
श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में तीर्थ स्थलों के जल से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक
सागर , 30 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में रविवार को प्रातः 05 बजे तीर्थ स्थलों से लाये गये जल से रूद्र अभिषेक किया गया। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि तीर्थ स्थानों के जल से शिवजी का अभिषेक करने से कृषि, धन, वैभव की कमी नहीं...