मध्यप्रदेश में एनएसयूआई NSUI के जिला अध्यक्षों की घोषणा

मध्यप्रदेश में  एनएसयूआई NSUI के जिला अध्यक्षों की घोषणा


भोपालः NSUI district presidents Name मध्यप्रदेश में एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने ये सूची जारी की है। राजधानी भोपाल से अक्षय तोमर और इंदौर से रजत पटेल की जिम्मेदारी दी गई है। सागर के जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी को बनाया गया है। 


Share:

गैरहाजिर खनिज अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश▪️कमिश्नर ने की खनिज विभाग की संभागीय समीक्षा

गैरहाजिर  खनिज अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
▪️कमिश्नर  ने की खनिज विभाग की संभागीय समीक्षा

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 मई 2023 : अवैध खनिज के भंडारण, परिवहन एवं उत्खनन होने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। बगैर सूचना के अनुपस्थित खनिज अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग स्तरीय खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी, समस्त जिलों के खनिज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
       संभागायुक्त डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत ने खनिज विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अवैध खनिज भंडारण, उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। साथ ही अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्य को शत- प्रतिशत पूर्ण करें । कमिश्नर डॉ. रावत ने प्लेग स्टोन,गिट्टी, मुरम, ग्रेनाइट ,एमसेंट, डोलोमाइट ,सॉपस्टोन, पायरोपलाइट, डायस्पोरा, रेत,  बालू ,गिट्टी रेत के भंडारण उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में निर्देश दिए कि सभी खदानों की बारीकी से जांच करें एवं उनका सीमांकन कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी खनिज खदान से लक्ष्य से अधिक उत्खनन नहीं होना चाहिए। इसके लिए लगातार मानिटरिंग करें।
        संभागायुक्त डॉ. रावत ने प्रत्येक जिले के लक्ष्य एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने टीकमगढ़ के लक्ष्य से 50 प्रतिशत पूर्ति करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2023- 24 के दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। डॉ. रावत ने अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो एवं इसकी जानकारी प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा कि अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के कोई भी मामले लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिलों के कलेक्टर  न्यायालयों में लंबित मामलों का निराकरण समय सीमा में करें ।
      संभागायुक्त डॉ.रावत ने कहा कि खनिज विभाग में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए एवं जिन प्रकरणों में निराकरण की स्थिति नहीं है उनसे संबंधित व्यक्ति से व्यक्तिगत संपर्क करें एवं उनकी समस्या से अवगत होकर उनका निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उच्च न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों में लंबित मामलों में जवाब दावा नियत दिनांक को ही जमा करें। उनके निराकरण के लिए लगातार संपर्क में रहें । संभागायुक्त डॉ. रावत ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित छतरपुर ,पन्ना ,टीकमगढ़ के खनिज अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सात दिवस में संतोष जनक उत्तर न आने पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी को निर्देशित किया।
Share:

SAGAR: स्टूडेंट डाटा एंट्री न होने पर 380 शाला प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस▪️निजी विद्यालयों द्वारा तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य न करने पर मान्यता निलंबन की कार्यवाही होगी

SAGAR: स्टूडेंट डाटा एंट्री न होने पर 380 शाला प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस
▪️निजी विद्यालयों द्वारा तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य न करने पर मान्यता निलंबन की कार्यवाही होगी 


सागर, 16 मई 2023
:  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित गतिविधियों की शत-प्रतिशत प्रगति न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं निजी विद्यालयों की मान्यता अधिनियम के तहत मान्यता निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


     कलेक्टर श्री आर्य द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमें सागर जिले में यूडाइस पोर्टल पर पेंडिंग शालाओं द्वारा स्टूडेंट डाटाबेस की एंट्री निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में उक्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु शासकीय अशासकीय शालाओं प्रमुख/प्रभारी को निर्देश दिए। शासकीय शालाओं के प्रमुख/प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु “कारण बताओ सूचना पत्र“ जारी किए गए।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 103 शासकीय प्राथमिक  माध्यमिक विद्यालय, हाई एवं हायर सेकेंडरी 277, अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी किए जाएं। मुख्य रूप से आर्मी पब्लिक स्कूल, दीपक मेमोरियल, एमानुअल इंग्लिश मीडियम, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो, अंकुर बाल विद्यालय अंकुर कॉलोनी सागर, सहित अन्य विद्यालय शामिल है।    
Share:

SAGAR: पशु विचरण मुक्त सागर योजना आज से शुरू▪️नही बढ़ेगा समय, पहले दिन तीन डेयरी के 16 पशु पकड़े

SAGAR: पशु विचरण मुक्त सागर योजना आज से शुरू
▪️नही बढ़ेगा समय, पहले दिन तीन डेयरी  के 16 पशु पकड़े


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 मई 2023 : 
पशु विचरण मुक्त सागर योजना आज से शुरू की गई है, जिसके परिप्रेक्ष्य में सभी डेयरी मालिक विस्थापन स्थल पर पहुंच। अब किसी भी डेयरी मालिक को समय नहीं दिया जाएगा  ,डेयरी विस्थापन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करा दी गई है अब विस्थापन स्थल पर न जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने आज महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के साथ सागर पशु विचरण मुक्त योजना के तहत मोती नगर वार्ड में डेयरी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिए।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी डेयरी मालिकों से स्पष्ट रूप से कहा है कि आप सभी डेरी विस्थापन स्थल पर पहुंचे। आपके बताए एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर शीघ्र ही सागर खुरई रोड से लेकर डेरी विस्थापन स्थल तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा किंतु सभी डेयरी मालिकों को आज से ही विस्थापन स्थल पर जाना होगा। इसके लिए अब किसी भी स्थिति में समय नहीं दिया जाएगा। आज डेयरी संचालकों को दी गई। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त डेयरी संचालकों को समझाइश दी एवं कहा कि कल से यह कार्रवाई तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई एवं अन्य कार्रवाई से बचने के लिए सभी डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।

पहले दिन तीन डेयरी  के 16 पशु पकड़े

शहर में डेयरी विस्थापन के लिए पशुपालकों को दी गई समय-सीमा समाप्त होने के बाद नगर निगम के अमले ने डेयरियों से पशुओं को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को तीन डेयरी संचालकों की डेयरी से 16 पशु पकड़े गए। जबकि 4 अन्य पशु भी पकड़े गए। इस प्रकार कुल 20 पशु पकड़कर गौशाला में छोड़े गए।


 कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने मोतीनगर वार्ड मेंं पहुंचकर डेयरी संचालकां को समझाइश दी कि वे जल्दी से डेयरी विस्थापन स्थल पर शिफ्ट हां। तब तक प्रतिदिन पशुआें को डेयरी से पकड़ने का अभियान चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि डेयरी विस्थापन स्थल पर सभ्ी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। अब अंतिम तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। 


डॉ. सुशील तिवारी ने कहा हमने जनता से वादा किया था कि शहर से डेयरी बाहर की जाएंगी। इसके लिए पहले डेयरी विस्थापन स्थल पर सभी इंतजाम किए गए। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी ने सहमति जताई थी कि 15 मई तक पशुपालक शिफ्ट हो जाएंगे। यह समय-सीमा अब निकल चुकी है। शहर की 3.50 लाख आबादी डेयरी विस्थापन के पक्ष में है। ऐसे में अब डेयरी विस्थापन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन पशुआें को पकड़ा जा रहा है, उनके लिए गौशाला में चारा, भूसा, पानी का इंतजाम किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम भी उठा रहा है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Share:

SAGAR: कार और बाइक की टक्कर, दो की मौत, दो घायल

SAGAR: कार और बाइक की टक्कर, दो की मौत, दो घायल

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,16 मई ,2023 :  सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे के बीना तिराहे पर कार और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बालिका समेत दो घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।


राहतगढ़ निवासी ताम्रकार प्रवर जा रहा था कार से

जानकारी के अनुसार कार चालक दिलीप पुत्र रामनारायण कोरी उम्र 27 साल निवासी राहतगढ़ मंगलवार को कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 2361 में सुनीता ताम्रकार उम्र 60 साल और परिधि ताम्रकार उम्र 9 साल निवासी राहतगढ़ को लेकर नरसिंहपर
निवासी राहतगढ़ को लेकर नरसिंहपुर के चीचली जा रहा था। इसी दौरान सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर देवरी थाना क्षेत्र में बीना तिराहे पर सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवार ऋषभ पुत्र गुलाबचंद जैन उम्र 46 साल निवासी अनंतपुरा अचानक सामने आ गए। कार ड्राइवर ने बाइक को देखा तो ब्रेक लगाए । लेकिन कार बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में देवरी से रहली जा रहे बाइक सवार ऋषभ जैन और कार ड्राइवर दिलीप कोरी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार सुनीता व परिधि घायल हैं।


घटना देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला जांच में लिया। मृतक के परिवार वालों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है। वहीं घटना में सिर में चोट लगे से देवरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुनीता ताम्रकार को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। दो घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Share:

Sagar: कनेरादेव में बनेगा ब्राह्मण समाज का भवन* सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के संस्थापक अध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद दुबे की पुण्यतिथि पर हुआ भूमिपूजन

Sagar: कनेरादेव में बनेगा  ब्राह्मण  समाज का भवन
* सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के संस्थापक अध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद दुबे की पुण्यतिथि पर हुआ भूमिपूजन 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,16 मई ,2023 । विप्र समाज का भवन कनेरादेव में बनेगा। इसका भूमिपूजन सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे की दूसरी पुण्यतिथि पर हुआ। इसमें विप्र समाज के शहर के लोग शामिल हुए और उन्होंने कहा संस्थापक अध्यक्ष दादा देवी प्रसाद दुबेजी की इच्छा थी कि समाज का भवन सागर में बने। इसके लिए उन्हीं के प्रयासों से इस स्थान पर जगह ली गई थी, अब विप्र भवन निर्माण के लिए उनके परिजन आगे आए हैं, यह बहुत ही अच्छी बात है। यह भवन उन्हीं के नाम पर करने का सुझाव भी समाज के लोगों ने रखा। 

सबकी पहुंच में है स्थान  और उपयोगी

पं. भोलेश्वर तिवारी ने कहा कनेरादेव अब विकसित हो रहा है। अब तो सिटी बस की सेवा भी यहां से शुरू हो गई है। ऐसे में यह भवन अब सबकी पहुंच में रहेगा। पं. त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा दुबेजी चाहते थे कि बहुउद्देश्यीय भवन बने, जिसका लाभ सामाजिक बैठकों के साथ ही विद्यार्थी वर्ग भी उठा सके, उसी को ध्यान में रखते हुए इसका प्लान बनाया गया है, यह बहुत ही अच्छी बात है।
 पं. पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा दुबेजी ने संगठन के माध्यम से विप्र समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उनके परिजन की यह पहल सराहनीय है। पं. ओमप्रकाश दुबे ने कहा यह  
बहुत ही पुनीत कार्य है। हम सब इसमें सहभागी बनेंगे। यह भवन समाज के लिए उपयोगी साबित होगा। पं. गोलू रिछारिया ने कहा हम सभी इस पुनीत और समाज हित के कार्य में सहभागी बनेंगे। पं. प्रदीप दुबे ने कहा समाज की वर्षों पुरानी इच्छा अब पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पं. नीरज तिवारी ने कहा यह बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। हम सब इसमें सहभागिता करेंगे। पं. भरत तिवारी ने कहा दादा ने हमेशा समाज के लोगों की मदद की। उनकी पुण्यतिथि पर भवन निर्माण की शुरुआत सच्ची श्रद्धांजलि है।पं.अनुराग प्यासी ने कहा दादा की हमेशा इच्छा रही कि समाज का अपना भवन हो। इसकी शुरुआत होने से उनका यह सपना अब पूरा होने को है। हम सभी इसमें सहभागी बनेंगे। पं. पप्पू तिवारी ने कहा विप्र समाज का भवन बनने से सामाजिक कार्यक्रमों में तेजी आएगी। सभी के लिए एक स्थान सुनिश्चित हो सकेगा। पं. मानवेंद्र मिश्रा ने कहा यह बहुत ही अच्छा काम है। शहर में सिर्फ विप्र समाज का ही भवन नहीं है, वह कमी भी अब पूरी हो जाएगी। पं. कपिल पचौरी ने कहा इस पावन कार्य में पूरी समाज साथ है। पं. आशीष शुक्ला ने कहा भवन निर्माण हो जाने से समाज की बैठकें, मासिक सम्मेलन, पत्रिका विमोचन जैसे कई कार्यक्रम अच्छे से हो सकेंगे। 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पं. संजय दुबे, पं. जयकांत दुबे, पं. नानू सिरोठिया, पं. संजय व्यास, पं. अतुल मिश्रा, पं. राहुल चौबे, पं. राजेश उपाध्याय आदि मौजूद थे। पं. संतोष पांडेय, पं. अजय दुबे एवं डॉ. पं. अनिल तिवारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संदेश भिजवाया कि हम भी इस पुनीत कार्य में सहभागी रहेंगे। यह भवन दादा को श्रद्धांजलि है।
स्वर्गीय देवी प्रसाद दुबे के बड़े भाई पं. प्रभाकर दुबे ने संकल्प लिया। 

दो मंजिल बनेगा शुरुआत में

पं. अतुल दुबे, पं. अमित रामजी दुबे एवं पं.आशीष गोलू दुबे ने बताया कि दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें भूतल और दूसरे तल पर दो बड़े हॉल रहेंगे। पहले तल पर 6 रूम बनाए जाएंगे। ताकि बाहर से यहां परीक्षा देने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को भी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस काम में विप्र समाज के लोगों का जो भी सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलेगा, उसके हिसाब से और भी निर्माण किया जा सकेगा। समाज के वरिष्ठजन के मार्गदर्शन एवं पिताजी की इच्छानुसार ही विप्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भूमिपूजन दिनेश पंडितजी, हरिओम पंडितजी, ओमकार पंडितजी ने कराया।
Share:

स्वसहायता समूह बनाकर महिलाएं रोजगार के अवसर पैदा कर सकतीं हैंः श्रीमती सरोज सिंह▪️बांदरी के चार स्थानों पर 60 लाख के विकास कार्यां का लोकार्पण, भूमिपूजन


स्वसहायता समूह बनाकर महिलाएं रोजगार के अवसर पैदा कर सकतीं हैंः श्रीमती सरोज सिंह

▪️बांदरी के चार स्थानों पर 60 लाख के विकास कार्यां का लोकार्पण, भूमिपूजन
बांदरी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में महिलाओं के स्व सहायता समूह बनाए जा रहे हैं। इन स्व सहायता समूहों को मंत्री जी के प्रयासों से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इन समूहों में महिलाएं अपने घर में ही मसाले, बरी, पापड़, अगरबत्ती, साबुन, स्कूल ड्रेस इत्यादि कार्य करके अपने लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकतीं हैं। महिलाओं के लिए आय के साधन बढ़ेंगे तो घर में समृद्धि आएगी। यह उद्बोधन मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी के सेमराअटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।




     जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने उपस्थित बहनों से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ गिनाए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। श्रीमती सरोज सिंह ने सेमराअटा में 10 लाख रूपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि बांदरी के नगर परिषद बनने के बाद यहां के विकास में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गरीब का सपना होता है कि उसका स्वयं का मकान हो इसलिए मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र के गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं।


     जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने पिथौली में 20 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां अनेक सीसी रोड बनाए गए हैं वहीं नालियों को निर्माण भी किया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता को बारिश के समय में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिला है।

     नेतना में 10 लाख रूपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनेक सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया है। इन सामुदायिक भवनों के बनने से अब लोगों को शादी, विवाह और सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए व्यवस्थाएं जुटाने में आसानी होने लगी है।

पढ़े : क्लिक करे अच्छी सड़कें विकास का मुख्य आधारः श्रीमती सरोज सिंह▪️बरोदियाकलां में 1.65 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन


     श्रीमती सरोज सिंह ने पहरगुवां में 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने अनेक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया।



     कार्यक्रमों में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधारानी विश्वनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा लक्ष्मी ठाकुर, शारदा लोधी, पार्वती दांगी, अनीता नामदेव, कल्पना चौबे, पार्वती लोधी, नाजमा खान, मीडिया प्रभारी रोशनी तिवारी, कुसमबाई सेमरा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास रूचि पटसारिया, किरण भार्गव पर्यवेक्षक, अर्चना अहिरवार, गायत्री प्रजापति, रचना लोधी, नीना ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, संतोष सिंह, प्रीतम सिंह, राजकुमार सिंह, सूरज सिंह, अमोल सिंह, नारान सिंह, संतोष सिंह सेमरा, देवी सिंह, इन्द्रराज सिंह, परसोत्तम अहिरवार, राकेश पंडित, लालू अहिरवार, अमर प्रजापति, रघुनाथ सिंह, बब्लू सिंह, मोहनलाल पार्षद, रामेश्वर अहिरवार, गंधर्व सिंह, गुलाब सिंह, मोहनलाल पार्षद, अमाल सिंह, संतोष सिंह, पर्वत सिंह, सुजान सिंह, भगवान सिंह, पहार सिंह, गंर्धव सिंह, प्रभु सिंह, गोविंद सिंह, सोवरन सिंह, अरविंद सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, अपरवल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, उधम सिंह, लोटम सिंह, अर्जन सिंह, जीवन सिंह, अरविंद सिंह, कीरत सिंह, कुंवर बाई, हल्ली बाई, गीता बाई, रामरती बाई, हतली बाई, मीरा बाई, भूरी बाई, राजा बाई, पूना बाई प्रजापति, पुष्पा बाई, मुन्नीबाई, पार्वती बाई, सूरज बाई, कमला बाई, सपना बाई, केशर बाई, फूलाबाई, बबली आदिवासी, पिथोली से सुल्तान सिंह, खिलान सिंह, लाखन सिंह, मानसिंह, रामसिंह, देशराज, हररपाल, गुलाब अहिरवार, हल्काई अहिरवार, छत्तर सिंह, पप्पू सिंह, राम सिंह, बल्ली सिंह, भोपाल सिंह, भगोनी, दयाराम सेन, सुखलाल सेन, पहरगुंवा से ममताबाई लोधी, विमला लोधी, विद्या लोधी, मीराबाई, संतराबाई, गुड्डी बाई, सावित्री, आशा, मैदाबाई, बसंती, गीताबाई, प्रेमबाई, रीनालोधी, सोनाबाई, सोनम बाई, सेवकली अहिरवार, कमला अहिरवार, हल्लीबाई, काशीबाई बंसल, मागोबाई, जयंतीबाई, सावित्री, मुन्नीबाई, गनेशीबाई बंसल, गजेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, कल्यान सिंह पार्षद, नेतना से देशराज सिंह पूर्व अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह, रामरतन दुबे महेन्द्र सिंह, देशराज सिंह अटारी, हनमत सिंह, तेजसींग, ओमकार यादव, राहुल यादव, राघवेन्द्र साहू, शालकराम चौबे, रमेश चौबे, परसोत्तम पटैल, नन्ना, अनंदी पटैल, कोमल, परम, शालकराम, भगवानदास अदिवासी, लालसींग, सीताराम पटैल, रामप्यारे पटैल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित नगर परिषद बांदरी के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।



Share:

तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आरंभ 17 मई से, मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजन▪️शिविर के जरिए 7 साल में 8 हजार यूनिट रक्तदान

तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आरंभ 17 मई से, मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजन

▪️शिविर के जरिए 7 साल में 8 हजार यूनिट रक्तदान 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,16 मई ,2023
:  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दि. 17 मई, बुधवार प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। कोरोना प्रभावित वर्षों को छोड़ दिया जाए तो यह मंत्री श्री सिंह के जन्मदिन पर आयोजित लगातार आठवां रक्तदान शिविर है।

 बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ निकला गिरफ्तारी वारंट

दीपाली होटल परिसर में लगातार तीन दिन चलने वाले विशाल रक्तदान शिविर में जिले भर से रक्तदाता एकत्रित होकर स्वेचछा से रक्तदान करेंगे। विगत सात वर्षों के रक्तदान शिविरों में अभी तक 8 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर सुरक्षित रूप से विभिन्न ब्लडबैंकों को भेज कर हजारों लोगों को जीवनदान दिया जा चुका है। इस बार इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग स्वेच्छा से इस शिविर में पहुंच कर रक्तदान करते हैं।


व्यापक व्यवस्थाएं 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रशंसकों ने इस रक्तदान शिविर के लिए शिविर स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में यह रक्तदान शिविर संचालित होगा। रक्तदाताओं को पौष्टिक भोजन की व्यवस्था शिविर स्थल पर की गई है। एकत्रित होने वाले रक्त के सुरक्षित स्टोरेज व परिवहन की व्यवस्था प्रशिक्षित स्टाफ करेगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने रक्तदान के लिए सक्षम सभी नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive