Sagar: जिला एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियों को किया गया जब्त

Sagar: जिला एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियों को किया गया जब्त

सागर,9 मई ,2023 :  जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के तत्काल पश्चात जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन चाय सुट्टा बार सागर गैरे राजस्थान स्वीट्स मकरोनिया चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ट्रैफिक टीआई श्री मयंक चौहान सहित अन्य जिला एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई।
 सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई एवं आगे भी जारी रहेगी ।

उन्होंने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कालीचरण चौराहा विवेकानंद चौराहा की चाय सुट्टा बार, सागर गेरे, राजस्थान स्वीट्स एवं मकरोनिया की दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है एवं मॉडिफाई साइलेंसर ओं के माध्यम से गाड़ियों को गति से दौड़ाया जाता है एवं वायु प्रदूषण किया जाता है उन्होंने बताया कि आज कार्रवाई में 1 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल किया गया एवं वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।

 ट्राफिक यातायात विभाग के डीएसपी श्री मयंक चौहान ने बताया कि जब तक कि गए वाहनों में लगभग 6 बुलेट गाड़ियां एवं 6 से अधिक अन्य मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जो कि मॉडिफाई करा कर साइलेंसर एवं अन्य प्रकार से तैयार कराई नहीं थी जिसके माध्यम से ना केवल गति से दौड़ाई जा रही थी बल्कि वायु प्रदूषण भी किया जा रहा था, साथ में वाहनों पर आमानक रूप से नंबर प्लेट भी लगाई गई थी।उन्होंने कहा कि संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है श्री चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी एवं यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी ।इस दौरान थाना प्रभारी श्री राजेश बागरी सहित पुलिस बल मौजूद था। 


यहां बता दें कि आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री राजबहादुर सिंह नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था निर्देश प्राप्त होते ही प्रारंभ की गई है एवं आगे भी जारी रहेगी।
Share:

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक मिलने पहुंचे बीजेपी की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से : चर्चाओं का बाजार गर्म

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक मिलने पहुंचे  बीजेपी  की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से : चर्चाओं का बाजार गर्म 


पन्ना,9 मई ,2023: मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनो दलों के नेताओं की मुलाकातों से राजनेतिक अटकलों का बाजार सरगर्म है। विधानसभा चुनाव के  लिए कुछ महीने ही बचे है।  येसे समय में नेताओं की मुलाकात मायने रखती है। ताजा मामला आज बुंदेलखंड अंचल में पन्ना जिले में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात का सामने आया। 

               दो पूर्व मंत्री ...




आज  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री  मुकेश नायक बीजेपी में दो बार की कैबिनेट मंत्री रही कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे । इस मुलाकात के मायने क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा। उम्र 70 के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी BJP ने टिकट काटकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दी थी। इसके बाद कुसुम महदेले ने कई दफा ट्वीट कर  सरकार के कामकाज को लेकर सवाल खड़े करते आई है। अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बीजेपी पार्टी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 



दोनो नेताओं ने कहा:सौजन्य भेंट

बुंदेलखंड की राजनीति में कुछ तो अलग होने वाला है जो बीजेपी के लिए अच्छा साबित नही होगा। हालांकि बंद कमरे में करीब एक घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही। उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग आपस में मिलते रहे। यह सौजन्य भेंट है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने और चुनाव लडने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था। मुझे भी पता नही है। 



 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगर निगम सागर में महिलाओं को योजनाओ की जानकारी देने बना पिंक काउंटर : मेयर ने किया शुभारंभ

नगर निगम सागर में महिलाओं को योजनाओ की जानकारी देने बना पिंक काउंटर : मेयर ने किया शुभारंभ 


सागर, 9 मई,2023  नगर निगम योजना शाखा में महिलाओं की सुविधा के लिए पृथक से बनाए गए पिंक काउंटर का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं पार्षदों की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया ।


महिलाओं की सुविधा के लिये बनाये गये इस पिंक काउंटर पर शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं जिनमें समग्र आई.डी, पेंशन, राशन पर्ची, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य किए जायेंगे।
 उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा महिला हितग्राहियों की सुविधा हेतु बजट बैठक में पिंक काउंटर बनाने की घोषणा की थी। पिंक काउंटर पर महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। इस काउंटर पर केवल महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री विनोद, तिवारी श्री धर्मेंद्र खटीक, श्री रुपेश यादव, श्री राजकुमार पटेल, पार्षद श्री हेमंत यादव, रीतेष तिवारी, रानी अहिरवार, श्री अशोक साहू, नरेश धानक,देवेंद्र अहिरवार, श्री रामू ठेकेदार, श्री पराग जैन, श्री अशोक चकिया, श्री शिवशंकर यादव, श्री कैलाश हसानी, श्री विशाल खटीक, श्री सूरज घोषी, श्री भारत माते, श्री मनोज चौरसिया,, रिषांक तिवारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Sagar :कांग्रेस की नारी सम्मान योजना : शिविरो में पहले दिन भरे गए 436 आवेदन

Sagar :कांग्रेस की नारी सम्मान योजना : शिविरो में पहले दिन भरे गए 436  आवेदन

सागर,9 मई ,2023 : पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने  आज सागर में नारी सम्मान योजना की प्रदेशव्यापी आयोजन के तहत सागर में शुरुआत की। सागर में विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर आवेदन भरे गए। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनना तय है, सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने के लिए वचनबद्ध है। इसके अलावा 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर कांग्रेस सरकार में हमारी माताओं-बहनों को उपलब्ध कराया जाएगा। 


महिलाओं से भाजपा के प्रलोभन में नहीं आने का आव्हान भी किया। वे बोले-शिवराज सिंह चौहान सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार से प्रदेश की छवि बिगड़ी हैं। 
कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना का लाभ प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा। 


 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ,सागर प्रभारी अविनाश भार्गव शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी मुकुल पुरोहित अखिलेश मोनी केशरवानी की उपस्थिति में   शुरुआत की गई। इसी के साथ  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्ड मे जाकर महर्षि  दयानंद वार्ड में मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम चौबे  नेतृत्व मे(50)फार्म भरे , काकागंज वार्ड मे महिला नेत्री मीरा अहिरवार के नेतृत्व मे(87)फार्म भरे ,राजीव नगर वार्ड मे महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व मे(97)फार्म भरे ,संत रविदास वार्ड मे मुकुल पुरोहित के नेतृत्व मे(137) फार्म भरे  गए ।


इसके उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव द्वारा आयोजित  हनुमान  चालीसा पाठ के आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता, महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम के पूर्व में उपस्थित  नेताओं का महिलाओं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत भी किया।

शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने नारी सम्मान योजना का पंपलेट दिखाते हुए महिलाओं से कहा कि इसे हमारे नेता आदरणीय कमलनाथ जी ने आपके आर्थिक विकास के लिए तैयार कराया है। कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनना तय है, सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने के लिए वचनबद्ध है। इसके अलावा 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर कांग्रेस सरकार में हमारी माताओं-बहनों को उपलब्ध कराया जाएगा।  नारी सम्मान योजना का आज 9 मई को कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा के परासिया में शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में अधिकतम महिलाओं के फार्म शिविर लगवाकर भरवाए जाएंगे।


 ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव संतोष पाडे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे मोनी केशरवानी अभिषेक गौर शैलेन्द्र तोमर आनंद तोमर  अभिषेक बिलगौया सहित अन्य लोगो ने विचार व्यक्त किए । महिला कांग्रेस नेता  शारद बाई खटीक माधवी चौधरी रक्षा राजपूत बब्बू यादव, आशीष ज्योतिष ,देवेन्द्र तोमर निर्मला सपे सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।         
Share:

Sagar: फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे बनी शिक्षिका को जेल, विभाग ने किया सस्पेंड

Sagar: फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे बनी शिक्षिका को जेल, विभाग ने किया सस्पेंड


सागर, 09 मई 2023 । संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए शासकीय एकीकृत उमावि बरारू की माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती माया तिवारी को दर्ज  एक अपराधिक प्रकरण में 48 घंटे से अधिक जेल में निरूध्द रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।    


फर्जी प्रमाणपत्र लगाया था अनुभव का

श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत उ.मा.वि. बरारू (माध्यमिक विभाग) विकासखंड सागर द्वारा संविदा शाला वर्ग-3 की नियुक्ति के समय आवेदन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरवाई जिला विदिशा द्वारा अनुदेशक के पद पर औपचारिकेत्तर शिक्षा केन्द्र रमगढ़ा कुरवाई विदिशा में कार्य करने का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का लाभ लेते हुए नियुक्ति प्राप्त की गई थी।


  प्रकरण में 30 अप्रैल को पुलिस थाना कैन्टोमेंट में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर अधीक्षक केन्द्रीय जेल ने अपने पत्र में बताया कि श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षका को दिनांक 02.05.2023 से जेल में निरूद्ध होना बताया।

निलंबन अवधि में श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बण्डा, जिला सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमति माया तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
                          


Share:

Sagar: माता-पिता एवं छोटे भाई की नृशंश हत्या करने वाले अपचारी बालक को तिहरा आजीवन कारावास

Sagar: माता-पिता एवं छोटे भाई की नृशंश हत्या करने वाले अपचारी बालक को तिहरा आजीवन कारावास तिहरा आजीवन कारावास 


सागर । माता-पिता एवं छोटे भाई की नृषंस हत्या करने वाले अपचारी बालक को माननीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये प्रत्येक हत्या के लिये भा.द.वि. की धारा-302 के तहत तिहरा आजीवन कारावास एवं धारा- 201 के तहत 07 वर्ष के कारावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की।
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी ए.डी.पी.ओ. सौरभ डिम्हा ने बताया  कि फरियादी नेे थाना-मकरोनिया में रिपोर्ट लेख कराई कि मै ख्ेाती किसानी का काम करता हूॅ हम पॉच भाई है सबसे छोटा मै हॅू।  भैया अपनी पत्नी एवं दोनों बेटों के साथ थाना मकरोनिया के अंतर्गत स्वयं के मकान में रहते थे । वे दो वर्ष पूर्व शासकीय सेवा से रिटायर्ड हुये थे वर्तमान में ं गार्ड की नौकरी करते थे।  दिनॉक 27.01.2020 को रात करीब 9ः30 बजे से 10ः00 के बीच भैया के मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन बंद था फिर भाभी  के मोबाईल पर लगाया तो वह भी बंद आया फिर मैने बड़े भतीजे /अपचारी बालक के नंबर पर फोन लगाया घंटी जा रही थी लेकिन फोन नहीं उठ रहा था मै रात भर चिंता में रहा फिर दूसरे दिन दोपहर 1ः30 बजे मै सागर  अपने भाई के घर आया , घर में बाहर से ताला बंद था तो मैने आस-पड़ोस में भैया-भाभी के बारे में जानकारी ली जो उनके बारे में जानकारी नहीं मिली फिर मैने भाई के आफिस में पता किया तो पता चला कि तीन चार दिन से ऑफिस नहीं आये है मैने स्कूल में जहॉ बच्चे ंपढ़ते थे पता किया तो अपचारी बालक एवं मृतक भतीजा दोनों बच्चे स्कूल नहीं आये थे फिर मै वापिस भैया के घर पर आया मैने कमरे के बाहर की खिड़की का कॉच खिसकाया तो अंदर से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी । मैने तुरंत थाना जाकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस के आने पर ताला तोड़कर अंदर गये तो जिस कमरे से दुर्गंध आ रही थी उसमें भी ताला लगा था, कमरे का ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर देखा तो तीन शव जमीन पर कपड़े से ढके पड़े थे कपड़ा हटाकर देखा तो शव मेरे भाई -भाभी और छोटा भतीजे के थे, कमरे में खून फैला हुआ है और कमरे से दुर्गंध आ रही थी तीनों का शरीर व चेहरा नीला पड़ा हुआ था तीनों के मुॅंह नाक से खून निकला हुआ था तीनों के शवों को देखने पर व दुर्गध से ऐसा लग रहा था जैसे इनकी हत्या तीन-चार दिन पहले की गयी हो । बड़ा भतीजा/अपचारी बालक घर पर नहीं था और मोबाइल भी बंद कर लिया था । मुझे शंका है कि मेरे बड़े भतीजे/अपचारी बालक ने ही बड़े भाई -भाभी एवं छोटे भतीजे की हत्या कारित करने की नियत से जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी है और घर के बाहर से ताला बंद कर कहीं भाग गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान यह पाया गया कि मृतक के शव पर बंदूक की गोली के छर्रे लगने के घाव, मृतिका के गले में स्कार्फ लिपटा हुआ एवं बंदूक की गोली के छर्रे के घाव तथा मृतक लड़के की गर्दन मरोड़कर हत्या का संदेह पाये जाने पर शवों का पी.एम कराया गया घटना स्थल के फोटाग्राफ खीचें गये तथा भौतिक साक्ष्य एकत्रित की गई, अपचारी बालक के फिंगर प्रिंट लिये गये , संदेह के आधार पर अपचारी बालक से पूछताछ की गई पूछताछ में उसने घटना के संबंध में अपराध करना स्वीकार किया, अपचारी बालक से पूछताछ में उसके कब्जे से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई, साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मकरोनिया द्वारा भा.द.वि की धारा- 302, 201 का अपराध अपचारी बालक के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान बाल-न्यायालय में पेश किया गया था किंतु अपचारी द्वारा जघन्य अपराध किये जाने और घटना के समय अपचारी बालक की उम्र 16 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम होने के कारण किषोर न्याय अधिनियम के तहत माननीय विषेष न्यायालय पाक्सों के न्यायालय में प्रकरण प्राप्त होने पर अपचारी बालक के प्रकरण का विचारण किया गया। अभियोजन द्वारा 36 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं 129 दस्तावेजों को प्रमाणित कराया गया एवं प्रकरण से संबंधित संपत्तियों को प्रस्तुत कर उन्हें न्यायालय में चिन्ह्ति कराया गया। अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत माननीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने अपचारी बालक को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
नोट- प्रकरण में अपचारी बालक नाबालिग होने से बालक का नाम छुपाया गया है एवं मृतकगण एवं फरियादी बालक के सगे-संबंधी होने से बालक की पहचान उजागर न हो इस कारण से उनके नामों का उल्लेख नहीं किया गया है और उक्त विज्ञप्ति प्रसारित करते समय बालक की पहचान उजागर न करने का ध्यान रखा जावे।

                                                                      मीडिया प्रभारी
                                                            जिला लोक अभियोजन            
                                                                जिला-सागर

Share:

Sagar News: बगैर पार्किंग वाले शोरूम, शादी घर होंगे बंद▪️ विद्युत पोलों पर फ्लेक्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई▪️जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Sagar: बगैर पार्किंग वाले शोरूम, शादी घर होंगे बंद
▪️ विद्युत पोलों पर फ्लेक्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
▪️जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न


सागर, 09 मई 2023
। बगैर पार्किंग वाले शोरूम, शादीघरां को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी एवं ई- चालान जमा न करने वाले वाहन जप्त किए जाएंगे। विद्युत पोल पर फ्लेक्स लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्णय सांसद श्री राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए।
      इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।


चौड़ा होगा नाला

  बैठक में निर्णय लिए गए कि तत्काल प्रभाव से बगैर पार्किंग के चल रहे शोरूम एवं शादी घर को तत्काल बंद करने की कार्यवाही की जावे तथा आवश्यक हो तो उनको गिराने की कार्रवाई भी करें। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि ई-चालान जमा न करने वाले वाहन चालकों के वाहन उनके घरों से जप्त करने की कार्रवाई पुलिस के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। स्मार्ट सिटी शहर के विद्युत पोलों पर लगाए जा रहे विभिन्न संगठनों के फिलेक्स को हटाया जाए एवं लगाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संगीत महाविद्यालय से रामाश्रम जाने वाली रोड को 9 मीटर चौड़ी करने पर सहमति बनी एवं सड़क निर्माण के साथ-साथ नाला निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए।



मकरोनिया में बड़ी कार्यवाई की जरूरत 

बैठक में निर्णय लिया गया कि मकरोनिया में बन रहे बड़े-बड़े शोरूम के सामने बीच सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं। समस्त शोरूमों की अनुमति की जांच की जावे एवं पार्किंग व्यवस्था न होने वालों पर तत्काल प्रभाव से उनको सील किया जाए। इसी प्रकार मकरोनिया के चारों तरफ व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जावे एवं पार्किंग हेतु मार्किंग एवं पार्किंग बोर्ड लगाएं जाएं।

 बैठक में निर्णय लिया गया कि बमौरी तिराहा, साईंखेड़ा, पामाखेड़ी चौराहों पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए एवं अतिक्रमण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। बैठक में विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मकरोनिया क्षेत्र अत्यंत व्यस्ततम क्षेत्रों में से हैं और यहां बड़े-बड़े शोरूम हैं, जहां पर पार्किंग की व्यवस्था न होने पर आवागमन अवरूद्ध बना रहता है। दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जावे।


मेडिकल कालेज के बाहर आटो का जमावड़ा

इसी प्रकार महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर हमेशा ऑटो रिक्शा का जमावड़ा बना रहता है। यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जावे साथ में उन्होंने कहा कि रामबाग मंदिर से मोती नगर चौराहे तक एकाकी मार्ग बनाया जाए, जिससे कि यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था आसानी से हो सकेगा। श्री तिवारी ने कहा कि सिटी बसों के सुचारू संचालन के लिए पुलिस की व्यवस्था की जावे।


ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री अतुल दुबे, श्री रोहित पांडे, श्री जयकुमार जैन, श्री बीएस रावत, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला, ट्रैफिक डीएसपी श्री मयंक चौहान, श्री राजेंद्र सिंह बांगरी, सीएमओ मकरोनिया श्री के.एस. यादव सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।
Share:

बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संवादहीनता की नुकसान देह : पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा▪️ सागर में बोले : चंबल में बीजेपी कैंडिडेट बदले तो होगा फायदा

बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच  संवादहीनता की नुकसान देह : पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
▪️ सागर में बोले : चंबल में बीजेपी कैंडिडेट बदले तो होगा फायदा

तीनबत्ती न्यूज
सागर,9 मई,2023 : मध्यप्रदेश में बीजेपी में असंतोष बरकरार है। पार्टी हाईकमान लगातार  बढ़ते असंतोष को  कंट्रोल करने जुटी है। लेकिन असंतोष थम नहीं रहा है।  पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते समय अनेक नेताओं रघु नंदन शर्मा, भवर सिंह शेखावत,सत्यनारायण सत्तन, अनूप मिश्रा आदि ने खुलकर बयान दिए। पार्टी की रितिनिति पर आवाज उठाई। 


 पूर्व पीएम अटल जी के भांजे और पूर्व मंत्री  अनूप मिश्रा लगातार मुखर है। अल्प प्रवास पर सागर आए अनूप मिश्रा ने  कहा कि भाजपा में असंतोष का कारण पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लगातार संवाद हीनता की स्थिति है । जो पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।


         सुने क्या कहा अनूप मिश्रा ने


चंबल में टिकिट बदले,  जीतेगी भाजपा
 
चंबल क्षेत्र  के कद्दावर नेता अनूप मिश्रा ने चंबल में भाजपा की खराब स्थिति के सवाल पर कहा कि चंबल में बीजेपी की हालत ठीक है। बस जरूरत है कि मौजूदा विधायकों के टिकिट बदले  जाए।  हमे कैंडीडेट  बदलने होंगे। अनूप मिश्रा ने दावा किया कि यदि चंबल में पार्टी टिकिट बदलती है तो चंबल अंचल की 3 4 सीटो में से 28 से 30 सीटो पर बीजेपी जीतेगी। 

दीपक जोशी ने बीजेपी क्यों छोड़ी , यह खोज का विषय है

पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि दीपक  जोशी ने पार्टी कयो छोड़ी ? यह खोज का विषय है । किन बिंदुओ पर नाराजगी थी। वे क्या कांग्रेस में नही होंगे । ये किसने कहा। में मानता हू कि पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। संवाद हीनता बड़ा कारण है। 
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा आज सागर में अल्प प्रवास पर आए थे। उनका ब्राह्मण समाज के नेता भरत तिवारी ने अपने साथियों के साथ  स्वागत किया और मुलाकात की

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive