Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में तीर्थ स्थलों के जल से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में तीर्थ स्थलों के जल से किया गया शिवजी का रूद्र अभिषेक

सागर , 30 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में रविवार को प्रातः 05 बजे तीर्थ स्थलों से लाये गये जल से रूद्र अभिषेक किया गया। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने बताया कि तीर्थ स्थानों के जल से शिवजी का अभिषेक करने से कृषि, धन, वैभव की कमी नहीं होती है पाप नष्ट हो जाते हैं सुख, समृद्धि, घर परिवार कुटुम्ब में आती है शास्त्रों में बताया गया है कि राज्य में संपन्नता के लिये बड़े-बड़े चक्रवर्ती सम्राट शिवजी का अभिषेक तीर्थ स्थलों के जलों से किया करते थे। 



त्पश्चात रामायण श्लोकों द्वारा यज्ञ शाला में आचार्य धीरेन्द्र मनीषी द्वारा वनवास गये प्रभु श्री राम का वृतान्त बताया गया कि श्री राम ने जब सुग्रीव की व्यथा सुनी तो उन्होंने किष्किन्धा नरेश वाली द्वारा किये जा रहे सुग्रीव के साथ अन्याय व अधर्म के कारण प्रभु श्री राम ने पेड़ के पीछे से बाली का वध किया क्योंकि बाली के लिये यह वरदान था कि कोई भी उसे सामने से मारेगा तो उसका आधा बल हो जायेगा। मरते समय जब बाली ने प्रभु श्रीराम से पूंछा की कि मेरा वध क्यों किया तो प्रभु श्री राम ने कहा कि छोटा भाई पुत्र समान होता है जिसकी धर्मपत्नि पुत्री समान होती है जिस पर कुदृष्टि अधर्म ही नहीं महापाप है और ऐसे महा पापी का वध करना न्याय संगत व धर्म के लिये आवश्यक है। 


आचार्य श्री ने कहा कि श्री राम ने बाली को अंतिम उपदेश देते हुये कहा कि शक्ति धन वैभव तथा अहंकर में कभी भी अपनी नैतिकता नहीं भूलनी चाहिये। यज्ञ शाला में पूर्ण आहुति के बाद राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी धर्म पत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा तथा उनकी धर्मपत्नि सहित सभी यजमानों ने गुरू जी की आरती की। आचार्य श्री ने कहा कि आज एकादशी के अवसर पर यज्ञ आहुतियों में अक्षत (चावल) का प्रयोग नहीं किया जायेगा उसके स्थान पर सफेद तिल का प्रयोग आहुतियों में किया जायेगा इसके अलावा शिवजी का जल अभिषेक आज दही से किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, राजकुमार सिंह बरकोटी, कुंवर सिंह ठाकुर, मूरत सिंह राजपूत सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।
Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कलार समाज व ताम्रकर समाज का निंदा प्रस्ताव, आंदोलन की तैयारी के लिए हुई बैठक ▪️खेद से संतुष्ट नहीं समाज, माफी मांगे

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कलार समाज व ताम्रकर समाज का निंदा प्रस्ताव, आंदोलन की तैयारी के लिए हुई बैठक 
▪️खेद से संतुष्ट नहीं समाज,  माफी मांगे



सागर,30 अप्रैल,2023 । हैहय वंश के भगवान सहस्तबाहु पर विवादित टिपण्णी करने वाले कथावाचक प. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ़ कलचुरी समाज और ताम्रकार समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद दोनो समाजों के अध्यक्ष द्वय प्रदीप चौकसे एवम उमाकांत ताम्रकार के नेतृत्व में समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को चकराघाट स्थित मंदिर में संपन्न हुई है।


गौरतलब है की कल्चुरी कलार समाज व तामक्रार समाज ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए धीरेंद्र कृष्ण गर्ग शास्त्री पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी, देश के अलग अलग हिस्सों में भी कल्चुरी समाज व ताम्रकार समाज ने इस मामले में शिकायत कर विरोध दर्ज कराया है। मामले को बढ़ता देख बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा जारी लिखित पोस्ट के माध्यम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कहे गए शब्दो पर खेद व्यक्त किया गया है।



इसके बाद रविवार को समाज जनों की बैठक में घटना के संदर्भ में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बागेश्वर धाम सरकार द्वारा जारी पोस्ट से अपनी असंतुष्टता जाहिर की है समाज जनों का कहना है की उन्होंने जिस तरह वीडियो जारी कर हमारे आराध्य भगवान सहस्तबाहू जी को अपशब्द कहें है उसी प्रकार वे वीडियो अथवा प्रत्यक्ष रूप से माफी मांगे अन्यथा की स्थित में विरोध जारी रहेगा मामलें में दोनो समाजों ने आगामी कानूनी कार्यवाही व आंदोलन के लिए संयुक्त रूप से पंद्रह सदस्यों की कमेटी बनाई है।
 
बैठक में राष्ट्रिय कलचुर एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खेद व्यक्त करने वाली पोस्ट के जरिए फिर मिथ्या कथन कहें है शास्त्रों में भगवान सहस्तबाहू के संदर्भ में कुछ भी गलत नहीं है जबकि उनकी महिमा बताई गई है धीरेंद्र कृष्ण जी अब झूठ भी बोल रहें है, उन्हें प्रत्यक्ष माफी मांगनी चाहिए।
ताम्रकार समाज के वरिष्ठ एड. शिवकुमार ताम्रकार ने कहां
बार बार हमारे आराध्य का अपमान हम सहन नहीं करेंगे धीरेंद्र शास्त्री जी को सहस्रबाहु भगवान के चरणों में माफ़ी मांगनी चाहिए अन्यथा कानूनी कार्यवाहै और विरोध के लिए वे तैयार रहें। 
सहस्त्रबाहु महासभा के जिला अध्यक्ष पंकज मुखारया ने कहां की यदि प्रशासन प्रकरण दर्ज नहीं करेगा तो हम सभी आंदोलन करेंगे।  
बैठक में 
इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाकांत ताम्रकार एड शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, श्री संतोष ताम्रकार श्री मनोज ताम्रकार दिलीप ताम्रकार सनी ताम्रकार श्री सत्यम ताम्रकार श्री नयन ताम्रकार श्री भरत ताम्रकार, सुनील बिंचू चौकसे, मनोज राय, राहुल राय, सन्नी चौकसे, अजीत चौकसे, बलराम राय, सुनील चौसे, शैलेंद्र राय, सुनील ताम्रकार, सुनीत ताम्रकार, नयन ताम्रकार, मीडिया प्रभारी, संजय ताम्रकार, शिवराम ताम्रकार, सुनील ताम्रकार, निक्की राय, राजकुमार तमक्रार, संजय चौकसे, संजय राय, कमलेश राय रहली, विजय ताम्रकार, राजेश ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, भरत ताम्रकार, नरेश राय, आदि अनेकों हैहय वंशी समाज के लोग उपास्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रधानमंत्री श्री मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम : सुनने के लिए जिले भर में रहा भारी उत्साह▪️मंत्री,जनप्रतिनिधियों के साथ जिले वासियों ने सुनी मन की बात

प्रधानमंत्री श्री मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम : सुनने के लिए
 जिले भर में रहा भारी उत्साह
▪️मंत्री,जनप्रतिनिधियों के साथ जिले वासियों ने सुनी मन की बात


सागर, 30 अप्रैल 2023
। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात  कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुनने के लिए सागर जिले में भारी उत्साह का वातावरण देखा गया। आज सवेरे से ही जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगाई गई थी, जिसके माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के वार्डों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को देखा एवं सुना गया । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादाई वचनों को सभी ने बड़े ध्यानपूर्वक  सुना ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात एपिसोड को लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने साथियों के साथ टीवी के माध्यम से सुना एवं देखा। उनके दिए गए प्रेरणादाई वचनों को मूर्त रूप में लेने के लिए सभी ने संकल्प लिया।

 शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांगरी नगर पालिका परिषद में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होकर बांदरी वासियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर बांदरी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भारत वासियों को जो  संबोधन दिया जाता है ,वह अत्यंत प्रेरक होता है और इसके माध्यम से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी ले सकते है।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के अपने कार्यालय में साथी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को देखा एवं सुना।


सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने अपने कार्यालय में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना और देखा।  सांसद कार्यालय में उक्त प्रसारित कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था रखी गई थी।
       सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन और नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी अपने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी जी हर महीने प्रसारित होने वाले अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात“ के 100वें एपिसोड में आज देश की जनता के सामने अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नहीं,मेरे लिए आस्था व्रत है। मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने 10 बड़ी बातें रखी तथा देशवासियों को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया है।

विधायक शैलेंद्र जैन ने शनिचरी वार्ड में वार्डवासियों के साथ सुनी “मन की बात


      सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने शनिचरी वार्ड में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मन की बात  कार्यक्रम को सुना एवं देखा।
     इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि आज हम सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना है।
  महापौर ने निगम कक्ष में सुना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 100 वें ऐतिहासिक एपिसोड का लाइव प्रसारण रविवार को 11 बजे नगर निगम सभाकक्ष में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगम पार्षद और  अधिकारियों, कर्मचारियों ने देखा और सुना ।

      महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि 3 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। जिसके जरिए देश के प्रेरक अनछुए मुद्दों को प्रधानमंत्री द्वारा देश के सामने लाया जाता है । कार्यक्रम के माध्यम से देश में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, देश के विभिन्न प्रांतों में नागरिकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों से देशवासियों को अवगत करवाया जाता है  ताकि नागरिकगण उनसे प्रेरणा ले सकें और देश के विकास में अपना सहयोग दें । इस कार्यक्रम के माध्यम से  प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से स्वयं और अपने परिवार की चिंता किए बिना फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले सफाई मित्रों, नर्स और डॉक्टरों ने जो अभूतपूर्व कार्य किया, उसकी उन्होंने प्रशंसा भी की थी। महापौर ने कहा कि आज सौ वें एपिसोड के प्रसारण में प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रांतों के ऐसे व्यक्तियों से फोन पर चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया, जो समाज में रहकर अपनी मेहनत से देश के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रहे हैं।
                    


   इस मौके पर श्री रुपेश यादव, श्रीमती संगीता शैलेश जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती रानीअहिरवार, श्री शिवशंकर यादव, कनई पटेल, रिशांक तिवारी, संतोष दुबे ,अमन चौरसिया सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले के 2097 बूथों पर भाजपा जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सुना 

 सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक 34 मंडलों के 2097 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आम जनों के साथ मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को सुना प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु विशेष तैयारियां की गई थी जिले में प्रत्येक विधानसभा में चिन्हित स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को समारोह पूर्वक सुना गया मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनों में भी भरपूर उत्साह देखने को मिला।  जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने देवरी विधानसभा में गौझामर मंडल में बूथ क्रमांक 118 पर सुना। 
Share:

6 मई को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल जी की 30 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


6 मई को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल जी की 30 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


सागर, 30 अप्रैल 2023 ।नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास के अफोर्डेबल हाऊस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित कनेरा के 165 और मेनपानी के 75 आवासों के लोकार्पण व  चाबी सौंपने का कार्यक्रम आगामी 6 मई को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के हाथों से संपन्न होगा। इसी दिन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सागर के अटल पार्क में एक करोड़ की लागत से निर्मित 30 फुट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
      महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी और नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर नगर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया और पूर्ण हो चुके कार्यों के लोकार्पण व अन्य  कार्यक्रमों के लिए तिथि निर्धारण हेतु सहमति देने का आग्रह किया। निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की घोषणा व स्वीकृति के अनुसार अटल पार्क में मिश्र धातु से निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई  की 30 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा पैडस्ट्रल सहित बन कर तैयार हो चुकी है। इसके अनावरण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
     निगम आयुक्त ने नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह को जानकारी दी कि कनेरा एवं मेनपानी में निर्मित की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाऊस प्रोजेक्ट के 240 आवास हितग्राहियों को आवंटन हेतु तैयार हैं और इनकी चाबी सौंपी जा सकती है। नगर में संचालित अन्य विकास कार्यों की प्रगति के विषय में भी मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया गया।
      मंत्री श्री सिंह ने निगम प्रशासन के आग्रह पर 6 मई को उक्त दो कार्यों के लोकार्पण व अनावरण कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। मंत्री श्री सिंह से भेंट के अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी व निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ रिशांक तिवारी व सूर्यांश तिवारी भी उपस्थित थे।    
                            
Share:

बागेश्वर सरकार की कथा : अंतिम दिन मंच से 95 लोगों की हुई सनातन धर्म मे वापसी ▪️ बाहर रामजी के भक्त पानी मे भीग रहे हैं तो कथा पंडाल में भक्ति रस में : बागेश्वरधाम सरकार ▪️देखे : वीडियो

बागेश्वर सरकार की कथा :  अंतिम दिन मंच से 95 लोगों की हुई सनातन धर्म मे वापसी 

▪️ बाहर रामजी के भक्त पानी मे भीग रहे हैं तो कथा पंडाल में भक्ति रस में :  बागेश्वरधाम सरकार 
 ▪️देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 30 अप्रैल ,2023। सागर में चल रही बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री मद्भागवत कथा का रविवार को सातवें दिन समापन हुआ इस अवसर पर पहले दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कही गई सागर में कुछ बड़ा होने की बात सच होती दिखाई दी यहां कथा के आखिरी दिन 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की इस दौरान मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वापसी करने वालों से बातचीत की उन्होंने कहा आगे कोई बड़ा प्रलोभन मिलेगा तो क्या फिर चले जाओगे जवाब में लोगों ने कहा कि हम आपके द्वारा प्रेरित होकर सनातन धर्म में आए हैं अब कभी वापस नहीं जाएंगे ।








पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा इस बीच कथा में उपस्थित हजारों लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है ज़मीन जरूर गीली है लेकिन ज़मीर गीला नहीं होना चाहिए। जिस यज्ञ में बारिश हो जाती है वह यज्ञ सफल हो जाता है। मैं कह रहा था कि सागर में कुछ बड़ा होने वाला है। 


उन्होंने कहा कि आज कुछ परिवार सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं। इसमें 50 से अधिक परिवारों के 95 लोग शामिल हैं जो भ्रमित होकर अन्य धर्म में चले गए थे। उन्होंने गुलाब रानी, दयाल और अन्य लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि अब बताइये कहते हैं कि हम नफरत फैला रहे हैं या कोई हमारे भोले भाले सनातनियों को बहला रहा है। इसके बाद कथा में भागवत के प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया और कई दृष्टांत सुनाए। अंतिम दिन बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुँचे।

अंतिम दिन हुए भावुक 
कथा के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि सागर के पागलों आप सभी धन्य हो आज यहां मेरी कथा का अंतिम दिन है। यहां जैसी भक्ति कहीं नहीं देखी मुझे आप सबकी आदत हो गयी है। जल्द ही फिर आऊंगा और आप सभी को राम कथा सुनाऊंगा। 

कोई भी तूफान हमे कथा से नहीं रोक सकता

कथा के आखिरी दिन जमकर बारिश हुई देर रात से ही लोग बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने हजारों की संख्या में मौजूद थे। बारिश में भीगते श्रद्धालुओं को देख वह बार बार बाल्कनी से आकार लोगों का अभिवादन करते रहे। 




साथ ही सहयोगियों को व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए निर्देशित करते रहे। वह स्वयं व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे तो वहीं कथा पंडाल में उन्होंने कहा कि सागर जैसे श्रोता कहीं नहीं मिले आपकी श्रद्धा अपार है इसीलिए मैं  तीन दिन से सोया नहीं मौसम कैसा भी हो कोई भी तूफान आ जाये कथा से हमे कोई रोक नहीं सकता।

आज की कथा में मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, सुरवेंद्र सिंह, शुभम सिंह, सुरेंद्र दुबे सागर शिष्य मंडल और संदीप दुबे सहित प्रभात सिंह, अजीत सिंह चील पहाड़ी, राजा ठाकुर, आदि उपस्थित थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________







Share:

मन की बात के सौ वें एपिसोड पर आयोजित समारोह : ,▪️बांदरी प्रदेश का सबसे तेज गति से विकसित होने वाला कस्बा बनाः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह


मन की बात के सौ वें एपिसोड पर आयोजित समारोह : 
,▪️बांदरी प्रदेश का सबसे तेज गति से विकसित होने वाला कस्बा बनाः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह



बांदरी,30 अप्रैल ,2023 । प्रदेश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला कस्बा बांदरी है। ढाई साल में यह कस्बा ग्राम पंचायत से नगर परिषद और तहसील मुख्यालय बन गया है। जिस कस्बे में पांच साल में एक करोड़ का बजट आता था वहां दो साल में 350 करोड़ से अधिक के विकास कार्य संचालित हुए हैं। यह तथ्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के सौ वें एपिसोड के प्रसारण के लिए आयोजित समारोह में रखे। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर बांदरी में एक करोड़ की लागत से निर्मित शापिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण किया और 970 और पीएम आवासों की स्वीकृति दी।

समारोह स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जिस पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्थानीय जन समुदाय के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात का सौवां एपिसोड देखा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ’मन की बात’ कार्यक्रम के प्रत्येक अंक से उन्हें सेवा हेतु समर्पित जीवन और बिना थके विकास के लिए निरंतर परिश्रम करते रहने की प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुझे खुरई विधानसभा क्षेत्र में भगवान की कृपा से भेजा गया, आप सभी ने चुना और इस तरह मुझे आप सभी की सेवा करने का सौभाग्य मिला।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 70 साल यहां कांग्रेस की गपबाजी चलती रही विकास नहीं हुआ। मुझे सात साल का समय खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मिला है जिसके सकारात्मक परिणाम सभी को प्रत्यक्ष दिखाई दे रहे हैं। यदि 10 वर्ष और मुझे यहां सेवा का अवसर मिला तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में देश की नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बना दूंगा। उन्होंने कहा कि खुरई क्षेत्र में विकास की प्रामाणिकता का जिक्र कांग्रेस की सभा में कांग्रेसी नेताओं तक को करना पड़ रहा है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा बांदरी में विकास कार्यों के लिए सरकारी भूमि ही उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने वन विभाग से लगभग 25 एकड़ भूमि विकास कार्यों के लिए दिलाई। गृहमंत्री रहते हुए बांदरी में कालेज बनवाने के लिए बांदरी थाने से जमीन दिलाई मंत्री श्री सिंह ने कहा कि फारेस्ट और पुलिस विभागों से इतनी भूमि लेने वाला प्रदेश में एकमात्र नगर बांदरी है, यह कार्य जटिल होता है इसलिए अन्यत्र ऐसे उदाहरण नहीं मिलते।


उन्होंने बताया कि ढाई साल में बांदरी नगर परिषद में लगभग 6000 पीएम आवास महाविद्यालय, सीएम राइज स्कूल, बसस्टैंड, जिम, लाइब्रेरी, सीसी व डामर रोड, सामुदायिक भवन, यहां के कई वार्डों में तालाबों के निर्माण, नाला निर्माण, हाईमास्ट लाइटों की प्रकाश व्यवस्था जैसे विकास कार्यों के माध्यम से समृद्ध बांदरी नगर की व्यवस्थित रूपरेखा बनाई गई है। 42 करोड़ की लागत से घर घर नल योजना का शुद्ध पेयजल पहुंचाने के कार्य की टेंडर होकर शीघ्र शुरुआत होने वाली है। इस तरह सभी विकास कार्यों में लगभग 350 करोड़ से अधिक राशि ने बांदरी नगर के सभी नागरिकों, विभिन्न व्यवसायों के व्यापारियों, मजदूरों को लाभ पहुंचाया है। लाड़ली बहना योजना व किसान सम्मान निधि, मुफ्त अनाज योजना, निःशुल्क इलाज की आयुष्मान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल व प्रसूति योजनाएं, पढ़ाई में कई तरह से आर्थिक सहायता जैसे विभिन्न स्रोतों से महिलाओं और उनके परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है जिससे नगर की अर्थव्यवस्था भी प्रवाहमान बनी रहती है। मंत्री श्री सिंह ने बेटियों के विवाह हेतु इच्छुक हितग्राहियों से 11 मई के पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह करते हुए बताया कि खुरई में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह आयोजन में पंडाल, भोजन, बाजे, पंडित जी आदि सभी इंतजाम हमारी तरफ से होंगे। सामग्री के स्थान पर बेटी के नाम 55 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में नंदराम घोषी, उमेश राय, सनत साहू, राजू मोरे ठाकुर, नरेश जैन, हरिराम पाल, महेन्द्र सिंह, राजा बनेरिया, रामकिशन अहिरवार, निजाम सिंह ठाकुर, निरंजन सिंह, लक्ष्मी लोधी, शारदा लोधी, अनिता ताम्रकार, मुकेश जैन, दम्मू पंडा, विनोद गुरू, पप्पू मुकद्दम, श्रीमती सुधा विश्वनाथ, रोशन सिंह, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, महेश पाराशर, दिलीप सिंह, डी.आर. रोहित, सुरेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, कुलदीप राय, लोकेन्द्र सिंह, बंटी राजपूत, रामकिशन अहिरवार, मोहन अहिरवार, अभय सिंह, राजेश राय, रमेश अहिरवार, सनत रोहित, रफीक खान, जितेन्द्र अहिरवार, उपस्थित रहे।



Share:

Sagar: शहर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किया ध्वजवंदन

Sagar: शहर सेवादल का मासिक ध्वजवंदन : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किया ध्वजवंदन

 

सागर: 30अप्रैल.2023 । प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम होता आ रहा है, इसी श्रृंखला में अप्रैल माह के इस अंतिम रविवार को शिवविहार कॉलोनी,चौरसिया धर्मशाला के पास,तिली में आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और सागर जिले के प्रभारी सी.पी.मित्तल के करकमलों से इस बार का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सागर  (ग्रामीण) के प्रभारी अवनीश भार्गव,सह प्रभारी अजय दात्तरे,सागर शहर के प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी,कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण और शहर अध्यक्ष आनंद अहिरवार और राजकुमार पचौरी और सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


इस अवसर पर जिले के प्रभारी सी.पी.मित्तल ने कहा कि सेवादल मजबूत होता है तो कांग्रेस अपने आप मजबूत हो जाती है, हमें बूथ सेक्टर मंडलम ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कांग्रेस सेवादल संगठन को व्यापक बनाना है ताकि 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में निश्चित रूप से बन सके।
शिवविहार कालोनी के रहवासियों और छोटे-छोटे बच्चों में कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिला और उन सबने सेवादल परिवार के साथ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,रेखा चौधरी,पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई,रमाकांत यादव, जितेन्द्र सिंह चावला,राहुल चौबे,बब्बू यादव,महेश जाटव, देवेन्द्र तोमर,रामकुमार पचौरी,शारदा बाई खटीक, प्रदीप गुप्ता,अशोक श्रीवास्तव,राजा सेन,राकेश राय,चैतन्य पांडे,असरफ खान,हेमकुमारी कुर्मी,रजिया खान,नीलोफर चमन अंसारी,रोशनी खान,ताहिर खान,चमन अंसारी,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,शरद पुरोहित,यंग बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू,लक्ष्मीनारायण सोनकिया, नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,इम्तियाज आनंद हेला प्रीतम यादव हुसैन,मनोज पंवार,बृजेन्द्र नगरिया,संजय व्यास,राजेश उपाध्याय,दीपक खटीक,अमोल सिंह राजपूत,विनोद यादव,शुभम् जाटव,राकेश कुर्मी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,गंगादास,विक्की,भैयालाल अहिरवार,कमलेश मछंदर,वसीम खान,राहुल रजक,हामिद अंसारी,देवेन्द्र वाल्मीकि,सीनू,पवन पटेल,रवि सोनी,अनिल सोनी,अजय ठाकुर,सुनील पावा,निशांत नामदेव,उमेश अहिरवार, चंद्रभान अहिरवार,सुनील ठाकुर,अरविंद मछंदर,विजेन्द्र जाटव आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 1 मई से 7 मई 2023 तक▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 1 मई से 7 मई 2023 तक
▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
श्री हनुमान चालीसा  की  प्रत्येक चौपाई एक मंत्र की तरह से हैं ।  इन चौपाइयों के संपुट पाठ से होने वाले लाभ के बारे में आजकल मैं आपको बता रहा हूं । आज की चौपाइयां हैं:-उई

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं | अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ||
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा | नारद सारद सहित अहीसा ||

हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों के बार बार संपुट पाठ या एकाग्र होकर पाठ करने से  यश ,  सम्मान , प्रसिद्धि और कीर्ति बढ़ती है । अगर आपको मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करना हो तो इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करना चाहिए ।
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज मैं आपको 1 मई से 7 मई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी से  ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा ।इसके उपरांत कन्या और तुला से गोचर करता हुआ 6 तारीख को 3:38 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मेष राशि में रहेंगे ।  बुध और राहु मेष राशि में वक्री रहेंगे । मंगल मिथुन राशि में रहेगा । शनि कुंभ राशि में विचरण करेगा ।शुक्र प्रारंभ में वृष राशि में रहेंगे तथा 2 मई के 9:34  दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगें। 
आइए अब हम राशि वार साप्ताहिक राशिफल की विवेचना करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपका अपने बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा  । भाइयों के साथ थोड़ा सा विवाद होगा ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ कभी देगा और कभी नहीं देगा । आपको थोड़ा मानसिक क्लेश हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । लगातार कार्यों में आपको उलझना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 ,5 और 6 मई परिणाम दायक हैं  । 7 मई को आपकी कुंडली के गोचर में चंद्रमा की नीच राशि में होने के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आप  दुर्घटनाओं से बचेंगे ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन किसी विद्वान ब्राह्मण से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । अर्थात जैसा पहले से चल रहा है वैसा ही रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आने की उम्मीद है । आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है । संतान से कोई विशेष सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा  । इस सप्ताह आपके लिए एक मई सफलता दायक है ।  4 ,5 ,6 और 7 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । 6 और 7 मई को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 



मिथुन राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी खराबी आएगी । धन आने में कुछ बाधाएं हैं । जिनको आप को दूर करना चाहिए । भाग्य सामान्य है । आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई उत्तम फलदायक है  ।  7 मई को आपको अपने कुछ शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है  । अगर आप बीमार हैं तो 7 मई को आपका स्वास्थ्य ठीक हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल लेकर जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी को कुछ क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है । कार्यालय में आपको इस सप्ताह तनाव रह सकता है । भाग्य से मामूली सहयोग प्राप्त होगा । पिताजी को मानसिक बीमारी हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 ,5 और 6 मई उत्तम फलदायक हैं । 6 और 7  मई को आपके संतान को कष्ट हो सकता है । अगर आप छात्र हैं तो 6 और 7 मई को आपकी पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



सिंह राशि
आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपका भाग्य इस सप्ताह कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । धन आ सकता है । संतान से थोड़ा कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम लाभप्रद हैं । 7 मई को आपके सुख में कमी आएगी । माता जी को भी साथ मई को कुछ परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है । इस सप्ताह आप रात में गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं अन्यथा भ्रम के कारण दुर्घटना हो सकती है ।आपके शत्रु इस सप्ताह थोड़ा दबे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई लाभदायक है । 1 मई को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । भाग्य से कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं मिलेगी । धन आने का कोई बहुत अच्छा योग नहीं है । आपके जीवन साथी को मानसिक परेशानी हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । भाइयों के साथ संबंध बना रहेगा  ।माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा   ।  इस सप्ताह आपके लिए 4 ,5 और 6 तारीख अच्छी हैं ।  6 के दोपहर के बाद से समय में थोड़ी गिरावट आएगी । 2 और 3 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । 6 या 7 तारीख को आपको धन हानि हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  मानसिक परेशानियां रहेंगी।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । वाहन चलाते समय या अन्य समय सावधान रहें । कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । कार्यालय में सावधान रहकर ही कार्य करें । इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम और शुभ फलदायक है । चार पांच और 6 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  7 तारीख को आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

धनु राशि
अगर आप अविवाहित हैं और विवाह के योग्य हैं , तो विवाह की उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । आपके प्रेम संबंधों में भी अच्छी प्रगति हो सकती है  । धन प्राप्ति की उम्मीद है ।  पढ़ाई का बोझ आप पर भारी पड़ेगा । आपके पुत्र  को मानसिक क्लेश हो सकता है । आप के संतान द्वारा  आपको सहयोग किए जाने की इच्छा के बावजूद आपको सहयोग प्राप्त होने में परेशानी जाएगी। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई उत्तम और लाभप्रद है । 6 और 7 मई को आपको कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  आपके शत्रु आप से पराजित हो सकते हैं । धन प्राप्त हो सकता है  ।  माताजी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । वे मानसिक रूप से तनाव में रह सकती हैं । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 मई तथा 6 मई के दोपहर तक का समय सफलता दायक है । 6 मई के दोपहर के बाद से तथा 7 मई को धन हानि हो सकती है । 1 मई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में तकलीफ  हो सकती है । लंबी यात्रा का योग है । संतान से थोड़ा बहुत सुख मिलेगा ।  किंतु एक संतान आपको सुख नहीं देगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम और लाभप्रद है ।  2 और 3 मई को आपको सचेत रहना चाहिए ।  6 मई के दोपहर के बाद से तथा 7 मई को आपको अपने अधिकारियों से कष्ट हो सकता है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको शत्रुओं से बाधा हो सकती है  ।  आपके सुख में थोड़ी परेशानी आ सकती है ।  माता जी को खून संबंधी कोई रोग हो सकता है । धन आएगा परंतु उसमें कुछ बाधा भी है ।  इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई लाभदायक हैं ।  1 मई तथा चार ,पांच और 6 मई के दोपहर तक का समय परिणाम मूलक नहीं है । कोई भी कार्य करते समय आपको सावधान रहना चाहिए ।  छह के दोपहर के बाद से तथा 7 तारीख को आपका भाग्य आपकी मदद करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
Share:

Archive