158 करोड़ से निर्मित आवासों का हुआ लोकार्पण, मंत्री श्री सिंह ने कराया गृह प्रवेश

158 करोड़ से निर्मित आवासों का हुआ लोकार्पण, मंत्री श्री सिंह ने कराया गृह प्रवेश


सागर, 07 मई 2023 :  नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है  कि सागर के विकास में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। पैसे लाने का कार्य मैं   स्वयं  करूंगा ,जिससे सागर का विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा।
        नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज  नगर निगम  के द्वारा 158 करोड़ की लागत से तैयार किए गए प्रधानमंत्री आवास शहरी मेनपानी कनेरादेव में गृह प्रवेश के अवसर पर समारोह  को  संबोधित कर रहे थे ।इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी,  नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी .शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा हितग्राही मौजूद थे।


      प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  के गृह प्रवेश के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर में जो भी बड़े कार्य हुए हैं  वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ही कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य किया गया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य किया है। जिससे आज सागर स्मार्ट सिटी के रूप में प्रदेश के चुनंदा महानगरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे प्रदेश  में साढे नौ लाख मकान बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें से साढे छः लाख मकान आवंटित हो चुके हैं। जिनकी राशि 40 हजार करोड़ रू. है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश  सरकार विकास करने वाली सरकार है।      
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि अच्छे एवं साफ मन से काम करने वालों का भगवान भी साथ देता है। उन्होंने कहा कि सागर के विकास में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का पूरा योगदान है।उनके  मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लगातार सागर प्रगति कर रहा है।     उन्होंने कहा कि आज जो आवासों का गृह प्रवेश हो रहा है ,यह  पात्र उन सभी व्यक्तियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है । उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों का जीवन में एक सपना होता है कि वह अपना घर बना ले, जिसका काम हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कर रहे हैं।


      विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि मध्य प्रदेश  सरकार ने रोटी ,कपड़ा और मकान देने का कार्य किया है, जिससे कि हमारे प्रदेश वासियों के जीवन में चार चांद लग रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की दूर दृष्टि के कारण आज सागर मध्य प्रदेश के महानगरों में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सिटी बस की सौगात देकर सागर का वर्षों पुराना सपने को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को इस योजना का लाभ देकर मध्य प्रदेश सरकार ने उनका सपना पूरा किया है।


      इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि सरकार  समाज के अंतिम छोर के अंतिम पंक्ति के आवश्यकता वाले व्यक्ति को सरकार उनके  सपनों को को पूरा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सागर के विकास के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन होना चाहिए, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन में सागर  लगातार  तरक्की कर रहा है ।डॉ. तिवारी ने कहा कि आज शहरी गरीब हितग्राहियों का सपना आवास प्राप्त करके पूरा हो रहा है। यह कार्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के संकल्प के कारण ही संभव हो पाया है।  इसी प्रकार मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कारण ही सागर को 30 सिटी बसों की सौगात प्राप्त हुई है। जिसमें से मंत्री श्री सिंह द्वारा 12 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया जा रहा है।
      गृह प्रवेश के अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज का दिन सागर के लिए बड़ी उपलब्धियों वाला दिन है, जब एक तरफ हर आवश्यकता वाले शहरी गरीब व्यक्ति को आवास मिल रहा हैं ,वहीं  शहर वासियों के लिए सिटी बसों की सौगात प्राप्त हो रही है। साथ में हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की विशालकाय मूर्ति का अनावरण  भी किया जा रहा है। महापौर श्रीमती तिवारी ने कहा कि हा अब हम कह सकते हैं कि सागर महानगरों की तर्ज पर तैयार हो रहा है। जिसका प्रमाण यह आवासीय परिसर है ।उन्होंने कहा कि दोनों आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर होगा श्रीमती तिवारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को मिले, यही मेरा लक्ष्य एवं संकल्प है।

ये रहे मोजूद

      इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर ,  विनोद तिवारी,  शैलेंद्र ठाकुर, श्रीमती प्रतिभा चौबे , अनुराग सोनी , अनुराग,  यश अग्रवाल,  वृंदावन,  नरेश यादव,j अनुपम,  अंशुल परिहार,  लक्ष्मण सिंह,  शैलेश केशरवानी,  मुकेश जैन ढाना,  नवीन भट्ट, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र ठाकुर एवं डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने माना।
      कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने हितग्राही पुष्पेंद्र पटेल और अमित शर्मा को चाबी और अधिपत्य पत्र प्रदान किए। पीईबी से चयनित 4 सब इंजीनियर को नियुक्ति पत्र  भी प्रदान किया गया।
                                

Share:

SAGAR : सिटी बस सेवा शुरू शहरी , मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिखाई झंडी:बस में की यात्रा

SAGAR : सिटी बस सेवा शुरू शहरी , मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिखाई झंडी:बस में की यात्रा


सागर, 07 मई 2023
      
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आरटीओ ऑफिस के पास मेनपानी से शहरी लोक परिवहन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । श्री भूपेंद्र सिंह ने शहरी लोक परिवहन सेवा के तौर पर 4 मार्गों पर शुरू की जा रही 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी बस में बैठकर यात्रा की।


 उन्होंने सिटी बस की इस बहुप्रतिक्षित योजना को आमजन की सुविधा हेतु समर्पित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,महापौर श्रीमति संगीता  तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, , वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया आदि  उपस्थित रहे।


    उल्लेखनीय है की शहर में सिटी बस संचालन के लिए सभी बसें आ चुकी हैं ,जिनको हरी झंडी दिखाकर नगरीय विकास मंत्री द्वारा औपचारिक शुरुआत की गई।  पहले दिन 8 बसों को शहर के निश्चित किए गए 4 मार्गों पर चलाया जायेगा। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।      


इन रूटों पर चलेंगी

 शुरूआती तौर पर जिन मार्गों पर 4 बसें चलाई जाएगी उनमें पहला मार्ग बहेरिया से आरटीओ आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलोमीटर है। इस मार्ग पर बस बहेरिया से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन, पीली कोठी,  संजय ड्राइव, मेडिकल कॉलेज, राजघाट चौराहा और आरटीओ ऑफिस तक जाएगी।


      दूसरा मार्ग बमोरी चौराहा से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 16 किलोमीटर होगी। बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर पथरिया जाट ,विश्वविद्यालय चौराहा, सिविल लाइन, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस, डीएनसीबी स्कूल, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1, भगवान गंज ओवरब्रिज, आईटीआई कॉलेज, भाग्योदय अस्पताल और गल्ला मंडी तक जाएगी।


       तीसरा मार्ग बमोरी चौराहा से रतौना जिसकी दूरी 23. 5 किलोमीटर होगी. जिसमें बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर बीटीआर, आईटी कॉलेज,  मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन ,बस स्टैंड ,झंडा चौक, गोपालगंज, तहसील  तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, मंगलगिरी बालाजी मंदिर चौराहा, गुलाब बाबा मंदिर, मोती नगर चौराहा, से रत्ना तक जाएगीस चौथा मार्ग कनेरा देव से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 23 .5 किलोमीटर होगी. इस मार्ग पर यह बस कनरेटिव से शुरू होकर भोपाल लिंक रोड, पंतनगर ,काकागंज, संजय ड्राइव, नगर निगम ,सिविल लाइन, कलेक्टर बंगला चौराहा, डिंपल पैट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2, राधा तिराहा, भगवान गंज, झांसी बस स्टैंड ,बायपास तिराहा, भैंसा गांव से नई गल्ला मंडी तक जाएगी।         


 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा हार्डिकर और गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई

कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा हार्डिकर और गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई 


सागर,07 मई.2023 ।कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ.नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी की 135वीं जयंती और गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर जी की जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार और सेवादल के यंग ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में आज खुरई रोड स्थित वृद्धाश्रम में मनाई गयी।  
वृद्धाश्रम में सेवादल और यंग ब्रिगेड परिवार के सदस्यों ने डा.नारायण सुब्बाराव  जी और रवींद्र नाथ टैगोर जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। उसके बाद दल के कार्यकर्ता अनाथालयों और वृद्धश्रमों में फल एवं भोजन का वितरण किया और उनका आर्शीवाद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस पचौरी ने सेवादल परिवार के अनुशासन की तारीफ करते हुये कहा कि सेवादल जैसे अनुशासन की आवश्यकता कांग्रेस संगठन को भी है।



इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि डॉ.हॉर्डिकर और टैगोर की तारीफ करना सूरज को दीपक दिखाने की तरह है।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि स्वर्गीय हार्डिकर ने कांग्रेस सेवादल के संगठन का निर्माण किया एवं सेवादल को नई पहचान देकर नये आयाम स्थापित किए और नोबल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर जी ने कई प्रेरणादायक और बेहतरीन विचार दिए,जो आज की पीढ़ी को जीने की नई राह सिखाते हैं।

प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि हार्डिकर और गुरूदेव टैगोर जैसे महान व्यक्तियों की जीवनी से प्रेरणा लेकर देश की एकता अखंडता कांग्रेस की मजबूती के लिए सेवादल संगठन के कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत करनी है।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद महेश जाटव ने और कार्यक्रम का आभार यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू ने माना।

इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, रमाकांत यादव,रजिया खान,हेमकुमारी कुर्मी,राजेश यादव,भैयन पटेल, शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,अन्नू घोषी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,राहुल व्यास,दुलीचंद सकवार, देवेन्द्र महावते,राहुल रजक,संचित साहू,लवी साहू,अजय ठाकुर,प्रशांत जैन, अकबर,निखिल जैन,सुनीत ठाकुर, शिवम व्यास,राममनोहर रावत आदि उपस्थित रहे।



Share:

बिसराहा के यज्ञ महोत्सव में शामिल हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह, कई विकास कार्यों की स्वीकृति दी


बिसराहा के यज्ञ महोत्सव में शामिल हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह, कई विकास कार्यों की स्वीकृति दी



बिसराहा, (रजवांस)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के श्री राम-जानकी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री 21 कुंडात्मक महायज्ञ महोत्सव में उपस्थित होकर पुण्य अर्जित किया। मंत्री श्री सिंह ने यज्ञस्थल पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बिसराहा में चार विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यज्ञशाला में पहुंच कर यज्ञ भगवान की आरती की व यज्ञाचार्य का पूजा अर्चन किया। विराजमान श्री महंत शिवपूजन दास जी महाराज, यज्ञाचार्य पं हरिशरण चतुर्वेदी व श्री रामकथा वाचक पं शास्त्री श्री उमाशंकर बिल्थरे जी के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। स्थानीय युवाओं ने पगड़ी पहनाकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों की मांग पर श्री राम-जानकी जी मंदिर की बाउंड्री वॉल निर्माण, एक मंगल भवन निर्माण, एक ट्यूब वेल, पूरे ग्राम में सीसी रोड निर्माण व एक टैंकर की स्वीकृति दे कर मौके पर उपस्थित जनपद अध्यक्ष को शीघ्र कार्य आरंभ के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगामी पंचवर्षीय के पूर्व बिसराहा को नगर परिषद बरोदिया कलां में जोड़ा जाएगा ताकि यहां का विकास द्रुत गति से हो सके।



     यज्ञ महोत्सव में मुख्य यजमान श्री आरती देवी रामाधार सिंह, उदयभान सिंह,श्री रामकथा यजमान श्रीमती भारती दुर्गेश सिंह ने मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी संतों और यज्ञकर्ताओं से व्यक्तिशः भेंट कर सबका आभार व्यक्त किया।



     इस अवसर पर अर्धनारेश्वर जी महाराज, श्रीमती अंजना देवी, राजा भैया राजपूत, रामकिशोर सिंह राजपूत, विष्णु सिंह राजपूत, संतोष सिंह मालगुजार, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, निर्भय सिंह, वदन सिंह, किरण सिंह, लोटन सिंह, कप्तान सिंह, बलराम सिंह, विश्वनाथ सिंह, भूपत सिंह, झलकन सिंह, किशोर सिंह, नारायण सिंह, मुलायम सिंह, धीरज सिंह, कलयान सिंह, हाकम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, वादल सिंह, महेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, मोहन सिंह, रामनाथ सिंह, कुंवर सिंह, कलयान सिंह, वीरेन्द्र सिंह, चेन सिंह, रघराज सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजपाल सिंह, धनसिंह, नेपाल सिंह एवं तिलक सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



Share:

Sagar: मामा निकला सौतेले भांजे का हत्यारा▪️ मामा ही गया था घटना की शिकायत करने थाने, किया था पुलिस को गुमराह

Sagar: मामा निकला सौतेले भांजे का हत्यारा
▪️ मामा ही गया था घटना की शिकायत करने थाने, किया था पुलिस को गुमराह

सागर,7 मई,2023 : सागर जिले  के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोकलमऊ में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मामा ने ही अपने सौतेले भांजे की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। साथ ही पुलिस के साथ घूमकर गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब मामले की सूक्ष्मता से जांच की तो आरोपी की पोल खुल गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है।भांजे द्वारा थप्पड़ मारे जाने से मामा नाराज था। 


बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि 3 मई को ग्राम मोकलमऊ में गांव की गली में समरजीत सिंह लोधी  शव खून से लथपथ अवस्था में मिला था। घटना की सूचना मृतक के मामा रज्जू पुत्र विश्राम सिंह लोधी उम्र 37 साल निवासी ग्राम पटनाखुर्द (दमोह) ने बरा चौकी पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी मामा रज्जू ने गांव के ही कलू और घूमन समेत दो अन्य पर पुरानी रंजिश में भांजे की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं परिवार वालों के बयान लिए। इसके अलावा पुलिस ने कलू और घूमने से पूछताछ शुरू की। लेकिन दोनों के खिलाफ वारदात में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। 

लग्न कार्यक्रम से लाया साथ और कर दी थी हत्या

जिसके बाद पुलिस को फरियादी मामा रज्जू पर संदेह हुआ।  इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि रज्जू सिंह मृतक समरजीत सिंह का सौतेला मामा है। समरजीत के पिता की पहली पत्नी से मृतक के अलावा दो बेटियां और दूसरी पत्नी और रज्जू की बहन से एक बेटा और बेटी है। इस पर पुलिस ने वारदातस्थल का दोबारा मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए तो रज्जू सिंह ही संदेह के घेरे में आया। 


लोगों से पूछताछ में पता चला कि 1 मई को ग्राम खजरी विलानी दमोह में रज्जू अपने बहनोई मोकलमऊ वालों की बहन के बेटे के लग्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खजरी विलानी गया था। जहां उसे मृतक भांजा समरजीत सिंह मिला। आरोपी रज्जू कार्यक्रम से भांजे को अपनी बाइक पर बैठाकर घर लाया था। गांव में दोनों ने शराब पी थी। जिसके बाद उसका शव मिला था। संदेह होने पर पुलिस ने रज्जू को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और भांजे की हत्या करना कबूल लिया।

थप्पड़ मारने का बदला और सगे भांजे को संपत्ति दिलाने हत्या की

 थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार नशे की हालत में भांजे समरजीत ने अपने सौतेले मामा रज्जू को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद समरजीत घर जाकर सो गया था। रज्जू पास में रहने वाले अपने दूसरे बहनोई हनुमत के घर चला गया। मामा रज्जू थप्पड़ का बदला लेने के साथ ही अपनी बहन के बच्चों को संपत्ति का वारिस बनाने की नियत से देर रात दोबारा समरजीत के पास पहुंचा। यहां फिर समरजीत ने उसे दोबारा थप्पड़ मार दिया। जिस पर मामा रज्जू भड़क गया और कुल्हाड़ी उठाकर समरजीत की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। 

वारदात के दौरान आरोपी खुद थाने पहुंचकर मामले में फरियादी बना था । उसने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी कहानी लिखाई। उसने शिकायत में बताया था कि वह 3 मई के करीब सुबह 4 बजे बाथरुम करने उठा। घर के बाहर आया तो कलू लोधी, घूमन लोधी और दो अन्य लोग दिखे जो भांजे समरजीत लोधी को उठाकर दौलत सरपंच के घर के पास गली में फेंके रहे थे। मैंने उन लोगों को आवाज लगाई तो उन्होंने पीछे मूड़कर देखा। जिनमें मैंने कलू लोधी और घूमन लोधी को लाइट के उजाले में पहचान लिया। अन्य दो लोगों को नहीं पहचान पाया। जिसके बाद वे मौके से भाग गए। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 मई से 14 मई 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 8 मई से 14 मई 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय 


जय श्री राम
हम सभी जानते हैं हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई और दोहे साधारण कविता ना होकर मंत्र है । आज की चौपाई है:-
जम कुबेर दिगपाल जहां ते, 
कबि कोबिद कहि सके कहां ते ।।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार मन क्रम वचन से एकाग्र होकर पाठ करने से यश कीर्ति की वृद्धि होती है, मान सम्मान बढ़ता है ।

मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 8 मई से 14 मई 2023 तक अर्थात विक्रम संवत  2080 शक संवत 1945 के जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  तृतीया से जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के लिए आपके सामने उपस्थित हूं  । आप सभी को मेरा नमस्कार ।
इस सप्ताह में प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा । 8 तारीख को ही 8:20 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा ।  उसके उपरांत 10 तारीख को 11:24 रात से मकर राशि में और 12 तारीख को 1:45 रात से कुंभ राशि में गोचर करेगा । इस सप्ताह सूर्य और मंगल  ग्रहों की राशि में परिवर्तन होगा  । सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख के 3:26 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।मंगल प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 10 तारीख के 11:57 से कर्क राशि में जाएगा ।  पूरे सप्ताह बुध मेष राशि में वक्री रहेगा , गुरु मेष राशि में रहेगा , शनि कुंभ राशि में , शुक्र मिथुन राशि में और राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य यथास्थिति रहेगा । मानसिक तनाव अगर है तो उसके समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है ।भाई बहनों के साथ संबंध सुधरेंगे । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो आप सफल रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए  11 और 12 मई उपयुक्त है । 8 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें । मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
आपका लग्नेश वर्तमान में मित्र राशि में होकर धन भाव में बैठा हुआ है  ।  इसके कारण आपको धन लाभ हो सकता है । कचहरी के मामले में विवाद की स्थिति बन सकती है ।  मानसिक तनाव बढ़ सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको कुछ भी प्राप्त करने के लिए पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा ।  आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख अच्छी हैं । 9 और 10 को आपको सावधान रहना चाहिए ।  8 तारीख को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी । धन आने के नए-नए रास्ते बनेंगे परंतु धन आ नहीं पाएगा । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभप्रद है । 8 मई को आपको शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकती है । 11 और 12 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए ठीक रहेगा । पारिवारिक संबंध में थोड़ा दुरावा सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  परंतु अब कार्यालय की परेशानियों को दूर होने का समय निकट आ रहा है ।  कचहरी के कार्यों में आपको मदद मिलेगी   ।  अगर आप के ऊपर कोई कर्जा है तो उसको भी उतारने का समय आ गया है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई उत्तम है ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  8 मई को आपके  संतान को प्रतिष्ठा मिल सकती है या आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
आप इस सप्ताह थोड़े से प्रयास में अपने शत्रुओं को खत्म कर सकते हैं । कचहरी के कार्यों में  अभी उलझने का समय नहीं है । धन आने का ठीक-ठाक योग है ।  इस सप्ताह भाग्य कभी आपकी मदद करेगा और कभी नहीं करेगा  ।इसलिए भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  इस सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने के लिए 13 और 14 मई उपयुक्त हैं  । 13 और 14 मई को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे ।  11 और 12 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  8 मई को आपके माताजी को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी  गौ माता को  खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 कन्या राशि
 8 मई को आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके माताजी का आपको अच्छा  आशीर्वाद मिलेगा । आपका अपने भाइयों के साथ इस सप्ताह तनाव हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।भाग्य आपका साथ देगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभप्रद है । 9 और 10 मई को धन आने की उम्मीद भी है । इस सप्ताह 13 और 14 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा  चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से काफी मदद मिलेगी । भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं । संतान से संबंध ठीक रहेंगे । जीवनसाथी को मानसिक क्लेश हो सकता है । धन प्राप्ति के अवसर बढ़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई उत्तम है । 11 और भाई 12 मई को आपको शासन से लाभ मिल सकता है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । सुख  वृद्धि हेतु धन भी  व्यय होगा । धन खर्च करते समय थोड़ा सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको कई प्रकार के रोग हो सकते हैं ।   जिससे  मानसिक तनाव  अधिक रहेगा । 8 मई को आपको मानसिक तनाव कुछ ज्यादा हो सकता है । संतान से आपको पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा  । 13 और 14 मई को आपको लाभ प्राप्त होगा । 8 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह संयोग बनेंगें । आपका अपने जीवन साथी के साथ उत्तम संबंध  रहेगा ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।आपके संतान को कष्ट हो सकता है । उनको मानसिक तनाव हो सकता है । दुर्घटनाओं के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभदायक है । 8 मई को आपको कचहरी के कार्यों में लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
यह सप्ताह आपके लिए कुछ अच्छा और कुछ बुरा रहेगा । यह सप्ताह आपको मिश्रित फल देगा ।शासकीय कार्यों में बाधा आएगी । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी के लिए यह  सप्ताह उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई परिणाम दायक हैं । 11 और 12 मई को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आप सफल होंगे । 9 और 10 मई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 8 मई को आपको लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके  और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए उत्तम है । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है । आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । संतान अपने कार्यों में सफल रहेगी । प्रयास करने पर आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । भाई बहनों से संबंध तो ठीक रहेंगे परंतु किसी बात पर तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मई उत्तम और लाभदायक हैं । 11 और 12 मई को कोई भी कार्य करने के पहले आपको सतर्क रहना चाहिए ।  8 मई को आपको अपने कार्यालय में सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जनता में आप की प्रसिद्धि पहले  बढ़ेगी ।  संतान को कष्ट होगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । धन प्राप्ति में बाधा आएगी परंतु धन आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम फलदायक हैं ।  8 मई को आपका भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  13 और 14 मई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी  स्त्रोत  का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
Share:

Sagar: तालाब के चारो तरफ अकेले पैदल घूमे कलेक्टर , निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण,निजी नए कार्यों की अनुमति की होगी जांच

Sagar:  तालाब के चारो तरफ अकेले पैदल घूमे कलेक्टर , निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण,निजी नए कार्यों की अनुमति की होगी जांच

सागर, 06 मई 2023 : कलेक्टर श्री दीपक आर्य देर शाम अचानक चैतन्य अस्पताल के सामने से लाखा बंजारा झील के चारों तरफ नव निर्माण एवं अन्य कार्यों को देखने के लिए अचानक अकेले पैदल चले। उन्होंने परकोटा, नजरबाग, गऊघाट, रिछारिया घाट, बरिया घाट, चकरा घाट सहित अन्य घाटों एवं उनके समीप में चल रहे निजी एवं शासकीय  कार्यों को देखा एवं निजी कार्यों की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया को निर्देशित किया कि रविवार को सभी निर्माण कार्यों की अनुमति की जांच करे एवं अवैध होने पर तत्काल उनको हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।



उन्होंने निर्देशित किया कि तालाब के समीप कोई भी नए निर्माण नहीं होगा एवं न हीअनुमति दी जाएगी । उन्होंने मौके पर ही नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए ।




इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री प्रतीक रजक, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, गोपालगंज थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी  मौजूद थे।
 
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक सागर मे संपन्न


सागर 6 मई,2023। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक के निज निवास पर आयोजित की गई।  पंडित राजकुमार शास्त्री ने मंगलाचरण किया।  दीप प्रज्वलन केंद्रीय पदाधिकारी श्रीमती निधि सुनील जैन, सुनील जैन (पूर्व विधायक), कमलेश जैन देवरी ,प्रशांत समैया ने किया। अपना -अपना व्यक्तिगत परिचय एवं विचार रखें ,कमलेश जैन ने  परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।  युवा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत समैया  ने युवा वर्ग से अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद को और ज्यादा मजबूत करने पर बल दिया ताकि हमारे संस्कार और संस्कृति जीवित बनी रहे। श्रीमती निधि जैन ने परिषद के महिला मंडलों के कार्यों की सराहना करते हुए पुरुष वर्ग में नवनियुक्त पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी एवं संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित 13 मई से 17 मई में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की।

 प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन (पूर्व विधायक )ने परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों से सब को अवगत कराया एवं नवगठित पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को बधाई दी। तत्पश्चात दिल्ली में आयोजित होने वाले आचार्य श्री 108 वसुनंदी महाराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव मैं सभी से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संदीप बहेरिया ने किया । बैठक मे  प्रमुख रूप से सुनील जैन पूर्व विधायक, श्रीमती निधि सुनील जैन ,कमलेश जैन देवरी, प्रशांत समैया ,सत्तू कर्रापुर, तरुण  कोयला, अनुराग जैन ,संजय जैन गुरुकृपा ,अंकित ,ऋषि जैन ,रोहित, जैन राकेश बजाज आदि उपस्थित रहे।
Share:

Archive