खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया


खटौरा बांध हेतु अर्जित भूमि के 19 खातेदारों को 30.77 लाख मुआवजा भेजा गया



सागर। मालथौन तहसील के खटौरा मौजा स्थित लच्छासिर जलाशय योजना के लिए अर्जित की गई भूमि की मुआवजा राशि 30.77 लाख रुपए संबंधित 19 खातेदारों को भुगतान कर दी गई है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कलेक्टर सागर भू-अर्जन अधिकारी को दिये निर्देश पर तत्परता से हुई कार्यवाही के पश्चात खटौरा बांध में भू अर्जन से प्रभावित कुल 5 प्रकरणों में मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी मालथौन द्वारा इनमें से 4 प्रकरणों के 19 खातेदारों देव सिंह पुत्र हल्का आदिवासी, रविंद्र यादव, हेमंत यादव, कुमारी आरती, स्वाति यादव, मानबाई पत्नी बाबूसिंह, अमोल यादव, अच्छे यादव, विश्राम यादव, सगुन बाई यादव, आशीष यादव, छोटू यादव, आदित्य यादव, रूपसिंह लोधी, सरस्वती लोधी, नर्मदा बाई लोधी, सुखवती, पानबाई लोधी के बैंक खातों में कुल 3077451 राशि ई-भुगतान के माध्यम से अंतरित कर दी है। एक अन्य मुआवजा प्रकरण भगौना पिता नरेश सहित अन्य के बैंक खातों के दस्तावेजों, सहमति आदि के परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इस प्रकरण में निराकरण पश्चात भुगतान हेतु रूपए 8,49,051 स्वीकृत किए गए हैं।




Share:

गौर विवि: ईएमआरसी द्वारा निर्मित ‘तम्बूरा तान ले बंदे’ डॉक्युमेंट्री को दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला अवार्ड

गौर विवि: ईएमआरसी द्वारा निर्मित ‘तम्बूरा तान ले बंदे’ डॉक्युमेंट्री को दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला अवार्ड


सागर,2 मई 2023 ।. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के ई.एम.एम.आर.सी. विभाग द्वारा निर्मित वृतचित्र को 13वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में आई 800 के लगभग फिल्मों के आवेदन की भिन्न श्रेणीयों में से स्क्रीनिंग के लिए चयनित 300 फिल्मों में से 35 अवार्ड भिन्न श्रेणियों में दिये गये। जिसमें से फिल्म निर्माता निर्देशक भरतेश जैन को 13वें अन्तराष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉक्यूमेन्ट्री कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है जो कि पूरे बुन्देलखण्ड कि लोक संस्कृति एवं लोक संगीत के लिए गौरव की बात है। 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर वृत्तचित्र निर्देशक भरतेश जैन एवं  ई.एम.एम.आर.सी के सभी सदस्यों बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में और भी बड़े लक्ष्य हासिल करें, मेरी शुभकामनाएं हैं. इस अवसर पर ई.एम.एम.आर.सी के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने केंद्र के सभी सदस्यों के कार्य की सहृदय प्रशंसा की और बधाई दी। माधव चंद्रा एवं रिर्सच आफीसर राकेश ठाकुर ने बताया की केंद्र द्वारा निर्मित कई फिल्म और वृत्त चित्र विभिन्न फिल्म समारोहो में शामिल किये जा रहे हैं. 
निर्देशक भरतेश जैन ने बताया कि इस वृत्तचित्र में तम्बूरा के माध्यम से सम्पूर्ण लोक संगीत एवं लोक कलाकारों की बात कही गई है। बुन्देलखण्ड के लोक संगीत आधारित इस वृतचित्र में बुन्देलखण्ड की समस्त लोकसंगीत की विधाओं को आधार बनाते हुए तम्बूरा गायन को प्रस्तुत किया गया है। जिसके मूल में मनोरंजन के साथ आध्यात्म और संसार मुक्ति का भाव ही दिखाई देता है। किया गया। फिल्म की लगभग शूटिग ऑउट डोर की गई, जिसमें सागार के आसपास की सभी लोकेशनों को ही प्राथमिकता दी गई। स्थानीय लोक कलाकारों के साथ स्थापित लोक कलाकार शिव रतन यादव एवं रंगमंच और सिने कलाकार रवींद्र दुबे (कक्का)  द्वारा भी कार्य किया गया । शूटिंग कार्य में विभागीय कैमरामैन शिवकान्त सिंह एवं राजेन्द्र विश्वकर्मा के साथ शिवकान्त साहू ने अपनी प्रतिभा से सहयोग किया और फिल्म को आकर्षक बनाने में ग्राफिक्स आर्टिस्ट विक्रम जीत ने सहयोग किया. पार्श्व स्वर-ऋचा तिवारी एवं साउन्ड मिक्सिगं पार्थो घोष का है। फिल्म में तकनीकी कार्य में विभागीय इंजीनीयर सुनील कुमार सहित महबूब खान, अनंतराम साहू, चन्द्रेश गौहर, सुरेश आश्के, मोहित सेनी, रघुराज सिहं भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जूरी सदस्यों में अल्फ्रेडो काल्डेरा, फिल्म डायरेक्टर वेनेजूएला, रूबेन मारिया सोरीक्वेज, डायरेक्टर एवं एक्टर इटली, राष्ट्रीय अवॉर्ड विनर जी.एल. भारद्वाज, लिया नज्जर (फिल्म डायरेक्टर जर्मनी), मिस मैली ओरोजको (फिल्म प्रोडयूसर कोलंबिया) और  डॉ डी.सी.सिहं (फेस्टिवल एडवाइजर एवं जुरी कन्वेनर भारत) थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट की वजह से स्वच्छता में परेशानी : निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला▪️स्मार्ट सिटी कर रहा है सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट तैयार

कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट की वजह से स्वच्छता में  परेशानी :  निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला

▪️स्मार्ट सिटी  कर रहा है सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट  तैयार


सागर , 2 मई 2023 : निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कंस्ट्रक्शन की वजह से शहर की स्वच्छता में उत्पन्न होने वाले व्यवधान को समाप्त करने व पॉल्यूशन को कंट्रोल करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सिरोंजा के पास लगभग 2 एकड़ भूखण्ड पर कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए 50 टन प्रतिदिन क्षमता वाला सर्वसुविधायुक्त प्लांट तैयार किया जा रहा है। चारों ओर से तार फैंसिंग से सुरक्षित परिसर में अत्याधुनिक सी एंड डी वेस्ट मशीन सहित एक ऑफिस ब्लॉक, गार्डरूम एवं इलेक्ट्रिक पैनलरूम बन कर तैयार है इलेक्ट्रिकल व शेष अन्य कार्य प्रगति पर है। योजना के मुताबिक, इस प्लांट के संचालित होने के बाद बिल्डिंग आदि अन्य कंस्ट्रक्शन होने या रिनोवेशन के दौरान किसी तरह के डेमोलिशन के बाद मलबा सड़क पर नहीं रखा जाएगा।


 इसके लिए सी एंड डी वेस्ट प्लांट से संपर्क हेतु नंबर जारी किए जाएंगे जिन पर कॉल करके नागरिक अपना कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट तत्काल प्लांट की कलेक्शन गाड़ियों की मदद से इस प्लांट तक पहुचा सकेंगे। इससे कंस्ट्रक्शन के दौरान निकलने वाला पूरा मलबा सीधा प्लांट पहुचकर पुर्नउपयोग हेतु पूर्ण वैज्ञानिक पद्धिति से रीसाइकिल किया जा सकेगा। इस प्लांट के संचालन से शहर में सड़कों पर या गलियों में जहां-तहां कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के लगने वाले ढेरों और कई दिनों तक बने रहने के बाद इन ढेरों से ड्रेनेज, मेनहोल्स, नाले-नालियों में पहुँचे सॉलिड वेस्ट से जाम होने की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा और इनकी वजह से एकत्र होने वाले कचरे से भी शहर मुक्त होकर स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए स्वछता में अव्वल बनेगा। शहर की सड़कों पर यातायात भी सुगम होगा।

*प्लांट इस प्रकार करेगा कार्य*

सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट कलेक्शन वाहनों की सहायता से इस प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। प्लांट पर लगाई गई 6 कन्वेयर बेल्ट वाली सी एंड डी वेस्ट मशीन के हॉपर में रेंप की मदद से यह वेस्ट डाला जाएगा। हॉपर पर लगे छन्नों की मदद से इस वेस्ट में मिले लकड़ी आदि अनुपयोगी वस्तुओं को कन्वेयर बेल्ट से अलग किया जाऐगा और 40 एमएम से अधिक आकार का वेस्ट आगे कन्वेयर बेल्ट से होते हुए क्रेशर में पहुच कर प्रोसेस होगा, जिससे अंतिम उत्पाद के रूप में 20एमएम और 10 एमएम के टुकड़े और डस्ट आदि प्राप्त होंगे। पूर्ण वैज्ञानिक पद्धिति से की गई सी एंड डी वेस्ट प्रोसेस से गिट्टी व रेत आदि को अलग-अलग किया जा सकेगा, जिसका पुर्नउपयोग निर्माण कार्यों में किया जा सकेगा। इसके साथ ही यहां पेवर निर्माण प्लांट भी लगाया जाना प्रस्तावित है सी एंड डी वेस्ट प्लांट से प्रोसेस के बाद पुर्नउत्पादित मटेरियल से पेबर आदि का निर्माण कर पुर्नउपयोग में लाया जाऐगा। मलबा उठाना, उसे ढोना, फिर से इस्तेमाल के लिए प्रॉसेस करना और अनुपयोगी बचे वेस्ट को लैंडफिल साइट्स तक पहुंचाने का काम अनुबंधित एजेंसी करेगी।
Share:

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में गुड के रस से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक▪️महायज्ञ में हो रहा संतो का समागम, दर्शनों के लिये भक्तों की उमड़ी भीड़

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में गुड के रस से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक
▪️महायज्ञ में हो रहा संतो का समागम, दर्शनों के लिये भक्तों की उमड़ी भीड़

सागर , 02 मई 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में मंगलवार को प्रातः 05 बजे गुड के रस से शिवजी का रूद्र अभिषेक किया गया। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि गुड के अभिषेक का महत्व शास्त्रों में बताया गया है कि जो जातक गुड के रस से शिवजी का अभिषेक करता है उसका परिवार, कुटुम्ब में कोई भी व्यक्ति गलत रास्ते पर नहीं जाता कुल में कलंक लगाने वाले रास्ते पर नहीं जाता।  शिवजी का गुड के रस से अभिषेक सद मार्ग, सद बुद्धि के लिये किया जाता है।


 तत्पश्चात रामायण श्लोकों द्वारा यज्ञ शाला में आचार्य धीरेन्द्र मनीषी द्वारा वनवास गये प्रभु श्री राम का वृतान्त बताया गया कि सीताजी की खोज कर हनुमान जी रामचंद्र जी के पास पहुंचे सारी स्थिति बताते हुये हनुमान जी ने रावण के अहंकार और अन्याय की बात बताई जिसके बाद श्रीराम की ओर से अंगद को शांतिदूत के रूप में भेजा गया लेकिन अहंकारी रावण अपने अहंकार के मद में चूर्ण रहा जिसके कारण आखिरी रास्ता युद्ध निश्चित हुआ। प्रभु श्री राम ने युद्ध से पहले समुद्र में सेतू का निर्माण कराया ताकि उनकी सेना उस पार पहुंच सके। सेतू बनाने के लिये नल और नील को बुलाया गया जहां राम का नाम लिखकर सेतू बनाया गया। आचार्य ने बताया कि राम के नाम की महिमा राम सेतू बनने पर खुद राम ने देखी कि उन्होंने पत्थर पर राम लिखकर समुद्र में छोड़ा तो वह पत्थर डूब गया बाकि अन्य वानर राम नाम लिखकर समुद्र के पानी में पत्थर तैरा रहे थे यह देखकर श्री राम को खुद आश्चर्य हुआ जामवंत ने श्रीराम से कहा कि जिसको प्रभु श्रीराम खुद ही छोड़ दे वह तो डूब की जायेगा। 
रामायण श्लोक आहुतियों के बाद यज्ञशाला में आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने यजमानों को यज्ञ करने के नियम बताये जिसमें उन्होंने कहा कि श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की महिमा इतनी अधिक है कि युगों युगों से लोग राम नाम से अपने पापों से मुक्ति पा रहे हैं। राम नाम जप को लेकर श्री मनीषी ने नारद और सनद के संवाद का वर्णन करते हुये कहा कि बाल्मिकी रामायण जन्मों जन्मों के पापों से मुक्ति दिलाती है उन्होंने राजा सुमति तथा उनकी पत्नि सत्यवति सहित सोेमदत्त की कथा सुनायी कि किस तरह पूर्व जन्मों के पापों से इन लोगों को श्री सीताराम नाम जप रामायण सुनने के बाद मुक्ति मिली थी आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने कहा कि हर घर में सुख, समृद्धि, शांति और संस्कार चाहिये तो हर घर में रामायण की पुस्तक होनी चाहिये इसका प्रताप इतना है कि सभी प्रकार के रोग दोष भूत पिशाच दुख दर्द नष्ट हो जाते हैं कलयुग में रामायण ग्रंथ आज भी उतना की प्रतापी और तेजस्वी है जिसके रखने तात्र से सभी प्रकार के रोग दोष नष्ट होते हैं आचार्य ने यजमानों को बताया कि नौ दिन बाल्मिकी रामायण करते समय किसी भी कुपात्र को दान नहीं देना चाहिये क्योंकि ऐसा व्यक्ति जो शराब या अन्य किसी बुराई में आपके दिये हुये दान का उपयोग करेगा तो उससे अधिक दान देने वाले को दोष होता है इसलिये हमेशा सुपात्र को दान दें ताकि आपके दान का सदुपयोग हो सके।

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में कुंभ जैसा दृश्य राजघाट पर देखने को मिल रहा है जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रातः 05 बजे से पहुंच रहे हैं इतना ही नहीं इस महायज्ञ में दूर दराज से संतजन भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को संतो का आगमन महायज्ञ में हुआ जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने महायज्ञ में पधारे संतो का स्वागत एवं सम्मान किया।


 क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ संतो के दर्शनों के लिये उमड़ रही है। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, राजकुमार सिंह बरकोटी, कुंवर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, गुड्डा शुक्ला, अशोक मिश्रा, शरद मिश्रा, राकेश तिवारी, भोले यादव हनौता, घनश्याम पटैरिया, भानू यादव सरपंच, कुलदीप सरपंच, रोशन जाट सरपंच, मुन्ना मिश्रा, गब्बर ठाकुर, रामशंकर पटैरिया, यशवंत अवस्थी, डॉ. संत चौबे, रामठाकुर, हैमेश ठाकुर, पवन दुबे, गोविंद यादव, हेमंत ठाकुर, छतरसिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, धीरज सेलट, तखन सिंह, अर्पणा यादव जिला पंचायत सदस्य, सुषमा यादव सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।
Share:

सागर के तीनो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति

सागर के तीनो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की  नियुक्ति


तीनबत्ती न्यूज
सागर,2 मई ,2023: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सागर शहर के तीनो ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार सिविल लाईन ,ब्लाक क्रमांक 1 में प्रेम नारायण विश्वकर्मा,  भगवानगंज ब्लाक क्रमांक 2 में समीर खान और  बड़ा बाजार ब्लाक 3 में योगराज कोरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन ब्लाकों में क्रमश: ओंकार साहू, शरद पुरोहित और शिवराज लडिया अभी तक ब्लाक अध्यक्ष थे। 







▪️




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर: बीकानेर स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार▪️ डीआईजी ललित साक्यवार आर एसपी अमित सांघी ने किया पर्दाफाश▪️तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र

छतरपुर: बीकानेर  स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
▪️ डीआईजी ललित साक्यवार आर एसपी अमित सांघी ने किया पर्दाफाश
▪️तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र


तीनबत्ती न्यूज
छतरपुर 1 मई 2023: मध्यप्रदेश के  छतरपुर में बीकानेर  स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । नकाबपोश लुटेरों ने बीती रात्रि में वारदात को अंजाम दिया था। इसमें तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र निकले। लुटेरों को पकड़ने और मॉल बरामद करने एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में छतरपुर पुलिस की  कार्यवाई की डीजीपी ने सराहना की है। आज डीआईजी ललित साक्यवार और एसपी अमित सांघी ने मिडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने यूट्यूब के जरिए लूट का तरीका सीखा था। 
 
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। छतरपुर पुलिस ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनसे 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रुपये की सामग्री व नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से नकदी सहित मोटरसाइकिल और सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। 


इस तरह की थी वारदात :

बीकानेर स्वीट्स संचालक और
फरियादी ओमप्रकाश पुरोहित पिता पुखराज सिंह पुरोहित (47) निवासी ईशानगर रोड, कंपनी बाग, नौगाँव ने 30 अप्रैल की रात्रि करीब 9.30 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे, पत्नी व बेटी के साथ घर में थे, तभी अचानक तीन अज्ञात लड़के हाथ में कट्टा व चाकू लिए उनके घर में घुसे और बेटी की कनपटी पर कट्‌टा  अड़ाकर हमें बांध दिया और मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे करीबन 36 लाख रुपये नकद, करीब 65 लाख रुपये के सोने व चाँदी के आभूषण और उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नौगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





पुलिस तत्काल हुई सक्रिय   :

लूट के इस प्रकरण में छतरपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी ने तत्काल घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया। आरोपियों को तत्काल पकड़ने के लिए उन्होंने मौके पर सायबर, एफएसएल, फिंगर प्रिन्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की। आईजी श्री प्रमोद वर्मा व डीआईजी श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गए माल की तलाश के लिए एएसपी श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव के निर्देशन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इस 30 सदस्यीय पुलिस टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर घटना के 12 घंटे में चारों आरोपियों को लूटे गए कुल मशरूका करीब 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।  पूरी वारदात के 4 आरोपियों को  गिरफ्तार  कर लिया गया है। अभी 1 फरार है। जिसमें 3 पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले  छात्र है। 

पकड़े गए आरोपी पालीटेक्निक कालेज के

पकड़े गए आरोपियों के नाम गोलू प्रजापति निवासी नौगांव, राहुल कुशवाहा निवासी रीवा, अनीस कुशवाहा निवासी रीवा, मनोज यादव निवासी नौगांव बताए गए हैं। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। गोलू, राहुल एवं अनीस नौगांव के ही पॉलीटेक्रिक कॉलेज के छात्र हैं। पकड़े गए आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

लूट की वारदात सुलझाने में निरीक्षक संजय बेदिया, अभिषेक चौबे, टीकाराम कुर्मी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, एसआई राजकुमार यादव, प्रमोद रोहित, संजय पाण्डेय, आरबी सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, एएसआई ज्ञान सिंह, आरके मिश्रा, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, मनीष त्रिपाठी, अरविंद, रामगोपाल पाल, आरक्षक रामराज सिंह, हृदेश, प्रमोद, हनुमानदीन, सतेन्द्र त्रिपाठी, गजेन्द्र, भूपेन्द्र, राहुल, कुलदीप, आशीष, राजकुमार, ब्रजेन्द्र, खुशेन्द्र, संदीप, अजय, वीरेन्द्र बघेल, अनिल साहू, हरदीन, रमाकांत, सूरज, दीपक, रचना, अंकिता, राधा एवं साईबर सेल से प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, किशोर कुमार एवं राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनको आईजी प्रमोद वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा


सागर, 01 ,मई ,2023 : सागर जिले की पुलिस ने आगासोद थाना क्षेत्र में बीना के लेब टेकनिधियन के अंधेकत्ल का खुलासा कर लिया है। एसपी अभिषेक तिवारी और एएसपी ज्योति ठाकुर ने मिडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक थाना आगासौद के अपराध क्र. 76 / 23 धारा 302, 201 भादवि का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.04.2023 को सुबह करीब 09.30 बजे जरिये मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कठाई के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस टीम एवं उपस्थित पंचानों के समक्ष शव को देखा गया एवं जामा तलाशी पर पहचान पत्र मिला, जिसमें रामकिशोर वशिष्ठ पिता बी.डी वशिष्ठ उम्र 60 साल निवासी आचवल वार्ड बीना तथा शासकीय कॉलेज बीना में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत होना, तस्दीक पर सही पाया गया। मृतक के शव निरीक्षण करने पर विभिन्न चोटे पाई गई। मृतक के दोनों हाथ सफेद गम्छा (तौलिया) से शरीर के सामने की ओर बंधे हुए पाये गये। शव स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर 02 जोड़ी चप्पल व एक थैले में एक लोहे का बका एक बंद हालात में बिना सिम कार्ड लगे मोबाइल, 03 पेन व एक शील जिसमें अध्यक्ष भारतीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नई दिल्ली / बीना लेख है पाया गया। 


 प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रकरण प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित की गई एवं गठित टीम कर  द्वारा बीना में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर अंतिम बार मृतक रामकिशोर वशिष्ठ की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें एक व्यक्ति मृतक की मोटर साइकल मे पीछे बैठे देखा गया। जिसकी पहचान आरोपी संतोष लोधी के रूप में हुई, की फोटो सीसीटीव्ही कैमरा बीना में देखी गई बाद मृतक व संदेहियों की कॉल डिटेल रिकार्ड एवं मुखबिर तंत्रों से जानकारी एकत्रित की गई । 
जिसमें मृतक की हत्या के पूर्व मृतक के साथ देखे गए व्यक्ति की तलाश की गई। जो हत्या कर अपनी पत्नी, बच्चों के साथ फरार हो गया। जिसे गिरफ्तार करने हेतु एक टीम मथुरा उत्तर प्रदेश भेज कर आरोपी को दस्तयाव कर अभिरक्षा में लिया गया।

अवेध संबंधों का शक

आरोपीगण संतोष लोधी, उसकी पत्नि एवं उदयभान लोधी से घटना के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी संतोष ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मैं और मेरी पत्नी मृतक रामकिशोर वशिष्ठ के आचवल वार्ड वाले मकान में किराये से रहते थे रामकिशोर मेरी पत्नि को पैसे देने एवं अवैध संबंध होने के शक था, फिर 06 माह बाद हमने रामकिशोर का मकान खाली कर दुसरे मकान में रहने लगे, उसके बाद भी मेरी पत्नी से रामकिशोर मिलने आ जाया करता था जिसका विरोध मेरी पत्नि ने किया तो रामकिशोर बोलने लगा कि मेरे दिये हुए पैसे वापस करों। कुछ दिनों से रामकिशोर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगा। करीब 01 हप्ते पहले मैने पत्नी के साथ बैठकर घर पर प्लान बनाया कि रामकिशोर मास्टर बार बार पैसे मांग रहा है तुम अपने भाई उदयमान लोधी के साथ मिलकर इसको कही दूर ले जाकर मार दो इसके आगे पीछे कोई शिकायत करने वाला नही है।

दिनांक 26.04.23 को संतोष लोधी मास्टर रामकिशोर वशिष्ठ को बीना से मोटर साइकिल पर बैठाकर घर से पैसे देने का बहाना बना कर ग्राम कठाई के खेत में लेकर आया पूर्व में अपने चचेरे भाई उदयमान लोधी को प्लान करके मारने के लिये बुलाया जो आरोपीगण संतोष और उदयमान लोधी द्वारा हत्या की प्लान बना कर रामकिशोर वशिष्ठ के उदयभान ने दोनो हाथों को तौलिया से बांध दिया हत्या करने की नियत से संतोष ने सिर पर पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी तथा शव को झाडियों के नीचे औंधे मुह कर छिपा दिया। रात्रि में करीब 10 बजे दोनो मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिये घटना स्थल गये किंतु पलाऊ से खेत जुता होने व मिट्टी गीली होने से दोनो ने चप्पल जुते हुए खेत के किनारे करीब घटना स्थल से 100 मी दूर उतार कर बैठ गये ।
तभी गांव से रोशनी आते देख दोनो वहा से भाग गये। जिन्हें गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है ।

इनका कार्य सराहनीय

अपराध की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में कार्य निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी आगासौद, उनि रामअवतार धाकड, चौकी प्रभारी मंडी बामौरा, सउनि शिखरचंद, प्र.आर. संजय, भुजबल, विजय आरक्षक देवेन्द्र यशवंत, रणवीर, संतोष, धर्मेन्द्र, राहुल, युधिष्ठिर, विवेक, अभिषेक, जितेन्द्र, योगेश, धीरेन्द्र म.आर. रक्षा, रवीता एवं प्र.आर. सौरभ रैकवार (सायबर सेल), आर. देवेन्द्र यादव (सीसीटीव्ही बीना) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share:

बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा  लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


सागर। विगत दिनों सागर नगर में बागेष्वर धाम धीरेन्द्र कृश्ण षास्त्री के मुखरविंद से श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें डॉ. अनिल तिवारी के सहयोग से पं. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक में श्री हनुमान चालीसा के हर एक चौपाई और दोहे को मन्त्र मानकर व्याख्या की गई हैं। 

सभी दोहों और चौपाईयों का अलग-अलग अर्थ, भावार्थ, संदेष और विस्तृत विवेचना बडे़ कुषलतापूर्वक की गयी है। हर दोहे और चौपाई के मन्त्रवत पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है। भावार्थ एवं विवेचना समझ में आ जाने पर मनुश्य को वाचन पर सही लाभ मिल जाता है। यह विवेचना बहुत आसान भाशा में की गयी है जो हम हिन्दीवासियों के लिए लाभप्रद है।

Share:

Archive