संत रविदास मंदिर के निर्माण जल्दी शुरू होगा: पर्यटन निगम ने किया स्थल निरीक्षण, देखा प्रजेंटेशन

संत रविदास मंदिर के निर्माण जल्दी शुरू होगा:  पर्यटन निगम ने किया स्थल निरीक्षण, देखा प्रजेंटेशन



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 12 मई 2023 ।  संत श्री रविदास जी महाराज के 100 करोड़ रू. की लागत से बड़तूमा में तैयार होने वाले मंदिर के संबंध में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता श्री डीएस यादव ने अपनी टीम के साथ आज स्थल निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता और उनकी टीम ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंदिर निर्माण के संबंध में प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया ।


     इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, श्री नरेंद्र अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत रविदास महाराज के अनुयायी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


सीएम ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत माह रविदास जयंती के अवसर पर सागर में हुए कार्यक्रम में संत रविदास महाराज के 100 करोड़ रू. की लागत से मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जमीन का आवंटन किया गया है। इसी के चलते आज मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बैठक  में प्रजेंटेशन दिया

मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंदिर निर्माण के संबंध में दिये गये प्रजेंटेशन में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अभियंता श्री यादव ने बताया कि इस प्रजेंटेशन में जो भी जानकारी दी गई है, इसके अतिरिक्त यदि कुछ अलग से जानकारी प्राप्त होती है तो उसको भी जोड़ा जाएगा। शीघ्र ही स्थल पर बाउंड्री वाल का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री सुशील तिवारी एवं संत रविदास महाराज के अनुयायियों द्वारा अलग-अलग सुझाव दिए गये , जिसे सूचीबद्ध कर पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को सौंपा गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सभी के सुझाव लिए गए हैं और उन पर विचार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Share:

मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक संस्कार शिविर प्रारंभ

मंगल कलश स्थापना के साथ धार्मिक संस्कार शिविर प्रारंभ


सागर। श्री गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर कटरा बाजार सागर में श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन 12 मई से 21 मई तक किया जा रहा है इसमें विभिन्न चरणों में जैन धर्म से संबंधित  शिक्षा प्रदान की जाएगी शिविर में बच्चों ,माताओं ,बहनों एवं युवा तथा बुजुर्गों सभी वर्ग के श्रावको  को अध्ययन कराया जाएगा l  कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ एवम स्थानीय संयोजक प्रेमचंद जैन बमनौरा ,मनीष बम्होरी , प्रदीप जैन बिलहरा , अभय जैन बरायठा श्रीमती अनीता छाया श्रीमती आशा सेठ श्रीमती अंजू सेठ है  l

 इस अवसर पर उपस्थित विद्वान पंडित आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ , पंडित राजेश जैन शास्त्री सेसई,पंडित पीयूष जैन शास्त्री ,पंडित प्रिंस जैन शास्त्री ,पंडित विवेक जैन शास्त्री पंडित शुभम जैन का श्रीफल देकर एवम तिलक लगाकर सम्मान किया गया l परम पूज्य आचार्य गुरुवर १०८ विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण  संतोष घड़ी अशोक वीर शीलचंद जैन सुपाड़ी , अनिल जैन ,राकेश, एवं दीप प्रज्वलन सुरेंद्र खुरदेलिया ,दामोदर पंडित जी , अनुज प्लास्टिक ने किया l मंगलाचरण पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया l संस्था द्वारा बच्चो को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई l

  तत्पश्चात ज्ञानदान कलश पुण्यर्जक  परिवार श्रीमती पुष्पा सौरभ बूंद ,वीर चारु,चेरी, संतोष जैन , श्रीमती गुणमाला जैन , सत्येंद्र, संदीप  घड़ी परिवार , अशोक वीर, श्रीमती रश्मि रितु सुरेंद्र खुरदेलिया श्रीमती वंदना जैन  ,दिलीप रंधेलिया  द्वारा  मंगल कलश स्थापना की गई l पंडित आशीष जैन आचार्य ने कहा कि आप सभी को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को घर-घर पहुंचना है कोई भी बच्चा रह न जाए l 

हमारी पूरी टीम आपके लिए प्रतिदिन 3 सत्र में अध्ययन कराने के लिए तैयार हैl lगौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री संतोष जैन घड़ी ने कहा बच्चों में धार्मिक संस्कारो की शिक्षा से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और घर घर में धर्म प्रभावना होगी बच्चे इतनी देर मोबाइल और टीवी से दूर रहेंगे l एडवोकेट रश्मि रितु ने कहा कि वर्ष में एक बार इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे नई पीढ़ी धर्म से जुड़कर जिन शासन को आगे बढ़ा सके अशोक वीर ने कहा सभी वर्ग के श्रावक उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें ।


सुरेंद्र खुरदेलिया ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा पुण्यशाली कार्य  करने का अवसर मिला सभी वर्ग के श्रावक धर्म लाभ अर्जित कर पुण्य कमाएंगे l श्री गौराबाई दिगंबर  जैन मंदिर के मंत्री राकेश चच्चा जी  ने  जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 3 सत्रों में अध्ययन कार्य कराया जाएगा प्रथम सत्र सुबह 5:30 बजे से 6:30 तक श्रीमती आशा अजय जैन द्वारा अर्हम योग कराया  जाएगाl  प्रातः 6:30 से 8 बजे तक अभिषेक ,पूजन प्रशिक्षण तत्पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार कराया जाएगा l तदोपरांत प्रातः कालीन सत्र में 8:00 से 9:00 बजे प्रथम भाग, द्वितीय भाग , रत्नकरण्ड श्रावकाचार, द्वितीय सत्र दोपहर में  3:30 से 4:30 बजे तक  रत्नकरण्ड श्रावकाचार,भक्तांबर जी  , एवं साय कालीन अंतिम सत्र में 7 से 7:30 आरती ,7:30  से 8:30 भक्तांबर एवम् भाग एक और भाग दो की कक्षा  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा lसंस्कृतिक कार्यक्रम सुनील जैन पड़वार एवं नवीन जैन के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किए जाएंगे l इस अवसर पर , पदम जैन  डॉक्टर महेंद्र जैन , सुषमा गोना ,हिमांशी मगरधा , सविता पड़वार  वर्षा मलैया , मंजू मगरधा, माया सेठ , सुशीला बेबी  मलैया पुंज जैन , संजय जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे l



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Nurse Day : शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने नर्सों का किया सम्मान

Nurse Day : शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने  नर्सों का किया सम्मान

सागर । सेवा और समर्पण की पर्याय नर्सो के दिवस पर आज कांग्रेस सेवादल परिवार ने पॉली क्लीनिक,बड़ा बाजार पहुंचकर उनकी सेवाओं और त्याग को सम्मानित किया। नर्सों को पुष्पमाला पहनाकर,केक काटकर और उनपर पुष्प वर्षा कर उन्हे नमन किया।
इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के समय जब पूरा देश और शहर इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहा था तब इन्ही नर्स बहनों ने अपनी जान की अपने परिवार की चिंता छोड़ सबकी सेवा की। इसके साथ-साथ रामकुमार पचौरी ने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की तारीफ करते हुए कहा की कोरोना काल और कोरोना के बाद वैक्सीनेशन में जिस प्रकार नर्स और स्टाफ के साथ मिलकर कटारे ने जनता की सेवा की वो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सभी नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं जो प्यार और गर्मजोशी के साथ मरीजों की देखभाल करती हैं और उनकी अच्छी सेवा करती है।

कार्यक्रम के अंत में सेवादल परिवार ने संबिधा स्वास्थ्य कर्मी के प्रदेश संयोजक अभिताभ चौबे के असमय निधन पर मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अंकुर यादव,निक्की यादव,सनी राय,महेश,मोहन,संजय जैन आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भारत सरकार ने एक हेक्टेयर वनभूमि बांदरी नगर परिषद को हस्तांतरित करने सहमति जारी की

भारत सरकार ने एक हेक्टेयर वनभूमि बांदरी नगर परिषद को हस्तांतरित करने सहमति जारी की

सागर।भारत सरकार ने उत्तर सागर वनमंडल के अंतर्गत लगभग एक हेक्टेयर वनभूमि को निर्माण कार्यों हेतु नगर परिषद बांदरी को प्रदान किए जाने की सैद्धांतिक सहमति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर बांदरी नगर परिषद के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु वनभूमि की मांग की गई थी।


     कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, भोपाल द्वारा वनमंडलाधिकारी उत्तर सागर वनमंडल को भेजे गए पत्र में वनकक्ष क्रमांक आर एफ  211 की 0.993 हेक्टेयर वनभूमि को निर्माण कार्य हेतु नगर परिषद बांदरी को दिए जाने संबंधी प्रकरण में भारत सरकार की सहमति मिलने की जानकारी दी गई है। पत्र में नगर परिषद बांदरी के सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि वे वृक्षारोपण/एनपीव्ही हेतु 11,55,864 रुपए की राशि इस हेतु जमा कराई जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएमओ बांदरी उक्त राशि जमा कर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं ताकि भूमि का हस्तांतरण आदेश शीघ्र जारी हो सके।


     उल्लेखनीय है कि बांदरी नगर परिषद में विकास कार्यों हेतु आबादी के निकट राजस्व भूमि का अभाव है जबकि इफरात वनभूमि आबादी से सटी हुई है। शासन द्वारा स्वीकृत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों हेतु राजस्व भूमि की मांग वनविभाग से की गई थी।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया


तीनबत्ती न्यूज
Khurai News
खुरई,12 मई,2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के संत कवरदास वार्ड में 20लाख की लागत से निर्मित विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 6 लाख की लागत से बन रहे विश्वकर्मा समाज के मंदिर की कलश स्थापना पूर्ण विधि विधान से संपन्न की। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह संत कवरदास वार्ड में चल रहे श्री विश्वकर्मा महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा एवं कलश प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

     लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में सभी समाजों के सामुदायिक भवनों के निर्माण कराए गए हैं। इसी कड़ी में विश्वकर्मा समाज के इस सत्संग भवन को आप सभी को सौंपते हुए बहुत संतोष हो रहा है। उन्होंने कहा कि 20 लाख का यह सत्संग भवन एक करोड़ की लागत की भूमि पर पूरी गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि इस भवन के संचालन के लिए प्रतिष्ठित लोगों की समिति बना कर सद्कार्यों में भवन का सदुपयोग करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक व मांगलिक कार्यों के साथ बेटियों की शिक्षा जैसे कार्यों में भी इस भवन का उपयोग किया जा सकता है।

     कार्यक्रम को सागर के महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया और खुरई  की विश्वकर्मा समाज को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज ट्रस्ट की ओर से मंत्री श्री सिंह का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वृन्दावन जी, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, गनेश, नारान प्रसाद, कृपाराम, प्रहलाद, फुलसींग, उमाकांत, ब्रजेश, जी.पी.विश्वकर्मा, पंचम विश्वकर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा, राजेश, जगदीश, रामनाथ, बारेलाल, मौजीलाल, रामकिशन विश्वकर्मा, मनोहर, चन्द्रकांत, वीरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या : फिर खुद को मारी गोली , की सुसाइड▪️दिन दहाड़े बीच बाजार की घटना

MP: प्रेमिका की गोली मारकर  हत्या : फिर खुद को मारी गोली , की सुसाइड

▪️दिन दहाड़े बीच बाजार की घटना


तीनबत्ती न्यूज
Murena Crime News
मुरैना, 12 मई 2023 : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दफा फिर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार को  बीच बाजार में दिन धड़े हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या (Murder) कर  दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों  ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला प्रेम प्रश्न से जुड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद जौरा का बाजार बंद हो गया है.घटना के बाद अफरातफरी मच गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
            वीडियो: घटना का






माला पिरोने का काम करती थी युवती

जौरा थाना पुलिस  के अनुसार  हनुमान चौराहा पर लोकेंद्र पटवा की बेटी सोनिया माला पिरोने का काम करती है.  पुराने जौरा निवासी 18 वर्षीय विजय पुत्र रघुवीर प्रजापति हनुमान चौराहा पर आया और सोनिया से कुछ कहा. इसी बीच दोनों के बीच में कुछ विवाद हुआ. इसके बाद विजय ने सोनिया को गोली मार दी. गोली लगने से सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई. सोनिया को गोली मारने के बाद विजय मौके से भागा, लेकिन बाजार संकरा होने की वजह से वह भाग नहीं सका और करीब 80 फुट दूर जाकर उसने स्वयं को भी गोली मार ली. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.





पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की

जौरा पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी किशोरी सोनिया को विजय प्रजापति ने गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।





Share:

Video : MP : बागेश्वर धाम की कथा में मंच पर युवक ने मचाया हंगामा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे थे भाषण

Video : MP : बागेश्वर धाम की कथा में मंच पर युवक ने मचाया हंगामा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे थे भाषण

तीनबत्ती न्यूज
Bageshwar Dham News:
गुना.
 11 मई ,2023 :  गुना के दशहरा मैदान मे बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की कथा के दौरान कल एक युवक ने मंच पर हंगामा कर दिया। उस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  मंच से भाषण दे रहे थे। मंच पर मोजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को पकड़कर हटाया। 

देखे : वीडियो: मंच पर युवक का हंगामा


बुधवार को गुना में बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम था। इसमें  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  शामिल हुए।  कार्यक्रम के दौरान सिंधिया और धीरेन्द्र शास्त्री की मौजूदगी में ही ही एक युवक मंच पर हंगामा खड़ा कर दिया. युवक पंचायत मंत्री का करीबी बताया जा रहा है।



सभी थे मंच पर 
गुना में बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर धीरेन्द्र शास्त्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद थे. सिंधिया का भाषण चल रहा था उसी दौरान अचानक मंच पर हो हल्ला होने लगा.



▪️

कार्यक्रम के दौरान एक युवक कुछ हंगामा सा करने लगा। युवक चिल्लाकर आशीर्वाद मांग रहा था।  उसके हंगामा करते ही सुरक्षाकर्मी और बाउंसर सक्रिय हो गए और सबने मिलकर युवक को दबोच लिया औऱ धक्के मारकर मंच से नीचे कर दिया. युवक का उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: बाइक चुराकर टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Sagar: बाइक चुराकर  टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Crime News : Sagar News: 
सागर, 11 मई ,2023 : सागर शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं में चोरी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना गोपाल गंज क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु  एसपी के निर्देश पर  वाहन चोरों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिरों को प्रोत्साहित कर मोटर सायकल चोरों की जानकारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम  थाना गोपालगंज में मुखबिर की सूचना पर आरोपी, मनदीप पिता प्रदीप तिवारी निवासी झिरला परकोटा जिला सागर एवं जुबेर पिता जहीर खान निवासी लापतपुरा वार्ड थाना कोतवाली को थाना गोपालगंज के धाना स्टाफ के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गयी अपाचे मोटरसाईकिल  सहित पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।


इन इलाको की चोरी गई बाइक पकड़ी गई

चोरों ने बिगत 03 माह में न्यायालय परिसर सागर से 03 मोटरसाईकिले, थाना कोतवाली क्षेत्र से 02 मोटरसाईकिले एवं रेल्वे स्टेशन बीना एवं थाना मोतीनगर ईदगाह के पास से एक-एक मोटरसाईकिल सहित कुल 07 मोटरसाईकिले चोरी करना स्वेकारा। 


कबाड़ में बेचते थे बाइक

आरोपी मदीप तिवारी के निवास स्थान झिरना परकोटा में ग्राईंडर की मदद से उक्त मोटरसाईकिले काटना एवं मोटरसाईकिले के पार्टस सलीम पिता इस्माईल खान के निवास धर्माश्री आवासीय कालोनी की कबाड़े की दुकान कसाई मंडी थाना मोतीनगर जिला सागर में बेचना बताये जाने पर प्रकरण में अन्य सलीम को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाईकिलो के पार्टसों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों द्वारा बताया गया की मोटर साइकिल चुरा कर उनके पार्ट्स काट कर अलग अलग करके कबाड़े में बेच देते है ऐसा वह पकड़े न जाए इस लिए करते थे पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 7  मोटर सायकल चोरी करना बताया गया


इनका कार्य रहा सराहनीय

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राकेश शर्मा थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक आनंद सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि डी एस मरावी, प्रआर 759 रमेश गुरु, प्रआर चालक चित्तर सिंह, प्रभार जानकी मिश्रा, प्रचार, चालक अजय सेन. आर. मयंक मिश्रा और धर्मेन्द्र यादव, आर पवन सिंह आर लखन ग आर कैलाश, आर अभिषेक आर सचित, आर राहुल पाण्डेय, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर 1702 बिरवम, आर 133 हरेिन्द्र, नगर रक्षा समिति सदस्य राजा त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। वाहन चोरो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive