खुरई में खिमलासा फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 57.68 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

खुरई में खिमलासा फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 57.68 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी


सागर,4 मई 2023 : सागर जिले के  खुरई नगर से खिमलासा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक क्र.6 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए शासन के लोकनिर्माण विभाग ने 58.68 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर दो दिवस में खुरई नगर में दो रेलवे ओवर ब्रिज की प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं।


     राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वित्तीय व्यय समिति की 96 वीं बैठक में अनुमोदित मांग संख्या 24-5054-4149 के अनुसार सागर जिले में खुरई खिमलासा मार्ग एवं बीना-कटनी सेक्शन के किमी 996/4-5 में समपार क्रमांक 6 पर आरओबी के निर्माण हेतु 5868.38 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। जारी की गई प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में निर्देश हैं कि तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप निविदा प्रक्रिया संपादित कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाए।


     उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर खुरई में रजवांस फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 27.97 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। खुरई- खिमलासा मार्ग पर ओवरब्रिज बनने से मालथौन खिमलासा-खुरई से भोपाल आवागमन के लिए कम दूरी का ऐसा सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा जिस पर रेलवे फाटक की कोई बाधा नहीं होगी। उप्र से फोरलेन से आने वाले वाहनों को भी भोपाल, इंदौर के लिए यात्रा छोटी व सुगम हो सकेगी। यह ओवर ब्रिज बन जाने से खासतौर पर कृषि यंत्रों, भूसा व्यवसायियों के बड़े वाहनों को इस मार्ग से आवागमन संभव हो सकेगा। इससे यातायात में बड़े वाहनों का दवाब कम हो सकेगा।



Share:

सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत
▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर


सागर,4 मई 2023 : सागर जिले के रहली –सागर सड़क मार्ग पर  दो बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई।  सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे ।  उनको घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया ।लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सड़क हादसा बीती रात्रि का है। 


मंत्री गोपाल भार्गव ने सोसल मीडिया पर बताया कि  वे रहली में एक शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद दे रहा था,। तभी मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि रहली सागर रोड पर दुरकांची ग्राम के पास दो मोटरसाइकिल चालक नवयुवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े है। तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों नवयुवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। 


उन्होंने बताया कि बाद में  अस्पताल से दुखद सूचना प्राप्त हुई कि दोनों नवयुवकों  दीपक पिता हल्ले गौंड उम्र 22 वर्ष वार्ड 10 रहली और विजय पिता दीनदयाल लड़िया उम्र 24 वर्ष निवासी- पटना बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है। मंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि  ईश्वर दोनों दिवंगत युवाओं को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।



Share:

MP: 58 रक्षित निरीक्षक /यातायात निरीक्षकों के तबादले

Share:

शादी में दाल-बाफले खाने से 250 से ज्यादा फूड पॉइजनिंग के शिकार, हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं गड़बड़ाई

शादी में दाल-बाफले खाने से 250 से ज्यादा फूड पॉइजनिंग के शिकार, हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं गड़बड़ाई


धार 3 मई 2023 :  मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर के एक ग्राम में  शादी समारोह दाल वाफले आदि  खाने के बाद 250 से अधिक मेहमानों की तबीयत खराब होने लगी। इसमें 26 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को एक-एक करके बदनावर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां डाक्टरों की हड़ताल के कारण व्यवस्थाएं चरमराई हुई थी। कम डाक्टर होने और अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने से सभी मरीजों को अस्पताल के कॉरिडोर में ही लेटाकर इलाज किया गया।इसके बाद आसपास के अस्पतालों में मरीजों को भेजा गया। जमीन पर लिटाकर ही बोतल चढ़ाई गई।


मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर के ग्राम धमाना का है। यहां बुधवार को एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। यहां मेहमानों के खाने के लिए दाल-बाफले और लड्डू बनाए गए थे। खाना खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर इन्हें बस और अन्य वाहनों से बदनावर के सरकारी अस्पताल लाया गया।


बता दें कि, फूड प्वाइजनिंग के शिकार 250 लोगों को अस्पताल में लाया गया। सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। सभी के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी थी। यह नजारा देख वहां हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि, यहां हुई दो शादी समारोह में करीब 1200 से अधिक लोगों का भोजन बनाया गया था। सभी को बस, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहले से व्यवस्थाएं चरमराई हुई थी। आलम यह था कि, जिसे जहां जगह मिली, वहीं लेटाकर इलाज शुरू करना पड़ा। अस्पताल के कॉरिडोर में फर्श, गैलरी से लेकर अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे लोगों का इलाज शुरू किया गया।अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या अधिक होने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।


घटना का पता चलते ही एसडीएम मेघा पवार समेत समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल में बीमार लोगो की संख्या अधिक होने से अफरा तफरी मच गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है, बीमार लोगों मे 26 से अधिक बच्चे भी शामिल है। जो ज्यादा प्रभावित है, उन्हें बाहर रेफर किया गया है। वहीं, एसडीएम मेघा पँवार ने बताया कि, सभी बीमार लोगों का तत्काल इलाज शुरू करवा दिया गया है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। फूड पॉइजनिंग होने से बीमार हुए है। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।
Share:

सोमेन्द्र जी महाराज ने दिया लालचंद घोषी की पुत्री को आर्शीवाद एवं शुभकामनायें

सोमेन्द्र जी महाराज  ने दिया  लालचंद घोषी की पुत्री को आर्शीवाद एवं शुभकामनायें 


सागर। गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लालचंद घोषी की पुत्री के विवाह के अवसर पर पंचखण्ड पीठाधीश्वर श्री सोमेन्द्र जी महाराज ने सागर पधार कर आर्शीवाद दिया एवं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्या एवं नवीन को शुभकामनायें दी हैं। 



इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह जी, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, रघु ठाकुर , शैलेन्द्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया जी एवं पूर्व विधायक हरवंश सिंह जी राठौर, सुनील जैन पूर्व विधायक, बद्री प्रसाद जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह  , भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, प्रदीप पाठक, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र जारौलिया, शिवनारायण सोनी, सुरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सुहाने, जगदीश यादव, राजकुमार सुमरैडी, राजकुमार पचौरी, जगन्नाथ गुरैया, नरेन्द्र चौबे, रीतेश मिश्रा, अमन अग्रवाल, शंभू खटीक, अंकित बोहरे, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. शशि ठाकुर, डॉ. शरद अग्रवाल धर्मेन्द्र ठाकुर, अनिल राजा, घोषी समाज के जिलाअध्यक्ष राजा ठाकुर सहित शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनायें दीं ।     

     लालचंद घोषी
Share:

MP: शादी के 22 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन 20 महीने बाद गिरफ्तार▪️सागर की है लुटेरी दुल्हन

MP: शादी के 22 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन 20 महीने बाद गिरफ्तार

▪️सागर की है लुटेरी दुल्हन


भिण्ड,3 मई,2023 :  मध्यप्रदेश के भिंड में शादी के 22 दिन बाद लाखों के जेवरात लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने  आखिरकार 20 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गोहद चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया था। लुटेरी दुल्हन सागर के रजाखेड़ी की बताई जाती है। 

मामले की जानकारी देते हुए टीआई रविंद्र शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर 2021 को गोरमी के लिलोई निवासी शिवकुमार उर्फ अंगद शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा ने, अरविंद तिवारी, उमा देवी शर्मा और सोनू शर्मा निवासी ग्राम गुर्जरा थाना मेहगांव ने  तीन लाख रुपये लेकर पूनम अड़िया पुत्री उदय अड़िया निवासी रजाखेड़ी वार्ड नंबर नौ सागर से शादी कराई थी। लेकिन शादी के 22 दिन बाद पूनम ससुराल से करीब छह ग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गई। युवक ने पहले शादी कराने वालों से संपर्क किया, जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो वह सागर भी गया। लेकिन महिला ने साथ जाने से मना कर दिया।

 इसके बाद शिवकुमार ने मेहगांव थाने में पत्नी पूनम अड़िया के अलावा शादी कराने वाले अरविंद तिवारी, उमा देवी शर्मा और सोनू शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।


छह ग्राम सोने के जेवर लेकर हुई थी फरार
मामले की जानकारी देते हुए टीआई रविंद्र शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर 2021 को गोरमी के लिलोई निवासी शिवकुमार उर्फ अंगद शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा ने, अरविंद तिवारी, उमा देवी शर्मा और सोनू शर्मा निवासी ग्राम गुर्जरा थाना मेहगांव ने तीन लाख रुपये लेकर पूनम अड़िया पुत्री उदय अड़िया निवासी राजाखेड़ी वार्ड नंबर नौ सागर से शादी कराई थी। लेकिन शादी के 22 दिन बाद पूनम ससुराल से करीब छह ग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गई। युवक ने पहले शादी कराने वालों से संपर्क किया, जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो वह सागर भी गया। लेकिन महिला ने साथ जाने से मना कर दिया।

एक सोने की चैन और अन्य सामग्री बरामद

इसके बाद शिवकुमार ने मेहगांव थाने में पत्नी पूनम अड़िया के अलावा शादी कराने वाले अरविंद तिवारी, उमा देवी शर्मा और सोनू शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। टीआई शर्मा ने बताया कि रविवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूनम को गोहद चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। महिला से सोने के जेवर सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। साथ ही महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही उसके पास से एक सोने की चेन समेत अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।


Share:

निवाड़ी की महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निलंबित

निवाड़ी की महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निलंबित 


सागर, 03 मई 2023 :
संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर जिला निवाडी के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री ममता चतुर्वेदी को कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
     निलंबन अवधि में सुश्री चतुर्वेदी का मुख्यालय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग, सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में सुश्री चतुर्वेदी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
     मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में विगत 02 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन प्रत्येक जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाने थे। शासन के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाना था। परन्तु निवाड़ी की जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री ममता चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की सहभागिता नहीं की गई।  वे बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रही। पूर्व में भी इनके द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली गई है।
        सुश्री चतुर्वेदी को पूर्व में भी समय समय पर कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से विभाग से संबंधित कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु इनके द्वारा प्रत्येक बार आवेदन प्रस्तुत कर कार्य न करने एवं अन्यत्र स्थानानंतरण किये जाने हेतु तर्क प्रस्तुत किये जाते रहे।
      सुश्री चतुर्वेदी द्वारा जिले में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई सहभागिता न होने से प्रदेश स्तर पर जिला निवाडी की स्थिति प्रभावित हुई है। इस प्रकार की इनकी कार्यशैली से विभागीय कार्य प्रभावित हुए एवं नस्तियाँ जिला टीकमगढ़ जाने में अतिरिक्त विलम्ब भी हुआ है।                 
Share:

राहतगढ़ : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : 409 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में कराया प्रवेश मंत्री गोविंद राजपूत ने

राहतगढ़ : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : 409 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में कराया प्रवेश मंत्री गोविंद राजपूत ने


सागर, 03 मई 2023 :  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के संग उपस्थित होकर 409 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया। इस अवसर पर इन्द्रदेव ने भी प्रसन्न होकर अमृत वर्षा की। वही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से संभी नवदंपतियों को वर्चुअली आशीर्वाद प्रदान किया।
      इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री गुलाब सिंह राजपूत, श्री विनोद कपूर, श्री गोविंद सिंह बटवायदा, श्री नीरज शर्मा, श्री पप्पू, श्री अमित राय, श्रीमती मीना आदिवासी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. प्रजापति, तहसीलदार श्री राहुल गौड़, सीएमओ श्री आर.सी. अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सभी नव दंपत्ति के घराती -बराती शामिल थे।


      मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह के अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों के सम्मान में अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं। परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह भी शामिल है । उन्होंने कहा कि पहले बेटियों की शादी करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था और परिवार चिंतित रहता था, किंतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवारजनों की चिंता को देखते हुए न केवल कन्यादान समारोह में राशि बढ़ाने का कार्य किया बल्कि अब सीधे बेटियों के खाते या उनके नाम पर 49000 रू. का चेक देने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 6000 रू. की राशि समारोह के अन्यकार्यो में खर्च होती है।
      राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज आप सभी का नया घर स्थापित हो रहा है। उनकी खुशी में इंद्रदेव भी प्रसन्न हो गए हैं और अपनी खुशी को जाहिर कर आशीर्वाद के स्वरूप अमृत वर्षा कर रहे हैं ।


     मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस समारोह के पूर्व मैंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया था कि विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्रामों में जाकर सूचित करें कि यदि किसी बेटा-बेटी की शादी होना है तो वे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में आकर अपनी शादी करें। इसी का फल है कि आज राहतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 409 युवक-युवतियों ने दांपत्य में प्रवेश किया हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारी बेटियां 49000 रू. की राशि से अपनी मर्जी एवं पसंद का सामान खरीद सकेंगी। उन्होंने कहा कि आज मेरा परिवार आपके नवदांपत्य जीवन में आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मेरी धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत द्वारा अपने स्वयं की राशि से आपको साड़ी एवं सुहागन सामग्री भेंट कर रही हैं।
      मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर विकासखंड में 21 मई से 23 मई तक एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें बागेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेंद्र प्रसाद शास्त्री अपना दरबार लगाकर धर्म सभा करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राहतगढ़ विकासखंड में जून माह में एक बहुत बड़ा मेला आपके मनोरंजन के लिए लगाया जाएगा, जिसका लाभ आप सभी लें।
    इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने समस्त नव दंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इतनी बेटियों की शादी में शामिल होने का अवसर एक ही स्थान पर मिला है। उन्होंने कहा कि सभी बेटा-बेटी खुश रहें और आनंद से अपना जीवन व्यतीत करें, यही मेरी कामना है। पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह राजपूत ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।


समारोह में घरातियो-बारातियों का स्वागत स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ किया गया
       मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह के अवसर पर बराती-घराती एवं नव दंपतियों का स्वागत स्थानीय बुंदेलखंडी व्यंजनों के साथ किया गया। जिसकी प्रशंसा सभी बरातियों ने की। मंत्री श्री राजपूत ने साधन विहीन नव दंपतियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराएं। इस शुभ अवसर पर मंच के माध्यम से बुंदेलखंडी गीतों का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया, जबकि आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रजापति ने माना।
Share:

Archive