Sagar: उपेक्षा से आहत कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अशोक कुशवाहा ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Sagar: उपेक्षा से आहत कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष एवं  पूर्व पार्षद अशोक कुशवाहा ने भाजपा से दिया इस्तीफा 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,14 मई,2023 :  कुशवाहा क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व पार्षद अशोक कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं विभिन्न पदों से अपने साथियों के साथ ईस्तीफा दे दिया है।

अशोक कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में  बताया कि  14 मई को सागर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं नरयावली से भाजपा विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुशवाहा समाज के लोगों पर हुए अन्याय, अत्याचार व किये जा रहें शोषण तथा सेमरा बाग की ट्रस्ट की भूमि पर हुए 65 लाख के  भ्रष्टाचार के मामले में  तथा जैसीनगर के स्व. कृतेश पटेल हत्याकांड प्रकरण सहित अन्य मामलों पर ज्ञापन आदि माध्यम से अवगत कराने के बाद भी न तो संज्ञान लिया गया और न ही किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही भी नही की गई। आज सीएम से मिलने नही दिया।उनको नजरबंद किया गया। 


इस  उपेक्षा से आहत है । आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सागर आगमन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से अपने साथियों के साथ इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं कुशवाहा समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार,उत्पीड़न के खिलाफ लगातार संघर्षरत रहूंगा और कुशवाहा समाज (पिछड़ा वर्ग ) शोषित वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहूंगा और आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में अपने समाज का शोषण नहीं होने दूंगा।



उन्होंने कहा कि समाज प्रताड़ित है,शोषित है।  सीएम के सामने बात नही रखी। इस नाते ज्ञापन देकर अवगत कराया है। समाज के लिए कार्य करता ढुंगा।  उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर कुशवाहा समाज को टारगेट करके कार्य कर रहे है।  हम लोग जहा फायदा होगा वहा में कार्य करूंगा। कुशवाहा समाज किसी की गुलाम नही है। जहा हित होगा वहा मदद करेंगे। आज तक सागर जिले से  टिकिट नही दिया गया ।  सागर जिले में नही दिया गया। जिले में  ढाई लाख कुशवाहा मतदाता है।  उन्होंने कहा कि में सीएम के जायोजन का विरोधी नही हू। सभी आयोजन करते है। इस तरह  के आयोजन होना चाहिए। लेकिन समाज का हित होना चाहिए।  आज के आयोजन में  समाज के प्रमुखों का नाम फोटो नही थे। एक दल ने कैप्चर कर लिया।  इस मौके पर भेयन पटेल, सुजीत मोर्य, अमित पटेल,त राजाराम पटेल देवरी, विजय साहू ,राजेश्वर  सेन आदि थे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों की ब्याज राशि माफ करने की योजना का सीएम शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ▪️सागर जिले के 52 हजार किसानों की 76 करोड़ 79 लाख की राशि माफ होगी

मध्यप्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों की ब्याज राशि माफ करने की योजना का सीएम शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ

▪️सागर जिले के 52 हजार किसानों की 76 करोड़ 79 लाख की राशि माफ होगी


तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 मई 2023 । 
मध्यप्रदेश के दो लाख रू. तक के ऋण वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों की ब्याज की राशि माफ करने की योजना का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले से शुभारंभ किया। योजना से किसानों का 2123 करोड़ रू. का ब्याज माफ होगा। सागर के प्राथमिक सहकारी साख समिति केरबना के दो किसानों पंचमलाल और जुगरेन्द्र झल्लू का आवेदन भरकर मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का उन्होंने शुभारंभ किया। योजना के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको से संबध्द प्राथमिक कृषि साख समितियों के दो लाख रू. तक के फसल ऋण वाले डिफाल्टर किसानों के ब्याज की राशि माफ की जाएगी।

 मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्याज माफी की इस राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। सागर जिले के 51 हजार 910 किसानों के ब्याज की राशि 76 करोड़ 79 लाख रू. माफ की जाएगी। माफ किए गए ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
      इस अवसर पर सहकारिता, लोक प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेश राय, श्री गौरव सिरोठिया, लता वानखेडे़, संभागायुकत श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, आई.जी. प्रमोद वर्मा, पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आलोक सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक श्री पी.एस. तिवारी, उपायुक्त सहकारिता श्री पीआर कबड़कर और बडी संख्या में किसान उपस्थित थे। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार के समय वर्ष 2018 में ऋणमाफी की उम्मीद में हजारों किसान डिफाल्टर हो गए और खाद बीज लेने से वंचित हो गए। ऐसे दो लाख रू. तक के फसल ऋण वाले किसानों की पीडा को राज्य सरकार ने समझा है और ब्याज माफी का निर्णय लिया है। आज से प्रदेश की करीब साढे़ चार हजार समितियों में ब्याज माफी के आवेदन भरने का कार्य शुरू हो गया है। ब्याज माफी से किसान खाद बीज के लिए पात्र हो जाएंगे और उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शून्य प्रतिशत का मतलब किसान से राशि नहीं लेना है, पर इस राशि की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है।


      मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की सरकार है और हर दुख दर्द में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत किसानों के खातों में 2 लाख 31 हजार 322 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाली गई है। इनमें बिजली की सब्सिडी, फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की राशि, किसान सम्मान निधि, सोलर पंप सब्सिडी आदि शामिल है।  


     कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि पूर्व सरकार की कर्ज माफी की घोषणा के कारण किसान डिफाल्टर हो गए और उन्हें खाद, बीज न मिलने से परेशानी होने लगी थी। किसानों की परेशानी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समझा और केबिनेट में फसल ऋण के कर्ज माफी का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11 लाख से अधिक किसानों के फसल ऋण ब्याज की करीब 2200 करोड़ की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। सागर जिले के 52 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।


    कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सोसाइटी किसानों की अंश पूंजी से बनती है और जितनी राशि के ऋण माफ किए जाते है उतनी ही राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है।


कार्यक्रम को विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के केरबना गांव से सरकार की महात्वकांक्षी योजना का शुभारंभ हुआ है।

दो किसानों के ब्याज माफ के फार्म भरे

कार्यक्रम में कृषक ब्याज माफी योजना के शुभांरभ के अवसर पर बताया गया कि योजना अंतर्गत किसान श्री जुगरेन्द्र झल्लू  40 हजार 303 रू. और श्री पंचमलाल का 8 हजार 782 रू. की ब्याज की राशि माफ हो जाएगी।



Share:

कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड बनेगा ,लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 करोड़ मंजूर: सीएम शिवराज सिंह ▪️ संभाग स्तरीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन और सम्मान समारोह

कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड बनेगा ,लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 करोड़ मंजूर: सीएम शिवराज सिंह 
▪️ संभाग स्तरीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन और सम्मान समारोह 

तीनबत्ती न्यूज 
सागर, 14 मई 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में 10 करोड़ की लागत से लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की। मंदिर के लिए 5 करोड़ और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रू. राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्थान चयन के लिए कुशवाहा समाज को जिम्मेदारी सौपी। जो स्थान चयनित होगा, उसी स्थल पर एक छात्रावास भी बनेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, उद्यानिकी मंत्री  भारत सिंह कुशवाहा, सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायकद्वय  शैलेन्द्र जैन एवं  प्रदीप लारिया, ललितपुर के विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, सुशील तिवारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कुशवाहा समाज के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ऐसे युवा जिनको पढ़ाई के बाद रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ है, उनको काम सीखने के लिए स्थान तय किए जा रहे है ताकि वे कार्य सीखकर किसी उद्योग धंधे में लगे सके। इसके लिए काम सीखने के दौरान उन्हें 8 हजार रू. प्रतिमाह दिया जाएगा।  सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की 3 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया।

तीनों नल जल समूह योजना से 520 ग्रामों में पाईप लाइन बिछाकर घर-घर  पानी पहुंचाया जायेगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है, जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे।  सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव के घरों को लाभ मिलेगा। इसी योजना की लागत 166.67 करोड़ आयेगी। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा।
   सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज मेहनती और परिश्रमी हैं। जो खून-पसीने की कमाई से अपना जीविकोपार्जन  करता है। कुशवाहा समाज का इतिहास गौरवशाली है। इस समाज के अनेक साम्राज्य रहे, जिसमें उसने सेवा भावना से कार्य किया और सभी समाजों का कल्याण किया। स्वतंत्रता सग्राम में योगदान देने के साथ ही अंग्रेजों के छक्के भी छुड़ायें। देश सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने में कोई कसर इस समाज ने नहीं छोड़ी। वास्तव में कुशवाहा समाज देशभक्त समाज है, जिसने अन्य समाजों का कल्याण भी किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की पहल की है जिसकी प्रकिया चल रही है। उन्होंने कुशवाहा समाज का आव्हान किया कि वे अपने प्रतिभाशाली बच्चों की बेहतर पढ़ाई की दिशा में प्रयास करें।
_______________________

स्वागत: बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, केंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष और जिला मंत्री बीजेपी पूनम पटेल ,बीजेपी नेता वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में समाज ने स्वागत किया

_____________________

 मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार भर रही है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराने की शुरूआत की गई है। अब मध्यप्रदेश में प्राईवेट से अच्छे स्कूल सीएम राइज स्कूल के रूप में बन रहे है। सरकार ने अब सरकारी स्कूल से निकले बच्चों को मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत सीटे आरक्षित करने का निर्णय लिया है। महिलाओं के उत्थान के दिशा में भी सरकार ने अनेक कार्य किए है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और लाड़ली बहना योजना को लागू कर महिलाओं को आर्थिक रूप के संपन्न बनाने की सार्थक पहल की गई है।

श्री चौहान ने कुशवाहा समाज से आग्रह किया कि  वे अपने बच्चों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलवाये।
सम्मेलन की शुरूआत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीन समूह नल जल योजना के भूमिपूजन के बाद 11 महिलाओं को प्रतिकात्मक रूप कलश भेंट कर रवाना किया। 

श्री चौहान ने कुशवाहा समाज के अराध्य देव लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित तथा कन्या पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कुशवाहा समाज की प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया। मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे समाजों को पहचान दी है। जिन्हें आगे आने का कभी मौका नहीं मिलता था। 


श्री कुशवाहा ने महान समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री को समाज की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि माता सावित्री बाई फुले की जीवनी को पाठयक्रम में शामिल करने और उनकी जयंती पर शासकीय कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में कार्यवाही की गई है।


अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष श्री जे.पी. वर्मा एवं कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन पटेल ने स्वागत भाषण दिया।  कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, बीज निगम के उपाध्यक्ष  राजकुमार कुशवाहा, पशुधन कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नंदराम कुशवाहा, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्रीमती लता वानखेडे़, शैलेष केशरवानी, सुधीर यादव, प्रदेश मंत्री भाजपा प्रभुदयाल पटेल, श्री नारायण दास कबीरपंथी, कुशवाहा समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाहा, प्रदेश मंत्री , वीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, केंट बोर्ड की  पूर्व उपाध्यक्ष पूनम पटेल ,बीजेपी नेता वरिंदर पटेल  सहित जिले के जनप्रतिनिधि, पार्षद, कुशवाहा समाज के पदाधिकारी और संभाग के सभी जिलो से आये कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के प्रयास में पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ▪️ पुलिस ने कही नजरबंद किया तो कही कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार

Sagar: सीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के प्रयास में पुलिस ने  कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 ▪️ पुलिस ने कही नजरबंद किया तो कही कांग्रेसियों को  किया गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 14 मई ,2023 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास के नाम पर सागर की जनता के साथ धोखाधड़ी के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन को पुलिसबल ने बर्बरता के साथ रोकने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों को बलपूर्वक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रदर्शन करने पहुंचे अधिकांश कांग्रेसजन काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जाहिर कर रहे थे। दूसरी तरफ कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया।तो किसी को उनके निवास से गिरफ्तार किया।

कांग्रेस ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी। प्रदर्शन को विफल करने के लिए रात्रि से ही पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर निगरानी शुरू कर उन्हें नजर बंद करने तथा धर पकड़ कर पुलिस थानों में कैद करने का दौर शुरू कर दिया। इस सबके बावजूद कई  कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच गए। कांग्रेसजनो के धरनास्थल पहुंचते ही भारी पुलिस बल ने उन्हे घेर लिया और धरना प्रदर्शन करने से रोका। पुलिस की इस बर्बर कार्यवाही पर उपस्थित कांग्रेसजनो ने शिवराज सिंह चौहान और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसपर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक गिरफ्तार करते हुए वाहन में ठूंस कर जेल भेज दिया।

इस दौरान धरना प्रदर्शन को जारी रखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के मंत्री सांसद विधायक महापौर सभी मिलकर सागर की जनता को विकास के नाम पर धोखा दे रहे हैं।। श्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस सरकार में पिछड़े वर्ग को दिए गए 27 परसेंट आरक्षण मे मध्यप्रदेश की सरकार अड़गेबाजी कर उसके लाभ से इस वर्ग को वंचित कर रही है। मेडिकल कॉलेज में मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं ठप्प है। सागर की लाखा बंजारा झील सहित स्मार्ट सिटी व नगर निगम के कामों में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार और अनियमितताओं सामने आई है। ऐतिहासिक पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल के अस्तित्व खतरे में है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि आवास योजना, पेंशन तथा राशन वितरण में जरूरतमंदों का हक भाजपा के बिचौलिए खा रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार और यहां के जनप्रतिनिधि सागर की जनता के साथ विकास के नाम पर लगातार धोखाधड़ी कर रहे है और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का सामना करने के बजाय पुलिस के द्वारा दमनचक्र चला रहे हैं। 

 गिरफ्तार किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शाम को जेल से रिहा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने केंद्रीय जेल पहुंचकर जेलयात्री कांग्रेस जनों का फूल मालाओं से स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
ये हुए गिरफ्तार
 धरना प्रदर्शन तथा गिरफ्तारी देने वालों में  पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी माधवी चौधरी, डॉ संदीप सबलोक अखिलेश केसरवानी रमाकांत यादव ,अवधेश तोमर जितेंद्र रोहन बब्बू यादव शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर प्रेम नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी बिल्ली रजक कुंजीलाल लडिया राकेश राय चमन अंसारी ताहिर खान  कल्लू पटेल पवन पटेल चैतन्य कृष्ण पांडे दीनदयाल तिवारी सुनील सिंहा उमर खान कमलेश चौधरी दामोदर कोरी राहुल रजक भैयालाल चौधरी अंकित रजक जमना प्रसाद सोनी अनिल सोनी जितेंद्र चौधरी वीरेंद्र राजे अकबर राइन समेत कई कांग्रेसजन शामिल रहे।
                         
 ग्रामीण अध्यक्ष और पूर्व सांसद नजरबंद 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक कार्यक्रम में सागर पहुंचे थे । उनके आगमन के पूर्व जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार,(पूर्व सांसद) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, कुशवाहा समाज के मोती पटेल रामकुमार पचोरी ,जितेंद्र सिंह चावला,हीरालाल चौधरी ,सुल्तान कुरेशी ,इम्तियाज भाई ,प्रकाश लोधी ,विजय लोधी अनिल जाटव,विजय राजे, सिदर्थ बौद्ध,गौरव चंदू रैकवार सहित कई लोगों को नजरबंद किया। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते है जिस कारण यह कार्यवाही आज पुलिस के द्वारा की गई कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार हुई है भाजपा के मंत्री और नेता बौखला गए हैं कांग्रेसियों पर पूरे जिले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करवा रहे हैं। 


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को उनके भगवान गंज स्थित निवास पर पुलिस ने नजर बंद कर उनके निवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन - प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सबालिया निशान लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ितों को न्याय मिलने तथा नरयावली निवासी नवयुवक स्व.आर्यन सोनी की संदिग्ध मौत के दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही कर्रापुर की अनु. जाति वर्ग की युवती की हत्या के मामले में पीड़ितों को न्याय मिलने की आस थी इसके साथ- साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के किसानों व आमजनों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण करने में अक्षम शासन - प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन के माध्यम से हमें नजरबंद कराया गया है जो किसानों, पीड़ितों व आमजनों को न्याय दिलाने के लिए उठ रही आवाजों को दबाने का प्रयास है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

श्री चौधरी के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरद राजा सेन, सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू, पूर्व पार्षद भैय्यन पटेल,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष राजा बुंदेला,सलमान खान आदि को भी नजर बन्द किया।

अमित दुबे को निवास से ले गई पुलिस

सागर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित राम जी दुबे को कोतवाली पुलिस ने  उनके निवास से गिरफ्तार किया।  आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा रही है। कांग्रेस का आज  प्रदर्शन था।

श्मशान घाट से किया सेवादल अध्यक्ष को गिरफ्तार

 सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। जबकि शहर सेवादल अध्यक्ष  श्मशान घाट एक अंतेष्टि में गये थे। सेवादल अध्यक्ष के साथ गये साथियों के विरोध करने पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कन्नू कोरी,बुनकर प्रकोष्ठ के शहराध्यक्ष बंटी कोरी,दीपक कुर्मी आदि को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

Sagar: श्मशान घाट से लौट रहे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sagar: श्मशान घाट से लौट रहे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर,14 मई.2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहर आगमन के पहले ही सुबह 11 बजे शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। वे नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम से अंतिम संस्कार से वापिस लौट रहे थे। उनको  गेट पास पुलिस ने पकड लिया। वही वरिष्ठ नेता अमित  रामजी दुबे को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। 
                  देखे : वीडियो


दरअसल आज सीएम शिवराज सिंह के सागर आगमन को लेकर कांग्रेस ने धरना और काले झंडे प्रदर्शन की घोषणा की है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर लिया। 


जबकि शहर सेवादल अध्यक्ष  सिंटू श्मशान घाट एक अंतेष्टि में गये थे। सेवादल अध्यक्ष के साथ गये साथियों के विरोध करने पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।


 जिसमें ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कन्नू कोरी,बुनकर प्रकोष्ठ के शहराध्यक्ष बंटी कोरी,दीपक कुर्मी आदि को गिरफ्तार कर लिया।शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि यह तानाशाही अंग्रेज शासन की याद दिलाता है।
अमित दुबे को किया गिरफ्तार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित राम जी दुबे को कोतवाली पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया। आज सीएम के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा रही है। कांग्रेस का आज  प्रदर्शन था।


खबर पढ़ने क्लिक करे






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 मई से 30 मई 2023 तक : जाने केसा रहेगा यह सप्ताह▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे

साप्ताहिक राशिफल : 15 मई से 30 मई 2023 तक : जाने केसा रहेगा यह सप्ताह

▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे


तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । सबसे पहले हम आपसे हनुमान चालीसा की चौपाइयां जो मंत्र की तरह काम करती हैं  उनकी बात करते हैं ।  आज की चौपाइयां है :-
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा,
राम मिलाय राजपद दीन्हा॥
तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना,
लंकेस्वर भए सब जग जाना॥
 हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां   बार बार एकाग्र होकर पाठ करने से राजकीय मान सम्मान दिलाती है। हनुमत कृपा पर विश्वास आपको चतुर्दिक सफलता दिलाएगा।


 आइए अब  मैं आपको  15 मई से 21 मई 2023 तक अर्थात विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 के जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी से ,जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीय तक के सप्ताह के ग्रहों की गोचर के बारे में बताता हूं।
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि का रहेगा तथा मेष और वृष से होता हुआ 21 तारीख को 9:19 रात से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
 सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 3:26 दिन से वृषभ राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार बुद्ध भी प्रारंभ में मेष राशि में वक्री रहेगा तथा 15 तारीख को 12:09 रात से मेष राशि में मार्गी हो जाएगा । बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में   रहेंगे । राहु मेष राशि में वक्री रहेगा तथा गुरु मेष राशि में मार्गी रहेगा । मंगल कर्क राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे ।

मेष राशि
यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए सामान्य है । अगर आप जन नेता हैं तो जनता में आप की छवि खराब हो सकती है  । आपके माताजी को कष्ट होगा । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक होंगे । प्रेम संबंधों में कमी होगी । विवाह संबंधों में बाधा उत्पन्न होगी । इस सप्ताह आपके लिए 17 ,अट्ठारह और 19 मई के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । इन तारीखों में काम करने पर आपको सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा रहेगी ।  15 और 16 मई को आपको सावधान रहना चाहिए ।  19 मई के दोपहर के बाद से 20 और 21 मई के बीच में आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 

वृष राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । धन आने का उत्तम योग है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  । व्यापार में हानि होने की भी संभावना है । जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी बाधा है । भाई बहनों के साथ संबंधों में खराबी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख उत्तम और सफलता दायक है ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलना निश्चित है ।   17 ,अट्ठारह और 19 तारीख के दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । शादी के बहुत उत्तम प्रस्ताव आएंगे और विवाह के तय होने की संभावना भी है ।  कचहरी के कार्यों में बाधा आएगी । धन आने का योग है ।परंतु इसमें भी कोई व्यक्ति बाधा डाल सकता है  , जिसके कारण आपको धन प्राप्त नहीं हो पाएगा । भाग्य आपका साथ देगा । संतान का सहयोग आपको प्राप्त होगा । आपके लिए 15 और 16 तारीख महत्वपूर्ण है ।  15 और 16 तारीख को आपके द्वारा किए जा रहे अधिकांश कार्य पूर्ण हो जाएंगे ।  19  , 20 और 21 को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास अल्प मात्रा में धन आने का योग है ।  धन की मात्रा कम रहेगी । आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है । कचहरी के  कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी ।  प्रेम संबंधों में विवाद हो सकता है ।  विवाह तय होने में बाधा होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 17, 18 और 19 तारीख उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इन शुभ तारीखों का पूर्ण उपयोग करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । व्यापार वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । शत्रु को पराजित करने के लिए यह अच्छा समय है  ।पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको 15 और 16 मई को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है । भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  धन आने में कमी होगी । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके अंदर  क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । अपने क्रोध पर काबू रखें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख लाभप्रद है   ।  17 ,अट्ठारह और 19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।  19 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख को भाग्य  आपका साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आपको स्वास्थ्य की परेशानी भी हो सकती है । संतान से भी आप को कष्ट संभव है । आपके पिताजी को भी कष्ट हो सकता है । जीवनसाथी भी कई बाधाओं से गुजर सकते हैं‌  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,अट्ठारह और 19 मई की दोपहर तक का समय उत्तम है ।आपको इस समय लाभ उठाना चाहिए । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल लेकर जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए संघर्ष पूर्ण है । पूरे सप्ताह आप संघर्षरत रहेंगे । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में भी आपके शत्रु बढ़ सकते हैं । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास भी करेंगे । आपको अपने भाग्य पर इस सप्ताह भरोसा नहीं करना चाहिए । आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से 20 और 21 तारीख अति उत्तम है । परिणाम दायक है । सफलता देने वाली है ।   17, 18 और 19 को आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप प्रतिदिन शिव  जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में भी प्रगति होगी ।  संतान के साथ संबंध ठीक हो सकता है ।  शत्रु शांत रहेंगे । भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट आ सकती है ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मई उत्तम और फलदायक है ।   19, 20 और 21 को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मकर राशि
 इस सप्ताह आप का स्वास्थ उत्तम रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । संतान से आपको पूर्ण सहायता नहीं मिल पाएगी । संतान स्वयं भी परेशानी में  हो सकता है । इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है ।कार्यालय में आपका समय ठीक रहेगा । प्रेम संबंधों में बाधा पड़ सकती है । शत्रु शांत रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 की दोपहर तक का समय  उत्तम और शुभ फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का  प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर लेकर आ रहा है । इस सप्ताह आपके साथ कुछ अच्छा और कुछ परेशानी भरा घटित हो सकता है । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इसके अलावा आपका बाकी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाइयों के साथ अच्छे और बुरे संबंध हो सकते हैं । माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके सुख में कमी हो सकती है ।  संतान आपका पूर्ण सहयोग करेगी ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई लिखाई उत्तम चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से 20 और 21 तारीख पूर्ण सफलता दायक है आपको चाहिए कि आप इन  तारीखों का  उपयोग करें । आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि 
इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपका मान सम्मान बढेगा । भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकता है । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  मामूली धन आने का योग है । संतान के साथ आपका  विवाद बढ़ सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मई शुभ फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
मोबाइल - 8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Video: MP: शादी के दिन कर्नाटक में जीत की खबर मिलते ही , दूल्हा बने कांग्रेस नेता ने घोड़े पर बैठकर लहराया पार्टी का झंडा

Video: MP: शादी के दिन कर्नाटक में जीत की खबर मिलते ही , दूल्हा बने कांग्रेस नेता ने घोड़े पर बैठकर लहराया पार्टी का झंडा


तीनबत्ती न्यूज

विदिशा, 13 मई,2023  : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और सरकार बनने के बाद कांग्रेसियों की दीवानगी सातवें आसमान पर है । इसका एक नजारा विदिशा  में देखने मिला।  यहां कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सागर मोतियानी की बारात निकल रही थी खुद सागर घोड़े पर बैठे हुए थे बराती नाच रहे थे गा रहे थे।
तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 

देखे:शादी की खुशी,पार्टी की जीत के संग





इसी बीच कांग्रेस की सरकार बनने की जानकारी इस युवा कांग्रेसी नेता को लगी और वहां कुछ उसके साथी वहां पहुंचे और अपनी खुशी को इजहार करते हुए। युवा कांग्रेसी नेता ने युवा कांग्रेस का झंडा घोड़े पर बैठे ही बैठे लहराने लगे।


आसपास से निकल रही बारात में जिसने भी यह दृश्य देखा सभी लोगों के मोबाइल इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने लगे दूल्हा बने। सागर की एक खुशी तो दुल्हन को विहाकर लाने की थी तो दूसरी और उनकी पार्टी की कर्नाटक में सरकार बनने से आज सागर की खुशी दुगनी हो गई।

तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 
Share:

ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाई जायेगी महाराणा प्रताप की जयंती: मंत्री गोविंद राजपूत

ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाई जायेगी महाराणा प्रताप की जयंती:  मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 
सागर , 13 मई 2023: जिला क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के संबंध में होटल रॉयल पैलेस में किया गया जहां क्षत्रिय समाज के जिले भर से समाज के पदाधिकारी तथा स्वाजातीय बंधु पहुंचे। बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुये जहां उन्होंने कहा कि तिथि के अनुसार 22 मई को क्षत्रिय समाज के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती हम सभी धूमधाम से मनायेंगे। महाराणा प्रताप की जयंती मनाने से आश्रय उनके बलिदान तथा शौर्य को जनजन तक पहुंचाना है। श्री राजपूत ने अपील की है कि क्षत्रिय समाज के सभी स्वाजातीय बंधु 22 मई को अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य आयोजन में शामिल होकर महाराणा प्रताप की जयंती की रैली में शामिल हों और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं भव्य बनायें। बैठक में क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, कृष्णा सिंह, राजकुमार बरकोटी, बलवंत सिंह, डॉ. पी.एस.ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह, एड. अनिल सिंह, रामबाबू, हरनाम सिंह, धीरज सिंह सहित समाज के सैकड़ों लोक शामिल हुये जहां सभी ने बैठक में महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर अपने अपने विचार रखे।
Share:

Archive