सागर, 01 मई 2023 ।लाड़ली बहना योजना में 30 अप्रैल अंतिम तारीख तक चार लाख से अधिक आवेदनों के साथ सागर मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है ।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ से ही विस्तृत कार्य तैयार की गई एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा की गई।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 4 लाख 14 हजार 59 आवेदनों के साथ सागर जिला मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 87 हजार 542 लाड़ली बहनों ने अपने आवेदन जमा किए जबकि नगरीय क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 517 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए। उन्होंने बताया कि रहली जनपद पंचायत द्वारा सर्वाधिक 36,415 लाड़ली बहना द्वारा आवेदन जमा किए गए । इसी प्रकार सागर जनपद पंचायत के द्वारा सर्वाधिक 33,435 आवेदन जमा किए गए। जनपद पंचायत बंडा में 31,406 ,जनपद पंचायत बीना में 22,913, जनपद पंचायत जैसीनगर ने 20,244 ,जनपद पंचायत केसली मे 21,994, जनपद पंचायत खुरई में 23,964 जनपद पंचायत माल्थोन में 15, 797, जनपद पंचायत राहतगढ़ में 8,728 एवं जनपद पंचायत शाहगढ़ में 22,930 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकाय नगर निगम सागर में 37,646, नगरपालिका देवरी में 4,267 ,नगरपालिका बीना में 9,210 ,नगर पालिका गढ़ाकोटा में 7,185, नगरपालिका खुरई में 11,099 ,नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 7,830, नगर पालिका रहली में 5,409, नगर परिषद बंडा में 4,725, नगर परिषद बांदरी मे 5,522 नगर परिषद बरोदिया कला में 3,962, नगर परिषद बिलहरा में 3,158, नगर परिषद छावनी में 4,194 ,नगर परिषद कर्रापुर में 3,579, नगर परिषद माल्थोन में 4,516 ,नगर परिषद राहतगढ़ में 4,749 ,नगर परिषद शाहगढ़ में 3,030, नगर परिषद शाहपुर में 3,021, नगर परिषद सुरखी में 3,415 आवेदन लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले में लाड़ली बहना योजना में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी अधिकारियों की सराहना। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी कार्य सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि दावा आपत्ति का निराकरण पूरी पारदर्शिता के साथ करें।