समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह के खिलाफ नागरिक जागरूकता मंच ने ज्ञापन सौंपा


समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह के खिलाफ  नागरिक जागरूकता मंच ने ज्ञापन सौंपा
 


सागर ।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को किसी मान्यता ना दी जावे के संबंध में आज सागर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गठित जागरूक नागरिकता मंच के माध्यम से  जिला कलेक्टर सागर को एक लिखित ज्ञापन  महामहिम राष्ट्रपति महोदय की ओर प्रेषित किया गया । ज्ञापन में सभी बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने यह मांग की है कि की विवाह एक आध्यात्मिक परंपरा रही है जिनमें भगवान राम भगवान श्री कृष्ण के विवाह इस बात के उदाहरण हैं साथ ही समलैंगिकता के पारित होने पर सामाजिक रीति रिवाज नियम परंपराएं सभी विधाएं समाप्त हो जाएंगी।  समाज में अस्थिरता होगी तथा संतति प्रजनन की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी इससे अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा । कैसे परिवार बढ़ेंगे कैसे कुटुंब पड़ेंगे कैसे कुटुंब परिवारों के पश्चात देश समाज का निर्माण होगा इन सभी पर । ऐसा वातावरण उत्पन्न हो जाएगा कि आने वाली पीढ़ी कभी ना कर पाएगी और ना ही अपनी पहचान बना पाएगी । सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों की अनेक चुनौतियों का चुनौतियों का सामना कर रहा है और अगर एक नई चुनौती फिर उसके सामने आती है तो देश के नागरिकों को जो बुनियादी समस्याएं हैं । 


जिनमें गरीबी उन्मूलन निशुल्क शिक्षा का क्रियान्वयन प्रदूषण पर्यावरण का अधिकार जनसंख्या नियंत्रण की समस्या यह भी तो प्रभावित करेंगी । इन गंभीर समस्याओं के बारे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय को तत्परता दिखानी चाहिए भारत देश विभिन्न जातियों उप जातियों का देश है और आध्यात्मिक समय से लेकर शताब्दियों पूर्व से लैंगिक पुरुष एवं महिला के विवाह को मान्यता दी गई है और इन मान्यताओं में हमारे आराध्य राजाओं मनीषियों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों के विवाह हुए हैं आज अगर इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो निचले स्तर से लेकर के ऊपर तक के सभी बिंदुओं पर एक ऐसा विस्फोट होगा जिसका असर समाज पर समाज के साथ देश की प्रगति उत्थान और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ही पड़ेगा।  आवश्यक है कि भारत देश ऐसे अन्य देशों की तुलना में आध्यात्मिक बुद्धिजीवी विदेशों में हो सकती है । आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जागरूक नागरिकता मंच के बैनर तले जिला संयोजक महेश नेमा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देते समय कपिल मलैया विचार संस्था से डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव महासभा से एडवोकेट प्रदीप पांडे वीरेंद्र सिंह एडवोकेट संजय पाठक लाल सलाम ओम तिवारी एडवोकेट मुकेश जैन ढाना सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के पुरुष महिला इस ज्ञापन में सम्मिलित हुए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्वस्ति धगट को मिला : अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स डिजाइनिंग स्पर्धा में पहला स्थान

स्वस्ति धगट को मिला : अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स डिजाइनिंग स्पर्धा में पहला स्थान 



दमोह, 1 मई,2023 :  नगर की पृष्ठभूमि से कैलिफोर्निया में रह रहे श्री अमित धगट की सुपुत्री और मध्य क्षेत्रीय बाज खेड़ावाल  गुजराती समाज के अध्यक्ष, श्री राधा कृष्ण मंदिर  (धगट परिवार),दमोह के न्यासी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार धगट की पौत्री कु. स्वस्ति धगट को उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सुयश प्राप्त हुआ है ।


2009 में जन्मी, कक्षा 07 की कैलिफोर्निया में अध्ययनरत छात्रा कु.स्वस्ति धगट ने वर्ल्ड रोबोटिक्स डिजाइनिंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया । स्कूल स्तरीय इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में  50 देशों से  800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कु.स्वस्ति धगट ने जिस टीम को लीड किया उसे इस कड़ी और प्रतिष्ठा पूर्ण स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है  ।

 अमेरिका के टेक्सास में आयोजित कार्यक्रम में यशस्वी बिटिया कु. स्वस्ति धगट और उनकी टीम को अवार्ड से नवाज़ा गया । इस विशिष्ट उपलब्धि पर कु.स्वस्ति के परिजनों में हर्ष व्याप्त है । डॉ.संजय त्रिवेदी,  सर्व श्री प्रवीण पंड्या, वीरेंद्र धगट,वीरेंद्र दवे,एडवोकेट,दिलीप धगट,  नवनीत धगट  श्रीमती पूनम मेहता, एडवोकेट सहित अनेक नगर के गणमान्य नागरिकों  ने  चि. स्वस्ति की विशेष उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेकर हम जनता के बीच में जाएं: सी पी मित्तल

कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेकर हम जनता के बीच में जाएं:  सी पी मित्तल

सागर,30 अप्रैल,2023 : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल 2 दिन के संगठन कार्य हेतु सागर पहुंचे ।  जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर की बैठक को संबोधित करते हुए श्री सी पी मित्तल ने कहा कि संगठन ही हमें आने वाले  विधानसभा केचुनाव में प्रत्याशियों को जीत दिलाएगा मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने इस संकल्प के साथ हमें जनता के बीच में जाना है आज जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारें राज्य में काम कर रही हैं वहां लोगों कोसस्ती बिजली, सस्ते गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन और महंगाई से राहत मिल रही है आज 18 साल से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य कर रही है पूरे देश में  सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा वीर के नाम से जाने जाते है संगठन के काम को तेजी से बढ़ाना है जल्दी ही सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करूंगा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि संगठन के मंडलम एवं सेक्टर के गठन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है काम करने वाले लोगों को संगठन में जिम्मेदारी मिलेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की सभा से लोगों में उत्साह पैदा हुआ है माननीय दिग्विजय सिंह के सागर दौरे से भी कार्यकर्ताओं ने अपनी बातों को उनके सामने रखा है सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के गठन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी करने की कोशिश होगी उन्होंने कहाश्री शिवराज सिंह चौहान जी के 18 साल पर कमलनाथ जी के 18 महीने भारी हैं प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी विधानसभाचुनाव के लिए तैयार है हम बीएल के गठन की प्रक्रिया कोतेजी से पूरी की जा रही है औरभारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों के क्षेत्र मेश्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर श्री गोविंद सिंह श्री गोपाल भार्गव की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष तेज होगा ।
 बंडा के विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहां की कहां की संविधान की खुलेआम धज्जियां इस सरकार में उड़ रही हैं लोगों को बांटने का काम केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार कर रही है भाईचारा मिटाने का काम यह सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि अभी जो नुकसान किसानों का हुआ है उसकी राशि मैं भी भाई भतीजावाद किया जा रहा है और बंडा देवरी सहित जिले के किसानों को राहत राशि नहीं दी जा रही है मुख्यमंत्री किसानों की, बेरोजगारोंकी, युवाओं की, महिलाओं की बात सुनने तैयार नहीं है। संगठन के सागर प्रभारी अवनीश भार्गव ने हम सभी महात्मा गांधी के सिद्धांत पर काम करने वाले लोग हैं ना झुके हैं ना झुकेंगे और ना डरेंगे 2023 के अंत में होने वाले चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है ।भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में और मंत्रियों में सत्ता का अहंकार सत्ता का घमंड चूर चूर कर भर गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य भाजपा कर रही है । पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहाँ कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो भी जिम्मेदारी मुझे सोपी हैउसका निर्वाह सदैव किया है।और आगे भी करूगा।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार हरीश लोधी देवरी ने माना ।
प्रदेश के पूर्व महासचिव रमाकांत यादव श्री बृजेंद्र नगरिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव एवं मुकुल पुरोहित  ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करने वालों में  संगठन के सह प्रभारी श्री वीरेंद्र दवे संगठन के सह प्रभारी श्री अजय दत्तात्रे श्री जीवन पटेल, सुश्री रक्षा राजपूत श्रीमती निर्मला सप्रे  पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी राजा सेन विजय साहू एडवोकेट माधवी चौधरीअंकलेश्वर दुबे राजेंद्र चौबे सेवादल सुरेंद्र सुहाने  संबोधित किया।
 बैठक में उपस्थित होने वालों मेंश्री भूपेंद्र सिंह पीपी नायक विक्रम सिंह राजपूत जैसीनगरविनोद यादव आशीष राजोरिया  अनिलसोनी,युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे अमित रामजी दुबे  प्रभु दयाल मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष बीना दीनदयाल उपाध्याय महेंद्र सिंह ठाकुर नगर अध्यक्ष  रणवीर सिंह  चंदेल आशु भाईजान रामा अहिरवार मोती पटेल डॉउमाकांत यादव विजय सिंह राजपूत भूपेंद्र  मोहासा पप्पू गुप्ता श्री मति हेमकुमारी श्री मति शारदा खटीक नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव सेवा दल अध्यक्ष राजेंद्र चौबे सिद्धार्थ बौद्ध  लक्ष्मीनारायण सोनाकिया पार्षद ताहिर खान पार्षद वसीम रोशनी खान पार्षद नीलोफर चमन अंसारी महेश जाटव पूर्व पार्षद भय्यन पटेल पूर्व पार्षद निशांत रिछारिया बांदरी राकेश दुबे विवेक मिश्रा  जतिन झा बीना पुरुषोत्तम पटेल रहली संजय रोहदास मकरोनियाआशीष ज्योत्षी कमल चौधरी नरेंद्र सिंह ठाकुर  अनुराग सिंह ठाकुर  उदयभान मौर्य जितेंद्र मिश्रा छापरी राजेश उपाध्याय बृजेंद्र नगरिया उत्तम तायड़े आशीष जोशी सुरेंद्र चौबे लाखन सिंह ठाकुर मनोहर आठिया राजारामअहिरवार तुलारामअहिरवार  शरद तिवारी कल्याण प्रजापति संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई श्रीमती मनीषा सोनी नवल सेन किशोरी लाल खटीक भैया लाल अहिरवार उमेश तिवारी राजू ठाकुर रवि  सोनी प्रहलाद पटेल पवन पटेल मीना पटेल इल्ले सरदार  विक्रम सगोनी धरमेतोमर पवन जाठवजैसीनगर राहुल गर्ग ठाकुर दास अहिरवार लखन सिंह यादव आशुतोष पटेल मोती पटेल श्रीमती ममता  अहिरवार केशव  कुशवाहा बिहारी कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन

नरसिंहपुर,30 अप्रैल,2023 । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल उम्र 32 साल  का आज रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत बताई जा रही है। 
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गये थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। 

बताया जाता है कि मोनू कमरे में मृत पाए गए। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है।बताया जाता है कि मोनू का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हुआ है। मोनू पर अपराधिक मामले भी दर्ज है। कुछ दिन पहले ही उनको एक मामले में जमानत मिली है। 

निधन पर जताया शोक
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल के निधन पर सीएम शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत ने शोक व्यक्त किया है। 


पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट किया कि 

केंद्रीय मंत्री श्री @prahladspatel जी के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक श्री @jalamsing_patel जी के सुपुत्र श्री मणिनागेंद्र मोनू पटेल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।

ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति दें और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे।

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का ट्वीट 

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel के भतीजे एवं नरसिंहपुर विधायक श्री @jalamsing_patel के सुपुत्र मोनू पटेल के असमय निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें व शोकमय परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में तीर्थ स्थलों के जल से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में तीर्थ स्थलों के जल से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक

सागर , 30 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में रविवार को प्रातः 05 बजे तीर्थ स्थलों से लाये गये जल से रूद्र अभिषेक किया गया। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि तीर्थ स्थानों के जल से शिवजी का अभिषेक करने से कृषि, धन, वैभव की कमी नहीं होती है पाप नष्ट हो जाते हैं सुख, समृद्धि, घर परिवार कुटुम्ब में आती है शास्त्रों में बताया गया है कि राज्य में संपन्नता के लिये बड़े-बड़े चक्रवर्ती सम्राट शिवजी का अभिषेक तीर्थ स्थलों के जलों से किया करते थे। 



त्पश्चात रामायण श्लोकों द्वारा यज्ञ शाला में आचार्य धीरेन्द्र मनीषी द्वारा वनवास गये प्रभु श्री राम का वृतान्त बताया गया कि श्री राम ने जब सुग्रीव की व्यथा सुनी तो उन्होंने किष्किन्धा नरेश वाली द्वारा किये जा रहे सुग्रीव के साथ अन्याय व अधर्म के कारण प्रभु श्री राम ने पेड़ के पीछे से बाली का वध किया क्योंकि बाली के लिये यह वरदान था कि कोई भी उसे सामने से मारेगा तो उसका आधा बल हो जायेगा। मरते समय जब बाली ने प्रभु श्रीराम से पूंछा की कि मेरा वध क्यों किया तो प्रभु श्री राम ने कहा कि छोटा भाई पुत्र समान होता है जिसकी धर्मपत्नि पुत्री समान होती है जिस पर कुदृष्टि अधर्म ही नहीं महापाप है और ऐसे महा पापी का वध करना न्याय संगत व धर्म के लिये आवश्यक है। 


आचार्य श्री ने कहा कि श्री राम ने बाली को अंतिम उपदेश देते हुये कहा कि शक्ति धन वैभव तथा अहंकर में कभी भी अपनी नैतिकता नहीं भूलनी चाहिये। यज्ञ शाला में पूर्ण आहुति के बाद राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी धर्म पत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा तथा उनकी धर्मपत्नि सहित सभी यजमानों ने गुरू जी की आरती की। आचार्य श्री ने कहा कि आज एकादशी के अवसर पर यज्ञ आहुतियों में अक्षत (चावल) का प्रयोग नहीं किया जायेगा उसके स्थान पर सफेद तिल का प्रयोग आहुतियों में किया जायेगा इसके अलावा शिवजी का जल अभिषेक आज दही से किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, राजकुमार सिंह बरकोटी, कुंवर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।
Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कलार समाज व ताम्रकर समाज का निंदा प्रस्ताव, आंदोलन की तैयारी के लिए हुई बैठक ▪️खेद से संतुष्ट नहीं समाज, माफी मांगे

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कलार समाज व ताम्रकर समाज का निंदा प्रस्ताव, आंदोलन की तैयारी के लिए हुई बैठक 
▪️खेद से संतुष्ट नहीं समाज,  माफी मांगे



सागर,30 अप्रैल,2023 । हैहय वंश के भगवान सहस्तबाहु पर विवादित टिपण्णी करने वाले कथावाचक प. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ़ कलचुरी समाज और ताम्रकार समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद दोनो समाजों के अध्यक्ष द्वय प्रदीप चौकसे एवम उमाकांत ताम्रकार के नेतृत्व में समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को चकराघाट स्थित मंदिर में संपन्न हुई है।


गौरतलब है की कल्चुरी कलार समाज व तामक्रार समाज ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए धीरेंद्र कृष्ण गर्ग शास्त्री पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी, देश के अलग अलग हिस्सों में भी कल्चुरी समाज व ताम्रकार समाज ने इस मामले में शिकायत कर विरोध दर्ज कराया है। मामले को बढ़ता देख बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा जारी लिखित पोस्ट के माध्यम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कहे गए शब्दो पर खेद व्यक्त किया गया है।



इसके बाद रविवार को समाज जनों की बैठक में घटना के संदर्भ में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बागेश्वर धाम सरकार द्वारा जारी पोस्ट से अपनी असंतुष्टता जाहिर की है समाज जनों का कहना है की उन्होंने जिस तरह वीडियो जारी कर हमारे आराध्य भगवान सहस्तबाहू जी को अपशब्द कहें है उसी प्रकार वे वीडियो अथवा प्रत्यक्ष रूप से माफी मांगे अन्यथा की स्थित में विरोध जारी रहेगा मामलें में दोनो समाजों ने आगामी कानूनी कार्यवाही व आंदोलन के लिए संयुक्त रूप से पंद्रह सदस्यों की कमेटी बनाई है।
 
बैठक में राष्ट्रिय कलचुर एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खेद व्यक्त करने वाली पोस्ट के जरिए फिर मिथ्या कथन कहें है शास्त्रों में भगवान सहस्तबाहू के संदर्भ में कुछ भी गलत नहीं है जबकि उनकी महिमा बताई गई है धीरेंद्र कृष्ण जी अब झूठ भी बोल रहें है, उन्हें प्रत्यक्ष माफी मांगनी चाहिए।
ताम्रकार समाज के वरिष्ठ एड. शिवकुमार ताम्रकार ने कहां
बार बार हमारे आराध्य का अपमान हम सहन नहीं करेंगे धीरेंद्र शास्त्री जी को सहस्रबाहु भगवान के चरणों में माफ़ी मांगनी चाहिए अन्यथा कानूनी कार्यवाहै और विरोध के लिए वे तैयार रहें। 
सहस्त्रबाहु महासभा के जिला अध्यक्ष पंकज मुखारया ने कहां की यदि प्रशासन प्रकरण दर्ज नहीं करेगा तो हम सभी आंदोलन करेंगे।  
बैठक में 
इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाकांत ताम्रकार एड शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, श्री संतोष ताम्रकार श्री मनोज ताम्रकार दिलीप ताम्रकार सनी ताम्रकार श्री सत्यम ताम्रकार श्री नयन ताम्रकार श्री भरत ताम्रकार, सुनील बिंचू चौकसे, मनोज राय, राहुल राय, सन्नी चौकसे, अजीत चौकसे, बलराम राय, सुनील चौसे, शैलेंद्र राय, सुनील ताम्रकार, सुनीत ताम्रकार, नयन ताम्रकार, मीडिया प्रभारी, संजय ताम्रकार, शिवराम ताम्रकार, सुनील ताम्रकार, निक्की राय, राजकुमार तमक्रार, संजय चौकसे, संजय राय, कमलेश राय रहली, विजय ताम्रकार, राजेश ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, भरत ताम्रकार, नरेश राय, आदि अनेकों हैहय वंशी समाज के लोग उपास्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रधानमंत्री श्री मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम : सुनने के लिए जिले भर में रहा भारी उत्साह▪️मंत्री,जनप्रतिनिधियों के साथ जिले वासियों ने सुनी मन की बात

प्रधानमंत्री श्री मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम : सुनने के लिए
 जिले भर में रहा भारी उत्साह
▪️मंत्री,जनप्रतिनिधियों के साथ जिले वासियों ने सुनी मन की बात


सागर, 30 अप्रैल 2023
। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात  कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुनने के लिए सागर जिले में भारी उत्साह का वातावरण देखा गया। आज सवेरे से ही जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगाई गई थी, जिसके माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के वार्डों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को देखा एवं सुना गया । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादाई वचनों को सभी ने बड़े ध्यानपूर्वक  सुना ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात एपिसोड को लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने साथियों के साथ टीवी के माध्यम से सुना एवं देखा। उनके दिए गए प्रेरणादाई वचनों को मूर्त रूप में लेने के लिए सभी ने संकल्प लिया।

 शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांगरी नगर पालिका परिषद में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होकर बांदरी वासियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर बांदरी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भारत वासियों को जो  संबोधन दिया जाता है ,वह अत्यंत प्रेरक होता है और इसके माध्यम से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी ले सकते है।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के अपने कार्यालय में साथी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को देखा एवं सुना।


सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने अपने कार्यालय में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना और देखा।  सांसद कार्यालय में उक्त प्रसारित कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था रखी गई थी।
       सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन और नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी अपने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी जी हर महीने प्रसारित होने वाले अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात“ के 100वें एपिसोड में आज देश की जनता के सामने अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नहीं,मेरे लिए आस्था व्रत है। मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने 10 बड़ी बातें रखी तथा देशवासियों को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया है।

विधायक शैलेंद्र जैन ने शनिचरी वार्ड में वार्डवासियों के साथ सुनी “मन की बात


      सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने शनिचरी वार्ड में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मन की बात  कार्यक्रम को सुना एवं देखा।
     इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि आज हम सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना है।
  महापौर ने निगम कक्ष में सुना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 100 वें ऐतिहासिक एपिसोड का लाइव प्रसारण रविवार को 11 बजे नगर निगम सभाकक्ष में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगम पार्षद और  अधिकारियों, कर्मचारियों ने देखा और सुना ।

      महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि 3 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। जिसके जरिए देश के प्रेरक अनछुए मुद्दों को प्रधानमंत्री द्वारा देश के सामने लाया जाता है । कार्यक्रम के माध्यम से देश में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, देश के विभिन्न प्रांतों में नागरिकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों से देशवासियों को अवगत करवाया जाता है  ताकि नागरिकगण उनसे प्रेरणा ले सकें और देश के विकास में अपना सहयोग दें । इस कार्यक्रम के माध्यम से  प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से स्वयं और अपने परिवार की चिंता किए बिना फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले सफाई मित्रों, नर्स और डॉक्टरों ने जो अभूतपूर्व कार्य किया, उसकी उन्होंने प्रशंसा भी की थी। महापौर ने कहा कि आज सौ वें एपिसोड के प्रसारण में प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रांतों के ऐसे व्यक्तियों से फोन पर चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया, जो समाज में रहकर अपनी मेहनत से देश के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रहे हैं।
                    


   इस मौके पर श्री रुपेश यादव, श्रीमती संगीता शैलेश जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती रानीअहिरवार, श्री शिवशंकर यादव, कनई पटेल, रिशांक तिवारी, संतोष दुबे ,अमन चौरसिया सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले के 2097 बूथों पर भाजपा जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सुना 

 सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक 34 मंडलों के 2097 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आम जनों के साथ मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को सुना प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु विशेष तैयारियां की गई थी जिले में प्रत्येक विधानसभा में चिन्हित स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को समारोह पूर्वक सुना गया मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनों में भी भरपूर उत्साह देखने को मिला।  जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने देवरी विधानसभा में गौझामर मंडल में बूथ क्रमांक 118 पर सुना। 
Share:

6 मई को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल जी की 30 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


6 मई को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल जी की 30 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


सागर, 30 अप्रैल 2023 ।नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास के अफोर्डेबल हाऊस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित कनेरा के 165 और मेनपानी के 75 आवासों के लोकार्पण व  चाबी सौंपने का कार्यक्रम आगामी 6 मई को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के हाथों से संपन्न होगा। इसी दिन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सागर के अटल पार्क में एक करोड़ की लागत से निर्मित 30 फुट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
      महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी और नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर नगर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया और पूर्ण हो चुके कार्यों के लोकार्पण व अन्य  कार्यक्रमों के लिए तिथि निर्धारण हेतु सहमति देने का आग्रह किया। निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की घोषणा व स्वीकृति के अनुसार अटल पार्क में मिश्र धातु से निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई  की 30 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा पैडस्ट्रल सहित बन कर तैयार हो चुकी है। इसके अनावरण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
     निगम आयुक्त ने नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह को जानकारी दी कि कनेरा एवं मेनपानी में निर्मित की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाऊस प्रोजेक्ट के 240 आवास हितग्राहियों को आवंटन हेतु तैयार हैं और इनकी चाबी सौंपी जा सकती है। नगर में संचालित अन्य विकास कार्यों की प्रगति के विषय में भी मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया गया।
      मंत्री श्री सिंह ने निगम प्रशासन के आग्रह पर 6 मई को उक्त दो कार्यों के लोकार्पण व अनावरण कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। मंत्री श्री सिंह से भेंट के अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी व निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ रिशांक तिवारी व सूर्यांश तिवारी भी उपस्थित थे।    
                            
Share:

Archive