Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनानाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री▪️ दिव्य दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनानाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
▪️ दिव्य दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

तीनबत्ती न्यूज
सागर  21 मई 2023। जैसीनगर में चल रहे धर्म के महाकुंभ में रविवार को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की समस्याओं का निवारण किया। सबसे पहले उन्होंने कथास्थल पर बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की प्रशंसा की। शाम को कथा में उन्होंने हनुमान जी की आठ सिद्धियों और नौ निधियों के बारे में विस्तार से बताया। साधु जी राम-राम और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा जैसीनगर गुंजायमान हो उठा। 

दिव्य दरबार में श्री शास्त्री ने कहा, जो कहते थे कि भगवान नहीं होते, दिव्य शक्तियां नहीं होती, झूठे तरीके से अन्य मजहब के लोग भोले-भाले लोगों को हली-उल्लाह के नाम पर करंट लगाते थे, हमें लगता है उन सबके मुंह पर तमाचा मारने के लिए बागेश्वर धाम का दरबार लगता है। 
उन्होंने कहा, पर्चा तो एक बहाना है, असलियत में तो तुम्हें बालाजी का बनाना है। आज के बाद या तो तुम हनुमान जी को मानना छोड़ दो या फिर सब कुछ हनुमान जी पर छोड़ दो। हम इतनी मेहनत इसलिए कर रहे हैं, ताकि आप लोगों को तांत्रिकों के चक्कर में न पड़ना पड़े, अन्य मजहब के चक्कर में न पड़ना पड़े।  
भगवान का मतलब पॉजिटिविटी 
श्री शास्त्री ने कहा, आज तक तथाकथित लोगों ने भारत को सिर्फ भूत (भूतकाल) पकड़ाए हैं, भय, झूठी दिलासा, झूठा सम्मोहन, नकारात्मक बातें पकड़ाई हैं और हम भारत के लोगों को भगवान पकड़ाकर जाएंगे। भगवान का मतलब पॉजिटिबिटी, भगवान का मतलब नित नई ऊर्जा होता है। चमत्कार के चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़िए। उन्होंने इसे दोहा और चौपाइयों के जरिए समझाते हुए कहा... और देवता चित न धरईं, हनुमत सेई सर्व सुख करहीं।

व्यवस्थाओं की प्रशंसा 

कथा के दूसरे दिन सागर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश और देश से लोग जुटे। भंडारा (प्रसादी) अनवरत चलती रही। गर्मी में पानी की व्यवस्था से भी लोग खुश नजर आए। यहां तक कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी मंच से व्यवस्थाओं के लिए मंत्री श्री राजपूत और आयोजन समिति की तारीफ की। 
आस्थाः हजारों लोग पैदल पहुंचे
गढ़ाकोटा के छोटा छपरा से एक युवक पदयात्रा करते हुए दिव्य दरबार में पहुंचा। उसने अपनी परेशानी बताई, इससे पहले ही श्री शास्त्री ने उसका पर्चा बना लिया था। जब युवक को उन्होंने पर्चा बताया तो वही परेशानियां थीं।

 यह देख पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। ऐसे ही हजारों लोग पदयात्रा और पिंड भरते हुए कथा में पहुंचे थे। दिव्य दरबार में श्री शास्त्री ने कई लोगों के दुःखों का निवारण किया। अंत में सामूहिक अर्जी लगवाई। कथा में पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन ,पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी सहित कई जनप्रतिनिधि गुरु जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
Share:

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला कार्य समिति की बैठक आज धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा सांसद राजबहादुर सिंह प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर विधायक शैलेंद्र जैन महापौर संगीता तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुशील तिवारी,शैलेश केशवानी,सुधीर यादव,विनोद पंथी,शशि कैथोरिया मंचासीन रहें।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आगमी चुनावों के लिए कुछ ही समय शेष हैं इसलिए हम सभी को अब पूर्ण मनोयोग के साथ संगठनात्मक कार्यों में जुटकर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करना हैं जिस प्रकार बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सागर जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए समय सीमा में कार्य संपादित किया है उसी प्रकार आगमी कार्यक्रमों को भी हमें समय सीमा में संपादित करना है साथ ही सिरोठिया ने आगमी 23/24 मई को सभी मंडलों की कार्य समिति बैठक हेतु आग्रह किया
  
विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सागर जिले द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष गणों को बधाई दी साथ ही उन्होंने  कहा की अब युद्ध काल प्रारंभ हो चुका है हमे भी अपनी गति को बढ़ाना होगा सभी कार्यकर्ता साथियों को शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप प्रत्येक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा साथ ही हम सभी को एक साथ परिवारभाव के साथ कार्य करते हुए सागर जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय श्री के संकल्प के साथ कार्य करना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि 30 मई 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला मंडल,शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. तथा विशेष जनसंपर्क अभियान लोकसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार गरीब,शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है.जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है वहीं सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं. आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नवभारत के सपने को साकार कर रही है इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनके माध्यम से मोदी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.

सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा बूथ विस्तारक अभियान 2.0 एवं अन्य कार्यक्रमों में सागर जिला के उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष गण एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी साथ ही श्री शर्मा ने कहा कि  कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं कार्यप्रणाली आधार पर में कह सकता हूं आगमी चुनावों में समूचे मध्यप्रदेश में सागर जिला नया इतिहास रचेगा साथ ही श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप संपन्न कराने का आग्रह किया।
 बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे ने किया।
बैठक में जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक,विस्तारक, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री,प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं जिला संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

ओबीसी विरोध ही कांग्रेस का इतिहास और मानसिकता हैः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

ओबीसी विरोध ही कांग्रेस का इतिहास और मानसिकता हैः मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 

 भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एक बयान जारी कर कांग्रेस के ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिशों को ओबीसी वर्ग के शोषण की नई साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने ही ओबीसी वर्ग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिया। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों तथा नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के भाजपा सरकार के फैसलों को कांग्रेस ने जिस तरह अदालतों में उलझाने के हथकंडे अपनाए थे उससे सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस ने अपने ओबीसी विरोध की मानसिकता को छोड़ा नहीं है।_

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि उसने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेताओं को कभी शीर्ष और महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रखा। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कभी ओबीसी का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया और ना ही इस वर्ग के किसी लीडर को विपक्ष का नेता बनाया गया है। आज भाजपा सरकार में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग से हैं।

     उन्होंने कहा कि वह कमलनाथ सरकार ही थी जिसने विधानसभा में 8 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश लोकसेवा आरक्षण संशोधन विधेयक में यह भ्रामक और असत्य आंकड़ा प्रस्तुत किया कि अन्य पिछड़े वर्ग की मध्यप्रदेश में कुल आबादी सिर्फ 27 प्रतिशत है। यह कांग्रेस का वह असली ओबीसी विरोधी चेहरा है जो मध्यप्रदेश की विधानसभा के दस्तावेजों में सदैव के लिए साक्ष्य बन गया है।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने और उदाहरण देते हुए अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा में यह संकल्प पारित कराया कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव नहीं होना चाहिए और इसके लिए सरकार अध्यादेश तक लेकर आई थी। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा की तरह क्षुद्र राजनैतिक स्वार्थ में पूरे प्रकरण को अपनी पार्टी के याचिकाकर्ताओं के माध्यम से न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझाकर ओबीसी हितों को कुचलने का काम किया है।

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ को बताना चाहिए कि जब जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के लिए सिर्फ तीन परीक्षाओं पर स्टे लगाया था तब एक साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने सारी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत के बजाए 14 प्रतिशत आरक्षण देकर ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय क्यों किया। यह सर्वमान्य तथ्य है कि कमलनाथ ने अपनी सरकार के रहते पिछड़ा वर्ग के एक भी अभ्यर्थी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलने दिया। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के भीतर ही यह संभव कर दिखाया था।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी को बताना चाहिए कि जब जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के लिए सिर्फ तीन परीक्षाओं पर स्टे लगाया था, तब एक साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनहोंने सारी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत के बजाए 14 प्रतिशत आरक्षण देकर ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय क्यों किया? मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी समाज की आर्थिक उन्नित के लिए वेंचर केपिटल फंड बनाया। सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण भी मोदी जी ने दिया। शीर्ष अदालत ने नीट के आल इंडिया कोटे में 27 प्रतिशत आरक्षण को सही ठहराया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के शासनकाल में एक भी ओबीसी के अभ्यर्थी को नौकरी नहीं मिली। सीधी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर हम मुख्यमंत्री श्री चौहान के आभारी रहेंगे।

     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी की केन्द्रीय सूची का दर्जा बढ़ाकर इस सूची को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और इसमें परिवर्तन करने के लिए संसद को शक्ति प्रदान की। हाल ही में मेडीकल व डेंटल कॉलेजों के अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण केन्द्र की मोदी सरकार ने ही प्रदान किया जिससे ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रतिवर्ष 4 हजार सीटों की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

     मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालीन महाधिवक्ता ने यह स्पष्ट अभिमत हासिल करके मुख्यसचिव को स्पष्ट किया कि तीन प्रतियोगी परीक्षाओं को छोड़ कर 27 प्रतिशत आरक्षण पर किसी तरह की रोक नहीं है। इस अभिमत पर 27 प्रतिशत आरक्षण के सभी फैसले हो रहे थे। भाजपा सरकार ने शिक्षक चयन सूची भी इसी अभिमत पर जारी की थी।

    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े और कमजोर वर्ग को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, उनके मुंह से आरक्षण की बातें शोभा नहीं देतीं। चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पिछड़े और ओबीसी को आरक्षण के सपने दिखाकर न केवल का मजाक उड़ाते हैं बल्कि चुनावी लाभ लेने की भी कोशिश करते हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से सवाल पूंछा कि जब आजादी से लेकर कई दशकों तक देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थीं, तो कमजोर एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस ने कुछ क्यों नहीं किया? श्री सिंह ने कहा कि चुनाव करीब हैं तो कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर अपने झूठ का पिटारा लेकर पूरे प्रदेश में भ्रम फेलाने की कोशिश कर रही है।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि कैसे कांग्रेस की राजनैतिक लालसा ही मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण में सबसे बड़ा अड़ंगा बन गया था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने ओबीसी आरक्षण की कानूनी जंग में न केवल जीत दर्ज की, बल्कि कांग्रेस के मंसूबों को भी नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में तो 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही थी, कांग्रेस ही इसके विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट गई थी और महाराष्ट्र की नजीर वहां प्रस्तुत की। ओबीसी को पंचायत और निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ मिल सके, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

     मंत्री श्री सिंह ने आरोप लगाया कि ओबीसी का विरोध ही कांग्रेस का इतिहास है। कांग्रेस ने वर्षों देश पर राज किया, लेकिन कभी ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए काम नहीं किया। नेहरू जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर कहा था कि ओबीसी का आरक्षण नहीं दिया जाए।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने संवैधानिक आयोग बनाकर 600 पेज की जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की, उसमें प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों के साथ एरियावाईज संख्या के आंकड़े विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए थे। जिसमें बताया गया था कि 48 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी मतदाताओं की औसत संख्या मध्यप्रदेश में है। आयोग ने स्पष्ट अभिमत दिया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तथा समस्त नगरीय निकाय चुनावों के सभी स्तरों में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को कम से कम 35 प्रतिशत स्थान आरक्षित होना चाहिए।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी ओबीसी ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट पूरे देश में नजीर बनी है, देश के पांच राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात ने इसका अनुसरण किया है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत एवं निकायों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को श्रेय जाता है। हमारा ओबीसी आरक्षण से चुनाव कराने का संकल्प पूरा हुआ और भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे तथ्यों को सही माना व पिछड़ा वर्ग को न्याय मिला।


Share:

Sagar: अपचारी शिक्षक शमीम खान सेवा से बर्खास्त

Sagar: अपचारी शिक्षक शमीम खान सेवा से बर्खास्त

सागर 21 मई 2023। श्री शमीम खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुडिया देहरा विकासखंड बीना को निलंबित कर दिया गया है।शमीम खान के विरूद्ध   विगत 11 नवंबर को   समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी । समाचारका शीर्षक “किशोरी पर माँ का दोस्त बना रहा दवाब मुस्लिम बन जाओ, छेड़छाड़ से छोड़ी पढ़ाई“।  “17 साल की नाबालिग किशोरी ने बाल आयोग से लगाई गुहार,“ प्रकाशित हुई थी । उक्त खबर को संज्ञान में लिया गया और  आरोपी शिक्षक श्री शमीम खान को निलंबित किया जाकर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़ नियत किया गया है ।

  आरोपी के विरुद्ध राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत की गई थी। शमीम खान उप जेल  खुरई में भी निरूद्ध रहा है। उपजेल अधीक्षक के माध्यम से आरोप पत्र 14.12.2022 को तामील कराया गया था ।  आरोपी द्वारा  सहायक अधीक्षक सब जेल खुरई के माध्यम से प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया गया था । परीक्षण उपरांत प्रतिउत्तर समाधान कारक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सागर के आदेश के माध्यम से आरोपी शिक्षक शमीम खान के विरूद्ध अधिरोपित आरोपों की सत्यता ज्ञात करने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बीना श्री एन. के जाटव को जाँचकर्ता अधिकारी एवं श्री एस.पी. तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, शास. उ.मा.वि. क्र. 1 बीना को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था।

जाँचकर्ता, प्रस्तुतकर्ता एवं प्रकरण में सहयोगी श्री जेड एक्का  17.05.2023 को अपचारी श्री शमीम खान निलंबित प्राथमिक शिक्षक जो विचाराधीन बंदी के रूप में  11.11.2022 से उपजेल खुरई में निरूद्ध है, जॉच स्थल उपजेल खुरई में उपस्थित हुए एवं  17.05.2023 को ही जॉच स्थल उपजेल खुरई में अपचारी श्री खान को आरोप पत्र, आरोप विवरण, पढ़कर सुनाये गये, जिस पर अपचारी द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई। जांचकर्ता द्वारा दिनांक 19.05.2023 को पुनः अपचारी को आरोप पत्र पढ़कर सुनाये गये एवं  आरोप पत्र का लिखित प्रतिवाद प्रस्तुत करने हेतु पत्र दिया गया। लेकिन अपचारी द्वारा जॉच में किसी प्रकार का सहयोग करने से इंकार किया गया एवं लिखित कथन किये गये कि प्रकरण हाईकोर्ट में जमानत हेतु लंबित है। जमानत होने पर मौखिक सुनवाई की इच्छा व्यक्त की गई। अपचारी श्री खान का रवैया पूर्णतः हठधर्मिता पूर्ण पाया गया।

अपचारी के विरूद्ध अधिरोपित आरोपों के संबंध में जॉच प्रतिवेदन के साथ संलग्न अभिलेखों अनुसार संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाना बीना में संगीन धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध (एफ.आई. आर.) किया गया, जिसमें अपचारी द्वारा नाबालिंग किशोरी का धर्म परिवर्तन का दवाब डलवाना, प्रकरण माननीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा संज्ञान में लिया जाना,  समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के कारण शासन, प्रशासन की छवि धूमिल हुई। साथ ही अपचारी द्वारा एक महिला के साथ स्वयं का अश्लील वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया, जिस कारण से समस्त छात्र - छात्राओं, अभिभावकों एवं समाज में रोष व्याप्त है। अपचारी का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण एवं मानव समाज को कलंकित करने वाला है। अतः अपचारी का शिक्षकीय पद पर बने रहना किसी भी स्थिति में समाज एवं छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के हित में नहीं है ।

जॉच प्रतिवेदन के निष्कर्ष एवं अभिमत अनुसार अपचारी श्री शमीम खान पर अधिरोपित दोनों आरोप प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरूप शासकीय सेवा में रहना समाज एवं छात्र-छात्राओं के हित में नहीं होने के कारण अपचारी श्री शमीम खान निलंबित प्राथमिक शिक्षक हाल- विचाराधीन बंदी उपजेल खुरई की सेवाएं (पदच्युत) तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।        
Share:

Sagar: भू -माफिया इंद्रभूषण तिवारी से मुक्त कराई गई करोड़ों रुपए की जमीन

Sagar: भू -माफिया इंद्रभूषण तिवारी से मुक्त कराई गई  करोड़ों रुपए की जमीन



सागर 21 मई 2023।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के  माफियाओं पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा मालथौन विकासखंड में  अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित बमोरे के द्वारा करोड़ों रुपए की भूमि को भू- माफिया इंद्र भूषण तिवारी से मुक्त कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित बमोरे ने बताया कि मालथौन तहसील अंतर्गत रजवांस में खसरा 1015,1011 एवं 348 में आवेदक देवीसिंह पिता हरिसिंह,सूरज पिता रामप्रसाद राय और संतोष पिता आसाराम के आवेदन पर राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन की। कार्यवाही की गई। जिसके उपरांत इंद्रभूषण तिवारी का अवैध कब्जा हटाया गया।ज्ञात हो इंद्रभूषण तिवारी ने आवेदकों की भूमि पर विगत 10- 12 वर्षों से कब्जा कर रखा था।आवेदकों का कहना है कि इंद्रभूषण तिवारी एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने हमें डरा धमका कर कई वर्षों तक हमारा शोषण किया और हमारी जमीन से ही हमे बेदखल कर दिया था। जिसके कारण हम लोग मजदूरी कर अपना घर चलाने को मजबूर हो गए थे।सीमांकन करने के दौरान इंद्रभूषण तिवारी के रिश्तेदार पुष्प शंकर तिवारी द्वारा पटवारी व राजस्व निरीक्षक को जान से मरने की धमकी दी गई एवं बोला गया कि जमीन से कब्जा हटाओगे तो तुम्हारे हाथ पैर काट देंगे।जिसके बाद पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने बांदरी थाने में उपस्थित होकर पुष्प शंकर तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।जिसके बाद भी अगले दिन सीमांकन कार्यवाही के दौरान पुष्प शंकर तिवारी द्वारा विवाद किया गया। इंद्र भूषण तिवारी द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसे प्रशासन ने कार्यवाही कर पूर्व में ढहा दिया था।
Share:

रक्तदातांओं का ऋणी हूं, नागरिकों की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है : मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ समारोह में मंत्री का रक्त से तुलादान, रक्तदान एप लांच किया


      
रक्तदातांओं का ऋणी हूं, नागरिकों की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है : मंत्री भूपेंद्र सिंह 

▪️ समारोह में मंत्री का रक्त से तुलादान, रक्तदान एप लांच किया

तीनबत्ती न्यूज
सागर 21 मई 2023 :  नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि जिन्होंने भी मेरे जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया, उन सभी रक्तदानियों का मैं व्यक्तिगत रूप से ऋणी हूं।  उन सभी के सुख-दुख की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीनबत्ती के स्कूल में देर शाम आयोजित कार्यक्रम में कही।  कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह को रक्त से तौला गया व तीन दिवसीय शिविर में एकत्रित रक्त को जिला चिकित्सालय व बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंकों को सौंप दिया गया। उन्होंने सागर नगर निगम के द्वारा बनाए गए एक रक्तदान एप को भी इस मौके पर लांच किया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मात्र रक्तदान नहीं है यह जीवनदान ही है। ईश्वर न करे पर किसी को भी आकस्मिक रूप से रक्त की जरूरत पड़ जाती है। डायलिसिस वालों को, कैसर, थैलीसीमिया पीड़ितों को आवश्यकता पड़ती ही रहती है। दुर्भाग्य से इनमें से कोई गरीब हुआ तो रक्त नहीं जुटा पाता। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों को यह रक्त मिलता ही है, साथ ही यही रक्त चिकित्सालयों के रक्त बैंकों में रोटेट होता है। लोग आवश्यानुसार ग्रुप का ब्लड ले जाते हैं उसकी जगह अपना रक्तदान कर जाते हैं।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर फूल-मालाएं, केक, पटाखे और आतिशबाजी व्यर्थ हैं। आप जन्मदिन पर किसी का कल्याण करने वाला सार्थक आयोजन करते हैं तो वह छोटा सा काम भी आत्मा को संतोष देता है। उन्होंने बताया कि इसी रक्तदान शिविर में अर्जित रक्त को कल लगभग 40 ऐसी एनीमिक महिलाओं को चढ़ाया गया जो गरीब परिस्थितियों के कारण ब्लड का इंतजाम नहीं कर पा रहीं थीं। इनमें से कई महिलाएं गर्भवती व शिशुवती थीं। क्योंकि 7 जीएम से कम हीमोग्लोबिन वाली माता और उसके शिशु दोनों के प्राण असुरक्षित होते हैं। तो आप पाएंगे कि यह तो सीधा जीवनदान ही है।
_______
सागर: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को जन्मदिन पर युवा नेता राहुल साहू ने बधाई दी और स्वागत किया।
_____________


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर की उपादेयता रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी है। परिवार के लोग और रिश्तेदार भी यदि रक्तदान से डरें और हिचकें तो यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमारे देश में 10-15 प्रतिशत लोग रक्त देते हैं और 85-90 प्रतिशत लोग उन पर निर्भर रहते हैं। इस आंकड़े को बदलना होगा क्योंकि वस्तुतः रक्तदान रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के घर घर का अभियान बन जाने, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन तीन वृक्ष लगाने के जन अभियान बन जाने को रेखांकित किया।




उन्होंने सभी से अपने जीवन में छोटा बड़ा सेवा प्रकल्प अपनाने का संदेश देते हुए भोपाल की एक सिंधी समाज की बुजुर्ग महिला द्वारा अस्पतालों में प्रतिदिन दो सौ लोगों को मुफ्त भोजन कराने और सागर की सीताराम रसोई के अन्नपूर्णा बन जाने के उदाहरण दिए। रक्तदान एप लांच करने के लिए महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी और रिशांक तिवारी का धन्यवाद किया।


मंत्री भूपेंद्र सिंह का बधाई देते राजीव सोनी, आकाश ठाकुर और आदित्य सिंह
_________________

सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करने आए 1374 रक्तदानियों में अन्य जिलों से भी लोग  आए ,यह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति उनके विश्वास का परिचायक है। गांव कस्बों से बड़ी संख्या में लोगों का रक्तदान के लिए उमड़ना यह बताता है कि रक्तदान के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। 

महापौर ने रक्तदानियों का आभार जताते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि आपके रक्त से किसी की जान बची होगी। उन्होंने सागर के तेज गति से विकसित होने का ब्यौरा रखते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को इसका श्रेय दिया।
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से सागर नगर निगम को 73 एकड़ भूमि मिली है, जिस पर “पितृछाया“ नाम से ऐसा नेचुरल उद्यान बनाया जा रहा है, जिसमें सागरवासी अपने दिवंगत पुरखों के नाम व अस्थि अवशेषों की मिट्टी से उनके स्मृति स्वरूप  वृक्ष लगा सकेंगे। आने वाली पीढ़ियां अपने उस पूर्वज के नामकृत पेड़ के नीचे बैठ कर उनके आशीर्वाद की छाया और संस्कार लेंगी।


कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए  बताया  कि जब मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 2008 से फिर 2012 से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने की परंपरा का आरंभ किया था।   

भजन संध्या में पहुंचे मंत्री जी
सागर। रामबाग चौराहा, बड़ा बाज़ार में भाजपा नेता अजय तिवारी द्वारा जन्मदिवस के उपलक में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सम्मिलित हुए व उन्होंने कार्यक्रम में पधारे गायकों का सम्मान किया और उनके भजनों को सुना।
               

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 मई से 28 मई 2020 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय









      
साप्ताहिक राशिफल : 22 मई से 28 मई 2020 तक  

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
आज की चौपाई है:-
जुग सहस्र जोजन पर भानू |
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ||
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं |
जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ||
दुर्गम काज जगत के जेते |
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ||

अर्थ – हे हनुमान जी आपने बाल्यावस्था में ही हजारों योजन दूर स्थित सूर्य को मीठा फल जानकर खा लिया था।
आपने भगवान राम की अंगूठी अपने मुख में रखकर विशाल समुद्र को लाँघ गए थे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं।
संसार में जितने भी दुर्गम कार्य हैं वे आपकी कृपा से सरल हो जाते हैं।

इन चौपाइयों के बार-बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
 
 हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों से सूर्यकृपा  विद्या, ज्ञान और प्रतिष्ठा मिलती है । दूसरी और तीसरी चौपाई के बार-बार वाचन से महान से महान संकट से मुक्ति मिलती है और सभी समस्याओं का अंत होता है।
 चौपाइयों के पाठ से पूर्ण  लाभ प्राप्त करने के लिए आपको उपरोक्त चौपाइयों का पाठ मन क्रम और वचन से एकाग्र होकर करना चाहिए।
 मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 22 मई से 28 मई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया से जेष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के ग्रहों के गोचर और राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा । उसके उपरांत 24 मई को 7:33 प्रातः से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।  26 मई को 7:14 रात से वह सिंह राशि में प्रवेश कर सप्ताह के अंत तक सिंह राशि में ही रहेगा।  इसके अलावा पूरे सप्ताह सूर्य  वृषभ राशि में , मंगल कर्क राशि में , बुध , गुरु और राहु मेष राशि में ,शनि कुंभ राशि में और शुक्र मिथुन राशि मैं गोचर करेंगे।
 आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे और कुछ खराब परिणाम के साथ रहना है ।  आपका व्यापार ठीक ठाक चलेगा ।  आपका स्वास्थ्य जैसा है वैसा ही रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपके सुख में कमी आएगी । भाग्य आपका कम साथ देगा । आपको किसी भी कार्य को करने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 मई उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का  अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।



वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी  ।मानसिक दबाव बढ़ेगा । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपका मामूली साथ दे सकता है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं ।  आपके शत्रु आपसे इस सप्ताह पराजित हो सकते हैं ।  22 और 23 मई को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  27 और 28 मई आपके लिए उत्तम है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलेगी । 26 , 27 और 28 तारीख को आपको कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है ।  कृपया सावधान रहें ।  बाकी दिनों में धन आने का योग है  । आपके संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की कम उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मई उत्तम और लाभप्रद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु जाप करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में काफी सफलता मिलेगी । आपके द्वारा किए गए खर्चे में कमी आएगी ।  धन लाभ हो सकता है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  आपके संतान को लाभ होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके शत्रु आप से पराजित होंगे ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  व्यय में कमी आएगी ।  आय बढ़ेगी ।  धन आने का योग है ।  भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा ।  आपको अपने अधिकारी की नाराजगी सहनी पड़ेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई उत्तम और लाभदायक हैं   ।  24 25 और 26 मई को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए ।  22 और 23 मई को आपको धन लाभ हो सकता है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि 
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  भाग्य से आपको बहुत-बहुत नहीं मिलेगा  । कार्यालय में आपकी तारीफ होगी ।  नए-नए शत्रु बन सकते हैं ।  धन आने का अच्छा योग है ।   धन प्राप्त करने के लिए आपको भी प्रयास करना पड़ेगा । धन किसी भी दिन आ सकता है । आप के गुस्से में वृद्धि हो सकती है ।  आपके संतान की उन्नति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम फलदायक हैं ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । 24 ,25 और 26 तारीख को कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । परंतु बाकी दिनों में आप अपने कार्यालय में सतर्क रहें । भाग्य आपका पूरा साथ देगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  संतान की उन्नति हो सकती है ।  छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । कृपया इनसे सतर्क रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख फलदायक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आप सफल रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्रों के साथ अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  परंतु कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है या नसों की कोई बीमारी हो सकती है  । इस सप्ताह 22 और 23 तारीख छोड़कर  बाकी सभी दिन भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  नए नए शत्रु बन सकते हैं । आपके क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख परिणाम दायक है ।  22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है ।  विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।  आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में आपको परेशानी आएगी ।  धन के लाभ में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख शुभ परिणाम दायक  हैं  । आपको 24 ,25 और 26 को  सतर्क रहना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें ।‌ सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम स्वास्थ्य के साथ में धन राशि की भी प्राप्ति होगी ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । उनको ब्लड प्रेशर ,डायबिटीज या खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है ।  कृपया ब्लड प्रेशर की आवश्यक रूप से जांच करवा लें ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं । घर में कोई मंगलकार्य भी हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 मई लाभदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहेगा ।  गर्दन कमर या नसों का रोग इस वर्ष आपको हो सकता है  । लंबी दूरी की यात्रा का भी योग है । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 22, 23 ,24 25 और 26 तारीख को आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख उत्तम है । आपको 24 25 और 26 को  सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । थोड़ी मात्रा में धन भी आ सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो 24 ,25 और 26 तारीख को आपको सफलता भी प्राप्त हो सकती है ।  27 और 28 तारीख को आपको सतर्क रह कर  कोई कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400



Share:

SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान

SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान 


सागर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने उनका नागरिक अभिनंदन और तुलादान किया। इस मौके पर सांसद राराजबहादुर सिंह ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार  मोजूद  रहे।इस मौके पर 17 फुट की लंबी फूल माला पहनाकर स्वागत किया । उनका सूखे मेवा, फल ,और मिठाई से तुलादान किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में मंत्री के स्वागत में होर्डिंग पोस्टर लगे हुए थे। सम्मान समारोह में सागर जिले और जबलपुर से समाज के प्रमुख लोग आमंत्रित थे। 

इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सोनी समाज ने जो सम्मान दिया । उसके लिए आभारी हूं। सोनी समाज मतलब भारतीय जनता पार्टी । बीजेपी को सोनी  समाज का हमेशा आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री ने इस समाज के विकास के लिए बोर्ड बनाया है। समाज के विकास की दृष्टि से सरकार क्या कर सकती है। किस तरह की सुविधाएं मिले कि  व्यापार आगे बढ़ा सके । मजदूरों का किस तरह भला हो इस पर बोर्ड विचार करेगा और उसकी सिफारिशों को लागू करेगा। उन्होंने बताया कि जन्मदिन पर 9000 लोगो को ब्लड डोनेशन कर चुके है। 850 किलो ब्लड ही चुका है। मेरा उद्देश्य यह है कि समाज के लिए कुछ कर सके। अब सागर में साल भर ब्लड उपलब्ध रहता है। इससे जरूरतमंदों को लाभ मिल जाता है। मेरा जीवन  लोगो की भलाई में उपयोग हो सके । ऐसा मेरा प्रयास है । स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष कमलेश सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के गठन पर आभार जताया और सागर से बोर्ड में प्रतिनिधित्व की मांग की। 


इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि सनातन काल से स्वर्णक्ला का महत्व रहा है। वर्तमान में इस कला से जुड़े लोग परेशान है। सरकार ने स्वर्णकला बोर्ड इसलिए बना रही है कि इस्कला से जुड़े लोगो की समस्याओं का निदान हो सके। इसमें इसी कला से जुड़े लोग सदस्य बनाए जाए।ताकि लाभ मिल सके । संतोष सोनी मारुति ने कहा कि बोर्ड का चुनाव के पहले गठन हो। देश में 9 फीसदी है। 13 करोड़ सोनी समुदाय के लोग है। 


कार्यक्रम में समाज के प्रमुख ,भग्नदास मुखिया,शंकर सोनी ,परमानंद सोनी, विष्णु आर्य, गोविंद जडिया ,रामजी बरेला ,शरद सोनी ,गढ़ाकोटा , ,सुरेश सोनी एडवोकेट ,, प्रीतम सोनी ,संजय सोनी ताल,आशु सोनी जबलपुर सुखजीवन ढाने वाले,,सीता देवी सोनी ,जबलपुर ,राजू सोनी , इमरत सोनी , शंकर सोनी मऊ वाले ,पवन जडिया, संतोष सोनी,अमृत सोनी ,मारुति,रामेश्वर नन्होरिया, हरगोविंद पनारी वाले,दुर्गा प्रसाद बखरी वाले, पुरषोत्तम मुखिया, प्रेमनारायण प्रेम अलंकार मंचासीन रहे। 


इस आयोजन में कमलेश सोनी अध्यक्ष , वृंदावन सोनी, भरत सोनी ,मल्हरा,संजय सोनी,मऊ वाले ,संजय मुखिया ,रामस्वरूप सोनी, महेश सोनी पीपर ,अभिषेक सोनी, राम जी बरेला ,श्याम बरेला ,विनोद पहलवान,अखिलेश सोनी, त्रिभुवन सोनी, अरविंद सोनी ,अम्बा ,उमेश पीपल ,अतुल सोनी,कुलदीप लंबरदार ,मनोज मुखिया, स्टीश सोनी,

विवेक सोनी,सूरज सोनी,शिशिर सराफ, राहुल सोनी ,मनीष हनुमंत छाया ,कान्हा सोनी, तरुण सराफ ,कमल ज्वेलर्स,
 जित्तू सोनी , सौरभ सोनी,जितेंद्र सोनी, नरेश सोनी, द्वारका रीछई ,राजीव सोनी, जग्गू छिलाई, नितिन ढानाके गणमान्य लोगो ने सहभागिता की है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सोनी ने किया।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive