Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ढोंग का नहीं, ढंग का जीवन जिएंः बागेश्वर धाम सरकार▪️सुरखी क्षेत्र के हर परिवार पर बालाजी की कृपा बनी रहे :गोविंद राजपूत

ढोंग का नहीं, ढंग का जीवन जिएंः बागेश्वर धाम सरकार

▪️सुरखी क्षेत्र के हर परिवार पर बालाजी की कृपा बनी रहे :गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज
सागर,22 मई,2023 :  जैसीनगर में चल रहे धर्म के महाकुंभ का सोमवार को समापन हो गया। आसमान से अमृत रूपी बूंदें बरसीं। कुछ समय के लिए लगा मानो इंद्र स्वयं बागेश्वर सरकार का अभिनंदन कर रहे हैं। तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा के आखिरी दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान जी की सिद्धियों का महत्व बताया। उन्होंने चार सिद्धि अणिमा, महिमा, गरिमा और लघिमा के बाद पांचवीं सिद्धि प्राप्ति, छठवीं सिद्धि प्रकाम्य, सातवीं सिद्धि ईशत्व और आठवीं सिद्धि वशित्व पर प्रकाश डाला। बोले, शास्त्र कहते हैं कि अपना नाम, गुरु का नाम, कंजूस आदमी का नाम, बड़े बेटे का नाम और अपनी पत्नी का नाम किसी को नहीं बताना चाहिए। साथ ही हनुमान जी के कई प्रसंग भी सुनाए। साधु जी राम-राम और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा जैसीनगर गुंजायमान हो उठा। उन्होंने कहा, ॐ हं हनुमते नमः का जाप करना चाहिए, इस माला के जाप से सोए हुए भाग्य भी जाग जाते हैं। सजने—संवरने पर उन्होंने कहा, सजना है तो संसार रूपी सजना के लिए नहीं, परमात्मा रूपी सजना के लिए सजो। श्रृंगार होना चाहिए, लेकिन संसार के लिए करोगे तो काम में पड़ोगे, लेकिन श्रृंगार परमात्मा के लिए करोगे तो राम में पड़ोगे। अंत में फिर जैसीनगर आने के वादे के साथ वे बालाघाट के लिए रवाना हो गए। 

इससे पहले कथा में उन्होंने कहा, भगवान की कथा सुनकर मन भीग जाता है, आज तो डबल कृपा हो गई। आज कथा सुनकर मन भीग गया और बारिश से तन भी भीग गया। यज्ञ में यदि वर्षा हो जाए तो निर्विघ्न संपन्न मान लिया जाता हैै। मान्यता है कि बारिश के माध्यम से देवता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। हमें लग रहा है कि कथा यजमान गोविंद जी और इनके परिवार की सच्ची श्रद्धा और समर्पण के कारण कथा देवताओं को भी पसंद आ गई। आज तो आपके पूर्वज भी ऊपर बैठे-बैठे अपने आप को धन्य मान रहे होंगे कि हमारे वंश में एक ऐसा सपूत हुआ है, जिसने राम कथा और हनुमान कथा से लाखों लोगों को जोड़ने का काम किया है। 

श्री शास्त्री ने आगे कहा, ढोंग का जीवन जीने से अच्छा ढंग का जीवन जीना चाहिए। ढोंग के जीवन में बोझ ज्यादा है, दिखावा ज्यादा है, जबकि ढंग के जीवन में प्रदर्शन नहीं होता, ढंग के जीवन में तो भगवत दर्शन होता है। उन्होंने कहा, कभी धन्यवाद मिले तो अकेले पाकर घमंड में भूल नहीं जाना चाहिए। अपने गुरुदेव और माता-पिता के चरणों में उस सम्मान को सौंप देना चाहिए, आप निरंतर आगे बढ़ते ही रहोगे।  

आओ कुछ दिन गुजारो जैसीनगर में 
उन्होंने आगे कहा, जैसीनगर के लोग होते बहुत अच्छे हैं। यहां की श्रद्धा और समर्पण बड़ा अद्भुत है। यदि सागर जिले में आस्था और भक्ति को देखना है तो आओ कुछ दिन गुजारो जैसीनगर के लोगों के साथ। श्री शास्त्री बोले, जो लोग अपने इष्ट के प्रति समर्पित होते हैं, उन्हें अपना प्रचार नहीं करना पड़ता। गुरु और इष्ट के प्रति समर्पित व्यक्ति का प्रचार उसके पहुंचने से पहले अपने आप हो जाता है। हनुमान जी हमें सिखाते हैं कि प्रभु से प्रभु को ही मांगना चाहिए। हम लोग उतना मांगते हैं, जितनी हमारी क्षमता होती है, लेकिन कभी न मांगकर देखना, भगवान उतना देंगे, जितनी उनकी क्षमता होगी। 

यजमान श्री राजपूत की प्रशंसा 
श्री शास्त्री बोले, भगवान की याद के लिए एक काम करो कि याद को उल्टा पढ़ो, इसका उलटा होगा दया। तुम नर में दया करने लगो तो नर से ही नारायण प्रकट हो जाएंगे। यह शिक्षा हम इस कथा के यजमान मंत्री गोविंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार को देंगे कि आप ऐसे ही लोगों पर दया करते रहो तो परमात्मा की ऐसे ही याद आती रहेगी। 
- कथा रूपी एंटी वायरस इन्स्टाॅल करो
उन्होंने आगे कहा कि जैसे कम्प्यूटर में वायरस आ जाते हैं तो उन्हें खत्म करने के लिए एंटी वायरस प्रोग्राम इन्स्टाॅल करना पड़ता है। ऐसे ही दिमाग का कम्प्यूटर है और इसमें वासना रूपी वायरस आ जाएं तो घबराएं नहीं, भगवान का कथा रूपी एंटी वायरस प्रोग्राम इन्स्टाॅल कर लो, दिमाग अपने ही ठीक हो जाएगा। 
।  
जुड़वां भाइयों ने बांधा समां 

श्री शास्त्री ने अंत में लोगों से कहा कि माथे पर रोजाना तिलक जरूर लगाएं, आप मेरा साथ दो, हम मिलकर हिन्दू राष्ट्र देंगे। फिर कभी भगवान बुलाएंगे तो जरूर आएंगे। इस मौके पर बिहार के मिश्रा बंधुओं ने भजन सुनाया। दोनों जुड़वां भाईयों ने धाम चलो, धाम चलो बागेश्वर धाम... भजन गाया तो लोग झूम उठे। इन्होंने अपनी सफलता की कहानी भी बताई। 
.सात दिन की रामकथा मांगी 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कथा के अंत में श्री शास्त्री का आशीर्वाद लेकर सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, तीन दिन में जो अमृत वर्षा हुई है, उसका बखान नहीं कर सकते। इन दिन तीनों में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, भाई-बहनों ने जी-जान से मेहनत की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। श्री राजपूत ने कहा कि पूरे सुरखी विधानसभा के हर एक घर पर हर परिवार पर हर व्यक्ति पर श्री बालाजी की कृपा बनी रहे सभी लोग खुश रहे। उन्होंने श्री शास्त्री से अनुरोध किया कि वे आगामी समय में सात दिन की राम कथा करें और उसमें दिव्य दरबार दो दिन का लगे
Share:

Video: SAGAR : बागेश्वर धाम सरकार के दर्शनों के लिए चढ़ा पेड़ पर भक्त: आचार्य ने उतारा आवाज देकर : बोले उतर आओ भाई साहब...▪️देखे : वीडियोBageshwar Dham news

Video: SAGAR : बागेश्वर धाम सरकार के दर्शनों के लिए चढ़ा पेड़ पर भक्त: आचार्य ने उतारा आवाज देकर : बोले उतर आओ भाई साहब...

▪️देखे : वीडियो
Bageshwar Dham news
तीनबत्ती न्यूज
सागर,22 मई,2023 । बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद शास्त्री के पागल भक्तो का सैलाब थम नहीं रहा है। सागर जिले के  जैसीनगर में उनकी  श्री हनुमंत कथा चल रही है। आज तीसरा और अंतिम दिन था। बागेश्वर सरकार आज सागर जिले के  मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। उनके आने की खबर मिलते ही भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन को संभालना कठिन पढ गया। 


         भक्त चढ़ा पेड़ पर:video


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज सुरखी विधानसभा के प्रसिद्ध जलंधर स्थित ज्वाला देवी मंदिर पहुंचे जहां।  उन्होंने मां ज्वाला की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, महाराज जी के जलंधर पहुंचने की सूचना पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान सभी लोगों को आशीर्वाद दिया साथ ही संबोधित भी किया साथ ही उन्होंने लोगों की सामूहिक अर्जी स्वीकार की ।




जैसे ही वे वहां पहुंचे तो लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने मां ज्वाला देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कई भक्त पेड़ पर चढ़ गए। उन्होंने आवाज देकर उतारा। धीरेंद्र शास्त्री बोले उतर आओ भाईसाहब


सनातन का विरोध करने वालों की ठठरी...




दर्शन करने के बाद वे मंदिर से बाहर आए तो परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घेर लिया। जिसके बाद वे कार के सनरूफ में खड़े हुए और  कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। हम तुमसे कहते हैं कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जाग जाओ। वरना कोई राम मंदिरों को पूजने वाला नहीं रहेगा। इसलिए मैं कहता हूं कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे हिंदू राष्ट्र दूंगा। क्योंकि अब यही कहना होगा कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा। उनके साथ मंत्री गोविंद राजपूत भी मोजूद रहे। 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जैसीनगर के श्री राम मंदिर और बनवासी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार सुबह जैसीनगर के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर और वनवासी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


 पंडित जी के मंदिर पहुंचने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ भी मंदिर पहुंच चुकी थी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जलंधर स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर के लिए रवाना हुए। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

SAGAR: भाई-भतीजो ने मिलकर की थी भाई की हत्या: भाई शराब पीकर करता था मारपीट▪️नदी में मिली थी बोरा में बंद लाश

SAGAR: भाई-भतीजो ने मिलकर की थी भाई की हत्या: भाई शराब पीकर करता था मारपीट
▪️नदी में मिली थी बोरा में बंद लाश

तीनबर्ती न्यूज
सागर,22 मई,2023: सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में  उल्दन की धसान नदी के पुल के नीचे पानी में गुलाबी रंग के भक्कू में एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। 
पुलिस के मुताबिक नदी में शव मिलने की सूचना चौकीदार के द्वारा याना बहरोल में दी गई। जिसको देखने पर भक्कू के अंदर लगभग 30-35 वर्ष के पुरुष की सही-गली लाश बड़े से पत्थर से बंधी हुई भक्कू के अंदर बंधी रखी थी। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. सूचना पर से थाना बहरोल में गर्ग  का पंजीबद्ध कर मृतक का पोस्ट मोर्टम डॉक्टर की टीम से कराया गया,। जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृतक की हत्या होना बताया गया। जिस पर से थाना बहरोल में 302, 201 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी एवं प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से श अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक महोदय विक्रम सिंह एवं एसडीओपी  शिखा सोनी के मार्गदर्शन में अनुविभाग स्तर पर टीम गठित कर अंधे हत्या काण्ड का खुलासा करने हेतु निर्देश दिये गये।


गुमशुदा की सूचना नही थी थाने में

ग्राम वासियों से संपर्क कर पता लगाया कि ग्राम उमरई थाना बांदरी जिला सागर का करण सिंह लोधी करीब एक माह से गायब है,और उसके घर वालों के द्वारा करन सिंह की किसी भी थाने में गुमशुदगी कायम नही कराई है,। तत्काल मृतक के फोटो एवं उसके शरीर में जो निशान एवं कपड़े थे, उसकी शिनाख्त घर वालों के द्वारा कराई गई, जिनके द्वारा करण सिंह लोधी पिता माखन सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम उमरई का होना बताया, शिनाख्त के पश्चात पुलिस टीम द्वारा हत्या करने का उद्घदेश्य एवं किन व्यक्तियों के द्वारा हत्या की गई,। 



घर में विवाद की मिली जानकारी पुलिस को

इस सबंध में ग्राम वासियों पडौसियों घर वालों एवं अन्य मुखबिरों से जानकारी ली गई, तब पता चला कि करन का उसके परिवार के लोगो से आये दिन विवाद होना परिवार के भाई-भतीजे द्वारा ही घटना घटित करना बताया। जिसके आधार पर मृतक के भाई कल्याण सिंह पर्वत सिंह रामजी लोधी और उसके भतीजे बृजेश लोधी को हिरासत में लेकर  बारीकी से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक करन सिंह लोधी अधिक शराब व गांजे का सेवन करता था, जिससे उसका दिमाग चढ़ सा गया था, जिससे आये दिन गाली गलौच करता रहता था, घर की औरतों को भी गाली गलौच करता था, गांव में लोगो की चोरी करता था, गांव के लोग करब से परेशान थे और हम लोगों को शिकायत करते थे।


 करन के द्वारा किये जा रहे कामों के कारण गांव में पूरे परिवार की बदनामी होती थी, परिवार के लोग करन को मारपीट कर समझाते थे, इस कारण से घर में रोज विवाद होता था, परिवार के लोग काफी परेशान हो चुके थे,।
दिन शुक्रवार दिनांक 21.04.23 को की सुबह करन घर की सभी औरतो को गाली गलौच कर घर से चला गया था, करन की हरकतों से परेशान होकर करन के भतीजे बृजेश सिंह लोधी, बड़े भाई कल्याण सिंह, भाई पर्वत सिंह एवं भाई रामजी लोधी ने निपटाने व करन से पीछा छुटाने कर फैसला कर दिनांक 21.04.2023 को ही रात करीब 08:30 बजे भतीजे बृजेश सिंह लोधी, बड़े भाई कल्याण सिंह, भाई पर्वत सिंह एवं भाई रामजी लोधी द्वारा मृतक करन सिंह लोधी के साथ अपने निवास परिसर में ही डण्डा, लात, चांटों से मारपीट की।


 जिससे करन बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, उसे मरा हुआ समक्ष कर चारों लोगो द्वारा करन के पेट पर पत्थर बांध कर उसे भक्कू में बांध कर स्वयं के ट्रेक्टर ट्राली में डाल कर ग्राम उमरई से बरोदिया पाली दिजरी पिडरुआ बहरोल के जंगली रास्ते से धसान नदी के पुल पर आकर नदी के किनारे ट्रक्टर खड़ा कर चारों लोगो ने करन को उठाकर नदी के पानी में फेंक दिया।


सराहनीय भूमिका

निरीक्षक कृपाल मार्को थाना प्रभारी शाहगढ़, उनि० मकसूद अलि थाना प्रभारी बरायठा, उनि० कविता दिवेदी, सउनि0 सी. के. भारद्वाज चौकी प्रभारी सेसई, प्रआर0 769 जयपास सिंह, आर0 167 देवन्द्र रैकवार, आरक्षक 1289 यशवंत, आर0 946 सतपाल, आरक्षक 1758 राजदीप तिवारी, आर, सौरभ रैकवार, अमित तिवारी, सायबर सेल सागर की सराहनीय भूमिका रही।
Share:

Sagar : पुलिस ने अंधे कत्ल का 24 घण्टे में किया खुलासा

Sagar : पुलिस ने अंधे कत्ल का 24 घण्टे में किया खुलासा


सागर। सागर जिले के माल्थौन थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब पीने के दौरान हत्या की थी 
फरियादी बब्लू दांगी ने इसके चाचा मलखान सिंह के गुम होने की सूचना दिया जिस पर से थाना पर गुम इंसान क कायम कर जांच में लिया गया । दौरान जांच के दिनांक 19.05.23 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मलखान सिंह का शव ग्राम सेमरालोधी के करन सिंह के खेत पर पड़ा है जो पुलिस द्वारा तस्दीक की जाकर फरियादी रामप्रसाद पिता भगोले चढार नि. सेमरालोधी की सूचना पर मृतक मलखान सिंह पिता महराज सिंह दांगी उम्र 52 साल नि पीपरखिरिया का शव मिलने से देहाती मर्ग इंटीमेशन उपरांत असल नंबर मर्ग क्रमांक 31/ 23 कायम किया गया किया मृतक की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से मृत्यु होना बताया एवं मर्ग जांच में आई साक्ष्य के आधार पर अपराध क्रमांक 170 / 23 धारा 302, 201, 34 ताहि का दिनांक 20.05.2023 को पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह, श्रीमान एसडीओपी महोदय खुरई श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में प्रकरण की विवेचना गंभीरता से करते हुए टीम गठित कर आरोपियान 1. सुजान पिता दुर्जन लोधी उम्र 22 साल एवं 2. छोटू पिता भैरो विश्वकर्मा उम्र 23 साल दोनो निवासी ग्राम सेमरालोधी थाना मालथौन से संदेह के आधार पर हिकमतअमली से प्रकरण के बारे में पूंछताछ की गई जो आपस में शराब पीने की बात को लेकर उक्त आरोपीगणों ने मृतक मलखान सिंह की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया जो आरोपीगणों को दिनांक 21.05.2023 को गिरफ्तार किया गया जो आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अंधे कत्ल का 24 घण्टे के अंदर खुलासा किया गया।

इनका योगदान रहा सराहनीय

उक्त प्रकरण मे आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक शकुन्तला बामनिया, उनि गिरीश त्रिपाठी, उनि विकास बेनल, सउनि एस. एन. दुबे, प्रआर. 230 सुशील सिंह, प्रआर. 987 लक्ष्मण प्रसाद, प्रआर 737 देवनारायण, प्रआर. 1101 सुनील, आर. 1833 प्रदीप, आर. 1553 जयसिंह, आर. 1726 भीकम सिंह, आर. 1750 राजू सिंह, आर. 694 कामता का बिशेष उल्लेखनीय योगदान रहा।
Share:

खुरई में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खुलेगी, कई कार्य स्वीकृत हुए : मंत्री श्भपेंद्र सिंह ▪️न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत के शेड का भूमिपूजन किया

खुरई में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खुलेगी, कई कार्य स्वीकृत हुए : मंत्री श्भपेंद्र सिंह 

▪️न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत के शेड का भूमिपूजन किया



सागर 22 मई 2023 : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत से निर्मित हो रहे शेड का भूमिपूजन किया। खुरई अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर श्री सिंह ने खुरई में अपर कलेक्टर के राजस्व न्यायालय की लिंक कोर्ट का आदेश शीघ्र कराने  सहित कई सुविधाओं की घोषणा की।
    अधिवक्ता संघ खुरई द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं सम्मान समारोह में अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पक्षकारों, अधिवक्ताओं व न्यायाधीशों को अच्छी सुविधाएं मिलें यह हम सभी की जिम्मेदारी है। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर आज लाइब्रेरी कक्ष के ऊपर मीटिंग हाल निर्माण के साथ पुस्तकों आदि के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत कर रहा हूं। मुख्य सड़क और न्यायालय परिसर की बाउंड्री के बीच रिक्त तीन फुट के एरिया में अधिवक्ता गण को बैठने के लिए अधिवक्ता चेंबर बनाए जाएंगे। न्यायालय परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर के अधूरे निर्माण कार्य का काम कल से ही शुरू करा दिया जाएगा जिसका पूरा कार्य नगरपालिका करेगी।


    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं की कालोनी की मांग की है। इसके लिए संघ के पदाधिकारी जगह देख लें वहां प्लाट आवंटित कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे खुरई का जैसा तहसील भवन नया बना है उसी तरह न्यायालय भवन को भी पूरी तरह नया भवन बनना चाहिए। इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं कि खुरई न्यायालय का भवन दूसरे स्थानों की तुलना में अधिक व्यवस्थित और भव्य बने। श्री सिंह ने कहा कि हमारे माननीय न्यायाधीशों के आवासों की कालोनी की परिस्थिति पूर्व में ठीक नहीं थी, वह अब विकसित एरिया बन गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने किसी भी सदस्य की मृत्यु पर 5 लाख रुपए की राशि की मांग रखी है इस पर संबंधित विभाग में चर्चा करूंगा। क्षेत्रीय विधायक के नाते मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगण का हार्दिक स्वागत किया।

      कार्यक्रम में उपस्थित एडीशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्री मुकेश यादव ने कहा कि यह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का क्षेत्र है। उन्होंने यहां जो भी कार्य स्वीकृत किए हैं आशा करता हूं कि वे सभी शीघ्र पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन पक्षकारों को भी महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यायदान में विलंब नहीं हो ऐसी सुविधाएं यहां मिलती रहेंगी। श्री यादव ने कहा कि मालथौन कोर्ट सहित कुछ समस्याएं खुरई न्यायालय की भी हैं जिन पर आगे चर्चा के साथ समाधान होगा।
     कार्यक्रम में न्यायाधीश सौम्या विजयवर्गीय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर देवस्कर, आर.के.सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई किले में राजा खेत सिंह दांगी की प्रतिमा का अनावरण किया▪️खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई किले में राजा खेत सिंह दांगी की प्रतिमा का अनावरण किया

▪️खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण


खुरई,22 मई,2023। अपने इतिहास और संस्कृति को जानो और गर्व करो। जो ऐसा नहीं करते वे गुलामी के मार्ग पर खड़े रहते हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह उद्गार खुरई किले के संस्थापक राजा खेमचंद्र दांगी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने खुरई के इतिहास पर एक किताब व फोल्डर बनवाने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में खुरई किले का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि राजा खेमचंद्र दांगी ने 1707 में खुरई किला बनवाया था। वे गढ़ौला के ठाकुर खुमान सिंह के पुत्र थे। उनके पुत्र अचल सिंह ने यहां शासन किया। 1752 में पेशवाओं का खुरई किले पर अधिकार हुआ और मराठा शासक गोविंद पंत ने किले में डोहेला बनवाया था। 1857 में भानगढ़ के राजा ने खुरई पर हमला किया था। 1861 में अंग्रेजों ने खुरई को सागर जिले में शामिल कर तहसील का दर्जा दिया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पं. नारायण राव खुरई के पहले तहसीलदार थे और 1893 में खुरई नगर पालिका बन गई थी।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में जो भी महापुरुष हुए उन सभी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और सार्वजनिक स्थलों को उनके नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पं. केसी शर्मा स्कूल में स्व श्री केसी शर्मा की प्रतिमा लगाई जा रही है। खुरई में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खुरई के किले की दुर्दशा आप सभी ने देखी है। यहां कई मकान वगैरह निर्माण हो गये थे और इसका दुरुपयोग हो रहा था। आज इसे इतना आलीशान बनाया गया है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण किलों में खुरई किले का नाम लिया जाता है। मंत्री श्री सिंह ने युवा पीढ़ी को खुरई के महापुरुषों की स्मृति में सम्मान समारोह, जयंती समारोह आयोजित करना चाहिए।


कार्यक्रम में राजा खेमचंद्र दांगी जी के वंशज राजेंद्र सिंह गढ़ौला, समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह निर्तला, देशराज यादव, श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, सीएमओ दुर्गेश सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी, प्रवीण जैन, राहुल चौधरी, राहुल बाहरपुर, बलराम यादव तथा बड़ी संख्या में दांगी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



महाराणा प्रताप ने अधीनता अस्वीकारते हुए कठिन संघर्ष की राह चलना बेहतर समझाः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण



खुरई। स्व. महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क में देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि खुरई में एक एकड़ क्षेत्र में महाराणा प्रताप लोक की स्थापना की जाएगी। मालथौन में महाराजा छत्रसाल और स्व. राणा जू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यममंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर शासकीय अवकाश की घोषणा की है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी ने भोपाल में महाराणा प्रताप का भव्य स्मारक बनाने, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा भी की है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के इस पार्क में 35 लाख की लागत से बनी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण में आप सबका स्वागत है।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को अगर राजा बने रहना होता, तो वे अकबर की गुलामी स्वीकार कर लेते। दरअसल, अकबर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा था, जिसकी अधीनता अस्वीकार करते हुए महाराणा प्रताप ने कठिन संघर्ष की राह चलना बेहतर समझा। देश में ऐसे अनेक राजा हुए हैं, जिन्होंने समझौता किए और इनमें से कोई भी इतिहास में दर्ज नहीं है। जबकि आज हम महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रहे हैं।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास है। ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने कहा था कि अंग्रेजों को सिर्फ क्षत्रिय ही कुचल सकते हैं। दोनों विश्वयुद्ध में बलिदान देने वालों में 40 हजार से ज्यादा क्षत्रिय थे और कारगिल युद्ध में शहीद हुए 437 सैनिकों में से 142 क्षत्रिय थे। मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित क्षत्रिय समाज से आव्हान किया कि समाज में मृत्युभोज सहित अन्य कुरूतियों को दूर करने सब मिलकर आगे आयें। खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान दें।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में एक एकड़ में महाराणा प्रताप लोक बनाने, स्थानीय विभूतियों के नाम पर मार्गों और पार्कों का नामकरण करने के साथ ही यह भी घोषणा की कि मालथौन में महाराजा छत्रसाल और जाने-माने समाजसेवी राणाजू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में शेर सिंह सिमरधान, वीर सिंह उरदौना, डीएस सेंगर, चन्द्रप्रताप सिंह, एमएस ठाकुर, मूरत सिंह पिपरिया, हरनाम सिंह पिठोरिया, रावराजा लोंगर, जयंत सिंह बुन्देला, दुरग सिंह परिहार, नत्थू सिंह चौहान, गोविंद सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रहलाद सिंह राजपूत बम्होरीलाल, बहादुर सिंह बघेल झौलसी, निरंजन सिंह गोदू, कौशल सिंह राजपूत दुगाहा, नरेन्द्र सिंह गोदू, नत्थू सिंह इमलिया, विजय सिंह पटैल सिलोधा, दिलीप सिंह राजपूत गढ़ौला, प्रवाल सिंह गढ़ौला, विजय सिंह धनोरा, राजेन्द्र सिंह बरोदिया नौनगर, दरयाव सिंह वनहट, उदयभान सिंह सिसोदिया, मलखान सिंह करई, दरयाव सिंह विनायकी, उदल सिंह राजपूत वलऊ, प्रेमसिंह बागथरी, देशराज सिंह महूना जाट, मनोहर सिंह नरोदा, राधेश्याम सिंह सिमरिया, बृजेन्द्र सिंह नरोदा, कुंवर सिंह रारोन, शेरसिंह राजपूत कुमरोल, महेन्द्र सिंह जामनखेड़ी, गोविंद सिंह रघुवंशी कठैली, सौभाग्य सिंह धनोरा, जंगबहादुर सिंह विनायठा, भैयाराम सिंह मूड़री, हेमंत सिंह सुमरेरी, अर्जन सिंह रघुवंशी कठैली, रहीश सिंह बिलैया, त्रिलोक सिंह किशनगढ़, अनरत सिंह ढ़िकुआ, मनोहर सिंह मड़िया हिन्दूपथ, राजेन्द्र सिंह नगदा, माधव सिंह सिलोधा, प्रकाश सिंह परिहार, धमेन्द्र सिंह निर्तला, राजाभाई बनखिरिया, कृष्णगोपाल सिंह, नंदकिशोर विनायठा, हेमंत सिंह खोजाखेड़ी, सुमित धनोरा, शत्रुघन गढ़ौला, राजेंद्र सिंह गढ़ौला, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, देशराज यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, सीएमओ दुर्गेश सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी महिला मोर्चा, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राहुल बाहरपुर, बलराम यादव, भानू करई, मनोज रघुवंशी, रवि मढ़िया, अभिनारा, यश महुली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।








Share:

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर : खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर :  खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

सागर, 22 मई 2023: पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आज से 3 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज प्रातः 09ः00 बजे पीटीएस के परेड ग्राउण्ड पर श्रीमति अनुराधाशंकर भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यासलय भोपाल द्वारा फ्लेग दिखाकर 100 मीटर की दौड प्रारंभ कराकर तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।

इस खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में 14वें बेच के 300 नव आरक्षक भाग ले रहे हैं। इन तीन दिनों में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड एवं गोला फेंक साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल एवं रस्सावकसी के मैच होगें। अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें । खेल महोत्सव में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने खिलाडियों को शुभकामनायें  देते हुए खेल भावना से अनुशासित रहते हुए उत्कृष्टि खेल का प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया । 

इस आयोजन के अवसर पर पीटीएस के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेकल एवं 10वी वाहिनी के कमाण्डेंअड श्रीमति रसना ठाकुर भा.पु.से., उपुअ (प्रशा.) रितु उपाध्यायि एवं पीटीएस,सागर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Share:

Sagar: नारी सम्मान योजना: कांग्रेस की विधानसभा समिति , ब्लाक प्रभारी और वार्ड प्रभारी घोषित : देखे: पूरी सूची

Sagar: नारी सम्मान योजना: कांग्रेस की विधानसभा समिति , ब्लाक प्रभारी और वार्ड प्रभारी घोषित

:देखे: पूरी सूची

तीनबत्ती न्यूज
सागर,22 मई ,2023 । मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व मुख्यमंत्री सम्मानीय कमलनाथ जी की महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से जिला शहर सागर की यह समितियां गठित की गई है। प्रदेश सचिव  और सागर जिला शहर के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी  ने इन  क्मेटियों की घोषणा करते हुए आग्रह किया की समितियों में सम्मिलित समस्त कांग्रेस जनों से आशा है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नारी सम्मान योजना को धरातल पर पूरा करने में सहयोग करेंगे।



22 सदस्यीय नारी समिति,सागर विधानसभा


तीनो ब्लाक के प्रभत्ती सूची






48 वार्ड प्रभारियों की सूची





















____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive