बंद कमरों की बैठकों से निकलकर नगरनिगम और सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ें : सीपी मित्तल ,राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस
▪️जनता एकबार फिर भाजपा की सत्ता को उखाड़ने तैयार - राजकुमार पचौरी
सागर,29 अप्रैल 2023 । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी माननीय श्री सीपी मित्तल जी शनिवार 29 अप्रैल की शाम सागर पहुंचे। उन्होंने यहां आकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक ली व संगठन को प्रभावी बनाने के लिए पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा की। उनके यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, संगठनमंत्री चक्रेश सिंघई समेत कांग्रेसजनों ने फूलमालाओं से भव्य व गरिमामय स्वागत किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सागर की जनता एकबार फिर भाजपा की सत्ता को उखाड़ने तैयार बैठी है। यहां का कार्यकर्ता भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को एकबार फिर स्थापित करने के लिए आत्मविश्वास से लबरेज है। ऐसे में आप इन्हे अपने अनुभवों की ऊर्जा और ताकत देकर जीत का रास्ता दिखाएं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल ने कहा कि लंबे समय से संगठन में काम करने से वे कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों व समस्याओं को बेहतरी से जानते हैं। आज के समय में कांग्रेस पार्टी में कोई नेता नहीं है बल्कि सभी कार्यकर्ता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांसद- विधायक से लेकर राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों तक को बूथ लेबल एजेंट बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल ने आगे कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य महंगाई, बेरोजगारी, घोटाले और भ्रष्टाचार की भाजपा सरकार से सागर और प्रदेश की जनता को मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान की दिशा में 1500 रु की हर माह सम्मान निधि, 500 रु में गैस सिलेंडर, 300 रु में 300 यूनिट बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे कमलनाथ जी और कांग्रेस के जन हितैषी संकल्पों को लेकर जनता के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बंद कमरों की बैठकों से निकलकर नगरनिगम और सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ें।
प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि मंडलम व सेक्टर स्तर पर कार्यकर्ता पूरी ताकत से काम में लग गया है। संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने जिला व ब्लॉक के पुनर्गठन की शीघ्र अनुमति देने का आग्रह किया।
बैठक में प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट है। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, रमाकांत यादव, माधवी चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, महेश जाटव, नरेंद्र मिश्रा वसीम खान आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ दिनेश पटेरिया ने किया।
ये रहे मोजूद
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे विमल जैन दीनदयाल तिवारी देवेंद्र तोमर भोपाल सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित ओंकार साहू, पार्षद ताहिर खान रिचा सिंह गौर व रोशनी खान अवधेश तोमर प्रवक्ता पं लक्ष्मीनारायण सोनकीया आशीष ज्योतिषी, जितेंद्र रोहन पप्पू गुप्ता लीलाधर सूर्यवंशी पूर्व पार्षद भाईयन पटेल पवन जाटव शैलेंद्र तोमर पंडित राम शर्मा वीरू चौधरी अकरम खान रोहित मंडली सौरभ खटीक चमन अंसारी शिवनारायण सोनी घनश्याम परिहार कोमल चंद आनंद सुरेश साहू प्रेम नारायण विश्वकर्मा लोकेंद्र विश्वकर्मा योगराज कोरी हामिद अंसारी राहुल रजक रामगोपाल यादव बृजेंद्र नगरिया विनोद कोरी आदिल राईन बिल्ली रजक शालू पठान जय रैकवार वीरेंद्र राजे जुबेद कुरैशी राजू पठान सलमान समीर खान शाहबाज खान आदित्य सेन अरबाज शहजाद दानिश सोहेब कुरेशी मोहम्मद कलीम पठान मानसिंह चौधरी वीरेंद्र चौधरी नाथूराम चौधरी नरेंद्र अहिरवार सागर साहू जाहिद ठेकेदार रवि यादव बृजेश श्रीवास्तव सुनील सिंह शुभम साहू रितेश विश्वकर्मा दीपक कुर्मी सुनील पावा दिलीप साहू देवेंद्र प्रजापति बंटी कोरी अमित चौरसिया पवन पटेल रामगोपाल खटीक चैतन्य पांडे रजिया खान मीरा अहिरवार पूजा अहिरवार समेत प्रदेश पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्षगण, संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठो के प्रमुख और सदस्यगण उपस्थित रहे।