SAGAR: मासूम बच्चा सकुशल बरामद : बेटे की चाहत में किया अपहरण ,विदिशा जिले में रखे था मासूम को

SAGAR: मासूम बच्चा सकुशल बरामद : बेटे की चाहत में किया अपहरण ,विदिशा जिले में रखे था मासूम को


सागर,8 मई,2023: सागर पुलिस ने अपहृत हुए 4 साल के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के था दो बेटियां थी  बेटे की चाहत में उसने मासूम बच्चे का अपहरण किया था। बांदरी के नामदेव परिवार के बच्चे का अपहरण हुआ था। 



पुलिस के मुताबिक  थाना बांदरी में 3 मई 23 को श्रीमती नीतू पति चंचल उर्फ देवा उर्फ चंद्रेश नामदेव उम्र 30 साल नि. ग्राम दुगाहा कला थाना बांदरी द्वारा ग्राम दुगाहा कलां में अज्ञात आरोपी द्वारा उसके नाबालिग पुत्र करुण नामदेव उम्र 04 वर्ष को उसके घर से दिनांक 02/05/23 को दोपहर करीब 3.00 बजे बहला फुसलाकर के अपने साथ ले जाने की रिर्पोट दर्ज करायी। मामला दर्ज करने के बाद  विवेचना में लिया गया।
 प्रकरण के आरोपी के अज्ञात होने व बालक के 04 वर्ष अल्पायु के होने से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये श्पलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा,  अनुविभागीय खुरई श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में व्यपहृत बालक करुण नामदेव की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।


विदिशा जिले से बरामद किया

 पुलिस टीम द्वारा आज  व्यपहृत बालक करुण नामदेव को आरोपी राजू उर्फ कैलाश उर्फ मुकेश पिता पंचम रजक नि. ग्राम भुगावली थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल नि. बैदनखेड़ी टपरिया थाना गंजबासौदा जिला विदिशा के कब्जे से सकुशल दस्तयाब किया गया है। आरोपी द्वारा व्यपहृत बालक का व्यपहरण कर आज दिनांक तक अपने किराए  के कमरे में छिपाकर के रखा गया था आरोपी राजू उर्फ कैलाश रजक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खुरई में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।


अपना लड़का बनाकर रखा किराए के मकान में

आरोपी से पूछताछ उपरांत घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/05/23 को आरोपी राजू रजक के दो पुत्रिया होने व स्वयं के कोई लड़का नही होने से अपने दोस्त / परिचित जिससे मजदूरी करते समय उसकी मुलाकात दोस्ती हो गयी थी । उसके  लड़के करुण नामदेव को उसके घर ग्राम दुगाहा कलां आकर के उसके घर से चुपचाप बिना उसके परिवार वालो को बताये । अपने साथ उठाकर के ले गया था और अपना लड़का बनाकर के किराये के कमरे में गंजबासौदा विदिशा में रखा था। 

 जिसे पुलिस ने अपराध कायम होने के बाद तत्परता पूर्वक तलाश करते हुये सकुशल बरामद कर व्यपहृत बालक के परिजनो को आज  सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है।  आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल होंडा साइन जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जो न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में प्रेषित करने पर आरोपी को उप जेल खुरई में दाखिल कराकर के वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


इनका कार्य सराहनीय

पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है पुलिस टीम में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी बांदरी, उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. आनंद राय चौकी प्रभारी रजवांस, उ.नि. यशपाल सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी उजनेट प्र. आर. क्रं. 848 कमलेश अहिरवार, आर. क्रं. 1143 लक्ष्मीनारायण अहिरवार व आरक्षक क्रं. 1031 लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. क्रं. 1211 राजेन्द्र अहिरवार आरक्षक 1548 देवेंद्र यादव थाना बांदरी व प्र. आर. क्रं. 398 सौरभ रैकवार व प्र. आर. क्रं. 406 अमर तिवारी साइबर सेल सागर की प्रकरण के निराकरण विशेष भूमिका रही है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL: फांसी की सजा: बीएससी स्टूडेंट की हत्या कर जलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा▪️कानून की नजर में खुद को मरा हुआ साबित करने बेकसूर युवक की हत्‍या कर जलाई लाश ▪️दुबारा जेल जाने से बचने के प्रयास में की थी हत्‍या ▪️ गुना में हुई थी आजीवन कारावास की सजा, आरोपी पैरोल पर आया था जेल से बाहर

BHOPAL: बीएससी स्टूडेंट की हत्या कर जलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा

▪️कानून की नजर में खुद को मरा हुआ साबित करने बेकसूर युवक की हत्‍या कर जलाई लाश 

▪️दुबारा जेल जाने से बचने के प्रयास  में की थी हत्‍या 

▪️ गुना में हुई थी आजीवन कारावास की सजा,  आरोपी पैरोल पर आया था जेल से बाहर


          आरोपी :रजत सैनी

भोपाल, 8 मई ,2023 :  भोपाल के खजूरी इलाके में करीब 10 महीने पहले बीएससी स्टूडेंट अमन दांगी की हत्या के आरोपी रजत सैनी को फांसी की सजा सुनाई है। इस सनसनीखेज वारदात में आरोपी ने खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए झूठी साजिश रची। गुना जिले के राघवगढ़ में एक मामले में  आजीवन कारावास काट रहे आरोपी ने बेकसूर शख्स को मारकर उसके शव को जला दिया था। आरोपी  चाहता था कि पुलिस उसे मरा हुआ समझ ले। ताकि वह  सजा से तो बच जाएगा।  आरोपी रजत सैनी को एक  मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आरोपी ने स्टूडेंट को पहले बैट और हथौड़े से वार कर मारा था। इसके बाद पेट्रोल डालकर जला दिया था। आरोपी मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर था। 


फांसी की सजा सुनाई कोर्ट ने

जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी  और  मीडिया सेल प्रभारी दीपक बंसोड ने बताया कि आज दिनांक माननीय विशेष न्‍यायालय श्री धर्मेन्‍द्र टाडा, सप्‍तम अपर सत्र न्‍यायाधीश के द्वारा आरोपी रजत सैनी को धारा 302, 201, 489क, 489ख, 489घ, भादवि में दोष सिद्ध पाते हुये आरोपी धारा 302 भादवि में मृत्‍युदण्‍ड, 489क, 489ख, 489घ, में पृथक-पृथक आजीवन कारावास एवं धारा 201 भादवि व धारा 489ग भादवि में 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्‍येक दण्‍ड के लिए 1000रू का अर्थदण्‍ड के दण्‍ड से दण्डित किया गया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वर्षा कटारे द्वारा पैरवी की गई है । 



घटना का संक्षिप्‍त  विवरण : गुना में एक प्रकरण में हुआ था आजीवन कारावास

पिछले साल 14 जुलाई 2022 को खजूरी सडक थाने स्थित मकान नंबर 586 फंदा में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली जिसके चहरे पर अधजला कपडा बंधा था कपड़े को हटा कर देखा तो वहीं पडोस में रहने वाले अमन दांगी की थी ।जिसकी पहचान उसके चचरे भाई भईयालाल दांगी ने की थी। उक्त मकान रजत सैनी द्वारा किराय पर लिया हुआ था ।आरोपी रजत सैनी को पहले राधवगढ गुना न्यायालय ने एक बच्चे के व्यपहरण के मामले में आजीवन कारावास व 50000रू के अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया था। आरोपी ग्वालियर के केन्द्रीय जेल में निरूद्ध होकर पैरोल पर बाहर आया था ।इसी दौरान आरोपी पुनः जेल जाने से बचने के लिए अपने आप का मृत साबित करने के लिए अमन दांगी को मार कर उसके चहरा जला दिया ताकि वह खुद को मरा साबित कर सकें। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने पांचसी पांचसौ रूपये के 201 नकली नोट जप्त किये।

उक्त मामलें में माननीय न्यायालय द्वारा 04/05/2023 को आरोपी को दोषी पाया था और दण्ड के प्रश्न पर मामले को स्थगित रखा था तत्पश्चात माननीय न्यायालय के संज्ञान में आरोपी के पूर्व दोषसिद्धि के संबंध में तथ्य लाये गये एवं इस बावत् पूर्व दोषसिद्धि के निर्णय व आरोपी के केन्द्रिय जेल में उसके आचरण के संबंध में दस्तावेज प्राप्त कर माननीय न्यायालय के समक्षा पूर्व दोषसिद्धि के तथ्य प्रस्तुत कर साक्ष्य लेख पर अंकित कराई गई। इस विशेष प्रयास के परिणामस्वरूप विधिक सिद्धांतों का पालन करते हुऐ नियमानुसार माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रजत सैनी को धारा 302 भादवि में मृत्युदण्ड, 489क, 489ख, 489घ, में पृथक-पृथक आजीवन कारावास एवं धारा 201 भादवि व धारा 489ग भादवि में 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्येक दण्ड के लिए 1000रू का अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गढ़ाकोटा: 20 वां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह : 1200 कन्याओं के हुए हाथ पीले

गढ़ाकोटा: 20 वां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह : 1200 कन्याओं के हुए हाथ पीले


सागर, 08 मई 2023 ।कन्याओं का कन्यादान करने में मन को आत्म शांति का अनुभव होता है। जब तक गोपाल भार्गव जीवित है तब तक धर्म पिता के रूप में आप लोगों के काम करता रहूंगा। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह समारोह भाग-2 के अवसर पर 1200 कन्याओं का कन्यादान करते समय व्यक्त किए।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले कन्याओं के कन्यादान करने में पिता को रात में नींद नहीं आती थी, किंतु मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर सभी कन्याओं के माता-पिताओं की चिंता दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा हमारी कन्याओं को 49000 रू. का चेक देकर जो महत्वपूर्ण कार्य किया है, इस कार्य से अब हमारी कन्याएं अपने नए परिवार में जाकर अपनी मर्जी से अपनी सुविधानुसार अपनी गृहस्थी का सामान खरीद सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी नवदंपत्ति का जीवन खुशहाल हो, यह मेरी कामना है।



     हिंदू, मुस्लिम एकता की मिसाल बन चुके और गिनीज बुक अॅाफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत एक ही विधानसभा क्षेत्र से इक्कीस हजार कन्यादान लेने के बाद गढ़ाकोटा के स्टेडियम मैदान से सोमवार की दोपहर 12 बजे लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा 20 वां पुण्य विवाह समारोह पार्ट 2 का शुभारंभ श्री गणेश पूजन के साथ कर किया गया।


      लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एक समय ऐसा था जब गरीब परिवार कर्ज में डूबे रहते थे, तो अपनी जमीन गिरवी रख कर लड़कियों के विवाह करते थे। आज मैंने अपने संकल्प के साथ क्षेत्र की कन्याओं के विवाह शासकीय योजनाओं के माध्यम से कराने का कार्य किया हैं। मैंने संकल्प किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में आज के बाद किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दूंगा। एक समय की बात है कि मैं एक शादी समारोह में गया था, जहां पर एक लड़के की उम्र 55 वर्ष और लड़की की महज उम्र 18 साल थी, मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसी शादी क्यों कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि मैंने कर्ज लिया था तो मैं कर्ज नहीं चुका पाया इसलिए कर्ज के बदले मुझे अपनी लड़की की शादी इनके लड़के से करनी पड़ रही है। इसी से प्रेरणा लेकर मैं यह पुनीत कार्य कर रहा हूं।


     आज हुए विवाह समारोह में 1200 जोड़ो ने दांपत्य जीवन में बंधकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने के लिए सात फेरे लेकर रस्म अदायगी की कसमें खाई। इस पुण्य विवाह समारोह में सामाजिक समरसता की मिसाल कायम रखते हुए 23 मुस्लिम जोड़ो के निकाह भी सपन्न हुए।


 लोकनिर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिन लोगों की इस पुण्य विवाह में शादियां नहीं हो पाई है, उन लड़के-लड़कियों के लिए एक स्पेशल कन्यादान समारोह 17 दिसंबर 2023 को अगहन, शुक्ल पंचमी श्री राम जानकी विवाह उत्सव के दिन आयोजित किया जाएगा। इस विशेष कन्यादान समारोह में मेरे द्वारा सिर्फ 101 कन्याओं का कन्यादान लिया जाएगा। इस कन्यादान में सम्मिलित होने के लिए वर-वधु दोनों को रहली विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है। पंजीयन फार्म 23 नवम्बर देवउठी एकादशी, तुलसी शालकराम विवाह के दिन से मंत्री कार्यालय में श्री गणेश टॉकीज से वितरित होगे,  ताकि सभी वर वधु समय-सीमा में फार्म भरकर जमा कर सकें।


       श्री भार्गव ने कहा कि यह विशेष कन्यादान समारोह होगा। इस कन्यादान समारोह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 49000 रू. के साथ वर-वधु को उपहार में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा निजी तौर पर प्रत्येक जोड़े को अतिरिक्त सामग्री में पलंग, सोफा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, स्टील की अलमारी, ब्रांडेड एलईडी आदि सामग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में श्री अभिषेक भार्गव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या, नपा अध्यक्ष दीपा लहरिया, शाहपुर अध्यक्ष देवराज लोधी, जिला सदस्य संतोष पटेल, संजू तिवारी, संजय दुबे,  एस.डी.एम. गोविंद दुबे, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, एस.डी.ओपी. पुलिस अशोक चौरसिया, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share:

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक

▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 08 मई 2023:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जैसीनगर में 20 मई से 22 मई तक आयोजित कथा के आयोजन के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जैसीनगर पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कथा स्थल पर पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।


      उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अत्यंत आवश्यक प्रंबंध पेयजल का रहेगा, जिसके लिए कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग स्थल एवं भोजन स्थल पर टैंकर रखे जाएं, जिसमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकरों में टोटी लगाए, जिससे पानी भरा जाएगा। इसी प्रकार चारों तरफ फायर ब्रिगेड रखी जावे, साथ में कथा स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय तैयार कराएं एवं चिकित्सालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहे है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी पारियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि समुचित कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं, जिससे समस्त प्रकार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सके। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के समीप प्रशासनिक एवं पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित करें। साथ में कथा स्थल पर माइक, स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के 5 किलोमीटर की परीधि में आने वाले कुंआ, बावड़ियों पर फेंसिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि कथा स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि कथा स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आयोजन समिति के साथ मिलकर पूरी की जा रही है। जो भी आवश्यक होगा, उनको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी चिकित्सा व्यवस्था का विशेष प्रंबंध किया जाएगा।



 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। संपूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग अलग-अलग बनाएं, जिसमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन अलग-अलग पार्किंग में पार्क हो सकें।




        इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, श्री देवेंद्र सिंह,  श्री साहब सिंह, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री देवेंद्र फुसकेले, नरेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शालिग्राम मिश्रा, श्री एसके प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share:

बिजली से दुर्घटनाग्रस्त होने पर संविदा, आउटसोर्स कर्मियों एवं पशु स्वामियों को है आर्थिक सहायता के प्रावधान

बिजली से दुर्घटनाग्रस्त होने पर संविदा, आउटसोर्स कर्मियों एवं पशु स्वामियों को  है आर्थिक सहायता के प्रावधान

जबलपुर, 8 मई 2023।मध्य प्रदेश  पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घातक अथवा अघातक विद्युत दुर्घटना में मृत या शारीरिक अंगहानि से पीडित संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मियों, बाहरी व्यक्तियों तथा पशु हानि होने पर पशु स्वामियों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं । कंपनी के एम डी श्री अनय द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं कि आपदा के ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण  किया जाए । 
संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मियों के विभागीय कार्य के दौरान बिजली प्रवाह के संपर्क में आ जाने से घातक अथवा अघातक दुर्घटना से ग्रसित हो जाने से कर्मियों को मृत्यु अथवा शारीरिक अंग हानि का शिकार होना पडता है । इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों एवं पशुओं के बिजली से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने सेे जनहानि एवं पशुहानि होती है। इन परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों, बाहरी व्यक्तियोें को या उनके आश्रितों को या पशु स्वामियों को तत्काल अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता की जाती है ताकि वे विपदा का मुकाबला मनोबल के साथ कर सकें तथा अपने परिवार को पुर्नस्थापित कर सकें ।


आर्थिक सहायता राशि की पात्रता - पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में बिजली से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मृृत व्यक्ति के परिवार अथवा उसके निकटतम वारिस को में 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जबकि शारीरिक अंगहानि के प्रकरणों में 40 से 60 प्रतिशत तक विकलांगता हो जाने पर 59 हजार 100 रूपए तथा 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता होने पर 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है । 
*पशु स्वामियों को आर्थिक सहायता राशि की पात्रता* - बिजली प्रवाह के संपर्क में आ जाने पर पशुओं के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पशु स्वामियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । दुधारू पशुओं में गाय, भेंस, ऊंट, याक, मिथुन आदि के स्वामियों को प्रति पशु 30 हजार रूपए तथा भेड बकरी के स्वामियों को 3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । गैर दुधारू पशुओं जैसे बैल, भेंसा, ऊंट, घोडा आदि के प्रकरणों में स्वामियों को प्रति पशु 25 हजार रूपए, गाय, भेंस, ऊंट, घोडा, खच्चर, पोनी के बछडों के प्रकरण में 16 हजार रूपए, घोडा एवं ऊंट के बच्चा के प्रकरण में 10 हजार रूपए, सुअर के प्रकरण में 3 हजार रूपए तथा सुअर, भेड, बकरी, गधा के बच्चा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर 250 रूपए की आर्थिक सहायता पशु स्वामियों को प्रदान की जाती है ।
Share:

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष


सागर, 9 मई,2023 : रविवारको प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लक्ष्मीपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में मां सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना एवं स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया।



     इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि परम पूज्य स्व. डॉ. हेडगेवार जी का इस स्थान पर विश्राम हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक राष्ट्रवादी सरकार जनहित के काम कर रही है। पूज्य हेडगेवार जी ने जो विचार दिया, उससे हम सब आज राष्ट्रसेवा का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में यहां पर कक्ष का निर्माण होगा।


     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुनील देव, एड. राजेश त्रिवेदी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, उमेश सराफ, रविशंकर सोनी, रामेश्वर सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्यारेलाल प्रजापति, लक्ष्मी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. जयंत दुबे, सचिव दीपक वैशाखिया, लक्ष्मी शिक्षा समिति के सदस्य व सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल लक्ष्मीपुरा का शैक्षणिक स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर,8 मई,2023 :  सागर के विकास में लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम का शुभारंभ मील का पत्थर साबित होगा. सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधोरा स्थानांतरित हो जाने से सागर स्टेशन का विस्तार अब मूर्त रूप ले सकेगा, जिससे शहर की आधी आबादी लाभान्वित होगी. शहर का यातायात दबाव सुगम हो जाएगा. ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. जिससे क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के रास्ते प्रशस्त होगें.एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते है. केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सागर समृद्ध हो रहा है ए। यह बात सांसद राजबहादुर सिंह ने लिधौराखुर्द स्टेशन में नवनिर्मित माल गोदाम के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

सोमवार को लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की गरिमामय संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुआ.
 नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा नरयावली एवं सागर संभाग मुख्यालय पर अनेकांत वर्षों से लंबित रेल सुविधाओं का विस्तार सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रहा है.आज लिधौराखुर्द स्टेशन पर माल गोदाम की यह रेलवे की बड़ी सौगात सांसद राजबहादुर सिंह के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाई है. सागर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे श्री विश्वरंजन,सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर गुरनार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे,मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,विजय पटेल,मनोज राय, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन,राजेंद्र ठाकुर बन्नाद,भाजपा नेत्री लवप्रीत मनी सिंह गुरोन,अक्षत चौकसे,अशोक ठाकुर, राम अवतार तिवारी,शिवराम यादव, सत्येंद्र दीक्षित, हल्ले भाई,  नीलेश सिंह राजपूत सरपंच,राजाराम शर्मा सरपंच, बृजेश चौबे सरपंच लिधोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

तीनबत्ती न्यूज
विदिशा,8 मई ,2023 : 
 भोपाल से सागर के लिए दूध के पैकेट लेकर निकला ट्रक अनियंत्रित होकर विदिशा के पास पलट गया। इसमें क्लीनर बुरी तरह से  घायल हुआ है। ट्रक पलटने से दूध के पैकेट फट गए और दूध सड़क पर बह निकला। इस दौरान आसपास के गांव के लोग दूध के पैकेट लूट ले गए। 


मोड़ पर पलटा ट्रक
आज सोमवार को विदिशा में भोपाल से दूध के पैकेट लेकर सागर के लिए निकला ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्लीनर ट्रक में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दूध की थैली फैल गई, जिनमें से कई थैलियां फटने के कारण सड़क पर दूध बह निकला लोग सड़क पर पड़ी थैली लेकर भाग निकले। हादसे में क्लीनर को गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  


दूध का ट्रक पलटने की खबर लगते ही आसपास के इलाके के लोगों ने दूध की थैली को लूट लिया। जिसके हाथ में जितने पैकेट आए, वे लेकर घर की ओर भागे। बच्चे, बड़े सभी दूध उठाकर ले जाते नजर आए। 


ट्रक ड्राइवर ने बताया गया कि ट्रक भोपाल से सागर दूध की थैली लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर बेतवा नदी के पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive