive