देखे विडियो : MP: बवंडर में कागज की तरह उड़ा शादी का टेंट, शादी छोड़कर भागे लोग

देखे विडियो : MP: बवंडर में कागज की तरह उड़ा शादी का  टेंट, शादी छोड़कर भागे लोग

खरगोन,12 नई ,2023 । सोशल मीडिया पर एक  वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे  साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी में लगा टेंट करीब 200 फीट ऊंचाई तक उड़ रहा था। साथ ही खानेपीने का सामान भी इस बवंडर में उड़ गया। बता दें कि खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुम्बियां गांव में दोपहर के समय जबरदस्त बवंडर आया।

        देखे वीडियो : इस तरह उड़ा टेंट




शादी का मजा किरकिरा हुआ

खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के एक गांंव में शादी समारोह का मजा उस समय किरकिरा हो गया जब आयोजन के दौरान आंधी और बवंडर का एसा सैलाब आया कि शादी का टेंट उड़ गया। 200 फीट उचाई तक गया। शादी सामारोह का टेंट, मंडप पाइप, कुर्सियां व अन्य सामान उड़ने लगा। हालत यह थी कि टेंट हवा में किसी कागज के टुकड़े की तरह उड़ता नजर आया। कुछ लोगो ने टेंट पकड़ने की कोशिश की लेकिन तेज व्वन्दर देखते हुए छोड़कर भागे। 


            वीडियो देखे।टेंट का




खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुम्बियां गांव में दोपहर के समय जबरदस्त बवंडर आया। अचानक आए बवंडर के दौरान शादी की तैयारी में लगे लोग समझ पाते इससे पहले बवंडर ने 45 बाई 45 के टेंट, मंडप और खाने के टेंट को अपनी चपेट में ले लिया।


वीडियो हुआ वायरल

लोहे के पाइप पकड़कर लोगों ने टेंट को उड़ने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन बवंडर की गति देखकर टेंट छोड़कर भागे। बवंडर टेंट को 200 फीट ऊंचाई तक उड़ा ले गया। 


इस दौरान शादी समारोह में लगे कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया।इस बीच कुछ लोग अधिक नुकसान ना हो इसलिए टेंट और सामान को पकड़ते नजर आए, लेकिन बंवडर की गति देखकर अधिकांश लोगों शादी समारोह छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालिकाओं को पुरूस्कार दिए गये

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालिकाओं को पुरूस्कार दिए गये


सागर, 12 मई 2023 ।
महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी 2 अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों पर 15 मई तक लाड़ली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक ने बताया कि परियोजना अन्तर्गत प्रत्येक सेक्टर में पर्यवेक्षकों के मार्ग दर्शन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान किया गया। मेंहदी, रंगोली, एवं चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए।


     आज संत कंवरराम वार्ड, सुभाषनगर वार्ड, मोतीनगर वार्ड एवं काकागंज वार्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को हीमोग्लोबिन जांच आयरन टेबलेट का वितरण किया गया। काकागंज वार्ड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, वार्ड पार्षद श्री रामेश्वर उपस्थिति रहे। बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किये। 

संत कवरराम वार्ड अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद रोमा कैलाश हाषानी उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक उर्मिला सरवैया, संध्या दांडी, ममता निषाद, ऑगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका, वार्ड की लाड़ली लक्ष्मी बालिका, अभिभावकों ने कार्यक्रम में उपस्थित अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम के सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।                    
Share:

Jain News : 105 विदेह श्री माताजी की समाधि क्रिया हुई पूर्ण

Jain News  : 105 विदेह श्री माताजी की समाधि क्रिया हुई पूर्ण

तीनबत्ती न्यूज
Jain Newsसागर,12 मई ,2023  परम पूज्य 105 विदेहश्री माताजी की आज सल्लेखना के साथ समाधि पूर्ण हुई। विदेह श्री माताजी का गृहस्थ अवस्था का नाम श्रीमती कुसुम जी था आप श्री लखमी चंद जी मुंगावली वालों की धर्मपत्नी थीं। आपकी 6 पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं जो 2 मई से बालक हिल व्यू में साथ रहते हुए संल्लेखना करवा रहे थे । 
सर्वप्रथम आपको दिनांक 6 मई को क्षुल्लिका दीक्षा बालक हिल व्यू दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान उपाध्याय श्री 108 विकसंत सागर जी मुनिराज ने प्रदाय की, 7 मई को आर्यिका दीक्षा प्रदाय की आपका चारों रसों का त्याग रहा।



आज के इस समाधि पूर्ण मरण उपरांत डोला विहार में अध्यक्ष आलोक जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, दीपक जैन, सुधांशु जैन, संजय जैन, संदीप जैन, अजय सराफ, दिनेश सिंघई, पंडित प्रकाश चंद जी, चक्रेश्वर जी, इंजी महेश जी, डॉ वीके जैन, जयंत जी, मनोज जी डा राजेश जैन, सनत जैन, महेंद्र पडवार, श्रीमती रश्मि, सीमा, वंदना, समता, ममता पडवार, सीमा सराफ, मीना सराफ, विक्की, आदित्य ऋषिका अरुण सिंघई, धर्मेंद्र भाईजी सुधीर सिंघई, डॉ अरुण सराफ सहित बड़ी संख्या में बालक हिल व्यू बसंत विहार, इंद्रप्रस्थ, एचआईजी एलआईजी, एमआईजी, द्वारिका विहार मधुबन ग्रीन्स, महावीर कॉलोनी, परमानंद कॉलोनी, सनराइज टाउन, बालक कंपलेक्स, मनोरमा कालोनी से अनेकों धर्मावलंबी सम्मिलित हुए।

माता जी की अंतिम संस्कार की समस्त क्रियाएं उपाध्याय श्री द्वारा संपन्न कराई गई। साथ ही मंगलगिरी के पुजारियों का बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ। 




Share:

सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को: कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मलेन एवं सम्मान समारोह में▪️तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को: कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मलेन एवं सम्मान समारोह में

▪️तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक

▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 12 मई ,2023 : सीएम शिवराज सिंह चौहान 14 मई को अखिल भारतीय महासभा द्वारा संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्र 12 बजे से पी.टी.सी. ग्राउंड सागर में आयोजित होगा। इसको लेकर बीजेपी कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। वही मंत्री गोविंद राजपूत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।  आयोजन को लेकर कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने  मीडिया से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। 


बीजेपी कार्यालय में बैठक में विस्तार से चर्चा

सीएम के आगमन और आयोजन को लेकर  जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थित सामाजिक बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं विभिन्न समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाया गया। 


बैठक को संबोधित करते हुये कुशवाहा समाज प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि सागर जिले के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेताओं के प्रयासों से कुशवाहा समाज को यह गौरव प्राप्त हो रहा है कि कुशवाहा समाज के सम्मेलन में. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही कुशवाहा समाज के कल्याण के लिये कार्य किया है जिसके फलस्वरूप कुशवाहा समाज भी भरतीय जनता पार्टी के लिये पूर्णतः समर्पित है। 
 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुये कहा कि यह आयोजन अल्प समय में आयोजित किया जा रहा है जिस कारण से आयोजन की तैयारियों हेतु हमें समय कम प्राप्त हुआ परंतु हमें प्रशन्नता है इतने अल्प समय में भी आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुये व्यापक तैयारियां हो चुकी है। 


भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु कुछ ही समय शेष है इसलिये सभी सामाजिक बंधु एवं कार्यकर्ता पूरे प्राणप्रण से जुटकर सफल बनाने के लिये कार्य करें। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने पधार रहे सभी अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं के स्वागत सत्कार हेतु सुविधानुसार स्थानों पर व्यवस्था करें एवं सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। 
बैठक को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न स्थानों पर सामाजिक बंधुओं के साथ निरंतर बैठको का आयोजन किया जा रहा है। बैठको के दौरान सामाजिक बंधुओं का उत्साह देखकर समझ आता है कि सभी मान. मुख्यमंत्री जी के स्वागत हेतु आतुर है। 
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्ण प्राण-प्रण से कार्य करने का आग्रह किया।
भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा में भी संपूर्ण कुशवाहा समाज में आयोजन हेतु व्यापक उत्साह है। कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु सागर पहुंचेंगे। जिसके लिये सभी तैयारियां वृहद स्तर पर जारी है। 
बैठक में कार्यक्रम के संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये।  बैठक का संचालन कुशवाहा अर्जुन पटैल ने किया एवं आभार पूर्व बी.डी.ए. अध्यक्ष डॉलचंद पटैल ने व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
बैठक में  जिला महामंत्री श्याम तिवारी,   प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी ,कैप्टिन राजकुमार पटैल 
डॉ. वीरेन्द्र पाठक, वरिष्ठ बीजेपी नेता वीरेन्द्र पटैल, गणेश पटैल, कैप्टिन राजकुमार पटैल, राजाराम पटैल, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,   सुन्दर पटैल, राहुल कुशवाहा लंबरदार, राजू पटैल, देवी पटैल, झलकन पटैल, मोनू पटैल, राकेश कुशवाहा, ललित पटैल, शंकर पटलै श्रीमती ऊषा पटैल, श्रीमती पुष्पा पटैल, श्रीमती रश्मि कुशवाहा, , रामेश्वर नामदेव, चैन सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री मोनू चौहान, पूर्व केंट  उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम पटैल, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, मनीष गुरू, विक्रम केशरवानी, देवेन्द्र कटारे, यश अग्रवाल, श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, बालकिशन सोनी, जय सोनी, राहुल नामदेव, राहुल वैद्य, आदर्श मिश्रा उपस्थित रहे।

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आई.जी.  प्रमोद वर्मा, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की जाए साथ में गर्मी को देखते हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार फायर ब्रिगेड भी रखी जावे।  कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए व्यवस्थित द्वार तैयार किए जाएं जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी न हो।  पार्किंग से सभा स्थल तक आने के लिए सभी मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था की जावे।
     इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कुशवाहा समाज करेगा नागरिक अभिनंदन

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में आयोजित कुशवाहा समाज का संभागीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में कुशवाहा समाज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का नागरिक अभिनंदन करेगा । कुशवाहा समाज के भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, एड अर्जुन पटेल एवं कै. राजकुमार पटेल ने मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुँचकर उन्है सम्मेलन मे आने का निमंत्रण दिया था एवं सामाजिक परिस्थितिओ से अवगत कराते हुऐ समाज की कुछ माँगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी ।जिसमे कुशवाहा कल्याण बोर्ड का गठन एवं अगामी विधानसभा चुनाव मे समाज को समुचित नेतृत्व एवं संभागीय मुख्यालय सागर में कुशवाहा समाज के आराध्य देव लवकुश भगवान के भव्य मंदिर के साथ मंगल भवन का निर्माण समाज की प्रमुख माँगे है । समाज की इन माँगो का परीक्षण कराकर सम्मेलन मे घोषित करने की बात मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधि मंडल से कही थी । संभागीय सम्मेलन मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समाजहित में बडी सौगाते दे सकते है । 
ये होंगे सम्मेलन में शामिल 
सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी.डी. शर्मा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वीरेन्द्र खटीक, कैबीनेट मंत्री पं गोपाल भार्गव, भूपेन्द्रसिह, गोविन्दसिह राजपूत, बृजेन्द्रप्रतापसिह, भारतसिह कुशवाहा सांसद राज बहादुरसिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय ललितपुर विधायक रामरतनसिंह कुशवाहा सहित सागर संभाग के सभी भाजपा विधायकगण, सागर महापौर संगीता तिवारी एवं निगम अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष हीरासिह राजपूत, राजेन्द्रसिह मोकलपुर, राजकुमारसिह कुशवाहा, नंदराम कुशवाहा निवाडी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिह कुशवाहा, कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिह कुशवाहा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति राधा कुशवाहा,सहित संभाग के सभी जिलो के समाज के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक पदाधिकारिओ को आमंत्रित किया गया है ।
आयोजन समीति के संयोजक एड अर्जुन पटेल ने बताया की आयोजन को लेकर  गाँव गाँव मे सामाजिक पदाधिकारी बैठके आयोजित करके सम्मेलन के निमंत्रण दे रहे है । सम्मेलन मे पचास हजार से अधिक स्वजातीय बंधुओ के शामिल होने का अनुमान है | 

पुलिस की व्यवस्थाएं चाक चौबंद

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन के तारतम्य में पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था सभी प्रमुख स्थानों चौराहों होटल लाज ढाबा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि पर लगातार पुलिस चेकिंग बढ़ाई गई है एवं सभी स्थानों पर आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है ।
 पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी स्थानों के साथ-साथ सागर नगर में विशेष चेकिंग लगातार की जा रही है इसमें समस्त थाना प्रभारी स्वयं बल के साथ चैकिंग कर रहे हैं सभी राजपत्रित अधिकारी भी चेकिंग में अपने निर्देशन में अपने अपने क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग एवं चेकिंग कर रहे हैं चेकिंग में बीडीडीएस टीम को भी लगाया गया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

संत रविदास मंदिर के निर्माण जल्दी शुरू होगा: पर्यटन निगम ने किया स्थल निरीक्षण, देखा प्रजेंटेशन

संत रविदास मंदिर के निर्माण जल्दी शुरू होगा:  पर्यटन निगम ने किया स्थल निरीक्षण, देखा प्रजेंटेशन



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 12 मई 2023 ।  संत श्री रविदास जी महाराज के 100 करोड़ रू. की लागत से बड़तूमा में तैयार होने वाले मंदिर के संबंध में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता श्री डीएस यादव ने अपनी टीम के साथ आज स्थल निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता और उनकी टीम ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंदिर निर्माण के संबंध में प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया ।


     इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, श्री नरेंद्र अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत रविदास महाराज के अनुयायी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


सीएम ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत माह रविदास जयंती के अवसर पर सागर में हुए कार्यक्रम में संत रविदास महाराज के 100 करोड़ रू. की लागत से मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जमीन का आवंटन किया गया है। इसी के चलते आज मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बैठक  में प्रजेंटेशन दिया

मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंदिर निर्माण के संबंध में दिये गये प्रजेंटेशन में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अभियंता श्री यादव ने बताया कि इस प्रजेंटेशन में जो भी जानकारी दी गई है, इसके अतिरिक्त यदि कुछ अलग से जानकारी प्राप्त होती है तो उसको भी जोड़ा जाएगा। शीघ्र ही स्थल पर बाउंड्री वाल का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री सुशील तिवारी एवं संत रविदास महाराज के अनुयायियों द्वारा अलग-अलग सुझाव दिए गये , जिसे सूचीबद्ध कर पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को सौंपा गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सभी के सुझाव लिए गए हैं और उन पर विचार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Share:

मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक संस्कार शिविर प्रारंभ

मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक संस्कार शिविर प्रारंभ


सागर। श्री गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर कटरा बाजार सागर में श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन 12 मई से 21 मई तक किया जा रहा है इसमें विभिन्न चरणों में जैन धर्म से संबंधित  शिक्षा प्रदान की जाएगी शिविर में बच्चों ,माताओं ,बहनों एवं युवा तथा बुजुर्गों सभी वर्ग के श्रावको  को अध्ययन कराया जाएगा l  कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ एवम स्थानीय संयोजक प्रेमचंद जैन बमनौरा ,मनीष बम्होरी , प्रदीप जैन बिलहरा , अभय जैन बरायठा श्रीमती अनीता छाया श्रीमती आशा सेठ श्रीमती अंजू सेठ है  l

 इस अवसर पर उपस्थित विद्वान पंडित आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ , पंडित राजेश जैन शास्त्री सेसई,पंडित पीयूष जैन शास्त्री ,पंडित प्रिंस जैन शास्त्री ,पंडित विवेक जैन शास्त्री पंडित शुभम जैन का श्रीफल देकर एवम तिलक लगाकर सम्मान किया गया l परम पूज्य आचार्य गुरुवर १०८ विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण  संतोष घड़ी अशोक वीर शीलचंद जैन सुपाड़ी , अनिल जैन ,राकेश, एवं दीप प्रज्वलन सुरेंद्र खुरदेलिया ,दामोदर पंडित जी , अनुज प्लास्टिक ने किया l मंगलाचरण पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया l संस्था द्वारा बच्चो को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई l

  तत्पश्चात ज्ञानदान कलश पुण्यर्जक  परिवार श्रीमती पुष्पा सौरभ बूंद ,वीर चारु,चेरी, संतोष जैन , श्रीमती गुणमाला जैन , सत्येंद्र, संदीप  घड़ी परिवार , अशोक वीर, श्रीमती रश्मि रितु सुरेंद्र खुरदेलिया श्रीमती वंदना जैन  ,दिलीप रंधेलिया  द्वारा  मंगल कलश स्थापना की गई l पंडित आशीष जैन आचार्य ने कहा कि आप सभी को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को घर-घर पहुंचना है कोई भी बच्चा रह न जाए l 

हमारी पूरी टीम आपके लिए प्रतिदिन 3 सत्र में अध्ययन कराने के लिए तैयार हैl lगौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री संतोष जैन घड़ी ने कहा बच्चों में धार्मिक संस्कारो की शिक्षा से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और घर घर में धर्म प्रभावना होगी बच्चे इतनी देर मोबाइल और टीवी से दूर रहेंगे l एडवोकेट रश्मि रितु ने कहा कि वर्ष में एक बार इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे नई पीढ़ी धर्म से जुड़कर जिन शासन को आगे बढ़ा सके अशोक वीर ने कहा सभी वर्ग के श्रावक उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें ।


सुरेंद्र खुरदेलिया ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा पुण्यशाली कार्य  करने का अवसर मिला सभी वर्ग के श्रावक धर्म लाभ अर्जित कर पुण्य कमाएंगे l श्री गौराबाई दिगंबर  जैन मंदिर के मंत्री राकेश चच्चा जी  ने  जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 3 सत्रों में अध्ययन कार्य कराया जाएगा प्रथम सत्र सुबह 5:30 बजे से 6:30 तक श्रीमती आशा अजय जैन द्वारा अर्हम योग कराया  जाएगाl  प्रातः 6:30 से 8 बजे तक अभिषेक ,पूजन प्रशिक्षण तत्पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार कराया जाएगा l तदोपरांत प्रातः कालीन सत्र में 8:00 से 9:00 बजे प्रथम भाग, द्वितीय भाग , रत्नकरण्ड श्रावकाचार, द्वितीय सत्र दोपहर में  3:30 से 4:30 बजे तक  रत्नकरण्ड श्रावकाचार,भक्तांबर जी  , एवं साय कालीन अंतिम सत्र में 7 से 7:30 आरती ,7:30  से 8:30 भक्तांबर एवम् भाग एक और भाग दो की कक्षा  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा lसंस्कृतिक कार्यक्रम सुनील जैन पड़वार एवं नवीन जैन के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किए जाएंगे l इस अवसर पर , पदम जैन  डॉक्टर महेंद्र जैन , सुषमा गोना ,हिमांशी मगरधा , सविता पड़वार  वर्षा मलैया , मंजू मगरधा, माया सेठ , सुशीला बेबी  मलैया पुंज जैन , संजय जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे l



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Nurse Day : शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने नर्सों का किया सम्मान

Nurse Day : शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने  नर्सों का किया सम्मान

सागर । सेवा और समर्पण की पर्याय नर्सो के दिवस पर आज कांग्रेस सेवादल परिवार ने पॉली क्लीनिक,बड़ा बाजार पहुंचकर उनकी सेवाओं और त्याग को सम्मानित किया। नर्सों को पुष्पमाला पहनाकर,केक काटकर और उनपर पुष्प वर्षा कर उन्हे नमन किया।
इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के समय जब पूरा देश और शहर इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहा था तब इन्ही नर्स बहनों ने अपनी जान की अपने परिवार की चिंता छोड़ सबकी सेवा की। इसके साथ-साथ रामकुमार पचौरी ने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की तारीफ करते हुए कहा की कोरोना काल और कोरोना के बाद वैक्सीनेशन में जिस प्रकार नर्स और स्टाफ के साथ मिलकर कटारे ने जनता की सेवा की वो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सभी नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं जो प्यार और गर्मजोशी के साथ मरीजों की देखभाल करती हैं और उनकी अच्छी सेवा करती है।

कार्यक्रम के अंत में सेवादल परिवार ने संबिधा स्वास्थ्य कर्मी के प्रदेश संयोजक अभिताभ चौबे के असमय निधन पर मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अंकुर यादव,निक्की यादव,सनी राय,महेश,मोहन,संजय जैन आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भारत सरकार ने एक हेक्टेयर वनभूमि बांदरी नगर परिषद को हस्तांतरित करने सहमति जारी की

भारत सरकार ने एक हेक्टेयर वनभूमि बांदरी नगर परिषद को हस्तांतरित करने सहमति जारी की

सागर।भारत सरकार ने उत्तर सागर वनमंडल के अंतर्गत लगभग एक हेक्टेयर वनभूमि को निर्माण कार्यों हेतु नगर परिषद बांदरी को प्रदान किए जाने की सैद्धांतिक सहमति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर बांदरी नगर परिषद के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु वनभूमि की मांग की गई थी।


     कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, भोपाल द्वारा वनमंडलाधिकारी उत्तर सागर वनमंडल को भेजे गए पत्र में वनकक्ष क्रमांक आर एफ  211 की 0.993 हेक्टेयर वनभूमि को निर्माण कार्य हेतु नगर परिषद बांदरी को दिए जाने संबंधी प्रकरण में भारत सरकार की सहमति मिलने की जानकारी दी गई है। पत्र में नगर परिषद बांदरी के सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि वे वृक्षारोपण/एनपीव्ही हेतु 11,55,864 रुपए की राशि इस हेतु जमा कराई जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएमओ बांदरी उक्त राशि जमा कर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं ताकि भूमि का हस्तांतरण आदेश शीघ्र जारी हो सके।


     उल्लेखनीय है कि बांदरी नगर परिषद में विकास कार्यों हेतु आबादी के निकट राजस्व भूमि का अभाव है जबकि इफरात वनभूमि आबादी से सटी हुई है। शासन द्वारा स्वीकृत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों हेतु राजस्व भूमि की मांग वनविभाग से की गई थी।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

Archive