साप्ताहिक राशिफल : 22 मई से 28 मई 2020 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय









      
साप्ताहिक राशिफल : 22 मई से 28 मई 2020 तक  

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
आज की चौपाई है:-
जुग सहस्र जोजन पर भानू |
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ||
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं |
जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ||
दुर्गम काज जगत के जेते |
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ||

अर्थ – हे हनुमान जी आपने बाल्यावस्था में ही हजारों योजन दूर स्थित सूर्य को मीठा फल जानकर खा लिया था।
आपने भगवान राम की अंगूठी अपने मुख में रखकर विशाल समुद्र को लाँघ गए थे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं।
संसार में जितने भी दुर्गम कार्य हैं वे आपकी कृपा से सरल हो जाते हैं।

इन चौपाइयों के बार-बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
 
 हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों से सूर्यकृपा  विद्या, ज्ञान और प्रतिष्ठा मिलती है । दूसरी और तीसरी चौपाई के बार-बार वाचन से महान से महान संकट से मुक्ति मिलती है और सभी समस्याओं का अंत होता है।
 चौपाइयों के पाठ से पूर्ण  लाभ प्राप्त करने के लिए आपको उपरोक्त चौपाइयों का पाठ मन क्रम और वचन से एकाग्र होकर करना चाहिए।
 मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 22 मई से 28 मई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया से जेष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के ग्रहों के गोचर और राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा । उसके उपरांत 24 मई को 7:33 प्रातः से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।  26 मई को 7:14 रात से वह सिंह राशि में प्रवेश कर सप्ताह के अंत तक सिंह राशि में ही रहेगा।  इसके अलावा पूरे सप्ताह सूर्य  वृषभ राशि में , मंगल कर्क राशि में , बुध , गुरु और राहु मेष राशि में ,शनि कुंभ राशि में और शुक्र मिथुन राशि मैं गोचर करेंगे।
 आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे और कुछ खराब परिणाम के साथ रहना है ।  आपका व्यापार ठीक ठाक चलेगा ।  आपका स्वास्थ्य जैसा है वैसा ही रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपके सुख में कमी आएगी । भाग्य आपका कम साथ देगा । आपको किसी भी कार्य को करने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 मई उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का  अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।



वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी  ।मानसिक दबाव बढ़ेगा । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपका मामूली साथ दे सकता है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं ।  आपके शत्रु आपसे इस सप्ताह पराजित हो सकते हैं ।  22 और 23 मई को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  27 और 28 मई आपके लिए उत्तम है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलेगी । 26 , 27 और 28 तारीख को आपको कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है ।  कृपया सावधान रहें ।  बाकी दिनों में धन आने का योग है  । आपके संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की कम उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मई उत्तम और लाभप्रद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु जाप करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में काफी सफलता मिलेगी । आपके द्वारा किए गए खर्चे में कमी आएगी ।  धन लाभ हो सकता है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  आपके संतान को लाभ होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके शत्रु आप से पराजित होंगे ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  व्यय में कमी आएगी ।  आय बढ़ेगी ।  धन आने का योग है ।  भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा ।  आपको अपने अधिकारी की नाराजगी सहनी पड़ेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई उत्तम और लाभदायक हैं   ।  24 25 और 26 मई को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए ।  22 और 23 मई को आपको धन लाभ हो सकता है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि 
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  भाग्य से आपको बहुत-बहुत नहीं मिलेगा  । कार्यालय में आपकी तारीफ होगी ।  नए-नए शत्रु बन सकते हैं ।  धन आने का अच्छा योग है ।   धन प्राप्त करने के लिए आपको भी प्रयास करना पड़ेगा । धन किसी भी दिन आ सकता है । आप के गुस्से में वृद्धि हो सकती है ।  आपके संतान की उन्नति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम फलदायक हैं ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । 24 ,25 और 26 तारीख को कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । परंतु बाकी दिनों में आप अपने कार्यालय में सतर्क रहें । भाग्य आपका पूरा साथ देगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  संतान की उन्नति हो सकती है ।  छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । कृपया इनसे सतर्क रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख फलदायक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आप सफल रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्रों के साथ अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  परंतु कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है या नसों की कोई बीमारी हो सकती है  । इस सप्ताह 22 और 23 तारीख छोड़कर  बाकी सभी दिन भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  नए नए शत्रु बन सकते हैं । आपके क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख परिणाम दायक है ।  22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है ।  विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।  आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में आपको परेशानी आएगी ।  धन के लाभ में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख शुभ परिणाम दायक  हैं  । आपको 24 ,25 और 26 को  सतर्क रहना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें ।‌ सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम स्वास्थ्य के साथ में धन राशि की भी प्राप्ति होगी ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । उनको ब्लड प्रेशर ,डायबिटीज या खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है ।  कृपया ब्लड प्रेशर की आवश्यक रूप से जांच करवा लें ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं । घर में कोई मंगलकार्य भी हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 मई लाभदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहेगा ।  गर्दन कमर या नसों का रोग इस वर्ष आपको हो सकता है  । लंबी दूरी की यात्रा का भी योग है । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 22, 23 ,24 25 और 26 तारीख को आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख उत्तम है । आपको 24 25 और 26 को  सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । थोड़ी मात्रा में धन भी आ सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो 24 ,25 और 26 तारीख को आपको सफलता भी प्राप्त हो सकती है ।  27 और 28 तारीख को आपको सतर्क रह कर  कोई कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400



Share:

SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान

SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान 


सागर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने उनका नागरिक अभिनंदन और तुलादान किया। इस मौके पर सांसद राराजबहादुर सिंह ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार  मोजूद  रहे।इस मौके पर 17 फुट की लंबी फूल माला पहनाकर स्वागत किया । उनका सूखे मेवा, फल ,और मिठाई से तुलादान किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में मंत्री के स्वागत में होर्डिंग पोस्टर लगे हुए थे। सम्मान समारोह में सागर जिले और जबलपुर से समाज के प्रमुख लोग आमंत्रित थे। 

इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सोनी समाज ने जो सम्मान दिया । उसके लिए आभारी हूं। सोनी समाज मतलब भारतीय जनता पार्टी । बीजेपी को सोनी  समाज का हमेशा आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री ने इस समाज के विकास के लिए बोर्ड बनाया है। समाज के विकास की दृष्टि से सरकार क्या कर सकती है। किस तरह की सुविधाएं मिले कि  व्यापार आगे बढ़ा सके । मजदूरों का किस तरह भला हो इस पर बोर्ड विचार करेगा और उसकी सिफारिशों को लागू करेगा। उन्होंने बताया कि जन्मदिन पर 9000 लोगो को ब्लड डोनेशन कर चुके है। 850 किलो ब्लड ही चुका है। मेरा उद्देश्य यह है कि समाज के लिए कुछ कर सके। अब सागर में साल भर ब्लड उपलब्ध रहता है। इससे जरूरतमंदों को लाभ मिल जाता है। मेरा जीवन  लोगो की भलाई में उपयोग हो सके । ऐसा मेरा प्रयास है । स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष कमलेश सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के गठन पर आभार जताया और सागर से बोर्ड में प्रतिनिधित्व की मांग की। 


इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि सनातन काल से स्वर्णक्ला का महत्व रहा है। वर्तमान में इस कला से जुड़े लोग परेशान है। सरकार ने स्वर्णकला बोर्ड इसलिए बना रही है कि इस्कला से जुड़े लोगो की समस्याओं का निदान हो सके। इसमें इसी कला से जुड़े लोग सदस्य बनाए जाए।ताकि लाभ मिल सके । संतोष सोनी मारुति ने कहा कि बोर्ड का चुनाव के पहले गठन हो। देश में 9 फीसदी है। 13 करोड़ सोनी समुदाय के लोग है। 


कार्यक्रम में समाज के प्रमुख ,भग्नदास मुखिया,शंकर सोनी ,परमानंद सोनी, विष्णु आर्य, गोविंद जडिया ,रामजी बरेला ,शरद सोनी ,गढ़ाकोटा , ,सुरेश सोनी एडवोकेट ,, प्रीतम सोनी ,संजय सोनी ताल,आशु सोनी जबलपुर सुखजीवन ढाने वाले,,सीता देवी सोनी ,जबलपुर ,राजू सोनी , इमरत सोनी , शंकर सोनी मऊ वाले ,पवन जडिया, संतोष सोनी,अमृत सोनी ,मारुति,रामेश्वर नन्होरिया, हरगोविंद पनारी वाले,दुर्गा प्रसाद बखरी वाले, पुरषोत्तम मुखिया, प्रेमनारायण प्रेम अलंकार मंचासीन रहे। 


इस आयोजन में कमलेश सोनी अध्यक्ष , वृंदावन सोनी, भरत सोनी ,मल्हरा,संजय सोनी,मऊ वाले ,संजय मुखिया ,रामस्वरूप सोनी, महेश सोनी पीपर ,अभिषेक सोनी, राम जी बरेला ,श्याम बरेला ,विनोद पहलवान,अखिलेश सोनी, त्रिभुवन सोनी, अरविंद सोनी ,अम्बा ,उमेश पीपल ,अतुल सोनी,कुलदीप लंबरदार ,मनोज मुखिया, स्टीश सोनी,

विवेक सोनी,सूरज सोनी,शिशिर सराफ, राहुल सोनी ,मनीष हनुमंत छाया ,कान्हा सोनी, तरुण सराफ ,कमल ज्वेलर्स,
 जित्तू सोनी , सौरभ सोनी,जितेंद्र सोनी, नरेश सोनी, द्वारका रीछई ,राजीव सोनी, जग्गू छिलाई, नितिन ढानाके गणमान्य लोगो ने सहभागिता की है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सोनी ने किया।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने श्री सिद्धिसागर हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया▪️ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 40 जरूरतमंद महिलाओं को रक्त चढ़ाया

खुरई : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने श्री सिद्धिसागर हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

▪️ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 40 जरूरतमंद महिलाओं को रक्त चढ़ाया

 खुरई।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां आज अपने जन्मदिन के मौके पर 30 लाख की लागत से श्री सिद्धिसागर हनुमान मंदिर व राम-जानकी मंदिर का शिखर निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया, मुख्यमंत्री स्वच्छता महा संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। एक पशु चिकित्सा एंबुलेंस रवाना की और एक ट्रेक्टर नगरपालिका को सौंपा। नगरपालिका खुरई  की सभी महिला सफाई कर्मी बहनों को साड़ियां वितरित कीं।

     सिद्धिसागर मंदिर में श्री मानस संकीर्तन रामायण मंडल की ओर से पुजारी शैलेन्द्र चौहान व रजनीश दुबे ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को श्री देव हनुमान जी के मुख्य अस्त्र गदा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। महाकाली टीन शेड पर संकीर्तन मंडल की ओर से मंत्री श्री सिंह के उत्तम स्वास्थ्य और खुरई की सुख समृद्धि के लिए श्री 5100 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विप्र बंधुओं की ओर से किया गया। मंत्री श्री सिंह ने अपने भावपूर्ण संबोधन में खुरई वासियों की ओर से मिले प्रेम और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया।

     नगरपालिका चौराहे पर खुरई भाजपा के नगर एवं ग्रामीण मंडल के द्वारा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया। नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी ने पगड़ी पहनाकर मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया। महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा तथा विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों की ओर से स्वागत किया गया। नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्टाफ ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नारियलों से तुलादान किया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री स्वच्छ सर्वेक्षण संकल्प महाअभियान का शुभारंभ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नितिन पटेरिया द्वारा लिखित व संगीतबद्ध किया गये खुरई  विकास गीत पर आधारित शार्ट फिल्म की लांचिंग की।  पार्षद बलराम यादव व उनकी टीम की ओर से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर नगरपालिका की महिला सफाई कर्मी बहनों को मंत्री श्री सिंह द्वारा साड़ियां वितरित कराई गईं।

     मालथौन से खुरई के रास्ते में और फिर खुरई के मुख्य मार्ग पर जगह जगह पंडाल लगा कर लोगों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बंट, जरुआ खेड़ा में भी ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर बधाइयां दीं। नगर पालिका परिषद खुरई, गौरव राय, मिन्दर रजक एवं ऋषभ राय द्वारा खुरई के विकास एवं स्वच्छता व भूपेन्द्र भैया के लिए बनाए गए गीत को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लांच किया।

     इस अवसर पर पूर्व विधायक कुरवाई वीर सिंह पवार, शुभाष राणा, ओम महाराज, राजा भाई दांगी, मदन दांगी, कृष्णपाल दांगी एवं उनकी मित्रमंडली, बाबूलाल दांगी भाजपा जिला मंत्री आगर मालवा, बीना से नरेश बौद्ध, कमलेश अहिरवार, कमलेश अहिरवार एससी मोर्चा, दयाराम मेशन अहिरवार, पीएन अहिरवार, चन्द्रभान अहिरवार, रामचरण अहिरवार, मनीश सेन, गुड्डी नायक, गोल्डी अरोरा, कोमल चंद मथनया, रामेश्वर प्रसाद अहिरवार, आरके राज, शिखरचंद अहिरवार, लखन लाल अहिरवार, छोटेलाल वर्मा, रामसेवक अहिरवार, दयाराम अहिरवार, राकेश अहिरवार, जाहर अहिरवार खिमलासा, अनंतराम अहिरवार, रघवीर अहिरवार, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, जयकुमार कुशवाहा, सुनील तिवारी, आशारामलोधी, कीरत अहिरवार, नीतेश जैन अध्यक्ष, संतोष ठाकुर बीना, राजेश राय बीना, संदीप श्रीवासतव बीना, अवधेश तिवारी बीना,श्री देव ठाकुर बाबा ट्रस्ट कमेटी से सुदामा राय, राजा यादव, मुन्ना महराज, कृपाशंकर चौबे, विजय सिंह ठाकुर सरपंच नयाखेड़ा आपचंद, रामकृष्ण कटारे, लखन राय सरपंच ईशुरवारा, बालकिशन अहिरवार, रवि सोधिया, घूमन सिंह यादव, देवेन्द्र जैन, महेन्द्र ओसवाल, रामा यादव, अभय सिंह ठाकुर, के कांत पाठक, राकेश कुमार गुप्ता, सत्यजीत सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह राजपूत, जयहिन्द सिंह राजपूत, अनिल सैनी, नीलेश दुबे, डॉ. जेएस ठाकुर, भरत सिंह ठाकुर पथरिया चिंताई, पुष्पराज सिंह ठाकुर, बबलू सिंह ठाकुर, पंडित अनिल कुमार दुबे,, प्रेम बागवानी, मोहनलाल नामदेव, चन्द्रप्रकाश खरे सहित अनेक लोगों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया, केक काटा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।


खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 40 जरूरतमंद महिलाओं को रक्त चढ़ाया


  खुरई।*शनिवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर सिविल अस्पताल खुरई में गंभीर रक्त अलाप्ता वालीं महिलाओं को 40 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। मौके पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह उपस्थित थे। सिविल अस्पताल खुरई में रक्त चढ़ाने का कार्य संयुक्त संचालक स्वास्थ्य श्रीमती नीना गिडियन व सीएमएचओ श्रीमती ममता तिमोरी की देखरेख में हुआ।

     इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि आज यहां लगभग 40 गर्भवती महिलाओं की खून की कमी को दूर करने उन्हें रक्त चढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर के तीसरे दिन एकत्र हुआ रक्त जरूरतमंदों के लिए भोपाल की हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।

     सीएमएचओ श्रीमती ममता तिमोरी ने बताया कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सागर में शिविर के माध्यम से यह रक्त इक्ट्ठा किया गया था, जो मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर जरूरतमंद महिलाओं को चढ़ाया गया है। खुरई बीएमओ शेखर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 यूनिट रक्त ऐंसी महिलाओं को दिया गया है जिनका हीमोग्लोबिन 7 जीएम से कम है और गंभीर रक्ताल्पता वालीं गर्भवती और शिशुवती महिलाएं हैं।

     मौके पर एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार अहमद खान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काशीराम अहिरवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन,  अमन रंधावा, मोहित चौरसिया दीपक अटवाल, सौरभ राय, ऋषभ राय, मिंदर रजक, गौरव राय, मदन कुशवाहा, बबलू चौधरी, डॉ महेंद्र खरे डॉ, नीतिश दुबे, डॉ पल्लवी खरे, बंटी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र असाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

आचार्य विद्यासागर पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

  मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने इन्द्रप्रस्थ कालोनी स्थित आचार्य विद्यासागर पार्क में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, शासन के अधिकारीगण एवं भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर मंत्री श्री सिंह के शुभचिंतकों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने खुरई की दयोदय गौशाला में गोवंश को चरवाहा व भोजन कराया।




Share:

जैसीनगर पहुंचे बागेश्वर धाम पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री’▪️मंत्री गोविंद राजपूत की तारीफ की, व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई▪️21 मई को 11 बजे से लगेगा दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम सरकार ने सुनाई बजरंगबली की अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों की कथा




जैसीनगर पहुंचे बागेश्वर धाम पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री’

▪️मंत्री गोविंद राजपूत की तारीफ की, व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई

▪️21 मई को 11 बजे से लगेगा दिव्य दरबार


तीनबत्ती न्यूज
सागर 20 मई 2023
: जैसीनगर में शनिवार से धर्म के महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 3 बजे जैसीनगर पहुंचे। उनके काफिले पर पुष्पवर्षा की गई। हजारों लोग उनकी अगवानी के लिए उमड़ पड़े।  
इस मौके पर पंडित श्री शास्त्री का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शॉल और श्रीफल से स्वागत कर आशीर्वाद लिया। श्री राजपूत की धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने पंडित शास्त्री की आरती की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, सर्वश्री  आकाश सिंह राजपूत, आदित्य सिंह राजपूत समेत उनके परिजन और हजारों लोग मौजूद थे।  बाद में श्री शास्त्री कथा के मंच पर पहुंचे,जहां उन्होंने हनुमंत कथा की शुरुआत की। मंच के सामने बैठे लाखों लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष किया तो पूरा माहौल राममय हो गया। कथा के दौरान पूरे समय भजनों पर भक्त थिरकते रहे।  

      पहले दिन की श्री हनुमंत कथा में श्री शास्त्री ने बजरंगबली की अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों की कथा सुनाई। श्री शास्त्री ने कहा धन्य है जैसीनगर की यह धरा...। पहले ही दिन तीनों पंडाल फुल। 2024 तक ऐसी कोई तारीख नहीं थी, लेकिन श्री  गोविंद  सिंह राजपूत ने कहा कि महाराज जी चाहे जो हो जाए, आपकी कथा हम जैसीनगर में करवाना चाहते हैं। जब हम यहां आए तो लगा कि हमने ठीक कथा को हां कहा। पहले गुजरात की तारीख तय थी, लेकिन उन्हें उठापटक कर हमने यहां के लिए हां किया। इस बहाने हमें जैसीनगर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।


     श्री शास्त्री ने कहा कि बड़ी अद्भुत व्यवस्था, खूब अद्भुत आनंद है जैसीनगर में। भगवान की कथा मांगने से नहीं मिलती, भगवान की कथा करवाने के लिए लाखों लोग हैं, पर करवाता वही है, जिस पर उनकी रजा होती है। भगवान की कथा करवाने के लिए कितने लोग तैयार हैं, लेकिन पात्र वही है, जिसके जन्म-जन्मों के पुण्य उदय  हो जाते हैं और भगवान की बड़ी अनुकम्पा होती है।

      श्री शास्त्री बोले, परमात्मा की जब विशेष अनुकम्पा होती है, तब मनुष्य तन मिलता है, जिंदगी को कलरफुल बनाना चाहते हो तो आओ कुछ दिन गुजारो हनुमान की कथा में। जैसीनगर के लोग बड़े भाग्यशाली हैं, अभी समय नहीं था, इसलिए तीन दिन की कथा है, फिर मौका मिलेगा तो आप सबको मौका देंगे तो पांच दिन या सात दिन की कथा सुनाएंगे। अभी ट्रायल कर लो।  
     कथा में पहले दिन श्री शास्त्री ने हनुमान जी की आठ सिद्धियों और नौ निधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, हनुमान जी महाराज आठ सिद्धियों और नौ निधियों के दाता हैं। आठ प्रकार की सिद्धियों के प्रयोग के कारण ही हनुमान जी महाराज ने राम के काज को संभाला है। सिद्धियों की उपयोगिता बड़ी महत्वपूर्ण है। सिद्धि प्राप्त करके यदि आपने उनका सदुपयोग किया तो चारों युगों में हनुमान जी की तरह पूजे जाओगे और इससे ये भी सीख सकते हो कि भगवान की कृपा से मनुष्य को संसार की समस्त प्रकार की वस्तुएं मिलती हैं। यदि हम उनका सदुपयोग करेंगे तो हम भी हनुमान जी की तरह बात-बात पर पूछे जाएंगे और दुरुपयोग करेंगे तो सिद्धि को खो देंगे और बिन मौत के मारे जाएंगे।
     श्री शास्त्री ने हनुमान जी की शक्तियों पर उद्गार व्यक्त किए। बोले, धन्य हैं वीर बजरंगबली, वे कहते हैं हमें भगवान श्रीराम के काज के अलावा विश्राम ही नहीं, और हम लोगों को विश्राम के अलावा कोई काम नहीं।  


     ब्रह्माजी की बनाई शारीरिक संरचना पर श्री शास्त्री ने कहा धन्य हैं ब्रह्माजी, जिन्होंने शरीर की कार एक बार बनाई तो लौटकर कोई सुधार की जरूरत ही नहीं। कितनी अद्भुत कारीगरी है। हम एक दिन सोच रहे थे कि ब्रह्माजी ने कान तो बनाए, लेकिन ऊपर से मडघाट क्यों ठोक दिए, क्या जरूरत थी। लेकिन हमें बाद में ध्यान आया कि कलयुग का आदमी चश्मा लगाएगा तो टांगेगा कहां, कोरोना आएगा तो मास्क कहां टांगेगा।  
     उन्होंने कहा, हनुमान जी के चरित्र से हमें एक-एक अंग की सदुपयोगिता सीखनी चाहिए। हम जैसीनगरवासियों से भी कहेंगे कि आपको भी यही सीखना चाहिए कि जिंदगी के एक-एक पल का सदुपयोग भगवान की कथा, साधु सेवा और परोपकार के लिए करना चाहिए। चरित्र ही धर्म है, जिसका चरित्र सुंदर होता है, उसका जीवन सुंदर होता है। हमें तो ऐसा लग रहा है कि जैसीनगर में स्वयं सीताराम जी ही हनुमान जी की कथा को सुनने के लिए बैठे हैं।


 अणिमा और महिमा की कथा
     श्री शास्त्री ने कहा, हनुमान जी की आठ सिद्धियां हैं। पहली अणिमा, दूसरी महिमा, तीसरी गरिमा, चौथी लघिमा, पांचवीं प्राप्ति, छठवीं प्राकाम्य, सातवीं सिद्धि ईशत्व और आठवीं सिद्धि वशत्व है। हर सिद्धि का अलग-अलग काम है। पहले दिन उन्होंने अणिमा और महिमा पर प्रवचन दिए। हिरण्य कश्यप और सुरसा की कथा सुनाई।
________________

बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्रीय से आशीर्वाद लेते जिप अध्यक्ष हीरासिंह और पार्षद शैलेंद्र ठाकुर
_______________

     इससे पहले शुरुआत में मंत्री श्री राजपूत ने सपरिवार श्री शास्त्री और हनुमान जी महाराज का पूजनकृअर्चन किया। कथा सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचे। उनके स्वागत के लिए रात से ही भंडारे की तैयारी शुरू हो गई थी। सुबह होते-होते प्रसादी तैयार हो गई। जैसीनगर के घर-घर से महिलाएं और पुरुष सेवा देने पहुंचे।
 लोगों में उत्साह
      कथा को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं। उनका कहना है कि हमने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि जैसीनगर जैसी छोटी सी जगह पर इतना बड़ा आयोजन होगा और हमारा नगर पूरे देश में चर्चित हो जाएगा।

मंत्री के प्रति  आभार
     जैसीनगर के बुजुर्गों ने कहा कि पहले बागेश्वर सरकार की कथा सुनने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लेकिन मंत्री श्री राजपूत के प्रयासों से उन्हें अपने क्षेत्र में ही बागेश्वर सरकार की कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए मंत्री श्री राजपूत का बहुत-बहुत आभार।
दिव्य दरबार 21 मई को 
कथा के दूसरे दिन 21 मई  को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार लगेगा। इसमें आसपास के जिलों के साथ ही प्रदेश के कई शहरों और देशभर से भक्त शामिल होंगे। इसका सिलसिला शनिवार शाम से ही शुरू हो गया था।
 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


 

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 63 दूकानदारों को गुमठी सौंपी ,1.5 करोड़ लागत के मार्केट का किया लोकार्पण


मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 63 दूकानदारों को गुमठी सौंपी ,1.5 करोड़ लागत के मार्केट का किया लोकार्पण


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 1.5 करोड़ की लागत से 63 दूकानदारों को व्यवस्थित गुमटियों सहित बनाए गए एक व्यवस्थित मार्केट का लोकार्पण किया। बसस्टैंड परिसर से सटे इन 63 दूकानदारों को एक दुर्घटना के बाद विस्थापित किया गया था जिनको नगर परिषद मालथौन की ओर से ये दूकानें बना कर दी गईं।
लोकार्पण समारोह में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जैसा कि हमने वायदा किया था कि यहां सुंदर मार्केट बना कर देंगे, हमने अपने जन्मदिन पर यहां आकर अपना वचन पूरा किया है। 


उन्होंने कहा कि इस मार्केट में पेवर ब्लाक फर्श, प्रसाधन केंद्र, हाईमास्ट लाइटों का प्रकाश, वृक्षारोपण के साथ-साथ 320 वर्ग फुट का एक प्रतीक्षालय भी बना कर दे रहे हैं जहां यात्री व आम नागरिक गर्मी और बरसात में भी आकर यहां बैठ सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में जहां जहां फुटपाथों पर दूकानदार बैठ रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्थित मार्केट बना कर दिया जाएगा। नवीन गल्ला मंडी बन जाने से रिक्त पड़ी पुरानी गल्ला मंडी की जगह पर भी परीक्षण कराया जाकर मार्केट बनाने की संभावना पर भी मंत्री श्री सिंह ने सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि एक भी दूकानदार को उससे अच्छा स्थान दिए बिना विस्थापित नहीं किया जाएगा।  



मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कई नये विकास कार्यों की समयावधि तय करते हुए स्वीकृतियां दी हैं। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांचों सरकारी अस्पतालों मालथौन, बरोदिया, रजवांस,बांदरी और खुरई में एक एक वाटर कूलर तथा मालथौन के तहसील व एसडीएम कार्यालयों में दो-दो वाटर कूलर तीन दिवस के भीतर लगाने के निर्देश संबंधित सभी सीएमओ को दिए। मालथौन की क्रिकेट टीमों की मांग पर मालथौन स्टेडियम में रात्रिकालीन प्रतिस्पर्धाओं के लिए लाइट की व्यवस्था 15 दिन में लगाने के निर्देश दिए। ढिमरई बायपास रोड की स्वीकृति दी। 

एसडीएम व तहसील कार्यालयों की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य, बेसरा चौराहे पर प्रतीक्षालय व वाटर कूलर की स्वीकृति दी। साथ ही बरोदिया नगर परिषद के मढ़खेरा वार्ड क्रमांक 5 में पानी और बिजली की व्यवस्थाएं तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन के नये 681 पीएम आवासों की सूची को स्वीकृत किया गया है शीघ्र ही इनकी राशि डाली जाना आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि मालथौन में हुए सर्वे में कुल 1710 पट्टों के पात्र परिवार पाए गए हैं जिनमें से 500 के पट्टे बन चुके हैं शेष के पट्टे 2 जून से वितरित होना शूरु हो जाएंगे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री किसान ब्याज मुक्ति योजना में मालथौन विकासखंड के 3700 किसानों का ब्याज सरकार भरेगी और उनको डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा ताकि वे फिर से खाद, बीज और कर्ज आदि की सुविधाएं ले सकें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन नगर में 3700 तथा ग्रामीण में 16000 लाडली बहिना बनाई गई हैं जिनके खाते में आगामी 10 तारीख से एक हजार रुपए महीना डाला जाना आरंभ हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने सीखो कमाओ योजना का विवरण देते हुए युवाओं से इसका लाभ लेने का आग्रह किया। दूकानदारों से स्ट्रीट वेंडर्स योजना के फार्म भर कर लाभ लेने का आग्रह किया।



मालथौन में जगह जगह लोगों ने रोक कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लोकार्पण समारोह के मंच पर केक काटकर जन्मदिन मनाया।

लोकार्पण कार्यक्रम में नगरपरिषद मालथौन के अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, आरती दुबे, रावराजा राजपूत, नप उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार, कोमल यादव, बलराम सिंह राजपूत,बादाम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा, शंभूदयाल मिश्रा, एसडीएम रोहित बामोरे, एसडीओपी सुमित केरकट्टा, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, नीलेश अहिरवार, गोलू प्रताप राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा 20 मई से▪️कलश यात्रा पर भक्ति के रंग मे रंगा जैसीनगर

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा 20 मई से

▪️कलश यात्रा पर भक्ति के रंग मे रंगा जैसीनगर
 
सागर,19 मई ,2023 । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आस्था के महाकुंभ का आगाज हो गया। कलश यात्रा में लाखों श्रद्धालु सामिल हुये। दोपहर 3.00 बजे से यह कलश यात्रा ज्ञानोदय कालेज से प्रारंभ हुई जिसमें अखाड़े, डी.जे., घोडे, पालकी सामिल थे जो परम्परागत तरीके से कलश यात्रा के साथ धूम-धाम से सभा स्थल तक पहुंचे जहां क्षेत्रवासियों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह रंगोलियां बनायी। सभी महिलायें पीली साड़़ी पहनकर इस कलश यात्रा में सामिल हुई।


 पुरूष केसरिया पगड़ी बांधकर श्रीराम का जय घोष करते  हुए नाचते झूमते सभा स्थल तक पहुंचे। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जनसैलाब से जैसीनगर भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नि श्रीमति सविता सिंह राजपूत तथा राजपूत परिवार के सभी सदस्य कलश यात्रा में क्षेत्रवासियों के साथ सभा स्थल तक पहुंचे। 

शनिवार से यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री हनुमंत कथा करेंगे। एक दिन का दिव्य दरबार भी लगेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से लाखों भक्त आएंगे, लिहाजा तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की गई हैं। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर क्षेत्रवासियों एवं सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, माताओ-बहनों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासी तथा धर्मप्रेमी बंधुओं का कथा में स्वागत है अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनने के लिए पधारे एवं पुण्य लाभ अर्जित करें। 



शुक्रवार को दोपहर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कथा स्थल की तैयारियां देखीं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, जो बजरंगबली की कृृपा से इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। बागेश्वर सरकार और देशभर से आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए जैसीनगर तैयार है। 
इसके बाद शाम करीब 4 बजे से नगर में भव्य कलश यात्रा की शुरुआत हुई। भजनों और धार्मिक धुनों के बीच हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलीं, इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लोगों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। वहीं, मंत्री श्री राजपूत का स्थानीय लोगों ने साफा बांधकर आभार व्यक्त किया। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा वापस कथा स्थल पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह जैसीनगर पहुंचेंगे। उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। वे दोपहर से श्री हनुमंत कथा करेंगे। लोगों में जबरदस्त उत्साह है। पूरा नगर भगवा रंग में रंग गया है। घरकृघर में विशेष तैयारियां की गई हैं। कथा को लेकर सागर और आसपास के जिलों के साथ ही देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला शुक्रवार देर शाम से शुरू हो गया। सेवादार भी पहुंचने लगे हैं। इनके ठहरने, भोजन आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। भीड़ के नियंत्रण के लिए व्यवस्था चाककृचौबंद की गई हैं।



 जैसीनगर के साथ सागर जिले के अलगकृअलग थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है। कथास्थल पर एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की भी तैनाती की गई है।  कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्तर पर 36 समितियां गठित की गई हैं, जिनमें 5 हजार कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। कथा में आने वाले भक्तों के लिए महाप्रसादी वितरित की जाएगी। 300 कारीगर भोजन तैयार करेंगे। कथा स्थल पर पानी के 150 से ज्यादा टैंकर रखवाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
Share:

Archive