किसी भी हालत में प्रभावित न हों स्वास्थ्य सेवाएँ : सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने देर रात्रि वीडियो कांफ्रेंसिंग से कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से की चर्चा ▪️सरकारी डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर

किसी भी हालत में प्रभावित न हों स्वास्थ्य सेवाएँ : सीएम शिवराज सिंह

▪️सीएम ने देर रात्रि वीडियो कांफ्रेंसिंग से कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से की चर्चा 

▪️सरकारी डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर


तीनबत्ती न्यूज
भोपाल : 03 मई, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत हैं। इसमें अवरोध न आए। आकस्मिक एवं गंभीर सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ें। स्ट्राइक पर जाना अनैतिक है, इसमें कार्यवाही का प्रावधान है। मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाएँ और पीजी चिकित्सकों की सेवाएँ लें। यह बता दे मध्यप्रदेश में आज बुधवार से सरकारी डॉक्टर्स हड़ताल पर जा रहे है। कल मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल की थी। जिसमे मरीज परेशान हुए थे। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान आज देर रात्रि में मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ.सुदाम खाड़े और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

निजी व्यवस्थाएं की मदद ले
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से चलें। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएँ। कलेक्टर्स- कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के डीन इलाज सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ करें। गंभीर मरीजों के इलाज में व्यावधान न हो। चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था बनी रहे। निजी नर्सिंग होम में भी सतत संवाद बना कर रखें। पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस की व्यवस्था सतत बनी रहे। आयुष्मान योजना में प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंसान की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स ही भगवान का रूप माने जाते हैं। इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ न करें। हर जगह व्यवस्था कर लें। मरीजों को चिन्हित कर शिफ्ट करने की कार्यवाही हो। स्वास्थ्य सेवाएँ किसी भी स्थिति में प्रभावित न हों। मरीजों को इमरजेंसी में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में पहले से बातचीत हो जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों से संवाद कर लें ।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  जिलों के कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से चर्चा की और व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।  

सागर में जिला हॉस्पिटल पहुंचे कमिश्नर कलेक्टर

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते जिला चिकित्सालय सागर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हो इस बात के मद्देनजर संभाग कमिश्नर वीरेंद्र रावत कलेक्टर दीपक आर्य ने अस्पताल का निरीक्षण किया । 

इस दौरान सेवानिवृत्त चिकित्सक अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान भी मौजूद थे । 

हड़ताल पर बैठे बीएमसी के डॉक्टर्स


सरकारी  डॉक्टर की प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते सागर में 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में आंदोलनकारी डॉक्टर आज सुबह  महादेव मंदिर परिसर में  इकठ्ठा हुए।इस मौके पर  MTA के अध्यक्ष  डॉक्टर सर्वेश जैन ने साथी चिकित्सकों को अपनी मांगों के संबंध में अवगत कराया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                         
Share:

भोपाल- दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस22161 व 22162 और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी 3 मई को

भोपाल- दमोह  राज्यरानी एक्सप्रेस
22161 व 22162 और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी  3 मई को


भोपाल,2 मई 2023 :    ट्रेन नंबर 22161 व 22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस  3 मई बुधवार को जो दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन के निरस्त होने से सबसे ज्यादा परेशानी दमोह, सागर, खुरई रेलवे स्टेशन के यात्रियों को होगी। सुबह के समय दमोह  सागर और खुरई रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन इन्ही स्टेशनों से लगभग ठसाठस भरकर चलती है। 


भोपाल- दमोह और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी

 कल 3 मई को भोपाल से चलने वाली भोपाल- दमोह और भोपाल-जोधपुर ट्रेन कैंसिल रहेगी। ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही यात्रा करें। रेलवे के अनुसार, तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से 6 मई तक प्री-नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।


 इसके चलते ही भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 21 अप्रैल से 2 मई तक कोटा - भोपाल को कोटा के मध्य निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके परिणामस्वरुप रैक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल - जोधपुर
 एक्सप्रेस 3 मई को भोपाल से और गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

इंदौर में बेकाबू क्रेन ने सड़क पर पांच लोगों को रौंदा, चार की मौत▪️हादसे का सीसीटीवी आया सामने : देखे :वीडियो

इंदौर में बेकाबू क्रेन ने सड़क पर पांच लोगों को रौंदा, चार की मौत

▪️हादसे का सीसीटीवी आया सामने

▪️देखे: वीडियो


इंदौर,2 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क पर बेकाबू क्रेन ने  दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया जिनमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। बाणगंगा थाना क्षेत्र में  पुल पर हुई  घटना में प्रथम दृष्‍टया यह पता चला है कि क्रेन के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। क्रेन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बस के पीछे चल रही क्रेन ने अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकल को चपेट में ले लिया। 


        देखे : हादसे का सीसीटीवी फुटेज


इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। इसमें क्रेन मोटरसाइकल सवारों को कुचलती हुई नजर आ रही है।दुर्घटना के बाद बाणगंगा पुल इलाके में जाम भी लग गया था।
बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया, कि हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला घायल हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



इस हादसे में  मृतक इंदौर के एयरोड्रम क्षेत्र के रहवासी बताए गए हैं। इनमें नाम रितेश पिता दिनेश किशोर उम्र 16 वर्ष कावेरी नगर, शरद किशोर उम्र 6 साल पता चले हैं। दो अन्‍य मृतकों के नाम राज चंंगीराम उम्र 13 वर्ष और सुनील परमार उम्र 56 वर्ष हैं। घायल महिला का नाम शारदा पति दिनेश उम्र 40 वर्ष निवासी कावेरी नगर है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

शासकीय डाक्टरों की हड़ताल: :कमिश्नर, कलेक्टर ने मरीजों के हित में निजी चिकित्सकों से शासकीय अस्पतालों में सेवाएं देने की अपील की▪️प्राईवेट नर्सिग होम के प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासन की बैठक

शासकीय डाक्टरों की हड़ताल:  :कमिश्नर, कलेक्टर ने मरीजों के हित में निजी चिकित्सकों से शासकीय अस्पतालों में सेवाएं देने की अपील की
▪️प्राईवेट नर्सिग होम के प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासन की बैठक


सागर, 02 मई 2023। सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत और जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 3 मई से शासकीय चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने की स्थिति को देखते हुए निजी चिकित्सकों से मरीजों के हित में शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया है। संभागायुक्त और कलेक्टर आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सागर के प्राईवेट नर्सिग होम के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों के बैठक को संबोधित कर रहे थे।


संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्राईवेट नर्सिग होम संचालको से शासकीय चिकित्सकों की हड़ताल अवधि में प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो मरीज गंभीर स्थिति में होंगे, उन्हें ही सिर्फ प्राईवेट नर्सिग भेजा जायेगा। निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से उन्होंने अनुरोध किया कि जो मरीज अत्यंत गंभीर है या वेंटिलेटर पर है, उसे वे अस्पताल आकर उपचार करें तो यह बहुत बड़ी मानव सेवा और चिकित्सक के पुनीत कर्तव्य निर्वहन होगा। ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव होना है तथा ऐसे बच्चे जो एनएनसीयू और पीआईसीयू में भर्ती है, उन्हें भी जिला अस्पताल व बीएमसी में जाकर देखें तो यह भी मानवता की बहुत बड़ी सेवा होगी। डॉ. रावत ने शासकीय चिकित्सकों की हड़ताल की स्थिति में चिकित्सा छात्रों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया तथा अपील की कि वे मरीजों के हित में हड़ताल पर न जाएं।  
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने चिकित्सकों की हड़ताल अवधि में शहर के नर्सिग  होम संचालकों से अपने कुछ चिकित्सकों को शासकीय अस्पतालों में सेवा देने के लिए भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में गंभीर स्थिति वाले मरीज यदि भेजे जाते है तो वे उनके उपचार में पूरी मदद करें तथा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी रखे।


      श्री दीपक आर्य ने सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान और सीएमएचओं डॉ. ममता तिमोरे से निजी नर्सिग होम में आईसीयू में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी ली। कलेक्टर के आव्हान पर कुछ निजी नर्सिग होम ने अपने चिकित्सकों को शासकीय अस्पताल भेजने का आश्वासन भी दिया। इसी प्रकार शहर के कुछ निजी चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे।
    कलेक्टर ने संविदा एवं बंधपत्र चिकित्सकों से हडताल पर नहीं जाने के लिए कहा। यदि वे हड़ताल पर जाते है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इसी प्रकार एसएनसीयू (गहन नवजात शिशु इकाई) एवं पीआईसीयू के स्टॉफ के हड़ताल में शामिल होने पर कार्यवाही होगी।

     कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक के दौरान जारी एक आदेश में सभी सी.पी.एस./डीएनबी प्रशिक्षु छात्रों/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्टॉफ/चिकित्सकों/स्नातकोत्तर/स्नातक बंधपत्र चिकित्सकों, आयुष चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि वे चिकित्सकों की हड़ताल अवधि में अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखें।
 
महिला चिकित्सा अधिकारी देगी अपनी सेवाएं

      स्वास्थ्य विभाग की संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य कार्यालय की उपसंचालक महिला चिकित्सकों ने शासकीय चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने की बैठक में घोषणा की।
     बैठक में शहर के प्रमुख सभी प्राईवेट नर्सिग होम के प्रतिनिधि, आई.एम.ए के पदाधिकारी, बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डीन डा. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ. एम.के. पिप्पल सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।

  सांकेतिक हड़ताल की डॉक्टर्स ने

सागर में मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स मंगलवार दोपहर 1 बजे तक हड़ताल पर रहे। डॉक्टर्स सुबह 11 बजते ही कुर्सियों से उठ गए। ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) और आईपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) बंद कर दी। उनकी मांग है कि समयबद्ध क्रमोन्नति और मेडिकल डिपार्टमेंट्स के तकनीकी मामलों में प्रशासनिक दखल को खत्म किया जाए। डॉक्टर्स की सांकेतिक हड़ताल के चलते अस्पतालों के वार्डों में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा।हड़ताल से पहले डॉक्टर्स ने सरकारी नीतियों के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया था। 
Share:

SAGAR: गड़बड़िया पाए जाने पर पोहा पैकिंग फैक्ट्री सील

SAGAR: गड़बड़िया पाए जाने पर पोहा पैकिंग फैक्ट्री सील



सागर, 02 मई 2023
: मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं टीम द्वारा तिलकगंज स्थित पोहा पैकिंग फैक्ट्री रज्जी लाल एंड कंपनी पर छापामार कार्यवाही की गई। लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि रज्जी लाल एंड कंपनी बिना अनुज्ञप्ति के 214 लाल किला नाम से अवैध रूप से पोहा पैक कर बाजार में सप्लाई कर रही हैं। जांच के दौरान फैक्ट्री में 11/11  मार्क से हरियाणा की चीका राइस मिल की बोरियों में चावल की पैकिंग करना पाया गया।


     जांच के दौरान पोहा पर जो न्यूट्रीशनल इनफॉरमेशन अंकित की गई थी, वह भी नकली पाई गई। इसके संबंध में कंपनी द्वारा कोई भी लैब रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। पूछने पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं करना बताया गया। निरीक्षण के दौरान जिन-जिन कंपनियों के माल को मंगा कर रज्जी लाल एंड कंपनी द्वारा रिचेकिंग की जा रही थी, उनकी एनओसी के संबंध में जानकारी मांगने पर नहीं पाई गई। 

अनियमितताएं पाए जाने से जनहित में फैक्ट्री सील कर दी गई है। 214 लाल किला पोहा एवं फॉक्स किंग सोरटेक्स चावल के नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए है। रज्जी लाल एंड कंपनी के समस्त डायरेक्टरों के विरुद्ध बिना लाइसेंस के पोहा एवं चावल रिपैकिंग करने संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                             
Share:

खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया


खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया



सागर। मालथौन तहसील के खटौरा मौजा स्थित लच्छासिर जलाशय योजना के लिए अर्जित की गई भूमि की मुआवजा राशि 30.77 लाख रुपए संबंधित 19 खातेदारों को भुगतान कर दी गई है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कलेक्टर सागर भू-अर्जन अधिकारी को दिये निर्देश पर तत्परता से हुई कार्यवाही के पश्चात खटौरा बांध में भू अर्जन से प्रभावित कुल 5 प्रकरणों में मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी मालथौन द्वारा इनमें से 4 प्रकरणों के 19 खातेदारों देव सिंह पुत्र हल्का आदिवासी, रविंद्र यादव, हेमंत यादव, कुमारी आरती, स्वाति यादव, मानबाई पत्नी बाबूसिंह, अमोल यादव, अच्छे यादव, विश्राम यादव, सगुन बाई यादव, आशीष यादव, छोटू यादव, आदित्य यादव, रूपसिंह लोधी, सरस्वती लोधी, नर्मदा बाई लोधी, सुखवती, पानबाई लोधी के बैंक खातों में कुल 3077451 राशि ई-भुगतान के माध्यम से अंतरित कर दी है। एक अन्य मुआवजा प्रकरण भगौना पिता नरेश सहित अन्य के बैंक खातों के दस्तावेजों, सहमति आदि के परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इस प्रकरण में निराकरण पश्चात भुगतान हेतु रूपए 8,49,051 स्वीकृत किए गए हैं।




Share:

गौर विवि: ईएमआरसी द्वारा निर्मित ‘तम्बूरा तान ले बंदे’ डॉक्युमेंट्री को दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला अवार्ड

गौर विवि: ईएमआरसी द्वारा निर्मित ‘तम्बूरा तान ले बंदे’ डॉक्युमेंट्री को दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला अवार्ड


सागर,2 मई 2023 ।. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के ई.एम.एम.आर.सी. विभाग द्वारा निर्मित वृतचित्र को 13वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में आई 800 के लगभग फिल्मों के आवेदन की भिन्न श्रेणीयों में से स्क्रीनिंग के लिए चयनित 300 फिल्मों में से 35 अवार्ड भिन्न श्रेणियों में दिये गये। जिसमें से फिल्म निर्माता निर्देशक भरतेश जैन को 13वें अन्तराष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉक्यूमेन्ट्री कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है जो कि पूरे बुन्देलखण्ड कि लोक संस्कृति एवं लोक संगीत के लिए गौरव की बात है। 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर वृत्तचित्र निर्देशक भरतेश जैन एवं  ई.एम.एम.आर.सी के सभी सदस्यों बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में और भी बड़े लक्ष्य हासिल करें, मेरी शुभकामनाएं हैं. इस अवसर पर ई.एम.एम.आर.सी के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने केंद्र के सभी सदस्यों के कार्य की सहृदय प्रशंसा की और बधाई दी। माधव चंद्रा एवं रिर्सच आफीसर राकेश ठाकुर ने बताया की केंद्र द्वारा निर्मित कई फिल्म और वृत्त चित्र विभिन्न फिल्म समारोहो में शामिल किये जा रहे हैं. 
निर्देशक भरतेश जैन ने बताया कि इस वृत्तचित्र में तम्बूरा के माध्यम से सम्पूर्ण लोक संगीत एवं लोक कलाकारों की बात कही गई है। बुन्देलखण्ड के लोक संगीत आधारित इस वृतचित्र में बुन्देलखण्ड की समस्त लोकसंगीत की विधाओं को आधार बनाते हुए तम्बूरा गायन को प्रस्तुत किया गया है। जिसके मूल में मनोरंजन के साथ आध्यात्म और संसार मुक्ति का भाव ही दिखाई देता है। किया गया। फिल्म की लगभग शूटिग ऑउट डोर की गई, जिसमें सागार के आसपास की सभी लोकेशनों को ही प्राथमिकता दी गई। स्थानीय लोक कलाकारों के साथ स्थापित लोक कलाकार शिव रतन यादव एवं रंगमंच और सिने कलाकार रवींद्र दुबे (कक्का)  द्वारा भी कार्य किया गया । शूटिंग कार्य में विभागीय कैमरामैन शिवकान्त सिंह एवं राजेन्द्र विश्वकर्मा के साथ शिवकान्त साहू ने अपनी प्रतिभा से सहयोग किया और फिल्म को आकर्षक बनाने में ग्राफिक्स आर्टिस्ट विक्रम जीत ने सहयोग किया. पार्श्व स्वर-ऋचा तिवारी एवं साउन्ड मिक्सिगं पार्थो घोष का है। फिल्म में तकनीकी कार्य में विभागीय इंजीनीयर सुनील कुमार सहित महबूब खान, अनंतराम साहू, चन्द्रेश गौहर, सुरेश आश्के, मोहित सेनी, रघुराज सिहं भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जूरी सदस्यों में अल्फ्रेडो काल्डेरा, फिल्म डायरेक्टर वेनेजूएला, रूबेन मारिया सोरीक्वेज, डायरेक्टर एवं एक्टर इटली, राष्ट्रीय अवॉर्ड विनर जी.एल. भारद्वाज, लिया नज्जर (फिल्म डायरेक्टर जर्मनी), मिस मैली ओरोजको (फिल्म प्रोडयूसर कोलंबिया) और  डॉ डी.सी.सिहं (फेस्टिवल एडवाइजर एवं जुरी कन्वेनर भारत) थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट की वजह से स्वच्छता में परेशानी : निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला▪️स्मार्ट सिटी कर रहा है सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट तैयार

कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट की वजह से स्वच्छता में  परेशानी :  निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला

▪️स्मार्ट सिटी  कर रहा है सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट  तैयार


सागर , 2 मई 2023 : निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कंस्ट्रक्शन की वजह से शहर की स्वच्छता में उत्पन्न होने वाले व्यवधान को समाप्त करने व पॉल्यूशन को कंट्रोल करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सिरोंजा के पास लगभग 2 एकड़ भूखण्ड पर कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए 50 टन प्रतिदिन क्षमता वाला सर्वसुविधायुक्त प्लांट तैयार किया जा रहा है। चारों ओर से तार फैंसिंग से सुरक्षित परिसर में अत्याधुनिक सी एंड डी वेस्ट मशीन सहित एक ऑफिस ब्लॉक, गार्डरूम एवं इलेक्ट्रिक पैनलरूम बन कर तैयार है इलेक्ट्रिकल व शेष अन्य कार्य प्रगति पर है। योजना के मुताबिक, इस प्लांट के संचालित होने के बाद बिल्डिंग आदि अन्य कंस्ट्रक्शन होने या रिनोवेशन के दौरान किसी तरह के डेमोलिशन के बाद मलबा सड़क पर नहीं रखा जाएगा।


 इसके लिए सी एंड डी वेस्ट प्लांट से संपर्क हेतु नंबर जारी किए जाएंगे जिन पर कॉल करके नागरिक अपना कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट तत्काल प्लांट की कलेक्शन गाड़ियों की मदद से इस प्लांट तक पहुचा सकेंगे। इससे कंस्ट्रक्शन के दौरान निकलने वाला पूरा मलबा सीधा प्लांट पहुचकर पुर्नउपयोग हेतु पूर्ण वैज्ञानिक पद्धिति से रीसाइकिल किया जा सकेगा। इस प्लांट के संचालन से शहर में सड़कों पर या गलियों में जहां-तहां कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के लगने वाले ढेरों और कई दिनों तक बने रहने के बाद इन ढेरों से ड्रेनेज, मेनहोल्स, नाले-नालियों में पहुँचे सॉलिड वेस्ट से जाम होने की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा और इनकी वजह से एकत्र होने वाले कचरे से भी शहर मुक्त होकर स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए स्वछता में अव्वल बनेगा। शहर की सड़कों पर यातायात भी सुगम होगा।

*प्लांट इस प्रकार करेगा कार्य*

सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट कलेक्शन वाहनों की सहायता से इस प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। प्लांट पर लगाई गई 6 कन्वेयर बेल्ट वाली सी एंड डी वेस्ट मशीन के हॉपर में रेंप की मदद से यह वेस्ट डाला जाएगा। हॉपर पर लगे छन्नों की मदद से इस वेस्ट में मिले लकड़ी आदि अनुपयोगी वस्तुओं को कन्वेयर बेल्ट से अलग किया जाऐगा और 40 एमएम से अधिक आकार का वेस्ट आगे कन्वेयर बेल्ट से होते हुए क्रेशर में पहुच कर प्रोसेस होगा, जिससे अंतिम उत्पाद के रूप में 20एमएम और 10 एमएम के टुकड़े और डस्ट आदि प्राप्त होंगे। पूर्ण वैज्ञानिक पद्धिति से की गई सी एंड डी वेस्ट प्रोसेस से गिट्टी व रेत आदि को अलग-अलग किया जा सकेगा, जिसका पुर्नउपयोग निर्माण कार्यों में किया जा सकेगा। इसके साथ ही यहां पेवर निर्माण प्लांट भी लगाया जाना प्रस्तावित है सी एंड डी वेस्ट प्लांट से प्रोसेस के बाद पुर्नउत्पादित मटेरियल से पेबर आदि का निर्माण कर पुर्नउपयोग में लाया जाऐगा। मलबा उठाना, उसे ढोना, फिर से इस्तेमाल के लिए प्रॉसेस करना और अनुपयोगी बचे वेस्ट को लैंडफिल साइट्स तक पहुंचाने का काम अनुबंधित एजेंसी करेगी।
Share:

Archive