www.richhariyagroup.com

खुरई में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खुलेगी, कई कार्य स्वीकृत हुए : मंत्री श्भपेंद्र सिंह ▪️न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत के शेड का भूमिपूजन किया

खुरई में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खुलेगी, कई कार्य स्वीकृत हुए : मंत्री श्भपेंद्र सिंह 

▪️न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत के शेड का भूमिपूजन किया



सागर 22 मई 2023 : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत से निर्मित हो रहे शेड का भूमिपूजन किया। खुरई अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर श्री सिंह ने खुरई में अपर कलेक्टर के राजस्व न्यायालय की लिंक कोर्ट का आदेश शीघ्र कराने  सहित कई सुविधाओं की घोषणा की।
    अधिवक्ता संघ खुरई द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं सम्मान समारोह में अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पक्षकारों, अधिवक्ताओं व न्यायाधीशों को अच्छी सुविधाएं मिलें यह हम सभी की जिम्मेदारी है। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर आज लाइब्रेरी कक्ष के ऊपर मीटिंग हाल निर्माण के साथ पुस्तकों आदि के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत कर रहा हूं। मुख्य सड़क और न्यायालय परिसर की बाउंड्री के बीच रिक्त तीन फुट के एरिया में अधिवक्ता गण को बैठने के लिए अधिवक्ता चेंबर बनाए जाएंगे। न्यायालय परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर के अधूरे निर्माण कार्य का काम कल से ही शुरू करा दिया जाएगा जिसका पूरा कार्य नगरपालिका करेगी।


    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं की कालोनी की मांग की है। इसके लिए संघ के पदाधिकारी जगह देख लें वहां प्लाट आवंटित कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे खुरई का जैसा तहसील भवन नया बना है उसी तरह न्यायालय भवन को भी पूरी तरह नया भवन बनना चाहिए। इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं कि खुरई न्यायालय का भवन दूसरे स्थानों की तुलना में अधिक व्यवस्थित और भव्य बने। श्री सिंह ने कहा कि हमारे माननीय न्यायाधीशों के आवासों की कालोनी की परिस्थिति पूर्व में ठीक नहीं थी, वह अब विकसित एरिया बन गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने किसी भी सदस्य की मृत्यु पर 5 लाख रुपए की राशि की मांग रखी है इस पर संबंधित विभाग में चर्चा करूंगा। क्षेत्रीय विधायक के नाते मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगण का हार्दिक स्वागत किया।

      कार्यक्रम में उपस्थित एडीशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्री मुकेश यादव ने कहा कि यह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का क्षेत्र है। उन्होंने यहां जो भी कार्य स्वीकृत किए हैं आशा करता हूं कि वे सभी शीघ्र पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन पक्षकारों को भी महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यायदान में विलंब नहीं हो ऐसी सुविधाएं यहां मिलती रहेंगी। श्री यादव ने कहा कि मालथौन कोर्ट सहित कुछ समस्याएं खुरई न्यायालय की भी हैं जिन पर आगे चर्चा के साथ समाधान होगा।
     कार्यक्रम में न्यायाधीश सौम्या विजयवर्गीय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर देवस्कर, आर.के.सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई किले में राजा खेत सिंह दांगी की प्रतिमा का अनावरण किया▪️खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई किले में राजा खेत सिंह दांगी की प्रतिमा का अनावरण किया

▪️खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण


खुरई,22 मई,2023। अपने इतिहास और संस्कृति को जानो और गर्व करो। जो ऐसा नहीं करते वे गुलामी के मार्ग पर खड़े रहते हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह उद्गार खुरई किले के संस्थापक राजा खेमचंद्र दांगी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने खुरई के इतिहास पर एक किताब व फोल्डर बनवाने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में खुरई किले का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि राजा खेमचंद्र दांगी ने 1707 में खुरई किला बनवाया था। वे गढ़ौला के ठाकुर खुमान सिंह के पुत्र थे। उनके पुत्र अचल सिंह ने यहां शासन किया। 1752 में पेशवाओं का खुरई किले पर अधिकार हुआ और मराठा शासक गोविंद पंत ने किले में डोहेला बनवाया था। 1857 में भानगढ़ के राजा ने खुरई पर हमला किया था। 1861 में अंग्रेजों ने खुरई को सागर जिले में शामिल कर तहसील का दर्जा दिया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पं. नारायण राव खुरई के पहले तहसीलदार थे और 1893 में खुरई नगर पालिका बन गई थी।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में जो भी महापुरुष हुए उन सभी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और सार्वजनिक स्थलों को उनके नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पं. केसी शर्मा स्कूल में स्व श्री केसी शर्मा की प्रतिमा लगाई जा रही है। खुरई में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खुरई के किले की दुर्दशा आप सभी ने देखी है। यहां कई मकान वगैरह निर्माण हो गये थे और इसका दुरुपयोग हो रहा था। आज इसे इतना आलीशान बनाया गया है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण किलों में खुरई किले का नाम लिया जाता है। मंत्री श्री सिंह ने युवा पीढ़ी को खुरई के महापुरुषों की स्मृति में सम्मान समारोह, जयंती समारोह आयोजित करना चाहिए।


कार्यक्रम में राजा खेमचंद्र दांगी जी के वंशज राजेंद्र सिंह गढ़ौला, समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह निर्तला, देशराज यादव, श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, सीएमओ दुर्गेश सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी, प्रवीण जैन, राहुल चौधरी, राहुल बाहरपुर, बलराम यादव तथा बड़ी संख्या में दांगी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



महाराणा प्रताप ने अधीनता अस्वीकारते हुए कठिन संघर्ष की राह चलना बेहतर समझाः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई में वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण



खुरई। स्व. महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क में देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि खुरई में एक एकड़ क्षेत्र में महाराणा प्रताप लोक की स्थापना की जाएगी। मालथौन में महाराजा छत्रसाल और स्व. राणा जू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यममंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर शासकीय अवकाश की घोषणा की है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी ने भोपाल में महाराणा प्रताप का भव्य स्मारक बनाने, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा भी की है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के इस पार्क में 35 लाख की लागत से बनी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण में आप सबका स्वागत है।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को अगर राजा बने रहना होता, तो वे अकबर की गुलामी स्वीकार कर लेते। दरअसल, अकबर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा था, जिसकी अधीनता अस्वीकार करते हुए महाराणा प्रताप ने कठिन संघर्ष की राह चलना बेहतर समझा। देश में ऐसे अनेक राजा हुए हैं, जिन्होंने समझौता किए और इनमें से कोई भी इतिहास में दर्ज नहीं है। जबकि आज हम महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रहे हैं।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास है। ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने कहा था कि अंग्रेजों को सिर्फ क्षत्रिय ही कुचल सकते हैं। दोनों विश्वयुद्ध में बलिदान देने वालों में 40 हजार से ज्यादा क्षत्रिय थे और कारगिल युद्ध में शहीद हुए 437 सैनिकों में से 142 क्षत्रिय थे। मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित क्षत्रिय समाज से आव्हान किया कि समाज में मृत्युभोज सहित अन्य कुरूतियों को दूर करने सब मिलकर आगे आयें। खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान दें।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में एक एकड़ में महाराणा प्रताप लोक बनाने, स्थानीय विभूतियों के नाम पर मार्गों और पार्कों का नामकरण करने के साथ ही यह भी घोषणा की कि मालथौन में महाराजा छत्रसाल और जाने-माने समाजसेवी राणाजू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में शेर सिंह सिमरधान, वीर सिंह उरदौना, डीएस सेंगर, चन्द्रप्रताप सिंह, एमएस ठाकुर, मूरत सिंह पिपरिया, हरनाम सिंह पिठोरिया, रावराजा लोंगर, जयंत सिंह बुन्देला, दुरग सिंह परिहार, नत्थू सिंह चौहान, गोविंद सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रहलाद सिंह राजपूत बम्होरीलाल, बहादुर सिंह बघेल झौलसी, निरंजन सिंह गोदू, कौशल सिंह राजपूत दुगाहा, नरेन्द्र सिंह गोदू, नत्थू सिंह इमलिया, विजय सिंह पटैल सिलोधा, दिलीप सिंह राजपूत गढ़ौला, प्रवाल सिंह गढ़ौला, विजय सिंह धनोरा, राजेन्द्र सिंह बरोदिया नौनगर, दरयाव सिंह वनहट, उदयभान सिंह सिसोदिया, मलखान सिंह करई, दरयाव सिंह विनायकी, उदल सिंह राजपूत वलऊ, प्रेमसिंह बागथरी, देशराज सिंह महूना जाट, मनोहर सिंह नरोदा, राधेश्याम सिंह सिमरिया, बृजेन्द्र सिंह नरोदा, कुंवर सिंह रारोन, शेरसिंह राजपूत कुमरोल, महेन्द्र सिंह जामनखेड़ी, गोविंद सिंह रघुवंशी कठैली, सौभाग्य सिंह धनोरा, जंगबहादुर सिंह विनायठा, भैयाराम सिंह मूड़री, हेमंत सिंह सुमरेरी, अर्जन सिंह रघुवंशी कठैली, रहीश सिंह बिलैया, त्रिलोक सिंह किशनगढ़, अनरत सिंह ढ़िकुआ, मनोहर सिंह मड़िया हिन्दूपथ, राजेन्द्र सिंह नगदा, माधव सिंह सिलोधा, प्रकाश सिंह परिहार, धमेन्द्र सिंह निर्तला, राजाभाई बनखिरिया, कृष्णगोपाल सिंह, नंदकिशोर विनायठा, हेमंत सिंह खोजाखेड़ी, सुमित धनोरा, शत्रुघन गढ़ौला, राजेंद्र सिंह गढ़ौला, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, देशराज यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, सीएमओ दुर्गेश सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी महिला मोर्चा, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राहुल बाहरपुर, बलराम यादव, भानू करई, मनोज रघुवंशी, रवि मढ़िया, अभिनारा, यश महुली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।








Share:

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर : खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर :  खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

सागर, 22 मई 2023: पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में आज से 3 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज प्रातः 09ः00 बजे पीटीएस के परेड ग्राउण्ड पर श्रीमति अनुराधाशंकर भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यासलय भोपाल द्वारा फ्लेग दिखाकर 100 मीटर की दौड प्रारंभ कराकर तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।

इस खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में 14वें बेच के 300 नव आरक्षक भाग ले रहे हैं। इन तीन दिनों में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड एवं गोला फेंक साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल एवं रस्सावकसी के मैच होगें। अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें । खेल महोत्सव में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने खिलाडियों को शुभकामनायें  देते हुए खेल भावना से अनुशासित रहते हुए उत्कृष्टि खेल का प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया । 

इस आयोजन के अवसर पर पीटीएस के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेकल एवं 10वी वाहिनी के कमाण्डेंअड श्रीमति रसना ठाकुर भा.पु.से., उपुअ (प्रशा.) रितु उपाध्यायि एवं पीटीएस,सागर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Share:

Sagar: नारी सम्मान योजना: कांग्रेस की विधानसभा समिति , ब्लाक प्रभारी और वार्ड प्रभारी घोषित : देखे: पूरी सूची

Sagar: नारी सम्मान योजना: कांग्रेस की विधानसभा समिति , ब्लाक प्रभारी और वार्ड प्रभारी घोषित

:देखे: पूरी सूची

तीनबत्ती न्यूज
सागर,22 मई ,2023 । मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व मुख्यमंत्री सम्मानीय कमलनाथ जी की महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से जिला शहर सागर की यह समितियां गठित की गई है। प्रदेश सचिव  और सागर जिला शहर के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी  ने इन  क्मेटियों की घोषणा करते हुए आग्रह किया की समितियों में सम्मिलित समस्त कांग्रेस जनों से आशा है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नारी सम्मान योजना को धरातल पर पूरा करने में सहयोग करेंगे।



22 सदस्यीय नारी समिति,सागर विधानसभा


तीनो ब्लाक के प्रभत्ती सूची






48 वार्ड प्रभारियों की सूची





















____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP : सड़क हादसा: शादी के तेरह बाद दूल्हे की मौत

MP : सड़क हादसा:  शादी के तेरह बाद दूल्हे की मौत


भिंड,22 मई ,2023। भिंड जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के 13 दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई।  दूल्हा  शादी में आई बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था । मिहोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिंड गोपालपुरा स्टेट हाइवे पर नडेल की मोड के पास एक तेज रफ्तार कार के ड्रायवर ने एक बाइक में टक्कर मा दी, जिससे उस पर सवार भाई बहन बुरी  तरह से जख्मी हो गए। उन्हें उपच के लिए रौन अस्पताल पहुंचाया गया जहां भाई की हालत गंभीर होने पर उसे भिंड जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की  की है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया है। साथ ही मामला संज्ञान में लिया है। मृतक की 13 दिन पहले ही शादी हुई  थी।


बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के जालौन जिले रुखना निवासी हरिओम (21) पुत्र सूरज पाल रविवार की सुबह बाइक से अपनी बहन रानी पत्नी चंद्ररुख पाल निवासी ररुआ थाना रौन को ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से आ रहा था। वह रविवार की सुबह करीब 11 बजे मिहोना थाना अंतर्गत भिंड गोपालपुरा रोड पर नडेल की मोड के पास पहुंचा ही थी कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के ड्रायवर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हरिओम और उसकी बहन रानी बुरी तरह से जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।


मेहंदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग 

हरिओम निवासी रुखना जिला जालौर की 8 मई को जालौन जिले के गोवर्धनपुरा निवासी संतोष पाल की बेटी रानी के साथ हुई थी। रानी के हाथों की मेहंदी का रंग अभी पूरी तरह से उतर नहीं पाया था कि उसकी सुहाग उजड़ गया। रानी दो दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके पहुंची थी। वहीं रविवार को उसके पति एक्सीडेंट की खबर पहुंच गई। हादसे के बाद जब रानी अस्पताल आई तो अपने हाथों की मेहंदी देखकर बिलख-बिलख कर रो रही थी ।


Share:

MP: पुलिसकर्मी ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारी: पिता की मौत , प्रेमिका घायल▪️फिर पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान ▪️फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका

MP:  पुलिसकर्मी ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारी: पिता की मौत , प्रेमिका  घायल

▪️फिर पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान   

▪️फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका



तीनबत्ती न्यूज
शाजापुर,22 मई ,2023 ।मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा कस्बे में रविवार देर रात 1 बजे के लगभग एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक पुलिस आरक्षक ने घर में घुसकर एक युवती और उसके पिता को गोली मार दी। वहीं, युवती का भाई भी छर्रे लगने से घायल हुआ है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारकर प्रेमी आरक्षक ने खुद भी ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। इस सनसनीखेज घटना में पिता की मौत हो गई। वहीं प्रेमिका एवं भाई को अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया।


पुलिस एस आई का बेटा था आरक्षक,प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

पुलिस के अनुसार प्रेमी आरक्षक सुभाष खराड़ी के पिता मायाराम खराड़ी  8 साल पहले बेरछा थाने में एसआई के पद पर पदस्थ थे। पिता की मौत के बाद बेटे को आरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। इसी दौरान सुभाष और युवती की मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। लेकिन, दोनों के प्यार के बीच धर्म आड़े आ गया। युवती के परिजन किसी दूसरे धर्म के लड़के से शादी के लिए तैयार नहीं थे।


परिवार का विरोध बनी नाराजगी

परिवार के विरोध के बाद लड़की ने प्रेमी से दूरी बना ली और मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर सुभाष नाराज चल रहा था और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे सुभाष प्रेमिका के घर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर चढ़ा और वहां मौजूद प्रेमिका और उसके पिता पर गोली चला दी। जिला अस्पताल में पिता जाकिर खान की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। गोलीबारी की वारदात के दौरान प्रेमिका का भाई भी वहां पर मौजूद था, उसे गोली तो नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे लगने से वह भी घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुभाष घटनास्थल पर ही अपनी एक्टिवा छोड़कर फरार हो गया। वारदात की जानकारी लगने पर शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे। उसके बाद घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। सोमवार सुबह तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर ही मौजूद रहे।


फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका

बेरछा पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी’। इसके बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। आरोपी सुभाष खराड़ी वर्तमान में देवास जिले में पदस्थ था।


घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन मिले

एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। एक युवती गंभीर घायल है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन भी मिला है। बेरछा के पूर्व सरपंच अब्दुल सत्तार ने बताया कि रात को एक बजे फोन के माध्यम से मुझे घटना का पता चला। दोनों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां पिता को मृत घोषित कर दिया। और लड़की को इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अंतर ,20 लाख लगाया जुर्माना, जीएसटी और सेल्स टैक्स के संयुक्त कार्यवाई

Sagar: वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अंतर ,20 लाख लगाया जुर्माना, जीएसटी और सेल्स टैक्स के संयुक्त कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,22 मई 2023 । सागर शहर के भगवानगंज स्थित वर्षा इंडस्ट्रीज पर राज्य जीएसटी की सतना एंटी एविजन और सेल्स टैक्स सागर सर्किल की संयुक्त टीम की तीन दिन से चल रही जांच पूरी हो गई है। जांच में स्टॉक में अंतर मिलने पर 20 लाख 35 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है। जिसे चालान के जरिए जमा करा लिया है। वहीं सिदुवां स्थित घड़ी फैक्ट्री पर भी सेंट्रल जीएसटी टीम के छापे की सूचना है लेकिन सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वे अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते।


स्टेट जीएसटी सतना टीम के असिस्टेंट कमिश्नर विवेक दुबे ने बताया कि जांच के दौरान हमें स्टॉक में अंतर मिला है। जो माल बेचा गया उसकी ठीक से एंट्री नहीं मिली। तीन दिन में कुल 2 करोड़ 83 लाख रुपए के माल का वेल्युएशन किया। जिसमें स्टॉक के अंतर की गड़बड़ी पकड़ी गई है। 


सतना एंटी विजन स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के नेतृत्व में टीम  वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक, बैंक ट्रांजेक्शन व रिकार्ड की जांच की। टीम को कच्चे बिल पर माल बेचने व स्टॉक कम दिखाने का संदेह था । इसके बाद जांच शुरू की गई थी। वर्षा इंडस्ट्रीज का टाइल्स व नल फिटिंग से जुड़ा कारोबार है। एसी विवेक दुबे ने बताया कि व्यापारी जो भी माल खरीद व बेच रहे हैं। उसका ब्रांड व टैक्स रेट के मुताबिक हिसाब-किताब रखना जरूरी है।


 जब वे माल बेचते हैं तब किस ब्रांड का कितना माल बेचा और किस टैक्स रेट का कितना माल बिका इसकी अलग-अलग एंट्री करना जरूरी है। इसके साथ ही जिन व्यवसायियों के अतिरिक्त व्यवसाय स्थल हैं और वे जीएसटी पोर्टल पर दर्ज नहीं है। तो उन्हें जीएसटी पोर्टल पर दर्ज कराएं। दुकान के बाहर फर्म का नाम व जीएसटी नंबर बोर्ड पर जरूर दर्ज करें। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर दीप खरे, स्टेट टैक्स ऑफिसर नवीन दुबे, टैक्स असिस्टेंट प्रमोद शर्मा, राज्य कर निरीक्षक अनिल बनाफर सहित सेल्स टैक्स सागर सर्किल के निरीक्षक भी शामिल रहे।
पढ़े:

▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: विधायक के परिजन के घर चोरी, लाखों रुपए के जेवर नकदी उड़ाए

SAGAR: विधायक के परिजन के घर चोरी, लाखों रुपए के जेवर नकदी उड़ाए

सागर,22 मई,2023 : सागर के विधायक शैलेंद्र जैन और पूर्व एमएलए सुनील जैन के परिजन के सूने मकान से चोर लाखो का सामान ले उड़े। परिजन शादी में गए थे। इस दौरान चोरी हुई। 


परिजन गए थे शादी में
            एमएलए शैलेंद्र जैन

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री स्थित शहर विधायक शैलेंद्र जैन के परिजन के सूने घर पर शनिवार को चोरों ने दिन दहाड़े सेंधमारी कर वहां से सोना-चांदी के जेवर, नकदी सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने मकरोनिया गए थे। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 


पुलिस ने बताया कि फरियादी दीपक पिता अभय जैन शनिवार की सुबह करीब 8 बजे मकरोनिया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। रात में करीब सवा ग्यारह बजे जब वह लौटे तो देखा कि मकान के किचन की खिड़की खुली हुई है। घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारी का लॉक टूटा था।


 उसमें रखे सोने के तीन हार, तीन अंगूठी, चांदी की सिल्ली, पूजा घर में रखे चांदी के बर्तन सहित अन्य जेवर व नकदी रुपए गायब थे। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर देर रात तक जांच की और साक्ष्य जुटाए। वहीं सूचना के बाद  पूर्व विधायक सुनील जैन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहीं मोजूद रहे।


___________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive