Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : सड़क हादसा: शादी के तेरह बाद दूल्हे की मौत

MP : सड़क हादसा:  शादी के तेरह बाद दूल्हे की मौत


भिंड,22 मई ,2023। भिंड जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के 13 दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई।  दूल्हा  शादी में आई बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था । मिहोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिंड गोपालपुरा स्टेट हाइवे पर नडेल की मोड के पास एक तेज रफ्तार कार के ड्रायवर ने एक बाइक में टक्कर मा दी, जिससे उस पर सवार भाई बहन बुरी  तरह से जख्मी हो गए। उन्हें उपच के लिए रौन अस्पताल पहुंचाया गया जहां भाई की हालत गंभीर होने पर उसे भिंड जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की  की है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया है। साथ ही मामला संज्ञान में लिया है। मृतक की 13 दिन पहले ही शादी हुई  थी।


बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के जालौन जिले रुखना निवासी हरिओम (21) पुत्र सूरज पाल रविवार की सुबह बाइक से अपनी बहन रानी पत्नी चंद्ररुख पाल निवासी ररुआ थाना रौन को ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से आ रहा था। वह रविवार की सुबह करीब 11 बजे मिहोना थाना अंतर्गत भिंड गोपालपुरा रोड पर नडेल की मोड के पास पहुंचा ही थी कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के ड्रायवर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हरिओम और उसकी बहन रानी बुरी तरह से जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।


मेहंदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग 

हरिओम निवासी रुखना जिला जालौर की 8 मई को जालौन जिले के गोवर्धनपुरा निवासी संतोष पाल की बेटी रानी के साथ हुई थी। रानी के हाथों की मेहंदी का रंग अभी पूरी तरह से उतर नहीं पाया था कि उसकी सुहाग उजड़ गया। रानी दो दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके पहुंची थी। वहीं रविवार को उसके पति एक्सीडेंट की खबर पहुंच गई। हादसे के बाद जब रानी अस्पताल आई तो अपने हाथों की मेहंदी देखकर बिलख-बिलख कर रो रही थी ।


Share:

MP: पुलिसकर्मी ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारी: पिता की मौत , प्रेमिका घायल▪️फिर पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान ▪️फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका

MP:  पुलिसकर्मी ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारी: पिता की मौत , प्रेमिका  घायल

▪️फिर पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान   

▪️फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका



तीनबत्ती न्यूज
शाजापुर,22 मई ,2023 ।मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा कस्बे में रविवार देर रात 1 बजे के लगभग एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक पुलिस आरक्षक ने घर में घुसकर एक युवती और उसके पिता को गोली मार दी। वहीं, युवती का भाई भी छर्रे लगने से घायल हुआ है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारकर प्रेमी आरक्षक ने खुद भी ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। इस सनसनीखेज घटना में पिता की मौत हो गई। वहीं प्रेमिका एवं भाई को अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया।


पुलिस एस आई का बेटा था आरक्षक,प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

पुलिस के अनुसार प्रेमी आरक्षक सुभाष खराड़ी के पिता मायाराम खराड़ी  8 साल पहले बेरछा थाने में एसआई के पद पर पदस्थ थे। पिता की मौत के बाद बेटे को आरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। इसी दौरान सुभाष और युवती की मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। लेकिन, दोनों के प्यार के बीच धर्म आड़े आ गया। युवती के परिजन किसी दूसरे धर्म के लड़के से शादी के लिए तैयार नहीं थे।


परिवार का विरोध बनी नाराजगी

परिवार के विरोध के बाद लड़की ने प्रेमी से दूरी बना ली और मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर सुभाष नाराज चल रहा था और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे सुभाष प्रेमिका के घर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर चढ़ा और वहां मौजूद प्रेमिका और उसके पिता पर गोली चला दी। जिला अस्पताल में पिता जाकिर खान की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। गोलीबारी की वारदात के दौरान प्रेमिका का भाई भी वहां पर मौजूद था, उसे गोली तो नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे लगने से वह भी घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुभाष घटनास्थल पर ही अपनी एक्टिवा छोड़कर फरार हो गया। वारदात की जानकारी लगने पर शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे। उसके बाद घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। सोमवार सुबह तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर ही मौजूद रहे।


फेसबुक पर लिखा- "प्यार में धोखा इसलिए ठोका

बेरछा पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी’। इसके बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। आरोपी सुभाष खराड़ी वर्तमान में देवास जिले में पदस्थ था।


घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन मिले

एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। एक युवती गंभीर घायल है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन भी मिला है। बेरछा के पूर्व सरपंच अब्दुल सत्तार ने बताया कि रात को एक बजे फोन के माध्यम से मुझे घटना का पता चला। दोनों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां पिता को मृत घोषित कर दिया। और लड़की को इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अंतर ,20 लाख लगाया जुर्माना, जीएसटी और सेल्स टैक्स के संयुक्त कार्यवाई

Sagar: वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अंतर ,20 लाख लगाया जुर्माना, जीएसटी और सेल्स टैक्स के संयुक्त कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,22 मई 2023 । सागर शहर के भगवानगंज स्थित वर्षा इंडस्ट्रीज पर राज्य जीएसटी की सतना एंटी एविजन और सेल्स टैक्स सागर सर्किल की संयुक्त टीम की तीन दिन से चल रही जांच पूरी हो गई है। जांच में स्टॉक में अंतर मिलने पर 20 लाख 35 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है। जिसे चालान के जरिए जमा करा लिया है। वहीं सिदुवां स्थित घड़ी फैक्ट्री पर भी सेंट्रल जीएसटी टीम के छापे की सूचना है लेकिन सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वे अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते।


स्टेट जीएसटी सतना टीम के असिस्टेंट कमिश्नर विवेक दुबे ने बताया कि जांच के दौरान हमें स्टॉक में अंतर मिला है। जो माल बेचा गया उसकी ठीक से एंट्री नहीं मिली। तीन दिन में कुल 2 करोड़ 83 लाख रुपए के माल का वेल्युएशन किया। जिसमें स्टॉक के अंतर की गड़बड़ी पकड़ी गई है। 


सतना एंटी विजन स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के नेतृत्व में टीम  वर्षा इंडस्ट्रीज के स्टॉक, बैंक ट्रांजेक्शन व रिकार्ड की जांच की। टीम को कच्चे बिल पर माल बेचने व स्टॉक कम दिखाने का संदेह था । इसके बाद जांच शुरू की गई थी। वर्षा इंडस्ट्रीज का टाइल्स व नल फिटिंग से जुड़ा कारोबार है। एसी विवेक दुबे ने बताया कि व्यापारी जो भी माल खरीद व बेच रहे हैं। उसका ब्रांड व टैक्स रेट के मुताबिक हिसाब-किताब रखना जरूरी है।


 जब वे माल बेचते हैं तब किस ब्रांड का कितना माल बेचा और किस टैक्स रेट का कितना माल बिका इसकी अलग-अलग एंट्री करना जरूरी है। इसके साथ ही जिन व्यवसायियों के अतिरिक्त व्यवसाय स्थल हैं और वे जीएसटी पोर्टल पर दर्ज नहीं है। तो उन्हें जीएसटी पोर्टल पर दर्ज कराएं। दुकान के बाहर फर्म का नाम व जीएसटी नंबर बोर्ड पर जरूर दर्ज करें। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर दीप खरे, स्टेट टैक्स ऑफिसर नवीन दुबे, टैक्स असिस्टेंट प्रमोद शर्मा, राज्य कर निरीक्षक अनिल बनाफर सहित सेल्स टैक्स सागर सर्किल के निरीक्षक भी शामिल रहे।
पढ़े:

▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: विधायक के परिजन के घर चोरी, लाखों रुपए के जेवर नकदी उड़ाए

SAGAR: विधायक के परिजन के घर चोरी, लाखों रुपए के जेवर नकदी उड़ाए

सागर,22 मई,2023 : सागर के विधायक शैलेंद्र जैन और पूर्व एमएलए सुनील जैन के परिजन के सूने मकान से चोर लाखो का सामान ले उड़े। परिजन शादी में गए थे। इस दौरान चोरी हुई। 


परिजन गए थे शादी में
            एमएलए शैलेंद्र जैन

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री स्थित शहर विधायक शैलेंद्र जैन के परिजन के सूने घर पर शनिवार को चोरों ने दिन दहाड़े सेंधमारी कर वहां से सोना-चांदी के जेवर, नकदी सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने मकरोनिया गए थे। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 


पुलिस ने बताया कि फरियादी दीपक पिता अभय जैन शनिवार की सुबह करीब 8 बजे मकरोनिया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। रात में करीब सवा ग्यारह बजे जब वह लौटे तो देखा कि मकान के किचन की खिड़की खुली हुई है। घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारी का लॉक टूटा था।


 उसमें रखे सोने के तीन हार, तीन अंगूठी, चांदी की सिल्ली, पूजा घर में रखे चांदी के बर्तन सहित अन्य जेवर व नकदी रुपए गायब थे। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर देर रात तक जांच की और साक्ष्य जुटाए। वहीं सूचना के बाद  पूर्व विधायक सुनील जैन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहीं मोजूद रहे।


___________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में आई केरल की महिला से पूछा कया केरल स्टोरी फिल्म जैसे हालत है क्या▪️ द केरल स्टोरी के समर्थन में आए बागेश्वर सरकार

बागेश्वर धाम  के दिव्य दरबार में आई केरल की महिला से पूछा क्या केरल स्टोरी फिल्म जैसे हालत है वहा?

▪️ द केरल स्टोरी के समर्थन में आए बागेश्वर सरकार

तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,21 मई 2023 । फिल्म द केरल स्टोरी अपनी रिलीज के पहले से ही काफी विवादों में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। अब हिंदू राष्ट्र के पक्षधर बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री  भी  लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी की पैरवी करते नजर आ रहे है। सागर में इस फिल्म से जुड़े बागेश्वर धाम सरकार के दो तस्वीर सामने आई आई। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत इस कथा के आयोजक है। 


दिव्य दरबार में आई केरल से उनकी भक्त महिला

 लव जेहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी अब बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार तक पहुंच गई है।  मध्यप्रदेश के सागर के जेसीनगर में आयोजित दिव्य दरबार में केरल से एक महिला भक्त  पहुंची।  इस महिला की पर्ची भी निकली और बागेश्वर सरकार ने पर्चा बनाया। जैसे ही उन्होंने लड़की से पूछा कि कहा से आई हो तो वह बोली केरल से। 

       देखे वीडियो:केरल की महिला का




इस पर आचार्य ने पूछा कि क्या फिल्म केरला स्टोरी जैसे हाल है क्या केरल में । इस पर महिला ने जवाब दिया कि कुछ कुछ सही है। कुछ एडिट किया है फिल्म में। उसने बताया कि केरल में इस तरह की कथाएं नही होती है। वहा मलयाली ज्यादा उत्सव होते है। 

 

केरल स्टोरी सत्य घटनाओं पर आधारित 


सागर के जैसीनगर में कल शनिवार की रात में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक आदमी ने केरल स्टोरी को लेकर सवाल पूछा। इस पर बागेश्वर धाम सरकार का कहना था कि 'ये सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये देश की वर्तमान परिस्थिति है और हम सब हिंदू सोए हुए हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं और मुझे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं।

देखे वीडियो




 हमारी बातें भड़काऊ नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए हैं। जो हुआ है, वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है। सभी हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि जब तक भारत के प्रत्येक मंदिर हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे कि सनातन क्या है? हिंदू क्या है? तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए । सनातन धर्म में लिखा भी है। वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह दिखाया जा रहा है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनानाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री▪️ दिव्य दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनानाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
▪️ दिव्य दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

तीनबत्ती न्यूज
सागर  21 मई 2023। जैसीनगर में चल रहे धर्म के महाकुंभ में रविवार को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की समस्याओं का निवारण किया। सबसे पहले उन्होंने कथास्थल पर बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की प्रशंसा की। शाम को कथा में उन्होंने हनुमान जी की आठ सिद्धियों और नौ निधियों के बारे में विस्तार से बताया। साधु जी राम-राम और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा जैसीनगर गुंजायमान हो उठा। 

दिव्य दरबार में श्री शास्त्री ने कहा, जो कहते थे कि भगवान नहीं होते, दिव्य शक्तियां नहीं होती, झूठे तरीके से अन्य मजहब के लोग भोले-भाले लोगों को हली-उल्लाह के नाम पर करंट लगाते थे, हमें लगता है उन सबके मुंह पर तमाचा मारने के लिए बागेश्वर धाम का दरबार लगता है। 
उन्होंने कहा, पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तो तुम्हें बालाजी का बनाना है। आज के बाद या तो तुम हनुमान जी को मानना छोड़ दो या फिर सब कुछ हनुमान जी पर छोड़ दो। हम इतनी मेहनत इसलिए कर रहे हैं, ताकि आप लोगों को तांत्रिकों के चक्कर में न पड़ना पड़े, अन्य मजहब के चक्कर में न पड़ना पड़े।  
भगवान का मतलब पॉजिटिविटी 
श्री शास्त्री ने कहा, आज तक तथाकथित लोगों ने भारत को सिर्फ भूत (भूतकाल) पकड़ाए हैं, भय, झूठी दिलासा, झूठा सम्मोहन, नकारात्मक बातें पकड़ाई हैं और हम भारत के लोगों को भगवान पकड़ाकर जाएंगे। भगवान का मतलब पॉजिटिबिटी, भगवान का मतलब नित नई ऊर्जा होता है। चमत्कार के चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़िए। उन्होंने इसे दोहा और चौपाइयों के जरिए समझाते हुए कहा... और देवता चित न धरईं, हनुमत सेई सर्व सुख करहीं।

व्यवस्थाओं की प्रशंसा 

कथा के दूसरे दिन सागर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश और देश से लोग जुटे। भंडारा (प्रसादी) अनवरत चलती रही। गर्मी में पानी की व्यवस्था से भी लोग खुश नजर आए। यहां तक कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी मंच से व्यवस्थाओं के लिए मंत्री श्री राजपूत और आयोजन समिति की तारीफ की। 
आस्थाः हजारों लोग पैदल पहुंचे
गढ़ाकोटा के छोटा छपरा से एक युवक पदयात्रा करते हुए दिव्य दरबार में पहुंचा। उसने अपनी परेशानी बताई, इससे पहले ही श्री शास्त्री ने उसका पर्चा बना लिया था। जब युवक को उन्होंने पर्चा बताया तो वही परेशानियां थीं।

 यह देख पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। ऐसे ही हजारों लोग पदयात्रा और पिंड भरते हुए कथा में पहुंचे थे। दिव्य दरबार में श्री शास्त्री ने कई लोगों के दुःखों का निवारण किया। अंत में सामूहिक अर्जी लगवाई। कथा में पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन ,पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी सहित कई जनप्रतिनिधि गुरु जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
Share:

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला कार्य समिति की बैठक आज धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा सांसद राजबहादुर सिंह प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर विधायक शैलेंद्र जैन महापौर संगीता तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुशील तिवारी,शैलेश केशवानी,सुधीर यादव,विनोद पंथी,शशि कैथोरिया मंचासीन रहें।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आगमी चुनावों के लिए कुछ ही समय शेष हैं इसलिए हम सभी को अब पूर्ण मनोयोग के साथ संगठनात्मक कार्यों में जुटकर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करना हैं जिस प्रकार बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सागर जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए समय सीमा में कार्य संपादित किया है उसी प्रकार आगमी कार्यक्रमों को भी हमें समय सीमा में संपादित करना है साथ ही सिरोठिया ने आगमी 23/24 मई को सभी मंडलों की कार्य समिति बैठक हेतु आग्रह किया
  
विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सागर जिले द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष गणों को बधाई दी साथ ही उन्होंने  कहा की अब युद्ध काल प्रारंभ हो चुका है हमे भी अपनी गति को बढ़ाना होगा सभी कार्यकर्ता साथियों को शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप प्रत्येक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा साथ ही हम सभी को एक साथ परिवारभाव के साथ कार्य करते हुए सागर जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय श्री के संकल्प के साथ कार्य करना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि 30 मई 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला मंडल,शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. तथा विशेष जनसंपर्क अभियान लोकसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार गरीब,शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है.जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है वहीं सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं. आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नवभारत के सपने को साकार कर रही है इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.

सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा बूथ विस्तारक अभियान 2.0 एवं अन्य कार्यक्रमों में सागर जिला के उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष गण एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी साथ ही श्री शर्मा ने कहा कि  कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं कार्यप्रणाली आधार पर में कह सकता हूं आगमी चुनावों में समूचे मध्यप्रदेश में सागर जिला नया इतिहास रचेगा साथ ही श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप संपन्न कराने का आग्रह किया।
 बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे ने किया।
बैठक में जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक,विस्तारक, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री,प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं जिला संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

ओबीसी विरोध ही कांग्रेस का इतिहास और मानसिकता हैः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

ओबीसी विरोध ही कांग्रेस का इतिहास और मानसिकता हैः मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 

 भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एक बयान जारी कर कांग्रेस के ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिशों को ओबीसी वर्ग के शोषण की नई साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने ही ओबीसी वर्ग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिया। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों तथा नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के भाजपा सरकार के फैसलों को कांग्रेस ने जिस तरह अदालतों में उलझाने के हथकंडे अपनाए थे उससे सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस ने अपने ओबीसी विरोध की मानसिकता को छोड़ा नहीं है।_

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि उसने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेताओं को कभी शीर्ष और महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रखा। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कभी ओबीसी का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया और ना ही इस वर्ग के किसी लीडर को विपक्ष का नेता बनाया गया है। आज भाजपा सरकार में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग से हैं।

     उन्होंने कहा कि वह कमलनाथ सरकार ही थी जिसने विधानसभा में 8 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश लोकसेवा आरक्षण संशोधन विधेयक में यह भ्रामक और असत्य आंकड़ा प्रस्तुत किया कि अन्य पिछड़े वर्ग की मध्यप्रदेश में कुल आबादी सिर्फ 27 प्रतिशत है। यह कांग्रेस का वह असली ओबीसी विरोधी चेहरा है जो मध्यप्रदेश की विधानसभा के दस्तावेजों में सदैव के लिए साक्ष्य बन गया है।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने और उदाहरण देते हुए अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा में यह संकल्प पारित कराया कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव नहीं होना चाहिए और इसके लिए सरकार अध्यादेश तक लेकर आई थी। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा की तरह क्षुद्र राजनैतिक स्वार्थ में पूरे प्रकरण को अपनी पार्टी के याचिकाकर्ताओं के माध्यम से न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझाकर ओबीसी हितों को कुचलने का काम किया है।

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ को बताना चाहिए कि जब जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के लिए सिर्फ तीन परीक्षाओं पर स्टे लगाया था तब एक साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने सारी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत के बजाए 14 प्रतिशत आरक्षण देकर ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय क्यों किया। यह सर्वमान्य तथ्य है कि कमलनाथ ने अपनी सरकार के रहते पिछड़ा वर्ग के एक भी अभ्यर्थी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलने दिया। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के भीतर ही यह संभव कर दिखाया था।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी को बताना चाहिए कि जब जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के लिए सिर्फ तीन परीक्षाओं पर स्टे लगाया था, तब एक साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनहोंने सारी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत के बजाए 14 प्रतिशत आरक्षण देकर ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय क्यों किया? मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी समाज की आर्थिक उन्नित के लिए वेंचर केपिटल फंड बनाया। सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण भी मोदी जी ने दिया। शीर्ष अदालत ने नीट के आल इंडिया कोटे में 27 प्रतिशत आरक्षण को सही ठहराया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के शासनकाल में एक भी ओबीसी के अभ्यर्थी को नौकरी नहीं मिली। सीधी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर हम मुख्यमंत्री श्री चौहान के आभारी रहेंगे।

     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी की केन्द्रीय सूची का दर्जा बढ़ाकर इस सूची को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और इसमें परिवर्तन करने के लिए संसद को शक्ति प्रदान की। हाल ही में मेडीकल व डेंटल कॉलेजों के अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण केन्द्र की मोदी सरकार ने ही प्रदान किया जिससे ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रतिवर्ष 4 हजार सीटों की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

     मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालीन महाधिवक्ता ने यह स्पष्ट अभिमत हासिल करके मुख्यसचिव को स्पष्ट किया कि तीन प्रतियोगी परीक्षाओं को छोड़ कर 27 प्रतिशत आरक्षण पर किसी तरह की रोक नहीं है। इस अभिमत पर 27 प्रतिशत आरक्षण के सभी फैसले हो रहे थे। भाजपा सरकार ने शिक्षक चयन सूची भी इसी अभिमत पर जारी की थी।

    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े और कमजोर वर्ग को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, उनके मुंह से आरक्षण की बातें शोभा नहीं देतीं। चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पिछड़े और ओबीसी को आरक्षण के सपने दिखाकर न केवल का मजाक उड़ाते हैं बल्कि चुनावी लाभ लेने की भी कोशिश करते हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से सवाल पूंछा कि जब आजादी से लेकर कई दशकों तक देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थीं, तो कमजोर एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस ने कुछ क्यों नहीं किया? श्री सिंह ने कहा कि चुनाव करीब हैं तो कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर अपने झूठ का पिटारा लेकर पूरे प्रदेश में भ्रम फेलाने की कोशिश कर रही है।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि कैसे कांग्रेस की राजनैतिक लालसा ही मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण में सबसे बड़ा अड़ंगा बन गया था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने ओबीसी आरक्षण की कानूनी जंग में न केवल जीत दर्ज की, बल्कि कांग्रेस के मंसूबों को भी नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में तो 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही थी, कांग्रेस ही इसके विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट गई थी और महाराष्ट्र की नजीर वहां प्रस्तुत की। ओबीसी को पंचायत और निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ मिल सके, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

     मंत्री श्री सिंह ने आरोप लगाया कि ओबीसी का विरोध ही कांग्रेस का इतिहास है। कांग्रेस ने वर्षों देश पर राज किया, लेकिन कभी ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए काम नहीं किया। नेहरू जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर कहा था कि ओबीसी का आरक्षण नहीं दिया जाए।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने संवैधानिक आयोग बनाकर 600 पेज की जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की, उसमें प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों के साथ एरियावाईज संख्या के आंकड़े विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए थे। जिसमें बताया गया था कि 48 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी मतदाताओं की औसत संख्या मध्यप्रदेश में है। आयोग ने स्पष्ट अभिमत दिया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तथा समस्त नगरीय निकाय चुनावों के सभी स्तरों में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को कम से कम 35 प्रतिशत स्थान आरक्षित होना चाहिए।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी ओबीसी ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट पूरे देश में नजीर बनी है, देश के पांच राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात ने इसका अनुसरण किया है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत एवं निकायों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को श्रेय जाता है। हमारा ओबीसी आरक्षण से चुनाव कराने का संकल्प पूरा हुआ और भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे तथ्यों को सही माना व पिछड़ा वर्ग को न्याय मिला।


Share:

Archive