सागर, 10 मई 2023: कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में सागर जिले में परिवहन अमले द्वारा अवैध वाहन संचालन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में एक सवारी बस रजिस्ट्रेशन नंबर उच 36 च 0288 बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के चलते पाई गई। जिससे कुल 70000/- रूपये जुर्माना वसूला गया। एक अन्य सवारी बस बिना परमिट एवं बिना म.प. मोटरयान कर के चलते पाई गई, जिसे जब्त करके सुरक्षार्थ आरटीओ ऑफिस में रखा गया।
Sagar: बिना परमिट और फिटनेस के चलते मिली बस, 70 हजार का जुर्माना वसूला
सागर, 10 मई 2023: कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में सागर जिले में परिवहन अमले द्वारा अवैध वाहन संचालन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में एक सवारी बस रजिस्ट्रेशन नंबर उच 36 च 0288 बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के चलते पाई गई। जिससे कुल 70000/- रूपये जुर्माना वसूला गया। एक अन्य सवारी बस बिना परमिट एवं बिना म.प. मोटरयान कर के चलते पाई गई, जिसे जब्त करके सुरक्षार्थ आरटीओ ऑफिस में रखा गया।
Sagar: सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को,कुशवाहा समाज के सम्मेलन में▪️ कलेक्टर – एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Sagar: सीएम शिवराज सिंह आयेंगे 14 मई को,कुशवाहा समाज के सम्मेलन में
▪️ कलेक्टर – एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सागर, 10 मई 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 14 मई को सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं हेलीपैड सहित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
14 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभागीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन में सागर आयेंगे। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड हेलीपैड स्थल, पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे, जिससे अव्यवस्था न रहे । उन्होंने कहा कि वीआईपी व्यक्तियों के लिए आने जाने के लिए अलग मार्ग की व्यवस्था की जाए। सम्मेलन में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग मुख्य द्वार बनाएं, जिससे किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर चारों तरफ शुद्ध पेयजल के टैंकर रखे जाए, जिससे कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चार एंबुलेंस की तैनाती की जावे। साथ में फायर ब्रिगेड भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड पुलिस लाइन से लेकर पीटीसी ग्राउंड तक मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए व्यवस्थित मार्ग निर्धारण किया जाए, जिससे कहीं भी आवागमन अवरुद्ध न हो एवं सभी व्यक्ति आसानी से आ जा सके।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों के लिए पार्किंग व्यवस्था हेतु जगह चिन्हित की। जिसमें प्रमुख रूप से एमएलबी विद्यालय, एनआईयू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वृंदावन शादीघर के समीप वाला मैदान, वात्सल्य स्कूल, इमानुएल स्कूल, स्वीडिश मिशन स्कूल, इमानुएल स्कूल के सामने से जाने वाली घाटी रोड सहित अन्य पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजल हेतु टैंकर रखे जावे एवं पुलिस बल भी तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से लेकर सभा के आयोजन स्थल तक आने के लिए जगह-जगह फ्लेक्स लगाएं, जिससे कि सभा स्थल तक आने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन को लेकर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी पार्किंग स्थलों पर एवं निर्धारित मार्गों पर पुलिस बल तैनात की रहेगा। साथ में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही यातायात परिवर्तित यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। साथ में उसको प्रकाशित भी किया जावेगा। जिससे कि शहर वासियों को अन्य स्थानों पर आने जाने के लिए आसानी हो सके। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, सुश्री सोनम पांडे यातायात पुलिस के डीएसपी श्री मयंक चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.पी. सिंह, श्री शेखर दुबे सहित अन्य थाना प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
▪️ कलेक्टर – एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सागर, 10 मई 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 14 मई को सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं हेलीपैड सहित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
14 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभागीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन में सागर आयेंगे। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड हेलीपैड स्थल, पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे, जिससे अव्यवस्था न रहे । उन्होंने कहा कि वीआईपी व्यक्तियों के लिए आने जाने के लिए अलग मार्ग की व्यवस्था की जाए। सम्मेलन में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग मुख्य द्वार बनाएं, जिससे किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर चारों तरफ शुद्ध पेयजल के टैंकर रखे जाए, जिससे कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चार एंबुलेंस की तैनाती की जावे। साथ में फायर ब्रिगेड भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड पुलिस लाइन से लेकर पीटीसी ग्राउंड तक मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए व्यवस्थित मार्ग निर्धारण किया जाए, जिससे कहीं भी आवागमन अवरुद्ध न हो एवं सभी व्यक्ति आसानी से आ जा सके।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों के लिए पार्किंग व्यवस्था हेतु जगह चिन्हित की। जिसमें प्रमुख रूप से एमएलबी विद्यालय, एनआईयू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वृंदावन शादीघर के समीप वाला मैदान, वात्सल्य स्कूल, इमानुएल स्कूल, स्वीडिश मिशन स्कूल, इमानुएल स्कूल के सामने से जाने वाली घाटी रोड सहित अन्य पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजल हेतु टैंकर रखे जावे एवं पुलिस बल भी तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से लेकर सभा के आयोजन स्थल तक आने के लिए जगह-जगह फ्लेक्स लगाएं, जिससे कि सभा स्थल तक आने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन को लेकर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी पार्किंग स्थलों पर एवं निर्धारित मार्गों पर पुलिस बल तैनात की रहेगा। साथ में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही यातायात परिवर्तित यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। साथ में उसको प्रकाशित भी किया जावेगा। जिससे कि शहर वासियों को अन्य स्थानों पर आने जाने के लिए आसानी हो सके। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, सुश्री सोनम पांडे यातायात पुलिस के डीएसपी श्री मयंक चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.पी. सिंह, श्री शेखर दुबे सहित अन्य थाना प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी CMO को निलंबित किया कमिश्नर सागर ने
मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया कमिश्नर सागर ने
सागर, 10 मई 2023। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के नगर परिषद सटई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अशोक साहू को सौपें गए कार्यो के उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर डॉ. रावत ने यह कार्रवाई छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव पर की है।
सागर, 10 मई 2023। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के नगर परिषद सटई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अशोक साहू को सौपें गए कार्यो के उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर डॉ. रावत ने यह कार्रवाई छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव पर की है।
श्री अशोक साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सटई को मध्यप्रदेश नगर पालिका सेवा (कार्यपालन) नियम 1973 के नियम 36 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री साहू को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
CBSE Board Result 2023: 11 मई को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट वाला नोटिफिकेशन फेक ▪️CBSE बोर्ड ने कहा- वायरल नोटिस फेक : अभी इंतजार करे स्टूडेंट्स
CBSE Board Result 2023: 11 मई को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट वाला नोटिफिकेशन फेक
▪️CBSE बोर्ड ने कहा- वायरल नोटिस फेक : अभी इंतजार करे स्टूडेंट्स
CBSE Board Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ke 10वीं-12वीं के नतीजे को लेकर सोशल मीडिया पर आज बुधवार को एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट गुरुवार 11 मई को जारी किया जाएगा. इस मामले में सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि वायरल हो रहा नोटिस फेक है. छात्रों को अभी आधिकारिक कंफर्मेशन का इंतजार करना चाहिए। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हेंडिल पर इस वायरल नोटिस को फेक बताया है।
CBSE का ट्वीट
क्लिक करे CBSE का ट्वीट
रिजल्ट की सूचना मिलेगी आधिकारिक वेबसाइट पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड cbse जल्द ही 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करेगा। बोर्ड जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। वहीं नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर पाएंगे।
आज बुधवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है, जिसमे कहा जा रहा है कि बोर्ड कल यानी कि 11 मई, 2023 को नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह नोटिफिकेशन कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर स्टूडेंट्स ट्विवटर पर सवाल भी पूछे रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि सीबीएसई ने अभी तक बोर्ड रिजल्ट की डेट को लेकर कोई घोषणा जारी नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम की सटीक डेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
MP News : चार आईएएस अफ़सरों के तबादले : मनीष सिंह को बनाया नया जनसंपर्क आयुक्त, विवेक पोरवाल होंगे जनसंपर्क सचिव
MP : चार आईएएस अफ़सरों के तबादले : मनीष सिंह को बनाया नया जनसंपर्क आयुक्त, विवेक पोरवाल होंगे जनसंपर्क सचिव
भोपाल, 10,मई 2023: राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह राज्य के नए जनसंपर्क आयुक्त होंगे।
जनसंपर्क आयुक्त और प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह अब प्रमुख सचिव खनिज बनाए गए हैं।वही दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर नवनीत कोठारी को मनीष सिंह के स्थान पर एमडी एमपीआईडीसी बनाया गया है। विवेक पोरवाल सचिव जनसंपर्क होंगे।
जनसंपर्क आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण किया
नवनियुक्त आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह ने आज जनसंपर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त श्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
Sagar: जिला एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियों को किया गया जब्त
Sagar: जिला एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियों को किया गया जब्त
सागर,9 मई ,2023 : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के तत्काल पश्चात जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन चाय सुट्टा बार सागर गैरे राजस्थान स्वीट्स मकरोनिया चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ट्रैफिक टीआई श्री मयंक चौहान सहित अन्य जिला एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई एवं आगे भी जारी रहेगी ।
उन्होंने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कालीचरण चौराहा विवेकानंद चौराहा की चाय सुट्टा बार, सागर गेरे, राजस्थान स्वीट्स एवं मकरोनिया की दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है एवं मॉडिफाई साइलेंसर ओं के माध्यम से गाड़ियों को गति से दौड़ाया जाता है एवं वायु प्रदूषण किया जाता है उन्होंने बताया कि आज कार्रवाई में 1 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल किया गया एवं वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।
ट्राफिक यातायात विभाग के डीएसपी श्री मयंक चौहान ने बताया कि जब तक कि गए वाहनों में लगभग 6 बुलेट गाड़ियां एवं 6 से अधिक अन्य मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जो कि मॉडिफाई करा कर साइलेंसर एवं अन्य प्रकार से तैयार कराई नहीं थी जिसके माध्यम से ना केवल गति से दौड़ाई जा रही थी बल्कि वायु प्रदूषण भी किया जा रहा था, साथ में वाहनों पर आमानक रूप से नंबर प्लेट भी लगाई गई थी।उन्होंने कहा कि संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है श्री चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी एवं यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी ।इस दौरान थाना प्रभारी श्री राजेश बागरी सहित पुलिस बल मौजूद था।
यहां बता दें कि आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री राजबहादुर सिंह नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था निर्देश प्राप्त होते ही प्रारंभ की गई है एवं आगे भी जारी रहेगी।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक मिलने पहुंचे बीजेपी की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से : चर्चाओं का बाजार गर्म
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक मिलने पहुंचे बीजेपी की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से : चर्चाओं का बाजार गर्म
पन्ना,9 मई ,2023: मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनो दलों के नेताओं की मुलाकातों से राजनेतिक अटकलों का बाजार सरगर्म है। विधानसभा चुनाव के लिए कुछ महीने ही बचे है। येसे समय में नेताओं की मुलाकात मायने रखती है। ताजा मामला आज बुंदेलखंड अंचल में पन्ना जिले में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात का सामने आया।
दो पूर्व मंत्री ...
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक बीजेपी में दो बार की कैबिनेट मंत्री रही कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे । इस मुलाकात के मायने क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा। उम्र 70 के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी BJP ने टिकट काटकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दी थी। इसके बाद कुसुम महदेले ने कई दफा ट्वीट कर सरकार के कामकाज को लेकर सवाल खड़े करते आई है। अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बीजेपी पार्टी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
दोनो नेताओं ने कहा:सौजन्य भेंट
बुंदेलखंड की राजनीति में कुछ तो अलग होने वाला है जो बीजेपी के लिए अच्छा साबित नही होगा। हालांकि बंद कमरे में करीब एक घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही। उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग आपस में मिलते रहे। यह सौजन्य भेंट है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने और चुनाव लडने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था। मुझे भी पता नही है।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
नगर निगम सागर में महिलाओं को योजनाओ की जानकारी देने बना पिंक काउंटर : मेयर ने किया शुभारंभ
नगर निगम सागर में महिलाओं को योजनाओ की जानकारी देने बना पिंक काउंटर : मेयर ने किया शुभारंभ
सागर, 9 मई,2023 नगर निगम योजना शाखा में महिलाओं की सुविधा के लिए पृथक से बनाए गए पिंक काउंटर का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं पार्षदों की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया ।
महिलाओं की सुविधा के लिये बनाये गये इस पिंक काउंटर पर शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं जिनमें समग्र आई.डी, पेंशन, राशन पर्ची, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा महिला हितग्राहियों की सुविधा हेतु बजट बैठक में पिंक काउंटर बनाने की घोषणा की थी। पिंक काउंटर पर महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। इस काउंटर पर केवल महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री विनोद, तिवारी श्री धर्मेंद्र खटीक, श्री रुपेश यादव, श्री राजकुमार पटेल, पार्षद श्री हेमंत यादव, रीतेष तिवारी, रानी अहिरवार, श्री अशोक साहू, नरेश धानक,देवेंद्र अहिरवार, श्री रामू ठेकेदार, श्री पराग जैन, श्री अशोक चकिया, श्री शिवशंकर यादव, श्री कैलाश हसानी, श्री विशाल खटीक, श्री सूरज घोषी, श्री भारत माते, श्री मनोज चौरसिया,, रिषांक तिवारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।