अग्रवाल समाज सागर ने एक साथ देखी "दी केरला स्टोरी फिल्म

अग्रवाल समाज सागर ने एक साथ देखी "दी केरला स्टोरी फिल्म


सागर , 18 मई ,2023 : बच्चियो का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मातरण कर उन्हें जबरदस्ती आतंकी गतिविधियो मे शामिल करने की कहानी को लेकर बनी "दी केरला स्टोरी" फिल्म को अग्रवाल समाज के 56 परिवारो के 168 लोगों ने एक साथ देखा | मोहन अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं म.प्र.अग्रवाल महासभा सागर जिले के जिलाध्यक्ष शिव कुमार भीमसरिया के द्वारा अग्रवाल समाज की बच्चियो और उनके अभिभावको को धर्मातरण जैसे अनैतिक गतिविधियों से सचेत करने के लिए निःशुल्क "दी केरला स्टोरी फिल्म का शो एक साथ दिखाया गया" |
अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहाँ कि मै इस फिल्म से बहुत प्रभावित हुआ, उच्च शिक्षा सहित व्यवासायिक शिक्षा के अध्ययन के लिए जिन परिवारो के बच्चे बाहर अध्ययन के लिए जाते है उन बच्चों व उनके अभिभावको के लिए ये फिल्म धर्मांतरण जैसी अनैतिक गतिविधियों से बचाव और सावधान रहने की प्रेरणा देती है | इसलिए मैने खुद समाजजन के साथ मिलकर ये फिल्म देखी ।

समाजसेवी राकेश अग्रवाल रज्जन भैया ने फिल्म की सराहना करते हुए हर अभिभावक व बच्चों से धर्मांतरण के प्रति सचेत रहने की बात कही |
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने "दी केरला स्टोरी" प्रेरक फिल्म को समाज जन के लिए निशुल्क दिखलाने पर  आलोक अग्रवाल एवं शिव कुमार भीमसरिया का आभार माना
 शो मे मनोज अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल, रूपकिशोर अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, अमित पोद्दार,सुनीता अग्रवाल,मधु अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,नीधि अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,ममता अग्रवाल सहित समाज जन उपस्थित रहे |
Share:

DAMOH : मनरेगा का कार्यक्रम अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

DAMOH :  मनरेगा का कार्यक्रम  अधिकारी  20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई 


तीनबत्ती न्यूज
दमोह, 18 मई,2023 : लोकायुक्त पुलिस  सागर ने ने दमोह में मनरेगा शाखा पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी  सुदर्शन पटेल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह से ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी। राशि ना देने पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा फोटो को सत्यापित नहीं किया जा रहा था ।


दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा में मनरेगा में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को निर्माण कार्य की पोर्टल पर फोटो सत्यापित करने के एवज में लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा गुरुवार की दोपहर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

DSP लोकायुक्त राजेश खेड़े ने बताया कि जनपद पंचायत पटेरा की मनरेगा शाखा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पदस्थ सुदर्शन पुत्र बैजनाथ पटेल द्वारा ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह से ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी। राशि न देने पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा फोटो को सत्यापित नहीं किया जा रहा था।


 इस बात की शिकायत लोकायुक्त सागर में की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस के उप अधीक्षक राजेश खेड़े के निर्देशन में शिकायत की जांच की गई और जांच सही पाई गई ।  
लोकायुक्त ने पूरे मामले में सरपंच को 20 हजार रुपये नकद देकर जनपद पंचायत पटेरा की मनरेगा शाखा भेजा।


 जहां गुरुवार की दोपहर लोकायुक्त टीम में पुलिस उप अधीक्षक राजेश खेडे, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक वीएम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से सरपंच आनंद सिंह के द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुर्दशन पटेल को 20 हजार की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

रजवांस के नागरिकों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

रजवांस के नागरिकों ने मंत्री  भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

सागर। गुरूवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष बरोदियाकलां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 व 15 (रजवांस) के गणमान्य नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा के इन नवागत सदस्यों को भाजपा का कमल के फूल वाला गमछा पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया। ये सभी नवागत सदस्य खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे चहुंमुखी विकास कार्यों व भाजपा की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। भाजपा की सदस्यता लेते हुए नवागत सदस्य बाबा भारती तिवारी ने कहा कि वे मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए विकास से बहुत प्रभावित हुए हैं। वे मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह व भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के लिए कार्य करेंगे।


भाजपा की सदस्यता लेने वालों में बरोदियाकलां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 व 15 (रजवांस) के बाबा भारती तिवारी, विनोद कुमार जैन, दयाराम आठ्या, माखन घोषी, हेमराज सेन, घनश्याम चढ़ार, मथरा विश्वकर्मा, सचेन्द्र घोषी एवं जनक लोधी (ग्रन्ट) शामिल हैं।




Share:

सागर में नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेसियों ने फार्म भरवाए

सागर में  नारी सम्मान योजना के तहत  कांग्रेसियों ने फार्म भरवाए


सागर ,18 मई ,2023 : मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ  की घोषणा एवं वचन के अनुसार कांग्रेस सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना शुरू करने के तहत  जवाहर गंज वार्ड में  महिलाओं की फॉर्म भरने की शुरुआत  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी के नेतृत्व में पूर्व विधायक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव विजय साहू पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजा सेन कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के जिला अध्यक्ष सागर साहू कांग्रेसी नेता राजकुमार केशरवानी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।  इस  अवसर पर वार्ड की महिलाओं ने विशेष रूचि लेकर अपने-अपने फार्म भरवाए एवं कांग्रेस पार्टी को वोट देने का वचन दिया। 
Share:

कांग्रेस सरकार के घोटालों को जनता भूली नहीं हैः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️15 महीने की सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार भरा


कांग्रेस सरकार के घोटालों को जनता भूली नहीं हैः मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

▪️15 महीने की सरकार  का कार्यकाल भ्रष्टाचार भरा



तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 मई ,2023 । मध्यप्रदेश में 15 महीने चली कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के कई कीर्तिमानों के लिए याद किया जाता रहेगा। उस दौरान चले तबादला उद्योग, कमलनाथ के स्टाफ से छापों में बरामद हुई करोड़ों की धनराशि, महिला बाल विकास विभाग में हुए पोषण आहार घोटाले और मोबाइल फोन खरीद घोटाले कमलनाथ सरकार की नीति और नीयत पर कलंक की तरह हमेशा लगे रहेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने एक प्रेस नोट में कमलनाथ सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के कुछ कारनामों को रेखांकित करते हुए उसे जनविरोधी और भ्रष्ट सरकार बताया।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता वे दिन नहीं भूल सकती जब कांग्रेस सरकार के आते ही शुरूआती दिनों से ही यह साफ संदेश गया कि थोकबंद तबादलों की आड़ में व्यापक वसूली अभियान कमलनाथ सरकार ने चलाया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि तबादला उद्योग में कमलनाथ का मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर निचले स्तर तक के कांग्रेस कार्यकर्ता दलाली में सक्रिय थे और ’’इस हाथ पैसा दे उस हाथ आर्डर ले जा’’ का वातावरण बन गया था। तत्कालीन कमलनाथ सरकार के मंत्री श्रीमती इमरती देवी का तो अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए वीडियो तक वायरल हुआ था जिसमें वो कह रहीं थी की ट्रांसफर कराने के लिए सरकार में पैसे लगते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में वल्लभ भवन की पहचान दलालों के अड्डे के रूप में प्रचारित हो गई थी।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के स्टाफ के ठिकानो पर आयकर ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान करीब 35 करोड़ के अवैध लेन-देन के सुबूत हाथ लगने का दावा आयकर ने कोर्ट के सामने किया। आयकर विभाग ने कोर्ट में बताया था कि छापों के दौरान 20 करोड़ के नगद लेनदेन के सबूत जैसे वाट्सएप चैट, पर्चियां व एंट्री हाथ लगे थे।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार की स्थिति यह थी कि कांग्रेस सरकार के मंत्री ही अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। तत्कालीन वन मंत्री उमंग सिंगार ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर खुलकर आरोप लगाया था कि वे पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं, रेत और शराब का धंधा करवा रहे हैं और आईएएस व आईपीएस के तबादलों में दखलंदाजी कर रहे हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 महीनों में ही कांग्रेस और कमलनाथ की असलियत पहचान कर सतर्क हो चुकी है। उन्होंने कहा कि “काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है“ जनता इनको कभी दोबारा मौका नहीं देगी।

Share:

Sagar: अवैध शराब बेचने के शक में किया दो लोगो का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा आरोपियों को▪️आरोपी शराब कंपनी से जुड़े हुए

Sagar: अवैध शराब बेचने के शक में किया दो लोगो का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा आरोपियों को

▪️आरोपी शराब  कंपनी से जुड़े हुए

तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 , मई,2023 :सागर जिले की सानोधा पुलिस ने दो युवकों के अपहरण
करने वालो का गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अपहतो को सकुशल बरामद कर लिया है। पूरा मामला  अवेध शराब को लेकर बताया जाता है। आरोपी शराब कंपनी से जुड़े है। 

पुलिस के मुताबिक  17 मई को फरियादी नन्हेलाल सेन पिता आशाराम सेन उम्र 40 वर्ष निवासी हिलगन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 16/05/2023 के रात्रि करीब 09:30 बजे जब वह सागर से घर आया तो भाई नरेंद्र सेन की पत्नि रामदेवी घर के बाहर बैठी मिली और उसने बताया कि रात करीब 08:30 बजे 3-4 अज्ञात लोग घर आये थे और नरेंद्र और पडोस में रहने वाले बिट्टू उर्फ सौरभ सेन को किसी चार पहिया वाहन में जबरन बैठाकर कही ले गये है मैं गाडी नंबर नही देखा पाई हूँ।
 मेरे भाई नरेंद्र सेन का मोबाइल घर पर रह गया था कुछ देर बार नरेंद्र के मोबाइल नंबर पर फोन आया जिससे बोला कि मैंने नरेंद्र सेन और बिट्टू उर्फ सौरभ सेन को पकड़ लिया है और फिर कभी 10 हजार तो कभी 50 हजार रुपये की मांग की गई। बोले के जब तक तुम रूपये नहीं दोंगे मैं नरेंद्र सेन और बिट्टू उर्फ सौरभ सेन को नही छोडूंगा। पुलिस ने  रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 365 ता. हि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी शराब कंपनी से जुड़े  लोग

घटना का जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ट अधिकारियो को सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तत्काल नाकाबंदी कर आरोपियो की तलाश की गई। जो आरोपीगण शालिगराम तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी खण्डेराव वार्ड देवरी थाना देवरी, रामजीत आठया पिता मनोज आठ्या उम्र 26 वर्ष निवासी गायत्री नगर रिलाइंस ऑफिस के पीछे मकरोनिया थाना मकरोनिया, वीरेंद्र उर्द वीरू ठाकुर पिता गोपाल सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी शंकरजी के मंदिर के पास वल्लभनगर वार्ड इतवारी टौरी थाना मोतीनगर एवं सूरज उर्फ सुखराम सेन पिता गंगाराम सेन उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 पठार मोहल्ला बंडा थाना बंडा को दस्तयाब किया गया।
 आरोपीगणो से दोनो अपहर्त नरेंद्र सेन एवं सौरभ सेन को मुक्त कराया गया। आरोपियो से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बुलेरो कार क्रमांक MP 04 TA 3593 जप्त की गई। प्रकरण में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

अवेध शराब बेचने के संदेह में किया था अपहरण

आरोपियो से पूंछतांछ पर पता चला कि अवैध शराब बेंचने के संदेह में नरेंद्र सेन व बिट्टू सेन का अपहरण किया था। तथा बाद में  कर्रापुर व थाना बंडा में अपहर्तो पर 6 पेटी शराब रखकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का केस बनबाने का प्रयास किया था। जिसमे पुलिस के सतर्कता के कारण आरोपीगण सफल नही हो सके। अपहतो के साथ आरोपीगणो द्वारा काफी मारपीट की है। जिसमे से नरेंद्र सेन को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपीगण शराब कंपनी के कर्मचारी है।

इनका काम रहा सराहनीय

आरोपियो को पकड़ने में उ.नि. संजय ऋषीश्वर, उ.नि. बी. आर. पटैल, स.उ.नि. ओमकार सिंह, प्र. आर. राजेश पाण्डे, आर. प्रदीप नामदेव, आर. सोनू गौतम, आर. शाहिद खान, आर. सतीश नवेरिया, आर. अंशुल मिश्रा, आर. हेमराज पटैल, आर. योगेश कुमार की भूमिका सराहनीय रहा।
Share:

रक्तदान शिविर में 18 मई को शामिल होंगी महापौर और सभी भाजपा पार्षद

रक्तदान शिविर में 18 मई को  शामिल होंगी महापौर और सभी भाजपा पार्षद 

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगने वाले रक्तदान शिविर में गुरुवार को महापौर, निगमाध्यक्ष, सभी 41 वार्ड के भाजपा पार्षद, 7 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी, भाजपा कार्यकर्ता और वार्डवासी पहुंचेंगे। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया हम सबने तय किया है कि भाजपा के सभी 41 वार्ड पार्षद, अपने समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, वार्डवासियों के साथ पहुंचकर रक्तदान करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। स्वैच्छिक रूप से ही जो रक्तदान करना चाहते हैं वे ही यहां पहुंचेंगे। इसके अलावा निगम के जो अधिकारी-कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करना चाहते हैं वे भी हमारे साथ जाएंगे। डॉ. तिवारी ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री अपने जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़े ही पुण्य का काम करते हैं। जिससे हजारों लोगों को उपचार के दौरान समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है। लोगों को भ्रांतियां छोड़कर रक्तदान करना चाहिए।इस मौके पर महापौर संगीता तिवारी अपने परिवार जनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। 
Share:

सोशल मीडिया पर मेरा एडिट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ: सुशील तिवारी▪️किन्नर समाज का सम्मान करता हू

सोशल मीडिया पर मेरा एडिट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ: सुशील तिवारी
▪️किन्नर समाज का सम्मान करता हू


सागर ,17 मई,2023 : डेयरी विस्थापन को लेकर पशुपालक और प्रशासन के बीच हुए वार्तालाप के सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी का पक्ष सामने आया है। 
महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने  एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर मेरा एक एडिट किया हुआ वीडियो चलाया जा रहा है। जो शहर में पहली बार शुरू हुई ऐतिहासिक डेयरी विस्थापन की मुहिम की कार्रवाई के दौरान का है। उस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि शहर से डेयरी विस्थापन का मुद्दा बड़ा मामला है। शहर की 3.50 लाख की आबादी इससे परेशान है। अक्सर शहर में पशुओं की लड़ाई, दौड़ में दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। दो दशक से डेयरी विस्थान की प्रक्रिया चल रही है। जब प्रशासन और पूरा अमला डेयरियों से पशु उठाने पहुंचा तो कुछ पशुपालक मौके पर दवाब डाल रहे थे कि किन्नर कमला बुआ के समय भी इसकी मुहिम चली वह भी नहीं हटा पाईं हमें। वे धमकी में कह रहे थे कि नगर निगम में पशु छोड़ देंगे। इस पर मैंने सिर्फ यही कहा था कमला बुआ अब महापौर नहीं हैं। चूंकि उन्होंने कमला बुआ का जिक्र किया, इसलिए मेरे मुंह से भी बुआ का नाम निकल गया।


किन्नर समाज का सम्मान करता हू 

उन्होंने किन्नर वाले मुद्दे पर कहा कि 
जहां तक किन्नर समाज का विषय है तो मैं व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा उनका सम्मान करता हूं। हमारे शुभ कार्यों में उनकी उपस्थिति होती है। मैंने उनकी भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुंचाईँ है। यदि जाने-अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं।

डेयरी विस्थापन जरूरी

मुख्य बात यह है कि पहली बार डेयरी विस्थापन का मुद्दा, शहर की 3.50 लाख आबादी की समस्या जड़ से खत्म होने जा रही है। ऐसे में मुद्दे पर से ध्यान नहीं हटाना चाहिए। हम सबको दृढ़ निश्चय होकर इस मुहिम में जुटना चाहिए।


Share:

Archive