www.richhariyagroup.com

Sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

Sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर । नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी राकेष उर्फ रक्कू बंसल को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376(1) के तहत 10 वर्ष सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/बालिका के नाना ने थाना सानौधा में  इस आषय की रिपोर्ट लेख कराई कि पीड़िता दिनांक 05.11.20 को पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने उसके घर आई हुई थी, कार्यक्रम उसके बड़े भाई के मकान से हो रहा था जब वह रात्रि 11 बजे घर पहुंचा तो उसने पूछा कि बालिका कहां है तो बहू ने बताया कि बालिका दिनांक 06.11.20 के दोपहर 1 बजे कार्यक्रम में जाने का कहकर गई थी। फिर उसने व उसके परिवार वालों ने अभियोक्त्री को आसपास व रिश्तेदारों में तलाश किया किंतु उसका कोई पता नही चला तत्पश्चात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनॉक 31.01.2021 को पीड़िता के दस्तयाब होने पर उसके द्वारा बताया गया कि घटना के समय वह अपनी नानी के घर कार्यक्रम में गयी थी, जहां आरोपी रक्कू उर्फ राकेष उसे मिला था। आरोपी रक्कू उर्फ राकेश बसंल ने उससेे कहा था कि उसकेे साथ चले नहीं तो उसके भाई और पापा को जान से मार देंगा फिर आरोपी रक्कू उर्फ राकेष उसे गाड़ी में बैठाकर भोपाल ले गया था। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सानौधा द्वारा धारा-363, 366, 376(3), 376(2)(एन) भा.दं.सं. एवं धारा-5(एल) सहपठित धारा-6, 5(जे)(पप) सहपठित धारा-6, 3 सहपठित धारा-4 (2) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                  
Share:

रक्तदान का रिकार्ड बना:तीन दिन में 1374 यूनिट से अधिक रक्तदान :लखन सिंह▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सेवा का प्रकल्प बना: मेयर संगीता तिवारी

रक्तदान का रिकार्ड बना:तीन दिन में  1374 यूनिट से अधिक रक्तदान : लखन सिंह
▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सेवा का प्रकल्प बना: मेयर संगीता तिवारी


सागर,19 मई,2023  : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन 20 मई के पूर्व आयोजित 3 दिवसीय रक्तदान शिविर के दूसरे दिन ही सागर जिले के ब्लड बैंकों की भंडारण क्षमता पूर्ण हो जाने पर तीसरे दिन भोपाल के हमीदिया अस्पताल स्थित ब्लडबैंक की टीम को सागर बुलाया गया है। तीसरे दिन रक्तदान शिविर के संचालन व एकत्रित रक्त भंडार को भोपाल ले जाने के लिए भोपाल से 20 लोगों का दल मोबाइल ब्लड बैंक यूनिट के साथ दीपाली परिसर में चल रहे रक्तदान शिविर में आया। तीसरे दिन पत्रकार वार्ता के समय तक 300 यूनिट रक्तदान हो चुका था और रक्तदाताओं का आगमन लगातार जारी था। यदि बीते दो दिनों के आंकड़े को भी शामिल करें तो इस तीन दिवसीय शिविर में 1374 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है।
यह जानकारी मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और मेयर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने  मीडिया को दी। 




रक्तदान का बना रिकार्ड 

मंत्री प्रतिनिधी ने बताया कि हमीदिया ब्लड बैंक के सहप्रभारी व कैंप प्रभारी डा अनिल कनैल और सागर के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. आर के बिदुआ के अनुसार उनकी जानकारी के अनुसार दीपाली परिसर के इस रक्तदान शिविर में  मध्यप्रदेश में सर्वाधिक यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश के बड़े आंकड़ों से तुलना करें तो विगत 24 अप्रैल को बैरागढ़ में संत निरंकारी मंडल ने शिविर आयोजित कर 500 यूनिट रक्तदान किया था। इसी के एक दिन बाद सागर के संत निरंकारी मंडल ने 105 यूनिट रक्तदान किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित शिविर के सिर्फ दूसरे दिन रक्तदाताओं ने 819 यूनिट व तीनों दिवसों में 1374 रक्तदान करके मध्यप्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान का कीर्तिमान बनाया है। रक्तदान के माध्यम से जन्मदिन मनाने का यह अभिनव प्रयोग मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वर्ष 2012 में आरंभ किया था। 


वर्ष 2018 तक लगभग आठ हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। कोविड व पोस्ट कोविड काल की परिस्थितियों में रक्तदान शिविरों की इस पुनीत परंपरा में बाधा आई। वर्ष 2023 से इस परंपरा को पुनः प्रारंभ किया गया है। जिसके सुखद परिणामों से रक्तदान के पवित्र अभियान  को तेज गति मिली है और जागरूकता बढ़ी है। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सेवा का प्रकल्प बना :मेयर 

     रक्तदान शिविर स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का व्यक्तित्व व कृतित्व ऐसे ही अनेक प्रेरणादायी कार्यों से निर्मित हुआ है। उनका हमेशा यही संदेश होता है कि देश और समाज के हितार्थ जीवन को जिया जाए और सभी अपने जीवन में छोटा बड़ा सेवा का प्रकल्प अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में रक्तदान के लिए सागर जिले के अलावा आसपास के जिलों के नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला है वह अभूतपूर्व और प्रेरणादायक है। सागर नगर निगम परिषद की टीम ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया है।



मंत्री का तुलादान 20 मई को

मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर 20 मई को तीनबत्ती स्थित म्यूनिसिपल स्कूल के पास शाम 6 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका रक्त से तुलादान किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से तुलादान कार्यक्रम में पधारने की अपील की है। पत्रकार वार्ता का संचालन नवीन भट्ट व संतोष दुबे ने किया। इस मौके पर  लक्ष्मण सिंह,रिशांक तिवारी आदि मोजूद रहे। 

शिविर में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण
भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल से केम्प इंजार्च डॉ. अरूण कनेल के साथ डॉ. मुकेश जाटव, डॉ. शिशिर सहित टेक्निकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं मोबाईल ब्लड बैंक स्टाफ के 20 सदस्यों ने कुशलता से शिविर का प्रबंधन संभाला। बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज से डॉ. अतुल जैन, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. नवीन कुम्हरागढ़े, डॉ. प्रभात पाराशन, डॉ. विकास महावर, डॉ. धर्मेन्द्र पाण्डेय, डॉ. उमेश पटैल सहित आठ सदस्यीय चिकित्सादल ने हिस्सा लिया। सागर जिला चिकित्सालय से केम्प प्रभारी डॉ. महेश जैन के नेतृत्व में डॉ. अनिल जैन, मोकम सिंह राजपूत, प्रीति जैन, प्रवीण दुबे, जगदीश, संतोष पटैल व लेब टेक्नीशियन पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। 

रक्तदान शिविर के समापन सत्र में मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने रक्तदान किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के समापन सत्र में मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने स्वयं रक्तदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह शिविर की पूर्व तैयारियों से लेकर तीनों दिन लगातार बिना थके व्यवस्थाओं और प्रबंधन में लगे रहे। तीसरे दिन शिविर के अंतिम घंटों में उन्होंने स्वयं रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उनके साथ व्यवस्थाओं में लगे नरेन्द्र सिंह ने रिशांक तिवारी, बंटी श्रीवास्तव व संतोष दुबे की उपस्थिति में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की ओर से जारी रक्तदान का प्रमाण पत्र भेंट किया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दर्जनों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने तिरंगा गमछा व तिलक रोरी लगाकर कांग्रेस परिवार में किया स्वागत

दर्जनों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने तिरंगा गमछा व तिलक रोरी लगाकर कांग्रेस परिवार में किया स्वागत

सागर,18 मई ,2023 ,भाजपा सरकार की युवा,किसान व जन विरोधी नीतियों से तंग आकर तथा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्होरी ढूंढर के दर्जनों लोगों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया।इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले महेश सिंह ठाकुर, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, लेखराज,सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, दीपक नायक, जयेश ठाकुर, नीरज ठाकुर, करन सिंह ठाकुर, राजपाल सिंह,रोहित सेन,इमरान खान, शिव कुमार तिवारी,शेर सिंह,संजय पटैल, अनिल विश्वकर्मा, हरनाम सिंह, मोसम तिवारी,श्रीराम लोधी, आकाश पटैल, जितेंद्र नायक आदि का तिरंगा गमछा व तिलक रोरी लगाकर कांग्रेस   परिवार में स्वागत किया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता हैं।भाजपा सरकार में युवा, किसान व आमजन परेशान हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच अवदेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,अशरफ खान, राजा बुन्देला, गोविन्द लोधी, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश रजक, धर्मेन्द्र रजक,वीरेन्द्र जैन, दीपक कुर्मी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 19 मई से ▪️जैसीनगर में निकलेगी भव्य कलश यात्रा, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

बागेश्वर धाम आचार्य  धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 19 मई से 

▪️जैसीनगर में निकलेगी भव्य कलश यात्रा, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 18 मई 2023: सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के प्रारंभ होने के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे यह कलश यात्रा दोपहर 02 बजे से ज्ञानोदय कॉलेज से प्रारंभ होकर जैसीनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये कथा स्थल पर पहुंचेगी जिसमें जैसीनगर सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र एवं जिले भर से श्रद्धालु शामिल होंगे। कलश यात्रा के स्वागत के लिये क्षेत्रवासियों द्वारा जगह जगह पर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की जायेगी। धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जायेगी। 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आस्था और धर्म के इस महाकुंभ में सभी धर्मप्रेमी बंधु श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। श्री हनुमंत कथा आज से प्रारंभ होकर 22 तारीख तक चलेगी जिसमें आप सभी सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। कार्यक्रम को लेकर पिछले एक माह से जोर शोर से जैसीनगर मेें तैयारियां चल रहीं है। सभी श्रद्धालुओं के स्वागत तथा व्यवस्था के लिये 36 समितियां गठित की गई जिसमें 5000 से अधिक कार्यकर्ता व्यवस्था को संभालेगे। भोजन व्यवस्था के लिये 3000 कारीगर तथा 4000 श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण करने के लिये सहयोग करेंगे। कथा स्थल पर 80 से अधिक भट्ट्यिां लगाईं गई है।


 श्रद्धालुओं को पानी की कोई परेशानी ना हो जिसको देखते हुये 150 से अधिक टेंकर तथा पूरे क्षेत्र में प्याऊ खुलवाये गये हैं। कथा स्थल पर व्यवस्था बनाने के लिये प्रशासन सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे इसके अलावा इस विशाल आयोजन में पार्किंग व्यवस्था के लिये अलग से व्यवस्था की गई है जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह धार्मिक आयोजन ऐतिहासिक होगा जिसमें लाखों लोग पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। गुरूवार को पंडाल तथा जैसीनगर की विभिन्न क्षेत्रों में ध्वज लगाये गये हैं पूरा जैसीनगर बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में सजा दिया गया है।
Share:

SAGAR : एक दिन में रक्तदान का कीर्तिमान बना, दूसरे दिवस 819 लोगों ने रक्तदान किया▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान बना जन अभियान

SAGAR : एक दिन में रक्तदान का कीर्तिमान बना, दूसरे दिवस 819 लोगों ने रक्तदान किया

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान बना जन अभियान


तीनबत्ती न्यूज
सागर18 मई ,2023
:  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर के दूसरे दिन सागर जिले में एक दिवस में हुए रक्तदान का रिकार्ड बन गया। इस एक दिन में कुल 819 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान के लिए लोगों में अभूतपूर्व उत्साह को देख कर स्पष्ट था कि यह जन अभियान बन गया है। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित रक्तदाताओं के पहुंचने से पलंगों और स्टोरेज की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करना पड़ी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह शिविर स्थल पर सभी रक्तदाताओं से मिले और उन्हें प्रणाम पत्र भेंट किए।


यह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति नारीशक्ति का स्नेह और विश्वास है कि शिविर के दूसरे दिवस सागर जिले में एक दिन में कुल रक्तदान एवं महिला वर्ग द्वारा एक दिन में रक्तदान का नया रिकार्ड बना है। कुल 819 रक्तदान एवं 25 महिलाओं द्वारा एक दिन में रक्तदान के इस नये रिकार्ड के पूर्व 2018 में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर आयेजित रक्तदान शिविर में एक दिन में 500 लोगों द्वारा रक्तदान किए जाने का रिकार्ड सागर जिले में था। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिदुआ ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों को इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान के लिए विशेष तैयारियां करना पड़ी हैं। पहले दिन पचास पलंगों के एक ब्लाक में रक्तदान हो रहा था। दूसरे दिन 48 पलंगों के साथ ब्लाक नंबर 2 तैयार करना पड़ा।


इस रिकार्ड संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के लोग चकित और उत्साहित दिखे। स्वास्थ्य विभाग के जानकार अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर रक्तदान शिविर में महिला रक्तदाताओं की संख्या सीमित रहती है। लेकिन इस शिविर में जितनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया वह देखना नया अनुभव है। महापौर संगीता तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव, वरिष्ठ एमआर चंदन बनर्जी की पत्नी बबीता बनर्जी, पार्षद रेखा नरेश यादव, मनाली जैन, श्रीमती नताशा नेवी जैन, राजीव सोनी पार्षद रानी अहिरवार, उर्मिला सहारे, लवप्रीत गुरोन, सीता कुशवाहा, नजमा खान, पार्वती लोधी, रोशनी कुशवाहा, होली आदिवासी, कुमकुम दांगी, अरूणा कुशवाहा, दृष्टि शिवपुरिया, रिशिता, हिमानी जैन, नीलम सिंह , राहुल साहू, मुकेश साहू, पार्षद अशोक साहू, ने रक्तदान कर सिद्ध किया कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इनमें श्रीमती चंदन बनर्जी ने मंत्री श्री सिंह के जन्मदिवस पर पहले के वर्षों में आयोजित सभी रक्तदान शिविरों में रक्तदान किया है।  

मेयर के परिवारजनों ने किया रक्तदान
दूसरे दिन सागर नगर निगम की महापौर डा संगीता सुशील तिवारी, उनके पुत्र सूर्यांश तिवारी और पुत्रवधु प्रीति तिवारी, रिशांक तिवारी ने स्वयं रक्तदान किया साथ ही महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के नेतृत्व में  नगर निगम के पार्षदों , अधिकारी कर्मचारियों  ने बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने अपनी भागीदारी की। 

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, रामू ठेकेदार सहित अनेक पार्षदों ने रक्तदान किया। निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महापौर ट्राफी में हिस्सा लेने वाली क्रिकेट टीमों के बहुत से खिलाड़ी रक्तदान के लिए पहुंचे। बालाजी बस सर्विस के संचालक मनोज सिंह अपने साथ बण्डा व शाहगढ़ से 44 रक्तदाताओं को लेकर शिविर में पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे यश सिंह का जन्मदिन का केक भी रक्तदान शिविर स्थल पर काटा।


रक्तदान शिविर के दूसरे दिन  भी कई जिलों से रक्तदाताओं का आगमन जारी रहा। सागर जिले के सभी विकासखंडों के अनेक ग्रामों से रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। खुरई विधानसभा क्षेत्र से आज भी सर्वाधिक भागीदारी रही। सागर नगर के सभी वार्डों से रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सैकड़ों की संख्या में लगातार आ रहे रक्तदाताओं के लिए शिविर स्थल पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अतिरिक्त स्टाफ, पलंग और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रतीक्षा नहीं करना पड़े।


दीपाली स्टाफ ने रक्तदाताओं को पौष्टिक भोजन, फलों के रस के टेट्रा पेक, ब्रांडेड फ्लेवर्ड मिल्क, मिनरल वाटर की आपूर्ति पूरे समय निर्बाध गति से बनाए रखी। जिला चिकित्सालय व बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के साथ नगर की प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों की ओर से आज बड़ी संख्या में डाक्टरों, टेक्नीशियनों, नर्सिंग स्टाफ और सहायक स्टाफ ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाएं संभालने के साथ स्वयं भी रक्तदान किया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इन रक्तदाता वीरांगनाओं के साथ सभी  रक्तदाताओं के प्रति हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। मेरे जन्मदिन के निमित्त इकट्ठा होने वाला रक्त पूरे साल भर सागर के अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता बनाए रखता है। बहुत से गरीब जरूरतमंद ऐसे होते हैं जिन्हें केंसर व अन्य व्याधियों में रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में यह रक्त जीवन बचाने का काम करता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी बहिनों ने आज रक्तदान का कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे समस्त नारी शक्ति को रक्तदान की प्रेरणा मिलेगी।


सागर की धरती पर आयोजित इस एतिहासिक रक्तदान शिविर में जातपात, लिंग भेद, अमीर गरीब जैसे भेदों से ऊपर उठकर रक्तदान किया। सूची देखने से पता चलता है कि इसमें मुस्लिम, सिख, जैन, क्रिश्चियन सभी शामिल हैं। प्रातः नौ बजे से शुरू हुआ रक्तदान का सिलसिला देर शाम समाचार लिखे जाने तक भी जारी था।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में एक करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की घोषणा की▪️ जयंती समारोह की तैयारियों हेतु क्षत्रिय समाज की बैठक हुई

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में एक करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की घोषणा की
▪️ जयंती समारोह की तैयारियों हेतु क्षत्रिय समाज की बैठक हुई


तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 मई ,2023
: सागर में एक करोड़ की लागत से युग पुरुष महाराणा प्रताप की प्रतिमा नगरीय विकास विभाग की ओर से लगाई जाएगी। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां क्षत्रिय समाज के गौरव महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित क्षत्रिय समाज की बैठक में की है।  उल्लेखनीय है कि 22 मई को इन दोनों महान क्षत्रिय नरेशों की जयंती है जिसे सागर का क्षत्रिय समाज बड़े समारोह के साथ मनाने जा रहा है।


 क्षत्रिय समाज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महान योद्धाओं महाराणा प्रताप व महाराज छत्रसाल सिर्फ क्षत्रिय समाज के ही नहीं समूचे राष्ट्र के गौरव थे। इन दोनों महापुरुषों ने मुगलों से समझौता नहीं किया और उनसे हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र हित में जीवन जिया, मूल्यों पर लड़ाई लड़ी और जीवन पर्यंत संघर्ष किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इतिहास उन्हीं का होता है जो स्वयं के बजाए राष्ट्र व समाज के लिए काम करते हैं।


     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भव्य जयंती समारोह व महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी राष्ट्र के इन वीरों का इतिहास जाने और उनसे प्रेरणा ले। श्री सिंह ने कहा कि सत्ता के शिखर पर पहुंच कर हमें उस सैन्यबल को नहीं भूलना चाहिए जिसके साथ संघर्ष कर के सत्ता का शीर्ष हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज में दान की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलना चाहिए और यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि अधर्म के रास्तों से घर में धनोपार्जन नहीं हो।

     क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा सागर में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषणा पर उनका करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। बैठक में  क्षत्रिय समाज जिला सागर द्वारा निर्णय लिया गया कि 22 मई को महाराणा प्रताप एवं महाराज छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज की ओर से विशाल शोभा यात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों को सफल एवम सुंदर बनाने के विषय पर सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने सुझाव रखे। समाज ने संकल्प लिया कि हम सभी एक रहकर समाज की कुरुतियों को दूर करेंगे, शिक्षित होंगे, जागरूक होंगे, संगठित होकर इस समाज को एक बेहतर दिशा में अग्रगर करेंगे।


 ये रहे मोजूद

बैठक में मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सांसद राजबहादुर सिंह, बुंदेल सिंह बुंदेला, फूल सिंह पंडा, कृष्णा सिंह, हरिराम सिंह, साहब सिंह सागोनी, अजीत सिंह भैंसा, बलवंत सिंह, अवधि सिंह बेरखेड़ी, सौभाग्य सिंह धनोरा, अजीत सिंह चीलपहाड़ा, जाहर सिंह, राजकुमार सिंह धनोरा सहित बड़ी संख्या में क्षत्रीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Share:

अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर केंद्र ने कोई कार्यवाई शुरू नही की,संघर्ष जारी रहेगा: भानू सहाय

अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर केंद्र ने कोई कार्यवाई शुरू नही की,संघर्ष जारी रहेगा: भानू सहाय


तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 मई ,2023 : अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनरत  बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया  कि 2014 में 3 साल के भीतर रामराजा सरकार को साक्षी मानकर एवं बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी को प्रॉमिस कर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देने का वादा  उमा भारती , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं  राजनाथ सिंह जी ने किया था। लेकिन  3 साल की जगह 9 साल का समय गुजर गया पर केंद्र सरकार में अभी तक कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है। इन सभी नेताओं ने हम बुंदेलियो को झूठे वादे के माया जाल में फसाकर वोट की फसल काटने का कार्य किया है।

उन्होंने आज मीडिया से चर्चा में कहा की मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से स्व. श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने कहा था कि आप लोग इन जनप्रतिनिधियों को हराने की ताकत एकत्रित कर लेंगे तो फिर ये सभी जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिए चिल्लाना शुरू कर देंगे। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा, ने ओरछा में श्री राजा राम सरकार के चरणों मे लाखो राम बंधन (कलावा) पुजवाकर आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधान चुनाव में लाखो राम बंधन का प्रयोग इसलिए किया जाएगा क्योंकि हम सभी की ओर से मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को 8 बार पत्र लिख कर आग्रह किया कि आप एक पत्र मा. प्रधानमंत्री जी को एक मा. केंद्रीय गृह मंत्री जी को लिख कर बुन्देलखण्ड राज्य शीघ्र बनाये जाने की मांग कीजिये। पर इन जनप्रतिनिधियों ने राज्य निर्माण की मांग को ठुकराते हुए पत्र नही लिख कर जनता को यह बता दिया कि वे राज्य निर्माण की बात मात्र वोट पाने के लिये करते है। अब समय आ गया है ऐसे बहरूपियों को सबक सिखाने का।

बनेगी जल्दी रणनीति
उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र राज्य निर्माण समर्थक सभी अन्य राजनैतिक एवं गैरराजनीतिक संस्थाओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी कि इन बहरूपियों व वादा खिलाफ लोगो को आने वाले विधान सभा चुनाव में हराया जाए। रामराजा सरकार को साक्षी मानकर 3 साल के भीतर बुन्देलखंड राज्य बनवा देने का वादा करने वालो को "राम कौ कॉल" चढ़ाकर राम बंधन बांधकर इन छलियो को सबक सिखाया जाएगा। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने जो कार्य UP के विधान सभा चुनाव में राम बंधन का प्रयोग किया था जिसका
सकारात्मक परिणाम आया है। केंद्र/मध्यप्रदेश सरकार के आयकर विभाग ने ओरछा में स्तिथ श्री रामराजा सरकार के मन्दिर को 46 लाख रु. की वसूली का नोटिस देकर प्रभु रामराजा सरकार को अपमानित करने का कार्य किया है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त सागर के माध्यम से भेजकर मांग की गई है कि श्रीरामराजा सरकार की डियोड़ी पर आकर माफी मांगकर वसूली नोटिस को वापस लिया जाए। अगर वसूली नोटिस वापस नहीं लिया जाता है तो मोर्चा बुन्देलनखंड की जनता से एक-एक रु. एकत्र कर 46 लाख रु चुकाने का कार्य करेगा एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। 

ये रहे मोजूद
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में अंकलेश्वर दुबे सागर बार संघ,  डा. विवेक तिवारी, रघुराज शर्मा, आम आदमी पार्टी के रामदस राज, संदीप चौबे सचिव बार, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, बंटी दुबे, प्रदीप, पियर्स रंजन सिंह, अक्षत जैन, तरुण प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Share:

खुरई: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 48 घण्टे के अंदर खुलासा▪️ चाचा-चाची ही निकले हत्यारे

खुरई:  अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 48 घण्टे के अंदर खुलासा
▪️ चाचा-चाची ही निकले हत्यारे 


सागर,19 मई,2023 : सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक  16 मई को  दिन में थाना खुरई ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऐचनवारा में मृतक छोटू उर्फ कमलेश पिता चिरोंजी रैकवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम ऐचनवारा का शव बाल किशन अहिरवार के खेत में मिला था।  जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से किये गये चोट के निशान पाये गये थे , प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मृतक के भाई सुनील रैकवार की रिपोर्ट पर  अपराध धारा 302 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया                               
अपराध की गंभीरता को देखते हुए    पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी ,  एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा  को सूचना दी गई 
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए
 एसडीओपी  खुरई थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण को तत्काल आरोपियों का पता लगाने एवं गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया  
एवं एसडीओपी खुरई के मार्ग दर्शन मे थाना खुरई ग्रामीण के अपराध क्रमांक 166/2023 धारा 302 ताहि में अज्ञात आरोपियो की गिर0 हेतु टीम गठित की गई  टीम द्वारा संभावित सभी उपाय करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर  गांव में पता लगाने पर मृतक के चाचा  चाची पर घटना करने का संदेह हुआ ,पता लगाने पर संदिग्ध आरोपी अंगूरी पति दशरथ रैकवार व उसका पति दशरथ रैकवार गांव मे ंउपस्थित नही मिले  मुखबिर की सूचना पर आरोपियो की धर पकड हेतु टीम जिला दमोह तरफ की गई  जिला दमोह से दोनो सदिग्धो को पकड कर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ पर आरोपियो द्वारा बताया गया कि मृतक छोटू उर्फ कमलेश रैकवार का दशरथ रैकवार की पत्नी अंगूरी रैकवार के साथ अवैध प्रेम संबंध होने का शक था।  जिसको लेकर छोटू रैकवार पूरे गांव में दशरथ रैकवार को बदनाम कर रहा था ,दशरथ रैकवार द्वारा छोटू रैकवार को कई बार समझाने पर भी नही मान रहा था  जिससे दशरथ रैकवार एवं उसकी पत्नी अंगूरी रैकवार नें  रात मे करीब 12 बजे खेत में मिलने को बुलाया छोटू रैकवार के वहां आने पर पास में ही छुपे दशरथ रैकवार ने हाथ में लिये कुल्हाडी से छोटू रैकवार की गर्दन पर बार कर दिये जिससे मौके पर ही छोटू रैकवार की मौत हो गई बाद में दशरथ रैकवार ने छोटू रैकवार को शव को घसीट कर बालकिशन अहिरवार के खेत में ले जाकर पटक दिया जो अत्याधिक थक जाने एवं डर के कारण दशरथ रैकवार एवं अंगूरी रैकवार छोटू रैकवार की लाश को वही छोड कर घर आ जाना बताया है जो घटना में प्रयुक्त आला जरब कुल्हाडी को आरोपी की निशादेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है बाद दोनो आरोपियो को विधिवत गिरप्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

इनकी सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निम्न  अधि0/कर्म0 की रही थाना प्रभारी खुरई शहर सतीश सिंह थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण उनि0 नितिन पाल, उनि0 दिनेश कुमरे, आर0के0 जोरम, सउनि0 हुकम सिंह कुमरे, जे0पी0 यादव, श्यामलाल अहिरवार, प्रआर0 करनेलियस, आरक्षक, प्रदीप गोयल, आंनद खटीक, देवेश सिकरवार, स्वेदश परिहार, धरमदास कुशवाहा, मोहित सिंह राजावत, बाबूलाल अहिरवार, अनलि पटेल, नरेन्द्र सिंह मआर0 कल्पना राव एवं सायबर सेल प्रभारी सौरभ रैकवार एवं अन्य का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है
Share:

Archive