Sagar: सीएम ने ओला प्रभावित तीस हज़ार किसानों को 26 करोड़ की राशि हस्तांतरित की▪️सीएम से चर्चा कर दिया धन्यवाद।किसान प्राण सिंह ने ▪️खुरई के 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई

Sagar: सीएम ने ओला प्रभावित तीस हज़ार किसानों को 26 करोड़ की राशि हस्तांतरित की
▪️सीएम से चर्चा कर दिया धन्यवाद।किसान  प्राण सिंह ने 

▪️खुरई  के 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई



सागर, 28 अप्रैल 2023।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा भोपाल से सागर जिले के ओलावृष्टि से प्रभावित 126 ग्रामों के 30 हजार से अधिक किसानों को 26 करोड़ 37 लाख रू. की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की गई। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में बीना विकासखंड के ग्राम रुसल्ला के किसान श्री प्राण सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती, तहसीलदार श्री आदर्श जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मार्च माह में जिले की सागर, जैसीनगर, बीना, खुरई, रहली तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुई थी। जिनका राजस्व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ मौके पर जाकर सर्वे कार्य किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया, जिसमें सागर, रहली,  बीना, खुरई, जैसीनगर के 126 ग्रामों के 30 तीस हज़ार 92 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी। जिनकी सर्वे रिपोर्ट बनाकर 8 अप्रैल को शासन के लिए भेजी गई थी। जिसपर आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले के 126 ग्रामों के 30000 से अधिक किसानों को 26 करोड़ 37 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि 5 तहसीलों के प्रभावित ग्रामों में खुरई के 41, बीना के 6 रहली के 5 सागर ग्रामीण के 62 एवं जैसीनगर के 12 कुल 126 ग्राम के 30092 किसान प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शासन से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को 160 करोड़ रू. से अधिक की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक माध्यम से किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।  


मुख्यमंत्री से चर्चा करने पर अत्यंत खुश है किसान प्राण सिंह
धन्यवाद मुख्यमंत्री जी - प्राण सिंह


 किसानों के आंसू पोछकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वचन पूरा किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। यह बात बीना विकासखंड के ग्राम रुसल्ला निवासी श्री प्राण सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कही। रुसल्ला निवासी किसान प्राण सिंह ने कहा कि मैं आज अत्यंत खुश हूं, जब मेरी बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से हुई।
     उन्होंने मेरे खेत रुसल्ला में आकर कहा था कि प्राण सिंह चिंता मत करो, आपको हर संभव मदद दी जाएगी और आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 79750 रू. की राशि प्रदान कर जो आंसू पोछने का कार्य किया है, उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। प्राण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आपके आने पर जो निर्देश दिए गए थे, उसी के हिसाब से कलेक्टर ने दो-दो बार सर्वे कराया है। सर्वे के बाद मुझे यह राशि आपके द्वारा दी जा रही है।
       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राण सिंह से पूछा कि प्राण सिंह सर्वे के बाद किसी ने पैसे तो नहीं मांगे, तो प्राण सिंह ने कहा कि ,नहीं साहब किसी ने कोई पैसा नहीं मांगा। कलेक्टर एवं तहसीलदार ने मौके पर आकर मुआयना किया था और हमारे सामने कहा था कि तुम्हारा इतना नुकसान हुआ है, उसी के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा और आज यह राशि मिल रही है।     


*खुरई क्षेत्र के ओला पीड़ित 5800 किसानों के खातों में 9.61 करोड़ सहायता राशि भेजी गई
*मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रभावित ग्रामों का दौरा कर राहत राशि की घोषणा की थी


 खुरई विकासखंड के ओलावृष्टि/अतिवृष्टि पीड़ित 5800 किसानों को 9.61 करोड़ की राहत राशि वितरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी खुरई की ओर से शासन को देयक भेज कर बैंक खातों में सहायता राहत राशि का भुगतान आरंभ कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा करके दुखी  किसानों को सहायता राहत राशि देने की घोषणा की थी। 

एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वे में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि प्रभावित कुल 41 ग्रामों में फसलों को नुकसान हुआ था। इनमें से 13 ग्रामों में शत-प्रतिशत क्षति थी। 50 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले किसानों को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 50 प्रतिशत से कम क्षति वाले किसानों को 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से सहायता राहत राशि दी गई। बड़े किसानों के लिए 50 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले किसानों को 29 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 50 प्रतिशत से कम क्षति वालों को 14500 रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

एसडीएम खुरई श्री चौरसिया ने बताया कि 5800 किसानों को सहायता राहत राशि के रूप में आवंटित 9.61 करोड़ के देयक कलेक्टर सागर कार्यालय से कृषकों को भुगतान हेतु सागर जिला ट्रेज़री प्रेषित कर दिए गए हैं। ट्रेज़री से भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अधिकांश किसानों के बैंक खातों में सहायता राहत राशि भेज दी गई है। शनिवार तक सभी 5800 किसानों को सहायता राहत राशि उनके बैंक खातों में प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम खुरई श्री चौरसिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त ओलावृष्टि प्रभावित लगभग 750 और  किसानों के बैंक खातों आदि की प्रक्रिया आरंभ है जिन्हें शीघ्र ही लगभग 2.25 करोड़ सहायता राहत राशि का वितरण किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि खुरई क्षेत्र में विगत माह भयंकर ओलावृष्टि,भारी वर्षी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने तत्परता से क्षति का सर्वे कर उनकी घोषणा के अनुरूप सहायता राहत राशि के प्रकरण स्वीकृत कर भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।


      
Share:

बीएमसी में निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान, सागरवासी को मिलेगी प्राथमिकता नेत्र के लिए

बीएमसी में निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान, सागरवासी को मिलेगी प्राथमिकता नेत्र के लिए


सागर, 28 अप्रैल 2023 :  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन आई.सी.यू. में भर्ती मरीज शनिचरी निवासी राकेश ठाकुर पुत्र सतपाल ठाकुर की कार्डियक अरेस्ट से आज सुबह ९ः३० बजे मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात उनके बड़े भाई दिनेश ठाकुर एवं बहन सपना तिवारी ने मरीज के नेत्रदान करने की इच्छा जताई। जिनकी सहमति से ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण खरे को इसकी जानकारी दी गई। इस पर तुरंत क्रिया करते हुए नेत्र रोग विभाग की टीम, डॉ प्रवीण खरे (विभागाध्यक्ष), डॉ अंजली विरानी पटेल (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं डॉ ख्याति निरापुरे (रेजिडेंट डॉक्टर) द्वारा कॉर्निया की जांच की गई एवं उपयुक्त पाए जाने पर दोपहर 12.15 बजे कॉर्निया निकाल ली गई, जो प्रत्यारोपण के लिए हमीदिया अस्पताल, भोपाल भेज दी गई है। 
दानदाता सागर के निवासी हैं इसलिए हमीदिया अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों से अनुरोध किया गया है कि सागर के किसी जरूरतमंद मरीज को प्राथमिकता दी जाए। इस प्रक्रिया में नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश कुमावत एवं शालिनी सिंह और विभाग सहायक राजेश एवं स्टूडेंट रामसेवक ने मदद की।
Share:

झील की दुर्दशा कर जनभावनाओं से भाजपा ने किया खिलवाड़ :: राजकुमार पचौरी

झील की दुर्दशा कर जनभावनाओं से  भाजपा ने किया खिलवाड़ :: राजकुमार पचौरी


सागर.28 अप्रैल,2023 : शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए भाजपा शहरवासियों की जनभावना से खिलवाड़ रही है। झील की दयानीय स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। न तो ठीक से यहां डि-सिल्टिंग की गई और न ही सौंदर्यींकरण के काम। फिर भी भाजपा के जनप्रतिनिधि पोस्टर चिपकाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि झील की दुर्दशा और उसकी हकीकत शहरवासियों के सामने है। यह आरोप जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने लगाए हैं। 
उन्होंने एक बयान में कहा कि सागर झील सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के नाम पर 92 करोड़ की राशि की बंदरबांट हो रही है। झील सफाई को लेकर अगर मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर कोई भी चिंतित होते तो 18 महीने की अवधि में पूरे होने वाला यह प्रोजेक्ट कब का पूरा हो जाता। पिछले तीन साल से झील सफाई को लेकर मियाद पर मियाद बढ़ाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पहले दिसंबर 2021 में ही पूरा किया जाना था। फिर भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इशारे पर चलने वाले एजेंट बने अफसरों ने प्रोजेक्ट की मियाद पर मियाद बढ़ाते जा रहे हैं। प्रोजेक्ट को पूरे होने की मियाद पहले मार्च 2022 की, फिर सिंतबर 2022, फिर भी काम नहीं हुआ तो मार्च 2023 कर दी। अब कहा जा रहा है कि बारिश के पहले काम पूरे कर लेंगे। यह शहर की ऐतिहासिक धरोहर और उससे जुड़ी हुई लोगों की जनभावनाओं से खिलवाड़ है।
अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि झील के कामों में हो रहे लेटलतीफी और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने हमेशा आवाज उठाई हैं, लेकिन अफसर काम करने की दावा कर झूठी तारीखें देते रहे। झील के कामों को पूरा करने को लेकर अफसरों ने ही टाइमिंग दी थी, उनमें से अधिकांश काम अधूरे हैं। पचौरी ने कहा कि 92 करोड़ की लागत से चल रहे झील सौंदर्यीकरण की स्थिति को देखकर आप खुद अंजादा लगा सकते है कि इसका सौंदर्यीकरण हुआ है या फिर रुपयों की बंदरबांट। 
यह दी गई थी टाइम लिमिट 
झील प्रोजेक्ट के काम  -  काम कब तक पूरा करेंगे
नाला ट्रैपिंग  - 30 दिसंबर 2021
नाला-नाली कनेक्शन - 30 दिसंबर 2021
मोगा बंधान  -  31 जनवरी 2022
डि-सिल्टिंग - - 15 मार्च 2022
एम्बेंकमेंट - 15 अप्रैल 2022
घाटों का विकास - 30 मई 2022
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट - 30 मई 2022
तालाब के बाहर के वो काम जो (जून से सितंबर 2022) तक किए जाएंगे
लाख बंजारा की प्रतिमा स्थापना, म्यूजिकल फाउंटेन, पार्क, वाक-वे - स्ट्रीट लाइट और पार्किंग, चिल्डर्न पार्क , योगा प्लेटफॉर्म, बॉयो टायलेट्स।



Share:

नवगठित अंत्योदय समिति ने विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण▪️एमपीईबी के लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की

नवगठित अंत्योदय समिति ने विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

▪️एमपीईबी के लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की

सागर,28 अप्रैल,2023। नगर निगम की नव गठित दीनदयाल अंत्योदय समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे ने आज विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन के साथ बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और विधायक शैलेंद्र जैन तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया, उनके साथ सभी नव नियुक्त जिला अंत्योदय एवं नगर  अंत्योदय समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,विनोद तिवारी,नरेश यादव,धर्मेंद्र खटीक,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा, रामनारायण यादव,कैलाश गुप्ता,सुबोध पराशर, राम स्वरूप यादव, डा दशरथ मालवीय,मेघा दुबे,नीरज जैन गोलू,रूपेश यादव,रीतेश तिवारी,अमित बसखिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,पलाश जैन,विकास केसरवानी,गौरव नामदेव,रिंकू राज,ब्रजेश त्रिवेदी,रानी चौधरी,सुनील गोस्वामी,अक्षय बलैया,हर्षा चौरसिया,लीना रैकवार,नीरज यादव,अभिषेक नामदेव,शैलेंद्र नामदेव,प्रह्लाद पटेल,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी पटेल,संजय प्रजापति,नितिन साहू,संध्या इटोरया उपस्थित थे।

*एमपीईबी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 25 लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की*


मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्व क्षेत्र कंपनी नगर संभाग सागर द्वारा पावर हाउस पर लाइन मेन की सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन थे, 
विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे कार्यालय आकर गेडाम जी ने जब इस व्यवस्था के बारे में मुझे बताया की पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा लाइनमैन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था दी जा रही है तब मुझे काफी अच्छा लगा और मैंने पूछा की हमारे कितने साथी यह काम करते हैं और कितने लोगों को हम यह किट उपलब्ध करा रहे है,तब गेडाम जी ने बताया कि हमारे लगभग 70 लाइन मैन साथी है जिनमे से अभी हम 25 साथियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करा रहे है,हमारे लाइन मैन भाईयो को "साथी"नाम  दिया गया है, उन्होंने कहा की सुरक्षा के अभाव में हमारा साथी काल के गाल में समा जाता है, सुरक्षा के साधनों के अभाव में असमय मृत्यु हो जाती है, जो व्यक्ति सबको प्रकाश देता है उसके परिवार में अंधेरा हो जाता है, अभी इनके लिए 25 किट आई है और लाइन मेन की संख्या लगभग  70 है,अतः शेष साथी भाईयो को अपनी ओर से सुरक्षा किट प्रदान करेंगे।यहां पर एक अच्छे नवाचार की यहां शुरुआत हुई है, उन्होंने बड़े हुए बिजली बिलों के बारे में एक उदाहरण देकर बताया की  थर्मामीटर एक मशीन है सिर्फ उसकी रीडिंग के आधार पर शरीर के तापमान का निर्धारण नहीं कर सकते उसी तरह मशीनों की रीडिंग से बिल की शत प्रतिशत गणना करना संभव नहीं है इसके लिए हम वास्तविक स्थिति का अध्ययन अवश्य करें।
उन्होंने कहा की हमारे लाइनमैन यूनिफॉर्म ने हो, नेम प्लेट लगाए हुए हो  इससे एक पहचान बनती है।
कार्यक्रम को कार्यपालन अभियंता पी के गेडाम एवं रविन्द्र दुबे कक्का ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में शैलेश सुमन,सुरेश धानुक,लखन लाल अहिरवार,रविंद्र दुबे कक्का,रामविवेक गौतम,राहुल जैन उपस्थित थे।


Share:

पीएम ने आकाशवाणी दमोह के FM ट्रांसमीटर का किया वर्चुअली शुभारंभ: दमोह 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई देगा▪️सांस्कृतिक विरासत कोआकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाया : न्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

पीएम ने आकाशवाणी दमोह के FM   ट्रांसमीटर का किया वर्चुअली शुभारंभ
: दमोह 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई देगा
▪️सांस्कृतिक विरासत को
आकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाया : न्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल


सागर, 28 अप्रैल 2023
: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअली तौर से आकाशवाणी दमोह के 100 वॉट एफ.एम.ट्रांसमीटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल खासतौर पर दमोह में मौजूद थे। उन्होंने आकाशवाणी केन्द्र का जायजा लिया और अधिकारियों से रिले केन्द्र के बारे में जानकारी हासिल की।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का लाइव संबोधन देखा व सुना गया।
श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आकाशवाणी दमोह के 100 वॉट एफ.एम.ट्रांसमीटर के शुभारंभ अवसर को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चा अन्य मीडिया के अलावा आकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाई है, इसलिए मैं इसे महत्वपूर्ण केन्द्र मानता हूं। इस प्रभाव को प्रधानमंत्री की मन की बात में और स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के तौर पर देखा है, आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचते हुये देखा है। अंतिम छोर पर जो सामान्य व्यक्ति है, उसके लिये हम उस तक अपनी बात को सीधे पहुंचाने में सफल होते है। आकाशवाणी संचार का सबसे सरल और सबसे उत्तम साधन है।मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद देता हूं कि दमोह को यह सौगात मिली है।


            केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह बहुत पुराना केन्द्र है, आज इसकी पुनःस्थापना के साथ प्रधानमंत्री का इसलिए भी अभिनंदन कर रहा हूं क्योकि उन्होंने आकाशवाणी को सिर्फ नया जीवन नहीं दिया है, नई ताकत भी दी है। आकाशवाणी का जो महत्व है, उसे मैं बालाघाट से समझ सकता हूं। 99.6 प्रतिशत कवरेज एरिया बालाघाट की आकाशवाणी का है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के बाद आकाशवाणी की उस कनेक्टिविटी का लाभ जिस प्रकार से आम लोगो को मिला और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने अपने तमाम योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में जो सफलता अर्जित की है उसके परिणाम आज हमारे सामने है, चाहे स्वच्छ भारत मिशन के रूप में हो, चाहे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हो, चाहे हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चाओं के मामले में हो, उसी का परिणाम है कि हम हर बात को उस आम आदमी तक पहुंचा सके, चाहे वह पढ़ा-लिखा हो या बगैर पढ़ा-लिखा, उसने अपना संबंध जोड़ा। आज एक और महत्वपूर्ण दिन है, इसी धरती से बुंदेला विद्रोह की अगुवाई करने वाले राजा हृदय शाह की पुण्यतिथि भी आज है।  
            केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा दमोह के लिये राजा हृदय शाह की पुण्यतिथि और आकाशवाणी का उद्घाटन यह एक बेहतर संयोग है । श्री पटेल ने कहा जब नरेन्द्र दुबे मुझसे मिले तो उन्होंने आकाशवाणी की बात की थी, तब मैंने चिट्ठी लिखी थी। अभी सतीश तिवारी जी ने बताया कि मैं तो बचपन से मानता था कि ऐसा हो, बो बोले आज मेरी इच्छा की पूर्ति हुई है। कुछ और भी लोग होगें जिनके अपने अनुभव होगें। यहा का सांसद होने के नाते में सभी का आभार व्यक्त करता हूं।


            उन्होंने कहा कि स्टूडियो की बात आप सभी की तरफ से आई है, इसका सेकेण्ड प्रपोजल बनेगा। दूसरा एक सुझाव आया है उसमें यह कहा गया है यदि हम कोई चीज भोपाल भेजना चाहते है, तो उसके लिये कोई मोबाईल नंबर हो, वो निर्देश मैंने दिये है। तीसरी बात है की हम कोई भी वाणिज्यिक कार्यक्रम बनाते है, उसे आकाशवाणी भोपाल तक पहुंचा सकते है।
            आकाशवाणी जबलपुर के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर प्रदीप कुमार पटले ने कहा दमोह एफएम रेडियो का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली शुभारंभ किया गया। दमोह का ट्रांसमीटर 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई पड़ेगा। साथ ही जो रेंज है वैसे तो 15 किलोमीटर है लेकिन ऊंचाई पर स्थित होने के कारण 20 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई पड़ेगा। इसका प्रसारण प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। इसमें आकाशवाणी मध्य प्रदेश और विविध भारती मुंबई और दिल्ली के प्रोग्राम भी यहां की जनता सुन सकेगी। साथ ही यहां के कलाकारों के मौके के लिए स्टूडियो की जरूरत पड़ती है, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने प्रपोजल के लिए बोला है, हम जल्दी ही इसका प्रपोजल बनवा कर उनके के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
आकाशवाणी सागर के निदेशक अभियंता परशुराम आर्य ने दमोह जिले के सभी नागरिकों को बधाई दी कि उनके शहर के लिए एक सौगात मिली हैं। निश्चित ही इससे दमोह की जनता लाभान्वित होगी। शहर के लिए यह एक बहुत अच्छी सौगात हैं।कार्यक्रम का संचालन जयशेखर परोची ने किया।
ये रहे मोजूद
            इस अवसर पर हटा विधायक श्री पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता पटेल, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, एसडीएम गगन बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक श्री लखन पटैल, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, डॉ. आलोक गोस्वामी, सवश्री गोपाल पटेल, सतीष तिवारी, रामेश्वर चौधरी, हेमंत छाबड़ा, नरेंद्र दुबे, श्री नरेंद्र व्यास, भावसिंह, रूपेश सेन, अनुपम जड़िया, मोंटी रैकवार, यशपाल ठाकुर, नर्मदा सिंह, वर्षा रैकवार, श्रीमती खरे, डॉ.आलोक सोनवलकर, श्री गुप्ता, अमर सिंह राजपूत  सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण और प्रसार भारती के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

Sagar: ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर 4 पीसीओ निलंबित

Sagar: ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर 4 पीसीओ निलंबित




सागर 28 अप्रैल 2023
।  जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लक्ष्यपूर्ति अधिकारियों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 4 पचांयत समन्वय अधिकारी बिना किसी सूचना एवं बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बैठक में अनुपस्थित रहे है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा अनुपस्थित रहने वाले 4 पीसीओ श्री माखन अहिरवार बंडा, श्री द्वारका प्रसाद गौड़, केसली, श्री शोभाराम कश्यप, केसली, श्री अजय अहिरवार बीना को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपरोक्तानुसार पंचायत समन्वय अधिकारियों के संबध्ां में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा भी अवगत कराया गया कि इनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवकाश का आवेदन एवं सूचना नहीं दी गई।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 9360 हितग्राही को तृतीय किश्त प्रदाय की गई है, जिसमें से 8821 हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें तृतीय किश्त प्राप्त हुये 45 दिवस से अधिक समय हो चुका है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि 45 दिवस से अधिक तृतीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों के 50 प्रतिशत आवास 12.05.2023 एवं शेष आवास 17.05.2023 तक पूर्ण करावें।
एसबीएम अंतर्गत 19184 शौचालयों के निर्माण लंबित हैं इस संबंध में कलेक्टर द्वारा 50 प्रतिशत 9592 शौचालय आगामी 15 दिवस में एवं शेष 9592 शौचालय आगामी 01 माह में पूर्ण कराये जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया।
रेट्रोफिकेशन अंतर्गत जिन शौचालयों में ट्विनि पिट बनाये जाने है अथवा सेप्टिक टेन्कों में सोकपिट बनाये जाने हैं उन्हें आगामी 15 दिवस में शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये साथ ही शत प्रतिशत नाडेप आगामी एक सप्ताह में बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराया जावे एवं इसकी सतत मॅानीटरिंग की जावे। मनरेगा योजनांतर्गत अन्य निर्माण कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करावें। बैठक में बिना पूर्व सूचना के जनपद पंचायत खुरई के दो उपयंत्री शोभा खरे एवं भरत सिंह अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि उक्त उपयंत्रियों के सेक्टर में प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। इस पर कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में दोनों उपयंत्रियों को अवैतनिक करने संबंधी कार्यवाही की गई।
Share:

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर,28 अप्रैल ,2023  । नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी रामकुमार पटैल थाना-मोतीनगर को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376(1) के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, की सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा पीड़िता को दो लाख रूपये युक्तियुक्त प्रतिकर दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बालिका के पिता/फरियादी द्वारा थाना मोतीनगर में दिनॉक 16.11.2020 को रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 15.11.2020 को रात करीबन 9 बजे उसकी लड़की, उम्र 15 साल बाथरूम जाने का कहकर पास वाले बगीचा में गई थी जो घर वापस नही आई जिसकी तलाश आसपास रिश्तेदारियों व दोस्तों में करने पर कोई पता नही चला तत्पश्चात अभियोक्त्री का हुलिया दर्शित करते हुए शंका व्यक्त की गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। अभियोक्त्री के दिनंाक 21.11.2020 को दस्तयाब होने पर होने पर  उसने बताया कि आरोपी द्वारा उसे भोपाल ले जाकर  मंडीदीप में किराए के मकान में उसे पत्नी बनाकर रखा हुआ था । उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर द्वारा धारा भा.दं.सं. की धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376(3) व पॉक्सो एक्ट,2012 की धारा 5(एल) सहपठित धारा 6, धारा 3 सहपठित धारा 4 (2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है। 

Share:

lSagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला

Sagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला 


सागर, 28 अप्रैल 2023। पन्ना जिला से आई 95 साल की महिला का जिला अस्पताल में 23 अप्रैल को सफल ऑपरेशन किया गया। महिला के कुल्हे एवं पेलविस की हड्डी टूट गयी थी, साथ ही बाँये हाथ का कन्धा उत्तर गया था। यह चोट 20 दिन पहले उसको घर पर गिरने से आई थी। घर पर ही परिजन सेवा कर रहे थे। इस दौरान मरीज को बेडसोर हो गये थे। तब मरीज के परिजनां ने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। मरीज के ऑपरेशन के पहले की जाँच में 6 ग्राम हीमोग्लोबिन आया, जिसके पश्चात 3 यूनिट खून चढाया गया, जिससे मरीज का हीमोग्लोबिन 10.4 ग्राम होने के बाद ऑपरेशन के लिये प्लान किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा जाँच के पश्चात मरीज के दिल एवं फेफड़े में कमजोरी बतायी गयी इस लिये मरीज का ऑपरेशन  Epidural     ऐनेस्थीसिया में किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा बताया गया की रोढ की हड्डी टेडी थी (ज्ञलचीवेबवसपवेपे) एवं उनको बेडसोर भी थे, जिससे  Epidural     ऐनेस्थीसिया लगाने में भी कठिनाई हुई। थोडी-थोड़ी देर में मरीज के पैर सुन्न रखे गये। ऑपरेशन के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा रॉड एवं प्लेट डाली गई एवं ऑपरेशन भी बहुत जल्दी किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द के कारण उसके हृदय पर असर न पड़े इसके लिये 3 दिन तक  Epidural     द्वारा दर्द निवारक दवाईयां भी दी गई। अब मरीज पूर्णतः स्वास्थ्य है। सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान द्वारा बेहोशी की डॉ. प्रीति तिवारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ अनिल प्रजापति, डॉ नितिन सिंघई एवं समस्त ओ टी. स्टाफ को मरीज के सफल ऑपरेशन के लिये बधाई दी गई।    
Share:

Archive