Sagar: बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी वारंट का मामला ,कांग्रेस ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन।

Sagar: बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी वारंट का मामला ,कांग्रेस ने पुलिस  को सौंपा ज्ञापन।

सागर ,17 मई,2023 :  नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ मान. न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के मामलें में थाना मकरोनिया पुलिस की कार्य प्रणाली, विधायक लारिया द्वारा मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बैठकें व मंच साझा करने की जांच व विधायक की तत्काल गिरफ्तारी तथा माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा हैं। 


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि माननीय न्यायधीश महोदय एम.पी एम.एल.ए विशेष न्यायालय भोपाल द्वारा दिनांक 3 मई 2023 को भाजपा विधायक प्रदीप लारिया व अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है तथा पुलिस को आदेशित किया है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके न्यायालय में पेश करें ।

 आज दिनांक 17 मई के दैनिक समाचार पत्र में एम.एस जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया का बयान प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होंने उक्त वारंट की जानकारी को छुपाया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें छूट दे रखी है । इस कारण बेखौफ होकर प्रदीप लारिया मकरोनिया थाना व अन्य थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से घूम रहें हैं तथा कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से प्रकाशित व प्रसारित करा रहे हैं। 


 इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष शरद राजा सेन,एड. राकेश यादव, एड. सुनील सिंह, एड. विजय अग्रवाल,एड राहुल खरे, एन. एस.यू.आई जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी, बलराम साहू,जयदीप तिवारी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share:

Sagar; अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर डंपर जेसीबी मशीन जप्त

Sagar; अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर डंपर जेसीबी मशीन जप्त


सागर 17 मई 2023।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशों के तत्पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर विकासखंड के ग्राम खेजरा बाग में अवैध उत्खनन करने पर ही डंपर एवं एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया ।

जिला खनिज अधिकारी श्री अनंत पंड्या ने बताया कि जेसीबी मशीन एवं एक दम भर को जप्त कर मकरोनिया पुलिस थाने में खड़ा किया गया है। एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Share:

रक्तदान के लिए उमड़े लोग, 255 यूनिट रक्त इकट्ठा▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर का प्रथम दिन


रक्तदान के लिए उमड़े लोग, 255 यूनिट रक्त इकट्ठा

▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर का प्रथम दिन


तीनबत्ती न्यूज
सागर,17 मई ,2023 :
  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के मौके आयोजित तीन दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर के प्रथम दिवस रक्तदाताओं का तांता लगा रहा।  प्रथम दिवस रक्तदान करने वालों में सागर जिले के साथ रायसेन व नरसिंहपुर जिलों से आए रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। तीन महिलाओं ने भी रक्तदान कर इस परोपकारी कार्य में महिलाओं को भागीदारी का संदेश दिया।

 सदर क्षेत्र की निवासी डा तृप्ति राठौर, राजनंदिनी राठौर व तीनबत्ती निवासी अनुभूति जैन ने कहा कि पुरुषों की भांति महिलाएं भी रक्तदान में पीछे नहीं हैं।
मकरोनिया निवासी रोली अरजरिया ने रक्तदान के बाद कहा मुझे मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का जन्मदिन मनाने का यह तरीका बड़ा ही सार्थक लगा। प्रथम दिवस प्रातः साढ़े नौ बजे से समाचार लिखे जाने तक कुल 255 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।


बुधवार की प्रातः साढ़े नौ बजे मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की उपस्थिति में रक्तदान की शुरुआत हुई। नईम खान, रक्तदान कर प्रथम समूह के रक्तदाता बने। जिला चिकित्सालय के डॉ. आर.के. विदुआ, डॉ. महेश जैन, डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ राहुल क्षैत्रे के नेतृत्व में ओमप्रकाश झा, अमित कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र चौरसिया, देवलाल वट्टी एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियनों की टीम ने उत्साह पूर्वक रक्तदाताओं का सहयोग किया।

 रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार व फलों का रस प्रदाय किया गया। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन व सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण व रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पहुंचीं।


रक्तदान शिविर स्थल दीपाली होटल परिसर में  रक्तदाताओं की संख्या पूरे दिन भर निर्बाध गति से जारी रही। रक्तदाताओं की कतारें देख कर एक प्रेरक वातावरण निर्मित हो गया। प्रथम दिन मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रमाण पत्र भेंट किए गए। शिविर स्थल पर चिकित्सा कर्मियों के साथ वालिंटियरों ने व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया। शिविर स्थल पर सभी वालिंटियर्स को जिम्मेदारियां आवंटित की गई हैं जिससे बखूबी अंजाम दिया गया।  

ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वेन सहित चिकित्सकीय दल ने 255 यूनिट रक्त का संग्रहण कर सुरक्षित रूप से ब्लड बैंक पहुंचाया। द्वितीय दिवस 18 मई गुरूवार को सागर नगर निगम परिषद महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, डॉ सुशील तिवारी के नेतृत्व में उनके समर्थकों सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों व क्षेत्रों से आए लोग रक्तदान में हिस्सा लेंगे।

प्रथम दिवस रक्तदान करने वालों में एड. वीरेंद्र सिंह राजपूत, लाजपतपुरा वार्ड पार्षद नईम खान, रामेश्वर यादव कुँवरपुरा, धीरज विश्वकर्मा व मेघा बंजारा सीपुर खास शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे साथ ही रक्तदाताओं के नाम, पते व ब्लडग्रुप सहित डायरेक्ट्री का प्रकाशन होगा। रक्तदान शिविर के प्रथम दिवस खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी, रजवांस, सीपुर खास, पतराज, जामुन ढाना, बीकोरकलां, बमोरी लाल, कुंवरपुरा, डबडेरा, सेमरा, ढाबरी, परसोन, पलेथनी, बीजरी, इमलिया किशोर, बेसरा, भेलैंया, कनऊन, रोंड़ा, नगदा, घोरट, मड़ैया माफी, रामछांयरी, बरोदा, रिछा, मड़ावन पायक, सिलौधा, बढ़ौली, कानोनी, सीहोरा, सानोधा, रायसेन जिले के मझगुवां व पड़रिया कौंस, नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा जैसीनगर के घूंघर, बंडा व कंदारी, मकरोनिया व सागर के विभिन्न वार्डों से रक्तदाताओं ने  रक्तदान किया। रक्तदाताओं में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा, स्वयंसेवी संगठनों, चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र, विभिन्न जाति वर्गों के महिला पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे लोगों रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति उनके विश्वास का पता चलता है।



Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 20 से 22 मई तक ▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण


बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 20 से 22 मई तक

 ▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने  किया कथा स्थल का निरीक्षण

                            -
सागर, 17 मई 2023

        बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 19 मई को भव्य कलश यात्रा तथा 20 से 22 मई तक आयोजित कथा स्थल का राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।


     श्री राजपूत ने कहा कि कथा स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आवश्यक पेयजल रहेगा, जिसके लिए कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग स्थल पर एवं भोजन स्थल पर टैंकर रखे जायें। जिसमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकरों में टोटी लगायें। इसी तरह चारों तरफ फायर ब्रिगेड रखी जावें, कथा स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय तैयार कराएं एवं चिकित्सालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयां, एंबुलेंस के साथ 24 घंटे उपलब्ध हों। 


उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल की ड्यूटी अलग-अलग समय में लगायें। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायें, जिससे की समस्त प्रकार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सके।


     उन्होंने कहा कि कथा स्थल के समीप प्रशासनिक एवं पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित करें। साथ में पूरी कथा स्थल पर माइक स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल की 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले कुंआ बावड़ियों पर फेंसिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि कथा स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कथा में लाखों लोग आयेंगे जिसको वाहनों के आवागमन के लिये विशेष रूप से योजनावद्ध तरीके से व्यवस्था की जाये ताकि हमारे धर्म प्रेमी बंधु कथा स्थल तक पहुंचने के लिये परेशान न हो। श्री राजपूत ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर से व्यवस्थायें करेगा इसके अलावा हमारे क्षेत्र के धर्मप्रेमी बंधु तथा क्षेत्र की समितियां पूरा सहयोग करेंगी। मंत्री श्री राजपूत ने पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रूकने के लिए बनाए गए अस्थाई निवास स्थल को भी देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए।


     कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि कथा स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आयोजन समिति के साथ मिलकर पूरी की जा रही है। जो भी आवश्यक होगा, उनको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी, चिकित्सा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की जायेगी।
      पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। संपूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग अलग-अलग बनाएं जिसमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन अलग-अलग पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
       इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, देवेंद्र पप्पू फुस्केले, साहब सिंह,  अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश पांडे अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शालिग्राम मिश्रा, एस.के. प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share:

बीजेपी एमएलए प्रदीप लारिया के चचेरे भाई होंगे कांग्रेस में शामिल▪️परिवार वाद को बढ़ावा नही मिले इस कारण नही दिलाया था पार्षद का टिकिट विधायक ने

बीजेपी एमएलए प्रदीप लारिया के चचेरे भाई  होंगे कांग्रेस में शामिल

▪️परिवार वाद को बढ़ावा नही मिले इस कारण नही दिलाया था पार्षद का टिकिट विधायक ने

तीनबत्ती न्यूज
सागर,17 मई ,2023 : सागर जिले की नरयावली विधानसभा से बीजेपी एमएलए प्रदीप लारिया के चचेरे भाई डा हेमंत लारिया के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। इस मामले में विधायक प्रदीप  से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एमएलए  लारिया ने पार्टी की मंशा के अनुरूप परिवारवाद को बढ़ावा नही देने की सोच के चलते हेमंत लारिया को नगरीय निकाय चुनावों में टिकिट नही दिलाया । इस कारण उनकी नाराजगी बनी है। 



21 मई को होंगे शामिल 

विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई डा हेमंत लारिया भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में पहुंचकर 21 मई को एक  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं।  इसकी बजह परिवारिक कलह और राजनेतिक महत्वाकांक्षा बताई जा रही है। 


परिवारवाद के आरोप से बचने नहीं दिलाया था परिजनों को टिकिट

हेमंत लारिया के शामिल होने की खबरें मिडिया में आने के बाद राजनेतिक मामला सरगर्म है। सूत्रों के मुताबिक नगर पालिका चुनाव में हेमंत लारिया और परिजनों  द्वारा विधायक प्रदीप लारिया पर जबरदस्त दबाव बनाया था कि वार्ड पार्षद का टिकट दिया जाए और  अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित  नगर पालिका अध्यक्ष बनाए। लेकिन विधायक प्रदीप लारिया  भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देने की सोच के चलते पहल नहीं की। उन्होंने स्पष्ट  मना कर दिया था।  नगरीय निकाय चुनाव में यह बात सामने भी आए थी। इस कारण हेमंत लारिया शुरू से ही नाराज चल रहे थे और कांग्रेस के साथ संपर्क में रहे ।उसी की परिणीति यह निकली की विधायक लारिया द्वारा पार्टी की रीति नीति से समझौता ना कर करके सिद्धांत की राजनीति करते हुए अपनी बात पर अडिग रहें । इस कारण हेमंत लारिया कांग्रेस पार्टी का  दामन थाम रहे हैं। 

इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया का मानना है कि मेने हमेशा पार्टी की रीतिनीति के अनुरूप कार्य किया है। 
 आगे भी वह पार्टी की रीति नीति पर चलने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। नरयावली क्षेत्र की जनता हमेशा विकास के साथ रही है और आगे भी रहेगी। पिछले पंद्रह सालों में भाजपा सरकार के विकास कार्यों के चलते जीत मिली है ।आने वाले चुनावों में भी बीजेपी ही जीतेगी। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मासूम बच्चे के हदय रोग का अब होगा मुम्बई में निःशुल्क इलाज▪️पहले चेकअप के लिए भेजा था भोपाल

मासूम बच्चे के हदय रोग का अब होगा मुम्बई में निःशुल्क इलाज

▪️पहले चेकअप के लिए भेजा था भोपाल


सागर, 17 मई 2023। सागर में पिछले दिनों आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में विकासखंड केसली के ग्राम सहजपुर से आए मुकेश और उनकी पत्नी श्रीमती नेहा पटेल ने अपने 1 वर्षीय बच्चे नरेश के हदय रोग का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मदद हेतु चर्चा की थी।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हृदय रोग से पीड़ित बच्चे की माता-पिता की बात सुनकर बच्चे के बेहतर इलाज कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देशित किया था। परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया था कि बच्चे के दिल में छेद है, महंगा इलाज कराने के लिए वह सक्षम नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मासूम बच्चे का इलाज कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देश दिए थे।


      इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने केसली के ग्राम सहजपुर निवासी मुकेश उनकी पत्नी और बच्चे को सागर लाने के लिए तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे को आदेशित किया था। सुश्री सोनम पांडे ने तत्काल पीड़ित परिजनों से संपर्क कर उनको कलेक्टर कार्यालय लाकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य से सोमवार को मुलाकात कराई थी। कलेक्टर ने बालक नरेश को स्पेशल वाहन के माध्यम से भोपाल रेडक्रॉस सिद्धांता अस्पताल भेजा था। जहां उसका संपूर्ण परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत डॉक्टर द्वारा अन्य बड़े अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। इसके तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु में डॉक्टरों से चर्चा की। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुंबई के नारायणा अस्पताल में अब बच्चे का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बालक नरेश को उनके माता-पिता के साथ आज दोपहर में हमसफर एक्सप्रेस से वातानुकूलित ए.सी. थ्री में रिजर्वेशन कराकर मुंबई भेजा जा रहा है। जहां नारायणा अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी श्री डी. देशमुख, मुंबई स्टेशन से उनको नारायण अस्पताल ले जाएंगे और इलाज प्रारंभ होगा।


        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि बच्चे को अच्छे से अच्छे इलाज मिल सके, इसकी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बच्चे को शीघ्र स्वस्थ होकर सागर लौटने की शुभकामनाओं के साथ आज सागर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे, सिविल सर्जन ज्योति चौहान, श्रीमती सुरभि साहू सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
     उल्लेखनीय है कि बालक नरेश को उचित इलाज मिल सके, इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आरबीएसके के मैनेजर को कलेक्टर कार्यालय भेजने के निर्देश दिये थे। आरबीएसके की मैनेजर श्रीमती सुरभि साहू ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य को बताया था कि हदयरोग पीड़ित नरेश पटेल की 27 फरवरी 2023 को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ह््रदय की जांच कराई गई थी, जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नरेश पटेल को डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भर्ती किया गया परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि नरेश के दिल में छेद है तदोपरांत आरबीएस के द्वारा 2 मार्च 2023 को सिद्धांता अस्पताल भोपाल का दिया इसी में कैंप लगाया गया था इसी कैंप में नरेश पटेल का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जहां उन्हें को उनके हृदय में छेद होने की पुष्टि की गई एवं लगातार स्वास्थ्य परीक्षण की बात कही गई सिद्धांता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा नरेश पटेल को 2 जून 2023 को पुन्हा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बोला गया था। श्रीमती सुरभि साहू ने बताया कि नरेश पटेल की परिजनों को आरबीएसके का फोन नंबर भी दिया गया था और बताया गया था कि यदि किसी भी समय कोई भी परेशानी होती है तो तत्काल वापिस फोन नंबर पर संपर्क करेंगे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य संपूर्ण जानकारी लेने के पश्चात मुख्यमंत्री बाल ह््रदय उपचार योजना के लिए पूर्व से चिन्हित रेडक्रास  सिद्धांता हॉस्पिटल के संचालक से भी फोन पर चर्चा की और नन्हे मासूम बच्चे की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर श्री आर की जानकारी देने के उपरांत रेडक्रास सिद्धांता अस्पताल के संचालकों द्वारा तत्काल भेजने हेतु कहा गया। जहां उसका संपूर्ण परीक्षण किया गया।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सागर रेड क्रॉस संस्था द्वारा बच्चे की परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ₹10000 की निःशुल्क राशि प्रदान की गई साथ मैं खाना, नाश्ता सहित सागर से भोपाल जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पीड़ित बच्चा और उसके परिजन के साथ आरबीएसके के डॉक्टर डॉ. मुकेश सेन को एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल भेजा गया था।  श्री मुकेश और उनकी पत्नी ने बच्चे के इलाज के लिए शीघ्रता से की गई काईवाई के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share:

MP: कालेज का प्राचार्य छात्राओं को कपड़े बदलते देखता है : चेंजिंग रूम में मिला CCTV कैमरा▪️कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश▪️एमएलए बोले इज्जत पर बात आए तो काट देंगे....

MP: कालेज का प्राचार्य छात्राओं को
 कपड़े बदलते देखता है : चेंजिंग रूम में मिला CCTV कैमरा

▪️कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

▪️एमएलए बोले इज्जत पर बात आए तो काट देंगे....



तीनबत्ती न्यूज

कटनी, 17 मई 2023: : मध्य प्रदेश के कटनी जिला स्थित सरकारी कॉलेज बरही के प्राचार्य पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रिंसिपल उन्हें कपड़े बदलते हुए देखता है। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया। जांच के पहले दिन कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरा पाया गया। उधर एमएलए संजय पाठक को छात्राओं ने मामला बताया तो भारी क्रोध में दिखे और बोले इज्जत पर बात आए तो काट देंगे। इस मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने  मामले को गंभीर बताया। 


एमएलए संजय पाठक से मिली छात्राएं 

कटनी से भाजपा विधायक संजय पाठक बीते दिनों स्थानीय नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों की रेस्ट हाउस में विजयराघवगढ़ महोत्सव को लेकर शुक्रवार को बैठक ले रहे थे। इस दौरान शासकीय कॉलेज बरही के प्राचार्य डॉ आरके वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राएं भी पहुंची। छात्राओं ने विधायक के साथ बैठे प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा की शिकायत करते हुए कहा कि यदि लड़कियां कपड़े बदलती हैं तो सर के मोबाइल में सब दिखता है। गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगाए गए हैं। कोई भी आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं। ऐसे कमरों के कैमरे भी नहीं बंद किए जाते और प्राचार्य लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं।छात्राओं ने आगे कहा कि प्राचार्य छात्राओं के कंधे में हाथ रखते हैं और गलत तरीके से छूते हैं।


विधायक ने दी काटने की धमकी

बच्चियों की बात सुनकर विधायक संजय पाठक ने उखड़ गए और प्राचार्य को काट डालने की धमकी दे डाली. हालांकि उनके द्वारा पूरे मामले सफाई देते हुए कहा गया कि सभी छात्राएं मेरी बेटी की उम्र की है. उनकी इज्जत पर बात आई तो मैं आवेश-वश काटने की बात कह गया. आगे विधायक पाठक ने कहा की मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया कि दिग्विजय सिंह जी से किसी ने शिकायत की है. हां मुझे शिकायत मिली थी. जिस पर मेरे द्वारा सीएम शिवराज जी को अवगत कराते हुए प्राचार्य को हटाने के साथ ही कठोर कार्यवाही की मांग की है. 

 कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

 मामला तूल पकड़ने के बाद कलेक्टर ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मिली छात्राएं

उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी  कटनी पहुंचे थे। सिंह ने बताया कि कटनी के छात्राओं ने उनसे भी मिलकर शासकीय कॉलेज की अव्यवस्थाओं की शिकायत की है। सिंह ने ट्वीट किया, 'कल कटनी कॉलेज की अनेक छात्राओं ने मुझसे शासकीय महाविद्यालय की अव्यवस्था की शिकायत की थी। शिवराज जी कटनी सट्टा, जुआ और अवैध ऑनलाइन बेटिंग का अड्डा बन गया है। अपराधियों को आपके चहेते उनको सरंक्षण दे रहे हैं और आप चुप हैं। क्या आपका भी उसमें हिस्सा है?' माना जा रहा है कि सिंह ने बिना नाम लिए जुए-सट्टे को लेकर संजय पाठक पर निशाने पर लिया।  उन्होंने ट्वीट भी इस पर किया।
Share:

कमलनाथ के सीएम बनने, देवरी और सागर विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर कराएंगे "अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न" ▪️समाजसेवी और अधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया का संकल्प▪️सागर से जुड़े मुद्दों पर एमएलए को लिखा पत्र

कमलनाथ के सीएम बनने, देवरी और सागर विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर कराएंगे  "अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न" 

▪️समाजसेवी औरअधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया का संकल्प

▪️सागर से जुड़े मुद्दों पर एमएलए को लिखा पत्र


तीनबत्ती न्यूज
सागर ,17 मई, 2023 : : समाज सुधारक और अधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया  हमारे द्वारा वैशाख पूर्णिमा पर विधिवत् संकल्प लिया गया है कि 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने, सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र से मेरे मित्र हर्ष यादव के प्रचंड बहुमत से जीतने और सागर विधानसभा क्षेत्र से कांगेस के जीतने के पर  "अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न"  कराया जाएगा  । ब्रज बिहारी ने आज मीडिया के सामने इस संकल्प की  जानकारी  दी। अधिवक्ता श्री चोरसिया ओबीसी, शराबबंदी और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन और कार्यक्रम चला रहे है। वे जनन्याय दल के रसंस्थापक भी रह चुके है। 


उन्होने मीडिया को बताया कि यह महायज्ञ 108 कुंडीय होगा जो अमूमन सागर के ही प्रकाण्ड- पंडितो (ब्राम्हणों) के मार्गदर्शन में और उन्ही के द्वारा सम्पन्न होगा । उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ के मूल में यह कामना होगी कि कमलनाथ सरकार मानव कल्याण और धर्मरक्षा के लिए काम करने में सफल रहे व पूरे पांच साल जन-कल्याण के काम करें ।


उन्होंने बताया कि महायज्ञ की यजमान / आयोजक सागर की आम जनता होगी और हम मुख्य यजमान होगे। उन्होने कहा जनसहभागिता से संपन्न होने वाला यह महायज्ञ सम्भवतः बुंदेलखंड में अब तक हुए सभी महायज्ञो से विशाल स्वरूप लिए होगा ।


सागर से जुड़े मुद्दों पर एमएलए शैलेंद्र जैन को लिखा पत्र

अधिवक्ता  बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि शहर से जुड़े मुद्दों पर एक पत्र एमएलए शैलेंद्र जैन को लिखा है। पत्र के मुताबिक सागर विधानसभा के अंतर्गत करीब एक हजार करोड़ खर्च कर सागर को स्मार्टसिटी बनाने का काम हो रहा है। नगर में बाल-पेंटिंग के जरिये जनता को संदेश दिया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी योजना आपकी प्रमुख देन है । तत्संबंध में सागर की आम जनता सहित मेरे मन में भी कुछ अनुत्तरित प्रश्न है आपसे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपेक्षा है कि आपके द्वारा इसके उत्तर सार्वजनिक किए जाएंगे :


ये रहे  सवाल

1. जनता का मानना है कि सागर स्मार्ट सिटी के योजना व गुणवत्ताविहीन कामों में 40 % तक कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार किया गया है आपने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए क्या किया है ।

2. जनता का मानना है कि स्मार्ट सिटी के विकास से सागर के उन करीब 40 वार्डो को बंचित रखा गया है जहां विकास की सर्वाधिक आवश्यकता थी और सर्वाधिक गरीबों-पिछड़ो का निवास यहीं है । 

3. लाखा बंजारा (तालाब) के किनारे गौ-घाट से परकोटा के अतिक्रमणों को बैध बनाने के लिए इसके पीछे तालाब में ही पाथवे बनाकर अतिक्रमणों को बैध किया गया है ।

4. किले से लगकर परकोटा व सिटी कोतवाली तक की अतिक्रमित सरकारी जमीन पर रोड न बनाकर सागर तालाब के बीच रोड (एलीवेटेड कॉरीडोर) बनाना क्या नीतिकारों की अदूरदर्शिता नही है।

5. आपको यह भी जनता को बताना चाहिए कि तालाब के बीच बनाई रोड (एलीवेटेड कॉरीडोर) का ट्रैफिक चकराघाट के बाद कहां से निकलेगा तब जब यहाँ मात्र संकरी गालियां ही है ।

6. सागर की जनता भावनात्मक लगाव वाले तालाब को बदसूरत बनाने की जिम्मेवारी किसकी है।

7. दो वर्ष से लगातार परेशान हो रही आम जनता की परेशानी की जिम्मेवारी किसकी है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive