सागर के तीनो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति

सागर के तीनो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की  नियुक्ति


तीनबत्ती न्यूज
सागर,2 मई ,2023: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सागर शहर के तीनो ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार सिविल लाईन ,ब्लाक क्रमांक 1 में प्रेम नारायण विश्वकर्मा,  भगवानगंज ब्लाक क्रमांक 2 में समीर खान और  बड़ा बाजार ब्लाक 3 में योगराज कोरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन ब्लाकों में क्रमश: ओंकार साहू, शरद पुरोहित और शिवराज लडिया अभी तक ब्लाक अध्यक्ष थे। 







▪️




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर: बीकानेर स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार▪️ डीआईजी ललित साक्यवार आर एसपी अमित सांघी ने किया पर्दाफाश▪️तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र

छतरपुर: बीकानेर  स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
▪️ डीआईजी ललित साक्यवार आर एसपी अमित सांघी ने किया पर्दाफाश
▪️तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र


तीनबत्ती न्यूज
छतरपुर 1 मई 2023: मध्यप्रदेश के  छतरपुर में बीकानेर  स्वीट्स संचालक के घर हुई एक करोड़ से अधिक की लूट के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । नकाबपोश लुटेरों ने बीती रात्रि में वारदात को अंजाम दिया था। इसमें तीन आरोपी पालीटेक्निक कालेज के छात्र निकले। लुटेरों को पकड़ने और मॉल बरामद करने एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में छतरपुर पुलिस की  कार्यवाई की डीजीपी ने सराहना की है। आज डीआईजी ललित साक्यवार और एसपी अमित सांघी ने मिडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने यूट्यूब के जरिए लूट का तरीका सीखा था। 
 
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। छतरपुर पुलिस ने लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनसे 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रुपये की सामग्री व नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से नकदी सहित मोटरसाइकिल और सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। 


इस तरह की थी वारदात :

बीकानेर स्वीट्स संचालक और
फरियादी ओमप्रकाश पुरोहित पिता पुखराज सिंह पुरोहित (47) निवासी ईशानगर रोड, कंपनी बाग, नौगाँव ने 30 अप्रैल की रात्रि करीब 9.30 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे, पत्नी व बेटी के साथ घर में थे, तभी अचानक तीन अज्ञात लड़के हाथ में कट्टा व चाकू लिए उनके घर में घुसे और बेटी की कनपटी पर कट्‌टा  अड़ाकर हमें बांध दिया और मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे करीबन 36 लाख रुपये नकद, करीब 65 लाख रुपये के सोने व चाँदी के आभूषण और उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नौगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





पुलिस तत्काल हुई सक्रिय   :

लूट के इस प्रकरण में छतरपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी ने तत्काल घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया। आरोपियों को तत्काल पकड़ने के लिए उन्होंने मौके पर सायबर, एफएसएल, फिंगर प्रिन्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की। आईजी श्री प्रमोद वर्मा व डीआईजी श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गए माल की तलाश के लिए एएसपी श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव के निर्देशन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इस 30 सदस्यीय पुलिस टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर घटना के 12 घंटे में चारों आरोपियों को लूटे गए कुल मशरूका करीब 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।  पूरी वारदात के 4 आरोपियों को  गिरफ्तार  कर लिया गया है। अभी 1 फरार है। जिसमें 3 पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले  छात्र है। 

पकड़े गए आरोपी पालीटेक्निक कालेज के

पकड़े गए आरोपियों के नाम गोलू प्रजापति निवासी नौगांव, राहुल कुशवाहा निवासी रीवा, अनीस कुशवाहा निवासी रीवा, मनोज यादव निवासी नौगांव बताए गए हैं। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। गोलू, राहुल एवं अनीस नौगांव के ही पॉलीटेक्रिक कॉलेज के छात्र हैं। पकड़े गए आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

लूट की वारदात सुलझाने में निरीक्षक संजय बेदिया, अभिषेक चौबे, टीकाराम कुर्मी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, एसआई राजकुमार यादव, प्रमोद रोहित, संजय पाण्डेय, आरबी सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, एएसआई ज्ञान सिंह, आरके मिश्रा, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, मनीष त्रिपाठी, अरविंद, रामगोपाल पाल, आरक्षक रामराज सिंह, हृदेश, प्रमोद, हनुमानदीन, सतेन्द्र त्रिपाठी, गजेन्द्र, भूपेन्द्र, राहुल, कुलदीप, आशीष, राजकुमार, ब्रजेन्द्र, खुशेन्द्र, संदीप, अजय, वीरेन्द्र बघेल, अनिल साहू, हरदीन, रमाकांत, सूरज, दीपक, रचना, अंकिता, राधा एवं साईबर सेल से प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, किशोर कुमार एवं राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनको आईजी प्रमोद वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा

SAGAR: अवैध संबंधों के शक के चलते हुए थी लेब टेक्निशियन की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

▪️एसपी अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा


सागर, 01 ,मई ,2023 : सागर जिले की पुलिस ने आगासोद थाना क्षेत्र में बीना के लेब टेकनिधियन के अंधेकत्ल का खुलासा कर लिया है। एसपी अभिषेक तिवारी और एएसपी ज्योति ठाकुर ने मिडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक थाना आगासौद के अपराध क्र. 76 / 23 धारा 302, 201 भादवि का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.04.2023 को सुबह करीब 09.30 बजे जरिये मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कठाई के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस टीम एवं उपस्थित पंचानों के समक्ष शव को देखा गया एवं जामा तलाशी पर पहचान पत्र मिला, जिसमें रामकिशोर वशिष्ठ पिता बी.डी वशिष्ठ उम्र 60 साल निवासी आचवल वार्ड बीना तथा शासकीय कॉलेज बीना में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत होना, तस्दीक पर सही पाया गया। मृतक के शव निरीक्षण करने पर विभिन्न चोटे पाई गई। मृतक के दोनों हाथ सफेद गम्छा (तौलिया) से शरीर के सामने की ओर बंधे हुए पाये गये। शव स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर 02 जोड़ी चप्पल व एक थैले में एक लोहे का बका एक बंद हालात में बिना सिम कार्ड लगे मोबाइल, 03 पेन व एक शील जिसमें अध्यक्ष भारतीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नई दिल्ली / बीना लेख है पाया गया। 


 प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रकरण प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित की गई एवं गठित टीम कर  द्वारा बीना में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर अंतिम बार मृतक रामकिशोर वशिष्ठ की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें एक व्यक्ति मृतक की मोटर साइकल मे पीछे बैठे देखा गया। जिसकी पहचान आरोपी संतोष लोधी के रूप में हुई, की फोटो सीसीटीव्ही कैमरा बीना में देखी गई बाद मृतक व संदेहियों की कॉल डिटेल रिकार्ड एवं मुखबिर तंत्रों से जानकारी एकत्रित की गई । 
जिसमें मृतक की हत्या के पूर्व मृतक के साथ देखे गए व्यक्ति की तलाश की गई। जो हत्या कर अपनी पत्नी, बच्चों के साथ फरार हो गया। जिसे गिरफ्तार करने हेतु एक टीम मथुरा उत्तर प्रदेश भेज कर आरोपी को दस्तयाव कर अभिरक्षा में लिया गया।

अवेध संबंधों का शक

आरोपीगण संतोष लोधी, उसकी पत्नि एवं उदयभान लोधी से घटना के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी संतोष ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मैं और मेरी पत्नी मृतक रामकिशोर वशिष्ठ के आचवल वार्ड वाले मकान में किराये से रहते थे रामकिशोर मेरी पत्नि को पैसे देने एवं अवैध संबंध होने के शक था, फिर 06 माह बाद हमने रामकिशोर का मकान खाली कर दुसरे मकान में रहने लगे, उसके बाद भी मेरी पत्नी से रामकिशोर मिलने आ जाया करता था जिसका विरोध मेरी पत्नि ने किया तो रामकिशोर बोलने लगा कि मेरे दिये हुए पैसे वापस करों। कुछ दिनों से रामकिशोर पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगा। करीब 01 हप्ते पहले मैने पत्नी के साथ बैठकर घर पर प्लान बनाया कि रामकिशोर मास्टर बार बार पैसे मांग रहा है तुम अपने भाई उदयमान लोधी के साथ मिलकर इसको कही दूर ले जाकर मार दो इसके आगे पीछे कोई शिकायत करने वाला नही है।

दिनांक 26.04.23 को संतोष लोधी मास्टर रामकिशोर वशिष्ठ को बीना से मोटर साइकिल पर बैठाकर घर से पैसे देने का बहाना बना कर ग्राम कठाई के खेत में लेकर आया पूर्व में अपने चचेरे भाई उदयमान लोधी को प्लान करके मारने के लिये बुलाया जो आरोपीगण संतोष और उदयमान लोधी द्वारा हत्या की प्लान बना कर रामकिशोर वशिष्ठ के उदयभान ने दोनो हाथों को तौलिया से बांध दिया हत्या करने की नियत से संतोष ने सिर पर पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी तथा शव को झाडियों के नीचे औंधे मुह कर छिपा दिया। रात्रि में करीब 10 बजे दोनो मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिये घटना स्थल गये किंतु पलाऊ से खेत जुता होने व मिट्टी गीली होने से दोनो ने चप्पल जुते हुए खेत के किनारे करीब घटना स्थल से 100 मी दूर उतार कर बैठ गये ।
तभी गांव से रोशनी आते देख दोनो वहा से भाग गये। जिन्हें गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है ।

इनका कार्य सराहनीय

अपराध की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में कार्य निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी आगासौद, उनि रामअवतार धाकड, चौकी प्रभारी मंडी बामौरा, सउनि शिखरचंद, प्र.आर. संजय, भुजबल, विजय आरक्षक देवेन्द्र यशवंत, रणवीर, संतोष, धर्मेन्द्र, राहुल, युधिष्ठिर, विवेक, अभिषेक, जितेन्द्र, योगेश, धीरेन्द्र म.आर. रक्षा, रवीता एवं प्र.आर. सौरभ रैकवार (सायबर सेल), आर. देवेन्द्र यादव (सीसीटीव्ही बीना) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share:

बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा  लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया


सागर। विगत दिनों सागर नगर में बागेष्वर धाम धीरेन्द्र कृश्ण षास्त्री के मुखरविंद से श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें डॉ. अनिल तिवारी के सहयोग से पं. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक में श्री हनुमान चालीसा के हर एक चौपाई और दोहे को मन्त्र मानकर व्याख्या की गई हैं। 

सभी दोहों और चौपाईयों का अलग-अलग अर्थ, भावार्थ, संदेष और विस्तृत विवेचना बडे़ कुषलतापूर्वक की गयी है। हर दोहे और चौपाई के मन्त्रवत पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है। भावार्थ एवं विवेचना समझ में आ जाने पर मनुश्य को वाचन पर सही लाभ मिल जाता है। यह विवेचना बहुत आसान भाशा में की गयी है जो हम हिन्दीवासियों के लिए लाभप्रद है।

Share:

शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में विभिन्न विधाओं के समर कैम्प आयोजित

शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में विभिन्न विधाओं के समर कैम्प आयोजित


सागर, 01 मई 2023 शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में समर कैम्प की विभिन्न विधाओं के अंतर्गत कम्प्यूटर स्किल डेवलप्मेंट, स्पोकन इंग्लिश, बेसिक मैथ्स, सिंगिंग एवं इन्स्ट्रूमेंट्स, ड्राईंग क्राफ्ट, रंगोली, क्लेमॉडलिंग, बेस्ट मैनेजमेण्ट, इलेक्ट्रिकल, सेल्फ डिफेंस, जुम्बा अरेबिक डॉन्स, अगरबत्ती बनाना, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, गेम्स, प्लंबिंग, पर्सनालिटि डेव्पलप्मेंट, योगा एंड मेडीटेशन, कुकिंग, गार्डनिंग आदि विधाओं में आज विधिवत समर कैम्प का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं योग प्रार्थना के साथ किया गया।

                  देखे : विडियो : समरकेंप




पूर्व में 17 अप्रैल से कम्प्यूटर स्किल, स्पोकन इंग्लिश, गणित बेसिक की कक्षायें संचालित हैं। स्किल कोर्स की कार्ययोजना श्री सुमित सिंह एवं सुश्री अर्चना कुशवाहा द्वारा बनाई गई एवं कार्ययोजना का क्रियान्वयन श्रीमती रिंकी राठौर द्वारा किया जा रहा है। आज स्किल कोर्स के अंतर्गत विद्यालय में आरम्भिक रूपरेखा वे विस्तृत विवरण से अवगत कराया गया एवं छात्राओं ने अगरबŸा बनाना, बेस्ट मटेरियल का उपयोग, कबाड़ से जुगाड़, योगा, स्पोकन अंग्रेजी, कम्प्यूटर एवं नृत्य व गीत का समर कैम्प विद्यालय में वार्षिक परीक्षा समाप्ति उपरांत पूर्व की कक्षा की पुस्तकों के सेट आगामी कक्षा की छात्राओं को वितरित कर विधिवत गृहअध्ययन की समय सारणी देकर एवं प्रत्येक विद्यार्थी का पालक शिक्षक नियुक्त कर हाईस्कूल हेतु दस्तक योजना एवं हायर सेकेण्डरी हेतु शिक्षा सरोकार योजना अंतर्गत पढ़ाई आरम्भ कराई गई है।
     

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दक्षता कौशल अंतर्गत समर कैम्प का आयोजन 17 अप्रैल एवं 1 मई से 5 जून तक किया जा रहा है। जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अपने दायित्व लिये हैं। राज्यमुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल श्री पी.आर. तिवारी द्वारा 64 कलाओं में निःशुल्क मेंटर नियुक्त कराये गये थे। विद्यालय में ए.आई. विषय अथक प्रयासों से माध्यमिक शिक्षा मंडल में स्वीकृत कराकर इस वर्ष कक्षा 9वीं में निरंतर अध्यापन कराया जा रहा है।


     समर कैम्प में विभिन्न विधाओं हेतु विभिन्न शिक्षक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती दीप्ति द्विवेदी द्वारा किया गया। शाला के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी के संचालन में विभिन्न कक्षाओं का संचालन हो रहा है। डॉ. शुभा मिश्रा, नीलोफर खान, पिंकी अजीज स्पोकन इंग्लिश में। दिलीप जैन, शशांक धूपड़, कम्प्यूटर स्किल हेतु। संदीप राय, मुहम्मद हुसैन, सीमा सैनी, लक्ष्मी पटैल बेसिक मैथ्स। जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल ठाकुर, उमेदी ठाकुर गायन एवं वादन, मधुलिका जैन, ज्योति नेमा, सरोज जैन,


 द्वीप्ति द्विवेदी चित्रकला क्राफ्ट, रंगोली, बेस्ट मैनेजमेंट एवं गार्डनिंग हेतु, प्रीति तिवारी नृत्य। रीमा दांगी सेल्फ डिफेंस हेतु, राकेश श्रीवास्तव, धनीराम लड़िया, पन्नालाल अहिरवार, अमित पटैरिया, मंजूला बरसैंया द्वारा स्टार्टअप अंतर्गत अगरबŸा बनाना, ब्यूटी एवं वेलनेस हेतु तुनजा रैकवार हेतु नियुक्त किए गए। आज के स्किल कैम्प के शुभारंभ कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती यू. सतभैया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की श्रीमती आर.के. जग्गी, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती रंजीता जैन आदि उपस्थित थे।      



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
             
Share:

लाड़ली बहना योजना : सागर में चार लाख से अधिक आवेदन: सागर मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर

लाड़ली बहना योजना : सागर में चार लाख से अधिक आवेदन:  सागर मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर



सागर, 01 मई 2023
।लाड़ली बहना योजना में 30 अप्रैल अंतिम तारीख तक चार लाख से अधिक आवेदनों के साथ सागर मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है ।
      जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ से ही विस्तृत कार्य तैयार की गई एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा की गई।
     श्री त्रिपाठी ने बताया कि 4 लाख 14 हजार 59 आवेदनों के साथ सागर जिला मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 87 हजार 542 लाड़ली बहनों ने अपने आवेदन जमा किए जबकि नगरीय क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 517 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए। उन्होंने बताया कि रहली जनपद पंचायत द्वारा सर्वाधिक 36,415 लाड़ली बहना द्वारा आवेदन जमा किए गए । इसी प्रकार सागर जनपद पंचायत के द्वारा सर्वाधिक 33,435 आवेदन जमा किए गए। जनपद पंचायत बंडा में 31,406 ,जनपद पंचायत बीना में 22,913, जनपद पंचायत जैसीनगर ने 20,244 ,जनपद पंचायत केसली मे 21,994, जनपद पंचायत खुरई में 23,964 जनपद पंचायत माल्थोन में 15, 797, जनपद पंचायत राहतगढ़ में 8,728 एवं जनपद पंचायत शाहगढ़ में 22,930 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए।
     श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकाय नगर निगम सागर में 37,646, नगरपालिका देवरी में 4,267 ,नगरपालिका बीना में 9,210 ,नगर पालिका गढ़ाकोटा में 7,185, नगरपालिका खुरई में 11,099 ,नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 7,830, नगर पालिका रहली में 5,409, नगर परिषद बंडा में 4,725, नगर परिषद बांदरी मे 5,522 नगर परिषद बरोदिया कला में 3,962, नगर परिषद बिलहरा में 3,158, नगर परिषद छावनी में 4,194 ,नगर परिषद कर्रापुर में 3,579, नगर परिषद माल्थोन में 4,516 ,नगर परिषद राहतगढ़ में 4,749 ,नगर परिषद शाहगढ़ में 3,030, नगर परिषद शाहपुर में 3,021, नगर परिषद सुरखी में 3,415  आवेदन लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन जमा किए गए।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर जिले में लाड़ली बहना योजना  में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी अधिकारियों की सराहना। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी कार्य सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि दावा आपत्ति का निराकरण पूरी पारदर्शिता के साथ करें। 


           
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई व मालथौन विकासखण्ड के स्कूलों को भवन निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु 1.35 करोड़ स्वीकृत


खुरई व मालथौन विकासखण्ड के स्कूलों को भवन निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु 1.35 करोड़ स्वीकृत



सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से राज्य शिक्षा केंद्र ने खुरई व मालथौन विकासखंडों की विभिन्न स्कूलों के भवनों की मरम्मत, नवीन निर्माण व विद्युतीकरण के लिए 1.35 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से 3 स्कूलों के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवनों के स्थान पर नवीन भवनों का निर्माण होगा, 29 स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य होगा तथा 5 शाला भवनों में विद्युतीकरण का कार्य संपादित किया जाएगा।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार 36.12 लाख की लागत से खुरई विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला खिमलासा का नवीन भवन निर्मित होगा। शासकीय प्राथमिक कन्या शाला खिमलासा तथा प्राथमिक शाला सेवन के निर्माण के लिए प्रत्येक को 27.09 लाख की राशि नवीन वाला भवन के निर्माण के लिए आवंटित की गई है।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर कुल 28 प्राथमिक व एक माध्यमिक शालाओं को कुल 42.39 लाख रुपए की राशि मरम्मत हेतु प्रदान की गई है। इनमें नारधा, मूड़री, बारधा की दोनों शालाओं, बेरी, तेवरा, धांगर, निवारी, गांधी वार्ड, सेमराघाट, मालथौन, कन्या प्राथमिक शाला मालथौन, मांदरी, अंडेला, सेमराघाट, परसोन, सेमरालोधी, बरोदियाकलां, मड़खेरा, रजवांस, मुहली बुजुर्ग, ललोई, रीछई, मड़ावन गौरी, डबडेरा, बिदवासन, पिठौरिया कन्या व बालक शालाएं तथा बरोदिया गुसाईं की प्राथमिक शालाएं शामिल हैं।

विद्युतीकरण हेतु दो प्राथमिक शालाओं करैया गूजर तथा मुकारमपुर के लिए 20-20 हजार आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार महूना कायस्थ, बरोदियाकलां व रजवांस की प्राथमिक शालाओं को 35-35 हजार रुपए विद्युतीकरण हेतु आवंटित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पोर्टल ओपन होते ही संबंधित खातों में यह राशि प्रेषित कर दी जाएगी। स्कूलों में होने वाले इस निर्माण व मरम्मत कार्य से विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा बेहतर की जा सकेगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह के खिलाफ नागरिक जागरूकता मंच ने ज्ञापन सौंपा


समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह के खिलाफ  नागरिक जागरूकता मंच ने ज्ञापन सौंपा
 


सागर ।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को किसी मान्यता ना दी जावे के संबंध में आज सागर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गठित जागरूक नागरिकता मंच के माध्यम से  जिला कलेक्टर सागर को एक लिखित ज्ञापन  महामहिम राष्ट्रपति महोदय की ओर प्रेषित किया गया । ज्ञापन में सभी बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने यह मांग की है कि की विवाह एक आध्यात्मिक परंपरा रही है जिनमें भगवान राम भगवान श्री कृष्ण के विवाह इस बात के उदाहरण हैं साथ ही समलैंगिकता के पारित होने पर सामाजिक रीति रिवाज नियम परंपराएं सभी विधाएं समाप्त हो जाएंगी।  समाज में अस्थिरता होगी तथा संतति प्रजनन की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी इससे अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा । कैसे परिवार बढ़ेंगे कैसे कुटुंब पड़ेंगे कैसे कुटुंब परिवारों के पश्चात देश समाज का निर्माण होगा इन सभी पर । ऐसा वातावरण उत्पन्न हो जाएगा कि आने वाली पीढ़ी कभी ना कर पाएगी और ना ही अपनी पहचान बना पाएगी । सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों की अनेक चुनौतियों का चुनौतियों का सामना कर रहा है और अगर एक नई चुनौती फिर उसके सामने आती है तो देश के नागरिकों को जो बुनियादी समस्याएं हैं । 


जिनमें गरीबी उन्मूलन निशुल्क शिक्षा का क्रियान्वयन प्रदूषण पर्यावरण का अधिकार जनसंख्या नियंत्रण की समस्या यह भी तो प्रभावित करेंगी । इन गंभीर समस्याओं के बारे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय को तत्परता दिखानी चाहिए भारत देश विभिन्न जातियों उप जातियों का देश है और आध्यात्मिक समय से लेकर शताब्दियों पूर्व से लैंगिक पुरुष एवं महिला के विवाह को मान्यता दी गई है और इन मान्यताओं में हमारे आराध्य राजाओं मनीषियों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों के विवाह हुए हैं आज अगर इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो निचले स्तर से लेकर के ऊपर तक के सभी बिंदुओं पर एक ऐसा विस्फोट होगा जिसका असर समाज पर समाज के साथ देश की प्रगति उत्थान और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ही पड़ेगा।  आवश्यक है कि भारत देश ऐसे अन्य देशों की तुलना में आध्यात्मिक बुद्धिजीवी विदेशों में हो सकती है । आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जागरूक नागरिकता मंच के बैनर तले जिला संयोजक महेश नेमा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देते समय कपिल मलैया विचार संस्था से डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव महासभा से एडवोकेट प्रदीप पांडे वीरेंद्र सिंह एडवोकेट संजय पाठक लाल सलाम ओम तिवारी एडवोकेट मुकेश जैन ढाना सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के पुरुष महिला इस ज्ञापन में सम्मिलित हुए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive