बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संवादहीनता की नुकसान देह : पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा▪️ सागर में बोले : चंबल में बीजेपी कैंडिडेट बदले तो होगा फायदा

बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच  संवादहीनता की नुकसान देह : पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
▪️ सागर में बोले : चंबल में बीजेपी कैंडिडेट बदले तो होगा फायदा

तीनबत्ती न्यूज
सागर,9 मई,2023 : मध्यप्रदेश में बीजेपी में असंतोष बरकरार है। पार्टी हाईकमान लगातार  बढ़ते असंतोष को  कंट्रोल करने जुटी है। लेकिन असंतोष थम नहीं रहा है।  पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते समय अनेक नेताओं रघु नंदन शर्मा, भवर सिंह शेखावत,सत्यनारायण सत्तन, अनूप मिश्रा आदि ने खुलकर बयान दिए। पार्टी की रितिनिति पर आवाज उठाई। 


 पूर्व पीएम अटल जी के भांजे और पूर्व मंत्री  अनूप मिश्रा लगातार मुखर है। अल्प प्रवास पर सागर आए अनूप मिश्रा ने  कहा कि भाजपा में असंतोष का कारण पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लगातार संवाद हीनता की स्थिति है । जो पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।


         सुने क्या कहा अनूप मिश्रा ने


चंबल में टिकिट बदले,  जीतेगी भाजपा
 
चंबल क्षेत्र  के कद्दावर नेता अनूप मिश्रा ने चंबल में भाजपा की खराब स्थिति के सवाल पर कहा कि चंबल में बीजेपी की हालत ठीक है। बस जरूरत है कि मौजूदा विधायकों के टिकिट बदले  जाए।  हमे कैंडीडेट  बदलने होंगे। अनूप मिश्रा ने दावा किया कि यदि चंबल में पार्टी टिकिट बदलती है तो चंबल अंचल की 3 4 सीटो में से 28 से 30 सीटो पर बीजेपी जीतेगी। 

दीपक जोशी ने बीजेपी क्यों छोड़ी , यह खोज का विषय है

पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि दीपक  जोशी ने पार्टी कयो छोड़ी ? यह खोज का विषय है । किन बिंदुओ पर नाराजगी थी। वे क्या कांग्रेस में नही होंगे । ये किसने कहा। में मानता हू कि पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। संवाद हीनता बड़ा कारण है। 
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा आज सागर में अल्प प्रवास पर आए थे। उनका ब्राह्मण समाज के नेता भरत तिवारी ने अपने साथियों के साथ  स्वागत किया और मुलाकात की

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू प्रतिमाह और 500 रू में गैस सिलेण्डर मिलेगा : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया #नारीसम्मानयोजना #नारी_सम्मान_योजना

नारी सम्मान योजना: कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू प्रतिमाह और 500 रू में गैस सिलेण्डर मिलेगा : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया



#नारीसम्मानयोजना
#नारी_सम्मान_योजना

तीनबत्ती न्यूज

सागर, 09 मई, 2023: पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने मिडिया से चर्चा मेंबताया  कि आज  छिंदवाड़ा के परासिया में  पूर्व सीएम कमलनाथ ने हजारों महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित महिला सम्मेलन में  नारी सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके मुताबिक कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रू. में रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रू. देगी तो दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेण्डर पर महिलाओं को 600 रू. से अधिक की बचत होगी। यानी सालाना लगभग 25 हजार रूपये की बचत होगी। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने सागर में इसकी। शुरुआत की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी , जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुल पुरोहित मोजूद रहे। 
उन्होंने योजना पर कहा कि जब तक जानकारी नहीं लेंगे ।जमीन हकीकत पता करने के उद्देश्य से यह फार्म भरे जा रहे है। जिनको वास्तव में जरूरत है। उसकी छानबीन कर रहे है। कार्यकर्ता उसको वेरिफाई कराएंगे। 


आज से भरे जाएंगे फार्म

उन्होंने कहा कि महिलाओं के विषय में इस तरह की योजना लाने का संकल्प कमलनाथ जी जैसे दूरदृष्टि रखने वाले नेता ही कर सकते हैं। आज से ही पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जायेंगे। इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी, मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी, ब्लाक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।


फार्म भरवाने का काम घर-घर जाकर कराया जायेगा

पूर्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फार्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी। इस फार्म में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम, आधार कार्ड, बूथ संख्या, विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होंगी। यह फार्म उनका कथन नहीं हैं, बल्कि उनका वचन है। आज का वचन तो परासिया में सुंदर कांड के पाठ के बाद स्वयं कमलनाथ जी ने दिया है। 

उन्होंने बताया कि आज की स्थिति देखिए तो दूध के दाम एक साल में 30 प्रतिशत, देशी घी के दाम 25 प्रतिशत, बिजली की कीमतें 200 प्रतिशत अधिक, डीजल-पेट्रोल के दाम 60 प्रतिशत अधिक, खाने-पीने की वस्तुएं 100 प्रतिशत से अधिक महंगी हो चुकी हैं। बच्चों की पढ़ाई की फीस हो, भवन निर्माण सामग्री हो, कपड़ों की कीमत हो, मोबाईल रीचार्ज की कीमत हो, हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं। महंगाई का सबसे ज्यादा असर महिलाओं को झेलना पड़ता है। कोई भी भारतीय नारी खुद भले ही भूखी सो जाये, लेकिन अपने परिवार और संतान को भूखा नहीं सुलाती। वह सबका कल्याण करने के बाद अपने बारे में सोचती है। इसलिए भारत में नारी को देवी की तरह पूजा जाता है। माननीय कमलनाथ  इस सारी परिस्थितियों से वाकिफ हैं, इसलिए उन्होंने नारी सम्मान योजना शुरू की, जिसके तहत आर्थिक सहायता और सस्ते सिलेण्डर के माध्यम से महिलाओं को साल में कम से कम 25 हजार रू. की आर्थिक सहायता प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिल जायेगी।


उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र आपके सामने आयेगा तो आपको इससे भी महत्वपूर्ण नारी हितैषी योजनाएं देखने को मिलेंगी। आज हम इतना ही कह सकते हैं कि मातृ शक्ति के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सम्मान से जीवन यापन का इंतजाम करने के लिए कमलनाथ जी कृतसंकल्पित हैं।  आज स्थिति यह है कि लोगों के हजारों रु. के बिजली बिल आ रहे हैं। आपने वे समाचार देखे होंगे, जहां बिजली का भारी भरकम बिल न चुकाने पर महिलाओं की सिलाई मशीन, टीवी और दूसरे घरेलू सामान शिवराज सरकार ने कुर्क करा लिये।


सरकार बनेगी कांग्रेस की 

पूर्व मंत्री ने दावा क्रिया कि  पांच महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वे सारे वादे पूरे होंगे, जो कमलनाथ जी ने किये हैं।  हिमाचल प्रदेश में कांग्रे ओ ओस पार्टी की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना लागू कर दी है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 500 रू. में गैस सिलेण्डर दे रही है। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर ,चकेश सिंघई, संतोष पांडे,  अखिलेश मोनी केशरवानी, नीरज मुखारया ,रक्षा राजपूत, प्रवक्ता अभिषेक बिलगेंया, अभिषेक गौर, रमाकांत यादव,  माधवी चौधरी, मांडवी रोहन, महजबीन खान, शारदा खटीक, देवेंद्र तोमर, आनंद तोमर, शैलेंद्र तोमर, अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना चोबे,  राकेश राय, दीपक राजोरिया, आशीष ज्योतिषी, जितेंद्र रोहण , राहुल चौबे , राकेश राय,  आदि मोजूद थे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Bus Accident : खरगोन : 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिरी बस, 24 लोगों की मौत, 25 घायल

Bus Accident : 
खरगोन : 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिरी बस,22 लोगों की मौत, 25 घायल

देखे :वीडियो
खरगोन,9 मई,2023 :  मध्यप्रदेश  के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है।  एक बस  पुल की रेलिंग तोड़कर  नदी में जा गिरी। जिससे उसमें सवार 24  लोगों की मौत हो गई। खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं। पीएम मोदी,सीएम शिवराज सिंह , पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी 15 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। 20-25 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु किया।
           हादसे  के वीडियो:




जानकारी के अनुसार खरगौन के पास बोराड नदी में बस गिर गई। बोराड नदी पर पुल बना हुआ है लेकिन बस एकाएक बेकाबू होकर नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है।







 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए- यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहाँ बोराड नदी के पुल से बस नीचे जा गिरी। बोराड के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस माँ शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए हैं।

             मृतकों की सूची


एक ही परिवार के तीन की मौत

 बस हादसे में दो दर्जन लोग  मौत का शिकार हो गये। इस हादसे में मामेरा लेकर जा रहे एक ही परिवार के सात लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के मृतकों में एक नाबालिग हंसमुख पिता संतोष 14 वर्ष निवासी पिपरी, सुखदेव पिता बुधिया 37 निवासी पिपरी ओर लीलू बाई पति बुधिया 65 वर्ष शामिल है। परिवार के लोग धार जिले के धामनोद के समीप ग्राम पंधाना जा रहे थे। परिवार के चार अन्य लोगों में एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया गया है वहीं तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद पिपरी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दुःखद हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका है। 9 गम्भीर घायलों को इंदौर रैफर किया गया है। 35 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, जताया शोक

खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi




गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

मध्यप्रदेश के खरगोन में बस के नदी में गिरने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को हर सम्भव मदद पहुँचाई जा रही है। हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।





मध्य प्रदेश में आखिर कब तक होता रहेगा जानो से खिलवाड़

सीधी, धार सहित इंदौर में भी हो चुका है बड़ बस हादसा, नहीं लग रहा दुर्घटनाओं पर लगाम

मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। अब तक 15 के मारे जाने की सूचना है।

मध्य प्रदेश में बस हादसे आम होते जा रहे हैं। हर सड़क हादसे के बाद व्यवस्था पर सवाल उठते हैं और जैसे-जैसे घटना पुरानी होती जाती है, सवाल भी कमजोर पड़ते जाते हैं। नतीजा, हर कुछ दिनों में एक्सीडेंट की खबर आती रहती है। यहां देखिए मध्य प्रदेश में हुई हालिया बड़ी बस दुर्घटनाओं की लिस्ट

सीधी बस हादसे में 53 लोगों की हो गई थी मौत

सीधी में 16 फरवरी 2021 को यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने से 53 लोगों की मौत हो गई थी। ड्राइवर ने नहर के से सटे शार्टकट रास्ते से बस निकालने की कोशिश की। इसी दौरान वह स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और बस फिसलकर पास में नहर में डूब गई।

धार के खलघाट में बस हादसे में 15 लोगों की मौत
जुलाई 2023 में धार जिले के खलघाट में सवारियों से भरी बस ब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिर गई थी। घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी।

इंदौर स्कूल बस हादसे में 6 लोगों की हुई थी मौत
इंदौर में 5 जनवरी 2018 को बायपास पर डीपीएस स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पांच बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी।

मनमानी करते हैं बस संचालक, सरकार ने आंखों पर पट्टी बांधी

सच्चाई यही है कि पूरे मध्य प्रदेश में बस संचालकों की मनमानी चल रही है। इनके लिए कोई नियम-कायदा नहीं है। अंध गति से बसें दौड़ती हैं। लोगों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस लिया जाता है। फिटनेस का ठिकाना नहीं होता। चालक कितनी प्रशिक्षित है, यह किसी को परवाह नहीं है। सवारियां बैठाने और एक-दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में काबू होकर गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

हर बस दुर्घटना के बाद सरकार की तरफ से औपचारिक बयान आता है, दुख जताया जाता है, मुआवजे का ऐलान कर दिया जाता है ।होना यह चाहिए कि सख्त नियम बनें और उनका पालन किया जाए।


Share:

हटा : धर्मेंद्र लोधी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : छह आरोपियों में से चार गिरफ्तार, दो फरार

हटा :  धर्मेंद्र लोधी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : छह आरोपियों में से चार गिरफ्तार,  दो फरार

हटा ,8 मई 2023 : दमोह जिले के हटा में  गत 2 मई को ककराई नवोदय वार्ड में धर्मेंद्र पिता जगत सिंह लोधी की चाकू मारकर की गई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है । हटा पुलिस थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर एवं टी आई मनीष मिश्रा ने जानकारी ने पूरे मामले का खुलासा किया। 
 उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र लोधी की उनके आवास पर चाकू मारकर की गई हत्या में 6 आरोपी नामजद किए गए हैं। जिनमें से चार आरोपी  प्रवेश यादव ,अमन रजक विशाल रैकवार एवं इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं न्यायालय में पेश कर दिया है अन्य दो आरोपियों में  नीरज कुम्हार उर्फ नीरज मटका के शाम तक गिरफ्तार किया गया।


घटना के संबंध में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंन्ह ने बताया कि दमोह निवासी मोनू चक्रवर्ती की सगी बहन हटा में मृतक के घर के पास रहती है इस महिला के कारण मृतक पर उनके परिवार को संदेह हो गया और यही संदेह मृतक धर्मेंद्र की मौत का कारण बना। मोनू ने अपने दमोह के पांच साथियों को किसी बहाने हटा लेकर आया और 2 मई की रात 9:20 पर मोनू और उसका एक साथी नवोदय वार्ड ककराही में पांडे वेयर  हाउस के बाहर मोटरसाइकिल स्टार्ट किए खड़े रहे ।अन्य चार लोग रोद तक धर्मेंद्र के घर गए ।उसे आवाज देकर बाहर बुलाया तथा नीरज कुमार उर्फ नीरज मटका ने धर्मेंद्र की आंखों में मिर्ची मारी तथा  अमन रजक ने धर्मेंद्र के पेट में छुरा मार दिया और भी घाव किए जाते की धर्मेंद्र चिल्ला पड़ा। जिसके कारण उसके घर में मौजूद उसके पिता जगत और अन्य साथी राजेश इन आरोपियों के पीछे दौड़ पड़े ।

जिसके कारण इन चारों को वहां से भागना पड़ा। पुलिस ने सूचना पाकर मृतक धर्मेंद्र के प्रति पूर्ण कर लेने के प्रयास किए लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण अंतिम कथन नहीं दिए जा सके।  पुलिस टीम ने जबलपुर में इलाज के दौरान मृतक धर्मेंद्र से मृत्यु पूर्ण कथन लेने के भी प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिली और जबलपुर में मृत्यु हो जाने पर हत्या के प्रयास का धारा 307 का मामला 302 में परिवर्तित कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किए।



वीडियो फुटेज किए चेक 

पहली बार पुलिस टीम ने घटना स्थल पर ही घण्टो कैम्प कर लैपटॉप और एलेक्टोनिक डिवाइस का उपयोग कर स्वतंत्र साक्षियों के बीच वीडियो फुटेज चेक किए और आरोपियो की पहचान की तथा घटनास्थल के स्वतंत्र साथियों की कथन, वीडियो फुटेज तथा साइबर सेल की मदद से पुलिस ने घटना के आरोपियों का पता लगा लिया।  जिनमें से सभी 6 आरोपी विशाल रैकवार निवासी फुटेरा वार्ड नंबर 5 दमोह, प्रवेश यादव निवासी पठानी मोहल्ला वार्ड नंबर एक  दमोहः अमन रजक निवासी हजारी की तलैया दमोहः,आरोपी नूर उर्फ इरफान उर्फ इफ्फू फुटेरा वार्ड नम्बर 3 दमोहः को गिरफ्तार कर लिया गय।, घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी अमन रजक से जप्त कर लिया गया है। आरोपी विशाल रैकवार से घटनास्थल तक जाने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा आरोपियों के मोबाइलों को जप्त कर  चारो गिरफ्तार आरोपियों  को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया है । 


एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की घटना में मुख्य आरोपी मोनू जो कि अन्य 5 आरोपियों को लेकर हटा आया था इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है उ। न्होंने बताया की घटना में आईपीसी की धारा 302, 324, 307, 34 भा द वि  के अलावा 147 148 149 120 बी आईपीसी की धाराएं भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने जानकारी दी  कि घटना का खुलासा करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने टीम को  ₹10000 का इनाम  घोषित किया गया है । जो की टीम के सदस्यों के पद और कद के अनुसार वितरित किया जाएगा। 


एसडीओपी श्री सिंह ने पत्रकारों के पूछे प्रश्नों के जवाब में बताया कि 6 आरोपी नामजद किए गए हैं उन पर पूर्व में कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं है ।मुख्य आरोपी मोनू प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में और जो भी नाम घटना के संबंध में सामने आएंगे उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

घटना का खुलासा करने में निरीक्षक मनीष मिश्रा उप निरीक्षक नरेंद्र तिवारी उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा सहायक उपनिरीक्षक मनीष यादव सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर प्रधान आरक्षक साइबर सौरभ टंडन एवं राकेश सेठिया, प्रधान आरक्षक  महेंद्र रैकवार अखिलेश तिवारी आरक्षक एवं रीडर गौरव मिश्रा ,आरक्षक नीरज नामदेव पवन पटेल, राममिलन शर्मा दीपक ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
 
Share:

SAGAR: मासूम बच्चा सकुशल बरामद : बेटे की चाहत में किया अपहरण ,विदिशा जिले में रखे था मासूम को

SAGAR: मासूम बच्चा सकुशल बरामद : बेटे की चाहत में किया अपहरण ,विदिशा जिले में रखे था मासूम को


सागर,8 मई,2023: सागर पुलिस ने अपहृत हुए 4 साल के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के था दो बेटियां थी  बेटे की चाहत में उसने मासूम बच्चे का अपहरण किया था। बांदरी के नामदेव परिवार के बच्चे का अपहरण हुआ था। 



पुलिस के मुताबिक  थाना बांदरी में 3 मई 23 को श्रीमती नीतू पति चंचल उर्फ देवा उर्फ चंद्रेश नामदेव उम्र 30 साल नि. ग्राम दुगाहा कला थाना बांदरी द्वारा ग्राम दुगाहा कलां में अज्ञात आरोपी द्वारा उसके नाबालिग पुत्र करुण नामदेव उम्र 04 वर्ष को उसके घर से दिनांक 02/05/23 को दोपहर करीब 3.00 बजे बहला फुसलाकर के अपने साथ ले जाने की रिर्पोट दर्ज करायी। मामला दर्ज करने के बाद  विवेचना में लिया गया।
 प्रकरण के आरोपी के अज्ञात होने व बालक के 04 वर्ष अल्पायु के होने से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये श्पलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा,  अनुविभागीय खुरई श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में व्यपहृत बालक करुण नामदेव की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।


विदिशा जिले से बरामद किया

 पुलिस टीम द्वारा आज  व्यपहृत बालक करुण नामदेव को आरोपी राजू उर्फ कैलाश उर्फ मुकेश पिता पंचम रजक नि. ग्राम भुगावली थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल नि. बैदनखेड़ी टपरिया थाना गंजबासौदा जिला विदिशा के कब्जे से सकुशल दस्तयाब किया गया है। आरोपी द्वारा व्यपहृत बालक का व्यपहरण कर आज दिनांक तक अपने किराए  के कमरे में छिपाकर के रखा गया था आरोपी राजू उर्फ कैलाश रजक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खुरई में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।


अपना लड़का बनाकर रखा किराए के मकान में

आरोपी से पूछताछ उपरांत घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/05/23 को आरोपी राजू रजक के दो पुत्रिया होने व स्वयं के कोई लड़का नही होने से अपने दोस्त / परिचित जिससे मजदूरी करते समय उसकी मुलाकात दोस्ती हो गयी थी । उसके  लड़के करुण नामदेव को उसके घर ग्राम दुगाहा कलां आकर के उसके घर से चुपचाप बिना उसके परिवार वालो को बताये । अपने साथ उठाकर के ले गया था और अपना लड़का बनाकर के किराये के कमरे में गंजबासौदा विदिशा में रखा था। 

 जिसे पुलिस ने अपराध कायम होने के बाद तत्परता पूर्वक तलाश करते हुये सकुशल बरामद कर व्यपहृत बालक के परिजनो को आज  सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है।  आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल होंडा साइन जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जो न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में प्रेषित करने पर आरोपी को उप जेल खुरई में दाखिल कराकर के वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


इनका कार्य सराहनीय

पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है पुलिस टीम में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी बांदरी, उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. आनंद राय चौकी प्रभारी रजवांस, उ.नि. यशपाल सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी उजनेट प्र. आर. क्रं. 848 कमलेश अहिरवार, आर. क्रं. 1143 लक्ष्मीनारायण अहिरवार व आरक्षक क्रं. 1031 लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. क्रं. 1211 राजेन्द्र अहिरवार आरक्षक 1548 देवेंद्र यादव थाना बांदरी व प्र. आर. क्रं. 398 सौरभ रैकवार व प्र. आर. क्रं. 406 अमर तिवारी साइबर सेल सागर की प्रकरण के निराकरण विशेष भूमिका रही है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL: फांसी की सजा: बीएससी स्टूडेंट की हत्या कर जलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा▪️कानून की नजर में खुद को मरा हुआ साबित करने बेकसूर युवक की हत्‍या कर जलाई लाश ▪️दुबारा जेल जाने से बचने के प्रयास में की थी हत्‍या ▪️ गुना में हुई थी आजीवन कारावास की सजा, आरोपी पैरोल पर आया था जेल से बाहर

BHOPAL: बीएससी स्टूडेंट की हत्या कर जलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा

▪️कानून की नजर में खुद को मरा हुआ साबित करने बेकसूर युवक की हत्‍या कर जलाई लाश 

▪️दुबारा जेल जाने से बचने के प्रयास  में की थी हत्‍या 

▪️ गुना में हुई थी आजीवन कारावास की सजा,  आरोपी पैरोल पर आया था जेल से बाहर


          आरोपी :रजत सैनी

भोपाल, 8 मई ,2023 :  भोपाल के खजूरी इलाके में करीब 10 महीने पहले बीएससी स्टूडेंट अमन दांगी की हत्या के आरोपी रजत सैनी को फांसी की सजा सुनाई है। इस सनसनीखेज वारदात में आरोपी ने खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए झूठी साजिश रची। गुना जिले के राघवगढ़ में एक मामले में  आजीवन कारावास काट रहे आरोपी ने बेकसूर शख्स को मारकर उसके शव को जला दिया था। आरोपी  चाहता था कि पुलिस उसे मरा हुआ समझ ले। ताकि वह  सजा से तो बच जाएगा।  आरोपी रजत सैनी को एक  मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आरोपी ने स्टूडेंट को पहले बैट और हथौड़े से वार कर मारा था। इसके बाद पेट्रोल डालकर जला दिया था। आरोपी मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर था। 


फांसी की सजा सुनाई कोर्ट ने

जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी  और  मीडिया सेल प्रभारी दीपक बंसोड ने बताया कि आज दिनांक माननीय विशेष न्‍यायालय श्री धर्मेन्‍द्र टाडा, सप्‍तम अपर सत्र न्‍यायाधीश के द्वारा आरोपी रजत सैनी को धारा 302, 201, 489क, 489ख, 489घ, भादवि में दोष सिद्ध पाते हुये आरोपी धारा 302 भादवि में मृत्‍युदण्‍ड, 489क, 489ख, 489घ, में पृथक-पृथक आजीवन कारावास एवं धारा 201 भादवि व धारा 489ग भादवि में 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्‍येक दण्‍ड के लिए 1000रू का अर्थदण्‍ड के दण्‍ड से दण्डित किया गया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वर्षा कटारे द्वारा पैरवी की गई है । 



घटना का संक्षिप्‍त  विवरण : गुना में एक प्रकरण में हुआ था आजीवन कारावास

पिछले साल 14 जुलाई 2022 को खजूरी सडक थाने स्थित मकान नंबर 586 फंदा में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली जिसके चहरे पर अधजला कपडा बंधा था कपड़े को हटा कर देखा तो वहीं पडोस में रहने वाले अमन दांगी की थी ।जिसकी पहचान उसके चचरे भाई भईयालाल दांगी ने की थी। उक्त मकान रजत सैनी द्वारा किराय पर लिया हुआ था ।आरोपी रजत सैनी को पहले राधवगढ गुना न्यायालय ने एक बच्चे के व्यपहरण के मामले में आजीवन कारावास व 50000रू के अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया था। आरोपी ग्वालियर के केन्द्रीय जेल में निरूद्ध होकर पैरोल पर बाहर आया था ।इसी दौरान आरोपी पुनः जेल जाने से बचने के लिए अपने आप का मृत साबित करने के लिए अमन दांगी को मार कर उसके चहरा जला दिया ताकि वह खुद को मरा साबित कर सकें। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने पांचसी पांचसौ रूपये के 201 नकली नोट जप्त किये।

उक्त मामलें में माननीय न्यायालय द्वारा 04/05/2023 को आरोपी को दोषी पाया था और दण्ड के प्रश्न पर मामले को स्थगित रखा था तत्पश्चात माननीय न्यायालय के संज्ञान में आरोपी के पूर्व दोषसिद्धि के संबंध में तथ्य लाये गये एवं इस बावत् पूर्व दोषसिद्धि के निर्णय व आरोपी के केन्द्रिय जेल में उसके आचरण के संबंध में दस्तावेज प्राप्त कर माननीय न्यायालय के समक्षा पूर्व दोषसिद्धि के तथ्य प्रस्तुत कर साक्ष्य लेख पर अंकित कराई गई। इस विशेष प्रयास के परिणामस्वरूप विधिक सिद्धांतों का पालन करते हुऐ नियमानुसार माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रजत सैनी को धारा 302 भादवि में मृत्युदण्ड, 489क, 489ख, 489घ, में पृथक-पृथक आजीवन कारावास एवं धारा 201 भादवि व धारा 489ग भादवि में 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्येक दण्ड के लिए 1000रू का अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गढ़ाकोटा: 20 वां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह : 1200 कन्याओं के हुए हाथ पीले

गढ़ाकोटा: 20 वां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह : 1200 कन्याओं के हुए हाथ पीले


सागर, 08 मई 2023 ।कन्याओं का कन्यादान करने में मन को आत्म शांति का अनुभव होता है। जब तक गोपाल भार्गव जीवित है तब तक धर्म पिता के रूप में आप लोगों के काम करता रहूंगा। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह भाग-2 के अवसर पर 1200 कन्याओं का कन्यादान करते समय व्यक्त किए।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले कन्याओं के कन्यादान करने में पिता को रात में नींद नहीं आती थी, किंतु मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर सभी कन्याओं के माता-पिताओं की चिंता दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा हमारी कन्याओं को 49000 रू. का चेक देकर जो महत्वपूर्ण कार्य किया है, इस कार्य से अब हमारी कन्याएं अपने नए परिवार में जाकर अपनी मर्जी से अपनी सुविधानुसार अपनी गृहस्थी का सामान खरीद सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी नवदंपत्ति का जीवन खुशहाल हो, यह मेरी कामना है।



     हिंदू, मुस्लिम एकता की मिसाल बन चुके और गिनीज बुक अॅाफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत एक ही विधानसभा क्षेत्र से इक्कीस हजार कन्यादान लेने के बाद गढ़ाकोटा के स्टेडियम मैदान से सोमवार की दोपहर 12 बजे लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा 20 वां पुण्य विवाह समारोह पार्ट 2 का शुभारंभ श्री गणेश पूजन के साथ कर किया गया।


      लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एक समय ऐसा था जब गरीब परिवार कर्ज में डूबे रहते थे, तो अपनी जमीन गिरवी रख कर लड़कियों के विवाह करते थे। आज मैंने अपने संकल्प के साथ क्षेत्र की कन्याओं के विवाह शासकीय योजनाओं के माध्यम से कराने का कार्य किया हैं। मैंने संकल्प किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में आज के बाद किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दूंगा। एक समय की बात है कि मैं एक शादी समारोह में गया था, जहां पर एक लड़के की उम्र 55 वर्ष और लड़की की महज उम्र 18 साल थी, मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसी शादी क्यों कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि मैंने कर्ज लिया था तो मैं कर्ज नहीं चुका पाया इसलिए कर्ज के बदले मुझे अपनी लड़की की शादी इनके लड़के से करनी पड़ रही है। इसी से प्रेरणा लेकर मैं यह पुनीत कार्य कर रहा हूं।


     आज हुए विवाह समारोह में 1200 जोड़ो ने दांपत्य जीवन में बंधकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने के लिए सात फेरे लेकर रस्म अदायगी की कसमें खाई। इस पुण्य विवाह समारोह में सामाजिक समरसता की मिसाल कायम रखते हुए 23 मुस्लिम जोड़ो के निकाह भी सपन्न हुए।


 लोकनिर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिन लोगों की इस पुण्य विवाह में शादियां नहीं हो पाई है, उन लड़के-लड़कियों के लिए एक स्पेशल कन्यादान समारोह 17 दिसंबर 2023 को अगहन, शुक्ल पंचमी श्री राम जानकी विवाह उत्सव के दिन आयोजित किया जाएगा। इस विशेष कन्यादान समारोह में मेरे द्वारा सिर्फ 101 कन्याओं का कन्यादान लिया जाएगा। इस कन्यादान में सम्मिलित होने के लिए वर-वधु दोनों को रहली विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है। पंजीयन फार्म 23 नवम्बर देवउठी एकादशी, तुलसी शालकराम विवाह के दिन से मंत्री कार्यालय में श्री गणेश टॉकीज से वितरित होगे,  ताकि सभी वर वधु समय-सीमा में फार्म भरकर जमा कर सकें।


       श्री भार्गव ने कहा कि यह विशेष कन्यादान समारोह होगा। इस कन्यादान समारोह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 49000 रू. के साथ वर-वधु को उपहार में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा निजी तौर पर प्रत्येक जोड़े को अतिरिक्त सामग्री में पलंग, सोफा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, स्टील की अलमारी, ब्रांडेड एलईडी आदि सामग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में श्री अभिषेक भार्गव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या, नपा अध्यक्ष दीपा लहरिया, शाहपुर अध्यक्ष देवराज लोधी, जिला सदस्य संतोष पटेल, संजू तिवारी, संजय दुबे,  एस.डी.एम. गोविंद दुबे, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, एस.डी.ओपी. पुलिस अशोक चौरसिया, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share:

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक

▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 08 मई 2023:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जैसीनगर में 20 मई से 22 मई तक आयोजित कथा के आयोजन के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जैसीनगर पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कथा स्थल पर पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।


      उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अत्यंत आवश्यक प्रंबंध पेयजल का रहेगा, जिसके लिए कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग स्थल एवं भोजन स्थल पर टैंकर रखे जाएं, जिसमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकरों में टोटी लगाए, जिससे पानी भरा जाएगा। इसी प्रकार चारों तरफ फायर ब्रिगेड रखी जावे, साथ में कथा स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय तैयार कराएं एवं चिकित्सालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहे है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी पारियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि समुचित कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं, जिससे समस्त प्रकार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सके। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के समीप प्रशासनिक एवं पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित करें। साथ में कथा स्थल पर माइक, स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के 5 किलोमीटर की परीधि में आने वाले कुंआ, बावड़ियों पर फेंसिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि कथा स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि कथा स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आयोजन समिति के साथ मिलकर पूरी की जा रही है। जो भी आवश्यक होगा, उनको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी चिकित्सा व्यवस्था का विशेष प्रंबंध किया जाएगा।



 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। संपूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग अलग-अलग बनाएं, जिसमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन अलग-अलग पार्किंग में पार्क हो सकें।




        इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, श्री देवेंद्र सिंह,  श्री साहब सिंह, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री देवेंद्र फुसकेले, नरेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शालिग्राम मिश्रा, श्री एसके प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share:

Archive