
बागेश्वर धाम सरकार ने पं. अनिल पाण्डेय द्वारा लिखित किताब ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ का विमोचन किया
सागर। विगत दिनों सागर नगर में बागेष्वर धाम धीरेन्द्र कृश्ण षास्त्री के मुखरविंद से श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें डॉ. अनिल तिवारी के सहयोग से पं. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ’’नासे रोग हरे सब पीरा-श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक में...