श्रद्धालुओं के साथ निकली श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में पधारे संतो की शोभा यात्रा
विश्व का कल्याण ही महायज्ञ का उद्देश्य है: श्री आत्मानंददासजी त्यागी नेपाली बाबा
सागर , 05 मई 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में शुक्रवार को श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में पधारे संतो की शोभायात्रा वृन्दावन बाग मंदिर से निकाली गई जिसमें सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों श्रद्धालुओं सहित भजन मंडलियां, यज्ञ समिति के सदस्य, यजमान, हवनकर्ता सहित शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा पालकी सहित दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रेक्टर आदि सैकड़ों की संख्या में रहे। भव्य शोभा यात्रा का शहरवासियों ने दिल से जगह-जगह पुष्प वर्षाकर एवं संतो को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। गाजे बाजे के साथ वृन्दावन बाग मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा परकोटा, तीनबत्ती, कोतवाली, सराफा बाजार, बड़ा बाजार, रामबाग मंदिर से होते हुई मोतीनगर चौराहे पहुंची जहां विभिन्न धार्मिक संगठनों ने संतो का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं शोभा यात्रा में शामिल यज्ञ में बैठने वाले यजमानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
सुबह से ही शहरवासी फूलों की थाली एवं आरती लेकर शोभा यात्रा का इंतजार कर रहे थे। डी.जे. और बैंड बाजों के साथ पहुंची शोभायात्रा में संतो ने शहरवासियों को शुभाशीष दिया सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा देखने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे जहां नारियल तथा मिष्ठान आदि देकर साधु संतो से आर्शीवाद प्राप्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि राजघाट पर चल रहे विश्व कल्याण के लिये महा यज्ञ में क्षेत्रवासी सहित जिले के बाहर से लोग आये शहर में शोभायात्रा निकाली गई ताकि शहरवासी संतो के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सके। शहरवासियों ने संतो का भव्य स्वागत किया। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों वाहन तथा हजारो श्रद्धालु शामिल हुये यह ऐतिहासिक शोभायात्रा है जो इतनी लंबी और विशाल रही।
उन्होंने शहरवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा के यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे तपस्वी संतो के हमें दर्शन प्राप्त हुये एवं उनके चर्ण हमारे क्षेत्र पर पड़े। शोभायात्रा का स्वागत महाकाल संगठन, शिवसेना, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, संत पुजारी पुरोहित संघ, उत्सव समिति, धर्म सभा संगठन सहित आदि ने जगह जगह स्वागत किया। स्वागतकर्ताओं में पं.विपिन बिहारी, पप्पू तिवारी, पं.रामचंद्र शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, रूपेश यादव, योगेश दीक्षित, रानू तिवारी, शिवप्रसाद तिवारी, कपिल गोस्वामी, मनीष चौबे, जगन्नाथ गुरैया सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों ने जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।
विश्व कल्याण की कामना के साथ यजमानों ने दी पूर्ण आहूति
श्रीसीताराम नाम जप महायज्ञ में 1100 यजमान सहित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नि पिछले 9 दिनों से श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में बैठे थे जिन्होंने आज विश्व कल्याण की कामना के साथ बाल्मिकी रामायण के श्लोकों, मंत्र उच्चारणों के साथ पूर्ण आहुतियां दी तत्पश्चात गुरू पूजा की गई जहां यजमानों द्वारा महायज्ञ में पधारे संतो को विधि विधान से पूजन किया गया। इस अवसर पर नेपाली बाबा ने सभी यजमानों को आशीष वचन देते हुये कहा कि जो भी यजमान इस यज्ञ में बैठे हैं और जिन लोगों ने श्री बाल्मिकी रामायण का श्रवण किया है उन सभी का कल्याण होगा प्रभु श्री राम की कथा आपके क्षेत्र में 9 दिन तक चली तथा सभी क्षेत्रवासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह धर्म की नगरी है जहां हमेशा धर्म की विजय होगी। नेपाली बाबा ने कहा कि यह महायज्ञ विश्व कल्याण के लिये है जिसमें मनुष्य तथा संसार के सभी प्राणी शामिल है आप सभी के द्वारा कि गई यह तपस्या आपके परिवार, कुटुम्ब खानदान, क्षेत्र सभी का कल्याण करेगी। श्री सीताराम नाम जप वह महामंत्र है जिससे व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है।
महायज्ञ बना महाकुंभ, पहुंचे हजारों श्रद्धालु
श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में पूरे देश से आये संतों के दर्शन एवं यज्ञ परिक्रमा करने के लिये क्षेत्र तथा अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे राजघाट पर महाकुंभ जैसा दृश्य था जहां जन सैलाब इस तरह उमडा था कि लोगों को वाहन खड़े करने के लिये भी जगह नहीं थी पूर्णााहुति के दिन यज्ञशाला की सभी श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की एवं साधु संतो के पूजन कर आर्शीवाद लिया। भोजन शाला में लाखों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की दो भोजन शालायें 9 दिन तक यज्ञ प्रांगण में चलती रहीं जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह सेमरा, गुड्डा शुक्ला, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, युवा ब्राम्हण समाज अध्यक्ष भरत तिवारी, अरविंद भोलू, संतोष गौर, लखनसिंह, रघुवीरसिंह, अवधसिंह बरकोटी, डॉ. संतोष पटैल, गब्बर सिंह ठाकुर, योगेश पटैल, रोशन जाट, भोले यादव, महेन्द्र लोधी, भानू यादव, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी, धर्मजागरण मंच के राजकुमार सुमरेड़ी, उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. उमेश सराफ, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विनोद सोनी सहित यज्ञ समिति के विभिन्न सदस्यों ने यज्ञ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।