खुरई: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 48 घण्टे के अंदर खुलासा
▪️ चाचा-चाची ही निकले हत्यारे
सागर,19 मई,2023 : सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक 16 मई को दिन में थाना खुरई ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऐचनवारा में मृतक छोटू उर्फ कमलेश पिता चिरोंजी रैकवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम ऐचनवारा का शव बाल किशन अहिरवार के खेत में मिला था। जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से किये गये चोट के निशान पाये गये थे , प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मृतक के भाई सुनील रैकवार की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा को सूचना दी गई
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए
एसडीओपी खुरई थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण को तत्काल आरोपियों का पता लगाने एवं गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया
एवं एसडीओपी खुरई के मार्ग दर्शन मे थाना खुरई ग्रामीण के अपराध क्रमांक 166/2023 धारा 302 ताहि में अज्ञात आरोपियो की गिर0 हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा संभावित सभी उपाय करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर गांव में पता लगाने पर मृतक के चाचा चाची पर घटना करने का संदेह हुआ ,पता लगाने पर संदिग्ध आरोपी अंगूरी पति दशरथ रैकवार व उसका पति दशरथ रैकवार गांव मे ंउपस्थित नही मिले मुखबिर की सूचना पर आरोपियो की धर पकड हेतु टीम जिला दमोह तरफ की गई जिला दमोह से दोनो सदिग्धो को पकड कर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ पर आरोपियो द्वारा बताया गया कि मृतक छोटू उर्फ कमलेश रैकवार का दशरथ रैकवार की पत्नी अंगूरी रैकवार के साथ अवैध प्रेम संबंध होने का शक था। जिसको लेकर छोटू रैकवार पूरे गांव में दशरथ रैकवार को बदनाम कर रहा था ,दशरथ रैकवार द्वारा छोटू रैकवार को कई बार समझाने पर भी नही मान रहा था जिससे दशरथ रैकवार एवं उसकी पत्नी अंगूरी रैकवार नें रात मे करीब 12 बजे खेत में मिलने को बुलाया छोटू रैकवार के वहां आने पर पास में ही छुपे दशरथ रैकवार ने हाथ में लिये कुल्हाडी से छोटू रैकवार की गर्दन पर बार कर दिये जिससे मौके पर ही छोटू रैकवार की मौत हो गई बाद में दशरथ रैकवार ने छोटू रैकवार को शव को घसीट कर बालकिशन अहिरवार के खेत में ले जाकर पटक दिया जो अत्याधिक थक जाने एवं डर के कारण दशरथ रैकवार एवं अंगूरी रैकवार छोटू रैकवार की लाश को वही छोड कर घर आ जाना बताया है जो घटना में प्रयुक्त आला जरब कुल्हाडी को आरोपी की निशादेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है बाद दोनो आरोपियो को विधिवत गिरप्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
इनकी सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निम्न अधि0/कर्म0 की रही थाना प्रभारी खुरई शहर सतीश सिंह थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण उनि0 नितिन पाल, उनि0 दिनेश कुमरे, आर0के0 जोरम, सउनि0 हुकम सिंह कुमरे, जे0पी0 यादव, श्यामलाल अहिरवार, प्रआर0 करनेलियस, आरक्षक, प्रदीप गोयल, आंनद खटीक, देवेश सिकरवार, स्वेदश परिहार, धरमदास कुशवाहा, मोहित सिंह राजावत, बाबूलाल अहिरवार, अनलि पटेल, नरेन्द्र सिंह मआर0 कल्पना राव एवं सायबर सेल प्रभारी सौरभ रैकवार एवं अन्य का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है